Interaction of Rof Raj Kumar, Vice-Chancellor with Faculty Members of UIET

Chandigarh February 28, 2022

Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University held an interaction with  faculty and branch Co-ordinators of University Institute of Engineering & Technology (UIET). Prof. Raj Kumar was greeted at PU main guest house by Dean University Instruction (DUI) Prof. Renu Vig, Director UIET Prof. J. K. Goswamy, Co-ordinator Electronics & Communication Engineering (ECE) Dr. Naresh Kumar and other senior faculty members.

Prof. J K Goswamy apprised the gathering that three PG courses of UIET in Computer Science Engineering, Electronics & Communication Engineering and Mechanical Engineering had successfully got NBA accreditation for 3 years and the process is underway for NBA accreditation for its six UG courses.

Dr. Naresh Kumar informed that presently, M.E. (ECE) at UIET is the only National Board of Accreditation ( NBA) accredited PG course in ECE in this region.

Prof. Raj Kumar congratulated faculty members of these departments for getting PG accreditation. He motivated the other department faculty members to work towards getting all UG and PG courses accredited at UIET. He stressed the importance of working for amplifying the current strengths and removing the deficiencies. He suggested to start integrated courses in collaborative mode with other reputed institutions and undertake consultancy projects with industry. He further expressed his support for strengthening courses and taking PU to achieve greater heights.

Prof. Renu Vig informed that there is laboratory maintenance and upgradation fund that can be utilised for improving lab infrastructure. Discussion was held on the importance of offering Choice Based Credit System( CBCS)  in all departments which is the first step for implementation of NEP 2020 in the university.

Prof. Raj Kumar gave a hearing to all the issues faced by faculty members. He offered his full support to enhance the research and academics. He asked DUI to process the pending files so that growth can be achieved in UIET.

नग्गल जलौली टोल को हटाए सरकार,हटाना नही तो 10 किमी के दायरे में स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करे : चंद्रमोहन

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम डीसी पंचकूला को सौंपा ज्ञापन
  • नगर निगम पंचकूला के क्षेत्र में है तो नग्गल जलौली टोल प्लाजा,नियमानुसार नही लग सकता टोल प्लाजा : चंद्रमोहन

पंचकूला, 28 फरवरी 2022:

यमुनानगर फोरलेन एनएच 73 पर निर्मित नग्गल टोल प्लाजा को यहां से हटाकर नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा के बाहर स्थानांतरित करने, या फिर 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम डीसी पंचकूला महावीर कौशिक को मिनी सचिवालय पंचकूला में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन व कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जिला पंचकूला के कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बीओटी के आधार पर हरियाणा के पंचकूला से यमुनानगर तक फोरलेन का निर्माण किया गया है जिसमे एक टोल प्लाजा नग्गल गांव के पास लगाया गया है जिससे जिला पंचकूला के हजारो किसानों,कर्मचारियों व आमजनमानस की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है क्योंकि यह इलाका पिछड़ा व अर्ध पहाड़ी क्षेत्र है,यहां रोजगार के साधनों का आभाव है व लोग स्व रोजगार कर खेती आदि पर ही अधिकतर निर्भर है।

चंद्रमोहन ने डीसी पंचकूला को बताया कि यह टोल प्लाजा नगर निगम पंचकुला के क्षेत्र में है जोकि नियमो के विरुद्ध है।नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के भी तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा तक टोल प्लाजा नही लगाया जा सकता जबकि नग्गल टोल प्लाजा तो नगर निगम पंचकूला की सीमा में ही स्थित है।

कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह टोल प्लाजा व आसपास के निवासियो को दफ्तर,अस्पताल,विद्यालय,महाविद्यालय,शिक्षण संस्थान आदि कार्यो के लिए हररोज पंचकूला आना पड़ता है।यहाँ तक कि नगर निगम कार्यालय, लघु सचिवालय,न्यायलय,किसान मंडी,अनाज मंडी आदि भी पंचकूला में है।ऐसे में टोल प्लाजा लगने से स्थानीय निवासियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।इलाके के लोगो व स्थानीय निवासियों द्वारा निरंतर मांग की जा रही है कि इस टोल प्लाजा को हटाया जाए लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है।

चंद्रमोहन,प्रदीप चौधरी,सुधा भारद्वाज, विजय बंसल,शशि शर्मा,उपेंद्र आहलूवालिया, रवीन्द्र रावल ,
व कांग्रेस नेताओ ने डीसी के मार्फत नितिन गडकरी से मांग की है कि नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा के बाहर नग्गल टोल प्लाजा को यहां से हटाकर स्थानांतरित किया जाए।इसके साथ ही नग्ग्ल टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त किया जाए।

Rashifal

राशिफल, 28 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

28 फरवरी 2022:  

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 फरवरी 2022:  

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 फरवरी 2022 :  

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 फरवरी 2022:  

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 फरवरी 2022 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 फरवरी 2022 :   

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 फरवरी 2022 :   

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 फरवरी 2022 : 

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 फरवरी 2022 :  

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

28 फरवरी 2022 : 

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 फरवरी 2022 : 

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 फरवरी 2022 : 

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 28 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 03.17 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 07.02 तक है, 

योगः वरीयान दोपहर काल 02.25 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.52,  सूर्यास्तः 06.16 बजे।