युवा शक्ति व सतत विकास से काबिज होगा युवा पार्षद – संजय टन्डन
वार्ड में हेल्पलाइन जारी होने व कॉल सेंटर स्थापित होने से समस्याओं का तुरंत निपटारा होगा – अनूप गुप्ता
चंडीगढ़ :
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टन्डन ने आज वार्ड 11 ( सेक्टर 18,19 v 21 )के बीजेपी प्रत्याशी अनूप गुप्ता का मेनिफेस्टो जारी किया व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगला पार्षद युवा शक्ति व सतत विकास से ही काबिज होगा।
घोषणापत्र में जीतने पर प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में हेल्पलाइन जारी करने व कॉल सेंटर स्थापित करने का वादा किया गया है। अनूप गुप्ता ने कहा कि इससे आम जनता की समस्याओं का तुरंत निपटारा हो सकेगा।
आज के कार्यक्रम में एरिया पार्षद आशा जसवाल,मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली, भाजपा नेता प्रदीप बंसल व वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।मेनिफेस्टो में निवर्तमान वार्ड पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा जसवाल द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी विशेष उल्लेख है जिसमें कोविड-19 वैक्सिनेशन ड्राइव, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, समय-समय पर डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए फागिंग, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, नए साइकिल ट्रैक, जोगिंग व सैर के लिए पार्क में अलग ट्रैक्स का निर्माण, अवैध स्ट्रीट वेंडर्स व एंक्रोचमेंट हटाई गई, पार्कों में ओपन जिम बनाए गए वबच्चों के लिए झूले लगाए गए, सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर का नई एमेनिटीज के साथ विकास हुआ आदि कार्य शामिल हैं।
इसी के साथ साथ अनूप गुप्ता ने अपने वार्ड के लिए अपने विजन का ब्यौरा देते हुए बताया कि विकास का एजेंडा बनाया जाएगा ताकि पूरे वार्ड में सतत विकास हो और इसमें वार्ड वासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए एक डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जो कि 24 × 7 उपलब्ध रहेगा ताकि वार्डवासी अपनी समस्याओं का ब्यौरा दे पाएं और जल्द से जल्द उनको समाधान किया जाएगा।
इसके अलावा पार्कों में सोलर लाइट लगाए जाने, हर सेक्टर में रीक्रिएशन सेंटर बनाये जाने, सिक्योरिटी के लिए सेक्टर की इनर रोड में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, हर पार्क में ओपन जिम, झूले प्रॉपर लाइट्स डस्टबिन व रेगुलर वाटर सप्लाई व हर घर में 24 घण्टे स्वच्छ पानी की सप्लाई का इंतजाम किए जाने,बैडमिंटन कोर्ट व आवश्यकता के अनुसार अन्य स्पोर्ट् फैसिलिटी प्रदान किये जाने, सभी मार्केटस में ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था दुरुस्त करने व सेक्टर 19 डी में काफी दिनों से आ रही पानी और सीवरेज की समस्या का निवारण किए जाने के वादे किये गए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211217-WA0076.jpg10661599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 12:34:442021-12-17 12:35:04बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टन्डन ने वार्ड 11 के बीजेपी प्रत्याशी अनूप गुप्ता का घोषणा पत्र किया जारी
On the second day of two days strike on the call of UFBU a demonstration was held in front of SBI main branch buildings, Sector 17, Bank Square, Chandigarh. Speaking on the occasion Shri Deepak Sharma from AIBOC said that Public Sector Banks are nation builders and life line of the country. They have humungous value of assets, and lakhs of crores of funds with them. It would be irrational and, rather, mischievous and an ulterior motive to place the huge network of bank branches, infrastructure and assets of Public Sector Banks in the hands of private enterprises/business houses or corporates. This would incontrovertibly result in denial of easy, next door and safe banking to the populace of the country. This would also result in denial of convenient, economical banking services to the common man. This is a retrograde measure for a developing country like ours where banking network needs to be spread further, with a sense of social responsibility also, which would be highly lacking if banks are privatized.
Speaking on the occasion Shri Jagdish Rai from AIBEA said that Public Sector Banks are the life line of the country. He said that if we see the recent banking history, we will find, whenever any Private Sector Bank gets into trouble, leaving no sources of recovery, the responsibility of their revival has been thrust upon Public Sector Banks. We strongly oppose any move to privatize public sector Banks. The public sector banks belong to the billions and billions of citizenry and we oppose any action to hand them over to the billionaires. We have been opposing misplaced, retrograde banking reforms that were introduced in the year 1991 for the reason that these measures are aimed at privatization of public sector banks, than enabling them to be stronger. The intent has now been clearly exhibited by the demonstrated actions of the government through its discrimination in capitalization, dilution of stake in PSBs, irrational policies encouraging to Private Sector Banks, attempts of privatization, allowing licenses of Small Banks and Payments to private corporate, blaming the Public Sector Banks alone for the alarming position of NPAs, showing them in poor light.
While opposing the legislations to privatise the Banks, Sanjay Kumar Sharma, the convenor of UFBU (tricity) said that despite opposition from the trade unions, stakeholders in the banking industry, the Government is unrelenting and continuing the misplaced reforms at neck breaking speed. As important stakeholder in Banking Sector, we owe a pious duty to the citizenry of the country to guard the Public Sector character of Banks in order to ensure safe, economic and easy access of banking facilities, sans exploitation, to the common man of the country and not to place the humungous assets, network of bank branches and lakhs of crores rupees in the hands of private corporate/businessmen and the business houses. It has, therefore, become inevitable for the United Forum of Bank Unions to convey our protest and draw the attention of the Government through agitational programmes and strike action to convey our protests and the Government. We seek the support of the people at large to our agitation and demand.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211217-WA0065.jpg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 12:28:172021-12-17 12:28:21STRIKE AGAINST INTRODUCTION OF BANKS LAWS (AMENDMENT) BILL 2021
The Professor J. C. Anand Memorial Lecture was delivered by Professor Chintamani Mahapatra, pro-Vice Chancellor of Jawaharlal Nehru University. The lecture was chaired by Prof V R Sinha, Dean University Instructions, Panjab University who referred to the shifting balance of power in the present era of pandemic. The lecture is held annually in the department of political science in the memory of Professor Anand, a former distinguished faculty member in the department.
Speaking on the ‘Rising Strategic Turbulence in the Indo-Pacific : India’s Choices’, Mahapatra referred to the critical shift in the geo-strategic sphere of Asia-Pacific /now termed as the Indo-Pacific Region. He drew attention of the audience to the emerging opportunities and significance of the region in terms of trade and security in an era when the region is witnessing a phase of turbulence due to the ‘old’ hegemon US taking on the ‘new’ hegemon China. It has resulted not only in the two countries engaged in developing strategic partnerships and alliances-building as in the case of the US it is QUAD, IORC and other security treatises and RCEP by China. Professor Mahapatra referred to the economic cold war going on between the two countries as an economically empowered China has started flexing its military muscles under the leadership of Xi Ping to pursue its agenda of territorial expansion. What testifies to the growing stature of China is it becoming the number one trading partner of more than hundred countries. In the pre-Trump era, China witnessed heavy investment even by the US corporate sector. Referring to the varied approaches adopted by the countries caught in the tussle and also facing the heat of Chinese expansionism, Mahapatra referred how India and other Southeast Asian countries like Japan and Vietnam despite endorsing the US act of balancing China in the Indo-Pacific, have their own distinct strategies to contain China and protect their national interests.
Professor Mahapatra reminded that India has historically played a distinct role in the pacific region like in case of the Korean and Vietnamese wars resisting American and Russian interventions. Refusing to be used as a tool by the US to serve her strategic interests, India has chalked out its own course as its proximity to a `belligerent’ China makes it perturbed about China. There was a time when deep economic engagement with China made India try not to be offensive while displaying anti- China stance. However, it has changed after the Galwan valley episode in recent months. In the process of meeting the growing Chinese hostility and propaganda, it is natural that India views USA as a responsive and democratic custodian in the region as against the irresponsive and authoritarian China which has not been threatening Taiwan but also has captured islands and has sovereign claims over the South Sea.
In recent years, India has followed the ‘look-east-act-east’ policies and has been proactive in cultivating ASEAN countries. Without being very aggressive in its foreign policy statements, India, one of the fastest growing economies in the world since adopting economic reforms in 1991, has shifted decisively from non-alignment to multi-alignment policy. It has joined QUAD and AUKUS for the purpose of growing trade and also made its presence felt in the Chinese backwaters. As a military power, it has responded to the Chinese misadventures both in Galwan Valley and in Doklam.
The lecture was attended by the faculty members and researchers in the discipline of political science from Panjab university and from across the states.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/Panjab_university_admission.jpg350700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 12:24:302021-12-17 12:24:34Professor J. C. Anand Memorial Lecture held at PU
हुड्डा ने पार्टी में शामिल नेता का किया स्वागत, पूर्ण मान-सम्मान का दिया आश्वासन
17 दिसंबर, चंडीगढ़ः
चरखी दादरी से तीन बार विधायक और एचपीएस के सदस्य रहे गणपत राय के पुत्र विनोद भूषण ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर चरखी दादरी से पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान और उनके पुत्र सुनील सांगवान, करतार सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र रंगा, बलजीत सिंह, नरेश कुमार, अनिल हुड्डा, सुनील कुमार, राहुल, समीर, सतबीर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए नेता का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।
बवानीखेड़ा विधानसभा के तिगड़ाना निवासी और लोक निर्माण विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता विनोद भूषण ने कहा कि उन्होंने अपने सरकारी सेवाकाल में कोरोना से बचाव और इलाज के लिए रिकॉर्ड 20 दिनों में 500-500 बेड के कोविड अस्पताल पानीपत और हिसार में स्थापित करवाए। साथ ही समाजिक संगठनों से जुड़कर कई राज्यों में संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरुकता अभियान चलाया। बहुजन सोशल फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए उन्होंने देशभर में सेमिनार के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया। साथ ही गरीब परिवारों को मुफ्त कानूनी और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई।
विनोद भूषण ने कहा कि जनसेवा की यह प्रेरणा उन्हें उनके पिताजी श्री गणपत राय जी से मिली। भविष्य में भी वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में समाजसेवा का कार्य पूरी लगन और निष्ठा से जारी रखेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Joining_2.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 12:10:482021-12-17 12:11:24भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पूर्व विधायक गणपत राय के बेटे विनोद भूषण ने थामा कांग्रेस का दामन
गीता जयंती के अवसर पर आयोजित एक इंटरनेशनल वेबिनार में भारत का नेतृत्व किया चण्डीगढ़ की लेखिका शैलजा कौशल ने
चण्डीगढ़ :
श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य जीवन के लिए शब्द कोष की तरह है जिसमें हर समस्या का समाधान है। गीता के सभी पात्र प्रतीकात्मक हैं और जीवन सार को अभिव्यक्ति देते हैं। यह विचार युरोपियन विद्वानों ने देवम फाउंडेशन इंडो – बल्गेरियाई सोसाइटी फॉर आर्ट एंड कल्चर की ओर से आयोजित एक इंटरनेशनल वेबिनार में व्यक्त किये। इस इंटरनेशनल वेबिनार में भारत का नेतृत्व चण्डीगढ़ की लेखिका शैलजा कौशल ने किया। गीता जयंती के अवसर पर आयोजित इस सेमीनार में स्लोवेनिया, हंगरी, बुल्गारिया और भारत से विद्वानों ने भाग लिया। हंगरी से स्वामी तीर्थ जी महाराज, बुल्गारिया से रामदास प्रभु, डॉ मोना कौशिक, मनोहारी देवी और स्लोवेनिया से मदन गोपाल दास प्रभु जुड़े। देवम फाउंडेशन की ओर से बोलते हुए डॉ मोना कौशिक ने कहा कि भारत और यूरोप में भगवान् श्री कृष्ण और गीता के प्रति भक्ति और रुझान को ध्यान में रखते हुए इस इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ से जुड़ते हुए लेखिका और गीता की ज्ञाता शैलजा कौशल ने कहा कि गीता ‘स्थान और समय’ से बहुत आगे है। कुरूक्षेत्र का धर्मक्षेत्र हमारा मन-मस्तिष्क है और ज्ञान के माध्यम से इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करना ही इस युद्ध का लक्ष्य है। विश्व भर के कृष्ण और गीता भक्तों ने इस वेबिनार में भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211216-WA0059.jpg5811253Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 12:05:262021-12-17 12:05:46श्रीमद्भागवत गीता ‘स्थान और समय’ से बहुत आगे है : शैलजा कौशल
गलत काम की कीमत आप इसलिए नहीं चुकाते, क्योंकि आपवेश्या के यहां जाते हैं; आप कीमत इसलिए चुकाते हैं क्योंकि आप चालाकी करतेहैं। आप जाना वहां चाहते हैं, लेकिन सोचते हैं कि प्रवचन में जाने से आप स्वर्ग के अधिकारी बन जाएंगे। यही चालाकी आपको नरक में ले जाती है। अकसर यह कहा जाता है कि ‘अच्छे कर्म करोगे तो स्वर्ग मिलेगा। तो क्या केवल कर्म ही सब कुछ या कर्म को लेकर हमारी सोच भी मायने रखती है?
धर्म संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ :
दो मित्र अक्सर एक वेश्या के पास जाया करते थे। एक शाम जब वे वहां जा रहे थे, रास्ते में किसी संत का आध्यात्मिक प्रवचन चल रहा था। एक मित्र ने कहा कि वह प्रवचन सुनना पसंद करेगा। उसने उस रोज वेश्या के यहां नहीं जाने का फैसला किया। दूसरा व्यक्ति अपने मित्र को वहीं छोड़ कर उस वेश्या के यहां चला गया
अब जो व्यक्ति प्रवचन में बैठा था, वह अपने दूसरे मित्र के विचारों में डूबा हुआ था। सोच रहा था कि वह भी क्या आनंद ले रहा होगा। और कहां मैं इस खुश्क जगह में आ बैठा। मेरा मित्र ज्यादा बुद्घिमान है, क्योंकि उसने प्रवचन सुनने की बजाए वेश्या के यहां जाने का फैसला किया।
जो आदमी वेश्या के पास बैठा था, वह सोच रहा था कि उसके मित्र ने इसकी जगह प्रवचन में बैठने का फैसला करके मुक्ति का मार्ग चुना है, जबकि मैं अपनी लालसा में खुद ही आ फंसा। प्रवचन में बैठे व्यक्ति ने वेश्या के बारे में सोच कर बुरे कर्म बटोरे। अब वही इसका दुख भोगेगा। गलत काम की कीमत आप इसलिए नहीं चुकाते, क्योंकि आप वेश्या के यहां जाते हैं; आप कीमत इसलिए चुकाते हैं क्योंकि आप चालाकी करते हैं। आप जाना वहां चाहते हैं, लेकिन सोचते हैं कि प्रवचन में जाने से आप स्वर्ग के अधिकारी बन जाएंगे। यही चालाकी आपको नरक में ले जाती है।
आप जैसा महसूस करते हैं, वैसे ही आप बन जाते हैं। मान लीजिए कि आप जुआ खेलने के आदी हैं। हो सकता है कि अपने घर में मां, पत्नी या बच्चों के सामने आप जुआ के खेल को खराब बताते हों। इसका नाम तक मुंह पर नहीं लाते हों। लेकिन जैसे ही अपने गैंग से मिलते हैं, पत्ते फेंटने लगते हैं। जुआरियों के बीच जो व्यक्ति जुआ नहीं खेलता, वह जीने के काबिल नहीं है।
हर जगह ऐसा ही है। चोरों को क्या ऐसा लगता है कि किसी को लूटना बुरा है? जब आप चोरी में असफल होते हैं, तो वे सोचते हैं कि आप अच्छे चोर नहीं हैं। उनके लिए वह एक बुरा कर्म हो जाता है। कर्म ठीक उसी तरह से बनता है, जिस तरह से आप उसे महसूस करते हैं। आप जो कर रहे हैं उससे इसका संबंध नहीं है। जिस तरीके से आप उसको अपने दिमाग में ढोते हैं, उसका संबंध केवल उसी से है। हम हमेशा स्वीकृति की बात क्यों करते हैं, क्योंकि जब आप पूर्ण स्वीकृति में होते हैं, तब जीवन जो भी मांगता है, आप उसे सहज करते हैं।
समाज का भी अपना अहंकार होता है। उसे अपना ढांचा बनाए रखने के लिए कुछ नियमों की जरूरत होती है। आप देखेंगे कि किसी बेहद छोटी सी बात को ले कर पूरा समाज क्षुब्ध हो जाता है। हालांकि यह कतई जरूरी नहीं कि वह काम सच मुच गलत हो। जब अमेरिका में गर्मी का मौसम है, तब लोग बड़ी मुश्किल से कुछ पहनते हैं, वे मिनी स्कर्ट में होते हैं। तो कोई नकाब डाल ले तो लोग क्षुब्ध हो जाएंगे, यह क्या कर रही है? यह पूरी ढकी हुई क्यों है? यहां भारत में, अगर आपने पूरे कपड़े नहीं पहने तो लोग परेशान हो जाएंगे।
तो यह सब एक तरह के सामाजिक अहंकार का नमूना है। यही सामाजिक अहम् है, जो आपको व्यक्ति के रूप में क्षुब्ध बनाता है और आपका कर्म सामूहिक कर्म का एक हिस्सा बन जाता है। मैं चाहता हूं कि आप इसे वाकई एक खास गहराई से समझें। अच्छे और बुरे की सोच आपको सिखाई गई है। आप जिस सामाजिक परिवेश में रहे हैं, वहां से आपने इसे ग्रहण किया है। कर्म आपके जीवन के संदर्भ में होता है, न कि किए गए कार्य में।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/isha-blog-article-offerings-from-sadhguru-in-challenging-times-2.jpg418696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 03:57:262021-12-17 03:58:10कर्म को लेकर हमारी सोच भी मायने रखती है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। मेष राशि के जातक व्यवहार में मधुरता रखेंगे। कुल कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी। मेहमानों का आगमन होगा. परिवार में हर्ष आनंद रहेगा।
17, दिसंबर 2021: बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 , दिसंबर 2021: थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्को ठेस पहुँचा सकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17, दिसंबर 2021 : शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/aaj-ka-rashifal-fridayd734.jpg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 03:21:022021-12-17 03:23:13राशिफल, 17 दिसंबर
17 दिसंबर 2021, दिन शुक्रवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि , कृतिका नक्षत्र 10.41 बजे तक फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 14.01 से 14.42 बजे तक बजे तक।
नोटः आज पिशाच मोचन श्राद्ध तथा भगवान शिव चतुर्दशी व्रत है। पिशाचमोचनी श्राद्ध, इस दिन पिशाच (प्रेत) योनि में गए हुए पूर्वजों के निमित्त तर्पण आदि करने का विधान बताया गया है। जो इस वर्ष 17 दिसम्बर 2021 को है। अगहन मास की पिशाचमोचनी श्राद्ध तिथि पर अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए पित्रों का श्राद्ध करने का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन शांति के उपाय करने से प्रेत योनि व जिन्हें भूत-प्रेत से भय व्याप्त हो उन्हें पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। ये व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन रखा जाता है। वहीं इसी दिन मासिक शिवरात्रि भी है। ये भी भगवान शिव को अत्यंत प्रिय मानी जाती है। यह कृष्ण पक्ष माह के चतुर्दशी को आती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी (तिथि की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 7.25 तक है),
वारः शुक्रवार।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः कृतिका प्रात 10.40 तक है,
योगः सिद्धि प्रात काल 08.13 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.11, सूर्यास्तः 05.22 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/shuकरवार.jpg309512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-17 01:50:562021-12-17 02:44:20पंचांग, 17 दिसम्बर 2021
तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने सरकार के कदम का विरोध करते हुए एनडीटीवी से कहा, “देखिए बुरा मत मानिए. मोदी रिजीम चल रहा है। मोदी हैं तो मुमकिन है। औरतों को क्या मानते हैं। वो बुरा माने या भला। इनको क्या फर्क पड़ता है. हम क्या खाएंगे या क्या पहनेंगे… कितने साल पर शादी करेंगे. सब मोदी जी के हाथ में है।” साथ ही शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “जो भी फैसले हो रहे हैं महिलाओं से बग़ैर पूछे… बिना उनकी राय के लिए गए. जब वोटिंग ऐज (मतदान की उम्न) 18 साल है तो शादी के लिये 21 साल। कैबिनेट यह फैसला करेगी कितनी पढ़ाई करनी है, किससे शादी करनी है, कब बच्चा पैदा करना है… तो महिलाएं क्या करेंगी. चाइल्ड मैरिज भी बढ़ी है।”
नयी दिल्ली (ब्यूरो) :
भारत में लड़कियों की शादी की उम्र में संशोधन के लिए पिछले साल बनाई गई टास्क फोर्स की सिफारिशों पर आधारित प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पास कर दिया है। जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव रखा गया है। लिहाजा लड़कियों के विवाह की कानूनी उम्र बढ़ने को लेकर कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई संगठन इसका विरोध जता रहे हैं। देश में मातृत्व की उम्र से संबंधित मामलों, मातृ मृत्यु दर को कम करने की जरूरतों और, पोषण आदि में सुधार को ध्यान में रखते हुए उम्र में संशोधन करने की बात कही गई है, ऐसे में लोगों का अभी भी यह सवाल है कि क्या इसे फैसले से सच में महिलाओं और लड़कियों को फायदा मिलेगा? या इससे नुकसान होगा ?
इस संबंध में ए टीवी चैनल ने फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुड़गांव की निदेशक और हेड व दिल्ली एम्स की पूर्व हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी डॉ. सुनीता मित्तल से बात की हैं. वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता का कहना है कि शादी की उम्र बढ़ाने से पहले भी भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कई कानून बने हैं लेकिन सबसे बड़ी जरूरत किसी भी कानून के लिए होती है कि वह सही तरीके से देशभर में लागू किया जाए। ऐसे में इस प्रस्ताव के कानून बन जाने के बाद यह अगर सही तरीके से लागू होता है तो इसका बड़ा फायदा महिलाओं को मिलेगा।
उम्र बढ़ने से महिलाओं के स्वास्थ्य पर ये होगा असर
डॉ. मित्तल कहती हैं कि शादी का सीधा संबंध प्रेग्नेंसी से है। ऐसे में इस कानूनी प्रस्ताव का सीधा असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। अगर मेडिकली देखें तो टीनएज प्रेग्नेंसी में कठिनाइयां और दिक्कतें अपेक्षाकृत ज्यादा होती हैं। मेडिकल टर्म में टीनएज यानि 19 साल से कम उम्र की लड़कियां। अगर 19 साल से कम उम्र में कोई लड़की गर्भवती होती है तो उसकी गर्भावस्था से लेकर प्रसव यानि डिलिवरी तक कई परेशानियां पैदा होने की संभावना ज्यादा होती है। या कहें कि ये प्रमुख दिक्कतें आती ही हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ हमेशा लड़कियों को शादी के बाद सलाह देते हैं कि दो से तीन साल के अंतर के बाद ही गर्भवती हों, तक तक शारीरिक और मानसिक रूप से मैच्योरिटी भी आ जाएगी।
गर्भपात या अबॉर्शन के मामले।
डॉ. मित्तल कहती हैं टीनएज या अर्ली एज में लड़कियों में गर्भपात या मिसकैरेज के मामले बढ़ जाते हैं। जबकि 21 के बाद ये आशंका कम होती है। लिहाजा शादी की उम्र बढ़ने से अबॉर्शन या मिसकैरेज के मामले घटने का अनुमान है।
प्री-मैच्योर या अंडर वेट बच्चा होना या बच्चे की मृत्यु होन।
डॉ. कहती हैं कि अगर स्वस्थ प्रेग्नेंसी की बात करें तो यह उम्र 21 साल से 28-30 तक होती है। इस उम्र के बीच जो भी महिलाएं गर्भवती होती हैं वे अपेक्षाकृत स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं। इनके बच्चे भी स्वस्थ और पूरे वजन वाले होते हैं. इसके अलावा कम उम्र में बच्चे पैदा होने के बाद बच्चों की भी मृत्यु दर ज्यादा रही है और मांओं को भी खतरा पैदा हो जाता है।
महिला और बच्चे का स्वास्थ्य।
डॉ मित्तल कहती हैं कि 21 से 25 के बीच में प्रेग्नेंसी होने पर मां और बच्चे को पोषण संबंधी परेशानियां भी कम होती हैं। अभी भी 18 से कम उम्र में भी शादियां हो रही हैं जो सही नहीं हैं।
सीजेरियन डिलिवरी की संभावना बढ़ना।
डॉ. मित्तल कहती हैं कि कम उम्र में गर्भावस्था होने से सामान्य डिलिवरी के बजाय सीजेरियन या सी सेक्शन डिलिवरी के मामले थोड़े बढ़े हैं।
पोषण।
20 की उम्र से पहले किसी भी लड़की को अपने लिए ही ज्यादा न्यूट्रीशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में शादी होने के बाद अगर इस समय में वह प्रेग्नेंट भी हो जाए तो इसका असर उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है, जो सही नहीं है. लिहाजा प्रेग्नेंसी की सही उम्र होनी चाहिए।
गर्भ निरोध।
प्रेग्नेंसी के बाद जल्दी ही गर्भ निरोधक उपाय जैसे स्टेरलाइजेशन आदि भी लड़कियां या महिलाएं करवा लेती हैं लेकिन कोई अनहोनी होने के बाद वे वापस अपनी उपायों को हटवाने या ट्यूब खुलवाने के लिए आती हैं जो उनके लिए जटिल हो जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/images-1-1.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-16 16:41:522021-12-16 17:05:41लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने से प्रेग्नेंसी-अबॉर्शन पर होगा असर : गायनेकोलोजिस्ट
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.