Misutilisation of position and funds by RWA -MHC President and Duplex MHC President

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Chandigarh :

All funds for maintaining the parks are handed over to these two Presidents of MHC,Manimajra ,Sector 13 ,Chandigarh but more than 50% of these funds are consumed by them for maintaining their own one park each ,which is in front of their houses. Sardar Sukhvinder Singh general secretary of senior citizen association MHC, alleged and demanded for action from Chandigarh administration.

Sr. Sukhvinder Singh said the gross difference can be judged by any one visiting these two parks.These two parks have become private and personal parks ,being used as their camp offices ,board to this effect being displayed blatantly.

One of the park has even constructed plaque eulogising himself in gross violation of converting public park into private one.

By laws of RWA have been amended to suit the dictatorial continuance as RWA President for all times to come; one is President for 27 years and the other following suit with 10 years with aim to continue for ever.

In nutt shell no room for change as the system / laws and bye laws made to stop any change seeker to enter.

It is requested to order an enquiry into the above to facilitate change in this dictatorial set up so that real progress can be started for one and all and not confined to the areas of the Presidents of these two associations.

RWA-MHC President Col Gursewak Singh (retd) has now  started to vent out his frustration on Public platforms and in press by making irresponsible , misleading, mischivious and unsubstantiated statements.

“Municipal corporation was acting arbitrarily and disturbing the “neighborhood park maintenance ” scheme by taking away parks well maintained by RWAs and giving the same to new or defunct RWAs “.

आहार से आरोग्य’ अपनी थाली में मिलेट्स वापस लाने का मिशन।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, फरीदकोट 20 जून :

खेती विरासत मिशन (केवीएम) पंजाब में जैविक खेती आंदोलन में सबसे आगे रहा है। पिछले 16 वर्षों से, केवीएम ने सुरक्षित भोजन, समग्र स्वास्थ्य और मिलेट्स के पुनरुद्धार के क्षेत्र में विविध परियोजनाओं को क्रियान्वित किया है।

कार्यक्रम की शुरुआत में कुछ लोगों ने मिनट द्वारा अपनी सेहतयाब होने की आपबीती सुनाई , डॉ राज बहादुर ने कहा कि साइंस एविडेंस बेस्ड होना चाहिए व इस दिशा में काम करते हुए हॉलिस्टिक हेल्थ की तरफ खेती विरासत मिशन को बढ़ना चाहिए ।फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर रूही  दुग्ग ने नेचुरल फार्मिंग व मिलेट्स   की वकालत करते हुए कहा कि इंडस्ट्री फूड से दूर साधारण जीवन व कुदरती घर के खाने की ओर ध्यान देना चाहिए व दवाओ से बचना चाहिए। 

पंजाब राज्य के लिए स्थायी कृषि के वैकल्पिक मॉडल की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, केवीएम अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 को सफलता से मनाने के लिए अपनी पहल शुरू कर रहा है।इस अवसर पर जानकारी देते  हुए, केवीएम के कार्यकारी निदेशक, उमेंद्र दत्त ने उल्लेख किया कि मिलेट्स  की खेती उस समय से बहुत पहले की है जब गेहूं और चावल कुल खेती क्षेत्र के बहुत कम प्रतिशत पर कब्जा करते थे। कोदरा, स्वंक, कंगनी, कुटकी, रागी, बाजरा, ज्वार पंजाब और हरियाणा की प्रचलित फसलें थीं। ‘हरित क्रांति’ ने इन पर्यावरण स्मार्ट फसलों का सफाया कर दिया और उन्हें पानी की अधिकतम आवश्यकता वाली धान के साथ बदल दिया।

उन्होंने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि धान की खेती पंजाब राज्य के लिए आपदा के अलावा कुछ नहीं लेकर आई है और यह एक वैकल्पिक खेती मॉडल को लागू करने का समय है, और मिलेट्स की खेती उस विकल्प को कैसे प्रदान करती है। एक जलवायु स्मार्ट सूखा मौसम फसल, पंजाब के खरीफ / मानसून के मौसम में मिलेट्स आसानी से बढ़ सकता है। इन फसलों को उगाने के लिए किसी कीटनाशक की आवश्यकता नहीं होती है और इन्हें सभी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है।

इस पहल के साथ, केवीएम निम्नलिखित तीन श्रेणियों के तहत कार्यक्रम तैयार और निष्पादित करेगा:संलग्न करें, प्रचारित करें और सहयोग करें। इसका ब्योरा देते हुए दत्त ने बताया कि कैसे केवीएम नागरिक समाज के साथ मिलकर लोगों को मिलेट्स के महत्व के बारे में जागरूक करेगा। वे पंजाब की मिलों को खुदरा बाजार में लाने के लिए आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण और प्रचार भी करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष  2023 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को लागू करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के साथ सहयोग का सम्भावनाएं भी तलाशी जाएंगी।

इस अवसर पर उपस्थित डॉ. खादर वली, जिन्हें भारत के मिलेट्स मैन के रूप में भी जाना जाता है, ने इसे एक चमत्कारी अनाज का नाम दि , जो शरीर को पोषण देने और ठीक करने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। बड़ी मात्रा में फाइबर, खनिज और प्रोटीन से युक्त, ये अनाज पोषण का एक पावरहाउस हैं। डॉ खादर ने  विशेष मिलेट्स आहार के बारे में भी बात की जो प्रचलित जीवनशैली रोगों का इलाज और प्रबंधन कर सकता है जैसे की  मधुमेह, रक्त शर्करा, उच्च रक्तचाप, हाइपरथायरायडिज्म आदि। डॉ खादर वली  दो दिन के पंजाब के  दौरे में नागरिकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और किसानों के साथ बातचीत कर हमारे आहार में मिलेट्स  को अपनाने का संदेश प्रसारित कर रहे हैं।
उमेन्द्र दत्त ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि खेती विरासत मिशन का दृढ़ विश्वास है कि इस चमत्कारिक अनाज के पुनरुद्धार से पंजाब की मिट्टी, स्वास्थ्य और जल संकट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

डॉ अमर सिंह आजाद ने कहा कि भोजन ही दवा है, डॉ खादर वाली के मार्गदर्शन में खेती विरासत मिशन पंजाबियों को मिलेट्स को अपना मूल आहार बनाने का वर्षों से प्रयास कर रहा है और इस मिशन में प्रयास किया जा रहा है। सभी देशवासियों को साथ लेकर चलने के लिए बनाया जा रहा है। 21 जून को खडूर साहिब में विशेष मधुमेह रिवर्सल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा और इसकी शुरुआत डॉ खादर वली करेंगे, इस सप्ताह भर चलने वाले शिविर में मधुमेह रोगियों के लिए मधुमेह रिवर्सल कार्यक्रम के लिए रेजिडेंशियल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी पर कांग्रेस के एक और नेता ने दे दिया विवादित बयान, ‘मोदी हिटलर की मौत मरेगा’

कांग्रेस नेता व रांची के पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने जर्मनी के तानाशाह हिटलर का नाम लेकर पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है. सुबोध कांत सहाय जंतर-मंतर पर सत्याग्रह के मंच से पीएम मोदी पर टिप्पणी कर सुर्खियों में हैं. झारखंड, रांची के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएम मोदी की हिटलर की तुलना करते हुए मर्यादा लांघ दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे हैं और हिटलर की तरह ही उनका हाल होगा.

रांची(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, रांची : 

केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना ‘ पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की । इसी दौरान उन्होंने बेहद विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिटलर के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। हिटलर भी इसी राह पर चल रहा था फिर…। हालांकि, कांग्रेस नेता के बयान पर जैसे ही बवाल बढ़ा तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सफाई में कहा कि उन्होंने जो कहा वो स्लोगन है। ये नारा है। खुद नरेंद्र मोदी से पूछिएगा वो भी ये नारा लगाए होंगे।

कॉन्ग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। झारखंड की राजधानी राँची से 3 बार सांसद रहे कॉन्ग्रेस नेता ने कहा, “मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया। हिटलर ने भी ऐसी ही एक संस्था बनाई थी, उसका नाम था खाकी। सेना के बीच में उसने बनाया था। मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा। ये याद रखो। ये देश कॉन्ग्रेस पार्टी के शहीदों की परंपरा की पार्टी है।”

उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस में ‘शहीदों’ की लंबी सूची है, लेकिन किसी ने कभी लक्ष्मण रेखा पार नहीं की।’ उन्होंने बताया कि जब सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री पद को नकार रही थीं, तब उन्होंने उनका माइक छीनते हुए कहा था कि आपके नाम से हमलोग चुन कर आए हैं, ऐसे में हमलोग आपको पीएम पद नहीं ठुकराने देंगे। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ऐसे नेहरू-गाँधी परिवार पर उँगली उठाने का काम किया जा रहा है। इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इस दौरान मंच पर सचिन पायलट और प्रमोद तिवारी जैसे बड़े कॉन्ग्रेस नेता भी मौजूद थे।

उन्होंने ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए मंच से एक रैली के सम्बोधन के दौरान ये अमर्यादित टिप्पणी की। उन्हें केंद्र की यूपीए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग और फिर पर्यटन मंत्री भी बनाया था। तब उन पर कोयला घोटाले में अपने भाई को फेवर करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। कॉन्ग्रेस से पहले वो जनता पार्टी में हुआ करते थे। उन्हें सोनिया गाँधी के विश्वस्तों में से एक माना जाता है। वो विधायक भी रहे हैं।

झारखंड के ही कॉन्ग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी भी लगातार ऐसी टिप्पणियों के कारण सुर्ख़ियों में हैं। झारखंड के जामताड़ा से कॉन्ग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा था, “देश खून से लथपथ हो जाए, लेकिन अग्निपथ लागू नहीं होने देंगे।” कॉन्ग्रेस ने इरफान अंसारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया था। कॉन्ग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका था। इस मौके पर जैसा कि सामान्यतया कॉन्ग्रेसी करते हैं, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

सुखबीर का CM मान को चैलेंज – जो इन्क्वायरी करवानी हो करवा लो, कोई परवाह नहीं

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई तरह के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। अकाली दल ने सरकार के वक्त कैबिनेट मीटिंग बुलाकर मंजूरी दे दी। जैसे ही सुखविलास होटल का निर्माण कार्य पूरा हुआ तो दोबारा कैबिनेट बुलाकर फिर से निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई। सीएम मान ने कहा था कि सुबह 5 बजे उठकर फोन चेक कर लेना। तड़के 3 साढ़े 3 बजे तक कोई न कोई बड़ा तो होता है। जिन्होंने पंजाब को लूटा, उनसे एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।

कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का चर्चित होटल सुखविलास पंजाब सरकार के निशाने पर आ गया है। पंजाब सरकार ने इस होटल के निर्माण को लेकर कई तरह के आरोप सुखबीर बादल पर लगाए हैं और इसकी जांच भी शुरू कर दी है। सी.एम. मान ने कहा कि यहां पहाड़ी क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकती थी। अकाली दल ने सरकार के वक्त कैबिनेट मीटिंग बुला मंजूरी दे दी और जैसे ही यह होटल पूरा हुआ, कैबिनेट बुला फिर कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी लगा दी। मान सरकार अब इसकी जांच में जुट गई है कि आखिर चंडीगढ़ के नजदीक पहाड़ी क्षेत्र में यह होटल बना कैसे। इसी बात को लेकर सुखबीर बादल व सी.एम. मान आमने-सामने हो गए हैं और एक-दूसरे को खुलकर चैलेंज कर दिया है। 

वहीं दूसरी तरफ सुखबीर बादल ने सी.एम. मान के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है और हर तरह की जांच के लिए तैयार है। सुखबीर बादल का कहना है कि सुखविलास का एक भी कागज गलत नहीं है।  अब सुखबीर बादल ने CM भगवंत मान को चैलेंज कर दिया है। बादल ने कहा कि भगवंत मान जो इन्क्वायरी करवाना चाहें, करवा लें। हमें कोई फिक्र या परवाह नहीं। हिम्मत है तो सुखविलास के कागज मंगवा लें। जिंदगी में न हमने कोई कानून तोड़ा है और न ही तोड़ेंगे। भगवंत मान को पता ही नहीं कि सरकार कैसे चलानी है? मान ने सुखविलास होटल की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। जिस पर सुखबीर बादल ने यह प्रतिक्रिया दी।

सुखमहल

CM भगवंत मान ने संगरूर में प्रचार के दौरान कहा था कि सुखविलास होटल का नाम तो सबने सुना होगा। यह होटल शिवालिक की पहाड़ियों में बना हुआ है। सुखबीर बादल का होटल है। वह जंगलात महकमे की जमीन है। वहां कोई कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकता। सुखबीर बादल ने अपने हक में फैसला किया। इसके भी कागज निकलवा रहे हैं।

सीएम मान ने कहा था कि सुबह 5 बजे उठकर फोन चेक कर लेना। तड़के 3 साढ़े 3 बजे तक कोई न कोई बड़ा तो होता है। जिन्होंने पंजाब को लूटा, उनसे एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।

राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है कांग्रेस- हुड्डा

  • लोकतंत्र के हित में नहीं है ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग- हुड्डा
  • हमारे बुजुर्गों ने आजादी व लोकतंत्र के लिए दी कुर्बानियां, उसे कमजोर नहीं होने देंगे- हुड्डा
  • लोक लाज से ही चलेगा लोकतंत्र, संस्थाओं के दुरुपयोग से होगा कमजोर- हुड्डा
  • फौज में ठेके पर भर्ती ना देशहित में, ना जवानों के हित में और ना ही फौज हित में- हुड्डा
  • दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कर रहे हैं अग्निपथ योजना का विरोध- हुड्डा
  • ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से ही मिलेगी देश को मजबूती- हुड्डा

कोरल’पुरनूर\, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जूनः 

अग्निपथ योजना ना देशहित में है, ना जवानों के हित में और ना ही फौज के हित में। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज अग्निपथ योजना और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन. कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है।

‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से ही मिलेगी देश को मजबूती- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि जिस आजादी और लोकतंत्र के लिए हमारे बुजुर्गों ने कुर्बानियां दी हैं, उन स्वतंत्रता सेनानियो में मेरे दादा व पिताजी भी शामिल थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए बरसों जेल काटी। देश के लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को समझना होगा कि लोकतंत्र लोक लाज से चलता है। संस्थाओं का दुरुपयोग करके सरकार देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए सरकार देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इजराइल जैसे देश से भारत की तुलना नहीं की जा सकती। क्योंकि, वहां जनसंख्या बहुत कम है और लोग सेना में भर्ती नहीं होना चाहते। भारत की स्थिति इजराइल से अलग है। भारत का युवा सेना में भर्ती होकर खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। समाज में एक फौजी का अलग सम्मान होता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के सैनिकों को बेहतर पे-स्केल, पेंशन, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, कैंटीन, भत्ते व अन्य सेवाओं का लाभ मिलता है। लेकिन, अग्निवीरों को इन तमाम लाभों से वंचित रखा गया है। 4 साल के बाद उनका भविष्य अंधकार में धकेल दिया जाएगा। इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वो इस योजना का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि, वह खुद सैनिक स्कूल के विद्यार्थी रह चुके हैं। इस नाते से वो आधे फौजी हैं और उनका सेना से जुड़ाव रहा है।

हुड्डा ने कहा कि सरकार को बिना किसी विस्तृत चर्चा, पायलट प्रोजेक्ट या प्रभावित वर्गों को विश्वास में लिए एकदम ऐसा मिलिट्री रिफॉर्म नहीं करना चहिए। उसके लिए पहले फौज की मजबूती, देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का उचित आंकलन करना चाहिए। सरकार को समझना चाहिए कि जवानों और किसानों के हितों को नजरअंदाज करके देश आगे नहीं बढ़ सकता। ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से ही देश मजबूत होगा।

*

Yoga Awareness Rally Organized by NSS Volunteers in PU

Korel’Purnoor’,Demokretiic Front, Chandigarh June 20, 2022

A Yoga Awareness Rally was organized inside Panjab University by all NSS volunteers on the second day of the four day special yoga festival under the Guidance of Dr. Richa Sharma, NSS Program Officer at Panjab University, Chandigarh. The rally was flagged off by Dr. Rohit Kumar Sharma, Director, Department of Youth Welfare, Panjab University as the chief guest. On this occasion Dr. Mohinder Kumar from Government College of Yoga, Sector 23 was present as a special guest. He appreciated this awareness rally being taken out by all the volunteers.

The main objective of this rally was to educate all the citizens about the importance of Yoga. So that everyone can place yoga in their daily routine and lead a healthy life. During this awareness rally, all the volunteers of NSS visited the whole university and slogans were raised by all the volunteers for the awareness of yoga with great enthusiasm. All the students were led by Dr. Richa Sharma, the coordinator of this program and while giving this information, she said that it was very important to organize such an awareness rally on the second day of Yoga Mahotsav. Because there are many such people inside the society who do not understand the importance of Yoga. But such a rally which has been organized by the volunteers, is very commendable and in the same way, in the coming days of Yoga Festival, International Yoga Day is celebrated with great solemnity by organizing various activities. Other staff members were also present on this occasion.

एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशे से डॉक्टर पेशे के साथ सामने आए भाजपा नेता

एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी लेकिन मोदी सरकार के मंत्री के कारण पैसेजर की जान बच गई। दरअसल दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई। यात्री की हालत को देखते हुए फ्लाइट में अनाउंसमेंट की गई कि विमान में कोई डॉक्टर है तो प्लीज मदद करें।

पेशे से डॉक्टर दोनों राजनेता फौरन मदद के लिए आगे आए

नयी दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री के लिए मोदी सरकार के मंत्री फरिश्ता बनकर आए। दरअसल, दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई, जिसके बाद तुरंत किसी डॉक्टर की जरूरत को देखते हुए फ्लाइट में अनाउंसमेंट की गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और  डॉ.सुभाष भामरे मदद के लिए आगे आए। और प्रारंभिक उपचार कर यात्री की मदद की। मेडिकल सहायता के बाद यात्री ने खुद को बेहतर महसूस किया। मदद करने वाले दोनों राजनेता पेशे से डॉक्टर हैं।

एयर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही राजनेताओं की फोटो भी साझा की है। फोटो में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और महाराष्ट्र के धूले से सांसद डॉ. सुभाष भामरे यात्री के पास खड़े होकर उसकी मदद कर रहे हैं। वहीं, यात्री बदहवास हालत में सीट पर लेटा हुआ है। एयर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली से उड़ान भरने के बाद यात्री ने घबराहट और बेचैनी की शिकायत की थी। पता लगने पर क्रू मेंबर ने तय नियमों के मुताबिक घोषणा की कि उड़ान में मौजूद कोई डॉक्टर मदद के लिए आएं।

इंडिगो ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया. कंपनी ने ट्वीट किया, हम वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड का शुक्रिया अदा करते हैं, जो अपने कर्तव्यों पर नॉन स्टॉप लगे हैं। डॉ कराड आपका एक यात्री की मदद करना बेहद प्रेरणादायक था। बता दें कि डॉ भागवत कराड ने जुलाई 2021 को बतौर वित्त राज्य मंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट जॉइन की थी.वह महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं।

 

पेशे से डॉक्टर दोनों राजनेता फौरन मदद के लिए आगे आए। मेडिकल सहायता के बाद यात्री की तबीयत में सुधार देखा गया और उसने यात्रा पूरी की। क्रू मेंबर की सूझबूझ और राजनेताओं की मदद से यात्री की ज्यादा तबीयत नहीं बिगड़ी। बता दें हाल ही में नई दिल्ली के ताजमान सिंह होटल में एक फोटोग्राफर की तबीयत बिगड़ने पर भी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने उसकी मदद की थी।

Rashifal

राशिफल, 20 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

20 जून 2022 :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 जून 2022 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 जून 2022 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 जून 2022 :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 जून 2022 :

चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 जून 2022 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 जून 2022 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 जून 2022 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 जून 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 जून 2022 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 जून 2022 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 जून 2022 :

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 20 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 09.02 तक है। 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद अरूणोदयकालः 04.35 तक है, 

योगः प्रीति प्रातः 04.08 तक।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कुम्भ, 

सूर्योदयः 05.28, सूर्योदयः  07.18 बजे। 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,