चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह बराड़

– निशा शर्मा उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गोयल महासचिव, अभिषेक सचिव व कृष्ण गिलोतरा बने कोषाध्यक्ष
– वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक व बलविंदर सिंह जम्मू बने यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य

चंडीगढ़, 8 दिसंबर :

वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह बराड़ बुधवार को चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष चुने गए। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबंधित चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) की बैठक व यूनियन के नए पदाधिकारियों का चयन आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुआ। जिसमें राम सिंह बराड़ को प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार श्रीमति निशा शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गोयल को प्रदेश महासचिव, अभिषेक तक्षक को प्रदेश सचिव व कृष्ण गिलोतरा को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक व चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह जम्मू को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी विनोद कश्यप, चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत आचार्य, श्री प्रदीप शर्मा शर्मा सहित अनेक प्रमुख पत्रकार शामिल थे।

बैठक में यूनियन ने पत्रकारों की मांगों को सरकार तक पंहुचाने और उनका समाधान करवाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया। बैठक में कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों कोरोना योद्धा बताते हुए उनको श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से सभी शहीद पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने, मान्यता के नियमों को सरल बनाने, पैंशन के लिए आयु सीमा 60 साल से कम करके 55 साल करने, पैंशन में बढ़ौतरी करने व बिना मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पैंशन सुविधा का लाभ देने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ- साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव व महानिदेशक से मिल कर प्रदेश के पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक मांगपत्र भी सौंपेगा।

आज प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और नागरिक खौफजदा- हुड्डा

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन
  • अभी तो सिर्फ सेल्समैन पकड़ा गया है, दुकान मालिक का पकड़ा जाना बाकी- हुड्डा
  • भर्ती घोटाले, बेरोजगारी, डीएपी, यूरिया की किल्लत, जलभराव, बदहाल कानून-व्यवस्था समेत दर्जन भर मुद्दों पर काम रोको व स्थगन प्रस्ताव लाएंगे कांग्रेस विधायक- हुड्डा

8 दिसंबर, चंडीगढ़ः 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें जनसरोकार के मुद्दों को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने के बारे में रूपरेखा तैयार की गई। ये तय किया गया कि कांग्रेस विधायकों की तरफ से एचएसएससी-एचपीएससी भर्ती घोटाले, डीएपी और यूरिया की किल्लत, कानून-व्यवस्था की खस्ता हालत, यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप, भर्तियों में देरी, अलग-अलग महकमों के खाली पड़े पद, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, जलभराव और नंबरदारों की नियुक्ति जैसे अलग-अलग मुद्दों पर काम रोको और स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने, शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी की मांग को एकबार फिर सदन में उठाया जाएगा।

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भर्ती घोटाले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एचपीएससी का डिप्टी सेक्रेटरी अकेले इतने बड़े भर्ती घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता। भर्ती माफिया ने परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियों को बेचा है। लेकिन अभी तो सिर्फ दुकान का सेल्समैन ही पकड़ा गया है, उसका मालिक पकड़ा जाना बाकी है। इंसाफ का तकाजा है कि सबसे पहले एचपीएससी, एचएसएससी के चेयरमैन और सदस्यों को सस्पेंड किया जाना चाहिए। इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा और मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि भर्ती घोटाले के अलावा 2004 में चयनित एचसीएस अधिकारियों को विभिन्न अनियमितताओं के बावजूद 2016 में स्वेच्छा से चुन-चुन कर नियुक्तियां दी गई। ये नियुक्तियां सतर्कता विभाग की जांच रिपोर्ट की अवहेलना करके की गई थी। उसकी भी गहनता से जांच होनी चाहिए।

हुड्डा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 70% पद और स्वास्थ्य महकमे में लगभग 10 हजार पद खाली हैं। सरकार की तरफ से पिछले विधानसभा सत्र में कोरोना से हुई मौतों की जानकारी जुटाने के लिए एक हाईलेवल कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक उस कमेटी का कोई पता ठिकाना नहीं है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की गंभीरता का पता चलता है।

हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे के साथ प्रदेश का शिक्षा तंत्र भी खस्ता हालत में है। शिक्षा महकमे में करीब 40,000 पद खाली पड़े हुए हैं। यही वजह है कि हरियाणा लगातार बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में टॉप पर है। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश का युवा पूरे देश से 4 गुना ज्यादा यानी 29.3% बेरोजगारी दर झेल रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में अपराधों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और नागरिक खौफजदा हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेरोजगारी और अपराध के साथ-साथ महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है। विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है कि जनता से जुड़े इन तमाम मुद्दों पर विधानसभा में सरकार से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के जरिए आम जनता की जो समस्याएं विपक्ष तक पहुंची हैं, उन्हें भी विधानसभा में जोर-शोर से उठाया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप और नंबरदारों की नियुक्तियों पर रोक लगाने को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा में खुद के दिए आश्वासन के विरुद्ध यूनिवर्सिटीज की भर्तियों को एचपीएससी और एचएसएससी के मार्फत करवाने का फैसला लिया है। साथ ही नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाकर सरकार की सबसे छोटी इकाई खत्म करने का काम किया है। हुड्डा ने कहा कि नंबरदार नहीं तो सरकार नहीं।

आज प्रदेशभर से आए आढ़ती और व्यापारियों ने भी नेता प्रतिपक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने फल-सब्जी मंडी में सरकार द्वारा लगाए गए 2 प्रतिशत टैक्स को खत्म करने की मांग की। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार को कांग्रेस सरकार की तरह इस टैक्स को जीरो करना चाहिए।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula, 08 December

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें जाली हस्ताक्षर, व जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी काबू करकें भेजा जेल

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 14 पंचकूला राजीव कुमार व पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें जाली हस्ताक्षर व जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार वासी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अरुण कुमार नें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि कम्पनी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सेक्टर – 16 पंचकूला में लेखाकार के रुप में कार्यक्रत है जिसनें कहा कि उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार व उसके साथियो नें मिलकर शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर करकें फेक ईमेल बनाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, हरियाणा, को धोखाधडी की है जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 66-C, 66-D,  IT Act , तथा  419,420 भा.द.स. कें तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करतें उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 07 दिसम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और इस मामलें में उपरोक्त आरोपी सहित साजिश रचकर जाली हस्ताक्षर करकें जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा चुका है ।

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में दो आरोपियो अलग -अलग जगह से किया काबू

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.सें. के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कल दिंनाक 07 दिसम्बर को क्राईम युनिट पंचकूला नें दो आरोपियो को नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान आमिर खान पुत्र अब्दुल गनी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा अजय चापड पुत्र सतीश कुमार वासी कालका जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें आरोपी आमिर खान पुत्र अब्दुल गनी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को चण्डीमन्दिर लाईट की तरफ सें काबू किया और आरोपी के पास सें नशीला पदार्थ गान्जा 180 ग्राम बरामद करकें आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में एन.डी.पी.एस कें तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें अजय चापड पुत्र सतीश कुमार वासी कालका जिला पंचकूला को रामबाग रोड कालका के पास सें नशीला पदार्थ गान्जा 1 किलो 200 ग्रांम गान्जा सहित काबू किया गया और आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकुला :

पुलिस कमीश्नर नें रक्तदान शिविर का आयोजन करतें हुए दिया सन्देश

 –पुलिस लाईन पंचकूला में लगा रक्तदान शिविर

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 8 दिसंबर 2021 को जिला रेड क्रास सोसाईटी पंचकूला महाशिव कावड संघ पंचकूला के सहयोग सें पुलिस कमीश्नर की अध्यक्षता में पुलिस लाईन पंचकूला में रक्तदान कैंप आयोजित किया गया । इस कैंप की शुरुआत पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 नें करतें हुए कहा कि रक्तदान ही सबसें बडा दान है और हमें जीवन में रक्तदान करतें रहना चाहिए और रक्तदान कें लिए हम सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए ।

क्योकि किसी भी आपात स्वास्थ्य स्थिति के समय रक्त की कमी पूरी करकें जीवन दान दिया जा सकता है और हर व्यक्ति को एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहने की जरूरत है यह किसी दूसरे जरुरतमंद लोगों के लिए यह जीवनदान साबित हो सकता है ऐसे में लोग ये न सोचें कि रक्तदान से शरीर में कोई कमी आ जाती है । उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है । इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है ।

इस रक्तदान कैम्प में आए सभी रक्तदानियों को पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें बैज लगाकर प्रोत्साहित किया गया और इस अवसर पर सभी रक्तदानियो को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया । इस रक्तदान कैम्प में पुलिस होमगार्ड व पुलिस कर्मचारियो नें बढचढ कर भाग लिया ।

 इस अवसर पर एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, वैलफेयर इन्सपैक्टर सुशील कुमार लाईन अफसर उप0नि0 बलदेव सिह, उप0नि0 शिव कुमार व अन्य सम्बन्धित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

Cleanliness Drive at PU , Dental College

chandigarh :

The NSS of Panjab University, Chandigarh in collaboration with Rotract Club, HSJ Dental College ,Panjab University organized “CLEANLINESS DRIVE” at Administrative Block on 7th Dec. The NSS Volunteers actively participated and cleaned the area around the administrative block.  Dr. Anuj Kumar, NSS Programme Officer said that such events encourages the spirit of the students towards their nation. Dr. Shivani Sharma, Coordinator, Swachh Bharat Abhiyan encouraged the students participation in the cleanliness drive. The drive was successful under the coordination of  Dr.Vivek Kapoor.

पंजाबी सिंगर इंदरजीत निक्कू ने किया एब्सोल्यूट बारबेक्यू ‘विश ग्रिल’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन

जालंधर  8 दिसंबर :  

 पंजाबी सिंगर इंदरजीत निक्कू द्वारा एब्सोल्यूट बारबेक्यू ‘विश ग्रिल’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर  इंदरजीत निक्कू ने अपनी फॅमिल सहित  120 आइटम्स के  स्वाद का मजा लिया। पंजाबी गीतों के हरमन प्यारे सिंगर इंदरजीत निक्कू , मुमताज, भाभी, दिल्ली वर्सेज  सरदार, पग्ग दा ब्रांड  फेम अपने गीतों पर करोड़ों दर्शकों से  सदा प्यार  पाने वाले इंदरजीत बुधवार को  जालंधर में एब्सोल्यूट बारबेक्यू  की लांचिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे 

बारबेक्यू रेस्तरां नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी एब्सोल्यूट बारबेक्यू ने जालंधर  में अपना विस्तार करते हुए 48वां रेस्तरां शुरू किया है।इस कंपनी का यह  पंजाब का पहला  रेस्तरां  है। वर्ष 2013 से इस क्षेत्र में कार्यरत इस कंपनी का देश के 20 शहरों में रेस्तरां है। कंपनी के दुबई में भी तीन रेस्तरां हैं। 

कंपनी के रीजनल हेड नार्थ एंड  ईस्ट ऑपरेशनस मनीष पांडे ने इस मौके पर कहा कि कंपनी का प्रयास पंजाब के  ग्राहकों तक पहुंचने का है। इसी क्रम में जालंधर  में विस्तार किया गया है। गुरुग्राम, हैदराबाद, बेंगलुरू और पुणे में कंपनी के रेस्तरां में आने वाले नार्थ इंडिया के अतिथियों ने पंजाब  में ऐ बी के विश ग्रिल को शुरू करने की योजना बनायी गयी और चंडीगढ़ के बाद अब जालंधर में शुरू किया गया है।

 ए बी’स  पार्टी टाइम के सभी क्षणों के लिए आपको और आपके मित्र, परिवार और आपके आस-पास के पसंदीदा लोगों को समर्पित एक स्थान है।

विश ग्रिल पर ब्राजीलियाई चुर्रास्को के साथ विदेशी मीट की काफी अधिक  विविधता के साथ, और खत्म न होने वाले भिन्न भिन्न  किस्म के स्टार्टर्स के बाद कोल्ड स्टोन क्रीमरी के साथ, एबी उन सभी के लिए उनकी पसंदीदा रेस्तरां  है जो भोजन और पेय के साथ खुशी के पल और मौज मस्ती चाहते हैं।

जालंधर में एब्सोल्यूट  बारबेक्यू में 112 मेहमानों के बैठने की क्षमता है, जिसे किसी भी अवसर और उत्सव के लिए बुक किया जा सकता है। एबी के पास जन्मदिन और वर्षगाँठ मनाने का एक अनूठा तरीका है ।

CDS जनरल बिपिन रावत 1958 – 2021

हेलीकॉप्‍टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। ट्वीट में कहा गया है, ‘वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर,जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया।

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

भारत के चीफ ऑफ़ आर्मी डिफेन्स स्टाफ (CDS) विपिन रावत का आज 8 दिसंबर,2021 को हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। वो 64 वर्ष के थे। जनरल रावत सहित 14 लोगों को कोयम्बटूर से सुलुर ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर कुन्नूर में क्रैश हो गया। सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उनके निधन से देश भर में दुःख की लहर दौड़ गई है।

तमिलनाडु के कुन्नूर में आज हुए हेलिकॉप्टर हादसे में उनकी, पत्नी और 11 अन्य अफसरों के साथ मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है।

तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को ब्रीफ किया है। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने जाँच के आदेश दिए हैं।

जनरल बिपिन रावत के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है, शांति.’

हादसे के बारे में रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी है वहीं इस हादसे के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) संसद में बयान देंगे। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी को तमिलनाडु में सैन्य विमान दुर्घटनास्थल पर भेजा. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत वायुसेना के एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर से बुधवार दोपहर करीब तीन बजे निर्धारित लेक्चर देने के लिए कुन्नूर जिले के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी और वेलिंग्टन जा रहा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से अब तक सभी शव बरामद किए गए हैं। वहीं 14 में से 13 के मौत का भी दावा किया जा रहा है। साथ ही 1 घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया है। हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट शामिल थे।

वहीं तमिलनाडु के फॉरेस्ट मिनिस्टर के अलावा वायुसेना प्रमुख सहित कई अधिकारी और नेता घटनास्थल पर मौजूद हैं।

बता दें कि जनरल रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था। जनरल रावत के परिवार की पृष्ठभूमि भी सेना से जुड़ी है। उनके पिता लक्षमण सिंह रावत भी सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे। वहीं उनकी माता नामी राजनेता और उत्तरकाशी से पूर्व विधायक किशन सिंह परमार की बेटी थीं। जनरल रावत की आरम्भिक शिक्षा कैरेबियन हॉल देहरादून से हुई थी। उनकी उच्च शिक्षा शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से पूरी हुई।

ठिठुरण से बचाव हेतु बेघर-घुमन्तुओं को कम्बल वितरित

जयपुर 07 दिसंबर 2021 :

गरीब बच्चों की शिक्षा एवं वंचितों के अधिकारों के लिये कार्यकरने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के तत्वावधान में आज प्रतापनगर सेक्टर 28 में झुग्गियों में रहने वाले बेघर व घूमंतु परिवारों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाऊण्डेशन के सहयोगी श्री आर. पी. कुलदीप, महाप्रबंधक, ओएनजीसी, मुम्बई, निवासी सराय (झुन्झुनु) वालों के सौजन्य से मानवीय सहायतार्थ आयोजित इस कार्यक्रम में 50 घुमंतु परिवारों को कम्बलों को वितरण किया गया।  अतिथि श्री विनाद कुलदीप, डाॅ. मुकेश गहल ने लाभार्थी महिलाओं को बच्चों को शिक्षा दिलाने  के लिए प्रेरित किया ततपश्चात अपने हाथों से कंबलों का वितरण किया। कम्बल पाकर सभी महिलाऐं बहुत हर्षित हुई और वितरकों का बार बार धन्यवाद दिया। 

ह्यूमन लाई्फ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा ने जीवन में निःस्वार्थभाव सेवा में मनुष्य अपना जन्मजन्मान्तर सुधार सकता है। परोपकार सर्वथा कल्याणकारी है। इसलिए हम सभी को नित्य परोपकार में लगे रहना चाहिए। श्री आर पी कुलदीप ने बच्चों को प्रेरणा दी कि निरंतर घूमंतु जीवन के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते इसलिए घूमंतु समाज आज भी अशिक्षा के गर्त में फंसा है। बिना अशिक्षा के घूमंतुओं को विकास की और समाज की मुख्यधारा में लाने की कल्पना पूरी होना मुश्किल है। घूमंतुओं को सर्वप्रथम अपने जीवन में स्थायित्व लाना चाहिए। चतुर्वेदी ने कहा कि जो मातापिता अपने बच्चों पढाने के बजाय कम उम्र में ही धंधा, मजदूरी आदि अन्यकार्यों में लगा देते हैं वे उनके सच्चे हितैषी नहीं है बल्कि उनकी जिन्दगी गर्त में डालने वाले हैं। बालमजदूरी व भिक्षावृत्ति कानूनन जुर्म हैं। इसलिए सरकारी प्रयासों के अतिरिक्त, समृद्ध व सामर्थ सामर्थ्यवान लोगों को भी अशिक्षा एवं गरीबी मिटाने के लिए काम करना चाहिए। 

इस अवसर पर ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन  के चंद्रकान्त, पूनम, रेखा चतुर्वेदी आदि कार्यकता उपिस्थत रहे जिनकी मदद के कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका।  

किसान आंदोलन अभी और चलेंगे, सरकार को और भी मांगें रही जा रहीं हैं

आंदोलन समाप्त करने पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया। मोर्चा की बैठक बुधवार को दो बजे फिर से बुलाई गई है। इसमें आंदोलन समाप्त करने पर निर्णय हो सकता है। कृषि कानून वापस लेने के कारण अधिकतर किसान संगठन आंदोलन वापस लेने के पक्ष में हैं। केंद्र सरकार भी एमएसपी पर कमेटी गठित करने के साथ ही आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने पर अपनी सहमति दी है।

नई दिल्ली :

:  करीब एक साल तक नए कृषि कानूनों का विरोध करने के बाद अब किसान आंदोलन खत्म हो सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा  के नेता कुलवंत सिंह संधू ने मंगलवार को कहा, ‘हमारी लगभग सभी मांगें मान ली गई हैं। केंद्र की तरफ से किसानों की मांगों पर विचार वाला पत्र हमें मिल चुका है। हमारे बीच आज एक आम सहमति बनी है। अंतिम निर्णय कल किया जाएगा।’

सरकार की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आंदोलन समाप्त करने के बाद मुकदमे भी वापस ले लिए जाएंगे। आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के स्वजनों को मुआवजे देने को लेकर भी सरकार ने प्रस्ताव भेजा है। इस पर भी मोर्चा के नेता विमर्श कर रहे हैं। बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के पास पत्र भेजा गया है। पत्र में हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगों पर भी सहमति जताई गई है। विद्युत संशोधन विधेयक-2020 पर भारत सरकार ने सभी हितधारक राज्यों से बात करने और समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

वहीं, जानकारी मिल रही है कि संयुक्त किसान मोर्चा के पास गृह मंत्रालय से संदेश आया है। इसमें धारा 302 व 307 के तहत दर्ज मुकदमों को छोड़कर अन्य मुकदमे वापस लेने की बात कही गई है। एमएसपी पर कमेटी बनाने और कमेटी में मोर्चा के नेताओं को भी शामिल करने की भी बात है। फिलहाल मोर्चा की बैठक जारी है। मांगों पर सहमति बनने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा अब आंदाेलन वापस लेने पर भी विचार कर रहा है। एक-डेढ़ घंटे में कोई ठोस निर्णय होने की संभावना है।

गौरतलब है कि किसान संगठन के नेताओं की बैठक से पहले ही अचानक 5 सदस्यीय कमेटी मोर्चा कार्यालय से निकल कर कहीं और रवाना हो गई थी। बाद में पता चला कि केंद्र सरकार के नुमाइंदों के साथ एमएसपी समेत कई मुद्दों पर बैठक चली थी। इस बैठक में गुरनाम चढूनी और शिवकुमार कक्का समेत कई नेता मौजूद थे। यह भी जानकारी सामने आई कि इस बैठक को बेहद गोपनीय रखा गया। अगर सारी बातों पर सहमति बन जाती है तो इसका सार्वजनिक रूप से ऐलान किया जाएगा, वरना नहीं।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने के बावजूद यूपी, हरियाणा और पंजाबा के किसान दिल्ली के बार्डर पर जमा हैं और धरना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। किसान प्रदर्शनकारियों के रुख से लगता नहीं है कि दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर जारी आंदोलन खत्म होगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से बातचीत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी को सरकार की ओर से वार्ता का कोई न्योता नहीं मिला। इस संबंध में अंतिम निर्णय मंगलवार को होने वाली मोर्चा की बैठक में लिया जाएगा। माना जा रहा है कि किसान आंदोलन अभी जारी रहेगा।

दरअसल, दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा मंगलवार को अहम निर्णय लेगा। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में आंदोलन के भविष्य पर निर्णय हो सकता है। कृषि कानूनों की वापसी के बाद मोर्चा ने एमएसपी गारंटी का कानून बनाने सहित छह मांगों पर विचार के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। साथ ही इन मांगों पर सरकार के साथ वार्ता के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी, लेकिन बातचीत के लिए सरकार की ओर से कोई न्योता नहीं आया। कमेटी के सदस्यों ने इस शर्मनाक बताते हुए प्रदर्शन को तेज करने और दिल्ली कूच की बात कही थी। संयुक्त मोर्चा की दोपहर होने वाली बैठक में सरकार पर वार्ता के लिए दबाव बनाने को लेकर आंदोलन को तेज करने पर निर्णय लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि सरकार से वार्ता के लिए गठित कमेटी के सदस्य युद्धवीर सिंह ने स्पष्ट किया कहा था कि सरकार यह फैलाने का प्रयास कर रही है कि किसानों की मांग पूरी हो गई, लेकिन वे स्पष्ट करना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में जो छह मांगों शामिल हैं, उनमें से कोई मांग ऐसी नहीं है जो मांगपत्र से बाहर हो। कृषि कानून वापसी के अलावा बचे हुए विषयों को ही सरकार के सामने रखा गया है। सरकार यदि मांगों का निराकरण नहीं करती है तो मोर्चा के पहले से तय कार्यक्रमों को जारी रहेंगे। उन्होंने साफ कि उनका मिशन यूपी कार्यक्रम जारी है और दिल्ली कूच पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री अनिल विज व् शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर गीता पर हाथ रख कर कसम खाए, भर्तियों में नही हुआ भ्रष्टाचार – नवीन जयहिन्द

प्रदेश के सभी मंत्रियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पति की जांच हो – जयहिन्द

पंचकूला :

नवीन जयहिन्द ने कुरुक्षेत्र से हरियाणा में हो रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ आज यमुनानगर , अम्बाला व् पंचकुला में युवाओं से मिले व् प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया | उन्होंने भर्ती घोटाले में प्रदेश के सभी मंत्रियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये | जयहिन्द ने प्रदेश गृह मंत्री पर भी ताना कसते हुए कहा कि गब्बर सिंह अब जब प्रदेश के युवाओं को जरूरत है तो अपने सरकारी घरों में बैठे है | जयहिन्द ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर को घेरते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री न तो शिक्षा विभाग के घोटालों को रोक पा रहे है और न ही प्रदेश में हो रहे भर्ती घोटालों पर कुछ बोल पा रहे है | अकेले अनिल नागर के बस में इतना बड़ा घोटाला करना है | अब अनिल नागर को बर्खास्त कर सरकार अपने मंत्रियों व् अधिकारीयों को बचाने की कोशिश कर रही है | अनिल नागर तो मछली है असली मगरमच्छ तो सरकार की सह में बैठे है | अगर सरकार ईमानदार है तो मुख्यमंत्री व् मंत्री गीता पर हाथ रख कसम खाए की प्रदेश में हो रही भर्तियों में पर्ची-खर्ची नही चल रही है ।

जयहिन्द ने कहा कि सभी मंत्रियों -बड़े अधिकारियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए | सभी मंत्रियों व् अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये।

जयहिन्द ने कहा कि युवाओं की आवाज उठाने व् उनको न्याय दिलाने के लिए वे हर सम्भव कोशिश करेंगे व् सरकार से सीधी टक्कर लेंगे | उन्होंने सर और कफन बांध लिया , छोटे-मोटे केस होने से नही डरते है ऐसे केस सरकार चाहे हजार और कर दे | जयहिन्द ने भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले वे पंचकुला में एचपीससी के कार्यालय पर आयोग के चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके आये थे , अब वे प्रदेश के हर जिले में जायंगे और युवाओं के हक की आवाज उठाएंगे | 17 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे व् सभी मंत्रियों व् विधायकों को गाय का गोबर- गोस्से व् गौमूत्र भेंट करके आयेंगे ।

जयहिन्द ने कहा कि युवाओं के अकेले किताब उठाने से कुछ नही होगा युवाओं को नौकरी चाहिए तो लठ –तलवार , गदा उठानी पड़ेगी | युवाओं के माँ-बाप को भी साथ आना होगा, अकेले स्कूल- कॉलेज, कोचिंग की फ़ीस भरने से काम नही चलेगा साथ ही ये कोचिंग सेंटर वाले फ़ीस लेते है युवाओं के साथ हो रहे धोखे की आवाज उठाने के लिए इन्हें भी साथ आना होगा।

जयहिन्द ने युवाओं से अपील की कि अपने –अपने हल्कों के विधायकों को बोलो की तुम्हारी आवाज उठाये नही तो इनको भी गाय का गोबर – गोस्से व् गौमूत्र भेंट कर दो | हमने जितने भी सांसद है उनको पत्र लिखा है कि प्रदेश के युवाओं की आवाज उठाओं नही तो गाय का गोबर और गौमूत्र तैयार है | प्रदेश् की माताओं व् बहनों से भी अपील है कि अबकी बार 4-4 गोस्से सरकार के नाम के भी थाप का रखें।

आजाद उम्मीदवार प्रेमपाल चौहान के समर्थन में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेशचंद्र ने दिया इस्तीफा

नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस को मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा जब जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र ने इस्तीफा दे दिया। रमेशचंद्र ने वार्ड नंबर-15 से बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे प्रेमपाल चौहान के समर्थन में अपना इस्तीफा सौंपा। चौहान पिछले कई सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव में मौका नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला लिया। रमेश चंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है। इसका बड़ा उदाहरण प्रेमपाल चौहान ही है जिन्होंने अपने परिवार से पहले कांग्रेस पार्टी को अहमियत दी, लेकिन चुनाव में उन्हें नजरअंदाज कर दिया। प्रेमपाल चौहान ने कांग्रेस पार्टी के लिए और पवन कुमार बंसल के लिए वफादारी दिखाई लेकिन बंसल ने उनके साथ विश्वासघात किया। रमेशचंद्र ने कहा कि पार्टी की सेवा करते हुए प्रेमपाल चौहान ने कई बार चोटें भी खाई। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही परिवार वाद में उलझी रहती है और उन्हें इस बार चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।