25 दिसंबर 2021, दिन शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि 20.09 बजे तक फिर सप्तमी तिथि लग जाएगी। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 12.01 से 12.42 बजे तक बजे तक।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः षष्ठी रात्रि 08.10, तक है,
वारः शनिवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पूर्वाभाल्गुनी अरूणोदयक कला 05.05 तक है,
योगः प्रीति प्रातः काल 11.25 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.16, सूर्यास्तः 05.27 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Untitled.png8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-25 01:16:272021-12-25 01:17:27पंचांग, 25 दिसम्बर 2021
कन्नौज में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के बाद एक और इत्र व्यापारी रानू मिश्रा के यहां छापा पड़ा है। खबरों के अनुसार रानू का घर टीम ने अंदर से बंद कर रखा है और उनके घर में खोजबीन की जा रही है। वहीं पीयूष के घर भी अब भी अधिकारी मौजूद हैं और तलाशी ले रहे हैं।
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम – लखनऊ (ब्यूरो) :
यूपी के कन्नौज में एक इत्र कारोबारी के घर जीएसटी की विजिलेंस टीम के छापे की खबर है। जानकारी के मुताबिक कन्नौज शहर के होली मोहल्ला स्थित बड़े इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर और कारखानों में विजिलेंस टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रानू मिश्रा, पान मसाला और नमकीन बनाने वाली कंपनियों को इत्र कम्पाउंड की सप्लाई करते हैं। ऐसे में कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के बाद यह दूसरी कार्रवाई है। वहीं दूसरी तरफ कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापा मारने के बाद विजिलेंस टीम कन्नौज पहुंची है। बताया जा रहा है कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के दो बेटों को लेकर टीम कन्नौज पहुंची है जहां वो गुरुवार को सील किए मकान का ताला खोलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है।
गौरतलब है कि पीयूष जैन कनौज के बड़े व्यापारियों में शुमार हैं। वे 40 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं. इनमें से दो कंपनियां मिडिल ईस्ट में हैं। कन्नौज में पीयुष की परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप भी हैं। मुम्बई में पीयुष का हैड आॅफिस है साथ ही वहां उनका एक बंगला भी है। पीयूष जैन इत्र का सारा बिजनेस मुंबई से करते हैं, यहीं से इनका इत्र विदेशों में भी भेजा जाता है।
इनकम टैक्स को टैक्स चोरी के अलावा शेल कंपनियां बनाकर मोटी-रकम इधर-उधर करने के दस्तावेज मिले हैं। खबरों के अनुसार पीयूष जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं। कहा जा रहा है कि उन्हीं के संरक्षण में इतना सबकुछ चल रहा था।
उधर, इस मामले के सामने आने के बाद से राजनीति भी बढ़ गई है। सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट कर लिखा है कि डबल इंजन की सरकार में लूट भी डबल हो गई। कानपुर का व्यापारी भी बीजेपी की हिस्सेदारी का ही आदमी है। बीजेपी का काला मन है इसीलिए वो जबरदस्ती व्यापारी को समाजवादी से जोड़ रही है। समाजवादी का व्यापारी के न इत्र से न बीजेपी के मित्र से कोई लेना देना नहीं। इससे पहले भाजपा के संबित पात्रा ने इस केस को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/PJ-House.jpg540810Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 17:52:272021-12-24 17:53:44पीयूष जैन के बाद एक और इत्र व्यापारी रानू मिश्रा के यहां छापा पड़ा है
शोधकर्ताओं ने संभावित तीसरी लहर की भविष्यवाणी के लिए भारत में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के आंकड़ों और अलग-अलग देशों में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों का भी इस्तेमाल किया है। रिसर्च करने वाली टीम में आईआईटी कानपुर की गणित और सांख्यिकी विभाग के सबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभरा शंकर धर और शलभ शामिल थे। MedRxiv में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर के रुझानों के बाद आईआईटी कानपुर के प्रोजेक्ट में कहा गया कि भारत में तीसरी लहर दिसंबर के मध्य में शुरू हो सकती है और ये फरवरी की शुरुआत में चरम पर होगी। बता दें कि शोधकर्ताओं ने तीसरी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए गौसियन मिक्सचर मॉडल नाम के सांख्यिकीय उपकरण का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि गुरुवार को पीएम मोदी ने कोविड-19 संक्रमण को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। केंद्र की इस बैठक में कोविड टास्क फोर्स के सदस्य भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को पत्र लिखा गया है जिसमें संक्रमण से बचने के लिए सख्ती लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम पंचकुला :
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पाबंदियों का ऐलान किया है। राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है तो सार्वजनिक स्थानों पर 200 से अधिक लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा से पहले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों ने भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
राज्य में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद खट्टर ने कहा, ”राज्य में ओमिक्रॉन केसों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में प्रवेश के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर 200 से अधिक लोगों के एकत्रित होने और रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक गाडियों की आवाजाही को सख्ती से बैन कर दिया गया है।”
खट्टर ने कहा, ”ओमिक्रॉन के प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को और अधिक जागरूक बनाया जाए। सभी को टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। 23 दिसंबर को दो लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली। इसके अलावा हर दिन 30 से 32 हजार मरीजों की जांच की जा रही है और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उनकी जीनोम स्वीकेंसिंग कराई जा रही है।”
हरियाणा सरकार ने लोगों को क्रिसमस का त्यौहार और नए साल का जश्न मनाने की छूट देते हुए 1 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा सरकार के रात्रि कर्फ्यू के दौरान रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके साथ ही 1 जनवरी से हरियाणा के सराकरी संस्थानों में एंट्री करने के लिए वैक्सीनेशन की दोनो डोज को अनिवार्य बना दिया गया है।
हरियाणा और गुजरात से पहले यूपी सरकार की तरफ से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश में 25 दिसंबर से रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति दी गई है। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे।
मध्य प्रदेश सरकार ने भी तीसरी लहर की आशंका के चलते राज्य में नाइट कर्फ्यू को लागू कर दिया है। कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की गई है। नए आदेश के बाद सभी सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग सेंटर, क्लब और स्टेडियम में 18 साल से अधिक उम्र के सिर्फ वो ही लोग प्रवेश पा सकेंगे जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। सभी विभागाध्यक्षों, ऑफिस हेड को ये देखना होगा कि उनके स्टाफ ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवायीं या नहीं। अगर नहीं लगवायीं तो उन्हें ऐसा करने के प्रेरित करें।
गौरतलब है कि गुरुवार को पीएम मोदी ने कोविड-19 संक्रमण को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। केंद्र की इस बैठक में कोविड टास्क फोर्स के सदस्य भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को पत्र लिखा गया है जिसमें संक्रमण से बचने के लिए सख्ती लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/images-6.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 17:06:062021-12-24 17:06:34महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के बाद हरियाणा और यूपी में रात्रि कर्फ्यू
पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना के नए वेरीयंट ओमिक्रोम ने क्रिसमस की रंगत को कुछ फीका कर दिया लेकिन इस वजह से हमें निराश होने की जरूरत नहीं है और इसी की ध्यान में रखते हुए मॉडल और ऐक्टर शालू गुप्ता ने अपने परिवार और बेटी हिया के दोस्तों के साथ क्रिसमस को घर पर मनाया। शालू ने बताया की क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए वह कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं और इस बार उन्होंने ख़ास केक तैयार किया और अपने बेटी हिया गुप्ता के दोस्तों और बच्चों के साथ मिलकर खूब मस्ती की और डान्स किया। सभी बच्चों ने एक दूसरों को उपहारों का आदान प्रदान किया, केक काटा. डान्स किया और जमकर सेलिब्रेशन किया। इस त्योहार में क्रिसमस ट्री सबसे अहम होता है। क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए बच्चों में बहुत उत्सुकता रहती है और मैंने भी एक बिग ट्री को लाकर बच्चों के साथ मिलकर सजाया। आप सब भी घर के आंगन में क्रिसमस के पेड़ को ट्रिम करें और उसे रंग बिरंगी एलईडी लाइट से सजाएं और घर पर ही रहकर क्रिसमस का मज़ा करे और करोना से बचें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-24-at-7.06.31-PM.jpeg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 14:23:452021-12-24 14:26:19मॉडल शालू ने अपनी बेटी हिया और बच्चों के साथ घर पर सेलिब्रेट किया क्रिसमस
कोविड-19 के सक्रमण से बचनें के लिए आवश्यक हिदायतों की करें पालना : डीसीपी पंचकूला
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कोविड-19 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशो की पालना करनें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा बीतें दिन 63 लोगो के मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ चालान किय़ें गयें । जो पंचकूला पुलिस अब तक 37918 लोगो के मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है ।
डीसीपी पंचकूला नें कहा कहा कि हमे कोरोना महामारी को फैलने से रोकना है, सतर्क होकर और बेहतर सामंजस्य के साथ इस दिशा में कार्य करकें कोविड-19 के सक्रमण से बचनें के लिए आवश्यक हिदायतों की पालना करना है जैसें मास्क पहनना, दो गज की दूरी, सैनीटाईजेशन का विशेष ध्यान रखना है ।
इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि कोविड-19 के तहत जारी निर्देशो में ढिलाई एवं लापरवाही से कोरोना संक्रमण को बढावा मिलता है इसलिए हमें इस कोरोना सक्रमण को रोकनें के लिए मास्क पहननें के साथ-2 अन्य हिदायतों की पालना करना है इसके अलावा जो लोग मास्क पहननें में लापरवाही कर रहें है उनके खिलाफ कार्यवाही करतें हुए चालान किए जा रहें है और आमजन से अपील करतें हुए कहा कि, कोविड-19 संक्रमण के तहत जारी दिशा निर्देशो की पालना करकें कोविड -19 सक्रंमण को बढनें से रोकने में पुलिस का सहयोग करें खुद को अपनें परिवार को सुरक्षित रखें ।
पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :
कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब द्वारा कोविड-19 के निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 होगी कार्यवाही
बिना प्रमिशन के अवैध कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब में अवैध गतिविधियो पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जो अभियान हर सप्ताह शुक्रवार,शनिवार तथा रविवार को रात्रि 10.00 बजें से सुबह 2.00 बजे तक चलाया जाता है जिस अभियान के दौरान सभी थाना प्रंबधको द्वारा अपनें अपनें अधिन क्षेत्र में नाकाबन्दी करतें चैकिंग की जाती है और कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब को चैक किया जाता है इस दौरान कोविड-19 के आदेशा की उल्लंघना करनें वालें पब, रैस्टोरैन्ट तथा कैफें के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाती है और बिना प्रमिशन के अवैध रुप चल रहें सें पब, रैस्टोरैन्ट तथा कैफें के खिलाफ कानून की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाती है ।
इस अभियान के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें के टाउन बार एंड लाउंज सैक्टर 11 पंचकूला में अवैध रुप से शराब पिलानें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान कपील भट्ट पुत्र शश नारायण भट्ट वासी सैक्टर 10 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.12.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम द्वारा चैकिंग करनें हेतु अपनें अधिन क्षेत्र में चैकिग करनें हेतु तैनात थी तभी पुलिस को सूचना मिली प्राप्त हुई कि केपटाउन बार एंड लाउंज में अवैध रुप सें शराब बेचने व पिलाने का काम चल रहा है जिस बारें सूचना प्राप्त करकें पुलिस टीम नें मौका पर जाकर रेड की गई और जो मौका पर जाकर जो मौका से अवैध अग्रेजी शराब की 135 बोतलें अग्रेजी अलग -2 ब्रांड की बरामद की गई । जो अवैध रुप से शराब पिलानें व रखनें पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला द्वारा उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोप कपील भट्टी उपरोक्त को कल दिनांक 23 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :
पंचकूला पुलिस नें पेट्रोल पम्प पर स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वाले 2 आरोपी गिरफ्तार–आरोपियो को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार की टीम द्वारा पेट्रोल पम्प पर स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान बहादुर सिह पुत्र धर्मपाल तथा तथा गुरविन्द्र सिह पुत्र जय सिह वासीयान कडा खुर्द जिला पटिलाया के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मोहित राणा वासी गाँव बतौड पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि के.ए.एम.एस हिन्दुस्थान पेट्रोल पम्प पर करीब 10 साल सें मैनेजर के पद पर कार्यक्रत है और दिनांक 31.03.2021 को करीब 10.30 पी.एम पर पेट्रोल पम्प पर एक मारुति कार आई जिसमें तीन लडके पेट्रोल बोतल में लेनें के लिए आए और पेट्रोल पम्प पर तैनात कर्मचारी विनोद कुमार सेल्समैनें को 100 रुपयें का नोट दिया और बोतल मे पेट्रोल डाल दिया जैसें ही वह पैसें वापिस देनें लगा तभी मारुति कार में बैठे एक व्यकित नें झपटा मारकर पैसें छिन्नकर भाग गयें । जिस बारें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई गई और पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379-ए, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी कार्यवाही करते हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा मौका पर जाकर जायजा लिया गया और मामलें में पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें आगामी तफतीश करतें हुए मामलें में स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :
पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सुरेन्द्र, हरप्रीत, गुरदीप तथा सरदारा सिह वासीयान वासीयान गाँव बुँगा पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता संजीव कुमार वासी गाँव बेलवाली जिला पंचकूला नें शिकायतदर्ज करवाई कि दिनांक 16.12.2021 को करीब शाम 5 बजें शिकायतकर्ता के फोन पर सुरेन्द्र द्वारा जान से मारने की धमकी दी । और इसके बाद समय करीब 7.45 पी.एम पर सुरेन्द्र शिकायतकर्ता को किसी बहानें से अपनें घर पर ले जाकर उसके साथ मारपिटाई –लडाई-झगडा मारपिटाई की है और शिकायतकर्ता के सिर पर तेज हथियार से वार किया है और वहा पर मौजूद व्यक्तियो नें भी साथ दिया है । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त सूचना पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त 4 आरोपियो को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।
पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :
कोर्ट काम्पलैक्श सुरक्षा को लेकर डीसीपी पंचकूला नें लिया जायजा
पंचकूला पुलिस नें सुरक्षा को लेकर जारी की एडवाईजरी ।
आपदा से बचनें हेतु करवाई जाएगी मॉक ड्रिल।
कोर्ट परिसर में ड्रोन कैमरा से की जायेगी निगरानी।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर, शुक्रवार को कोर्ट काम्पलैक्श सैक्टर 01 पंचकूला का दौरा किया गया और सुरक्षा इन्तजामों का जायजा लिया गया ।
हाल ही में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम्ब धमाके को लेकर डीसीपी पंचकूला कोर्ट काम्पलैक्स पंचकूला पहुँचें औऱ सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश जारी कियें ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलैक्स की सुरक्षा को लेकर एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर एसीपी रैंक के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है और कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर चैकिंग हेतु दोनों प्रवेश द्वारो पर डी.एफ.एम.डी/एच.एच.एम.डी उपलब्ध करवायें हुए है औऱ तैनात पुलिस कर्मचारियो द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही है इसके साथ ही कोर्ट काम्पलैक्स की सुरक्षा को लेकर समय -2 पर मीटिंग भी की जाती है और नोडल अधिकारी को कोर्ट में लगें अग्निशमन यंत्र को भी चैक करनें की हिदायत दी गई और अग्निशमन यंत्र आप्रेटर को भी अलर्ट किया जाए ।इसके साथ ही कोर्ट परिसर में ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी की जायेगी ।
इसके अलावा कोर्ट काम्पलैक्श की सुरक्षा को लेकर नोडल अधिकारी को मॉक ड्रिल भी करवानें बारें भी हिदायत दी गई ताकि ताकि लोगो को इस प्रकार की आपदा सें बचनें के लिए जागरुक किया जा सकें ।
इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोर्ट परिसर व अन्य किसी स्थान पर किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है । तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/bd851450-8834-4c60-88d1-55c378dd8fbf.jpg9591280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 13:54:562021-12-24 14:10:26Police Files, Panchkula – 24 December
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने की हिमाचल प्रदेश सरकार की तर्ज पर सेवा प्रदान व भविष्य सुरक्षित करने की मांग
चंडीगढ़, 24 दिसंबर।
हारट्रोन के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, मिशन, निगमों व बैंकों में कई सालों से अपनी सेवाओं की सुरक्षा को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल का एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौपा। आईटी प्रोफेशनल प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार से हिमाचल प्रदेश सरकार की तर्ज पर सेवा प्रदान एवं भविष्य सुरक्षित करने की मांग की है।
हारट्रोन के माध्यम से कार्यरत कांट्रेक्चुअल डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष थपलियाल शर्मा व अमित सजवान ने बताया कि सभी आईटी प्रोफेशनल संविदा आधार पर कई सालों से कार्यरत है और वर्तमान में पूरी ईमानदारी से हरियाणा सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं, लेकिन जॉब सिक्योरिटी/नौकरी अभी तक सुरक्षित नहीं है। इसलिए उनके व उनके परिवार के अच्छे से लालन पालन और भविष्य को देखते हुए सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ चेयरमैन सुभाष बराला से मिले। समस्त आईटी प्रोफेशनल को हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों की ‘रीढ़ ही हड्डी’ कहा जाता है। ‘डिजिटल हरियाणा’ का सपना आईटी प्रोफेशनल के प्रयासों से साकार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में आईटी प्रोफेशनल द्वारा की गई कड़ी मेहनत, ईमानदारी और लग्न से हरियाणा सरकार को दो बार डिजिटल हरियाणा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हरियाणा सरकार के अन्तर्गत कई वर्षों से हॉरट्रोन के माध्यम से 5000 महिला व पुरूष आईटी प्रोफेशनल निरन्तर हरियाणा सरकार में अपनी सेवाएं देने के पश्चात भी आज तक उन्हें स्थाई सेवा नहीं मिली हैं। उन्होंने चेयरमैन सुभाष बराला को बताया कि हरियाणा सरकार की विभिन्न सेवाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं को अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाने में आईटी प्रोफेशनल का अहम रोल होता है। आईटी प्रोफेशनल सरकार की आईटी पॉलिसी की सभी नियम एवं शर्तों को पूर्ण करते हंै। समस्त आईटी प्रोफेशनल, हॉरट्रोन के द्वारा समाचार पत्रों में जारी किए गए विज्ञापन के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन कम्प्यूटर टेस्ट, ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट, विभिन्न पोस्ट के अनुसार प्रोग्रामिंग टेस्ट, बायोमैट्रीक अटैन्डेन्स, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, मेेरिट सूची के आधार पर तथा सभी दस्तावेजों की जांच उपरान्त ही समस्त आईटी प्रोफेशनल की नियुक्ति हरियाणा सरकार के विभिन्न कार्यालयों में की गई है।
समस्त 5000 महिला एवं पुरूष आईटी प्रोफेशनल आईटी से संबंधित सभी ऑनलाइन पोर्टल व प्रोजेक्ट जैसेकि सीएम विंडो, सीएम अनाउसमेंट, ई-गवर्नेंस, पीजी पोर्टल, सरल पोर्टल, ई-टेंडर, ई-टिकट, ई-ऑफिस, पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (पीडीएस), वन नेशन वन राशन, ई-खरीद, अप्रैंटिसशिप पोर्टल, सक्षम पोर्टल, ईज ऑफ लिविंग सर्वे पोर्टल, एलएमएस कोर्ट केस मॉनिटरिंग सिस्टम, एचआरएमएस, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), एमआईएस पोर्टल, ट्रांसेक्शन बेस पोर्टल, सुगम सम्पर्क, मिशन अंत्योदय, जन्म-मृत्य पंजीकरण, ईआरपी पोर्टल, इंट्रा हरियाणा, ऑनलाइन बुकिंग, ई-भूमि पोर्टल, भू-अभिलेखा पोर्टल, हिरमी पोर्टल, वाहन और सारथी पंजीकरण पोर्टल इत्यादि का कार्य सूचारू रूप से समय अनुसार निरन्तर कर रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने आगे बताया कि प्रत्येक आईटी प्रोफेशनल का कॉन्ट्रैक्ट एक वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जाता है, इसको नवीनीकरण करवाने हेतू कई बार विभाग द्वारा मानसिक शोषण भी किया जाता है व समस्त आईटी प्रोफेशनल को अपनी सेवाएं सामाप्त हो जाने का भय हमेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन सुभाष बराला ने हारट्रोन प्रतिनिधि मंडल के आईटी प्रोफेशनल को सकारात्मक रिस्पांस दिया। इस मौके पर देव कुमार, परदीप, कपिल, संदीप व शिव कुमार मौजूद रहे।
फोटो संलग्र है। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हरियाणा आईटी प्रोफेशनल का प्रतिनिधि मंडल।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-23-at-8.04.41-PM.jpeg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 13:28:592021-12-24 13:30:30रेगुलर पॉलिसी की मांग को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल ने की चेयरमैन सुभाष बराला से मुलाकात, सौपा ज्ञापन
संत महात्माओं ने हमेशा ही इंसान को एक अलार्म की तरह हर समय बुराइयों से बचकर अच्छाइयों को अपनाने को कहा है। इंसान संतों महात्माओं की बातों व संदेशों को अनदेखा करके बुराइयों में फंस रहा है। जिसमें इंसान का अपना ही कसूर है। उक्त विचार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने दिल्ली में आयोजित एक संत समागम के दौरान कहे। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि परमात्मा ने संसार की रचना की और सबसे उत्तम रचना के रूप में इंसान बनाया। हर चीज को मर्यादित रूप दिया। इंसान को संतों महापुरुषों ने हमेशा ही जागने का संदेश दिया, उसे सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी व मानवता के गुणों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इंसान इस बात को जानता है कि वैर, विरोध, नफरत व अन्य सामाजिक बुराइयों से नुकसान ही होना है लेकिन फिर भी प्यार, विनम्रता, सहनशीलता व अन्य दैवी गुणों को छोड़ कर इन बुराइयों के माया जाल फस कर इंसान नुकसान ही उठाता है। किसी भी पशु या पक्षी को यह नहीं कहना पड़ता कि वह पशु या पक्षी बने क्योंकि जो उसका कार्य है, वह कर रहे हैं जबकि इंसान को सचेत करना पड़ता है कि वह इंसानियत वाले कर्म करे। उन्होंने आज संसार में इंसानियत व मानवीय गुणों को अपनाकर संसार में सुंदरता प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20200927-WA0210.jpg670720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 03:03:052021-12-24 03:03:24मानवीय गुणों को अपनाकर संसार में सुंदरता प्रदान करें: सुदीक्षा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। 24 दिसंबर, तुला, वृश्चिक, धनु, मीन वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, बजरंग बली की कृपा से बनेंगे हर बिगड़े काम ग्रहों की स्थिति – राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं। मंगल और केतु वृश्चिक राशि में हैं।2 आज का दिन आपके लिए शिक्षा, जॉब, करियर, बिजनेस और सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल।
24, दिसंबर 2021: अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021: आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को कम करने में दवा की तरह असरदार साबित होगी। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24, दिसंबर 2021 : नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/aaj-ka-rashifal-fridayd734.jpg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 02:13:222021-12-24 02:13:55राशिफल, 24 दिसंबर
24 दिसंबर 2021, दिन शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि 19.34 बजे तक फिर षष्ठी तिथि लग जाएगी। मघा नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 12.00 से 12.41 बजे तक बजे तक।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः पंचमी सांयः07.35, तक है,
वारः शुक्रवार ।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः मघा अरूणोदय काल 04.10 तक है,
योगः विष्कुम्भक दोपहर काल 12.00 तक,
करणः तैतिल,
सूर्योदयः 07.15, सूर्यास्तः 05.26 बजे।
राहु कालः सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः सिंह,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/shuकरवार.jpg309512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-24 01:38:022021-12-24 01:38:59पंचांग, 24 दिसम्बर 2021
मोहाली : साहित्य संगम, ट्राइसिटी, जीरकपुर ने मोहाली में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया। साहित्य संगम की प्रेरणा स्रोत उम्र दराज कवित्री सुरजीत बैंस के आवाह्न पर गत दिवस मोहाली में आयोजन की गयी। गोष्ठी का आगाज करते हुए ग़ज़ल कार ट्राइसिटी के नए मेहमान विनोद प्रकाश गुप्ता ‘शलभ’ की कर्णप्रिय नवनीत शब्दावली में ढली गजलों को भरे हाल के श्रोताओं ने तालियों की गरमाहट दी। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मलकीत बसरा, अमरजीत कौर, हरभजन कौर ढिल्लों, मुरारी लाल अरोड़ा, अमरिंदर कौर, प्रोफ़ेसर योगेश्वर कौर और प्रिंसिपल गुरदेव कौर की रचनाएं साहित्य संपदा से सराबोर महसूस की गई। टेकचंद अत्री नें ,गोष्ठी का संचालन करते हुए युवा लोकगीत कार एकम माणुके, वीरेंद्र चट्ठा, रेडियो एंकर दीपाली, पूर्वांचल की महक लिए श्रीधर शर्मा के गीतों को बारी-बारी परोसते हुए अपनी कविता ‘बेटी’ भी प्रस्तुत की। साहित्य समागम की अध्यक्षता करते हुए कहानी व उपन्यासकार जसवीर भुल्लर ने तन्मयता से सभी को सुना व सराहा। तिरंगे में लिपटे शहीद के ताबूत को सभी नम आंखों से आदर देते हैं पर उनकी यादों से भरा काला बक्सा, कविता का उनका प्रस्तुतीकरण सभी को मार्मिक लगा। कवित्री मनजीत इंदिरा, इंदु बाला सिंह के बाद सुरजीत बैंस की झुर्रियों से छनती मधुर उम्रदराज ध्वनि सभी चेहरों पर लालिमा बिखेर गई। उनके अतिथि सत्कार की सभी ने सराहना की। साहित्य संगम के सफल कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सुरजीत बैंस ने महीने के हर द्वितीय शनिवार को गोष्ठी करवाने संबंधी आगामी प्रबंधन/कार्यभार का उत्साह भी दिखाया । साहित्य संगम के अध्यक्ष प्रोफेसर फूलचंद मानव के शब्दों में ‘किसी भी कलाकार को छोटा नहीं आंकना चाहिए। पायदान पर चढ़ता कलाकार शिखर पर पहुंच जाता है बशर्ते कि वह साहित्य में ढलने की आदत बनाए रखें। सभी श्रोताओं वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए उन्होंने गोष्ठी का समापन किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211223-WA0055.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-23 12:32:232021-12-23 12:32:58साहित्य संगम ट्राइसिटी जीरकपुर ने मोहाली में किया साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.