पुलिस नें पॉलिथिन की रोकथाम हेतु चलाया जागरुक अभियान
पंचकूला /20 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सभी थाना प्रभारियो व चौकी इन्चार्जो को पुलिस उपायुक्त नें निर्देश दिए गये अपनें-2 अधीन क्षेत्र मे पॉलिथिन की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया जाए । जिस अभियान के तहत कल दिनांक 19 जुलाई को पंचकूला में अलग-2 स्थानों पर आमजन को पॉलिथिन से होनें वालें दुष्परिभावों पर जानकरी दी गई । इस संबध में थाना सेक्टर 14 अधीन क्षेत्र में एडिशनल थाना एसएचओ विकास कुमार नें बताया कि आज कल डिस्पोजल और प्लास्टिक का सबसे अधिक उपयोग शादियो पार्टियो इत्यादि में होता है जिसमें डिस्पोजल की कटोरी , चम्मच इत्यादि होते है जिनके उपयोग किया जा रहा है जोकि बहुत खतरनाक है इसके अलावा जिला प्रशासन नें दुकानदारों पर पॉलिथिन इत्यादि के रोकथाम हेतु पॉलिथिन रखनें पर जुर्माना किया जा रहा है क्योकि पॉलिथिन पर्यावरण के साथ मानव जीवन के लिए भी खतरनाक सिद्व होता जा रहा है जैसे कोरोना जैसी भयानक बिमारियो का रुप ले रही है इसलिए पॉलिथिन का प्रयोग करना बंद कर दे । इसके साथ -2 अपनें घर परिवार में आनें वाली पीढी बच्चो को भी इसके दुष्परिभावो हेतु जागरुक करें ।
इसके अलावा इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार नें भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्लास्टिक की रोकथाम तथा पॉलिथिन का प्रयोग पर सख्ती से बंद करनें हेतु प्रेरित किया गया । इसके अलावा चौकी इन्चार्ज नें कहा कि ये पॉलिथीन पर रोकथान लगाकर इस पर्यावरण के साथ -2 जीवन को भी बचाएं क्योकि प्लास्टिक के एक बार प्रयोग करनें से काफी नुक्सान देती क्योकि अगर पॉलिटिक को जलाएंगे तो यहा धुआ प्रदुषण फैलाएगी, अगर इसको नदी नालों में फैकेंगे तो जल प्रदुषण को बढावा देगी जिससे समुद्री जीव जन्तुओ के पेट में जाकर उनको खत्म कर देगी अगर इस प्लास्टिक को जमीन में दबायेगें तो वहा पर कोई फसल पैदा नही हो सकेगी अगर इसको खुलें में फैकेंगे तो यहा हवा में उडकर नालो इत्यादि में फँसकर पानी की निकासी को लेकर ब्लाकज उत्पन्न करेंगी इसलिए पंचकूला पुलिस की आमजन से यही अपील है कि वे प्लास्टिक का प्रयोग बंद करके पर्यावरण को, एक समाज को इस देश को एक नया रुप दें ।
सोशल मीडिया पर बदनाम करनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला /20 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक महिला थाना सुनिता रावत के द्वारा लडकी की फोटो व विडियो सोशल मीडिया पर बदनाम करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी दर्पण कुमार पुत्र सतीश कुमार वासी कूल्लू हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि मार्च 2021 में उसकी मुलाकात उपरोक्त व्यकित से चण्डीगढ में हुई जिसके बाद वह आपस में बातचीत करनें लग गये । कुछ दिन बाद उपरोक्त व्यकित नें पीडिता को पैसे इत्यादि के लिए बोलनें लग गया उसके बाद पीडिता नें उस व्यकित से बातचीत करनी शुरु कर दी । उसके बाद उस व्यकित नें पीडिता के घर पर फोन करके परेशान करनें लग गया उसके बाद उस व्यकित नें पीडिता को बदनाम करनें के लिए फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फोटो वायरल कर दी गई और जान से मारनें की धमकी देने लग गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 509, 506 भा.द.स. एव 67-ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्र्वाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनांक 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
कावडियो की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक प्रबन्ध तथा वाहनों से अपील :- एसीपी ट्रैफिक
पंचकूला /20 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में कावड यात्रा में श्रद्वालूओं के लिए ट्रैफिक के मध्यनजर कडे इंतेजाम किए गये है आज इसी संबध में कावड यात्रा में श्रद्वालूओं की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाये गये है इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपर बिजेनद्र् सिह तथा इन्सपेक्टर ट्रैफिक शहरी पंचकूला जगपाल सिंह द्वारा कावडियो को लेकर सडक हाईवे पर एक साईड लाईन के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है । ताकि कावडियो के साथ -2 आमजन को किसी प्रकार से समस्या उत्पन्न ना हो ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक द्वारा सभी ट्रैफिक इन्चार्जो तथा अन्य हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मचारियो को अपनें -2 अधीन क्षेत्र में कावडियो के ठहरनें व खान-पान के स्थलो की सुरक्षा वा कावडियो को सडक साईड में चलनें हेतु भी हिदायत देनें बारे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को दिशा-निर्दशे दिए गये ।
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें हाइवे पर तैनात क्यु आर टी राईडर को भी कावडियो के ठहरनें व खान-पान के स्थलो की सुरक्षा हेतु उचित दिशा – निर्देश दिए गये ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें सभी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि कावड यात्रा को लेकर हाईवे, सडक पर गाडी धीरे चलाकर पुलिस का सहयोग करे ।