Panchang

पंचांग, 10 दिसम्बर 2021  

10 दिसंबर 2021, दिन शुक्रवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि 19.09 बजे तक फिर अष्टमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र 21.48 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राश‍ि में व‍िराजमान हैं।

आज श्री मित्र (विष्णू) सप्तमी है। मित्र सप्तमी के दिन भगवान श्रीहरि के अवतार सूर्य देव की उपसना की जाती है। मित्र, सूर्य देव के कई नामों में से एक है। तथा भानु सप्तमी एवं रथ सप्तमी की ही तहत अन्य हिंदू माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी भगवान सूर्य को समर्पित मानी जाती है। अतः मार्गशीर्ष माह की शुक्ला सप्तमी को मित्र सप्तमी मनाई जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी सांयः 07.10 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 09.48 तक है, 

योगः हर्ष प्रातः काल 08.21 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक,  चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.07,  सूर्यास्तः 05.21 बजे।

हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए : सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में करवाने की मांग की है। इस दुर्घटना में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और उनके रक्षा सलाहकार समेत 13 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने सीडीएस रावत की मौत की जाँच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की है, लेकिन भाजपा सांसद चाहते हैं कि इस मामले की जाँच सरकार या उसकी एजेंसियों के बजाय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश करें।

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

एक दैनिक हिन्दी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में स्वामी ने कहा, “मैं इस मामले में सवाल खड़ा नहीं कर रहा हूँ। मेरा कहना है कि सेना के एक बड़े अधिकारी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हुई है, वो भी अपने देश में। वो एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे और उसका पायलट भी मिलिट्री से ही था। इसलिए मिलिट्री पर कोई दबाव नहीं आना चाहिए।”

स्वामी को आशंका है कि सेना पर दबाव बनाकर कहीं तथ्यों को दबा न दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच ऐसे व्यक्ति से करवानी चाहिए, जो न तो सेना से हो और न ही सरकार से। उनकी नजर मेें वो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ही हो सकते हैं। अपनी बातों को बल देने के लिए स्वामी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के मामले का उदाहरण दिया और कहा कि कैनेडी की हत्या के बाद उनकी मौत की जाँच का जिम्मा अमेरिका के चीफ जस्टिस को दिया गया था।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह सार्वजनिक मामला है। उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन, लोगों को गुमराह करने के लिए कई तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं, इसलिए इसकी वास्तविकता को सामने लाने के लिए मेरी यह मांग है कि इस दुर्घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए और सेना से जुड़े अधिकारी जांच के लिए एक्सपर्ट के तौर पर कमेटी में होने चाहिए।

उन्होने कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट को सर्वमान्य बनाने के लिए यह जरूरी है क्योंकि देश के लोगों को आज भी सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके भी इस मांग को उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सीडीएस, उनकी पत्नी और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मृत्यु कैसे हुई, इस बारे में संदेह पैदा होता है। इसलिए सरकार को किसी बाहरी व्यक्ति जैसे एससी जज द्वारा सरकारी जांच का नेतृत्व कराना चाहिए।

गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में श्रीकृष्ण कृपा परिवार ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
  • रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने लगभग 70 युनिट रक्त किया दान

पंचकूला, 9 दिसंबर :

पचंकूला सेक्टर 16 अग्रवाल भवन में श्रीकृष्ण कृपा परिवार द्वारा गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद व जिंदगी से लड़ रहे व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान शिविर में बढ-चढ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि इसी अग्रवाल भवन में श्री ज्ञानानंद जी ने गीता पर तीन दिवसीय प्रवचन दिया था और पंचकूला के लोगों को श्रीमदभगवद् गीता के बारे में बताया था।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 की डिप्टी सीएमओ डॉ. मीनू सासन के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड व कोवैक्सीन) की प्रथम व दूसरी डोज़ आए हुए रक्तदाओं व अन्य लोगों को लगाई गई। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण कृपा परिवार समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करता

रहता है और इस तरह के रक्तदान शिविर लगा कर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनका जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाता है।

श्रीकृष्ण कृपा परिवार के चेयरमैन श्याम लाल बंसल ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा लगभग 70 युनिट रक्त दान किया गया। पंचकूला वैलफेयर (रजि.) ट्रस्ट रन फॉर नो प्रोफिट-नो लॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक चैरीटेबल डाईग्नोस सेंटर एमडीसी पंचकूला की डॉक्टरों की टीम ने 70 युनिट रक्त एकत्रित किया।  

इस अवसर पर पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, चण्डी मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुभाणा, श्रीकृष्ण कृपा परिवार के संचालक संजय चुघ, राकेश गोयल, मुकेश मित्तल, राकेश गुप्ता, धर्मपाल सिंगला, प्रवीण गोयल, परविंदर ढींगरा, विष्णु गर्ग, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कार्यस्थल की गरिमा को हमेशा कायम रखने की अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलवाई शपथ

पंचकूला, 9 दिसंबर :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जिला सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लघु सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम आज ही के दिन 2013 में अधिसूचित किया गया था। इस वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस अधिनियम की 8वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और इसी दिशा में अधिकारियों/कर्मचारियों में इस दिशा में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों/अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।  

श्री कौशिक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल की गरिमा को हमेशा कायम रखने एवं प्रत्येक महिला का सम्मान करने की शपथ दिलाई।

कुरूक्षेत्र की तर्ज पर पंचकूला में होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव का आयोजन-उपायुक्त

उपायुक्त महावीर कौशिक ने 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ की बैठक

पंचकूला, 9 दिसंबर :

उपायुक्त महावीर कौशिक  ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तर्ज पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल में तीन दिवसीय भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिए अधिकारी पूर्ण निष्ठा और लग्न से कार्य करें और कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।

उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, भजनं, नृत्य इत्यादि में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत को भलि-भांति प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के तीनों दिन हवन, यज्ञ एवं महांआरती की जायेगी। इसके साथ-साथ गीता तथा आजादी का अमृत महोत्सव के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी तीनों दिन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी मे श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास को भी प्रदर्शित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 13 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में श्रीमदभागवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से हिन्दी व संस्कृत के प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। सैमीनार में जिला के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों की प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः 11.45 बजे ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण किया जायगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे सेक्टर 2 से सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम तक श्रीमदभागवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित शोभा यात्रा निकाली जोयगी जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि गीता चौंक के अलावा शहर के विभिन्न चौंकों को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जायेगा तथा महोत्सव के तीनो दिन रिर्काडिड गीता मंत्रोच्चारण चलाया जायेगा। इसके अलावा शहर में विभिन्न चौंक चौराहों पर लगे झंडे महोत्सव को और आकर्षक रूप प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

आज़ाद फ्रंट ने दी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि आज चुनाव प्रचार भी स्थगित रखा

चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव में बागियों के समूह द्वारा गठित आज़ाद फ्रंट ने आज देश के पहले सीडीएस विपिन रावत, जिनका गत रोज चॉपर क्रैश में निधन हो गया था, को फ्रंट के संयोजक शशिशंकर तिवारी की अगुआई में वार्ड नं. 9 से आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर व उनके पति पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी   ने अपने साथियों व सदमर्थकों के साथ गाँव दड़वा में दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तिवारी व हैप्पी ने सीडीएस विपिन रावत को एक बहादुर व काबिल सैन्य अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि आज शोकस्वरूप आज़ाद फ्रंट ने अपना चुनाव प्रचार अभियान भी स्थगित रखा। इस अवसर पर भाजपा मंडल नं. 9 के पूर्व प्रधान चमनलाल, बलिहार सिंह, अजय पांडे, मनुकांत उपाध्याय, शशिकांत, बलबीर सिंह व अरुण कुमार आदि भी मोजूद थे।     

पंचकूला पुलिस नें धोखे से फ्लैट पर कब्जा करनें के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला की टीम नें फ्लैट पर अवैध रुप सें कब्जा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान धर्मबीर पुत्र निहाल सिह वासी पुठी मगंल जिला हिसार हाल सैक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में शिकायतकर्ता निधि नरुला वासी सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता नें उपरोक्त व्यकित धर्मबीर सिह सें सैक्टर 26 पंचकूला में ग्राऊण्ड फ्लौर फ्लैट खरीदा हुआ है जिसकी रजिस्ट्ररी भी शिकायतकर्ता के नाम पर है जो फ्लैट का लेनदेंन थां वो सब चैक के माध्यम सें धर्मबीर को अदा कर दिया गया है उसकें बाद धर्मबीर सिह नें दिनाक 25.07.2021 को फ्लैट का ताला तोडकर उसमें अपना सामान रख लिया और कहा कि तुम्हे जो करना कर लो वह यह फ्लैट नही छोडेंगा और शिकायतकर्ता का जान सें मारनें धमकी भी दी गई । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/420/120 बी, भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामले में मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 08 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

*सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन, चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने दी श्रद्धांजलि*

चंडीगढ़ 
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के  निधन हुआ ।  बिपिन रावत के निधन की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच शिक्षा जगत में भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया। स्टूडेंट्स की आंखें नम हो गई।
चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने 2 मिनट का मौन धारण करके जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी । एकेडमी के विंग कमांडर चहल ने बताया कि  जनरल बिपिन रावत के व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उन से हाथ मिला कर दिल और जुबान से खुद-ब-खुद जय हिंद निकलता था। जय हिंद।

‘ओबीसी अधिकार पद यात्रा’ के पदाधिकारियों ने 12वें दिन चंडीगढ़ में महामहिम को सौंपा ज्ञापन

पंचकूला, 9 दिसंबर ( ): पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए आज 12वें दिन रोहतक से पंचकूला पहुंची ‘ओबीसी अधिकार पद यात्रा’ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपने के बाद संपन्न हो गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र योगी ने बताया कि ओबीसी पद यात्रा 28 नवम्बर को रोहतक से शुरू हुई थी। आज पंचकूला में ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों के आग्रह पर कुलदीप केडी, लोकिराम प्रजापति, तेलूराम जांगड़ा और किशनलाल पांचाल की अगुवाई 10 सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मिलकर को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल से पिछड़ा वर्ग की विभिन्न मांगों जिनमें जातिगत जनगणना, संख्यानुपातिक पंचायत से संसद तक राजनीतिक हिस्सेदारी, सभी प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण व मंडल आयोग की पूरी रिपोर्ट लागू करवाना, बैकलॉग की भर्ती करवाना एवं प्रदेश द्वारा जारी किया गया असंवैधानिक क्रीमीलेयर नोटिफिकेशन को रद्द करवाने संबंधी अपील की गई है।
इस मौके ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तभी से तरह तरह के हथकंडे एवं षड्यंत्र रच कर ओबीसी के हकों पर कुठाराघात कर रही है। प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय है, उसमें भी कोई नियुक्ति नहीं हुई है। उन्होंने सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती पिछड़ा वर्ग हर संघर्ष के लिए तैयार रहेगा। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने हजारों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोगों को इस पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया। इस यात्रा में शमशेर कश्यप, सुरेश जोगी, अमरजीत धीमान व जितेंद जांगड़ा भी मौजूद रहे। 

रिश्वत केस में बर्खास्त तहसीलदार ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 60 लाख रुपए

पंचकूला। हरियाणा सरकार के रेवेन्यू विभाग से बर्खास्त हुए तहसीलदार मोहिंदर सांगवान के खिलाफ ठगी का एक और केस सामने आया है। मोहिंदर और उसके बेटे सिकंदर सांगवान ने मिलकर सेक्टर-2 पंचकूला के रहने वाले आदित्य दत्त के साथ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 60 लाख रुपए की ठगी कर दी। बाप-बेटों ने आदित्य से 60 लाख रुपए नायब तहसीलदार लगवाने के नाम पर लिए थे। लेकिन बाद में आदित्य की नौकरी भी नहीं लगवाई और उनके रुपए भी नहीं लौटाए। आदित्य की शिकायत पर सेक्टर-5 पंचकूला पुलिस स्टेशन ने बाप-बेटों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों बाप-बेटा फिलहाल फरार हैं। मोहिंदर सांगवान के खिलाफ 4 साल पहले भी विजिलेंस ने 80 करोड़ रुपए की ठगी का केस दर्ज किया था। जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। आदित्य ने शिकायत में बताया कि उनके पिता और मोहिंदर सांगवान साथ में सरकारी नौकरी करते थे। उनके पिता शिक्षा विभाग में थे और सांगवान रेवेन्यू विभाग में था। आदित्य की सरकारी नौकरी नहीं लग रही थी जिस वजह से उनके पिता काफी परेशान रहते थे। इस पर मोहिंदर सांगवान ने उनके पिता से बात की और कहा कि वह उनके बेटे को नायब तहसीलदार लगवा देगा। उसने कहा कि उसकी हरियाणा सरकार में ऊपर तक जान पहचान है और वह आदित्य को रेवेन्यू विभाग में नायब तहसीलदार की नौकरी लगवा देगा। आदित्य के पिता ने सांगवान को बायो डेटा और सर्टिफिकेट दे दिए। कुछ दिनों बाद मोहिंदर सांगवान वापस उनसे मिला और कहा कि उसकी रेवेन्यू मंत्री से बात हो गई और उसने कहा कि नौकरी लगवाने के लिए 60 लाख रुपए लगेंगे। आदित्य ने कहा कि उनके पिता सांगवान के अच्छे दोस्त थे तो उन्होंने उसकी बात पर विश्वास कर 60 लाख रुपए दे दिए। आदित्य ने बताया कि हालांकि उसके पिता ने कई बार बोला था कि काम होने के बाद पैसे ले लेना लेकिन मोहिंदर सांगवान इसी बात पर अड़ा रहा कि ये रकम मंत्री से लेकर अफसरों तक देनी है तभी काम होगा। इतना ही नहीं उसने ये रकम चेक या ड्राफ्ट के जरिए लेने से भी इनकार कर दिया। जिस कारण उन्होंने 60 लाख रुपए कैश दे दिए। इसके लिए उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी उधार लेना पड़ा। ये रकम लेने के लिए मोहिंदर का बेटा सिकंदर सांगवान उनके घर आता था। तीन महीने इसी तरह बीत गए लेकिन आदित्य की नौकरी नहीं लगी। पूछने पर मोहिंदर सांगवान बहाने बनाता रहा और फिर उसने फोन भी उठाने बंद कर दिए। कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि मोहिंदर सांगवान के खिलाफ सरकार के साथ 80 करोड़ रुपए की ठगी करने पर हरियाणा विजिलेंस विभाग ने केस दर्ज किया है और वह फरार हो गया है। इतना सुनने पर आदित्य के पिता को बड़ा सदमा लगा और 20 अगस्त 2017 को उनकी मौत हो गई। आदित्य ने बताया कि ” मोहिंदर सांगवान आठ नौ महीने जेल में रहा और हमने अपनी पेमेंट की बात की तो सिंकदर सांगवान हमें यह लारे लगाता रहा कि जैसे ही मेरे पिता बाहर आएंगे तो बात करेंगे।”  मोहिंदर सांवागन के जेल से बाहर आने के बाद भी उन्होंने रुपए नहीं लौटाए। उनके घर के काफी चक्कर लगाने के बाद बाप-बेटे ने 60 लाख रुपए का चेक दिया लेकिन वह भी बाउंस हो गया। उन्होंने फिर मोहिंदर से बात की तो उसने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद फिर आदित्य ने अब पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद बाप-बेटे पर केस दर्ज कर लिया।