सर्वोच्च अदालत ने कहा कि उसकी ओर से 13 दिसंबर 2021 को पारित किए गए आदेश के आधार पर दोनों पक्ष काम करेंगे। ऐसे में मौजूदा विशेष अनुमति याचिका पर विचार करना जरूरी या उचित नहीं है। शीर्ष अदालत ने 13 दिसंबर 2021 को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से भाजपा में जाने के बाद उनके खिलाफ दर्ज मामलों में सुवेंदु अधिकारी को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट की से बीजेपी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मिली राहत बरकरार रखने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से दर्ज मामलों में उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई से मना करते हुए खारिज किया।
राज्य सरकार ने एकल न्यायाधीश के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के आदेश के खिलाफ एक एसएलपी भी दायर की थी। अदालत ने एसएलपी को खारिज करते हुए कहा कि पक्षकार एसएलपी में पारित 13 दिसंबर 2021 को पारित आदेश ही लागू होगे।
शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश को पहले ही उसके समक्ष चुनौती दी जा चुकी है और उसने गुण-दोषों को देखते हुए पिछले साल 13 दिसंबर को आदेश सुनाया था।
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पक्ष रख रहीं वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी से कहा कि जब उच्चतम न्यायालय के समक्ष हर तरह की दलील दी चुकी है तो कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष ‘लेटर पेटेंट अपील’ दाखिल करने का सवाल ही कहां उठता है।
पीठ ने कहा, ‘‘हमने कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ के इसी आदेश के खिलाफ पिछले साल छह सितंबर के आदेश पर विस्तार से सुनवाई की थी और मामले का निस्तारण किया था. अब हम इस मुद्दे को बार-बार नहीं देख सकते. माफ कीजिए, हम इस पर विचार नहीं कर सकते।”
गुरुस्वामी ने कहा कि पिछले साल 13 दिसंबर को शीर्ष अदालत ने गुण-दोषों के बारे मे कोई राय व्यक्त नहीं की थी। उन्होंने कहा कि ऐसा ही मामला शीर्ष अदालत में लंबित है और इसलिए इस पर नोटिस जारी कर इसे उस मामले के साथ जोड़ सकती है।
पीठ ने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही न्यायालय के सामने है और इसलिए वह इस मामले को नहीं जोड़ना चाहेगी।
उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने अधिकारी के अंगरक्षक की मृत्यु की जांच के सिलसिले में राज्य पुलिस की सीआईडी द्वारा जारी सम्मन के खिलाफ अधिकारी को पिछले साल छह सितंबर को अंतरिम राहत प्रदान की। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 13 दिसंबर को उच्च न्यायालय के छह सितंबर के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Svendu-Adhikari-2.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 17:53:442022-01-03 17:54:12सर्वोच्च न्यायालय ने शुभेंदु अधिकारी को हाई कोर्ट से मिली राहत रखी बरकरार, गिरफ्तारी पर लगी रोक, ममता सरकार को लगा झटका
डीसीपी पंचकूला नें हरियाणा-अर्लट-सुरक्षित- अभियान के तहत इस वर्ष की पहली टेलिक्रांन्फ्रेस मींटिग के साथ दिए निर्देश
नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।
कोविड-19 गाईडंलाईस की उल्लघंना वाली सस्थाओं पर लगेगा 5000/- जुर्माना ।
बिना वैक्सीन लगें हुए व्यक्तियो की सार्वजनिक स्थान पर नही होगी एन्ट्री ।
इस वर्ष की पहली टेलीकांफ्रेंसिंग के साथ थाना प्रबंधको व इन्चार्जो के साथ ली मीटिंग ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें सभी थाना प्रंबधको व इन्चार्ज पुलिस चौकी व अन्य युनिट इन्चार्जो के साथ टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना , चौकी इन्चार्ज व अन्य यूनिट इन्चार्जो को हरियाणा अलर्ट सुरक्षित अभियान के तहत निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाही करें और क्षेत्र के लोगो कोविड-19 की निर्देशो बारें जागरुक करें औऱ कोविड-19 में नयें प्रावधानो के बारें लोगो को इस बारें जागरुक करें ताकि लोग जागरुक हो और कोविड-19 की बढती लहर पर लगाम लगाई जा सकें ।
डीसीपी पंचकूला नें इस वर्ष की पहली टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान कहा कि जिला पंचकूला में नाईट कर्फ्यु की पालना करनें हेतु पुलिस नाकें लगायें गयें है और नाकाबन्दी के दौरान चैकिग व निगरानी की जा रही है जो चैकिग के दौरान रात्रि को 11 बजें से 5.00 बजें के दौरान अनावश्यक तौर पर घर से बाहर निकलें वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके साथ ही पंचकूला पुलिस द्वारा कोविड-19 के तहत मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगो पर जुर्माना किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में कल दिनांक 02 जनवरी को बिना मास्क के 132 लोगो पर 500/- रुपयें प्रति व्यकित पर जुर्माना लगाया गया और लोगो को कोविड-19 नयें प्रावधानों बारें जागरुक किया गया । ताकि कोविड-19 की बढती लहर बारें जागरुक होकर इस पर नियत्रण पाया जा सकें । इसके साथ ही अगर कोई व्यकित बिना मास्क का जुर्माना अदा नही करता या किसी प्रकार की कोई आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इसके साथ ही टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के कहा कि प्रंबधक थाना व अन्य पुलिस कर्मचारी पासपोर्ट व अन्य वैरिफिकेशन करनें के लिए खुद पता पर जाकर वैरिफाई करें ताकि पता लग सकें कि वह पासपोर्ट आवेदन उस पतें पर रहता भी है या नही इसके साथ ही थाना चण्डीमन्दिर क्षेत्र में किरायेदारो/ नौकरीशुदा व्यक्तियो की वैरिफिकेशन की जा रही है ।
इसके साथ ही टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना व चौकी इन्चार्ज अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में कोम्बिगं करतें हुए बस स्टैण्ड, रेलवें स्टेशन, चैक किया जायेगा औऱ क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जायेगी अगर किसी प्रकार की कोई सदिंग्ध पाया जाता तो उसके खिलाफ कार्यावाही अमल में लाई जायेगी
।
इसके साथ ही मीटिंग के दौरान कहा कि पंचकूला पुलिस द्वारा मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की सभी टीम मिलजुल कार्यवाही करतें हुए मोस्ट वाण्टेड के खिलाफ कार्यवाही करेंगी ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें सभी पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को कोविड-19 निर्देशो की पालना करनें बारें निर्देश देते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग करें और समाजिक दुरी बनाए , हाथो को सैनेटाईज करें और खुद सुरक्षित व स्वस्थ रखेंगे तभी इस महामारी से बचा जा सकता है ।
डीसीपी पंचकूला ने आमजन से अपील करतें हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी कियें गयें कोविड-19 के सख्त निर्देशो करनें पालना करने में ही हमारी भलाई है ताकि इस कोविड -19 की लहर पर काबू पाया सकें और इसके साथ ही कहा कि खुद को कोविड-19 के खुद को जागरुक करकें निर्देशो की पालना करें ।
पंचकूला – 03 जनवरी 2022
पंचकूला पुलिस नें छेडछाड के आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर पचंकूला की टीम नें छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र विनोद कुमार पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जौर में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनांक 01.01.2021 को वह केमिस्ट की दुकान सें घर जा रही थी तभी रास्तें में पीडिता को रोककर उसके साथ छेडछाड व बतमीजी की जिस बारें पिन्जौर में दी गई शिकायत पर धारा 323,341,354,509 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरीप को कल दिनांक 02 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । Public Relations Officer
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 14:28:542022-01-03 14:36:46Police Files, Panchkula – 03 January 22
University Business School (UBS), Panjab University(PU) has invited applications for admission to the Ph.D. program in Faculty of Business Management and Commerce at the UBS.
The PU Ph.D. Entrance Test 2021 qualified have been advised to download the application form from UBS website https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1 for the academic session 2021-2022 and fill the details in Google form as well.
Candidates are also required to submit the hard copy of application form duly filled along with Annexure in the UBS office latest by 4 PM of January 14, 2022. Any form received later than the due date will not be entertained.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/UBS.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 14:25:262022-01-03 14:25:31UBS Invites Applications for Admission to Ph.D. Programme, 2021
झिलमिल सितारों का आंगन होगा….रिमझिम बरसता सावन होगा….अब यह सिर्फ़ दो लाइन नहीं बल्कि शादी के ख्वाब देखने वालों के लिए एक हक़ीक़त बन चुका है। जी हाँ, अब ट्राईसिटी के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है डेस्टिनेशन वेडिंग..यानी वेडिंग के साथ साथ एडवेंचर और सैर सपाटा। चंडीगढ़ के आसपास रिजार्ट में शादी करने वाले अब चल पड़े हैं हिमाचल की हसीन वादियों की ओर। प्रकृति के सुंदर नज़ारों के बीच बनने लगीं है जोड़ियाँ। कोविड के बाद शादियों का ट्रेंड बदल चुका है। माइंड सेट बदल गया है, गेस्ट लिस्ट सीमित हो गई है। बजट में डेस्टिनेशन वेन्यू भी शानदार हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत लोकेशन बजट में भी आ रहे हैं और काफ़ी लुभाते हैं। कमाल की बात यह है कि कई फ़िल्म स्टार्स ने चंडीगढ़ में डेस्टिनेशन वेडिंग की तो अब चंडीगढ़ के लोग हिमाचल में वेडिंग के लिए जा रहे हैं। चंडीगढ़ से क़रीब पचास मिनट की दूरी पर सोलन के पास फार्च्यून सेलेक्ट फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट भोजनगर एक आकर्षक च्वाइस बनकर उभरा है, बताया जी एम मनीष यादव ने फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट में अब तक चंडीगढ़ की एन जी ओ एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार की शादी सिमरन मिढ़ा से व प्रतीक, रसिक सहित कई डेस्टिनेशन वेडिंग हो चुकी हैं , जिनमें तरनजीत सिंह ने भी अपनी बेटी हरसोहना की शादी फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट भोजनगर में ही प्लान की थी । उनका मानना है कि यह रिजार्ट हमारे बजट में भी था व फॉरेन लोकेशन का अहसास भी दे रहा था इसीलिए हमने यहाँ शादी प्लान की । चंडीगढ़ के प्रसिद्ध वेडिंग प्लानर राजेश नागर ने बताया कि हिमाचल में शादियों का ट्रेंड अब बढ़ चुका है। इसकी वजह है कि लोग कुछ अलग चाहते हैं। इसके लिए कई रिजार्ट ने प्लान बनाए हैं जो कि काफ़ी रियायती हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220102-WA0094-1.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 14:08:102022-01-03 14:08:37डेस्टिनेशन वेडिंग है चंडीगिढ़यों की राइट च्वाइस हिमाचल की खूबसूरत वादियों में करना चाहते हैं शादियाँ हरेक माह आ रही हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की काफ़ी इंक्वायरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने देवेंद्र बब्बला को दलबदलू व बिकाऊ करार देते हुए उन्हें अपने दम पर दुबारा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। परमजीत सिंह ने कहा कि बब्बला ने कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है व उन्हें जल्द ही वार्डवासियों का कड़ा विरोध सहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बब्बला अपने मुंह मियाँ मिठू बनते हुए स्वयं को एक ब्रांड बता रहा है तो उसे जल्द अपनी सीट खाली करके दुबारा जनता के दरबार में जाना चाहिए जिससे सारी शेखी धरी की धरी रह जाएगी।
परमजीत सिंह ने कहा कि वार्डवासियों ने भाजपा की नीतियों के विरोध में मतदान किया था परन्तु बब्बला ने जनादेश को ठुकरा कर जनता की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया है व उनको इसका खामियाजा स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना करके सहना होगा। परमजीत सिंह ने कहा कि स्वयं उनके समेत वार्ड के सैंकड़ों लोगों ने जी-जान लगा कर बब्बला को जिताने के लिए दिन-रात एक कर दिया परन्तु बब्बला ने मोटा माल हड़प कर अपना जमीर बेच दिया व आप स्वयं को ब्रांड बता रहा है। परमजीत ने चुनौती देते हुए कहा कि बब्बला को तत्काल प्रभाव से अपनी श्रीमती का इस्तीफ़ा करवा कर उपचुनाव में जाना चाहिए ताकि उसे अपनी औकात का पता लग सके। बब्बला ने अपनी पोल खुद खोली बब्बला ने वार्ड नं. 18 के निवासी अपने पुराने साथी एवं अब आप में शामिल होकर अपनी पत्नी को पार्षद जिताने वाले यादविंदर मेहता को सम्पर्क करके भाजपा में शामिल होने के लिए ये कहते हुए सम्पर्क किया कि उन्होंने श्रीमती मेहता को जिताने के लिए मदद की थी। परमजीत ने कहा कि वार्ड 18 में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करना कबूल करने से बब्बला का असली चेहरा सामने आ गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/S.-Paramjit-Singh.jpg1152864Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 14:02:112022-01-03 14:02:29बब्बला में अगर दम है तो इस्तीफा दे कर दुबारा चुनाव लड़ कर दिखाएं : परमजीत सिंह पम्मा
ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ ने आज सोमवार को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में श्री सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 30 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 13:54:052022-01-03 13:56:03मोबाईल मार्केट चंडीगढ़ में किया 30 युवायों ने रक्तदान
ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ ने आज सोमवार को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में श्री सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 30 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG_1769.jpg14152183Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 13:52:482022-01-03 13:53:58मोबाईल मार्केट चंडीगढ़ में किया 30 युवायों ने रक्तदान
सवाल यह है कि श्रीलंका की यह हालत कैसे हुई? इसके कई कारण हैं। कोरोना संकट के कारण देश का टूरिज्म सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ। साथ ही सरकारी खर्च में बढ़ोतरी और टैक्स में कटौती ने हालात को और बदतर बना दिया। ऊपर से चीन के कर्ज को चुकाते-चुकाते श्रीलंका की कमर टूट गई। देश में विदेशी मुद्रा भंडार एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। सरकार को घरेलू लोन और विदेशी बॉन्ड्स का भुगतान करने के लिए पैसा छापना पड़ रहा है।
श्रीलंका आज कंगाली की कगार पर खड़ा है। आर्थिक और मानवीय आपदा गहरा गई है। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही। रिकॉर्ड स्तर पर महँगाई है। आखिर श्रीलंका की यह हालत हुई कैसे?
दरअसल, श्रीलंका की अर्थव्यवस्था सबसे अधिक पर्यटन पर आश्रित है। इस पर कोरोना महामारी के कारण ग्रहण लग गया है। दूसरी ओर श्रीलंका को चीन से कर्ज लेना काफी महँगा पड़ रहा है। उसके कर्ज चुकाते-चुकाते श्रीलंका आज आर्थिक बदहाली की स्थिति में पहुँच गया है। बताया जा रहा है कि देश का खजाना खाली होने को है और वह जल्द ही दिवालिया हो सकता है।
विश्व बैंक के अनुमानों के मुताबिक महामारी के शुरू होने के बाद से देश में 500,000 लोग गरीबी के मकड़जाल में फंस गए हैं। नवंबर में महंगाई 11.1 फीसदी के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस कारण जो परिवार पहले संपन्न माने जाते थे, उनके लिए भी दो जून की रोटी जुटानी मुश्किल पड़ रही है। देश के अधिकांश परिवारों के लिए अपनी बुनियादी जरूरतों (Basic Needs) को पूरा करना ही भारी पड़ रहा है। देश में इकनॉमिक एमरजेंसी घोषित करने के साथ ही सेना को जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन इससे भी लोगों की परेशानी दूर नहीं हुई।
आपने साहूकारी व्यवस्था के बारे में जरूर सुना होगा। जहां ब्याज की दरें इतनी अधिक होती थीं कि कर्ज के तले दबे लोगों को इससे बाहर निकलना लगभग नामुमकिन होता था। लोग कर्ज के इस मकड़जाल में इतना उलझ जाते थे कि मूलधन तो छोड़ दीजिए, ब्याज ही कई पीढ़ियां चुकाती रह जाती थीं।
अब यही साहूकारी तस्वीर ग्लोबल हो गई है। यहां कर्ज लेने वाले हैं श्रीलंका, पाकिस्तान सहित अफ्रीका के गरीब देश, और कर्ज बांटने वाला साहूकार है चीन। ड्रैगन अपनी महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत दुनिया भर के गरीब देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के नाम पर कर्ज बांट रहा है। गरीब देशों की भ्रष्ट सरकारें चीन का लोन लेकर डिफॉल्ट कर रही हैं, और मौके का फायदा उठाकर चीन इन देशों में जमीनें, द्वीप और हवाई अड्डे हथिया रहा है।
बैंकरप्ट होने की कगार पर श्रीलंका
चीन के कर्ज का मकड़जाल कितना खतरनाक है यह श्रीलंका से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। चीन के हाथों अपना हंबनटोटा द्वीप पहले ही गंवा चुके श्रीलंका पर बैंकरप्ट यानि दीवालिया होने का खतरा पैदा हो गया है। चीन का श्रीलंका पर 5 अरब डॉलर से अधिक कर्ज है। पिछले साल उसने देश में वित्तीय संकट से उबरने के लिए चीन से और 1 अरब डॉलर का कर्ज लिया था। अगले 12 महीनों में देश को घरेलू और विदेशी लोन के भुगतान के लिए करीब 7.3 अरब डॉलर की जरूरत है। यहां महंगाई 11.1 फीसदी के रेकॉर्ड लेवल पर है और सरकारी खजाना तेजी से खाली हो रहा है। उस पर टूरिज्म सेक्टर जो कुल जीडीपी (GDP) में 10 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है, वह कोरोना के चलते ठप हो गया है। कोरोना के चलते करीब 2 लाख लोग नौकरी गंवा चुके हैं। वहीं सरकार द्वारा चाय बागानों को आर्गेनिक बनाने के सरकार के तुगलकी फरमान ने चाय उद्योग को लगभग समाप्त कर दिया है।
चीनी कर्ज में उलझा पाकिस्तान
हमारे पड़ोसी श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान भी चीन के जाल में फंस चुका है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, अप्रैल 2021 तक, पाकिस्तान पर अपने विदेशी ऋण का 27.4 प्रतिशत यानी 24.7 बिलियन डॉलर चीन का बकाया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा जो चीन की महत्वाकांक्षी बीआरआई पहल की प्रमुख परियोजना है, इस परियोजना के लिए पाकिस्तान ने चीन से अथाह कर्ज ले रखा है। पिछले साल जब सऊदी अरब ने पाकिस्तान से अपना कर्ज वापस मांगा तो उसे चीन से मनमाने ब्याज पर कर्ज लेकर सऊदी अरब का पैसा वापस लौटाना पड़ा।
मेडागास्कर, मालदीव और ताजिकिस्तान भी शिकार
मेडागास्कर, मालदीव और ताजिकिस्तान जैसे एशियाई और अफ्रीकी देश चीनी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। चीन ने यहां परियोजनाओं के लिए पानी की तरह पैसा बहाया, अब कर्ज न चुकाने पर आंखें तरेरने लगा है। चीन की साजिश सरल है, वो बुनियादी ढांचे के निर्माण का वादा करता है, उलटी-सीधी शर्त रखता है और जब देनदार देश वापस भुगतान करने में विफल रहता है, तो उसे अपनी राष्ट्रीय संपत्ति सौंपने या चीन को रणनीतिक लाभ देने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
युगांडा के एयरपोर्ट पर कब्जा
चीन की कारगुजारियों का ताजा उदाहरण युगांडा है। यहां इस अफ्रीकी देश के इकलौते अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चीन कब्जे की तैयारी कर रहा है। युगांडा ने 2015 में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना से 200 मिलियन डॉलर के कर्ज का भुगतान करने में विफल रहा है। कर्ज की शर्त के तहत चीन कर्ज न चुकाने की स्थिति में चीनी बैंक इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लेगा। समझौते के अनुसार, चीन का एक्जिम बैंक युगांडा नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और सरकारी बहीखातों दोनों का निरीक्षण कर सकता है।
चीन के चंगुल में अफ्रीका
चीनी पंजा अफ्रीका के गरीब देशों पर लगातार कसता जा रहा है। चीन ने 39 अफ्रीकी देशों में बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत चीन ने यहां अरबों डॉलर का कर्ज बांट रखा है। युगांडा की तरह उसका पड़ोसी देश केन्या भी चीन की हरकतों से परेशान है। अगर केन्या 3.2 बिलियन डॉलर के ऋण वाले समझौते में डिफॉल्ट करता है तो उसे अपना सबसे अहम मोम्बासा के बंदरगाह चीन को सौंपना पड़ सकता है। इसके अलावा छोटे से देश जिबूती भी चीन की साहूकारी का उदाहरण है। 2017 में जिबूती का कर्ज उसके सकल घरेलू उत्पाद का 88 फीसदी था। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा चीन का है। चीन वहां अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा बनाने की तैयारी में है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/2021_102021102919512632808_0_news_large_19.jpeg7051200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 13:10:112022-01-03 13:11:29श्रीलंका चीन के कर्ज़ से हो रही कंगाल
लोगों से सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करने की करी अपील
अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का किया उद्घाटन
इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी-गुप्ता
विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं को मिलेगी 24x 7 प्रसूति की सुविधायें-गुप्ता
डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम पंचकूला, 3 जनवरी :
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को कोविड रोकथाम का टीका लगाया गया। अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर-16 की कुल जनसंख्या 58218 है और 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या 2189 है।
गुप्ता ने अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।
गुप्ता ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण के अभियान की शुरूआत की गई हैं और काफी संख्या में बच्चे अपना टीकाकरण करवाने के लिये आये है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और वर्तमान में कोविड के मामलों को देखते हुये ऐसा लग रहा है कि कोविड की तीसरी लहर दस्तक दें रही है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि लोग सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करें और अपने व अपने परिवार को कोविड से सुरक्षित रखें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन तेजी से फैलता है इसलिये लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने जिस प्रकार से कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर फतह पाई थी, उसी प्रकार हम सब मिलकर आॅमिक्रोन का डटकर मुकाबला करेंगे और इसे देश से भगायेंगे।
लेबर रूम में मिलेगी 24×7 प्रसूति की सुविधा
गुप्ता ने कहा कि आज अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम के उद्घाटन से इस क्षेत्र के लोगों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक इस क्षेत्र विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं के लिये नजदीक कोई प्रसूति सेंटर की व्यवस्था नहीं थी। इस लेबर रूम में 24×7 प्रसूति की सुविधायें देने के लिये डाॅक्टर और अन्य संबंधित स्टाफ़ की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर कुलभूष्ण गोयल, कोविड टीकाकरण की नोडल अधिकारी डाॅ. मीनू सासन, डाॅ विकास, सेक्टर-16 अर्बन हैल्थ सेंटर के डाॅक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, संजय आहूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/4-1-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 11:28:282022-01-03 11:38:20ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का किया शुभारंभ
मोरनी। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा के गांव-गांव जाकर महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। महिलाओं का अब भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के साथ मोहभंग हो चुका है। जिसके चलते महिलाएं फिर से कांग्रेस के साथ जुड़ रही हैं।
सुधा भारद्वाज मोरनी के गांव पलासरा में महिला जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई हैं। इसलिए महिला कांग्रेस प्रदेश की महिलाओं की आवाज बनकर उन्हें सरकार के खिलाफ लामबंद कर रही है। पंचकूला जिला ग्रामीण की कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि पंचकूला जिला में महिलाएं लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी कांग्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर प्लासरा गांव की पंचायत सदस्य प्रीती, पूर्व सरपंच लता, समाज सेवी माया, सोशल मीडिया संयोजक दिव्या शर्मा के अलावा गांव के सरपंच चरणजीत भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/MORNI3.jpg573832Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-03 11:17:312022-01-03 11:18:51हरियाणा के गांवों में भी होगा महिला कांग्रेस का विस्तार:भारद्वाज
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.