Today St. John’s High School reached another milestone in its ecological journey

Chandigarh:

A  waste paper recycling plant was set up in the school to process waste paper into recycled sheets which will then be beautified and used for various projects. In the near future, this will serve as a small entrepreneurial venture for students of senior classes.The involvement of students in this project will provide them an insight into working in a professional environment and making the best out of it. This project will not only teach them to earn revenue but will provide them an opportunity to give back to society.

This vision is supported by Silver Fern education Consultants, a venture by one of our old boys.

Present on this occasion was a young climate warrior, Aarna Srivastav, who was recently awarded ‘Mahila Vishisht Ratna Samman 2022’ by Smt. Smriti Irani, Union Minister for Women and Child Development of India. She presented the Principal , Mrs. Kavita C Das,  with a pair of recycled shoes which she designed with non biodegradable waste, like discarded plastic bottles and old tyres.

On this momentous occasion the Principal, Mrs Kavita C Das said, “It is the young ones who are our tomorrow. It is so heartening to see someone like Aarna fighting for the environment and her generation’s future. I am very proud of the fact that we are both from the same school!”.

लेक योगा क्लब ने मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर का किया स्वागत 

चण्डीगढ़ :

सुखना लेक क्लब की ओर से एक स्वागत समारोह रखा गया जिसमें चण्डीगढ़ की मेयर सर्वजीत कौर एवं उनके पति जगतार जग्गा एवं सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा को योगा लेक क्लब के सभी सदस्य का स्वागत किया। क्लब के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ने लेक योगा क्लब के सदस्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग बहुत अच्छे काम कर रहे हैं। आज के समय में मॉर्निंग वॉक योगा बहुत जरूरी है और आप सब फ्री में योगा कैंप लगा रहे हैं एवं लोगों को फ्री मेट उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय काम हैं। इस दौरान  मौजूदा सदस्य चमनलाल होरा, सुभाष स्वामी, भीम सिंगला, रोशन लाल गुप्ता, मोहन लाल गौर, एसएस राठी कुंडू, आशु गर्ग, नरेश बंसल, अमृत बंसल, सुरेश मिश्रा, गुलशन भाटिया, योगा टीचर सीमा सेठी, सुनीता शर्मा व ऋतु राय आदि मौजूद थे।

बजट व सरकार की नीतियों से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी और बेरोजगार समेत हर वर्ग निराश- हुड्डा

  • थोथी घोषणाएं करने में विश्वास रखती है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा
  • सरकार यह मानकर घोषणा करती है, मानो इन्हें पूरा नहीं करना- हुड्डा
  • प्रदेश को कर्ज में डुबोने के सिवाय सरकार ने नहीं किया कोई कार्य- हुड्डा
  • सरकार को कर्ज उतारने के लिए भी लेना पड़ रहा है कर्ज- हुड्डा 
  • एक लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य हासिल करने में सरकार को 50 से भी ज्यादा वर्ष लगेंगे- हुड्डा

22 मार्च, चंडीगढ़: 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार सिर्फ थोथी घोषणाएं करने में विश्वास रखती है। हर बजट में सरकार यह सोचकर घोषणा करती है कि उसको पूरा नहीं करना है। वो चाहे हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा हो या फिर अन्य घोषणाएं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबोने के सिवाय कोई कार्य नहीं किया। इस सरकार की कारगुजारियों के चलते आज प्रदेश लगभग तीन लाख करोड़ के कर्ज तले दब गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि रूटीन के कामों और कर्ज उतारने के लिए भी सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है। बावजूद इसके सरकार ने बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं। इनको पूरा करने के लिए ना सरकार के पास पैसा है और ना ही कोई नीयत है।

हुड्डा ने कहा कि इस सरकार ने वास्तविकता से ध्यान भटकाने के लिए इन्फ्लेटेड बजट पेश किया है, ताकि लोगों को सुनने में अच्छा लगे। लेकिन लोग इसकी हकीकत को समझ चुके हैं। सरकार द्वारा हर बार घोषणा से विपरीत बाद में अलग-अलग कामों के लिए बजट आवंटन को घटाकर ऊंट के मुंह में जीरे के समान कर दिया जाता है।

उन्होंने निवेश का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ने बजट में एक लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि पूरे साल में प्रदेश में महज 1600 करोड़ रुपये का ही निवेश हुआ है। ऐसे में एक लाख करोड़ निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने में 50 वर्ष से भी ज्यादा का समय लगेगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बजट से किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, बेरोजगार समेत हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है। सर्वाधिक बेरोजगारी, रिकॉर्ड महंगाई, आर्थिक मंदी, अर्थव्यवस्था की जर्जर हालत जैसी चुनौतियों से निपटने में यह बजट फेल साबित होगा।

PU’s Institute of Forensic Science conducted webinar on Role of Forensic Science in justice delivery system in sexual assault case examination

Chandigarh March 22, 2022

“Any criminal offence is created by three factors- Victim, crime scene and criminal. All these factors constitutes to form the crime triangle”- as stated by a renowned forensic scientist, Dr Ikramul Haque, who is currently working as the Director at CFSL (MHA), Chandigarh. Dr. I. Haque delivered a special lecture on “Role of Forensic Science in justice delivery system with special reference to sexual assault case examination” as a part of National Lecture Series being organized at the Institute of Forensic Science &Criminology, Panjab University, Chandigarh. The Chairperson, Dr. Vishal Sharma hosted the webinar and welcomed the guests by giving a brief introduction regarding the topic of webinar. He said that the importance of Forensics in India cannot be overstated. The recent years have witness a sharp rise in number of sexual assault cases with extremely low conviction rates. In order to improve the conviction rates we need to bridge the gap between Investigating agencies and the Forensic examination laboratories. He also added that more sensitive techniques needs to be used in the evidence examinations, creation of trained human resource in Forensic Science and above all the full potential of forensic science needs to be utilized  in all crimes cases as forensic science plays an eminent role in providing valuable evidence from crime scene.

The Chief Guest of the National lecture Prof. Renu Vig, Dean University instructions, Panjab University in her inaugural address explained the use of artificial intelligence in Forensic Science. She explained the use of Artificial Neural Networks ANN in automatic number plate reading of automobiles and in automated handwriting identification system. She further added that a design incubation centre has been established in Panjab University where students are working on various new ideas.

Dr. Haque, discussed the legal aspects of Forensic Evidence India in reference to the various sections stated under CrPC and the amendments that have been made over the years. He mentioned that there are four key players in solving any criminal case- Police officials, Medical officer, Forensic expert and judicial system. The involvement of these four players is crucial in solving any case. He even said that the rate of conviction for sexual assault cases is very low in India i.e. around 30% which needs to be addressed immediately. The main aim of his talk was to bring all the stakeholders on the same page in order to contribute to enhanced rate of conviction and to better understanding of limitations of Forensic Examinations and impediment in analysis. The lecture was made more interesting and knowledgeable with the discussion of real time cases solved at CFSL, Chandigarh. He even enlightened the audience with new technologies being used in DNA fingerprinting involving STR analysis. The entire lecture proved to be very informative as it welcomed the queries of young minds from various departments and institutions.

The vote of thanks was given by Dr. Jagdish Rai, faculty at the Institute of Forensic Science & Criminology.  The lecture was attended by about 100 participants including faculty members, scientists and students from all over India.Dr. Vishal Sharma, concluded the webinar by  saying that the web lecture was planned to aptly fulfil the need of such programs so that awareness can be spread across the general public, students and the officials to become aware of the modus operandi and type of crimes prevailing in the country.

पी यू – एन एस एस द्वारा इंटरनेशनल फॉरेस्ट डे मनाया।

Chandigarh March 22, 2022

यूसोल और इस्सर के एन एस एस वालंटियर्स ने सफाई और पौधारोपण अभियान चलाया।

चंडीगढ़ 

:पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ एन एस एस विभाग द्वारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के सहयोग से इंटरनेशनल फॉरेस्ट डे के अवसर पर डॉ.सुमन मोर, चेयर पर्सन डिपार्टमेंट ऑफ एनवायर्नमेंटल स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की अगुवाई में सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान व फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर एन एस एस वॉलंटियरस ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया और पौधारोपण किया।

इस मौके पर नेचर और फॉरेस्ट से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें एन एस एस वॉलंटियरस ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इस मौके पर डॉ.रिचा शर्मा, प्रोग्राम ऑफिसर इस्सर एंड यूसोल पंजाब यूनिवर्सिटी, प्रो. नीरू,डॉ. प्रवीन गोयल, सिंडिकेट मेंबर पी यू, प्रो.मधुरिमा वर्मा चेयरपर्सन यूसोल तथा एन. एस. एस. वॉलंटियर उपस्थित थे

UIFT’S FDP in collaboration with UGC-HRDC

Chandigarh March 22, 2022

  • Fostering the Boundaries of Fashion Design and Technology Course for Enhanced Employability
  • A 7-Days Online Faculty Development Programme was organised from 15-21st March 2022. Valedictory of the Faculty Development Programme was held on 21st March, 2022.  

THEME: Fostering the Boundaries of Fashion Design and Technology Course For Enhanced Employability

UGC-Human Resource Development Centre (HRDC), Panjab University, Chandigarh (under the aegis of RUSA) and University Institute of Fashion Technology & Vocational Development conducted this programme where participants from different places in India – Patiala, Sri Muktsar Sahib, Jalandhar, Bangalore, Coimbatore, Mumbai, Noida, Delhi, Gurugram and different disciplines such as Fashion, Textile, Leather, Home Science, Anthropology, Literature etc. joined.

Dr. Anu H. Gupta, the FDP Co-ordinator and Chairperson of UIFT, elaborated on the uniqueness of this FDP, which had an inter- and multidisciplinary approach and the focus was to impart skill sets to students of fashion, design, and technology courses to make them employable. Many interesting topics related to the theme were dealt with in the programme, like: Evolving Designers for the Industry, Textile Crafts of India-Sustaining a World of Tomorrow, Leadership and Entrepreneurship as a Designer, Experiential Marketing, Industry Academia Partnership for Enhancing Student Employability, Technology-An Opportunity for Apparel Export Organizations to Improve Supply Competitiveness, Image Building and Branding, Secret Life of Products, Innovation and Start-Ups, Merging Art & Science: Trending Technology Uses in Fashion Industry etc. Every session of FDP was engaging where the latest technology, techniques, processes, innovations, and research in the fields of fashion, apparel, textiles, design technology, education, start-ups, and entrepreneurship were deliberated.

At the valedictory function, Prof. Sanjay Kaushik, Director, ICSSR NSWC, was the chief guest. He stressed that the apparel, textile, and design industries are contributing in a big way to our lives and the economy, but they can contribute even more. The need of the day is to make our youth employable. The skill gap between industry and academia can be bridged by organising such programmes where teachers are sensitised so that they can contribute back to the organisations and students.

Prof. Jayanti Dutta, Deputy Director, UGC-HRDC, congratulated the Coordinator of FDP, Dr Anu H. Gupta, and the Co-coordinators, Dr Rita Kant and Dr Avanish Kumar, from UIFT, for the success of the programme. She remarked that teachers can transform the personalities of learners if they are updated and deliver teachings, experiences, research, etc. and she emphasised the role of UGC-HRDC in updating teachers. She said that the programme is only successful if the learning from it is taken back to the final beneficiaries, i.e., the students.

Two participants presented the review of the complete FDP programme: All sessions were highly engaging, interesting, and very relevant to the area of study. Some of the eminent resource people who gave input were:

Ms. Taran Ahuja, Coordinator of Capstone and Project Subject, University of Technology, Sydney, reflected on how to make technical graduates more employable. She described how the University of Technology collaborates with students and industry on several initiatives to bridge the gap and prepare them for their future profession. During the workshop, she provided an overview of a capstone project that their university is working on so that students can be involved in a variety of projects/startups begun at different levels.

Prof. Ramakrishnan G, Head of Fashion Technology at Kumara Guru College of Technology in Coimbatore, elaborated on the skills needed for future employment in fashion and industry 4.0.

Ms. Meeta Kumar, Head of Design, Womenswear, Style Union Mumbai, spoke on the topic “Evolving Designers for the Industry: Academia-Industry Collaboration.” She stated that with more and more people buying and using products, physical and digital companies are looking for skilled designers to create beautiful and user friendly designer outfits. She said that it is not just about designing products, but designing complete experiences with elaborate and complicated systems.

Nita Thakore, a textile artist and design educator from Ahmedabad, elaborated on the impact of COVID on people’s ideas, ideologies, and shifts in adopting slow fashion and purchasing from zero-waste enterprises. She spoke about several efforts that are being attempted to help craftspeople. She talked about the concept of ‘Paritran,’ how she experimented with bringing craft to school, and the steps that could help inculcate sensitization among children through the medium of cloth books.

Prof. Sushil Raturi, Department of Fashion Management Studies at the National Institute of Fashion Technology, Mumbai, explained how the experiential marketing idea may be implemented in retail businesses to increase consumer satisfaction.

Ms. Anupama Singal, Co-Founder of SLICeR, Singapore, explained the importance of learning digital technologies and virtual applications like online-campaigning, 3D fashion, digital fashion, etc. that can give an edge to the skill set of the students.

Mr. Apaar Gupta, Founder, Designcart.com Ecommerce Service, Pitam Pura, Delhi, explained the requisites, process, channels, and challenges for starting a start-up. He mentioned that a long-term vision, continuous research and exploration, persistence, and passion are required for a start-up.

Prof. Archana Gandhi, Academic Head of the NIFT New Delhi campus, spoke on technology as a means for clothing export firms to boost supply competitiveness.

Rasika, an entrepreneur, the founder of Studio Rudraksh, and a stylist, provided valuable insight into how to educate students for a career in fashion in the new normal world. She contributed her understanding of business in fashion to researching retail trends and comprehending e-commerce, as well as the importance of technologies such as AR, VR, and 3D printing. She discussed new-age textiles such as banana fibre, lotus fibre, and bamboo.

Aparna Rampal, Technical Program Manager, WITEKIO, USA, elaborated on the phases involved in developing a product, including ideation (concept), product definition (discovery), prototyping and design, validation and testing (customer acceptance), launch (commercialization), and what should be done to ensure one product’s success in the market.

Dr. Rana Mukherji of the ICFAI University, Jaipur, emphasised the essentials of a start-up and mentioned that in order for a start-up to be successful, one should work on the idea’s stability and scalability. He also emphasised the role of incubation centres at various organizations.

Prof. Nandita Shukla Singh of Panjab University, Chandigarh, highlighted how Gandhiji’s philosophy of self-reliance is mirrored in NEP 2020 and what academia is supposed to do to educate students for vocational education, skill-based education, multidisciplinary and interdisciplinary education/approaches, and train students to be self-reliant.

Prof. Sunil Dutt from NITTTR, Chandigarh explained the various dimensions of blended learning and flipped classrooms and how technology can be used most effectively for students.

Mr. Gurmeet Singh, CEO, GS International, Ludhiana, gave an insight on how the students can be prepared for the industry. He explained the functional areas of business and how each functional area is designed to produce results.

The key take away from all the sessions was that “it is important to design for experience and for a cause.” It is important to impart skills as well as refresh the skills of the students with respect to the latest in fashion, design and technology, where they can participate and collaborate with industry and other partners for enhanced employability.

The FDP was well received and much appreciated by all participants.

पाकिस्तान के ‘वजीर – ए – आजम’ इमरान खान इन दिनों अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष में

खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह पड़ोसी देश भारत की सराहना करेंगे क्योंकि उसके पास अपनी एक ”स्वतंत्र विदेश नीति” रही है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत क्वाड समूह का हिस्सा है और उसने अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से कच्चा तेल आयात किया। खान ने कहा कि उनकी विदेश नीति भी पाकिस्तानी जनता के हित में रहेगी।

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद :

पाकिस्तान के वजीर – ए – आजम इमरान खान इन दिनों अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्षकर रहे हैं। पूरा विपक्षी दल इस वक्त इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए उतारू है। दूसरी ओर इमरान खान भी पूरा जोर लगा रहे हैं कि उनकी सरकार बच जाए। अब इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो विपक्षी पार्टियों को गालियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं अपनी बात में उन्होंने पीएम मोदी को भी घसीटा।

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान खुद पर हो रहे हमलों के बाद फ्रंटफुट पर आ गए हैं। विपक्षी दलों पर ताजा कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तीन विपक्षी नेता डकैत हैं। खैबर पख्तूनख्वा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब नवाज शरीफ सत्ता में थे, तो उन्होंने कभी भी भारतीय प्रधान मंत्री के उस बयान का पलटवार नहीं किया, जब उन्होंने पाकिस्तानी सेना को आतंकवादी तक कह दिया था। 

इमरान खान ने कहा कि वे मुझसे कहते हैं कि अगर मैं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को बंद नहीं करता तो वे मेरी सरकार गिरा देंगे। लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि अगर मुझे इसके लिए अपनी जान देनी पड़े तो भी मैं मामलों को बंद नहीं करूंगा। मैं आपके खिलाफ राजनीति नहीं कर रहा हूं। 

बीते रोज भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में घुसने की घटना का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा, जब नवाज शरीफ सत्ता में थे, तो उन्होंने भारतीय प्रधान मंत्री के खिलाफ कभी बात नहीं की, जो उस समय पाकिस्तानी सेना को आतंकवादी कह रहे थे। नवाज ने विदेश कार्यालय को भारत के खिलाफ बयान जारी नहीं करने का निर्देश दिया था। जिस नेता की संपत्ति विदेश में है, वह कभी भी ऐसी स्वतंत्र विदेश नीति नहीं बनाएगा जो देश और उसके अधिकारों की रक्षा पर केंद्रित हो। लेकिन न तो मैं कभी किसी के सामने झुकी हूं और न ही कभी आपको किसी के सामने झुकने दूंगा।

याचिका में अनुच्छेद 63-ए के तहत अयोग्यता की दो व्याख्याओं पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें सदस्य को बिना किसी प्रतिबंध के साधारण डी-सीटिंग और आजीवन अयोग्यता के साथ-साथ गलत वोट के शून्य प्रभाव शामिल हैं। इमरान खान की पार्टी इस बात की कोशिश में है कि गलती करने वाले सांसद के वोटों की गिनती नहीं की जाए, ताकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में असंतुष्ट सांसदों के वोट प्रधानमंत्री के खिलाफ पड़ने वाले वोटों में न जुड़ें।   

ये वोट महत्वपूर्ण हैं क्योंकि विपक्ष को प्रधानमंत्री को हटाने के लिए 172 वोटों की जरूरत है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रधानमंत्री खान के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार है।

अहिलेश यादव ने ‘विधायकी’ थामी ‘सांसदी’ छोड़ी

अखिलेश के इस इस्तीफे पर अब बीजेपी ने निशाना साधा है। यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, “आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव का इस्तीफा समाजवादी पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव में हार की सुपुर्दगी है। 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। इस बात का आभास अखिलेश यादव को हो चुका है। एक और हार से बचने के लिए संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया है।”

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफ़ा दे दिया है। हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में वह करहल विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते थे, जिसके बाद से अकटलें लगाई जा रही थीं कि वह विधायकी छोड़ेंगे या फिर सांसद पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि अब यह संशय दूर हो गया है।  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंगलवार दोपहर लोकसभा पहुंचे, यहां उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

अखिलेश के अलावा रामपुर से सांसद आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह रामपुर की विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। जेल से ही चुनाव लड़ने वाले आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना को 55 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हराया था।

अखिलेश यादव सांसदी छोड़ने के फैसले से पहले सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी॥ यहां आजमगढ़ या करहल की सीट के छोड़ने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि यह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके तय किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से ही सवाल कर लिया था कि ‘आप बताइए मैं क्या करूं?’ उन्होंने कहा था कि नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी राय बता दी, अब आगे का फैसला पार्टी तय करेगी।

महंगाई की अब चौतरफा मार पड़नी शुरू

सूत्रों ने कहा कि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी जबकि 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 669 रुपये होगी। वहीं, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये है। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस तरह, चुनावी गतिविधियों के कारण दरों में संशोधन पर साढ़े चार महीने से जारी रोक खत्म हो गई।

  • पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा
  • डीजल की कीमत में 78 पैसे की बढ़ोतरी
  • घरेलू सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा

नई दिल्ली

महंगाई की अब चौतरफा मार पड़नी शुरू हो गई। करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। यही नहीं रसोई गैस के सिलेंडर में भी पचास रुपए का इजाफा किया गया है। इससे पहले दूध के दामों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। सरकार ने घरेलू गैस  की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर है। 

एक मार्च से हुई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 से बढ़कर 2012 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, पांच किलो के छोटे गैस सिलेंडर के दाम 27 रुपये बढ़कर 569.5 रुपये हो गई है। कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत छह अक्तूबर 2021 के बाद स्थिर हैं। ऐसे में चुनाव के बाद दाम बढ़ सकते हैं। 

तेल कंपनियां मार्च की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला करने जा रही है। 1 मार्च यानी कल तय हो जाएगा कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अगले एक महीने तक क्या रहने वाले हैं। बता दें कि हर महीने के एक तारीख को तेल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर एक समीक्षा बैठक की जाती है। इस बैठक के बाद ही तेल और रसोई गैस के दम बढ़ते और घटते हैं। खासकर रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनियां ही फैसला लेती हैं। इस बार इस बैठक में यूक्रेन और रूस की लड़ाई का असर भी दिख सकता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इस लड़ाई से भारत के आम लोग भी प्रभावित होंगे? क्योंकि, रूस और यूक्रेन की लड़ाई से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस की कीमतों में भी बड़ा इजाफा के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमत भी पिछले कई माह से स्थिर हैं। केंद्र सरकार ने तीन नवंबर 2021 को उत्पाद शुल्क में पेट्रोल पर पांच और डीजल पर दस रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपना टैक्स कम किया था। उस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औसतन 82 डॉलर प्रति बैरल थे। रूस और यूक्रेन की लड़ाई में कच्चे तेल 104 डॉलर के पार पहुंच गया है।

कच्चे तेल की कीमतों में जल्द कमी के आसार नहीं है। इसका कारण यह है कि अमेरिका के आग्रह के बावजूद सबसे बड़े उत्पादक सऊदी अरब ने अपना उत्पादन नहीं बढ़ाया है। ऐसे में कच्चे तेल के दाम में फिल्हाल कमी की संभावना कम है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से कंपनियां दबाव में हैं। ऐसे में जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं।