देवबंद क्षेत्र के मुस्लिम युवक एवं भाजपा कार्यकर्ता अहसान राव ने बड़े जोशो खरोश के साथ जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए थे। इंटरनेट मीडिया पर इस मुस्लिम युवक की नारे लगाने का वीडियो जारी होने पर मौलाना ने सख्त एतराज जताया था। उलेमा की प्रतिक्रिया के बाद रविवार को अहसान राव ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि श्री राम हमारे पूर्वज है और हम श्रीराम के वंशज है। मुझे यह सब बोलने में कोई आपत्ति नही है। जिस मुल्क में हम रह रहें है हमे वहां की जय जयकार करनी चाहिए। मेरे नारे लगाने पर कौन क्या कह रहा है मुझे इससे कोई मतलब नही है। किसी मौलाना को हमको इस्लाम से खारिज करने का अधिकार नहीं है।
सारिका तिवारी, चंडीगढ़/लखनऊ:
देवबंद के मौलाना मुफ़्ती असद कासमी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और इस गलती के लिए अल्लाह से माफी मांगने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अपने दुनियाबी आकाओं को खुश करने के लिए इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि इस तरह के नारे लगाने से इंसान इस्लाम से जाया हो जाता है। वहीं अहसान राव का कहना है कि उलेमाओं के कुछ कहने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भगवान राम हमारे पूर्वज हैं और हम सभी श्रीराम के वंशज हैं।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित भाजपा की रैली में एक मुस्लिम युवक के ‘जय श्रीराम’ व ‘भारत माता की जय’ कहने पर देवबंद के उलेमा नाराज हो गए हैं। देवबंद के उलेमा मुफ़्ती असद कासमी का कहना है कि इस शख्स को मौलानाओं से मिलकर रुजू और अल्लाह से तौबा करना चाहिए। इस कट्टरपंथी सलाह से बेफिक्र युवक अहसान राव ने कहा कि श्रीराम उनके पूर्वज हैं और उन्हें ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने से कोई गुरेज नहीं है।
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (4 दिसंबर) को सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम युवक जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद अहसान राव की खूब वाह-वाही हो रही है। दूसरी तरफ, देवबंद के उलेमा मुफ़्ती असद कासमी का कहना है कि इस्लाम के अंदर इस तरह के नारे लगाने की कोई गुंजाइश नहीं है। इस शख्स को मौलानाओं से मिलकर रुजू करना चाहिए और अल्लाह से तौबा करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के नारे लगाने से इस्लाम से जाया हो जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने दुनियावी आकाओं को खुश करने के लिए इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने अहसान को इस्लाम से खारिज करने की भी धमकी दी।
इस प्रतिक्रिया देते हुए राव का कहना है, “हम राम के वंशज हैं। राम हमारे पूर्वज हैं। जय श्रीराम बोलने में या भारत माता की जय बोलने में मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। जिस मुल्क में हम रह रहे हैं, उसकी जय-जयकार करनी चाहिए।”
वहीं, उलेमा द्वारा इस्लाम से खारिज किए जाने की बात पर उन्होंने कहा, “उनका अपना काम है, लेकिन मैं अपने काम को अंजाम दे रहा हूँ। मेरे अल्लाह भी जानते हैं और कौन क्या बोल रहा है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरी जानकारी के अनुसार अभी तक दारुल से इस तरह की बात सामने नहीं आई है। जब कोई आएगी, मैं बात करूँगा।”
सहारनपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्होंने स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था और जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार की तारीफ की थी। गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में ही उत्तर प्रदेश में विधनसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा सत्ता में दोबारा लौटने के लिए ताबड़तोड़ रैलियाँ कर रही है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी जनता के बीच पहुँच रहे हैं और जनता को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Youth_Jai_Sriram.jpg300400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-06 03:33:162021-12-06 03:33:40राम के वंशज देवबंद क्षेत्र के मुसलमान
राजनीतिक पंडित इसे वसुंधरा राजे की सियासी फतह बता रहे हैं। बता दें कि हाल ही में वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान में धार्मिक यात्रा का आयोजन किया था। हालांकि उनका कहना था कि यह राजनीतिक यात्रा नहीं है। लेकिन पूरे प्रदेश भर में जहां भी यह यात्रा गई, वहां पर वसुंधरा समर्थकों की मौजूदगी बड़े पैमाने पर नजर आई। बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ अन्य राजस्थान भाजपा नेताओं को राजे का यह कदम रास नहीं आया। जब अमित शाह की राजस्थान यात्रा का कार्यक्रम बना तो यह अनुमान लग रहा था कि राजे और उनके समर्थकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए वह यहां आ रहे हैं। हालांकि अमित शाह ने जिस तरह से वसुंधरा राजे का नाम लिया, उससे सारी आशंकाएं खत्म हो गईं।
करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ :
राजस्थान की कांग्रेस सरकार एवं प्रदेश की मौजूदा हालात और प्रदेश भाजपा की ढील देख बहुत सोच समझ कर वसुंधरा राजे को पुनः अगुआ किया जाने की तैयारी है। ऐसा अमित शाह के जयपुर भाषण से अनुमान लगने लगा है कि अगले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले शेष दो वर्ष बाकी है में बहुत कुछ किया जा सकता है। अमित शाह ने राजस्थान भाजपा के जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन में अपने संबोधन में वसुंधरा राजे का नाम दो-दो बार पुकारा और वहीं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का नाम भी नहीं लिया। अब यह कैसे हुआ क्यों या संयोगवश हो गया। इस गड़बड़झाले को समझने में समय लगेगा लेकिन अभी तो राजनीतिक हलकों में इसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। वसुंधरा राजे के समर्थक इससे अति प्रसन्न हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जयपुर में राजस्थान भाजपा के जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे तब अचानक यह सामने आया। अमित शाह ने मंच पर विराजमान नेताओं के नाम लेने शुरू किए। उन्होंने सिलसिला तो प्रदेश अध्यक्ष से शुरू किया, लेकिन उनका नाम ही नहीं लिया। इसके बाद अगला नाम उन्होंने वसुंधरा राजे का लिया। उन्होंने कहा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा जी। अमित शाह के इतना कहते ही हॉल में वसुंधरा समर्थकों के सुर बुलंद हो उठे।
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का नाम नहीं लेना भूल हो सकती है जल्दबाजी में भूल हो सकती है मगर वसुंधरा राजे का नाम दो बार लेना यशस्वी बताना अधिक महत्वपूर्ण और शक्ति बढाने वाला है।
राजनीतिक विचारक क्या मानते हैं
राजनीतिक पंडित इसे वसुंधरा राजे की राजनीतिक जीत बता रहे हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान में धार्मिक यात्रा का आयोजन किया था। हालांकि उनका कहना था कि यह राजनीतिक यात्रा नहीं है। लेकिन पूरे प्रदेश भर में जहां भी यह यात्रा गई, वहां पर वसुंधरा समर्थकों की मौजूदगी बड़ी संख्या में दीखी। प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ अन्य राजस्थान भाजपा नेताओं को राजे का वह कदम रास नहीं आया था।
जब अमित शाह की राजस्थान यात्रा का कार्यक्रम बना तो यह अनुमान लग रहा था कि राजे और उनके समर्थकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए वह यहां आ रहे हैं। हालांकि अमित शाह ने जिस तरह से वसुंधरा राजे का नाम लिया, उससे सारी आशंकाएं खत्म हो गईं।
2023 में राजस्थान में भाजपा सरकार बनने का दावा
अपने संबोधन के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि राजस्थान की इस निकम्मी व भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल (जड़) समेत उखाड़ फेंकें और यहां भाजपा की सरकार बनाएं। शाह ने कहाकि 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है। दो तिहाई बहुमत के साथ यहां भाजपा की सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सात साल के अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के बहुत कुछ किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/c3c2464e13f2883dd9aeac0c16eefd04_412_696.jpg378696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-06 02:57:382021-12-06 02:57:57अमितशाह द्वारा वसुंधरा राजे का नाम 2 बार लेने व यशस्वी बताने से और अधिक शक्तिशाली हुई
06, दिसंबर 2021: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : आज शान्त और तनाव-रहित रहें। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। कोई आपको दिल से सराहेगा। कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06, दिसंबर 2021 : खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-06 02:38:512021-12-06 02:39:36राशिफल, 06 दिसंबर
6 दिसंबर 2021, दिन सोमवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 11.51 से 12.33 बजे तक बजे तक।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः तृतीया
रात्रिः 02.32 तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 02.19 तक है,
योगः अतिगण्ड
रात्रि काल 08.05 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.04, सूर्यास्तः 05.20 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-06 02:16:022021-12-06 02:17:01पंचांग, 06 दिसम्बर 2021
कृषि कानूनों की निरस्ती पर अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के प्रति बड़ा दिल दिखाया। पंजाब में अब चुनाव योग्यता के आधार पर लड़ा जाएगा। वहीं अखिलेश के गठबंधन पर अमित शाह बोले गठबंधन को वोट अंकगणित से जोड़ना चुनाव का आकलन करने का सही तरीका नहीं है। राजनीति भौतिकी नहीं बल्कि रसायन है। जब दो रसायन मिलते हैं तो तीसरा रसायन बनता है।
सरिया तिवारी, चंडीगढ़/नयी दिल्ली:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एचटी लीडरशिप समिट 2021 में शनिवार को कहा कि बीजेपी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के साथ राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टियों के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है। यह संभव है कि हम दोनों पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे। हम दोनों पार्टियों से सकारात्मक बात कर रहे हैं। शाह बोले भाजपा एक बार फिर यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा, ‘हम कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढिंढसा साहब से बात कर रहे हैं. संभावना है कि हम उनके दलों से गठबंधन करें। हम सकारात्मक भाव से दोनों दलों से बातचीत कर रहे हैं।’
किसानों के आंदोलन के बारे में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कानूनों को निरस्त कर बड़ा दिल दिखाया है। शाह ने कहा, ‘किसानों का आंदोलन समाप्त हो इसके लिए प्रधानमंत्री ने बड़ा दिल दिखाया है। तीनों कानूनों को निरस्त कर दिया गया है। अब मैं नहीं समझता कि पंजाब में कोई और मुद्दा बचा है. चुनाव मेरिट के आधार पर लड़े जाएंगे।’
बताते चलें कि मुख्यमंत्री की कुर्सी गवांने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से अलग हो गए थे। उन्होंने पिछले दिनों पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन किया था। जबकि ढिंढसा ने शिरामणि अकाली दल से अलग होने के बाद शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) नाम से एक पार्टी बना ली थी।
पंजाब में भाजपा लंबे समय तक शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती रही है। हालांकि, कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों दलों के बीच वर्षों पुराना गठबंधन टूट गया था। वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में है और वह वहां फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
अमित शाह ने एक समिट में कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन का बहुत कम असर है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में भले ही कई दल गठबंधन कर रहे हों लेकिन राजनीति फिजिक्स नहीं केमिस्ट्री है। जब दो दल हाथ मिलाते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि दोनों के वोट भी जुड़ेंगे। जब दो केमिकल मिलते हैं तो तीसरे केमिकल का भी निर्माण होता है।
गृह मंत्री ने कहा, ‘हमने पहले भी देखा है, जब सपा और कांग्रेस ने हाथ मिलाया और बाद में तीनों (सपा, बसपा और कांग्रेस) एक साथ आ गए। इसके बाद भी जीत बीजेपी की हुई। लोग जागरूक हैं. वोट बैंक के आधार पर बनने वाला गठबंधन अब लोगों का मार्गदर्शन नहीं कर सकता।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी असेंबली का चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश गया था विश्वास के साथ मैं कह सकता हूं कि बीजेपी वहां भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Shah-Amarinder.jpg6671200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 16:23:242021-12-04 16:23:42दो दलों के साथ संगठन आर भाजपा पंजाब में जीतेगी चुनाव
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा IPS, नें आज कार्यालाय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला व सभी प्रबंधको के साथ मीटिंग की गई ।
–साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से साइबर से संबंधित शिक़ायतों व मामलो पर होगी कार्यवाही ।
…इस मीटिंग के दौरान डीसीपी पंचकूला ने सभी प्रबंधक थानों को निर्देश देते हुवे कहा कि सभी थानों में हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है । साइबर हेल्प डेस्क पर साइबर से संबंधित मामलों और शिक़ायतों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाएगी ।
.. इसके साथ ही मीटिंग के दौरान डीसीपी पंचकूला ने सभी प्रबंधक थानों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ, अवैध शराब की तस्करी और अवैध नशा तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही पंचकूला पुलिस पी ओ ,बैल जंपर, उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर अपराधियो को गिरफ्तार करेगी ।
…. इस मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना को निर्देश दिए गए कि थाना क्षेत्र में हरियाणा महामारी अलर्ट सुरक्षित के तहत किसी प्रकार की कोई लापरवाही पायी जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।
….. इस मीटिग के दौरान सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राज कुमार HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री उमेद सिह HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्रीमती ममता सौधा HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री विजय नैहरा HPS वा थाना प्रबंधक और , व अन्य सम्बिधित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें शिकायतों पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/6.jpeg9591280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 15:42:362021-12-04 15:42:57डीसीपी पंचकूला नें अपराधो की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रबंधकों के साथ ली मींटिग
On the call of the United Forum of Bank Unions (UFBU), the apex body of 9 trade unions of Bank Employees and officers, a full day dharna as well as lunch time demonstration was held today in front of State Bank of India, Main Branch, Bank Square, Sector 17, Chandigarh against the Governments proposal to introduce the Banking Laws (Amendment) Bill, 2021 in the current session of Parliament. More than 100 members sat in the day long dharna and more than 500 members affiliated to UFBU participated in the lunch time massive demonstration held in front of State Bank of India. Two days continuous strike has also been planned by the UFBU for 16th & 17th of December 2021. The loud sloganeering by the participants including large number of lady members showed the anger of the members against the move of the Govt.
Sanjeev Bandlish, Deepak Sharma, Sushil Gautam , Naresh Gaur Jagdish Rai, T S Saggu, B S Gill, Vipin Kumar Handa and other leaders from various constituents of UFBU shared their views.
Sanjeev Bandlish, all India Convenor of UFBU said that Privatization of PSB’s will amount to rollback of Bank Nationalization, which is retrograde, ill-conceived and thoroughly inimical to the national interest. Comrade Naresh Gaur said that time and again Public Sector Banks have been used to bail out the ailing Private Sector Banks such as Global Trust Bank, United Western Bank, Bank of Karad etc. In the recent past, Yes Bank which was bailed out by Public Sector SBI and LIC. In the recent past Private Sector banks like RBL Bank, Bandhan Bank and four small finance banks have posted loses. RBI has also cancelled the license of Private Sector Local Area Bank namely Subhadra Local Area Bank. The common people have become scared of Private Sector Banks since they expose their hard earned savings. He said that the Government claims that it is implementing various social sector loans and schemes for the underprivileged sections of the societies through the PSB’s. During the pandemic period, it is the Public Sector Banks which have been giving uninterrupted customer services. He requested that the Government should withdraw the proposed Bill in the interest of the common people and nation.
While opposing the legislations to privatize the Banks, Sanjay Sharma, the convenor of UFBU (tricity) said that Pubic Sector Banks act as catalysts in the economic development of the society and backward regions of the country. Nationalized Banks have played a major role in the development of agriculture, small trade, small business, SSI, transport and in upliftment of weaker sections of the society. Way back in 2008 when the world economy was plunged into a deep crises and meltdown, it was PSB’s which helped Indian economy to sustain. Comrade sushil gautam said that all the Public Sector Banks are doing well and earning substantial profit. He requested that Privatization of public sector banks will jeopardize the interest of the common people and backward regions of the country and we all are opposed to any such retrograde move.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211204-WA0031.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 15:35:452021-12-04 15:35:49DAY LONG DHARNA AND LUNCH TIME DEMONSTRATION AGAINST INTRODUCTION OF BANKS LAWSe (AMENDMENT) BILL 2021
जाने-माने पंजाबी सिंगर वड्डा ग्रेवाल की पहली फिल्म ‘काका प्रधान’ 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी , रूबल छीना की डायरेक्शन , राइटर नवीन जेठी व केवी ढिल्लों द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘काका प्रधान’ का दिलकश म्यूजिक गीत एमपी 3 द्वारा दिया गया है।
फ़िल्म ‘काका प्रधान’ का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है व फ़िल्म एक्शन ,कॉमेडी व रोमांस से भरपूर है , प्रिंस भुल्लर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हो बताया कि फ़िल्म की स्टोरी बहुत दमदार है व फ़िल्म की शूटिंग चंडीगढ़, मोहाली व आसपास की खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। फ़िल्म में चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा व पंजाब के परिवारों की दावेदारी का मजेदार एंगल है । जाने माने सिंगर वड्डा ग्रेवाल ने बताया यह मेरी पहली फिल्म है और इसमें हमने स्टोरी लाइन पर बहुत काम किया है और फ़िल्म के जरिये एक ऐसा मैसेज देना चाहते हैं कि बदमाशी का अंत बुरा ही होता है ।
काका प्रधान को काफी एंटरटेनिंग फिल्म बनाने की कोशिश की गई है आप सभी से गुजारिश है कि 10 दिसंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में आप फ़िल्म देखें दरअसल पंजाबी सिनेमा को उबरने के लिये अभी कोविड के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है इसलिए सभी फ़िल्म प्रेमियों से 10 दिसंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों को रुख करने की गुजारिश है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Screenshot_20211204-184514.jpg592832Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 15:27:482021-12-04 15:28:06प्रिंस भुल्लर व वड्डा ग्रेवाल की पहली पंजाबी फिल्म ‘काका प्रधान’ 10 दिसम्बर को रिलीज के लिए तैयार
भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा पासवान ने भाजपा एससी मोर्चा उपाध्यक्ष से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी का दामन पकड़ कर सपा से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।गौरतलब है कि श्रीमती पासवान ने एससी मोर्चा के टिकट का आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया। उसके विरोध स्वरूप आज अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नामांकन पत्र भरकर सबको चौंका दियाl समाजवादी पार्टी से आज ही वार्ड नंबर 34 से सुरेंद्र ठाकुर, वार्ड नंबर 21 से नागेंद्र गुप्ता, वार्ड नंबर वार्ड नंबर 35 से मोहम्मद फुरकान, वार्ड नंबर 7 से कविंद्र, वार्ड नंबर 15 से रंजना यादव, वार्ड नंबर 9 से पुष्पा देवी ,वार्ड नंबर 29 से जयदीप बाल्मीकि, वार्ड नंबर 28 से विमला देवी, वार्ड नंबर 20 से रोहित पंडित, वार्ड नंबर 1 से गीता देवी, वार्ड नंबर 13 से संतोष कुमार, वार्ड 14 से प्रतिमा देवी ने पर्चे दाखिल किये। इन सभी ने आज समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि चंडीगढ़ में जनता का हमें भरपूर समर्थन सहयोग हर प्रकार से मिल रहा है और जल्द ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चंडीगढ़ में सपा उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए पधारेंगे आने वाले समय में यहां पर हम बहुत ही प्रभावशाली अपना प्रदर्शन करेंगे और निगम में बहुमत प्राप्त करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211204-WA0073.jpg4681040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 15:21:482021-12-04 15:22:08भाजपा प्रदेश एससी मोर्चा उपाध्यक्ष मीरा पासवान ने भाजपा छोड़ सपा का पकड़ा दामन : निगम चुनाव के लिए नामांकन भरा
नियुक्तदिल्ली स्टेट कांग्रेस के वाईस प्रेजिडेंट हैं अभिषेक दत्त
दिल्ली व हिमाचल कांग्रेस के जुझारू कांग्रेस नेताओं की जोड़ी बनी टास्क मास्टर
चण्डीगढ़ :
हिमाचली चुनावों में अपनी अदभुत चुनावी प्रतिभा को लोहा मनवा चुके सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा को अब आअखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से चण्डीगढ़ नगर निगम में चुनाव कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली स्टेट के कांग्रेस वाईस प्रेजिडेंट व काउंसलर अभिषेक दत्त को भी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। हिमाचल और दिल्ली के जुझारू नेताओं की जोड़ी की जुगलबंदी पर कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताया है।
उक्त दोनों ही नेताओं ने तत्काल प्रभाव से अपना वर्तमान प्रभार संभालते हुए चण्डीगढ़ में चुनावी फिजाओं को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए डट व जुट चुके हैं। पंजाब व चंडीगढ़ कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी ने तत्काल प्रभाव से राजेेंद्र राणा को यह प्रभार संभालने की नोटिफिकेशन जारी की है। राजेंद्र राणा हिमाचल में हुए सोलन नगर निगम के बाद विधानसभा उपचुनावों में फतेहपुर के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। दोनों ही स्थानों पर विकट परिस्थितियों के बावजूद राणा की रणनीति के चलते कांग्रेस की जीत प्रचंड बहुमत से हुई है। चुनावी विधा में टास्क मास्टर साबित हो चुके राणा की इसी विशेषता के कारण अब उन्हें चण्डीगढ़ कॉर्पोरेशन के 35 वार्डों का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। बतौर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कॉर्डिनेटर अब राजेंद्र राणा नगर निगम चंडीगढ़ में कांग्रेस के लिए काम करेंगे।
चण्डीगढ़ में 15 फीसदी हिमाचली रहते हैं। जिनके हितों और हकों के लिए हर दम सक्रिय रहने वाले राजेंद्र राणा की चण्डीगढ़ की जनता के साथ-साथ इस वर्ग पर गहरी पैठ है। इसी के मद्देनजर अब राणा को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह प्रभार सौंपा है। चण्डीगढ़ नगर निगम के चुनाव पंजाब व चण्डीगढ़ में विशेष महत्व रखते हैं। पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले 24 दिसंबर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस हर सूरत काबिज होना चाहती है। पिछले 2 टर्म से चण्डीगढ़ नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है। अब देखना यह है कि हिमाचल के दो चुनावों में टास्क मास्टर साबित हुए राणा चण्डीगढ़ नगर निगम पर कांग्रेस को कैसे काबिज करवाते हैं। चण्डीगढ़ नगर निगम के चुनावों के नोमिनेशन के आखिरी रोज 4 दिसंबर को जारी हुई इस नोटिफिकेशन ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में राणा का सियासी कद और बढ़ाया है। जिसने अब राणा को एक बार फिर खुद को साबित करने के लिए नई चुनौती पेश की है। अब राणा यहां खुद को फिर पार्टी से बड़ा साबित करते हैं कि नहीं यह भी देखना होगा। बॉक्स ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से मुझे राणा के साथ काम करने का मौका दिया गया है। इसके लिए मैं आलाकमान का धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं। मुझे यकीन है कि हमारी जुगलबंदी चण्डीगढ़ नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस को विजय दिलवाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211204-WA0084.jpg384384Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 14:56:182021-12-04 14:56:37राजेंद्र राणा व अभिषेक दत्त को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किया चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव कोऑर्डिनेटर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.