लूट की वारदात के मामलें में पहचान व जानकारी देनें वालें व्यकित को उचित इनाम
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए दिनाक 19.09.2021 को सैक्टर 08 पंचकूला में ज्युलर्स की दुकान पर हुई लूट की वारदात के सम्बन्ध में आज दिनाक 21.09.2021 को पंचकूला पुलिस को एक अहम विडियो फुटेज प्राप्त हुई है । जिस पर पंचकूला पुलिस छानबीन कर रही है अत : इस सम्बन्ध में आमजन सें अपील है कि इन व्यक्तियो के बारें में अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी व पहचान हो तो पंचकूला पुलिस को सूचित करें । सूचना व जानकारी देनें वालें व्यकित को उचित इनाम दिया जायेगा और उसका नाम गुप्त रखा जायेगा ।
आमजन से अपील है कि इन फोटो के द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी व पहचान नीचें दियें गयें मोबाईल नम्बरो पर काल, मैसेज, व्टसअप मैसेंज के द्वारा सुचित करें ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला :- 8146630012
क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला :- 9115777026
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला :- 8146630020
थाना प्रभारी सैक्टर 07 पंचकूला :- 8146630063
पंचकूला पुलिस नें गैम्बंलिग के मामलें में तीन आरोपियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कार्यवाही करतें हुए दिनांक 19 सितम्बर को अलग अलग स्थानों पर सें जुआ खेलनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान आकाश पुत्र किरपा शाह वासी खडक मंगोली जिला पंचकूला, मोहन लाल पुत्र राजपाल वासी गाँव प्रेमखट धयोग शिमला हिमाचल प्रदेस हाल गाँव खोखरा पिन्जौर तथा समीर चन्द पुत्र सतीश चंद वासी गाँव टाण्डा जिला सभ्बल उतर प्रदेश हाल गाँव चिडा पिन्जौर के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के खिलाफ थाना अधीन क्षेत्र के अनुसार जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपियो गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के जुआ राशि 2250 रुपयें बरामद करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई । गिरफ्तरा कियें गयें आऱोपी की हिस्टरी सीट खोलकर भी कडी कार्यवाही अमल में लाई गई ।
पंचकूला पुलिस नें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में महिला आऱोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेंल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 20.09.2021 को जगंल सें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरप्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुष्मा रानी वासी प्रेमपुरा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत प्राप्त हुई कि गाँव प्रेंमपुरा के पास श्याम सिह पुत्र बलदेव सिह व उसकी पत्नी मोटरसाईकल पर खैर लकडी चोरी करकें जा रहें थें । जो नाजर सिह नें श्याम सिह पुत्र बलदेव सिह व उसकी पत्नी को रोकने पर वह लोग खैर के पीस को नीचे गिराकर वहां से भाग गये श्याम पुत्र बलदेव सिह गांव प्रेमपुरा खैर चोरी का आदि है जो जंगल को चैक करनें पर जंगल के अन्दर से 4 खैर के पेड काटें पाए गयें । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 379 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । औऱ उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 20 सितम्बर को महिला आरोपी को गिऱफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नशीलें पदार्थो की बिक्री पर रोक लगानें हेतु कडी कार्यवाही की जा रही है क्राईम ब्राच सैक्टर 26 इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ 9 किलो 400 ग्राम चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शम्भू सिह पुत्र महाबीर सिह वासी गाँव मौली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए नाका मौली के पास से दिनाक 19.05.2021 को मोहन सिहँ उर्फ मोनू को डोडा चूरापोस्त 9 किलो 400 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था । आऱोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी पंचकूला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 20 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 15:17:022021-09-21 15:39:55Police Files, Panchkula – 21 September
सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से ली जानकारी
भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कारगर रणनीति बनाने के दिये निर्देश
पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स किया जाये स्थापित-ज्ञानचंद गुप्ता
बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो सुनिश्चित- गुप्ता
पंचकूला, 21 सितंबर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ बैठक की व हाल ही में सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस विभाग को एक कारगर रणनीति बनाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बी.बी. सिंघल व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए।
गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जैसे शांतिपूर्ण शहर में दिन के उजाले में इस तरह का घटनाक्रम एक गंभीर मामला है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही वारदात मे सम्मिलित सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान जानमाल का भारी नुक्सान हो सकता था परंतु मां लक्ष्मी जवैलर्स के मालिक श्री संदीप वर्मा ने साहस का परिचय देते हुए जिस प्रकार से आरोपियों के मंसूबों को विफल किया है, वह सराहनीय है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सकें। इस दिशा मे पुलिस का बीट बाॅक्स कंसेप्ट काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स स्थापित किया जाये तथा प्रत्येक बीट बाॅक्स पर दो-दो पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाये और उनके बैठने का समय भी निर्धारित किया जाये। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से सेक्टर वासियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग पुलिस थाने में नहीं जा पाते। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से ऐसे लोग बिना किसी हिचक के कोई भी जानकारी वहां दे सकेंगे।
गुप्ता ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आर्मज लाईसेंस आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जवैलर्स को खतरे की आशंका को देखते हुए समयबद्ध तरीके से आर्मज लाईसेंस दिये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आर्मज लाईसेंस के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करने पर व आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात आवेदकों को एक तय समयावधि में लाईसेंस जारी किए जाएं। साथ ही आर्मज लाईसेंस के आवेदन की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी सुनिश्चित करे कि बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो और इस संबंध में पुलिस द्वारा सभी बैंकों को निर्देश जारी किए जायें।
विधानसभा अध्यक्ष ने जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से अपील की कि वे संबंधित मार्किट ऐसोसिएशन की ओर से एंटरी व एग्जिट प्वाइंट पर हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं वहां सुनिश्चित करें कि वह क्रियाशील हैं।
बैठक में श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग को पब्लिक-पुलिस कोओर्डिनेशन कमेटी के गठन के कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि इस कमेटी का गठन पहले जिला स्तर पर तथा फिर थाना स्तर पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि 21 सदस्यीय कमेटी में पार्षद, दुकानदार, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित लोगों को शामिल किया जायेगा। इस समिति का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढाना है।
पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं और उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जवैलर्स ऐसोसिएशन के प्रधान श्री दीप कृष्ण चैहान ने इस बैठक के आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता हमेशा से ही उनके सुरक्षा को लेकर गंभीर रहते हैं और उनका साथ उन्हें सदैव मिला है।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/GCG.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 15:13:262021-09-21 15:13:52हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ की बैठक
The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 14:49:522021-09-21 14:49:57Result December, 2020/May, 2021
Enactus team, Dr. S. S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology (SSBUICET), Panjab University in collaboration with Developing Indigenous Resources-India (DIR) and Versatile Group, Ludhiana launched reusable, cost-effective and eco-friendly cloth-based sanitary napkins under its Project Uday, at an event held today at Janata Colony, Nayagaon.
A team of more than 50 student members, dedicated towards a common goal of bringing “the best suitable business model” in order to shape a better society has come forward to raise concerns surrounding the challenges that affect the health and wellbeing of women and girls due to the lack of hygienic menstrual products. Upon in-depth research, the team found that menstrual hygiene practices were unsatisfactory among the rural women, often pushing them to the edge of being the most vulnerable to infections and health problems, averred Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team.
Thus, the team started working on reusable cloth-based sanitary napkins that could be an affordable and eco-friendly alternative to generic plastic based sanitary napkins available in the market.
The guest of honor for the event was Ms. Geetanjali Bakshi, Coordinator of CSR project Amodini of Versatile Group, who was instrumental in getting the sponsorship for 2 Usha automatic sewing machines and accessories worth Rs.55000/ for the community. Also the special fabric for sanitary napkins is being sponsored by Versatile group under its CSR project.
The event saw participation from underprivileged ladies working under project Uday, Enactus students and DIR staff.
In the presence of dignitaries, Ms. Bakshi distributed Sanitary Napkin kits, each comprising of 4 napkins in 1 potli to over 30 ladies of the slums of Janta Colony, ensuring accessibility of safe and quality assured menstrual products. If compared with the standard cloth based sanitary napkins available in the global market, the product is approximately 70-80% cheaper than the ones conventionally available and is tested upon various paramete by NABL accredited labs.
Dr. Asha Katoch, CEO of DIR, a non-profit charitable trust has been working relentlessly for the upliftment of slum dwellers for the past 17 years, with the objectives of promoting health, providing education and facilitating income generation in the slum community. She has been at the front in keeping up with the cause of building awareness among the rural population on menstruation. In addition to this, Dr. Asha has extended her trust and support through the provision of skill development and training for the community of ladies.
Prof. Kapoor highlighted how pandemic has made things worse with restricted availability of hygienic sanitary products, increased poverty and disruption of essential services. She advocated for building community awareness and supporting female hygiene. Ms. Bakshi emphasized the importance of getting over the period stereotypes and ensure easy access to related supplies.
Accentuating the need of promoting reusable sanitary napkins, Akshit Kalra, President of Enactus team, Meesha, Vice president of Enactus team and other team members namely Yash, Nandini, Dea, Ravnoor, Sanya, Leeza and Abhinav participated and vocalized the cause of adopting menstrual hygiene practices.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/Press-note-2-photo-1-1-scaled.jpg14422560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 14:46:042021-09-21 14:46:07PU Enactus team Launches Cloth-based Sanitary Napkins
Dr Ali Abbas, Coordinator of the Urdu department, Panjab University, Chandigarh has been picked up as a member of the editorial, Advisory Board and Manuscript reviewer for “Pakistan Journal of Media Sciences”.
This research Journal is being published under the Society for Social Science and Research Association, Karachi, Pakistan.
“It is an Honorary Membership of the Editorial Board” the communication added.
In yet another communication received by Dr. Ali Abbas, he has also been picked up as a reviewer of yet another Urdu Research journal “Bazyaft” Published by Pakistan based University of the Punjab, Lahore.
“The main aim of the journal is to provide a platform for researchers working in or about Urdu language and literature,” The communication added.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/Press-note-1-Dr-Ali.jpg346270Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 14:33:592021-09-21 14:34:02Dr. Ali Abbas on review panel of “Pakistan Journal of Media Sciences”.
The Chandigarh Chapter of the Public Relations Council of India (PRCI) has made a convincing sweep by bagging a total of seven awards at the 15th Global Communication Conclave being organized by the Public Relations Council of India on September 17-18,2021 at Goa. The conclave was well attended by over 250 representatives from Public Relations, Media, Corporate Communications and Advertising fraternity from all over India.
Chandigarh won the ‘Best Chapter of the Year’, ‘Special Jury Award in Best Feedback from the audience’, ‘Best Media Coverage’ and ‘Highest Number of Webinars during pandemic’.
Chapter Chairman, Vivek Atrey won the Special Jury Award in the Inter Chapter Talent Hunt Competition while senior journalist Vipin Pubby bagged the third prize in the moderator category. Meanwhile, Purvi Bhushan from Shoolini also won the second prize in the Young Communicator category.
These awards were honoured by PS Sreedharan Pillai, His Excellency, the Governor of Goa and Dr. Govind Goude, Minister for Art & Culture, Goa Industry Minister, Govt of Goa during the two day long conclave C J Singh, Sr Vice President National Executive extended his congratulations to the entire team of Chandigarh chapter for this tremendous achievement. Chandigarh Chapter was represented by Vivek Atrey, Chapter Chairman, Renuka Salwan, Chairperson, North Zone, PRCI and DPR, PU and Saryu D. Madra, PRO, PGI, Chandigarh.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210920-WA0030.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 14:27:322021-09-21 14:27:36Chandigarh sweeps PRCI awards in Goa, won seven awards
21 सितंबर, 2021: शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। नए संपर्क बनाने और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए की गयी यात्रा फलदायी साबित होगी। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर,, 2021: यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
21 सितंबर,2021: किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 सितंबर, 2021: धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 02:28:412021-09-21 02:29:26राशिफल, 21 सितंबर
नोटः आज से आश्विनी कृष्ण पक्ष प्रारम्भ हो रहा है। तथा पितृ पक्ष (श्राद्ध) प्रारम्भ तथा प्रतिपदा तिथि का क्षय है। आज ही प्रतिपदा का श्राद्ध होगा।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः आश्विनी़,
पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः
प्रतिपदा अरूणोदय कालः 5.52 तक है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद अरूणोदय काल 05.06 तक हैं,
योगः अतिगण्ड दोपहर काल 02.25 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः कन्या चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.13, सूर्यास्तः 06.15 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-21 01:58:552021-09-21 02:00:01पंचांग 21 सितंबर 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.