फेसबुक ने भारत में अपनी तरह के पहले गेमिंग इवेंट एफबी गेमिंग प्रेस स्टार्ट का आयोजन किया। दो दिनों तक चले इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान गेम डेवलपर्स, पब्लिशर्स और क्रिएटर्स ने कई जानकारीपूर्ण सत्रों का आयोजन किया, इन सत्रों के माध्यम से उन्होंने बताया कि फेसबुक पर यूज़र अपनी गेमिंग मौजूदगी को कैसे मजबूत बना सकते हैं और कैसे नए दर्शकों के साथ जुड़ कर अपनी कम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान जियो हंट, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, गेमिंग बिज़नेस एण्ड ऑपरेशन्स, फेसबुक, अजीत मोहन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वाईस प्रेज़ीडेन्ट, भारत और मनोहर होटचंदानी, बिज़नेस डेवलपमेन्ट डायरेक्टर, फेसबुक ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर मनोहर होटचंदानी, बिज़नेस डेवलपमेन्ट डायरेक्टर, फेसबुक इंडिया ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से विकसित होते गेमिंग मार्केट्स में से एक है, फेसबुक पर गेमिंग की तरफ लोगों का झुकाव बहुत अधिक बढ़ रहा है, खासतौर पर गेमिंग वीडियो की व्यूअरशिप पिछले साल के दौरान 530 फीसदी से भी ज़्यादा बढ़ी हैं। हम भारत में गेमिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उन लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं, जिन्हें गेमिंग कंटेंट पसंद है और साथ ही उद्योग जगत को प्रोत्साहन देने वाले कारोबारों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं।’’पहले दिन एमबी गेमिंग प्रेस स्टार्ट के दौरान गेमिंग पब्लिशर्स और डेवलपर्स को जानकारी दी गई कि किस तरह वे मोनेटाइज़ेशन, ऑगमेन्टेड रिएल्टी एवं फेसबुक के इंस्टेन्ट गेम्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से फेसबुक पर अपने गेम को सुपरचार्ज कर सकते हैं।
दूसरे दिन क्रिएटर्स, पब्लिशर्स और ईस्पोर्ट्स कंपनियों को फेसबुक के गेमिंग क्रिएटर प्रोग्राम के बारे में जानने का मौका मिला, इस सत्र के दौरान महत्वाकांक्षी क्रिएटर्स को मोनेटाइज़ेशन टूल्स के बारे में जानकारी दी गई ताकि वे प्लेटफार्म पर कमाई भी कर सकें। इस दिन कई रीजनल गेमिंग क्रिएटर्स की सफलता की कहानियों के बारे में भी बताया गया जैसे मि. एण्ड मिसेज़ ओपी- बिजनौर से पति-पत्नी की गेमर जोड़ी जिन्होंने फेसबुक पर स्ट्रीमिंग शुरू की और आज उनकी कम्युनिटी बहुत अधिक बढ़ गई है; इसी तरह कानपुर से रॉग स्ट्रीम, जो भारत की सबसे बड़े फेसबुक गेमिंग होमग्रोन फीमेल क्रिएटर हैं, उनके 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं; गुवाहाटी से मिस्टिक इग्नाईट, जो फेसबुक गेमिंग के लिए भारत की पहली महिला पार्टनर हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-21-at-5.30.53-PM.jpeg5621280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-21 12:42:262021-10-21 12:42:45फेसबुक द्वारा आयोजित पहले गेमिंग इवेंट में देश भर से डेवलपर्स, पब्लिशर्स और क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया
गो उत्पादों को महिलाएं बना सकती है आमदनी का साधन-श्रवण कुमार गर्ग
दीपावली पर पंचकूला के 41 गांव जगमगाएंगे गाय के गोबर से बने दीपकों से
पंचकूला अक्टूबर 21:
हरियाणा में महिलाएं गौ उत्पाद बनाना सीख कर उन्हें अपनी आमदनी का जरिया बना सकती है। यह हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में प्रतिभागियों को संबिधित करते हुए कहा। जिला के पिंजौर स्थित हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौ अनुसन्धान केंद्र में महिलाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। जिसमें 37 महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के गो उत्पाद गाय के गोबर से बने दीपक, गमले, धूप, चटाई, हवन समिधा व कंडे, बर्तन साफ करने का पाउडर, गोमूत्र अर्क, हैंड वॉश, शैंपू, गौ फिनायल, नहाने का साबुन आदि अनेकों प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लिया।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में पिंजोर ब्लॉक की कलस्टर प्रबंधक सीमा देवी ने भी इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। उन्होंने इस शिविर में हुए अपने अनुभव में कहा कि वह इस तरह के उत्पादों का प्रशिक्षण प्राप्त करके बेहद उत्साहित है। इस प्रकार के गौ उत्पाद बनाने के प्रशिक्षण शिविर जल्द ही दोबारा आयोजित किए जाने चाहिए। सीमा देवी ने कहा कि वह महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इस दीपावली पर 41 पंचायतों में गाय के गोबर से बने दीपको से दीपावली मनाने का काम करेंगी। यह प्रशिक्षण लेकर वह खुद गांव में और महिलाओं को भी उत्पाद बनाने हेतु प्रेरित करेंगी ताकि महिलाएं गौ सेवा के साथ-साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा सकें ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रवण कुमार गर्ग ने प्रतिभागियों को कहा कि इस तरह के उत्पाद बनाने से जहां परिवार में आमदमनी बढ़ाने का काम होगा वहीं दूसरी और गाय की सेवा भी होगी। इससे गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद होगी। उन्होंने शिविर में शामिल सभी 37 महिला प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बांटते हुए कहा कि इस दीपावली पर विदेशी लड़ियों और विदेशी दीपकों को अलविदा कहकर हम गाय के गोबर से बने दीपको से सब अपनी दीपावली रोशन करें।
गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थी के तौर पर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अनु भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया। समापन समारोह पर अपना अनुभव बताते हुए डॉ अनु भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के उत्पादों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को काम मिल सकता है। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जम्मू और कश्मीर में 25 हजार महिलाओं से ऑर्गेनिक हल्दी की खेती करवा रही हैं। इनके साथ साथ प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों में इस तरह के उत्पाद बनाने और उन्हें प्रयोग करने हेतु युवा बेरोजगारों को प्रोत्साहित करेंगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर प्रसिद्ध गौ विज्ञानिक एवं पारंपरिक चिकित्सक वैद्य राजेश कपूर ने दोनों दिन अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, शिविर समन्वयक डॉ अश्वनी कुमार, गौ अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर, जितेंद्र डोगरा समेत गौशाला प्रबंधक समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-21-at-15.34.49-1.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-21 12:21:562021-10-21 12:23:35पिंजौर गौशाला में लगा दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर
Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized ‘Shaheedon Ko Naman’ to mark the Police Commemoration Day today with Prof. Anju Suri, Dean International Students, as guest of honor.
Prof. Suri lauded the role of police in maintaining peace and order in the society. According to her the members of the society specially the youth should be thankful to them and draw inspiration from the dedication and devotion shown by the police towards their duty. Later, she led faculty, students, and staff of the centre in paying homage to police martyrs by offering flowers.
Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration while welcoming the guests traced the history of Police Commemoration Day and said that on 21st October, 1959, a patrol party of CRPF was ambushed by the Chinese Army in Hot Springs, Ladakh, in which 10 police personnel were martyred. Since then this day is commemorated to pay homage to the police martyrs. He highlighted that the purpose is to create awareness and sensitize the students towards the sacrifices being made by the Police force.
A documentary film “Wall of Valour” A Tribute to Martyrs was screened on the occasion. The Producer/Director of the documentary film Ms. Beenu Rajput while interacting with the students shared her experiences of making this film. She said that meeting with the families of police martyrs were a life time experience and their sacrifices are invaluable. She made an appeal that people should come forward and provide help to the families and children’s of the police martyrs.
The event was attended by faculty, research scholars and students of Centre for Police Administration. Dr. Kuldeep Singh, Assistant Professor, Centre for Police Administration proposed vote of thanks to everyone present on the occasion.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/Press-note-2-photos-1.jpeg7551599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-21 12:03:532021-10-21 12:05:33Police Commemoration Day at PU
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को काबू करकें भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें चोरी के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अनुज प्रशासर उर्फ अन्नु पुत्र अशोक कुमार वासी खिला कालौनी कालका के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका में ब्रजेश कुमार निवासी कृष्णा कालोनी कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 24.09.2021 को शिकायतकर्ता का बेटा फुटबाल खेलनें के लिए कालेज ग्रांउड मे फुटबाल की कोचिंग के लिए जाता है जो कि शिकायतकर्ता नें अपना मोबाईल फोन अपनें बैग में ऱखा हुआ था । जब वह अपना खेल खत्म करकें वापिस आया तो उसके बैग में उसका फोन नही मिला । जिस मोबाईल की आसपास तालाशी करनें पर नही मिला । जो कि किसी अनजान व्यकित के द्वारा मोबाईल चोरी कर लिया गया है । जिस बारें थाना कालका में प्राप्त सूचना पर धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में आरोपी को कल दिनाक 20 अक्तूबर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
–चोरी किया हुआ मोबाईल बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस स्मृति दिवस – डीजीपी हरियाणा पी.के. अग्रवाल ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राज्य स्तरीय “ स्मृति दिवस परेड” पॉर 378 पुलिस शहीदो को किया नमन
1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।
पंचकूला, 21 अक्तूबर :
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पुलिस स्मृति दिवस-2021 के अवसर पर सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य-परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.से, नें शहीदो के नामों का उच्चारण किया व पुलिस स्मृति दिवस परेड की कमाण्ड श्री विजय कुमार नैहरा ह.पु.से के द्वारा की गई तथा मंच का संचालन श्री राजकुमार कौशिक ह0पु0से0 नें किया ।
पुलिस महानिदेश अग्रवाल ने पंचकूला स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर दिनाक 01.09.2020 से 31.09.2021 तक सभी राज्यो व केन्द्र शासित प्रदेशो की पुलिस सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 378 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे शूरवीरों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा पुलिस के सिपाही संदीप कुमार ने भी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की। देश इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन बहादुर व जांबाज जवानों का सर्वोच्च बलिदान गर्व से खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा व गौरव प्रदान करेंगा ।
पुलिस बल के अमर शहीदों के साहस एवं बलिदान को सलाम करते हुए डीजीपी ने उन पुलिस कर्मवीरों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कोविड महामारी के कठिन समय में मानवता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई। स्वयं की जान जोखिम में डालकर इन कोरोना योद्धाओं ने न तो हिम्मत हारी और न ही जन सुरक्षा के प्रति इनके समर्पण में कोई कमी आई ।
डीजीपी हरियाणा व अन्य उच्च अधिकारियो नें पुलिस शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए । जिनमें उनके साथ प्रमुख रहें एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी एडमिन एंड आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर), नवदीप सिंह विर्क, डीजीपी (सेवानिवृत्त) के. सेल्वाराज, आईजीपी आधुनिकीकरण अमिताभ सिंह ढिल्लों, आईजीपी सीएम फ्लाइंग स्क्वायड राजिंदर सिंह, डीआईजी ओपी नरवाल, डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा , विजिलैंस एस.पी. श्री मनबीर सिह (आई.पी.एस), सुरेन्द्र पाल सिह (आई.पी.एस), एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया ।
राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 30 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के विशेष समझौते के तहत मृतक कर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है ।
1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।
इस अवसर पर 21 सें 31 अक्तूबर 2021 तक देश भर में भारतीय पुलिस द्वारा नागरिको की सुरक्षा करते हुए जीवन के सर्वोच्च बलिदान को याद करनें के लिए पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाया जाता है श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल भा0पु0सें पुलिस महानिदेशक हरियाणा की ओर सें प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार हरियाणा पुलिस की सभी युनिट में इसें मनाया जायेगा और आज पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस झंडा दिवस की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियो , अन्य विभागो के अधिकारियो तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो के सीने पर ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया ।
डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा ने बताया कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है । जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा व गर्व का संचार होता है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/7.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-21 11:54:042021-10-21 11:59:19Police Files, Panchkula – 21 October
विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 20 S में समस्याओं का अंबार है, कूड़े के ढेर, पार्कों में गंदगी का आलम जगह-जगह पानी का जमावड़ा जहां बीमारी के मच्छर पनप रहे हैं। पार्षद कुंभकर्णी नींद में सो रही है, उन्हें यहां कोई समस्या नज़र ही नहीं आती हैं।
इसी बीच क्षेत्र के समाजसेवक तथा आआपा पार्टी के कार्यकर्ता साहिब आसीवाल क्षेत्र की जनता के लिए उम्मीद की किरण बनकर आए हैं,वार्ड 20S में खुद आगे आकर जगह- जगह झाड़ू लगवाकर साफ सफ़ाई तथा पेड़ो की कटाई और वृद्धपेंशन तथा क्षेत्र की और अन्य समस्या का निदान करने की कोशिश भी करते हैं।
अपने काम से अपनी पहचान बना चुके साहिब आसीवाल ने लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-21-at-3.10.47-PM.jpeg4861080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-21 10:07:532021-10-21 10:16:20विकासपुरी की समस्याओं से जूझते आसिवाल ने बनाई लोगों के दिलों में जगह
पत्रकार कर्पूर चंद कुलिश ने एक बार कड़ी सीख के रूप में पत्रकार विजय भंडारी से कहा था कि चर्चा कब से खबर बनने लगी? कुलिश जी का मानना था कि चर्चा खबर नहीं होती। भंडारी जी ने एक राजनैतिक चर्चा को खबर बना दिया था।आज अनेक समाचारों में लिखा हुआ होता है कि चर्चा में ऐसा मालूम हुआ ऐसी चर्चा चल रही थी चर्चाओं में गर्म है आदि। ऐसा लिख कर जो समाचार बनाए जाते हैं वे सच में समाचार होते ही नहीं हैं। वे दमदार नहीं होते। चर्चाओं का कोई प्रमाण नहीं होता। उनमें कोई तथ्य नहीं होता इसलिए उनका जीवन कुछ क्षण का होता है। चर्चा कभी भी खबर नहीं बन सकती हालांकि आज के युग में सोशल साइटों पर चर्चाएं फेंक कर आम जनता में खबर के रूप में प्रचारित किया जाता है।
दिन भर में कितनी ही झूठी भ्रामक चर्चाएं झूठे और भ्रामक समाचारों के रूप में देखने पढ़ने को मिलती हैं।माननीय विजय भंडारी जी को लोक संवाद संस्थान की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 20 अक्टूबर 2021 को जयपुर में उनके निवास पर एक समारोह रूप में प्रदान किया गया। विजय भंडारी जी की ओर से इस सीख का उल्लेख किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/KDR.jpg480640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-21 09:47:252021-10-21 09:48:11चर्चा कब से खबर बनने लगी?चर्चा में खबर के तत्व ही नहीं होते : पत्रकार कर्पूर चंद कुलिश
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.