गर्मियों में सही परफ्यूम से महकीए तथा महकाइए : शहनाज हुसैन

चंडीगढ़ :

गर्मियों में पसीने  की दुर्गन्ध  आम समस्या है   जबकि   एक सुखद सुगंध तन मन दोनों को आनंदित कर देती है / गर्मियों में परफ्यूम लगाना हर कोई पसन्द करता है और बाजार में आपको इसकी अनगिनित वैरायटी मिल जाती है / कुछ लोगों में  परफ्यूम लगाने का शौक किसी क्रेज से काम नहीं होता   क्योंकि जिसके पास से सुगन्ध आती है  उसकी ओर दूसरे व्यक्ति खींचे चले जाते हैं।


गर्मियों में मूड को खुशमिजाज रखना बेहद जरूरी होता है  तथा अधिकांश लोग इस दुबिधा में रहते हैं की किस तरह का परफ्यूम लगाया जाये  क्योंकि पसीने की  बदबू को रोकने तथा दिलो दिमाग में सकून पाने के लिए ऐसे परफ्यूम की जरूरत होती है जोकि आपके त्वचा और व्यक्तित्व दोनों के अनुकूल हो  तथा आपको  फील गुड का अहसास करवा सके।

यह   ध्यान रखें की सस्ते और घटिया परफ्यूम से आप को स्किन  एलर्जी हो सकती है तथा त्वचा पर छाले भी पड़ सकते हैं / अगर आपको किसी ब्रांड का परफ्यूम अनुकूल लगता हो तो उसे उपयोग करते रहें तथा बार बार ब्रांड न बदलें / कभी भी परफ्यूम को शरीर के खुले अंगों पर न लगाएं  क्योंकि इससे रिएक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है / परफ्यूम खरीदने से पहले इसमें एसिड की मात्रा जरूर चेक कर लें क्योंकि एसिड की मात्रा ज्यादा होने से शरीर में खुजली , रैशेस आदि की समस्या हो सकती है / परफ्यूम की उपयोगिता  चेक करने  इसे अपनी कलाई पर दस मिनट तक लगाएं  तथा यदि उस भाग पर दस मिनट तक कोई खुजली या काला धब्बा नहीं पड़ता तो यह आपकी त्वचा के अनुकूल हैं /हमेशा प्राकृतिक खुश्बू बाला परफ्यूम  बेहतर साबित होता है / यह एक सामान्य नियम है की लड़कियों को हल्का व लड़कों को स्ट्रांग परफ्यूम  का उपयोग करना चाहिए   / यह ध्यान रखें की परफ्यूम खरीदने से पहले   इसकी सुगन्ध  की जाँच  स्टोर के बाहर जरूर कर लें क्योंकि स्टोर के अन्दर एयर कंडीशनिंग का असर परफ्यूम की सुगन्ध पर  पड़ता है / 

 बदलते मौसम में जैसे हम पहनावे, आभूषण, फुटवेयर का चुनाव करते है वैसे ही हर मौसम तथा अवसर पर आपके व्यक्तित्व से मैच करता हुआ प्रफ्यूम उपयोग करें तो आप ताजगी तथा आनन्दित महसूस करेगे। गर्मियों में धूल, मिट्टी, गन्दगी, पसीना, शाम तक पूरे शरीर को बदबूदार बना देते है ऐसे में आपके शरीर के नेचूरल कैमिकल्स के साथ मेल खाते परफ्यूम आपके लिए सबसे बेहतर साबित होंगे। परफ्यूम का सही चयन आपके व्यक्तित्व से जुड़ जाता है तथा आपके लाईफ स्टाईल की निशानी बन जाता है। गर्मियेां में खुशबू तेजी से छूमंतर हो जाती है इसलिए ऐसे में फूलों को खुशबू वाले परफ्यूम आपके मूड को बुलन्द करेेंगे तथा मौसम के हिसाब से सबसे बेहतर साबित होंगे गर्मियों में हम  अक्सर ज्यादातर समय पार्टियों, घूमने-फिरने, पहाड़ों तथा समुंद्र किनारे वक्त गुजारने तथा खाने-पीने में ज्यादा मशगूल रहते हैं तथा हमारे ज्यादातर अंग नंगे रहते है जिन पर सूरज की किरणें सीधी पड़ती हैं। ऐसे में सही परफ्यूम का चुनाव मुश्किल हो जाता है। गर्मियों में उच्च सान्द्रता के शुद्ध परफ्यूम का चयन करना चाहिए ताकि यह गर्मी तथा आर्द्रता झेल सके। गर्मियों में आपके अपने व्यक्तित्व में मेल खाता परफ्यूम चुनना चाहिए जोकि लम्बे समय तक खुशबू प्रदान कर सके।

गर्मियों में जीवन्त, तरोताजा रहना काफी कठिन होता है तथा हम जयादातर समय ठण्डक की तलाश में रहते है। गर्मियों में पसीने की बदबू जहां हमारा मूड खराब कर देती है वहीं दूसरी ओर उससे आदमी असहज महसूस करता है तथा पसीने की दुर्गन्ध से उसे कई बार शर्मिन्दगी झेलनी पड़ती है। हालांकि शरीर से पसीना आना प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन जब यह पसीना बैकटीरिया से मिलता है तो दुर्गन्ध पैदा होती है डीओडरैन्ट, टैल्कम पाउडर तथा परफ्यूम का सही चुनाव  पसीने की दुर्गन्ध से छुटकारा पाने में मददगार साबित होते है।

ज्यादातर डीओडरैन्ट शरीर से पसीने को रोकने का काम करते है तथा ऐसे में रोल-आन की बजाय स्पे्र ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। गर्मियों के मौसम में हल्की खुशबू का डियोडरैन्ट ज्यादा असरदायक माना जाता है। क्येांकि तेज खुशबू वाले पसीने को रोकने वाले डियोडरैन्ट के प्रयोग से त्वचा में जलन या रिएक्शन हो सकता है। ज्यादातर परफ्यूम के नियमित प्रयोग से पहले उन्हें शरीर के छोटे से हिस्से पर प्रयोग में लाना चाहिए तथा अगर त्वचा पर जलन झन-झनाहट, सिहरन महसूस हो तो ऐसे परफ्यूम का उपयोग तत्काल बन्द कर देना चाहिए। कुछ लोग टैल्कम पाउडर काफी उपयोग करते है। हालांकि हाइजीन की दृष्टि से टैल्कम पाउडर ज्यादा उपयोगी नहीं माने जाते है लेकिन वह पसीने को तत्काल सोख लेते है शरीर में ताजगी का अहसास दिलाते है। गुलाब, चन्दन तथा खस प्राकृतिक कूलन्ट माने जाते हैं इसलिए इनके घटकों से बने पाउडर या डीयोडरैन्ट गर्मियों में ज्यादा उपयोगी माने जाते है। बाजार में बिकने वालें ज्यादा परफ्यूम रसायनिक पदार्थो के मिश्रण से बने होते है। इनमें सुगन्धित तेलों को सिन्थेटिक सामग्री से मिश्रित किया जाता है तथा उन्हें विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त की गई खुशबू से बनाया जाता है।

सही परफ्यूम का चयन करती  बार कुछ चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। जिसमें शारीरिक केमिस्ट्री सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि व्यक्तित्व पसन्द/नापसन्द काफी अहम भूमिका अदा करती है। इसलिए परफ्यूम को अपनी त्वचा पर परीक्षण के बाद ही प्रयोग में लाना चाहिए। परफ्यूम की सही खुशबू का अन्दाजा त्वचा के सम्पर्क में आने से ही महसूस किया जा सकता है। परफ्यूम को सूंघने से कतई फायदा नही होता बल्कि ज्यादा परफ्यूम सूंघने से आपके सूंघने की प्रणाली गडबड़ा जाएगी।

मौसम या वातावरण सही परफ्यूम चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। आर्द्रता भरें गर्म वातावरण में हल्के तथा ताजा खुशबू वाले परफ्यूम बेहतर परिणाम देते है क्येांकि इस मौसम में परफ्यूम का प्रभाव प्रचण्ड हो जाता है। तेज खुशबू वाले परफ्यूम आपको असहज कर सकते है तथा कई बार सरदर्द का कारण भी बन जाते है। ठण्डे तथा शुष्क वातावरण में तेज खुशबू वाले परफ्यूम प्रभावकारी साबित होते है। गर्मियों के मौसम में गुलाब, चन्दन, लैवंडर तथा लेमन खुशबू वाले परफ्यूम हल्कें तथा ताजगी भरे महसूस होते है। परफ्यूम के चयन में वक्त भी महत्वपूर्ण माना जाता है। दिन के समय में हल्के परफ्यूम उपयोग में लाने चाहिए।

स्टूडेंट्स की संगीतमय प्रस्तुति के साथ एसडी कॉलेज में संपन्न हुआ लिट्रेचर फेस्ट

चंडीगढ़:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में गोल्डन जुबली ईयर के मौके पर पंजाब आर्ट्स काउंसिल और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग आयोजित किया गया तीन दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल एवं बुक फेयर  स्टूडेंट्स की संगीतमय प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन अर्शप्रीत कौर, सिमोन, हर्ष धीमान और अनुष्का द्वारा साहित्यिक कविता गायन प्रस्तुत किया जिसे सभी ने पसंद किया। इस सत्र का संचालन अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति वोहरा ने किया। लिट्रेचर फेस्टिवल  के संयोजक व कॉलेज के पंजाबी विभाग के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप (दीप निर्मोही) ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने इस कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गोल्डन जुबली ईयर में आयोजित इस फेस्ट से स्टूडेंट्स काफी लाभान्वित हुए।


इससे पहले साहित्यिक कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत तसलीन और देस राज काली के बीच ‘हरित क्रांति और पंजाब के सांस्कृतिक मानस के बीच लेनदेन: विशेष रूप से पंजाबी गीतों के संदर्भ में’ शीर्षक से आयोजित बातचीत के साथ हुई जिसकी मध्यस्था कॉलेज के पंजाबी के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप (दीप निर्मोही) ने की। देस राज काली लघु कथाओं, उपन्यासों, ऐतिहासिक पुस्तकों और निबंधों के प्रसिद्ध पंजाबी लेखक हैं। वह एक साहित्यिक त्रैमासिक ‘लकीर’ का संपादन भी करते हैं। इसके बाद गेस्ट स्पीकर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के इतिहास विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.सुरिंदर सिंह ने ‘सार्वजनिक बौद्धिक और वारिस शाह की परंपरा’ पर एक व्याख्यान दिया। विषय में उनकी विशेषज्ञता के कारण उनका व्याख्यान दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित हुआ।  


फेस्ट में इन साहित्यिक गतिविधियों के अतिरिक्त बुक फेयर -2022′ का आयोजन भी किया गया।  इसमे विभिन्न प्रकाशकों द्वारा 20 किताबों के स्टाल शामिल थे और इसके अतिरिक्त, कॉलेज के रचनात्मक छात्रों द्वारा कई पेंटिंग स्टॉल भी थे। इस तीन दिवसीय फेस्ट में साहित्यिक सत्रों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पैनल डिस्कशंस, प्रख्यात लेखकों के साथ बातचीत के माध्यम से अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया गया था। फेस्ट के दूसरे दिन एक पैनल डिस्कशंस बातचीत तथा एक कवि दरबार का आयोजन किया गया था।

डिजिटल क्रांति में अब बैंक आपके द्वार का युग , साइबर क्राइम पर भी कसेगी नकेल 

  • पंजाब एंड सिंध बैंक ने किया ऐतिहासिक प्रॉफिट दर्ज

चंडीगढ़ 25 अप्रैल 

                        75 से 80% ग्राहक डिजिटल क्रांति का लाभ  तो उठा रहे हैं लेकिन साइबर ठग भी रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले भाले ग्राहकों को अपने ट्रैप में फंसाने की पुरजोर कोशिश में लगे रहते हैं , बताया  एम कृष्णन  एम डी व सी ई ओ पंजाब एंड सिंध बैंक 

पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी सीईओ एम कृष्णन ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से संबोधित हो बताया कि बैंक ने पिछले 9 महीनों में 693 करोड का प्रॉफिट दर्ज किया है जो आज तक पंजाब एंड सिंध बैंक के इतिहास  में सबसे ज्यादा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के  एम  कृष्णन आज चंडीगढ़ में  अदर बैकवर्ड क्लास की पार्लियामेंट्री कमिटी के कोऑर्डिनेटर के रुप में पधारे । सेक्टर 26 में इ लाउंज के उद्घाटन के साथ-साथ कल वह मंडी गोविंदगढ़ में रिनोवेटेड ब्रांच का भी उद्घाटन करेंगे।  इसी के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा छोटे शहरों में डोर स्टेप और डिजिटल बैंकिंग के बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही 75 ब्रांचो में से पंजाब एंड सिंध बैंक की दो ब्रांच जगराओं वह फरीदकोट में जल्द ही शुरू होने वाली हैं। प्रेस वार्ता के मौके पर प्रवीण मोंगिया फील्ड जनरल मैनेजर व कामेश  सेठी जनरल मैनेजर एचआरडी भी मौजूद रहे।

भाजपा ने निकाय चुनावों के लिए कालका से फूंका चुनावी बिगुल

  • शिक्षा मंत्री कमर पाल ने किया तूफानी दौरा कार्यकर्ताओं में भरा जोशचाय पर चर्चा कार्यक्रम बदले जनसभाओं में कार्यकर्ताओं में दिखा भरपूर जोश
  • अपराधियों पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। चाहे वह किसी भी धर्म या जाती का हो क़ानून सब के लिए बराबर है : कंवरपाल गुर्जर

पंचकूला/ कालका/ पिंजोर:

                         25 अप्रैल: हरियाणा सरकार में शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने आज कालका विधानसभा में तूफ़ानी दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। शिक्षा मंत्री का कालका विधानसभा में निकाय चुनावों के सिलसिले में एक दिवसीय प्रभास का कार्यक्रम था। इस मौके पर उनके साथ महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा , प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा , जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, महामंत्री  वरेंद्र राणा व परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल के साथ  मंडल अध्यक्ष नरता राम व भुवनजीत सिंह भी प्रमुख रूप से साथ रहे। शिक्षा मंत्री ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विधानसभा में दर्जनों भर कार्यक्रमों में शिरकत की। शिक्षा मंत्री के लिए रखे गए चाय पर चर्चा कार्यक्रम बड़ी जनसभाओं में तब्दील हो गए जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता है एवं शहरवासी शामिल हुए।हालाँकि अभी निकाय चुनावों की घोषणा नहीं हुई है मगर आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। 

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पहले लोगों के काम सिर्फ सिफारिश के पर हुआ करते थे मगर हमारी सरकार आने के बाद लोगों का समान विकास हुआ। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने बच्चों के लिए सुपर हंड्रेड की शुरुआत की। जिससे प्रदेश के गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपराधियों पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है चाहे वह किसी भी धर्म या जाती का हो क़ानून सब के लिए बराबर है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा हम तो कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने आए थे। मगर यहां तो कार्यकर्ताओं में  पहले से ही भरपूर उत्साह भरा हुआ है।उन्होंने कहा अभी तक मेरे जितने कार्यक्रम हुए हैं उन कार्यक्रमों में बहुत ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और उन में भरपूर उत्साह और जोश देखने को मिला। सरकार द्वारा किए गए कार्य से लोगों के बीच में बहुत ख़ुशी व उत्साह है।

भाजपा जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा हमें उम्मीद है कि जल्दी ही निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसी के चलते संगठन द्वारा बनाई गई रणनीति के अनुसार सरकार के सभी मंत्रियों को छह से सात स्थानों पर प्रवास कर कार्यकर्ताओं से मिलना उनसे बातचीत करने के कार्यक्रम रखे गए है। उन्होंने कहा नगर परिषद चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठकें लगातार हो रही हैं। चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ भी सौंप दी गई हैं। डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि चुनाव की तारीख़ की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को दी गयी ज़िम्मेदारी के अनुसार वह अपने अपने क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहे है। 

पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा कुछ दिन पहले ही कालका छेत्र के विकास के लिए सैकड़ों करोड रुपए की घोषणा की गई है और कालका क्षेत्र का लगातार विकास हो भी रहा है। लतिका शर्मा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर का क्षेत्र वासियों की तरफ से नगर परिषद में मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की घोषणा करने पर धन्यवाद किया।पूर्व विधायक ने कहा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि निकाय चुनावों में भाजपा की जीत निश्चित है और नगर परिषद में चेयरमैन बनने के बाद क्षेत्र के विकास कार्यों में और भी ज्यादा तेजी आएगी।

डिजिटल क्रांति में अब बैंक आपके द्वार का युग , साइबर क्राइम पर भी कसेगी नकेल 

चंडीगढ़ 25 अप्रैल 

75 से 80% ग्राहक डिजिटल क्रांति का लाभ  तो उठा रहे हैं लेकिन साइबर ठग भी रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले भाले ग्राहकों को अपने ट्रैप में फंसाने की पुरजोर कोशिश में लगे रहते हैं , बताया  एम कृष्णन  एम डी व सी ई ओ पंजाब एंड सिंध बैंक 
पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी सीईओ एम कृष्णन ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से संबोधित हो बताया कि बैंक ने पिछले 9 महीनों में 693 करोड का प्रॉफिट दर्ज किया है जो आज तक पंजाब एंड सिंध बैंक के इतिहास  में सबसे ज्यादा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के  एम  कृष्णन आज चंडीगढ़ में  अदर बैकवर्ड क्लास की पार्लियामेंट्री कमिटी के कोऑर्डिनेटर के रुप में पधारे । सेक्टर 26 में इ लाउंज के उद्घाटन के साथ-साथ कल वह मंडी गोविंदगढ़ में रिनोवेटेड ब्रांच का भी उद्घाटन करेंगे।  इसी के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा छोटे शहरों में डोर स्टेप और डिजिटल बैंकिंग के बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही 75 ब्रांचो में से पंजाब एंड सिंध बैंक की दो ब्रांच जगराओं वह फरीदकोट में जल्द ही शुरू होने वाली हैं। प्रेस वार्ता के मौके पर प्रवीण मोंगिया फील्ड जनरल मैनेजर व कामेश  सेठी जनरल मैनेजर एचआरडी भी मौजूद रहे।

सुपर वूमेन व्हाट्सएप ग्रुप की तीसरी वर्षगांठ पर दिया विश्व शांति का संदेश वाइट एंड ब्लू ड्रेस में की गेट टूगेदर

चंडीगढ़ 25 अप्रैल
सुपर वुमन व्हाट्सएप ग्रुप की तीसरी वर्षगांठ पर महिलाओं ने सफेद व ब्लू ड्रेस पहनकर विश्व शांति का संदेश दिया सुपर वुमन ग्रुप की एडमिन समाज सेविका रितु गर्ग ने करोना के समय सहेलियों के  व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए तो कई तनावग्र्स्त महिलाओं को नया जीवन दिया। लेकिन आज तीसरी वर्षगांठ पर जब विश्व पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है तो इन महिलाओं ने पूरे विश्व को शांति का संदेश देने की कोशिश में सभी को वर्ल्ड पीस की सन्देशवाहक की भूमिका निभाई जा रही है ।  रितु का कहना था कि महिलाओं के लिए किट्टी पर इकट्ठे होना तो आम  बात है लेकिन समाज को एक संदेश देने के निहित समर्पित है सुपर वूमन की तीसरी वर्षगांठरेणुका शर्मा , शालिनी, प्रीत वालिया , मीनू, अंजू सोनी ,कविता ,बिंदर पूजा आदि मौजूद रहे

An Interactive Session on “Future Forward: Decoding Employability Skills” at PGGC, Sector- 46, Chd

Chandigarh :

The Department of Economics of Post Graduate Government College, Sector 46, Chandigarh organized an interactive session on the topic “Future Forward-Decoding Employability Skills”. The session was conducted by Certified Soft Skills Trainers and Image Consultants, Dr. Poonam Sran and Ms. Raahat from women’s  Indian Chamber of Commerce and Industry (WICCI).  Dr. Abha Sudarshan, Principal welcomed the keynote speakers.  The session began with an icebreaker activity after which the participants were explained the relevance and significance of employability skills. The key employability skills of the century were explained in the session, communication skills being the most prominent and life long learning skills, paving the way for continued success in life. Participants enjoyed the activity on how to overcome the weaknesses and be persistent with the strengths. Further, the participants were given insights on how their first resume could be made structured and impressive. The programme was   organized by Ms. Vandna, HOD, Economics along with Dr Manisha Gaur.

Earlier in the day the Department of Defense and Strategic Studies in collaboration with RUSA organized a special lecture on Naxalism: A Threat to India’s Security. Mr. Vishal Verma, Deputy Commandant, CRPF, Centre Information Technology (CIT), Bengaluru (Karnataka) was the speaker on the occasion. Mr. Verma deliberated on various issues related to the topic and gave first hand information on the theme. Dr. Abha Sudarshan, principal also apprised the students about this issue and encouraged the students to attend more such informative lectures and update their knowledge.  Dr. Abha Sudarshan Principal, Dr. Rajesh Kumar Dean, Dr. Baljit Singh, Dr. Rajinder Singh Kaura and Mrs. Arvinder Kaur RUSA Incharge of the college graced the occasion. Dr. Kulvinder singh (Convener) proposed the vote of thanks.  

पार्किंग में वाहन फंसने पर क्यूआर कोड स्कैन से मालिक को कर सकेंगे कॉलआपातस्थिति में भी होगा सहायक

चण्डीगढ़ :

पार्किंग में गाड़ी फंसना ट्राईसिटी यानी चण्डीगढ़ पंचकूला मोहाली की बड़ी समस्याओं में से एक है। अक्सर पार्किंग में लोग एक वाहन के आगे दूसरा वाहन पार्क कर चले जाते हैं और पीछे खड़े वाहन को निकालने में काफी समय और मेहनत खर्च हो जाती है व कई बार वाहन निकालने में एक से दो घंटे तक खराब हो जाते हैं। इसके अलावा परेशानी भी झेलनी पड़ती है और अनेक बार झगड़े की भी नौबत आ जाती है। मेडिकल इमरजेंसी में तो और भी अधिक परेशानी पैदा हो जाती है। इस बड़ी समस्या का समाधान निकाला है अतुल जैन, संचित मित्तल व वरुण नितिन भल्ला ने। इन्होने अपने स्टार्टअप के तहत पार्की एप्प विकसित किया है जिसके जरिए पार्किंग में फंसे वाहन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर वाहन मालिक को फोन किया जा सकेगा। पार्की के निदेशकों अतुल जैन व वरुण नितिन भल्ला व ट्राइसिटी में पार्की एप्प की संचालक ईपार्किंग सोल्यूशन्स के निदेशकों संदीप शर्मा व शागिर अहमद ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वाहन पर लगे क्यूआर कोड को व्यक्ति अपने फोन से जैसे ही स्कैन करेगा, वैसे ही विंडो खुलेगी। जिसमें कॉल नाउ व कॉल इमरजेंसी दो विकल्प होंगे। कॉल नाउ पर क्लिक करने पर सीधा वाहन मालिक को फोन जाएगा। लेकिन, वाहन मालिक का नंबर फोन पर दिखाई नहीं देगा। कॉल सॉफ्टवेयर के माध्यम से जाएगा। वहीं वाहन मालिक को भी कॉल करने वाले का नंबर दिखाई नहीं देगा। इससे लोगों की निजता भी बनी रहेगी।पार्की एप्प की संचालक ईपार्किंग सोल्यूशन्स के निदेशकों संदीप शर्मा व शागिर अहमद ने जानकारी दी कि ये एप्प गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है एवं इस पर 799 रूपए का खर्च आएगा तथा इसकी वैधता पांच वर्षों तक की होगी।    

इमरजेंसी में भी मददगार
उन्होंने बताया कि पार्किंग के अलावा इमरजेंसी में भी यह सहायक बनेगा। जिस वाहन पर क्यूआर कोड लगा हो और उसका एक्सीडेंट हो गया तो ऐसी स्थिति में भी उसे स्कैन कर कॉल इमरजेंसी पर फोन किया जा सकेगा। फोन कार मालिक की ओर से दिए गए इमरजेंसी नंबर पर जाएगा। उस नंबर पर यह जानकारी दी जा सकेगी कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

क्यू-आर कोड रजिस्ट्रेशन पर देनी होगा ये 5 जानकारियां

क्यू-आर कोड रजिस्ट्रेशन के समय व्यक्ति का नाम, वाहन नंबर, फोन नंबर और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर देना होगा। इन पांचों जानकारी से पंजीयन हो जाएगा।
निदेशकों ने इस स्टार्ट अप का प्रस्ताव केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों को भी भेजा है ताकि इस एप्प के जरिये ट्रैफिक पुलिस को भी काफी सहूलत होगी। जल्द ही इसके स्वीकृति मिलने की संभावना है।

Department of Biotechnology organized a distinguished lecture

Chandigarh April 25, 2022

Department of Biotechnology, Panjab University, Chandigarh under the aegis of Chandigarh Forum for Science and Technology Communication and Indian Science Congress Association (Chandigarh Chapter) organized a distinguished lecture on 25th April 2022. The event was hosted in the hybrid mode. Several eminent dignitaries and department’s faculty members were invited to grace the occasion with their presence.

            The event began with the opening remarks of Dr. Kashmir Singh, Chairperson, Department of Biotechnology, Panjab University and Co-ordinator, DST-Centre for Policy Research, Panjab University, where he invited and welcomed Dr. R.C. Sobti, INSA Senior scientist and former V.C. Panjab University.  Dr. Sobti introduced Dr. Manju Sharma, the speaker for the talk, and Dr. V.P. Kamboj to the audience. He further emphasized the multifarious contributions and roles the two eminent personalities have played in their respective fields. Then, Dr. Sobti gladly invited the speaker for the lecture – Dr. Manju Sharma, former Secretary, Department of Biotechnolgy, New Delhi and Distinguished Woman Scientist Chair, NASI. Her talk was titled “Biotechnology Journey From 1982 To Till Date – Future Roadmap.” Through her long and distinguished career experience at DBT, Dr. Sharma exposed the students to the various ways in which the Biotechnology domain has evolved over the decades. She then elucidated the establishment of several nationally important institutions with their respective biotech related programmes.

            Further, she described how the entire Indian Biotechnology sector is structured focussing mainly on the collaborative approach of the DBT. By taking COVID-19 as an example, she lucidly explained the DBT’s strategies, plans and services to combat the pandemic – highlighting the huge internal network of the Indian Biotechnology sector. She ended her talk with the description of the immense future possibilities of biotechnology and what is required to widen its diaspora. Following the lecture, Dr. Sobti thanked the speaker and invited Dr. V.P. Kamboj, former Director, CDRI, Lucknow to share his insightful views.

            Dr. Kamboj illustrated the great outreach that Genetically Modified crops have had and their ubiquity in our quotidian life. In addition, he explained the unparalleled contribution of Dr. Manju Sharma in not only shaping but also building up the “Indian Biotechnology.” The event concluded with a sincere vote of thanks and congratulatory remarks by Dr. Sobti.

Enactus SSBUICET team of Panjab University in association with Versatile Enterprises Pvt. Ltd. organizes press conference for their mega event, Mytharche: Transfusing NexGen Perspective and their annual cultural fest Cyanide’22

Chandigarh April 25, 2022

Enactus SSBUICET Panjab University, a team of 100+ student members, dedicated towards a common goal of bringing “the best suitable business model” in order to shape a better society has come forward to raise concerns surrounding the challenges that affect the health and wellbeing of women and girls due to the lack of hygienic menstrual products, through their mega event, “Mytharache: Transfusing NexGen Perspective”, scheduled for April 29, 2022 during the annual cultural fest of Dr. SSBUICET, Panjab University-“CYANIDE”, conveyed by Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor, Enactus Team.

The event is being sponsored under CSR Project Amodini, a “Menstrual Health and Hygiene Management Program” of Versatile Enterprises Private Ltd., Ludhiana, a group into manufacturing of laminated and innovative fabrics and garments. Versatile group has been instrumental in designing of this project and has been augmenting Project Uday of Enactus SSBUICET working on similar framework of ensuring Menstrual Health and Sanitation and manufacturing eco-friendly cloth based sanitary napkins.

The welcoming note was presented by Mr. Akshit Kalra, President of Enactus Team. He shared insights about the annual cultural fest of SSBUICET, Cyanide which is being organized from 28th to 30th of April 2022. He shared how the fest is going to be a conglomerate of cultural, technical and fun events like Fashion Night, Cyanothon, Band Performances & EDM night, which will be witnessed by the students from tricity, Delhi and other places in North India as well. Akshit also added how team at Enactus is initiating service above self since over a decade.

Prof. Amrit Pal Toor, Chairperson of Dr. SSBUICET, formally welcomed the members of print and electronic media, Mr. Akhil Seth, Director of Versatile Group, Ms. Geetanjali Bakshi, CSR Coordinator of Versatile Group, Dr. Rupinder, Chief Medical Officer, Panjab University, Dr. Rajni Lamba, CEO of THE REEDS, and Ms. Ibadat Jishtu, India Program Manager and Consultant, Enactus Global at the launch of the annual cultural fest of Dr. SSBUICET, Cyanide, and Mytharche-Transfusing NexGen Perspective, workshop on promoting menstrual health.

In conversation with the press, Mr. Akhil Seth and Mr. Kapil Seth, Directors of Versatile Group highlighted how Project Amodini came into existence and how it has been at forefront in keeping up with the cause of building awareness among the rural population on menstruation. Mr. Akhil Seth also highlighted the design and technical parameters of cotton-based sanitary napkins. Ms. Geetanjali Bakshi emphasized on the positive collaboration between Enactus and Versatile group and conveyed the designing, manufacturing and collecting feedback process of sanitary napkins.

Prof. Seema Kapoor, Faculty advisor of Enactus, Panjab University shared how the collaboration between Enactus and Versatile during lockdown has today yielded positive results, now benefitting communities and making them aware about the significance of maintaining menstrual health. Prof. Kapoor also informed that under this workshop, the team is organizing an expert talk on “Importance of Women’s Menstrual Health” and interactive session by Dr. Neelam Sodhi, MD (OBS & Gynae), theme-based theatrical performance, poster making competition and monologue competition. The workshop will also feature a song and dance performance followed by refreshments, averred Prof. Kapoor.

Chief Medical Officer of Panjab University, Dr. Rupinder informed how girls and young women come to her everyday regarding menstrual health concerns and how there is an absolute requirement to be vocal about these issues. She praised team Enactus about the work it has been delivering in promoting menstrual health.

Dr. Rajni Lamba, CEO, The Reeds, shared the positive and constructive feedback she received of the cloth-based sanitary napkins, which was distributed by their organization across different communities.

Ms. Ibadat Jishtu too was present during the press conference and congratulated the team of Enactus, SSBUICET on securing the position among the Top 12 teams worldwide, in 1 Race 4 Oceans under Project Uday. She appreciated the team for taking Uday at a next level.

Health Workers from DIR, India were among the participants for the press conference and informed about the favourable points of these Amodini cloth-based sanitary napkins like easy to wash, durable, no risk of infection, no stains after wash, quick drying and cost effective.

Project Head, Chetan Wadhwa, Technical Head, Harsh Sharma of Team Enactus, SSBUICET, handled the technicalities of the press conference and vocalized the cause of promoting concerns associated with menstrual health.

Sonali and Meesha, Vice President of Team Enactus participated in the press conference and vocalized the cause of adopting menstrual hygiene practices.

Dea Batra, Content Head of Team Enactus presented the vote of thanks and informed about the event, Mytharche, which is scheduled for April 29, 2022.