पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – जुलाई 22 :
गर्मियों व बारिश के चलते अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने हेतु विश्वास फाउंडेशन ने आज सोमवार को नैशनल हेल्थ मिशन सेक्टर 2 पंचकूला के बाहर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया। शिविर सुबह 10 बजे हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला। इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन समय समय पर विभिन्न संस्थानों के सहयोग से ऐसे कैंप लगा रही है।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। इस शिविर में 52 रक्तदानियों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 6 रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने से मना कर दिया गया। 46 रक्तदाताओं ने अपनी सवेछा से रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में विनोद कुमार, पीएस एमडी एनएचएम, डॉक्टर अभिषेक व सुरेन्द्र कुमार ने सहयोग किया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, मुलखराज मनोचा, सुनिता मनोचा, श्याम सुन्दर साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG_5252.jpg14822310Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 11:54:372022-07-18 11:55:00एनएचएम के बाहर सेक्टर 2 पंचकूला में किया 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान
Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Zirakpur – July 22 :
The grand opening ceremony of the first outlet in Punjab of Bollywood Chaiwala was held at Shop no.69 Panchkula Shopping Complex ,Dhakoli here today. The outlet has specialties in Chai, Thandai, Wraps and a host of Healthy Food options. A large number of people joined the eccentric launch function making it a massive success.
Mrs Swati Srivastava,Franchise Owner of Bollywood Chaiwala and Founder & CEO of Phoenix Dot Events, said, “As new movies are released every week in the theatres, in the same way we will present some new dish every week at Bollywood Chaiwala. Parents of the Franchise owners Mrs Indu Prabha and Mr Suman Kumar Sinha along with Mr Eklavya, Founder & CEO Bollywood Chaiwala Pvt Ltd, Mrs. Preeti, Mrs. Palak Gupta, Mr. Ankit Tayal & Mr. Jitender Gupta, Directors Bollywood Chaiwala Pvt Ltd and their families also graced the occasion.
The outlet offers wide-ranging varieties of tea, such as – Chai cutting, Chai Shahenshah, Special masala chai Sholay, Flavoured chai Eklavya, and Sugar-free chai Cheeni Kam, Lemon tea Bodyguard, Green tea Singham, Iced tea flavoured Race, and Lemon iced tea Ready. The same is the case with squash and shakes. The variety on offer includes Mojitos Atrangi Re, Squash welcome, Ice crusher Chahat, Shakes sultan, Shake with ice cream Mastii, shake with dry fruit, ice cream Judwaa, Dry fruits thandai Mr India, and Kesriya Badam Milk Kesari.
In the snacks category, the offerings include garlic bread airlift, chees garlic bread jersey, burger collie no 1, mixed fruit jam bread barfi, and paneer grilled sandwich Dabang. The pizza variety includes tandoori kulhad pizza Piku, corn cheese pizza Hichki, farmhouse pizza Drishyam, and cheese Margherita pizza Ghajini.
The outlet will be offering 1+1 free till 20th of July on all food items and Chai for just ₹1 for next 2 days. The other special offerings include cheese Ice Gola PK, Double flavour Gola Karan Arjun, Paan Banaras, Matka Ice cream Baaghi, Kulhad ice cream Shershah, Bollywood ice cream Dhadak, Bollywood Blast Ice Cream Dangal, Double Flavoured Ice Cheese Margheritaream Jodi No 1, Salsa Nachos Iqhq, Cheese Nachos Agneepath, Punjabi Nachos Krish, Masala Papad Swadesh, Sweet corn Force, Honey Chilli Potato Hero, Papri Chaat Partner, Bombay Bhelpuri Baghban, shakes, pizza, momos, pasta, noodles, maggie, paan, gola, thandai, quick bites, immunity booster, hot coffee, cold coffee, soups, and lassi.
The Bollywood Chaiwala India Private Limited is deemed a global brand, working on the sole mission of bringing technology to the food industry and providing the best experience to the customers. From Kulhad Chai to Thanda Gola, the menu covers a vast portion of vegetarian foods and beverages. It also promotes the aroma of local food brands and trucks with the philosophy that lifting others makes one successful.
The aroma of sweet chai, the fragrance of blending spices etc. were the cherries on top at the launch programme. Apart from that the music, dance, shows, gifts, prizes, goodies, food, beverages etc made the party a memorable event.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_2022_0717_170826.jpg705770Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 11:46:282022-07-18 11:46:30Bollywood Chaiwala launched in Zirakpur
एस जी प्रोडक्शन तथा प्रीति अरोड़ा एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में कलाग्राम, चंडीगढ़ में नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक फैशन शो का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सुशील गुप्ता, जबकि डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद रतन सिंह सिद्धू ने की। फैशन शो के आयोजक सुरेश गर्ग और प्रीति अरोड़ा ने कहा कि यह आयोजन घरेलू महिलाओं, बच्चो और स्थानीय युवतियों को मॉडलिंग का अवसर देने के लिए कराया गया था। शो में चंडीगढ़, पंचकूला और पंजाब की महिलाओं, युवतियों व अन्य गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। कलाग्राम का हॉल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
शो के विजेताओं में महिलाओ की श्रेणी में, प्रथम स्थान पर रहीं सुश्री सुनीता, दूसरा स्थान मिला सुश्री अंजली को, जबकि सुश्री राजवंत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। युवतियों की श्रेणी में, सुश्री शिवानी भारद्वाज प्रथम, सुश्री लवलांशी द्वित्तीय और सुश्री लवी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। शो स्टॉपर रहीं सुश्री खुशबू जैन, सुश्री मधु बाला और सुश्री नीति। सुश्री सीमा ठाकुर को मिसेज चार्मिंग चुना गया, जबकि सुश्री ममता को बैस्ट स्माइल का टाइटल मिल। युवतियों में सुश्री शालिनी को बैस्ट वॉक का टाइटल मिला।
बच्चों के 1 से 7 वर्ष आयु वर्ग में, लड़कों में अल्फाज ने बाजी मारी, जबकि लड़कियों में रायना पहले स्थान पर और दर्शी दूसरे स्थान पर रही। 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग में, रिधिमा मनचंदा और दिशा बर्मन पहले स्थान पर, यादवी नंदा दूसरे स्थान पर, और विशेष बच्चों में अभय पुरांग विजेता रहे।
बच्चों में तन्मय थरेजा शो स्टॉपर रहे। सार्थक आर्य को ब्रांड अम्बेसडर और प्रिंसी को नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक मिस ब्यूटीफुल घोषित किया गया। शो की जूरी में सुश्री जसजोत गिल, कुबेर धीमान, लखविंदर मीत, सुश्री आशा कहलों व सुश्री रेनू कक्कड़ शामिल थीं, जबकि सुपर ज्यूरी में सुश्री सुपर्णा बर्मन, सुश्री प्रीति वालिया और गगन चाहा सेलेब्रिटी गैस्ट शामिल रहे।
कार्यक्रम के सहयोगियों में प्रमुख थे- दिनेश सरदाना फोटोग्राफी, वीवो, ब्लैक कैट सीक्योरिटी, ड्रीम्ज इन आम्रपाली, जिया डायमंड, पवित्रा रेडिसन, शाखेर डांस स्टूडियो, तथा राह प्रोडक्शन के आशुतोष।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220718-WA0001.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 11:39:492022-07-18 11:41:51एसजी प्रोडक्शन व प्रीति अरोड़ा एंटरटेनमेंट ने नॉर्थ इंडिया में आयोजित किया आइकॉनिक फैशन शो
कुंग फू मास्टर कॉस्मो ज़िमिक 8 अगस्त, 2022 को यूएसए से भारत पहुंचेेंगे और मुंबई में चीता यजनेश शेट्टी के साथ डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘लाइफ ऑफ ए डोजो मास्टर’ को रिलीज करेगें,जिसे बाद में फिल्म फेस्टिवल में भेजा जाएगा और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। यह फ़िल्म मास्टर कॉस्मो ज़िमिक के जीवन पर आधारित है, जो उत्तर पश्चिमी भारत के मणिपुर क्षेत्र में पैदा हुए और बीस साल पहले यूएसए में जाकर बस गए। मास्टर कॉस्मो ज़िमिक ने मणिपुर,पूर्वोत्तर भारत में अपने मार्शल आर्ट करियर की शुरुआत की और दुनिया भर में दूसरों को पढ़ाने और प्रशिक्षण देने की यात्रा की है। वह वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के इडाहो में रहते है। जहां डोजो, एम्प्टी हैंड कॉम्बैट,बर्मीज़ थींग बंदो को जोखिम वाले युवाओं, युवाओं और युवा वयस्कों को मार्शल आर्टिस्ट बनना सिखाते है। वह उन्हें योद्धा बनने के लिए प्रशिक्षित करते है और समुदाय की मदद करते है। चीता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन के संस्थापक चीता यजनेश शेट्टी ने मास्टर कॉस्मो ज़िमिक को 8वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट प्रदान किया।
मास्टर कॉस्मो ज़िमिक ने 5000 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षित किया है और 2000 से अधिक विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों और ‘एट रिस्क यूथ’ के तहत नम्पा, इडाहो यूएसए में शिक्षा दिया हैं। युवा विभिन्न पृष्ठभूमि से आते हैं और इनमें से कुछ बच्चे बेघर हैं,अपनी माताओं के साथ बेघर आश्रय में रह रहे हैं व उनके पिता उनके जीवन से चले गए हैं। कुछ बच्चों के माता-पिता ड्रग एडिक्ट होते हैं और उन्हें दादा-दादी द्वारा पालने के लिए छोड़ दिया जाता है, कुछ अनाथ हैं जो जीवन में आशा की तलाश में हैं। वह उन्हें मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित करते है और उन्हें मुफ्त यूनिफॉर्म, मुक्केबाजी के दस्ताने और जूते और कपड़ों सहित बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करवाते हैं और उन्हें मार्शल आर्ट्स के माध्यम से परामर्श और सही दिशा में प्रेरित करके जीवन की कठिनाइयों और उनके वास्तविक जीवन के संघर्षों (चिंता और अवसाद सहित) को दूर करने में भी मदद करते है।
मास्टर कॉस्मो ज़िमिक को नम्पा सिटी के मेयर से ‘मेकिंग ए डिफरेंस’ के लिए, एल्क लॉज से ‘सिटीजन ऑफ द ईयर 2022’ यूएसए और इडाहो चैनल 7 (एनबीसी) हीरोज से समुदाय में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार मिला है। वह 1995 में मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री,ऐथलीट्स इन एक्शन (इंडिया) के संस्थापक थे, चीफ इंस्ट्रक्टर और एम्प्टी हैंड कॉम्बैट इंटरनेशनल एलएलसी के मालिक है, हांगकांग गॉस्पेल मार्शल आर्ट्स 1999 के सह-संस्थापक, 2003 की एलए (नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप) के पावर ब्रेकिंग में प्रथम स्थान ,ख्रु (प्रशिक्षक) मॉइ थाई – 2009 से मॉइ थाई मिशन, बर्मीज़ थींग बंदो मार्शल आर्ट्स में 6 वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, ताइक्वांडो में 7 वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार – चीता जीत कुन डू , अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स स्कूल फेडरेशन के बोर्ड के सलाहकार सदस्य भी हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Chitah-Yajnesh-Shetty-Master-Cosmo-Zimik-with-their-family.jpg636964Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 11:32:452022-07-18 11:33:08कुंग फू मास्टर कॉस्मो ज़िमिक 8 अगस्त को अमेरिका से भारत पहुंचेंगे और मुंबई में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करेंगे
भारत में अग्रणी सैलून श्रृंखलाओं में से एक, मानसून सैलून ने आज यहां सेक्टर 9 मध्य मार्ग में अपना सैलून खोला। आकर्षक उद्घाटन छूट की पेशकश कर रहा सैलून एक छत के नीचे प्रीमियम विश्व स्तरीय बाल और सौंदर्य सेवाएं प्रदान करने का वादा करता है।
सैलून के उद्घाटन के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए, मानसून सैलून की सीईओ व फाउंडर सुभी जोहरी तथा मैनेजिंग पार्टनर चंदन वालिया और जितेश वालिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक ऐसे वातावरण में प्रीमियम विश्व स्तरीय बाल और सौंदर्य सेवाएं प्रदान करना है जो विकास, पारदर्शिता और विश्वास है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित आधार पर अपनी टीम की क्षमता का विकास और रखरखाव करते हैं कि हम उद्योग में सबसे आगे हैं। इस विश्वास के साथ कि उत्कृष्टता नेतृत्व मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के माध्यम से आती है, हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक के चेहरे पर मुस्कान लाना है जब वे हमारे सैलून परिसर से सर्विस लेकर जाते हैं।”
सैलून द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए, उन्होंने कहा, “हमारी सेवाओं में बालों की देखभाल सेवाएं, दुल्हन मेकअप, मैनीक्योर और पेडीक्योर और नेल सर्विसेज शामिल हैं। मानसून सैलून श्रृंखला भारत में सैलून फ्रेंचाइजी के माध्यम से व्यावसायिक अवसर भी प्रदान करती है। मानसून ने एक छाप छोड़ी है। 19 राज्यों में और वर्ष के अंत तक 100 भौतिक दुकानों को छूने के लिए बाध्य है”।
नाम के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया, “मानसून ताजगी, नयापन और कुछ नये की शुरुआत का प्रतीक है। फूलों और बारिश का मौसम देश भर में विभिन्न तरीकों से खूबसूरती से मनाया जाता है जो किसी त्यौहार से कम नहीं है। उत्सवों की सूची देश भर में अंतहीन है। लेकिन उत्साह स्थिर रहता है। मानसून केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि आशा, शांति, उत्सव, रोमांच आदि का एक रूपक है।”
मार्केटिंग मैनेजर उमेश ढींगरा ने कहा कि सैलून न केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। “इन दिनों सैलून संस्कृति जिसे उच्च वर्ग के लिए एक प्रवृत्ति माना जाता था, मध्यम वर्ग के परिवारों में भी लोकप्रिय हो गई है। उन्होंने कहा कि मानसून सैलून न केवल चंडीगढ़ बल्कि आसपास के राज्यों जैसे हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के लोगों के लिए किफायती कीमतें देता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Photo-1-scaled.jpg17992560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 11:27:172022-07-18 11:27:38भारत की लोकप्रिय मानसून सैलून चेन सिटी ब्यूटीफुल में
राष्ट्रपति चुनाव एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी माना जा रहा है। उन्हें बीजद, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, जद (एस), शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और झामुमो जैसे क्षेत्रीय दलों का समर्थन मिला है। द्रौपदी मुर्मू का वोट शेयर लगभग दो-तिहाई तक पहुंचने की संभावना है।
पियूशा पयोधि, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और सोमवार को संसद भवन व राज्यों की विधानसभाओं में इसके लिए वोट डाले जाएंगे। देशभर के करीब 4,800 विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे। वोटों के गणित में पक्ष और विपक्ष के बीच बने बड़े फासले को देखते हुए राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का देश की अगली राष्ट्रपति चुना जाना तय है। वह आदिवासी समुदाय की देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली पहली शख्सियत होंगी।
21 जुलाई को परिणाम घोषित होने के बाद 25 जुलाई 2022 को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा। आज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संसद भवन के कमरा नम्बर-63 में 6 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें एक दिव्यांग वोटर के लिए है। अलग-अलग राज्यों के कुल 9 विधायक संसद भवन में वोट करेंगे। यूपी से 4, त्रिपुरा से 2, असम से 1, ओडिसा से 1, हरियाणा से 1 जबकि 42 सांसद विधानसभाओं में वोट करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं। द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं। मुर्मू अनुसूचित जनजाति से संबंधित दूसरी व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने इससे पहले 2015 से 2021 तक झारखंड के नौवें राज्यपाल के रूप में कार्य किया है। अगर द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव में जीतती हैं तो वे राष्ट्रपति बनने वाली पहली आदिवासी महिला होंगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/download-2.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 06:56:382022-07-18 16:53:09राष्ट्रपति चुनाव आज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
18 जुलाई 2022 :
तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
अपनी सेहत का ख़याल रखें। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जुलाई 2022 :
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/05_07_2020-lord-shiva_20477821.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 02:13:562022-07-18 02:15:06राशिफल, 18 जुलाई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज नाग पंचमी व्रत (राजस्थान व बंगाल मे) है। आज से श्रावण सोमवार व्रत की शुरूआत होगी।
श्रावण सोमवार व्रत : ऐसी मान्यता है कि जो लोग सावन के महीने में मां पार्वती ने कठोर तप करके भगवान शिव को प्राप्त किया था। सावन के महीने में जो भक्त सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव का विधि विधान से पूजा और जलाभिषेक करते हैं उन पर भगवान भोले प्रसन्न होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
नाग पंचमी व्रत : इस साल नाग पंचमी का त्योहार आज 18 जुलाई को मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज के दिन नाग देवता की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, साथ ही घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती. ये भी माना जाता है कि नाग पंचमी पर सर्प के पूजन से परिवार के लोगों को नाग के डर से छुटकारा मिलता है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः पंचमी प्रातः 08.56 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद दोपहर 12.24 तक है,
योगः शोभन अपराहन् 03.26 तक।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.39, सूर्यास्तः 07.16 बजे। ,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Shraavan-Maas-kaa-Pratham-Somvaar.jpg592740Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 01:55:252022-07-18 01:56:18पंचांग 18 जुलाई 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.