पंचकूला पुलिस नें ऑनलाइन धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार करकें भेजा जेल

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम नें ऑनलाइन धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजेश गोराई पुत्र केन्नई वासी पुरिन्दा जिला पुर्वी मुदमीपुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में शिकायतकर्ता अंकित कुमार वासी सैक्टर 15 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट नौकरी करता है और दिनाक 09.07.2021 को शिकायतकर्ता नें हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की साईट पर नौकरी के लिए आवेदन किया था जिस सम्बन्ध में साईट सें आनलाईन पेमेन्ट करतें समय कुछ पेमेन्ट नही हुई थी । जिस सम्बन्ध में शिकायकर्ता नें आनलाईन सें गुगल कस्टमेयर सर्च करकें फोन किया जिन्होनें शिकायतकर्ता को धोखे सें शिकायतकर्ता के खातें सें 68700/- रुपयें की धोखाधडी की थी जिस सम्बन्ध में पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा  420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान पुलिस चौकी सैक्टर 15 के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 09 दिसम्बर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी के पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हरियाणा पुलिस की ‘जागृति यात्रा‘ का पंचकूला में हुआ समापन

 एक मिशन के साथ साइकिल पर हरियाणा भ्रमण पर निकली थी 16 महिला पुलिसकर्मी 
 25 दिनों में 1400 किलोमीटर की तय की दूरी 
 करीब 7000 महिलाओं और बेटियों को उनके अधिकारों के बारे में किया जागरूक 
 पुलिस मुख्यालय से 15 नवंबर को शुरू हुई थी साइकिल यात्रा 
पंचकूला/चंडीगढ़, 10 दिसम्बर – हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं और बेटियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए शुरू की गई साइकिल रैली ‘जागृति यात्रा‘ का समापन आज पंचकूला में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।            इस अवसर पर डीजीपी ने महिलाओं की टीम द्वारा सफलतापूर्वक 1400 किलोमीटर की दूरी तय करने में दिखाए गए समर्पण और जोश की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के इतिहास में यह पहली बार है जब हमारी महिला पुलिस ने इस कठिन कार्य को पूरा किया। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर यह साइकिल यात्रा रवाना की गई थी उस दायित्व को चुनौतियों का सामना करते हुए इन 16 महिला पुलिसकर्मियों ने बखूबी निभाया है।           जागृति यात्रा के पीछे हमारा प्राथमिक उद्देश्य राज्य भर में महिलाओं को महिलाओं के खिलाफ अपराध की रिपोर्ट करने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करके उन्हें सशक्त बनाना था। उन्होंने कहा कि हमारी महिला साइकिल चालकों के प्रयास महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।         उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की सभी महिला दस्ते के साथ साइकिल यात्रा शुरू करने का प्रस्ताव तत्कालीन एडीजीपी महिला सुरक्षा श्रीमती कला रामचंद्रन द्वारा दिया गया था। उनका मत था कि इस तरह की साइकिल यात्रा पूरे राज्य में चलाई जानी चाहिए। आज यहां से साइकिल रैली का तो समापन हो रहा है लेकिन महिला सुरक्षा के प्रति इस तरह के अभियान की यह शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा पुलिस द्वारा इस दिशा में और भी कदम उठाए जाएंगें।              डीजीपी ने सभी जागृति यात्रा प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। 26 दिनों में 23 पुलिस जिलों में आयोजित सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में 7000़ महिलाओं और बेटियों ने की भागीदारी इस यात्रा के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों, अपराध निवारण युक्तियों और विभिन्न एजेंसियों की भूमिका के बारे में जागरूक करने के लिए 23 पुलिस जिलों में आयोजित सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में 7000 से अधिक महिलाओं और बेटियों ने भागीदारी की। हरियाणा के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को ‘जागृति यात्रा‘ अभियान के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल किया गया था। 16 पुलिस महिला साइकिल चालकों ने प्रतिकूल मौसम के बीच 1400 किलोमीटर का तय किया सफर प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद, 16 पुलिस महिला साइकिल चालकों ने परिश्रम और कर्मठता के बल पर प्रदेशभर में जाते हुए 1400 किलोमीटर की दूरी तय कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इन साइकिल चालकों ने न केवल सक्रिय रूप से एक गतिविधि आयोजित करने के अपने जुनून को प्रदर्शित किया, बल्कि उन्होंने अन्य महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी क्षमताओं का एहसास करने के लिए एक उदाहरण भी स्थापित किया है। जागृति यात्रा – ‘‘जागरुक नारी, शक्ति हमारी‘‘ ‘‘जागरूक नारी, शक्ति हमारी‘‘ नारे के साथ, हरियाणा पुलिस का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और उन्हें उपलब्ध सहायता-सुविधाओं के बारे में जागरूकता करना है। हम यह भी मानते हैं कि सशक्त महिलाएं एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखने में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं।  इस अवसर पर एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण श्री आलोक कुमार रॉय, एडीजीपी एडमिन श्री ए एस चावला, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नवदीप सिंह विर्क, सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिंह, डीआईजी श्री ओपी नरवाल, एसपी महिला सुरक्षा श्री हामिद अख्तर, डीसीपी पंचकुला श्री मोहित हांडा और एसीपी पंचकुला श्रीमती ममता सौदा भी मौजूद रहे।

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 21 ग्राम हिरोईन सहित तीन आरोपियो को किया काबू

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा द्वारा जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार  कियें गयें आरोपियो की पहचान पन्कज उर्फ मोक्शा पुत्र शरण दास वासी सैक्टर 1 परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश , वरुण उर्फ गोलू पुत्र तीर्थ सिह वासी गाँव टकसाई जिला सोलन हिमाचल प्रदेश तथा अबुलेश वासी परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए एच.एम.टी के पास मल्ला मोड पिजौर, मेन हाईवे शिमला रोड गाव टिपरा कालका के पास मौजूद थें तभी वहा पर एक कार रंग सिल्वर खडी थी उसके पास तीन लडकें मोजूद थें । जो पुलिस को गाडी को देखतें हुए गाडी में तेजी सें सवार होनें लगें जिन लडको पर सन्देहजनक पुलिस पार्टी की टीम नें तीन लडको काबू करकें पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया गया और जिनक लडको की ताळाशी लेनें पर तीन लडको से अलग अलग मात्रा में नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई । जो

पंकज उर्फ मोक्ष के कब्जा से कुल वजन 7 ग्राम , वरूण के कब्जा से 8 ग्रांम हुआ तथा अबूलेश के कब्जा से 6 ग्राम जो कुल 21 नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद करकें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कालका में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करकें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

विजय राणा को मिला मुस्लिम समुदाय का समर्थन

चंडीगढ़

वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व डिप्टी मेयर विजय राणा शुक्रवार को बुड़ैल की मजिस्द में पहुंचे। वहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात की और उनकी समस्याएं जानीं। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने विजय राणा को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने बताया कि बुड़ैल में लोग मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। भाजपा के पार्षद को इस बारे में कई बार बताया भी लेकिन वे इलाके की सुध लेने कभी नहीं आते। इसलिए उन्होंने कहा कि इस बार वे कांग्रेस के जिताने का इरादा कर चुके हैं। विजय राणा ने भी उन्हें विश्वास दिलाया कि वे इलाके की सभी समस्याओं को नगर निगम सदन में उठाते रहेंगे ताकि उनका उचित समाधान हो सके।

तिवारी ने कांग्रेस को झटका देकर जिला महासचिव सरोज झा को आज़ाद फ्रंट में शामिल कराया सुभाष चावला ने पार्टी का बेडा गर्क किया : सरोज झा वार्ड न. 9 से आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर के पक्ष में करेंगी प्रचार

चण्डीगढ़ :

कांग्रेस की जिला महामंत्री सरोज झा आज इस्तीफ़ा देकर चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव में बागियों के समूह द्वारा गठित आज़ाद फ्रंट में शामिल हो गई हैं व वार्ड न. 9 से आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर, जिनका चुनाव चिन्ह बैट ( बल्ला) है, के पक्ष में प्रचार करेंगी। उन्होंने कॉलोनी न. 4 में एक मीटिंग में पार्टी प्रधान सुभाष चावला पर बरसते कहा कि कांग्रेस की टिकट के बटवारे में गलत निर्णय के चलते वे आज पद और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में जब से सुभाष चावला अध्यक्ष बने है तब से पार्टी का बेड़ा गर्ग हो गया है। शशिशंकर तिवारी जैसे लोकप्रिय नेता भी इनसे अलग हो गए है। सरोज झा ने कहा कि अब उनकी पूरी टीम मनप्रीत कौर को पूरा समर्थन दे कर जीत दर्ज कराएगी।

इससे पहले गत रोज आज़ाद फ्रंट ने देश के पहले सीडीएस विपिन रावत, को फ्रंट के संयोजक शशिशंकर तिवारी की अगुआई में वार्ड नं. 9 से आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर व उनके पति पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ गाँव दड़वा में दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तिवारी व हैप्पी ने सीडीएस विपिन रावत को एक बहादुर व काबिल सैन्य अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि शोकस्वरूप आज़ाद फ्रंट ने अपना चुनाव प्रचार अभियान भी स्थगित रखा। इस अवसर पर भाजपा मंडल नं. 9 के पूर्व प्रधान चमनलाल, बलिहार सिंह, अजय पांडे, मनुकांत उपाध्याय, शशिकांत, बलबीर सिंह व अरुण कुमार आदि भी मोजूद थे।  

जिला नगर योजनाकार पंचकूला की टीम ने गांव केदारपुर में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन फार्म हाउस को गिराया

पंचकूला, 10 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र एक्ट व अर्बन एरिया एक्ट में बड़ी कार्यवाही करे हुए गांव केदारपुर की राजस्व संपदा में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन एक डीलर के बहुत बड़े फार्म हाउस को गिराया गया।
इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व तहसीलदार कालका श्री विक्रम सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट रहे है। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इन अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से माननीय उच्च न्यायालय की अनुपालना में पहले ही नोटिस दिया गया था लेकिन इस फार्म हाउस को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त से पूर्व विभाग की अनुमति की जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि लोगों की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सके।  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में लेंगे भाग-उपायुक्त
-जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का करेंगे शुभारंभ

पंचकूला, 10 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में भाग लेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष जैनेन्द्र गुरूकुल में श्रीमदभगवद्गीता व विभिन्न विभागों की योजनाओं, स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे दोपहर 12 बजे जैनेन्द्र गुरूकुल के सभागार में आयोजित गीता जयंती पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें श्रीमदभगवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं व उनके संदेश को प्रचारित किया जायेगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इन महोत्सव का हिस्सा बनें तथा हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवंत रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।


मोरनी  में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने दिखाया भरपूर उत्साह
-मोरनी पोलिटैक्निक कॉलेज में आयोजित मेले में 175 पात्र परिवार हुए लाभान्वित-उपायुक्त महावीर कौशिक
– लाभार्थियों को विभिन्न विभागों के माध्यम से उनकी पात्रता, योग्यता, तजुर्बे तथा जानकारी के अनुसार सरकार की योजनाओं में किया जा रहा फिट-उपायुक्त

पंचकूला, 10 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज मोरनी स्थित पोलिटैक्निक कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 175 पात्र परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
मैदानी इलाकों में आज तक के आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की तुलना में पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया। मेले में आए लोगों ने मेले में काफी रूचि दिखाई तथा बड़े उत्साह से मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टालों पर जाकर अपनी पात्रता के अनुसार दिये जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक तथा इस मेले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमती वर्षा खनंगवाल ने आज मोरनी स्थित राजकीय पोलिटैक्निक कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का निरीक्षण किया तथा वहां पर लाभार्थिर्यों को दी जा रही काउंसलिंग के बारे में लोगों से बातचीत की।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदान की जा रही योजनाओं के लाभ की जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पात्र व्यक्तियों से बातचीत की तथा उन्हें प्रदान की जा रही योजनाओं से संबंधित काउंसलिंग व योजनाओं के आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में उपस्थित लोगों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी पात्रता की जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि मेले के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि करने तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें लगाई गई हैं, जहां उपस्थित प्रतिनिधि उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के लिए सलाह दी जा रही है।
  इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया है जिसमें 175 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को लाने के लिए चार रूटस के लिए बसें लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि लोगों का मेेले में काफी सकारात्मक रूझान देखने को मिल रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि इस मेले में ऐसे गरीब परिवार, जिनकी आय 1 लाख रूपए से कम है, को आमंत्रित किया गया है और विभिन्न विभागों के माध्यम से उनकी पात्रता, योग्यता, तजुर्बे तथा उनकी जानकारी के अनुसार सरकार की योजनाओं में फिट किया जा रहा है ताकि उनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि मेले में आए लोगा में सक्षम युवा योजना, कृषि विभाग, बागवानी तथा पशु पालन विभाग की योजनाओं की ओर अधिक रूझान देखने को मिल रहा है।
अब तक लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि इन मेलों की शुरूआत 30 नवंबर को कालका स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर भवन से की गई थी। उसके बाद दूसरा मेला पिंजौर क्षेत्र के लोगों के लिए बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में व तीसरे मेले का आयोजन पंचकूला नगर निगम के लोगों के लिए सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 में किया गया। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में यह चैथा मेला है। इसके बाद 13 दिसंरब को रायपुररानी तथा 15 दिसंबर को बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मेले के लिए पात्र परिवारों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने केे साथ-साथ ग्राम सचिवों व पटवारियों के माध्यम से भी उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन मेलों में आकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें ताकि उनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाई जा सके और वे बीपीएल परिवार की श्रेणी से उपर आ सकें।
इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओ की कार्यशाला का आयोजन,
– विभिन्न विभागों से आई महिलाओं को दी कानूनी जानकारी

पंचकूला, 10 दिसंबर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला  द्वारा वैक्लपिक विवाद समाधान केन्द्र के सभागार में महिलाओ की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिया बजाज व प्रोमिला भारद्वाज अधिवक्ताओं द्धारा विभिन्न विभागों से आई महिलाओ को महिलाओ से संबधित कानून की जानकारी दी गई ।
श्री दानिश गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीष श्री दीपक गुप्ता की देखरेख में 11 दिसंबर 2021 (शनिवार) को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में ऋतु गर्ग, प्रिंसीपल जज फैमिली कोर्ट, श्रीमती वाणी गोपाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, श्री विनोद कुमार, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, श्री नितिन राज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्रीमती पल्लवी ओझा, ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट फस्ट क्लास और रेखा चैधरी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, कालका डिवीजन, श्री सी.एल. कोच्चर, अध्यक्ष, परमानेंट लोक अदालत के बैंच गठित किए गये हैं।
श्री दानिश गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक, एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित विवाद मामले, राजस्व मामले अन्य मामलों सहित प्री लिटिगेशन मामले तथा अन्य सिविल मामले षामिल हैं। यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस/विवाद का निपटारा लोक अदालत के माध्यम करवाना चाहता है तो वह संबधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला में सम्पर्क कर सकता है। संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। राज्य का उत्तर दायित्व है कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नं0. 0172.2585566 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारें में भी बात कर सकते हैं।


डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता  
पंचकूला, 10 दिसंबर- डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 के लिए सभी मानदंडो के आधार पर काम किया जाये ताकि जिला पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त कर सके।
श्रीमती कमलप्रीत कौर आज स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण के जिला स्तरीय स्टाफ और खण्ड स्तरीय कर्मचारियों व खण्ड समन्वयकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने निर्देश दिये कि पंचायती राज, पंचायत विभाग, स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा  ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किए जाएं तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण सर्वे की टीम आकर जिला पंचकूला के किसी भी गांव में सर्वे कर सकती है। इसलिए स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुए हैं, वहां से निकलने बाले बायो-मैडीकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। जिले के सभी आंगनवाडी केन्दों में भी साफ-सफाई हो और महिलाओं को मासिक महामारी के दौरान उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन पेडों का सही निपटान करने हेतु आशा कार्यकता, आंगनवाडी कार्यकता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें तथा और उपयोग किए गए पैडों के संग्रह हेतू आंगनवाडी केन्दों में कचरा बोक्स रखें।
उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाऐं तथा पोस्टर कंम्पटीशन करवाया जाये तथा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र आदि में तथा इन परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाए।


हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव रत्तेवाली में लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों किया उदघाटन व शिलान्यास किया
– पंचकूला शहर के बराबर ही होगा ग्रामीण क्षेत्र का विकास-विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 10 दिसंबर- पंचकूला के गांव रत्तेवाली में हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 57 लाख रुपये की राशि से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय भवन, स्कूल के पास आंगनवाॅडी पांच शैड, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से जोहड़ के साथ-साथ खाली जगह में पेवर ब्लाॅक टाईलस के कार्य का शिलान्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पेवर ब्लाॅक टाईलस व अधूरे पड़े रास्ते का शिलान्यास किया।
उन्होंने लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि के गली का कार्य और पेवर ब्लाॅक का कार्य का उद्घाटन, जोहड़ की चारदीवारी, सामुदायिक भवन का, शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन, व्यायमशाला कम पार्क, हाॅल, सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया।
 अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व सरकारों ने अपने सीमित क्षेत्र का ही विकास किया। जिला पंचकूला विकास में इसलिये पिछड़ गया। पूर्व डिप्टी सीएम ने भी पंचकूला को पेरिस बनाने का लोगों को सपना दिखाया था, परंतु जनता ने उन्हें इस इलाके से 4 बार चुनाव जितवाया, फिर भी पंचकूला के विकास में उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया। हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने पंचकूला जिला पर 4 हजार करोड़ के विकास कार्य किये है। आज पंचकूला हरियाणा का सबसे पहला जिला है, जहां पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से की जाती है। उन्होंने कहा कि मैट्रापोलिटन सिटी की घोषणा होने के बाद, अब पंचकूला के विकास में नये आयाम जुड़ जायेंगे।
पंचकूला महानगर की घोषणा होने के बाद बड़े-बड़े उद्योगपति पंचकूला में अपने बड़े-बड़े उद्योग लगाने में रूचि लेने लगे है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब पंचकूला में रोजगार की गंगा बहेगी और यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।  उन्होंने जिला के लोगों को विश्वास दिलाया कि जितना विकास पंचकूला शहर का होगा, उतना ही विकास पंचकूला के गांवों का समान रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशंन डिजाईनिंग (निफ्ट) के खुलने से हजारों लड़के लड़कियां यहां से पढ़कर अपने केरियर की शुरूआत करेंगे। पूरे भारत में 16 निफ्ट खुले है और 17वां पंचकूला जिले में खुलना हम सबके लिये गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि एमडीसी में आयुष का एम्स बनने जा रहा है, जिसके बनने से आयुर्वेंदिक तरीके से लोग अपनी बीमारियों का इलाज करवा सकेंगे। जल्दी ही बरवाला डवैल्पमेंट प्लान आने वाला है, इससे इस क्षेत्र के लोगों की तकदीर और तस्वीर बदल जायेगी। बड़े-बड़े उद्योग और बड़े-बड़े बिल्डर के लगने और आने वाले समय में लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी जमीनों के रेट भी कई गुणा बढ़ जायेंगे।  
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विकास पुरूष के नाम  से जाने जाते है। उन्होंने पंचकूला का जिस जनून से विकास किया है, वो अपने आप में काबिले तारीफ है। आज पंचकूला के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में 40 प्रतिशत बढोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण है कि पंचकूला के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व अच्छे अध्यापकों की मौजूदगी है। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव के लोगों के दर्द और जरूरत को महसूस किया है और उसके अनुरूप ही विकास कार्यों और उनकी सेवा में तन मन धन से लगे है।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर)के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर बीजेपी पूर्व जिला दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, रत्तेवाली के सरपंच रेकीराम, जिला पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देसराज पोसवाल, नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुशील सिंगला, मनोनित पार्षद सतबीर चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अब पंचकूला में भी रोशन होगी नाइट लाइफ


पंचकूला।
 जिस तरह चंडीगढ़ शहर अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर है, उसी तरह पंचकूला भी अब नाइट लाइफ के लिए जाना जाएगा। पंचकूला में पहला हार्डकोर नाइट क्लब शुरू हुआ है। मशहूर पंजाबी सिंगर विक्की टॉप नॉच गबरू ने इस क्लब का उद्धाटन किया। क्लब के पार्टनर चनप्रीत सिंह रिंकू व अजय बंसल ने बताया कि यहां थीम पार्टी बेहद आकर्षक होगी। ये पार्टी यहां आकर्षण का केंद्र रहेगी। ये पार्टीज बुधवार, शनिवार और रविवार को होगी जिनमें युवा एंन्जॉय कर सकेंगे। इसके अलावा फैमिली के लिए सोमवार, मंगलवार और वीरवार का दिन रहेगा। पूरे भारतवर्ष में चेन्नई के बाद यह पहला ऐसा क्लब है जहां थीम बेस्ड मैट्रिक्स लाइट व साउंड हैं। पूरे नॉर्थ इंडिया में पहली बार हेवी ड्यूटी साउंड और लाइट के साथ हल्की सी थंपिंग के साथ भी लाइट फ़्लैश भी होगी। इसकी खासियत ये होगी कि जितनी साउंड होगी उतनी ही लाइटिंग दिखेगी। इस क्लब में थीम बेस्ड पार्टियों के लिए बुफे का इंतजाम भी रहेगा और जन्मदिवस या पार्टी के दिन लोगों का फ्लैश लाइटिंग के द्वारा पूरे क्लब की वॉल पर फ्लैश होगा। यहां कस्टमाइज मैन्यू की का भी प्रावधान रहेगा।लॉन्चिंग के वक्त जानकारी देते हुए रिंकू ने बताया कि कोर्ट के नियमों की पूरी एहतियात बरते जाएंगे। सभी के लिए मास्क व उचित दूरी का प्रावधान भी रहेगा। क्लब में हरियाणा सरकार के नियमानुसार शाम 9 से 1 बजे तक युवा नाइट लाइफ का लुत्फ उठा सकते हैं।

GH-8, PU celebrated International Anti-Corruption Day

Girls Hostel No.8 Florence nightingale has organized a special lecture to commemorate “International Anti-Corruption Day” for the staff and the residents of the hostel.

 Sh. Manoj Kumar, IPS ,S.P. Vigilance, UT Chandigarh emphasised on the cyber and legal aspects of corruption very nicely to students. Students interacted with him and he answered many questions of students 

Prof. Rattan Singh, Chief Vigilance Officer, Panjab University was guest of honor in the function. 

Dr Simran Kaur warden GH-8 welcomed the guests and introduced the distinguished guests to the audience. 

Prof. Meena Sharma, DSW (W) introduced the theme to the audience. Associate DSW Professor Ashok Kumar and warden of other hostels were also present in the function.

Rashifal

राशिफल, 10 दिसंबर

आज तिथि है 10 दिसम्बर 2021 दिन शुरवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल :

aries
aries

10, दिसंबर 2021:    मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

10, दिसंबर 2021:   ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

10, दिसंबर 2021 :   बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

10, दिसंबर 2021 :   तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

10, दिसंबर 2021 :     दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

10, दिसंबर 2021 :   योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

10, दिसंबर 2021 :   आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

10, दिसंबर 2021 :   शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

10, दिसंबर 2021 :    आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

10, दिसंबर 2021 :   एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

10, दिसंबर 2021 :    शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

10, दिसंबर 2021 :   भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 81949593

Panchang

पंचांग, 10 दिसम्बर 2021  

10 दिसंबर 2021, दिन शुक्रवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि 19.09 बजे तक फिर अष्टमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र 21.48 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राश‍ि में व‍िराजमान हैं।

आज श्री मित्र (विष्णू) सप्तमी है। मित्र सप्तमी के दिन भगवान श्रीहरि के अवतार सूर्य देव की उपसना की जाती है। मित्र, सूर्य देव के कई नामों में से एक है। तथा भानु सप्तमी एवं रथ सप्तमी की ही तहत अन्य हिंदू माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी भगवान सूर्य को समर्पित मानी जाती है। अतः मार्गशीर्ष माह की शुक्ला सप्तमी को मित्र सप्तमी मनाई जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी सांयः 07.10 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 09.48 तक है, 

योगः हर्ष प्रातः काल 08.21 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक,  चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.07,  सूर्यास्तः 05.21 बजे।