पंचकूला जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण पखवाड़े का समाप्त

 उपायुक्त कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को किया सम्मानित

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण पखवाड़े के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के  रूप विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी आगनवाडी कार्यकर्तायो को संबोधित करते हुए बताया गया की आगनवाडी कार्यकर्ता सरकार के लिए एक स्तम्भ की तरह काम कर रही है। पोषण पखवाडा में भी सभी ने अपना कार्य बखूभी निभाया है, उन द्वारा घर घर जा कर भी लोगो को पोषण के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी आगनवाडी कार्यकर्तायो का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पोषण मग देकर समानित किया।  उपायुक्त ने जिला परियोजन अधिकारी एवं सुपरवाइजर को  पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फलों के एवं औषधीय पौधों का वितरण कर किया।  

कार्यक्रम में पिंजौर व रायपुर रानी से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठश्रीमती शशि सांगवान, पोषण जिला संयोजक मीनू एवं जिले की सभी सुपरवाइजर ने भाग लिया।  

कार्यक्रम में अंतर्गत हाट बाजार का भी आयोजन किया गया , जिसमें सभी ब्लॉक्स से आई हुई महिलायों द्वारा अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई गई ।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा व पिंजौर व रायपुर रानी से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिस्त व श्रीमती शशि सांगवान भी उपसिथत थे।

टेरेंस लेविस 7 अप्रैल को कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे 

  • 6 साल की उम्र में लगा डांस का चस्का, परिवार ने नहीं दिया साथ लेकिन टेरेंस लेविस तब भी बन गए कोरियोग्राफर

15 साल की उम्र में टेरेंस लुईस ने अपने खर्चे पूरे करने के लिए डांस का सहारा लिया और दूसरों को डांस सिखाने लगे.टेरेंस ने सेंट थरिसा बॉयज हाई स्कूल और सेंट जेवियर कॉलेज से डांस की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह जैज़, बैले और कंटेम्पररी डांस सीखने के लिए न्यूयॉर्क चले गए।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल

टेरेंस लेविस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। टेरेंस के साथ होंगी लिरिसिस्ट वंदना खंडेलवाल। गौरतलब है कि हाल ही में टेरेंस ने शैदाई ट्रैक रिकार्ड किया है, जिसमें वंदना के बोल है व जेनिफर, सौरभ प्रजापति,राहुल जैन की भूमिका है। उनकी चंड़ीगढ़ परफॉर्मेंस नानक वर्ल्ड के सोजन्य से हो रही है यह जानकारी दी पारा के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने।

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में टेरेंस लुईस एक जाना-माना नाम हैं. वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं, और खासकर कंटेम्पररी डांस में महारत हासिल रखते हैं। टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज ‘डांस इंडिया डांस,नच बलिए’, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है। टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। आपको बता दें कि टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था। वह 6 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं। जब वह स्कूल में थे तो उनकी टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे?

नगर निगम पंचकूला में कोरोना से मरने वाले लोगों के दाह संस्कार के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला डीएमसी ने शिकायतकर्ता पर ही करवाया मुकदमा दर्ज

सारिका तिवारी/अशोक वर्मा, पंचकुला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 05 अप्रैल :

  •  शिकायतकर्ता ने प्रकरण की जांच  बारे गृहमंत्री को की शिकायत

                      पंचकूला नगर निगम पंचकूला में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, पहले ही राकेश अग्रवाल ने शहर में बने राउंड अबाउट व बस  स्टॉपों  में हुए घोटालों की जांच की मांग की थी, जांच तो हरियाणा स्टेट विजिलेंस मैं हो चुकी है, लेकिन ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिस शिकायतकर्ता ने करोना में मरने वाले लोगों के दाह संस्कार के नाम पर लगभग एक करोड़ का घोटाला करने व जांच रिपोर्ट में बनाए गए सभी अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की मांग की। अब डीएमसी द्वारा शिकायतकर्ता पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया।

            जानकारी देते हुए देवराज शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत माननीय गृहमंत्री अनिल बिज को भेजकर पंचकूला नगर निगम के डीएमसी व कई अधिकारियों द्वारा कोरोना काल मैं मरने वाले लोगों के दाह संस्कार पर मिलने वाली सहायता के नाम पर करीब 10000000 रुपए अपने चहेते लोगों के नाम पर भिजवा कर सरकारी पैसे का गबन किया गया है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is devraj-sharma.jpg

यह भी पढ़ें : नगर निगम पंचकुला ने खोजा आपदा में अवसर

            देवराज शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर द्वारा जांच नगर निगम के ही ज्वाइंट कमिश्नर विनेश कुमार एचसीएस द्वारा करवाई गई जांच रिपोर्ट में शिकायत मुताबिक घोटाला साबित हुआ।  सरकारी पैसे के गबन करने में 6 मुख्य अभियुक्त बनाए गए जिनसे रिकवरी करने व घोटाला करने सरकारी पैसे के गबन करने वाले मामला पुलिस में दर्ज करवाने को लिखा गया।  

            इस मामले में डीएमसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही शिकायतकर्ता पर ही झूठे आरोप लगाकर डीएमसी द्वारा मुकदमा ऍफ़ आई आर नंबर 141 दिनांक 2- 4- 2022 पुलिस स्टेशन सेक्टर 14 में करवा दी गई।  उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को परेशान करने के लिए धारा 353 लगा दी गई सभी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड के मुताबिक वह मौके पर कोई ऐसी घटना नहीं हुई जिसमें किसी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के काम में बाधा डाली गई हो तथा नगर निगम आयुक्त ने अभियुक्तों को रिकवरी लेटर भी जारी कर दिया परंतु पैसा किसी से वापस नहीं लिया गया।  इसके विपरित सरकारी पैसे को खाने के लिए निगम के डीएमसी द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा रिकवरी पर स्टे लेने के लिए स्थानीय कोर्ट में केस भी लगवा दिया ताकि कोई रिकवरी ना हो।  

            उन्होंने शिकायत में हरियाणा सरकार में भी सबसे ऊंचे पद पर सबसे इमानदार जाने वाले मंत्री से गुहार लगाई है कि इस प्रकरण की जांच किसी रिटायर जज व स्टेट विजिलेंस में करवाई जाए ताकि झूठा व बेबुनियाद मुकदमा जल्द से जल्द रद्द करवाया जाए और इस प्रकरण में पाए जाने वाले अभियुक्तों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जोकि दाह संस्कार के नाम पर हरियाणा सरकार द्वारा मुफ्त दी गई लगभग 4000 क्विंटल लकड़ी बेचकर उसके पैसे का भी गमन हुआ है।

खुफिया एजेंसियों को नहीं मिला ‘विदेशी साजिश’ का कोई सबूत, इमरान खान का दावा निकला झूठा

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में अपनी सरकार के खिलाफ एक बार फिर ‘अंतरराष्‍ट्रीय साजिश’ की आशंका जाहिर की तो इस क्रम में उन्‍होंने अमेरिका का नाम भी लिया। इमरान खान ने अमेरिका का जिक्र तब किया, जब वह अपनी सरकार के खिलाफ ‘अंतरराष्‍ट्रीय साजिश’ के साक्ष्‍य के तौर पर एक ‘धमकीभरे खुफिया पत्र’ का जिक्र कर रहे थे, जिसका उल्‍लेख उन्‍होंने रविवार की रैली के दौरान भी किया था। र विवार को इस्‍लामाबाद में आयोजित जनसभा के दौरान उन्‍होंने अपनी जेब से एक कागज का टुकड़ा निकाला था और भीड़ के सामने इसे लहराते हुए दावा किया गया था कि यह उनकी सरकार गिराने के लिए की गई ‘अंतरराष्‍ट्रीय साजिश‘ का साक्ष्‍य है। इमरान खान ने इस पत्र के बारे में पाकिस्‍तान के कुछ पत्रकारों से भी बात की है, लेकिन अब तक उन्‍होंने यह पत्र मीडिया को नहीं दिखाया है।

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को ऐसा कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को अस्थिर करने के लिए “विदेशी साजिश” का उनका दावा सही है। हालात से वाकिफ एक सूत्र ने मंगलवार को रॉयटर्स को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने कहा था कि नागरिक अधिकारियों, सैन्य और खुफिया प्रमुखों से बने एक उच्च निकाय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने सरकार के खिलाफ एक योजना की पुष्टि की थी।

इस तरह के मामलों से अवगत कराए गए अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​​​इमरान खान के समान निष्कर्ष पर नहीं पहुंची थीं और उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराया था। पिछले हफ्ते, इमरान खान ने अपना संसदीय बहुमत खो दिया और उन्हें एकजुट विपक्ष से अविश्वास मत का सामना करना पड़ रहा था, जिसे रविवार को हारने का अनुमान था।

प्रस्ताव को संसद के डिप्टी स्पीकर ने ‘विदेशी साजिश’ और ‘असंवैधानिक’ बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद पीएम इमरान के निर्देश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद भंग कर दी। दरअसल, इमरान ने कथित पत्र को 27 मार्च को एक सार्वजनिक रैली में लहराते हुए ऐलान किया था कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए विदेशी साजिश रची गई थी। प्रधानमंत्री इमरान ने अपने खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनकी सरकार को गिराने के लिए विदेशी पैसे से पोषित चाल का एक उदाहरण है।

पाकिस्तान में मुश्किलों से जूझ रहे प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते 30 मार्च को उस पत्र का कुछ ब्योरा वरिष्ठ पत्रकारों और कैबिनेट सहयोगियों से साझा किया था जिसे उन्होंने ‘विदेशी साजिश पत्र’ कहा है। उन्होंने कहा था कि यह पत्र उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के पहले मिला था। इस पत्र में भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का जिक्र है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 April

पुलिस नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को किया काबू

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अकुंश कुमार पुत्र स्व. पप्पु वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा नीरज कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विक्रम ठाकूर नें थाना पिंजोर में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का भाई सुनिल कुमार जबरोड पर स्पलैण्डर ख़डा करके डयूटी के लिए गया था जब वापिस आकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डीसीपी नें एसीपी व प्रबंधको टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये सख्त निर्देश

  • लम्बित मुकदमों में निपटारा व शिकायतों पर जल्द कार्यवाई करनें बारें दिये निर्देश
  • सीसीटीवी कैमरो पर विशेष अभियान चलाया गया
  • पडौसी राज्यो से लगती सीमा के थाना प्रंबधको के साथ आपसी तालमेल करके करेगी कार्यावाई
  • मोस्ट वांटेड अपराधियो व एनडीपीएस मुकदमों के आरोपियो की सम्पति होगी अटैच  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 05 अप्रैल 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में  पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के द्वारा सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना प्रबंधको के साथ टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग आयोजित की गई । जिस मीटिंग के माध्यम सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि थाना में प्राप्त शिकायतो या सी.एम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त उचित कारवाई करें ।

इसके अलावा लम्बित मुकदमों में जल्द निपटारा हेतु निर्देश देते हुए कहा कि पचंकूला में अवैध शराब, जुआ, अवैध हथियार तथा नशीले पदार्थो किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही होगा और इस प्रकार के असामाजिक तत्वो पर कडी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नशे प्रभावित क्षेत्रो का ब्यौरा लेकर कडी कार्यवाई अमल में लायें ।

इस दौरान डीसीपी नें मीटींग लेते हुए निर्देश दिये कि एनडीपीएस मुकदमों में सलिप्त आरोपियो की तथा मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशो की सम्पति को भी अटैच किया जायें और नशे का कारोबार करनें वाले आदतन अपराधियो पर सख्त कार्यवाही करें । इसी सन्दर्भ में थाना प्रबधको व इन्चार्ज अपराध शाखाओं को निर्देश दिये गये पुलिस के द्वारा 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल 2022 तक सीसीटीवी कैंमरो ओरिएंटेशन और नये सीसीटीवी कैमरा लगावानें बारे एक विशेष अभियान चलाया जायेगा । जिस के तहत सभी थाना क्षेत्र (शहर व ग्रामीण) इलाको में जाकर सार्वजनिक स्थान जैसें (बस स्टैण्ड), (रेलवे स्टेशन) तथा चौंक और रिहायशी क्षेत्र, मार्किट, अस्पताल, स्कूल/कॉलेज इत्यादि मे सीसीटीवी कैंमरो को लगवानें बारें अपील की जायेगी । क्योंकि सीसीटीवी कैंमरो द्वारा अपराधियो को पकडनें में प्राथमिक अहम भुमिका होती है और पुलिस का क्राईम डिटेक्शन में सहायता मिलती है क्योकि पुलिस को पहलें भी काफी वारदातों को ट्रैस करनें में सीसीटीवी कैंमरो मदद मिली है ।

इसी सन्दर्भ में डीसीपी नें सभी एसीपी व प्रंबधक थाना को निर्देश दिये गये कि जिला पचंकूला से लगते पडौसी राज्यो की सीमा से लगते थाना व चौकी के इन्चार्ज/प्रबंधको के साथ आपसी तालमेल हेतु मीटींग आयोजित करके जघन्य अपराधो व मोस्ट वांटेड अपराधियो को पकडने हेतु विचार विर्मश करके आपसी तालमेल बनाकर कार्यवाही करें ।   

ट्रैफिक पुलिस नें ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सब-वे साथ वर्कशाप आयोजित करते हुए किया जागरुक

  • ऑनलाइन डिलिवरी करते समय मोबाईल पर बातचीत करनें से बचें

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला  में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. के द्वारा पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 05 अप्रैल 2022 को एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में ऑनलाइन फूड डिलिवरी सब वे सस्था सेक्टर 25 पंचकूला  में जाकर ट्रैफिक की नियमों की पालना के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें अपनें कार्य के प्रति जिम्मेदार होते हुए वाहन चलाते समय खुद को सुरक्षित रखना भी हमारा सबसे पहले कर्तव्य है ।  इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि हम पार्सल या फुड डिलवरी करते समय ट्रैफिक राईडर जो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें लापरवाही बरतते है जिससे सडक दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है और ओवरटेक करते समय दुसरे वाहन चालक भी सतुंलन खो बैठते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी नें कहा कि ट्रैफिक नियम सिग्लन, ट्रैफिक सकेंतो की पालना करें और कोई ट्रैफिक लाईट जम्प ना करें,  सड़क के गलत साइड पर मत चलें , हमेशा मोटरसाईकिल चलाते समय आई एस आई मार्क हैल्मेट का प्रयोग करें और मोटरसाईकिल चलाते समय मोबाईळ फोन पर बात ना करें और तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल ना चलायें ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ डिलिवरी बॉय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करनें के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करके खाना पहुँचाते है जिससे सडक दुर्घटना शिकार होनें की सम्भावना होती है जो बिल्कूल गल्त है क्योकि जिन्दगी अमुल्य है क्योकि ट्रैफिक होने के कारण यदि डिलीवरी ब्वॉय गाड़ी तेज चलाता है तो उसकी जान को भी खतरा है उनकी स्पीड दूसरों के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बनी रहेगी इसके साथ ही पार्सल डिलीवरी व ऑनलाइन फूड डिलीवरी सस्थाओं को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें सचेत किया गया ।

एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री राजकुमार रगां ह.पु.से. नें पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के राईडरो से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

पुलिस नें घर में घुसकर लडाई-झगडा वाहनों के साथ तोडफोड करनें वालें 5 वें आरोपी को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र बायु पुत्र जगत सिंह वासी गाँव नग्गल कडियाला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता अलीशेर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 फरवरी को हेप्पी पुत्र प्रमोद, अजय, गुलशन, साहिल, विशाल, राजीव, सतीश, गोपी, गोलु, योगेश एव अन्य पांच लडको ने शिकायतकर्ता नें के घर में घुसकर हमला किया है और तलवारो व डण्डो के साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की है और घर में मोटरसाईकिल व कार के साथ तोडफोड की है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 04 अप्रैल को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

भारत व कनाडा में द्विपक्षीय कारोबार बढ़ाने की जरूरत

  • पीएचडी चैंबर पहुंचा कनेडियन उद्यमियों का शिष्टमंडल
  • दोनों देशों में कारोबारी सांझ बढ़ाने पर हुई चर्चा


कोरल, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 05 अप्रैल :

भारत व कनाडा के बीच औद्योगिक एवं व्यापारिक सांझ को बढ़ावा दिए जाने से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। इसी उद्देश्य के साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कार्मस ने आज यहां पीएचडी हाउस, चंडीगढ़ में इंडो कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बातचीत का आयोजन किया।

बातचीत का उद्देश्य कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध व्यापार, निवेश और सहयोग के अवसरों का पता लगाना था जिनमें फूड प्रोसैसिंग,फार्मा,आईटी,बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर,शिक्षा, पर्यटन और आतिथ्य आदि था।

इंडो-कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमनदीप सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में पहुंचे 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आर एस सचदेवा ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच व्यापार और निवेश के लिए भविष्य की संभावनाएं महत्वपूर्ण हैं। दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं की अंतर्निर्मित संपूर्णता असंख्य अवसर प्रदान करती है और यह महत्वपूर्ण है कि हम मौजूदा मजबूत संबंधों को और मजबूत करें और उनका विस्तार करें।

उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि विशेष रूप से वर्तमान आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के विकास के लिए हमारे प्रयासों में तेजी लाना महत्वपूर्ण है। द्विपक्षीय सहयोग में तेजी लाने के लिए दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों के बीच प्रयासों के अधिक तालमेल की आवश्यकता है।

भारत-कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह ढिल्लों ने कनाडा में निवेश की सुविधा के लिए कनाडा और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर जोर दिया। नई सरकार के समर्थन के साथ इस तरह का मंच प्रदान करने के लिए पीएचडीसीसीआई के बारे में बोलते हुए,ढिल्लों ने पंजाब के उद्योग में कनाडा के निवेश के लिए एक केंद्र बनने के बारे में आशा व्यक्त की।
अरुण शर्मा, कंट्री ऑफिसर कनाडा ने इनवेस्ट पंजाब के कामकाज के प्रतिनिधियों को एक उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया, जो विशेष रूप से सभी नियामक मंजूरी के लिए सिंगल विंडो प्रदान करके उद्योग के सदस्यों की सहायता करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
कुलार संस के पार्टनर गुरमीत सिंह कुलार ने कनाडा में एक इकाई स्थापित करने के लिए साइकिल उद्योग के दायरे के बारे में चर्चा की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को सुव्यवस्थित करने के लिए लुधियाना से किस तरह के सहायता उद्योग प्रदान कर सकते हैं, पर चर्चा की।
सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए संजीव सिंह, को-चेयरमैन, पंजाब स्टेट चैप्टर और एमडी, गिलार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ने उल्लेख किया कि कनाडा दुनिया भर के लोगों को निवेश के विभिन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक रहा है। आईसीसीसी के प्रतिनिधियों, उद्योग के कप्तानों और क्षेत्र के उद्यमियों सहित लगभग 60 प्रतिभागियों ने कनाडा में अपने समकक्षों के साथ सहयोग करने, साझेदारी करने और व्यावसायिक संबंध बनाने में गहरी रुचि दिखाई।

रक्षा विश्वविद्यालय के निर्माण में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

  • ·         2016 में संसद में मेरे प्रश्न पर सरकार का जवाब था-चारदीवारी बनाई, अब 2022 में भी सरकार का जवाब-चारदीवारी बनाई – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         डर है कि रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एअरपोर्ट और 11 राष्ट्रीय संस्थानों की तरह रक्षा विश्वविद्यालय भी कहीं और न चला जाए – दीपेन्द्र हुड्डा  
  • ·         चारदीवारी  के चारों ओर चक्कर काटता विकास – दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार रक्षा विश्वविद्यालय के निर्माण में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि 2016 में संसद में पूछे गए उनके सवाल पर सरकार का जवाब था कि चारदीवारी बनाई, अब 2022 में भी सरकार ने वही जवाब दिया कि चारदीवारी बनाई। संसद में भाजपा सरकार 2016 में जो जवाब दे रही थी, वही जवाब 2022 में भी दे रही है। जवाब भी ज्यों का त्यों और INDU गुरुग्राम का काम भी ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। केवल तारीख बदली है।  दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीते आठ वर्षों में भाजपा सरकार यहाँ एक ईंट तक नहीं लगवा पाई। इतना ही नहीं आईएनडीयू बिल का मसौदा दिसंबर 2017 से कैबिनेट सचिवालय की मंजूरी की राह देख रहा है। उन्होंने तंज कसा कि विकास चारदीवारी के चारों ओर चक्कर काट रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि उन्हें डर है कि रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एअरपोर्ट और 11 राष्ट्रीय संस्थानों की तरह रक्षा विश्वविद्यालय भी कहीं और न चला जाए।

उन्होंने गुरुग्राम के गांव बिनोला में प्रस्तावित रक्षा विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 1999 में कारगिल रिव्यू कमेटी द्वारा भारत की सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था की कमियों को सामने लाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आईएनडीयू) का प्रस्ताव रखा गया था। मई 2010 में काफी प्रयासों के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल से इसे गुड़गांव में स्थापित करने को मंजूरी दिलायी गयी। सितंबर 2012 में इसकी जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया गया। 205 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस रक्षा विश्वविद्यालय की आधारशिला वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रखी थी। हम जितना काम कराकर गए बस वही काम हुआ। इसके बाद केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार बन गयी और उसने रक्षा विश्वविद्यालय का काम ठंडे बस्ते में डाल दिया।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस रक्षा विश्वविद्यालय के तहत डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस टेक्नॉलाजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, आईआईटी, नेशनल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज की स्थापना की जानी थी। इस रक्षा विश्वविद्यालय के शुरु होने से सेना की सामरिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होती साथ ही इलाके का विकास होता और हरियाणा के युवाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर भी मिलते। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी बताया कि उन्होंने समय-समय पर तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और निर्मला सीतारमण से खुद मुलाकात करके इस विश्वविद्यालय का काम जल्द शुरु करने की मांग उठाई थी।

ज्ञात हो कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के निर्माण के काम की प्रगति और इसके पूरा होने की जानकारी के संबंध में सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में 4 अप्रैल को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि “भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। अब तक भूमि की अधिप्राप्ति, चारदिवारी परिधि मार्ग, गार्ड रूम तथा वाच टावरों के निर्माण हेतु लगभग 176 करोड़ रुपये का खर्च किया जा चुका है।” यही जवाब 25 नवम्बर, 2016 को रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने लोकसभा में भी दिया था।

एम० के० साहित्य अकादमी ने कवियों के साथ मिल किया नव संवत 2079 का अभिनन्दन

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  05 अप्रैल : 

                     एम० के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला एवं संस्कार भारती पंचकूला इकाई के संयुक्त तत्त्वावधान में इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, पंचकूला के प्रांगण में नव संवत 2079 के अभिनन्दन में सबरस कवि दरबार  का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ० अनीश गर्ग (प्रख्यात कवि, मुख्य प्रवक्ता व अखिल भारतीय कवि परिषद के अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि हरिन्दर सिन्हा  (प्रख्यात कवि) के सानिध्य में किया गया। सुरेश गोयल ( अध्यक्ष, संस्कार भारती पंचकूला इकाई) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा डॉ प्रतिभा ‘माही’ ने मंच का कार्यभार सँभालते हुए माँ सरस्वती की वन्दना कर, सभी अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्वलित करवाया। 

      हमारे मुख्य अतिथि डॉ० अनीश गर्ग ने ज़िन्दगी के कुछ अनछुए पहलुओं को समेटते हुये अपने हृदय के उदगार व्यक्त करते हुए क्या कहा गौर फ़रमायें:-

साहब! फुर्सत होती तो देखता छत के उधड़ते पलस्तर को….! 

अनीशको ज़माना हो गया फ़लक का चाँद तक देखे को….!”

       वहीं हमारे विशिष्ट अतिथि हरिन्दर सिन्हा ने कविता का महत्व बताते हुए श्री राम महिमा का गान किया:-

कविता से ही जीवन है औ कविता से उद्धार है। 

जबतक कविता है जीवन में, भरा पूरा संसार है।।”

     डॉ० प्रतिभा ‘माही’ ने स्वर्णिम भारत की बात करते हुए क्या कहा देखें:- 

आज समय है संगम युग का , सतयुग में ले जाएगा।

 स्वर्ग से सुंदर महलों का ये राजा हमें बनाएगा।।

 स्वर्ग नरक है इसी धरा पर, परमपिता ये कहते हैं।

 पहले भी स्वर्णिम था भारत, फिर स्वर्णिम बन जाएगा।।”

     संगीता कुन्द्रा दिल को छू जाने वाली ग़ज़ल सुनाई, बानगी देखिए:- 

खफा है क्यों बता दे तू, बता कैसी लड़ाई है।

सही जाती नहीं मुझसे, ये अपनी जो जुदाई है।।” 

  कार्यक्रम  में उपस्थित रेनू अब्बी ने नव रात्रि की महिमा का गान किया तो दूसरी तरफ गणेश दत्त जी जीवन का सार बताते हुए अपना गीत ”इस धरा का इस धरा पर सब धरा रह जायेगा” प्रस्तुत किया। वरिष्ठ ग़ज़लकार कमल धवन, विजय सचदेवा व मोहिनी सचदेवा ने भी अपने-अपने विचार बड़ी ही सहजता से रखे। सभी कलमकारों ने अपनी-अपनी रचनाओं से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। आज का यह कवि दरबार सम्पूर्ण दृष्टि से सफल रहा। जिसका पूरा श्रेय संयोजक सतीश अवस्थी को जाता है जो कि संस्कार भारती पंचकूला इकाई के महामंत्री  हैं। एम० के० साहित्य अकादमी संस्था प्रतिमाह इस तरह आयोजनों को करवाती रहती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने डॉ० प्रतिभा माही के जज़्बे को सराहा।

ट्रेनिंग सेंटरों के माध्यम से बच्चों के अंदर कौशल विकसित कर रही परिषद -पारीसा

  • हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने बाल भवन कालका का किया दौरा

अजय कुमार, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  05 अप्रैल : 

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल भवन कालका का परिषद  उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पारीसा शर्मा ने कहा कि बाल भवन कालका में संचालित कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर और परिषद द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। परिषद बच्चों को ट्रेनिंग उपलब्ध करवा कर उनका कौशल विकसित करने का कार्य कर रही है ताकि भविष्य में वे अपने पैरों पर खड़े हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रखी है और परिषद का लक्ष्य प्रदेश भर के बच्चों का कल्याण है। परिषद बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार कर रही है और पिछले 50 वर्षों में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बाल कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इस अवसर पर बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हरियाणा के सभी सरकारी कार्यालय प्रदर्शित करेंगे भ्रष्टाचार के खिलाफ टोल-फ्री नंबर

  • ताकि शिकायत सीधे विजिलेंस मुख्यालय तक पहुंच सके

अजय कुमार, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  05 अप्रैल : 

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य के तहत सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में टोल-फ्री नंबर 1800-180-2022 और चार अंकों के 1064 नंबर प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है। यह दोनों नंबर वर्तमान में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए राज्य सतर्कता ब्यूरो मुख्यालय, पंचकुला में संचालित हैं।एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर लंबे समय से संचालित हैं, लेकिन इन नंबरों को प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में ठीक से प्रदर्शित नहीं किया गया है। नतीजतन, लोगों को जानकारी के अभाव में सरकारी कार्यालयों में व्यापत भ्रष्टाचार के बारे में राज्य सतर्कता ब्यूरो के पास शिकायत दर्ज कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।इस संबंध में जारी पत्र में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलों, निगमांे के प्रमुख, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों से अनुरोध किया गया है कि वे इन नंबरों को अपने कार्यालयों में प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करें ताकि आम जनता बिना किसी कठिनाई के भ्रष्टाचार संबंधी अपनी शिकायत सतर्कता ब्यूरो, हरियाणा में दर्ज करा सके।