पंचकूला में कचरा फैला नगर निगम को बदनाम करने की साचिश रचने वालों के खिलाफ विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया है। गुप्ता ने बुधवार को विधान सभा सचिवालय में पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, जिला उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के साथ बैठक कर ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा नगर निगम की कूड़ा संग्रहण व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में कूड़ा संग्रहण करने वाले ठेकेदार को भी तलब किया गया।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शहर की स्वच्छता और सौंदर्यकरण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। इस उद्देश्य से शहर में अनेक बड़ी परियोजनाएं लागू की गई हैं। इनमें घरों से मुफ्त कूड़ा इकट्ठा करने की परियोजना भी शामिल है। इस योजना के तहत शहर के सेक्टरों में नगर निगम के विशेष वाहन घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करते हैं। ये वाहन कूड़े को सीधे डंपिंग ग्राउंड पर पहुंचाते हैं। कुछ शरारती तत्व इस योजना को नाकाम करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। गत दिनों शहर की सड़कों और ग्रीन बेल्ट पर कूड़ा फेंकने की घटनाएं सामने आई हैं। छानबीन में पता चला है कि कुछ शरारती लोग अभी भी घरों से पैसे लेते हैं जो कि नगर निगम द्वारा बंद कर दिया गया है।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बैठक में मौजूद पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को ऐसी शरारतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त धर्मवीर को कहा कि वे स्थानीय रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग लेकर नई व्यवस्था को सफल करवाएं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/DSCF3419-scaled.jpg14412560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 15:31:522022-04-27 15:32:11शहर में गंदगी फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन
खाद्य पदार्थो के नमूने विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे गये-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
आॅनलाईन ट्रेनिंग के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक के मोबाइल नंबर 9216183238 पर किया जा सकता है संपर्क -गौरव शर्मा
अशोक वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अप्रैल :
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के आदेशों की अनुपालना में औषधि विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री डी.के शर्मा, पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग करनाल के साथ विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ/मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालको को एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से फोस्टेक का प्रशिक्षण लेना व एफएसएसएआई के तहत अपना कारोबार पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को हाईजिन रेटिंग सर्टिफिकेट के लिये आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा पंचकूला जिला के खाद्य कारोबारियों को आॅनलाईन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 9216183238 पर संपर्क किया जा सकता है।
पंचकूला की 3 दुकानों से खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सेक्टर 11 स्थित चस्का से सरसों का तेल व पनीर के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार सेक्टर 11 स्थित टी.एफ.के. द फैमिली किचन से पनीर व एम.डी.एच. मसाला तथा सेक्टर 11 के ही टू मच पंजाबी से पनीर व सोया बीन तेल के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/FSO-Inspection-3.jpeg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 15:18:402022-04-27 15:19:08हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के आदेशों की अनुपालना में दुकानों का किया औचक निरीक्षण
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण संकट की स्थिति में बेटियों के बचाव में सहायक व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, इसके साथ ही बेटियां शारीरिक और मानसिक रूप से सबल भी बनती है।
कंवर पाल आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में विद्यालय शिक्षा विभाग एवं हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद द्वारा आयोजित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। हरियाणा के विद्यालयों में यह कार्यक्रम काफी सफलता के साथ चलाया जा रहा है जिसके आगे भी अच्छे परिणाम आएगे। पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के लगभग 3 हजार विद्यालयों जिसमें मौलिक विद्यालय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा 32 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसकेे तहत लगभग 3 हजार विद्यालयों की लगभग 1,23,302 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।
स्कूलोें में पढ़ने वाली हर छात्रा का मनोबल हो मजबूत उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाली हर छात्रा का मनोबल व आत्मबल मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण देना आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए आत्मरक्षा के गुण संकट की स्थिति में बेटियों का बचाव करने में सहायक होते हैं। इससे बेटियों के आत्मविश्वास को एक नई ऊंचाई भी मिली है।
प्रोजेक्ट उड़ान का भी किया लोकार्पण शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर प्रोजेक्ट उड़ान का भी लोकार्पण किया। जिसका उद्देश्य प्रदेश के चैथी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को कोविड-19 के कारण हुए शिक्षा के नुकसान को कवर करना है। हरियाणा इस कार्यक्रम को चैथी से आठवीं कक्षा में शुरू करने वाले राज्यों में से एक है। पिछली कक्षा की दक्षताओं के आधार पर बच्चों के लिए शिक्षक नियमावली और छात्र कार्य पुस्तिकाएं तैयार की गई हैं। इसलिए शिक्षक प्रतिदिन स्कूलों में पहले दो घंटे के पुनरीक्षण पाठों को लागू करेंगे। ‘शिक्षा सारथी‘ पत्रिका का भी किया विमोचन कंवर पाल ने 73 छात्राओं कराटे बेल्ट देकर सम्मानित किया, और विद्यालय शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका ‘शिक्षा सारथी‘ के अप्रैल अंक का विमोचन भी किया, जो छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर ही आधारित है। इस दौरान बेटियों ने आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट की छात्राओं को देखकर अन्य छात्राएँ भी प्रेरणा लेगी।
10 मेधावी विद्यार्थियों को दिए स्मार्ट फोन शिक्षा मंत्री ने कहा कि 137 संस्कृति आदर्श विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रोग्रेमिंग (कोडिंग) का प्रशिक्षण नवगुरुकुल फांउडेशन गुरुग्राम के द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को निःशुल्क रूप से दिया। उन्होंने इस अवसर पर 10 मेधावी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व इस प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले पाँच अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने कहा कि आज की लड़कियां सशक्त व मजबूत है केवल उन्हें उनकी ताकत से परिचित कराने की जरूरत है। इसी के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय की छात्राओं को करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमें बेटियों को बचाना भी, पढ़ाना भी और आगे बढ़ाना भी है।
माध्यमिक शिक्षा के महानिदेशक व राज्य परियोजना के निदेशक डॉ जे. गणेशन ने बताया जिन छात्राओं ने 75 दिन का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, उन सभी को बेसिक स्किल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी रक्षा में सक्षम बेटी निश्चित रूप से घर से दूर के विद्यालय तथा महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने से पीछे नहीं हटेगी। इसी उद्देश्य को लेकर समग्र शिक्षा के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रदेश विद्यालय में चलाया जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Education-Minister-1.jpeg8051024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 15:11:462022-04-27 15:11:58आत्मरक्षा के प्रशिक्षण से बेटियों में बढ़ता है आत्मविश्वास – कंवर पाल
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पास चंडीगढ़ और करनाल में दो लैब है। इसके अलावा, पांच और नई लैब खोलने का प्रावधान किया जा रहा है जो गुड़गांव, फरीदाबाद, हिसार, अंबाला और रोहतक में आधुनिक संसाधनों सहित खोली जाएंगी।
विज आज पंचकूला में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के कार्यालय के भवन का शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ खाने पीने की चीजे मिले, मिलावट रहित सामान मिले, औषधियों में शुद्धता हो, इसको देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग से अलग हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे पास मोबाइल वैन है जो 20 रुपये में दूध का टेस्ट करके उसका परिणाम बताती है। ऐसे ही हम खाने पीने की चीजों का टेस्ट करने के लिए और मोबाइल वैन भी लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एफडीए विभाग दिन रात काम कर रहा है और हाल ही में विभाग ने सोनीपत में पांच जगह छापे मारकर आयुर्वेदिक की कोटे की खुली मार्केट में बेच देने वाली फर्मों पर शिकंजा कसा है क्योंकि ये फर्म दवाइयां बनाने के नाम पर अतिरिक्त कोटा ले रहे थी और मार्केट में बेच रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और 2 व्यक्तियों को पुलिस पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इसी प्रकार नकली घी बनाने वाली फर्मों का भी भंडाफोड़ करने में विभाग ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान भी रेमिडिसवीएर की नकली दवाई को विभाग के लोगों ने पकड़ा है और इस मामले में एक फैक्ट्री को भी सील किया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब रेमिडिसवीएर बहुत जरूरी हो गई थी लेकिन समाज के यह क्रूर चेहरे नकली दवाई बनाकर महंगे दामों पर बेच रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध खाने पीने का सामान मिले, दवाइयां मिले, इसके लिए हमारा विभाग लगातार काम कर रहा है।
विज ने गलत काम करने वाले लोगों को चेताते हुए कहा कि हम नकली दवाइयां बेचने नहीं देंगे और इसके लिए हमने टीमें गठित कर दी हैं और यदि हमें और विभागों के स्टाफ की भी आवश्यकता पड़ी तो हम उन्हें लेकर और टीमें गठित करेंगे। उन्होंने कहा कि नशे को मिटाने के लिए विभाग दृढ़ संकल्पित है और अभी हाल ही में विभाग ने अंबाला छावनी में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति की एक एकड़ में कब्जा कर बनाई गई कोठी पर भी बुलडोजर चला दिया। उन्होंने कहा कि हर गलत काम करने वाले को हम बख्शने वाले नहीं हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले या तो कारोबार करना छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें, हम उन्हें हरियाणा में चैन से नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है और इस ब्यूरो में एडीजीपी रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को मुखिया बनाया गया है। श्री विज ने कहा कि पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग का अलग से भवन भी बनाया जाएगा और इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय का भी अलग से भवन यहां पर बनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को पत्र भी लिख दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से हम सब ने लडाई लड़ी है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचाई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के 28 लोग शहीद भी हो गए हैं, लेकिन मेरे विभाग के कर्मियों में कहीं पर भी निराशा नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की चौथी लहर की तैयारियां कर ली है और आज ही प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है। उन्होंने कहा कि मैं यहां यह कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व ने इस महामारी से भारत को निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि हमने मुफ्त टेस्ट किए, वैक्सीन दी और मुफ्त में लोगों का इलाज किया है और अब हम स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले दिनों ऑक्सीजन की दिक्कत आई थी लेकिन हरियाणा आज ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है, हमारे पास आज पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर और दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना जरूर है लेकिन हमें हिदायतों का पालन करना चाहिए, इसीलिए दिल्ली से सटे 4 जिलों में मास्क लगाना जरूरी किया गया है।
मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत-विधानसभा अध्यक्ष
इससे पहले, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पंचकूला के सेक्टर 3 में बनने वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन भवन का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज द्वारा किया गया है। दवाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में शुद्धता पर बल देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज कुछ असामाजिक तत्व मिलावटखोरी में संलिप्त हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
गुप्ता ने कहा कि हर जिला स्तर पर एक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि कई बार सेंपल को परीक्षण के लिए भेजने के पश्चात रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है, जिसके कारण मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने में विलंब होता है। लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलें इसके लिए सेंपल की रिपोर्ट समय पर आना आवश्यक है। श्री गुप्ता ने कहा कि आज नशा हमारे युवाओं को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इसे रोकने के लिए नशे के स्त्रोत तक पहुंचना आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का अपने कार्यालय के भवन का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि इस भवन पर लगभग 27 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरियाणा के आयुक्त श्री वजीर सिंह गोयत ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के स्टेट कंट्रोलर मनमोहन तनेजा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद राकेश वाल्मिकी, फार्मेसी काउंसिल के सदस्य बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/DSC_1950.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 15:03:122022-04-27 15:03:56हरियाणा में खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए खोली जाएंगी पांच और लैब- स्वास्थ्य मंत्री
ऑनलाइन मेट्रीमोनियल के जरिए जीवनसाथी ढुंढते समय रहे साइबर अपराधियो से रहे सर्तक : एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा
पंचकूला 27 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से नें साइबर से सम्बन्धी अपराधो बारे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी अलग-2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर ठगी करते है है ऐसे में कुछ साइबर अपराधी डिजिटल प्लेटफार्म पर, ऑनलाइन मेट्रीमोनियल वेबसाईट पर फेक प्रोफाइल बनाकर अविवाहित महिलाओं और लडकियों को अपनें जाल में फंसाते फिर उनके साथ ठगी करते है ऐसे लोगो से सावधान रहें ।
ऐसे बनाते है शिकार
साईबर एक्सपर्ट मुख्य सिपाही सिद्वार्थ नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ऐसे मामलें सामनें आ रहे है जिनमें नाइजीरियन या शादीशुदा व्यक्ति अपनी सोशल मीडिया पर सुदंर तस्वीरें लगाकर अपने आपको कुंवारा बताते हुए फेक प्रोफाईल तैयार करते है फिर ऑनलाइन मेट्रीमोनियल वेबसाईट के जरिये लडकियो को ढुँढ कर उनको अपनें जाल में फसा लेते है जो खुद को अच्छी जॉब पर या किसी अच्छा बिजनैस दिखाते है । बाद में ये लोग बीमारी या सड़क दुर्घटना का बहाना बनाकर महिला और उसके परिजन को पागल बनाकर पैसे वसूल लेते हैं और फिर भाग जाते हैं । पुलिस ने बताया कि, यह शातिर लोग उन लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं जिनकी ज्यादा उम्र होने के बाद भी शादी नहीं हुई है या शादी में कोई अड़चन आ रही है या वो महिलाएं जो शादी करके विदेश जाकर रहना चाहती हैं । इस पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐड देख रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहे । साइबर ठग अब शादी के नाम पर भी ठगी कर रहे है ।
क्योकि आज की इस डिजिटल दुनिया में जॉब हो या विवाह के लिए वर या वधु की तलाश ऑनलाइन के माध्यम से की जा रही है इस सम्बन्ध में युवा वर्ग ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट व् मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा विवाह के लिए वर व वधु घर बैठकर तलाशते है परन्तु इस सन्दर्भ में माता पिता भी आपके लिए जीवनसाथी की खोज ऑनलाइन मेट्रोमोनियल वेबसाइट या एप्लीकेशन से कर रहे है, तो आपको ऐसा करते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी और पूर्ण जानकारी के आधार पर व् बुद्धिमत्ता के साथ आगे कदम उठाना चाहिए । यदि आपसे थोड़ी सी भी चूक या असावधानी होती है तो आप साइबर अपराध व् धोखे के अवश्य शिकार हो सकते है । क्योकि साइबर क्रिमनल पहले तो वह आपका विश्वाश हासिल करेंगे और मौका पाते ही किसी प्रकार की ठगी को अंजाम देते है । क्योकि साइबर अपराध जैसे कोई बहाना बनाकर जैसे परिवार में रुपयों की बहुत आवश्यकता है, दुर्घटना में गंभीर चोट आ गयी है, माता पिता के इलाज के लिए, इत्यादि का बहाना बनाकर धोखाधडी को अंजाम देते है
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप लडका या लडकी के लिए विदेशी लडकी या लडके की खोज कर रहे है ऐसे मे आपको विदेशी प्रोफाइल की जाँच अच्छे से करे और विदेश के निवास स्थान से सम्बन्धित दस्तावेजो की वैधता इत्यादि की जांच करें
विवाह लिए विदेशी लडके या लडकी के सम्बंध में दूतावास से जानकारी प्राप्त करें औऱ विदेशी लडका या लडकी जिस देश के निवासी है वहां किस कम्पनी व कार्यालय में कार्य कर रहे है । और इसके अलावा विदेशी लड़के व् लड़की से जुडी उनसे सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को हर एक तरीके से हासिल करे
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जीवन साथी की खोज करते समय चैट करते वक़्त कभी भी अपनी निजी जानकारी कभी शेयर न करे जैसे कि :- नाम, फोटो, ईमेल आईडी, मोबाईल नम्बर , स्थान पता , डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग , इत्यादि
किसी असत्यापित वेबसाईट व किसी एप्लिकेशन का प्रयोग करनें से बचे
इस सम्बन्ध में अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी हो जाती है तुरन्त उसकी सूचना साइबर कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 तथा औऱ साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
पंचकूला पुलिस नें गुम हुये दो जुंडवा बच्चो को मिलवाया माता-पिता से और दिया सन्देश
आज दिनांक 27 अप्रैल को इन्चार्ज पुलिस चौकी सकेतडी प्रवीण कुमार व उसकी टीम द्वारा गुमशुदा हुये दो जुडवा बच्चो को उनके परिवार परिजन से मिलवाया
पंचकूला 27 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गाँव सकेतडी पंचकूला नें एक व्यकित नें डॉयल 112 पर सूचना दी कि दो जुडंवा बच्चे लावारिस हालत में गाँव सकेतडी में घुम रहे है जिनकी उम्र करीब 5-5 साल की होगी । जिन बच्चो को ईआरवी व्हीकल 112 नें दोनो बच्चो को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी सकेतडी में लेकर पहुंचे जहा पर इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार को इस बारे जानकारी दी गई जिस पर इन्चार्ज नें दोनो बच्चो को साथ लेकर आसपास के क्षेत्र में पुछा गया इसके अलावा स्थानीय लोकल गुप्र पता करनें हेतु पुछताछ की गई । परन्तु 2 घण्टे के बाद पुछते -2 किशनगढ चण्डीगढ में पहुँचकर बच्चो के माता –पिता को ढुँढकर दोनो जुडँवा बच्चो को सही सलामत पहचान करवा कर उनके हवाले किया गया जिन परिजनों खुश होकर पुलिस का धन्यावाद किया ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस की तरफ से यही सन्देश है कि बच्चो को अपनी निगरानी में रखे और उनका ख्याल रखे इसके अलावा बच्चो को माता-पिता का नाम याद कराएं और अपने घर का पता या गाँव बारें याद करवायें या फिर कोई पास की बिल्डिग इलाके नाम भी याद करवायें इसके अलावा खासकर बच्चो को घर का फोन नम्बर जरुर याद करवायें ताकि गुमशुदा बच्चो को जल्दी ढुँढा जा सके इसके अलावा यदि कोई बच्चा गुम हो जाए या किसी को गुमशुदा बच्चा मिले, तो उसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098 पर जरुर दे ।
इनोवा कार का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी के मामलें भगौडे को किया काबू
आरोपी नें वर्ष 2012 में सेक्टर 21 में इनोवा कार चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
आरोपी नें अदालत के आदेशो की उल्लंघना करके अदालत में पेश ना होनें पर अदालत द्वारा भगौडा घोषित किया गया था । जिस पर अलग से मामला दर्ज किया गया
पंचकूला 27 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की रामजीत सिंह उर्फ राम पुत्र मनप्रीत सिंह वासी अफजल नगर, निलोठी एक्टेंशन नई दिल्ली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें मिलकर सेक्टर 21 पंचकूला से एक इनोवा का कार फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार को चोरी किया था । जिस बाऱें थाना सेक्टर 05 में अभियान सख्या 135 दिनांक 03.05.2012 धारा 379,420,467,468,471 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया था । जिस मामलें में पुलिस नें उपरोक्त आरोपी सहित 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस मामलें में उपरोक्त आरोपी बेल पर वापिस आ गया । जो आरोपी माननीय अदालत के द्वारा दी पेश तारिख पर पेश नही हुआ जिसनें अदालत के आदेश उल्लंघना करके धारा 174-भा.द.स. की उल्लंघना करनें पर अदालत के आदेशानुसार वर्ष 2017 में अलग से अभियोग सख्या. 114 दिनांक 14.03.2017 धारा 174-ए भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में दर्ज किया गया । जिस मामलें में थाना सेक्टर 21 व पी.ओ स्टाफ की टीम द्वारा कडी निगरानी करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 26 अप्रैल 2022 को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
अवैध खनन में पकडे गये फर्जी बिल कागजात पेश करके वाहनों को रिलिज करवानें हेतु धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार थाना सेक्टर 05 से स.उप.नि. श्याम लाल के द्वारा अवैध खनन में पकडे गये वाहनों को रिलिज करवानें हेतु फर्जी कागजात पेश करके वाहनों को रिलिज करवानें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नैब सिंह पुत्र जुंडा राम वासी गाँव बुँगा जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.07.2021 को थाना में खनन अधिकारी खान व भू- विज्ञान विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ वाहनों को अवैध खनन के मामलें में पकडकर सीज किये गये थें जिन वाहनों को रिलिज करवानें उपरोक्त आरोपी सहित अन्य वाहन मालिको नें वाहनों के फर्जी , बिल व अन्य कागजात पेश करके खनन विभाग के साथ धोखाधडी से वाहनों को रिलिज करवाया था । जिन कागजातो को चैक करनें पर सभी कागजात फर्जी पाए गये है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर 420,467,468,471 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 14:25:312022-04-27 14:52:41Police Files, Panchkula – 27 April – 22
हरियाणा सरकार के चकबंदी विभाग द्वारा आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रैड बिशप में राज्यभर के कुल 18 पटवारियों/कानूनगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री श्री अनूप धानक अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
चकबंदी विभाग की निदेशक आमना तस्नीम ने कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज जिन 18 पटवारियों/ कानूनगों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य किया था। उन्होंने आगे बताया कि जिन 65 गांवों में चकबंदी का कार्य बकाया है, उसको इसी वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड के दौरान दो साल का समय बहुत ही मुसीबत भरा था। उन्होंने कहा कि अभी कोविड की अगली लहर के आने की संभावना जताई जा रही है, सभी सतर्क रहें और सावधानी बरतें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि उनके साहस और सही मार्गदर्शन के कारण देश का ज्यादा नुकसान होने से बच गया।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान पटवारियों/कानूनगों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने इससे पहले जींद में भी बेहतरीन कार्य करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया था।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्मानित होने वाले पटवारियों/कानूनगों भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहेंगे। उन्होंने चकबंदी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि चकबंदी के कार्य से ग्रामीणों को बहुत लाभ होगा।
इस अवसर पर 7 पटवारियों/कानूनगों को हीरो मोटो कॉप की ओर से मोटरसाईकिल व प्रशस्ति पत्र तथा 11 पटवारियों/कानूनगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, राजस्व विभाग की विशेष सचिव श्रीमती मोनिका मलिक, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, हीरो मोटो कॉप की ओर से श्री करण हूण भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/C-2-27-4-22-scaled.jpg17672560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 14:19:252022-04-27 14:19:41हरियाणा सरकार ने 18 पटवारियों/कानूनगों को किया सम्मानित
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित हैं और किसानों की आय को बढ़ाने के साथ-साथ कृषि को जोखिममुक्त बनाने के लिये अनेक प्रभावी योजनायें चलाई गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इस दिशा में उपयोगी सिद्ध हो रही है और इसके तहत राज्य में प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुये नुकसान की भरपाई के लिये खरीफ 2016 से लेकर खरीफ 2021 तक लगभग 5200 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि किसानों को वितरित की गई है।
जेपी दलाल आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ’किसान भागदारी प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय फसल बीमा पाठशाला का उद्घाटन करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा व विभाग के महानिदेशक हरदीप सिंह भी उपस्थित थे। प्रदेश में लगभग 4 हजार स्थानो ंपर किसान और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
’किसान भागदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र तोमर द्वारा किया गया। यह अभियान 1 मई तक देशभर में चलाया जा रहा हैं।
दलाल ने कहा कि ’किसान भागदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में सीएससी व फसल बीमा योजना में कार्यरत बीमा कंपनियों की सहायता से फसल बीमा पाठशालाओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य के किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिये जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान प्राकृतिक आपदा जैसे कि जल भराव, ओलावृष्टि व अन्य कारणों से हुये अपने फसल नुकसान की भरपाई फसलों का बीमा करवाते हुये करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि कृषि को जोखिममुक्त बनाने के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना काफी उपयोगी सिद्ध हुई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूर्णत स्वैच्छिक हैं और प्रदेश में लाखों किसान इस योजना से जुड़ चुके है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में खरीफ 2021 में 7 लाख 46 हजार 606 किसानों द्वारा बीमा करवाया गया जिसमें किसानों से मात्र 242.49 करोड़ रुपये प्रीमियम की एवज़ में 945 करोड़ रुपये कलेम वितरित किया गया। इसी प्रकार रबी 2021-22 में 7 लाख 33 हजार 674 किसानों द्वारा अपनी फसल का बीमा करवाया गया। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे फसल बीमा पाठशाला अभियान में भाग लेते हुये इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये।
दलाल ने कहा कि किसान का देश व दुनिया की अर्थव्यवस्था में एक अहम योगदान हैं। भारत की धरा उपजाऊ और यहां का किसान मेहनती और प्रगतिशील है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में निवेश लागत को कम करने के साथ साथ खाद व बीज की पर्याप्त उपलब्धता और खेती को जोखिम मुक्त बनाने, मंडियों की व्यवस्था और खेती के लिये मजबूत आधारभूत संचरना विकसित करने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विशेष बल दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिये अनेक योजनायें लागू की गई है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिये किसानों का सूक्ष्म सिंचाई, फसल विविधिकरण, पशु पालन, बागवानी व मछली पालन को अपनाने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि खेती और संबद्ध गतिविधियों से गांव की अर्थव्यवस्था में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से आह्वान किया कि वे कृषि क्षेत्र में उद्यम स्थापित कर अपनी आय बढ़ाये और साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये का एग्रीकलच्र इफ्रास्ट्रक्चर फंड स्थापित किया गया है, जिसके तहत ग्रामीण युवा प्रोसेसिंग यूनिट, गोदाम आदि स्थापित करने के लिये 2 करोड़ रुपये तक का लोन लें सकते है, जिस पर 3 प्रतिशत तक ब्याज की छूट सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा ने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र प्रदेश है, जिसने बागवानी क्षेत्र में भी बागवानी बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत फल और सब्जियों का भी बीमा किया जा रहा है। उन्होंने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा राशि के लंबित क्लेम को जल्द से जल्द वितरित करवाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (संाख्यिकी) जगराज डंाडी, उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, सहायक सांख्यिकी अधिकारी उपेंद्र सिंह सहरावत, बीमा कंपनियों व काॅमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि, जिला के प्रगतिशील किसान व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/DSC_1791.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 14:10:092022-04-27 14:10:32हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के तहत फसल बीमा पाठशाला का किया शुभांरभ
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विशिष्ट मेहमानों, जाने-माने साहित्यकार प्रेम विज ,अशोक भंडारी नादर व प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी शर्मा द्वारा केरन पंथ जोशी के कहानी संग्रह ईट फॉलोज यू व चेक इन चेक आउट लांच हुई।
करोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में केरन जोशी ने अपने सपने को साकार किया। दरअसल केरन 2012से ऑस्ट्रेलिया में शादी के बाद बस गई थी व 2012 में उनकी पहली किताब लांच हुई थी ,उस दौरान पी आर का इंतजार कर रही थीं ;लेकिन व्यस्तता की वजह से वह अपनी अगली कहानी संग्रह के लिए समय नहीं नहीं दे पाई , लेकिन करोना काल ने उन्हें मौका दिया व उन्होंने हॉरर व थ्रिलर जोनर के कहानी संग्रह लिख डाले । केरन ने बताया कि यह दोनों कहानी संग्रह कुछ सच्ची कहानियां का संकलन है व उनके द्वारा अपने ऑस्ट्रेलिया के होटल में और कुछ नानी , दादी से सुनी कहानियों पर आधारित हैं केरन ने कहा कि आज के युवा वर्ग को रोमांस लव अफेयर्स के बजाय हॉरर , थ्रिलर व फिक्शन कंटेंट पसंद है चाहे वह फिल्म हो चाहे वह किताब हो या फिर ओ टी टी पर वेब सीरीज।
प्रेम विज न कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बुक्स व थ्रिलर ,हॉरर की ओर ज्यादा आकर्षित होती है ,करोना महामारी से हम सब के जीने का ढंग बदल गया है।
अशोक भंडारी ने केरन की किताबों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की व बताया कि केरन की लेखनी में ठहराव है व पाठक कहानी के अंत तक खुद को किरदार का हिस्सा ही समझ बैठता है।
भारत में सिखलेन्स फेस्टिवल के डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी ने बताया कि केरन ने युवाओं की नब्ज़ पढ़ ली है और उनकी कहानियां हमारे लिए परफेक्ट कंटेंट है ,जल्द ही इस पर शार्ट फ़िल्म बनाने का इरादा है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220427_122427-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 13:53:042022-04-27 13:56:04थ्रिलर, हॉरर ,फिक्शन जॉनर की दीवानी है युवा पीढ़ी – केरन पंथ जोशी
Koral ‘Purnoor’, demokretic Front, Chandigarh April 27, 2022
Students of Institute of forensic science and Criminology, Panjab University put another milestone to the Institute name by qualifying the Forensic Aptitude and Caliber Test (FACT and FACT Plus) which was conducted by the Ministry of Home Affairs (MHA), Government of India on 20 March 2022. More than 30 students from the IFSC Department cleared the exam.
Qualifying candidates for the FACT Plus are Priyanka Mankotia, Navpreet, Bharti, Tanya, Akanksha, Romika, Anjali, Bharti and Jashanjot Kaur.
Qualifying candidates for the FACT exam are Shaurya Rajput, Abhishek Thakur, Damini Thakur, Navreet, Mamta, Richa, Vibhuti and Shavi of batch 2020-22. Ishika, Ajay, Manpreet, Mridul, Nandini, Loric, Sukriti, Simran, Parul, Mitali, Zerish, Damini, Anshika, Reety and Sonali of batch 2019-21. Agreema, Deepti and Anjali of Batch 2018-2020. Shikha and Priya of batch 2017-2019. Anchal of batch 2016-2018.
The chairperson Dr. Vishal Sharma has bestowed best wishes for the qualified candidates and said that these candidates will now be eligible for getting employed in various state and Central Forensic Science Laboratories all over India. It is an all-India qualifying test with the objective of testing the comprehensive aptitude and skills of students who have pursued Post Graduate subjects in forensic science. It was an CBT based online examination testing the candidates command over basic concepts and specialized forensic science subjects i.e. Forensic Physics, Forensic Ballistics, Forensic Document examination, Cyber Forensics, Forensic Chemical Sciences and Forensic Biological Sciences.
He further stated in addition to this more than six students qualified National level UGC- NET examination 2021. The students who qualified UGC-NET 2021 were Romika (NET-JRF), Priya (NET), Anjali (NET), Taniya Arora (NET) and Ajay (NET), Akanksha Sharma (NET).
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Panjab-University-Chandigarh2.png480720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 13:43:172022-04-27 13:43:19More than 30 students of PU Forensic Science cleared FACT examination
हरियाणा के राजकीय महाविद्यालयों में पिछले कई सालों से कार्यरत 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर्स की एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह ने बताया कि कुछ नकारात्मक लोगो ने मिलकर एक फर्जी एसोसिएशन बनाई हुई है जिसका नाम “हरियाणा एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर” रखा गया है जो लगातार 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर्स के खिलाफ साजिश और षडयंत्र रचती रहती है और सोशल मीडिया के माध्यम से एक्सटेंशन लेक्चरर्स को बदनाम करती रहती है।
उन्होंने बताया कि इस फर्जी एसोसिएशन में वे लोग शामिल है जो सन् 2012 से 2015 में कॉलेज में एक्सटेंशन लेक्चरर्स लगे थे लेकिन लगभग 6000/- सैलरी होने की वजह से ये एस्पायरिंग लोग कॉलेजों को छोड़कर ज्यादा सैलरी के लालच में यूनिवर्सिटी और एडिड कॉलेजो में चले गए थे | लेकिन जब इन लोगों को पता चला कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स के संघर्ष और आंदोलन से हरियाणा सरकार ने 2019 में एक्सटेंशन लेक्चरर्स को समान काम समान वेतन का लाभ देते हुए मासिक 57700/- किये ।इतनी ज्यादा सैलरी होने के बाद ये एस्पायरिंग लोग कई सालों के बाद वापिस कॉलेजो में जॉइन होना चाहते थे ,लेकिन सरकार की 04 मार्च 2020 पालिसी के कारण इनकी वापसी नहीं हो पाई |इससे चिढ़कर इन लोगों ने एक्सटेंशन लेक्चरर्स, सरकार और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट को बदनाम करने का कार्य शुरू कर दिया।इस फर्जी एसोसिएशन में एक बर्खास्त प्रोफेसर भी है जिन पर अपने कॉलेज में महिला एक्सटेंशन लेक्चरर्स को प्रताड़ित करने के मामले में हरियाणा सरकार ने उनको रिटायरमेंट से पहले ही बर्खास्त कर दिया था ।उक्त आपराधिक छवि के प्रोफेसर का मकसद Hpsc की पोस्ट निकलवाना नही है बल्कि इसका मकसद कई सालों से कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स को बदनाम करके नोकरी से बहार करवाना है।
2014 में उक्त प्रोफेसर गुरुग्राम के द्रोणाचार्य कॉलेज में कॉमर्स विभाग में कार्यरत थे और गलत तरीको से अपने चहेतों को एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नोकरी पर लगाना चाहते थे लेकिन वहां के प्राचार्य के विरोध के कारण ये अपने मंसूबो में कामयाब नही हो पाया। इसके साथ ही ईश्वर सिंह ने बिंदुवार बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं और बिना किसी तथ्य के हैं:-
एक्सटेंशन लेक्चर्स ने कभी भी नई भर्तियों का विरोध नहीं किया था, जिसका उदाहरण 2017-2018 में 2200 के लगभग भर्ती है जिसमें करीब 400 एक्सटेंशन लेक्चरर्स नियमित भर्ती हुए थे |
समायोजन में भ्रष्टाचार से सम्बन्धित आरोप भी निराधार हैं, विस्थापित एक्सटेंशन लेक्चरर्स का समायोजन हरियाणा सरकार और उच्चतर शिक्षा विभाग की घोषित नियमावली के तहत हुआ है|
फर्जी पीएचडी का आरोप निराधार है,एक्सटेंशन लेक्चर्स 2010 से 2017 तक प्रति पिरियड लगभग छह महिने ही कार्य कर पाते थे ,बाकि छह महिने उनको कार्यमुक्त कर दिया जाता था। इसी समयावधि के दौरान यूजीसी से मान्यता प्राप्त विभिन्न विश्वविद्यालयों से पीएचडी की है| एक्सटेंशन लेक्चरर्स की योग्यता नेट/पीएचडी का सत्यापन कार्य उच्चतर शिक्षा विभाग तीन बार सम्बन्धित यूनिवर्सिटी से करवा चुका है, जिसमेें सभी एक्सटेंशन लेक्चरर्स के डॉक्युमेंट्स सही पाए गए हैं।
जहाँ तक नॉन इलीजिबल एक्सटेंशन लेक्चरर्स का सवाल है तो इनकी संख्या 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर्स में मात्र 200 के लगभग है ओर इनकी जोइनिंग हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार हुई है ।ये हाई कोर्ट का फैसला है कि नॉन एलिजिबल एक्सटेंशन लेक्चरर्स को तब तक रखा जाए जब तक खाली वर्कलोड है और रेगुलर भर्ती न हो। हमारी मांग केवल ये है कि जो 10 वर्षों से कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स हैं और जो इन 10 वर्षों में ओवरएज हो चुके हैं उनका रोजगार सुरक्षित किया जाए|
उन्होंने बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नियुक्ति पारदर्शी तरीके से थी और एक्सटेंशन लेक्चरर्स लगाने के लिए तीन राष्ट्रीय समाचार पत्र में विज्ञापन दिया गया था । सभी योग्य एक्सटेंशन लेक्चरर्स को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था ।इसके साथ ही एक्सटेंशन लेक्चरर्स के चयन के लिए प्राचार्य और तीन प्रोफेसर की कमेटी बनाई गई थी जिन्होंने इंटरव्यू और अकादमी स्तर पर एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नियुक्ति की थी। सभी प्रिंट/इलैक्ट्रोनिक मीडिया से हमारा निवेदन है कि 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर्स की कोई भी न्यूज़ देने से पहले एसोसिएशन के पक्ष को भी सुना जाए ताकि पत्रकारिता में पारदर्शिता बनी रहे और इस तरह के नकारात्मक लोगों की झुठ, साजिश ओर षडयंत्र का कोई अखबार माध्यम न बने।इसके साथ ही एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एलान किया है कि जल्दी ही इन लोगों के खिलाफ जो बिना किसी आधार के एक्सटेंशन लेक्चरर्स को बदनाम कर रहे हैं, कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी | इन सभी के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का केस किया जाएगा ।।इसके साथ ही एक्सटेंशन लेक्चरर्स के खिलाफ हो रहे इस तरह के साजिश ओर षडयंत्र के बारे में एसोसिएशन पहले ही सरकार और हायर एजुकेशन के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला चुकी है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/निजीकरण-के-खिलाफ-कर्मचारियों-ने-की-रैली.jpeg477750Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-27 13:31:582022-04-27 13:32:32आपराधिक छवि के बर्खास्त प्राध्यापक व उसके कुछ साथियों द्वारा हरियाणा एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन माध्यम से साजिशन एक्सटेंशन लेक्चरर्स को बदनाम करने और षडयंत्र रचने बारे
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.