पंचकूला, 10 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र एक्ट व अर्बन एरिया एक्ट में बड़ी कार्यवाही करे हुए गांव केदारपुर की राजस्व संपदा में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन एक डीलर के बहुत बड़े फार्म हाउस को गिराया गया।
इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व तहसीलदार कालका श्री विक्रम सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट रहे है। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इन अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से माननीय उच्च न्यायालय की अनुपालना में पहले ही नोटिस दिया गया था लेकिन इस फार्म हाउस को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त से पूर्व विभाग की अनुमति की जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि लोगों की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में लेंगे भाग-उपायुक्त
-जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का करेंगे शुभारंभ
पंचकूला, 10 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में भाग लेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष जैनेन्द्र गुरूकुल में श्रीमदभगवद्गीता व विभिन्न विभागों की योजनाओं, स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे दोपहर 12 बजे जैनेन्द्र गुरूकुल के सभागार में आयोजित गीता जयंती पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें श्रीमदभगवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं व उनके संदेश को प्रचारित किया जायेगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इन महोत्सव का हिस्सा बनें तथा हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवंत रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।
मोरनी में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने दिखाया भरपूर उत्साह
-मोरनी पोलिटैक्निक कॉलेज में आयोजित मेले में 175 पात्र परिवार हुए लाभान्वित-उपायुक्त महावीर कौशिक
– लाभार्थियों को विभिन्न विभागों के माध्यम से उनकी पात्रता, योग्यता, तजुर्बे तथा जानकारी के अनुसार सरकार की योजनाओं में किया जा रहा फिट-उपायुक्त
पंचकूला, 10 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज मोरनी स्थित पोलिटैक्निक कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 175 पात्र परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
मैदानी इलाकों में आज तक के आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की तुलना में पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया। मेले में आए लोगों ने मेले में काफी रूचि दिखाई तथा बड़े उत्साह से मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टालों पर जाकर अपनी पात्रता के अनुसार दिये जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक तथा इस मेले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमती वर्षा खनंगवाल ने आज मोरनी स्थित राजकीय पोलिटैक्निक कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का निरीक्षण किया तथा वहां पर लाभार्थिर्यों को दी जा रही काउंसलिंग के बारे में लोगों से बातचीत की।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदान की जा रही योजनाओं के लाभ की जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पात्र व्यक्तियों से बातचीत की तथा उन्हें प्रदान की जा रही योजनाओं से संबंधित काउंसलिंग व योजनाओं के आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में उपस्थित लोगों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी पात्रता की जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि मेले के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि करने तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें लगाई गई हैं, जहां उपस्थित प्रतिनिधि उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के लिए सलाह दी जा रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया है जिसमें 175 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को लाने के लिए चार रूटस के लिए बसें लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि लोगों का मेेले में काफी सकारात्मक रूझान देखने को मिल रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि इस मेले में ऐसे गरीब परिवार, जिनकी आय 1 लाख रूपए से कम है, को आमंत्रित किया गया है और विभिन्न विभागों के माध्यम से उनकी पात्रता, योग्यता, तजुर्बे तथा उनकी जानकारी के अनुसार सरकार की योजनाओं में फिट किया जा रहा है ताकि उनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि मेले में आए लोगा में सक्षम युवा योजना, कृषि विभाग, बागवानी तथा पशु पालन विभाग की योजनाओं की ओर अधिक रूझान देखने को मिल रहा है।
अब तक लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि इन मेलों की शुरूआत 30 नवंबर को कालका स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर भवन से की गई थी। उसके बाद दूसरा मेला पिंजौर क्षेत्र के लोगों के लिए बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में व तीसरे मेले का आयोजन पंचकूला नगर निगम के लोगों के लिए सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 में किया गया। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में यह चैथा मेला है। इसके बाद 13 दिसंरब को रायपुररानी तथा 15 दिसंबर को बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मेले के लिए पात्र परिवारों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने केे साथ-साथ ग्राम सचिवों व पटवारियों के माध्यम से भी उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन मेलों में आकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें ताकि उनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाई जा सके और वे बीपीएल परिवार की श्रेणी से उपर आ सकें।
इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओ की कार्यशाला का आयोजन,
– विभिन्न विभागों से आई महिलाओं को दी कानूनी जानकारी
पंचकूला, 10 दिसंबर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला द्वारा वैक्लपिक विवाद समाधान केन्द्र के सभागार में महिलाओ की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिया बजाज व प्रोमिला भारद्वाज अधिवक्ताओं द्धारा विभिन्न विभागों से आई महिलाओ को महिलाओ से संबधित कानून की जानकारी दी गई ।
श्री दानिश गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीष श्री दीपक गुप्ता की देखरेख में 11 दिसंबर 2021 (शनिवार) को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में ऋतु गर्ग, प्रिंसीपल जज फैमिली कोर्ट, श्रीमती वाणी गोपाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, श्री विनोद कुमार, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, श्री नितिन राज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्रीमती पल्लवी ओझा, ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट फस्ट क्लास और रेखा चैधरी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, कालका डिवीजन, श्री सी.एल. कोच्चर, अध्यक्ष, परमानेंट लोक अदालत के बैंच गठित किए गये हैं।
श्री दानिश गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक, एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित विवाद मामले, राजस्व मामले अन्य मामलों सहित प्री लिटिगेशन मामले तथा अन्य सिविल मामले षामिल हैं। यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस/विवाद का निपटारा लोक अदालत के माध्यम करवाना चाहता है तो वह संबधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला में सम्पर्क कर सकता है। संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। राज्य का उत्तर दायित्व है कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नं0. 0172.2585566 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारें में भी बात कर सकते हैं।
डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
पंचकूला, 10 दिसंबर- डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 के लिए सभी मानदंडो के आधार पर काम किया जाये ताकि जिला पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त कर सके।
श्रीमती कमलप्रीत कौर आज स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण के जिला स्तरीय स्टाफ और खण्ड स्तरीय कर्मचारियों व खण्ड समन्वयकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने निर्देश दिये कि पंचायती राज, पंचायत विभाग, स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किए जाएं तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण सर्वे की टीम आकर जिला पंचकूला के किसी भी गांव में सर्वे कर सकती है। इसलिए स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुए हैं, वहां से निकलने बाले बायो-मैडीकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। जिले के सभी आंगनवाडी केन्दों में भी साफ-सफाई हो और महिलाओं को मासिक महामारी के दौरान उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन पेडों का सही निपटान करने हेतु आशा कार्यकता, आंगनवाडी कार्यकता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें तथा और उपयोग किए गए पैडों के संग्रह हेतू आंगनवाडी केन्दों में कचरा बोक्स रखें।
उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाऐं तथा पोस्टर कंम्पटीशन करवाया जाये तथा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र आदि में तथा इन परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाए।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव रत्तेवाली में लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों किया उदघाटन व शिलान्यास किया
– पंचकूला शहर के बराबर ही होगा ग्रामीण क्षेत्र का विकास-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 10 दिसंबर- पंचकूला के गांव रत्तेवाली में हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 57 लाख रुपये की राशि से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय भवन, स्कूल के पास आंगनवाॅडी पांच शैड, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से जोहड़ के साथ-साथ खाली जगह में पेवर ब्लाॅक टाईलस के कार्य का शिलान्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पेवर ब्लाॅक टाईलस व अधूरे पड़े रास्ते का शिलान्यास किया।
उन्होंने लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि के गली का कार्य और पेवर ब्लाॅक का कार्य का उद्घाटन, जोहड़ की चारदीवारी, सामुदायिक भवन का, शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन, व्यायमशाला कम पार्क, हाॅल, सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व सरकारों ने अपने सीमित क्षेत्र का ही विकास किया। जिला पंचकूला विकास में इसलिये पिछड़ गया। पूर्व डिप्टी सीएम ने भी पंचकूला को पेरिस बनाने का लोगों को सपना दिखाया था, परंतु जनता ने उन्हें इस इलाके से 4 बार चुनाव जितवाया, फिर भी पंचकूला के विकास में उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया। हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने पंचकूला जिला पर 4 हजार करोड़ के विकास कार्य किये है। आज पंचकूला हरियाणा का सबसे पहला जिला है, जहां पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से की जाती है। उन्होंने कहा कि मैट्रापोलिटन सिटी की घोषणा होने के बाद, अब पंचकूला के विकास में नये आयाम जुड़ जायेंगे।
पंचकूला महानगर की घोषणा होने के बाद बड़े-बड़े उद्योगपति पंचकूला में अपने बड़े-बड़े उद्योग लगाने में रूचि लेने लगे है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब पंचकूला में रोजगार की गंगा बहेगी और यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने जिला के लोगों को विश्वास दिलाया कि जितना विकास पंचकूला शहर का होगा, उतना ही विकास पंचकूला के गांवों का समान रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशंन डिजाईनिंग (निफ्ट) के खुलने से हजारों लड़के लड़कियां यहां से पढ़कर अपने केरियर की शुरूआत करेंगे। पूरे भारत में 16 निफ्ट खुले है और 17वां पंचकूला जिले में खुलना हम सबके लिये गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि एमडीसी में आयुष का एम्स बनने जा रहा है, जिसके बनने से आयुर्वेंदिक तरीके से लोग अपनी बीमारियों का इलाज करवा सकेंगे। जल्दी ही बरवाला डवैल्पमेंट प्लान आने वाला है, इससे इस क्षेत्र के लोगों की तकदीर और तस्वीर बदल जायेगी। बड़े-बड़े उद्योग और बड़े-बड़े बिल्डर के लगने और आने वाले समय में लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी जमीनों के रेट भी कई गुणा बढ़ जायेंगे।
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विकास पुरूष के नाम से जाने जाते है। उन्होंने पंचकूला का जिस जनून से विकास किया है, वो अपने आप में काबिले तारीफ है। आज पंचकूला के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में 40 प्रतिशत बढोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण है कि पंचकूला के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व अच्छे अध्यापकों की मौजूदगी है। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव के लोगों के दर्द और जरूरत को महसूस किया है और उसके अनुरूप ही विकास कार्यों और उनकी सेवा में तन मन धन से लगे है।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर)के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर बीजेपी पूर्व जिला दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, रत्तेवाली के सरपंच रेकीराम, जिला पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देसराज पोसवाल, नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुशील सिंगला, मनोनित पार्षद सतबीर चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।