पुलिस नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को किया काबू
अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 05 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अकुंश कुमार पुत्र स्व. पप्पु वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा नीरज कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विक्रम ठाकूर नें थाना पिंजोर में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का भाई सुनिल कुमार जबरोड पर स्पलैण्डर ख़डा करके डयूटी के लिए गया था जब वापिस आकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डीसीपी नें एसीपी व प्रबंधको टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये सख्त निर्देश
- लम्बित मुकदमों में निपटारा व शिकायतों पर जल्द कार्यवाई करनें बारें दिये निर्देश
- सीसीटीवी कैमरो पर विशेष अभियान चलाया गया
- पडौसी राज्यो से लगती सीमा के थाना प्रंबधको के साथ आपसी तालमेल करके करेगी कार्यावाई
- मोस्ट वांटेड अपराधियो व एनडीपीएस मुकदमों के आरोपियो की सम्पति होगी अटैच
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 05 अप्रैल 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के द्वारा सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना प्रबंधको के साथ टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग आयोजित की गई । जिस मीटिंग के माध्यम सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि थाना में प्राप्त शिकायतो या सी.एम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त उचित कारवाई करें ।
इसके अलावा लम्बित मुकदमों में जल्द निपटारा हेतु निर्देश देते हुए कहा कि पचंकूला में अवैध शराब, जुआ, अवैध हथियार तथा नशीले पदार्थो किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही होगा और इस प्रकार के असामाजिक तत्वो पर कडी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नशे प्रभावित क्षेत्रो का ब्यौरा लेकर कडी कार्यवाई अमल में लायें ।
इस दौरान डीसीपी नें मीटींग लेते हुए निर्देश दिये कि एनडीपीएस मुकदमों में सलिप्त आरोपियो की तथा मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशो की सम्पति को भी अटैच किया जायें और नशे का कारोबार करनें वाले आदतन अपराधियो पर सख्त कार्यवाही करें । इसी सन्दर्भ में थाना प्रबधको व इन्चार्ज अपराध शाखाओं को निर्देश दिये गये पुलिस के द्वारा 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल 2022 तक सीसीटीवी कैंमरो ओरिएंटेशन और नये सीसीटीवी कैमरा लगावानें बारे एक विशेष अभियान चलाया जायेगा । जिस के तहत सभी थाना क्षेत्र (शहर व ग्रामीण) इलाको में जाकर सार्वजनिक स्थान जैसें (बस स्टैण्ड), (रेलवे स्टेशन) तथा चौंक और रिहायशी क्षेत्र, मार्किट, अस्पताल, स्कूल/कॉलेज इत्यादि मे सीसीटीवी कैंमरो को लगवानें बारें अपील की जायेगी । क्योंकि सीसीटीवी कैंमरो द्वारा अपराधियो को पकडनें में प्राथमिक अहम भुमिका होती है और पुलिस का क्राईम डिटेक्शन में सहायता मिलती है क्योकि पुलिस को पहलें भी काफी वारदातों को ट्रैस करनें में सीसीटीवी कैंमरो मदद मिली है ।
इसी सन्दर्भ में डीसीपी नें सभी एसीपी व प्रंबधक थाना को निर्देश दिये गये कि जिला पचंकूला से लगते पडौसी राज्यो की सीमा से लगते थाना व चौकी के इन्चार्ज/प्रबंधको के साथ आपसी तालमेल हेतु मीटींग आयोजित करके जघन्य अपराधो व मोस्ट वांटेड अपराधियो को पकडने हेतु विचार विर्मश करके आपसी तालमेल बनाकर कार्यवाही करें ।
ट्रैफिक पुलिस नें ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सब-वे साथ वर्कशाप आयोजित करते हुए किया जागरुक
- ऑनलाइन डिलिवरी करते समय मोबाईल पर बातचीत करनें से बचें
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. के द्वारा पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 05 अप्रैल 2022 को एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में ऑनलाइन फूड डिलिवरी सब वे सस्था सेक्टर 25 पंचकूला में जाकर ट्रैफिक की नियमों की पालना के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें अपनें कार्य के प्रति जिम्मेदार होते हुए वाहन चलाते समय खुद को सुरक्षित रखना भी हमारा सबसे पहले कर्तव्य है । इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि हम पार्सल या फुड डिलवरी करते समय ट्रैफिक राईडर जो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें लापरवाही बरतते है जिससे सडक दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है और ओवरटेक करते समय दुसरे वाहन चालक भी सतुंलन खो बैठते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ।
इस सम्बन्ध में एसीपी नें कहा कि ट्रैफिक नियम सिग्लन, ट्रैफिक सकेंतो की पालना करें और कोई ट्रैफिक लाईट जम्प ना करें, सड़क के गलत साइड पर मत चलें , हमेशा मोटरसाईकिल चलाते समय आई एस आई मार्क हैल्मेट का प्रयोग करें और मोटरसाईकिल चलाते समय मोबाईळ फोन पर बात ना करें और तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल ना चलायें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ डिलिवरी बॉय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करनें के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करके खाना पहुँचाते है जिससे सडक दुर्घटना शिकार होनें की सम्भावना होती है जो बिल्कूल गल्त है क्योकि जिन्दगी अमुल्य है क्योकि ट्रैफिक होने के कारण यदि डिलीवरी ब्वॉय गाड़ी तेज चलाता है तो उसकी जान को भी खतरा है उनकी स्पीड दूसरों के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बनी रहेगी इसके साथ ही पार्सल डिलीवरी व ऑनलाइन फूड डिलीवरी सस्थाओं को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें सचेत किया गया ।
एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री राजकुमार रगां ह.पु.से. नें पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के राईडरो से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।
पुलिस नें घर में घुसकर लडाई-झगडा वाहनों के साथ तोडफोड करनें वालें 5 वें आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र बायु पुत्र जगत सिंह वासी गाँव नग्गल कडियाला कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता अलीशेर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 फरवरी को हेप्पी पुत्र प्रमोद, अजय, गुलशन, साहिल, विशाल, राजीव, सतीश, गोपी, गोलु, योगेश एव अन्य पांच लडको ने शिकायतकर्ता नें के घर में घुसकर हमला किया है और तलवारो व डण्डो के साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की है और घर में मोटरसाईकिल व कार के साथ तोडफोड की है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 04 अप्रैल को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।