पंचकूला पुलिस नें अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें ।

  पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री जशनदीप सिह रंधावा भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त करकें गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 22 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 67 ग्राम 20 मिली ग्राम हिरोईन, 44 किलो 574 ग्राम गान्जा, 5 किलो 285 ग्राम चरस, 736 पैकेट सिगरेट, 29 किलो 845 ग्राम चुरापोस्त, 01 किलो 92 ग्राम अफीम तथा 227760 नशीली गोलिया को नष्ट किया गया । इस अवसर पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।

–पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि पंचकूला पुलिस नशा तस्करी व तस्करो के खिलाफ अभियान के तहत कडी कार्यवाही की जा रही है जिस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्नर नें आमजन से सहयोग की अपील करतें हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त बारे संबंधित कोई जानकारी है, तो बिना किसी भय के नशा तस्करी व तस्करों की सूचना पुलिस टोल फ्री 1800-180-1314 पर दें । सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा । नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा कें आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीली दवाईया, नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज निरीक्षक मोहिन्द्र सिहं व उसकी टीम नें कल दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान नरेन्द्र पुत्र साहिब सिहं वासी सुरतखेडा हरदोई उतर प्रदेश हाल अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गांव अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला में गस्त पडताल करतें हुए मौजूद थें तभी वहा पर गली के सामनें से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछें की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करकें पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता नरेन्द्र सिह पुत्र साहिब सिह उपरोक्त बतलाया तभी उस व्यकित नें पुछताछ कें दौरानें अपनी जेब कुछ पदार्थ निकालक फैकनें की कोशिश करतें हुए को काबू करकें चैक करनें पर नशीला पदार्था गान्जा शिनाख्त हुआ । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को नशीला पदार्थ गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया ।

*बब्बू मान तो बब्बू मान उनका भुलेखा भी उनके फैंस के लिए बहुत मायने रखता है- राखी हुंदल*

चंडीगढ़ 

सेक्टर 7 ढाबा में पत्रकारों से रूबरू हुईं राखी हुंदल व उन्होंने बताया कि  बब्बू मान तो बब्बू मान, उनका भुलेखा भी उनके फैंस के लिए कितना मूल्यवान है ।जानी मानी गायिका व अदाकारा राखी हुंदल के हॉल ही में रिलीज हुए वीडियो ट्रैक को विश्व भर से खूब सराहा जा रहा है ,  कुछ ही दिनों में मिलियन से अधिक लोग अपना प्यार इस गीत पर न्यौछावर कर चुके हैं । *भुलेखा मान दा* , ट्रैक को राखी हुंदल ने अपनी सुरीली आवाज दी है , गीत के शब्दों को पिरोया है वीर पाल कौर थिंद ने , संगीत कुलजीत सिंह का है , वीडियो डायरेक्शन बाबी बाजवा की है व स्पीड रिकार्ड  व पवन चोटियां  के बैनर तले , राखी हुंदल व  जसकरन   पर फिल्माया गया यह गीत चंडीगढ़ के आस पास खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। गौरतलब है कि  कुछ महीने पहले   राखी हुंदल ने सुरिंदर छिन्दा के साथ यारां दा ट्रक बलिए में अदाकारी के जलवे बिखेरे थे व अब गायकी में नए आयाम स्थापित कर रही है।

अकाली दल के ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर उतारे, भाजपा के छोड़ दिए

चंडीगढ़।

शिरोमणि अकाली दल की वार्ड नंबर-22 से उम्मीदवार रीमा महाजन ने स्टेट इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारियों ने उनके ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर को उतार दिया लेकिन पास ही भाजपा उम्मीदवार हीरा नेगी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर को हाथ तक नहीं लगाया। उन्होंने इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर को भी लिखित शिकायत दी है। रीमा महाजन ने कहा कि चुनाव विभाग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे शहर में जगह-जगह अपने पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भाजपा ने इनकी परमिशन ली हो, लेकिन कई जगह तो अवैध होर्डिंग्स भी लगे हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लेकिन दूसरी तरफ अन्य राजनीतिक दलों को एक पोस्टर तक लगाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग की ये कार्रवाई बेहद निंदनीय है। रीमा ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए। लेकिन शहर में कानून केवल छोटे राजनीतिक दलों पर थोपे जा रहे हैं।

करतार चीमा अब बनेंगे ‘प्रोफेसर’

बॉलीवुड से भी बेहतर टेक्नोलॉजी से बनेगी ‘प्रोफेसर’ , पोस्टर रिलीज 

Chandigarh 15 Dec :

प्रोफेसर पंजाबी फिल्म के पोस्टर रिलीज के मौके पर एक्टर करतार चीमा ने बताया कि प्रोफेसर फ़िल्म का  निर्माण बॉलीवुड  से भी बेहतर तरीके से होगा , मुझे अक्सर मुंबई के कलाकार मित्रों द्वारा  पंजाबी फिल्मों की तकनीक  के बारे  में पंजाबी सिनेमा में निर्माण को लेकर सवालिया निशान  पर गुस्सा भी आता है लेकिन प्रोफेसर के जरिये हम बॉलीवुड को दिखाएंगे की पंजाबी सिनेमा भी अब किसी से कम नहीं। बालीवुड वाले शायद भूल गए हैं, उनको याद कराएंगे कि बालीवुड की जडें भी पंजाब में ही हैँ और मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री भी पंजाबियों ने ही जाकर इतनी बड़ी की है। 

पोस्टर रिलीज के मौके पर  करतार चीमा,  डायरेक्टर गौरव सरां, राइटर इंद्रजीत मोगा व प्रोड्यूसर दिलकरन  सरां , जस्सी  धालीवाल आदित्य अग्रवाल व पूनम पवार मौजूद रहे प्रोजेक्ट को गैरी डडवाल  मैनेज करेंगे  व लाइन प्रड्यूसर नवनीत  बुट्टर व नितिन सहोता  भी मौजूद रहे । ई पी की जिम्मेदारी बिक्रमजीत सिंह  व सुखपाल सिंह चीमा की रहेगी

International Webinar on Gender Research at PU

Chandigarh December 15, 2021

            The Department of Sociology in collaboration with Population Research Center, Panjab University, Chandigarh  organized an international webinar on Importance of Field Work in Gender Research by Dr Sharada Srinivasan , Associate Professor and Canada Research Chair in Gender, Justice and Development , Department of Sociology and Anthropology , University of Guelph ,Ontario ,Canada.

            Dr Sharada in her insightful lecture explained the importance of field work in the context of existing gender inequalities which can be dealt with by focusing  on voices of the marginalized women to make the research more impactful. She also highlighted through illustrations the ethics of field work such as informed consent , respectful and inclusive research, avoidance of data mining etc . She wonderfully articulated the significance of having both , that is , a mix of in- person and virtual data collection in difficult pandemic times.

            Professor Rani Mehta, Chairperson, Department of Sociology, introduced  Dr Sharada, and acknowledged the sincere efforts made by her to connect India with other countries through CIRCLE (Canada India Research Center for Learning and Engagement ) which engages in exchange of knowledge between Canadian and Indian scholars on complex and emerging topics.

            Earlier, Prof Kumool Abbi, Director, PRC welcomed Professor S Tomar, Dean Research and Dean Student Welfare, PU  who gave the inaugural address by focusing on the significance of gender research in the contemporary society especially during the Pandemic . He emphasized on the various issues of gender discrimination , gender identity, the problems of transgenders etc which need to be brought out through innovative gender research.

            The webinar was well attended by participants  from across India. 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वोकेशनल टीचर्स की मांगों का किया समर्थन

  •          हरियाणा वोकेशनल टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल सरकार की वादाखिलाफी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा से मिला
  •          वोकेशनल टीचर्स ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को अपनी मांगों के समर्थन में खून से लिखी चिट्ठी सौंपी
  •          लम्बी बातचीत के बाद जब सरकार ने मांगों को स्वीकार कर लिया तो फिर उसे लागू क्यों नहीं कर रही -दीपेंद्र हुड्डा
  •          अगर सरकार ऐसा ही करती रही तो आम जनता का बचा-खुचा विश्वास भी सरकार से पूरी तरह खत्म हो जायेगा-दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 15 दिसंबर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा वोकेशनल टीचर्स की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि वोकेशनल टीचर्स से लम्बी बातचीत के बाद जब सरकार ने मांगों को स्वीकार कर लिया तो फिर उसे लागू क्यों नहीं कर रही है। यदि प्रदेश सरकार ऐसा ही करती रही तो आम जनता का बचा-खुचा विश्वास भी पूरी तरह खत्म हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अविलम्ब वोकेशनल टीचर्स की सभी मांगों को पूरा करे। आज दिल्ली आवास पर हरियाणा वोकेशनल टीचर्स का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिला और अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे में बताया। इस दौरान वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में खून से लिखी भावनात्मक चिट्ठी भी उन्हें सौंपी। जिस पर सांसद ने पूर्ण सहानुभूति व्यक्त करते हुए उनकी सभी मांगों को विस्तार से सुना और उन्हें जायज बताते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग से वादाखिलाफी कर रही है।

हरियाणा वोकेशनल टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले करीब 50 दिनों से पंचकुला में वे अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। उनकी प्रमुख मांग यह है कि समझौते के मुताबित सरकार उन्हें हरियाणा रोजगार निगम के माध्यम से रखने की बजाय सभी 2278 वोकेशनल टीचर्स को विभाग के पदों पर मर्ज करे। क्योंकि वे स्कूलों में ग्रुप-बी के समानांतर कार्यरत हैं न कि ग्रुप सी या डी के समानांतर। इसके अलावा, सभी 2278 वोकेशनल टीचर्स के लिये समान कार्य, समान वेतन लागू किया जाए। साथ ही, सेवा नियमावली 2013 लागू कर सभी वोकेशनल टीचर्स को 58 वर्ष आयु तक जॉब सिक्योरिटी दी जाए।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि इस संबंध में विभागीय मंत्री से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक से सहमति बन गयी थी। विभाग में मर्जिंग को लेकर कंप्यूटर टीचर्स की तर्ज पर एनएसक्यूएफ प्रोजेक्ट में सीएसएसवीएचएसई स्कीम के तहत रखने की बात पर 13 जुलाई 2019 को मुहर लग चुकी थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार के आश्वासन पर पंचकूला के हैफैड ग्राउंड में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना खत्म कर दिया गया था। सरकार के प्रतिनिधियों ने यह भी घोषणा की थी कि अप्रैल 2020 स्कूल के नये सत्र से वोकेशनल टीचर्स की नियुक्ति विभाग के माध्यम से होगी। मगर 2 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। 22 जिलों के वोकेशनल टीचर्स ने इन 2 वर्षों में जिले से लेकर चंडीगढ़ तक गुहार लगाई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे मजबूर होकर वोकेशनल टीचर्स को 28 अक्टूबर 2020 से पुनः सड़कों पर उतरना पड़ा।

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से महेन्द्रगढ़ जिलाध्यक्ष कमलेश, कोषाध्यक्ष सेवा सिंह, डॉ. हनुमान सेन, बिजेन्दर, सत्यवीर, महेश कुमार, जयप्रकाश सैनी, राजकुमार, श्रवण शर्मा, गरिमा चौधरी, मंजू आदि शामिल रहे।

6th Prof. B.M. Anand Memorial Lecture at PU

Chandigarh December 15, 2021

          The 6th Prof. B.M. Anand Memorial Lecture organized in online mode by Department of Physics, Panjab University, Chandigarh. Prof. S. Ramakrishnan, Director Tata Institute of Fundamental research (TIFR) Mumbai delivered a talk on “Achieving ultra-low temperatures and Physics at those temperatures”. Prof. Ramakrishnan started with the history of the low temperature physics, how to achieve low temperature and how to measure such low temperature. He described the superconductivity phenomena and discussed about the various elements in the periodic table which shows superconductivity behavior. Later he discussed the physics at low temperature and shown some of the devices built In India to achieve low temperature and finally gave future physics prospect with low temperature physics.

          Prof. M.M. Gupta, Professor Emeritus Panjab University presided the seminar.

          Around 200 participants attended the online programme.

Awareness session on Type 1 Diabetes at PU

Chandigarh December 15, 2021

            N.S.S. Dr. HSJ Dental College and Hospital and Rotaract Club HSJ Dental College in collaboration with The Diabesties Foundation and DATRI organized a joint awareness session on Type 1 Diabetes awareness and Stem Cell Donation Awareness at Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital.

            The seminar was attended by over 150 NSS volunteers and rotaractors. The event was organized under the guidance of NSS Programme Officer, Dr. Vivek Kapoor.  Rotaract President Himank Mehta encouraged the students to get themselves registered for stem cell donation. 

1995 में हमने जिला बनाया,अब भाजपा जजपा पुलिस फोर्स की नफरी बढाना ही भूली : चन्द्रमोहन

(पंचकूला न्यूज 15 दिसम्बर 2021) पूर्व उपमुख्यमंत्री  भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि जिला पंचकूला पुलिस भारी अभाव में चल रहा है जिसके चलते डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी भी अनेको बार प्रदेश सरकार को बतौर चिट्ठियां लिखकर अवगत करवा चुके है परन्तु अब तक पुलिस बल बढ़ाने की नजर से कोई कार्यवाही न होना प्रदेश सरकार की अपराधों के रोकथाम की बात पर सवाल खड़ा करता है।पुलिस अनुसन्धान एवं विकास ब्यूरो 2013 की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक थाने में 114 पुलिस बल की आवश्यकता है तो वही आन एवरेज में प्रत्येक थाने में संख्या 20 से 30 ही है।अब आलम यह है कि पुलिस आयुक्तालय पंचकूला में कोई भी पुलिस कर्मी डेपुटेशन पर नही है जबकि यहां से अन्य जगह कुल 320 पुलिस कर्मी डेपुटेशन पर है तो वही काफी समय से यहां के 300 पुलिस जवान हरियाणा पुलिस मुख्यालय में व हरियाणा पुलिस की अन्य यूनिट्स में अस्थाई ड्यूटियों पर तैनात है जोकि पंचकूला पुलिस की कुल स्वीकृत नफरी का एक चौथाई यानी 25% हिस्सा है।इसके साथ ही सेक्टर 14 का पुलिस थाना तो ऐसा है जहां एक भी पद स्वीकृत नही है तो वही सेक्टर 2-सेक्टर 6-सेक्टर 10-रामगढ़-मढ़ावाला ऐसी कुल 5 पुलिस चौंकिया है जहां एक भी पद स्वीकृत नही है फिर भी वह कार्य कर रही है।

चन्द्रमोहन ने कहा कि 15 अगस्त 1995 को उन्होंने तो पंचकूला को जिला बना दिया था परन्तु अब पिछले 7 साल से भाजपा शासन में है जोकि पंचकूला के लिए पुलिस फोर्स बढ़ाना ही भूल गई है।चन्द्रमोहन ने कहा कि उन्होंने जब पंचकूला को जिला बनाया तब कुल 6 पुलिस थाने व 4 पुलिस चौकियां बनाई गई थी जबकि उस समय 1991 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल आबादी 3,10,396 थी व अब 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या 5,61,293 हो गई है जबकि अब 2021 में जनसंख्या इससे भी कई ज्यादा है।अब वर्तमान में कुल 11 पुलिस थाने है व 16 पुलिस चौकियां,ऐसे में नए थाने व चौकियां तो बनगई पर लेकिन उनमें कार्य करने वाले पुलिस बल को सेंक्शन ही नही किया गया जिससे अब अपराध पर रोकथाम के लिए उपयुक्त पुलिस बल ही नही है।

कांग्रेस नेता विजय बंसल को डीसीपी द्वारा आरटीआई में दी गई जानकारी के अनुसार 1995 की तुलना में अब जिले में जनसंख्या भी काफी बढ़ गई है तो वही औद्योगिक विकास होने के चलते भी देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आए है तो अब थानों में अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है तथा नए कानूनों के अस्तित्व में आने से श्रेणी विशेष के अनुसन्धान अधिकारियों की आवश्यकता भी बढ़ रही है।कम पुलिस बल होने के कारण पुलिस कर्मियों पर कार्य का दबाव बढ़ रहा है जिससे कार्य ज्यादा होने के चलते तनाव भी पुलिस कर्मियों में बढ़ रहा है।