उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई योजनओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की तीसरी बैठक की की अध्यक्षता

  • कालका, रायपुररानी व पिंजौर में मौजूदा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्य को तय समय अवधि से पहले पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों की करी प्रशंसा
  • पंचकूला ऐसा पहला जिला, जिसने दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे पहले सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की
  • संबंधित विभाग जिला सिंचाई योजना के लिये अपने सुझाव जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सचिव को दो सप्ताह के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
  • पंचकूला, 7 सितंबर:

  उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सूक्ष्म सिंचाई योजनओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये गठित की गई जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने कालका, रायपुररानी व पिंजौर में मौजूदा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्य को तय समय अवधि से पहले पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के आदेशानुसार सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल द्वारा बागवानी, कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया था। समिति के सदस्यों द्वारा कालका, रायपुररानी व पिंजौर में लगभग 300 एकड़ भूमि पर लगे सूक्ष्म सिंचाई संयत्रों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि अधिकांश सूक्ष्म सिंचाई यंत्र क्रियाशील हैं। पंचकूला ऐसा पहला जिला है, जिसने दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे पहले सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है।


उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई राज्य सरकार की अहम प्राथमिकताओं में से एक है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं समय-समय पर सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। उपायुक्त ने कृषि, बागवानी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला सिंचाई योजना के लिये अपने-अपने सुझाव जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सचिव को दो सप्ताह के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि जिला सूक्ष्म सिंचाई योजना तीन वर्षों के लिए बनाई जानी है और जमीनी स्तर पर इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक संसाधन जैसे मैन पाॅवर इत्यादि की प्रयाप्त व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत इस वर्ष लक्ष्य  को 20 प्रतिशत तक बढाया जाये ताकि जिला में अधिक से अधिक भूमि को सूक्षम सिंचाई के तहत लाया जा सके।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंघल, सिंचाई विभाग के मुख्य कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल व कृषि व बागवानी विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यह कोई परिवार की पार्टी नहीं है। निर्मल बैरागी

हमारा जो सबसे पहला उद्देश्य है देश फिर पार्टी और फिर हमारी खुद की बारी आती है। निर्मल बैरागी

हमारा संगठन भी एक परिवार है और इस परिवार में हमने सब प्रकार के मोतियों का चुनाव कर एक खूबसूरत माला बनाई है। इसलिए संगठन के लिए आप सब कार्यकर्ता बहुत बहुमूल्य हैं। निर्मल बैरागी

पंचकुला 07 सितंबर:

भाजपा पंचकूला के कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठके करने पहुँची एचबीसीकेएन चेयरपर्सन निर्मल बैरागी एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख व जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा का दो दिवसीय प्रवास आज पूरा हुआ।अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान इन दोनों प्रदेश स्तरीय नेताओं ने जिला के पदाधिकारियों,मोर्चा एवं प्रकोष्ठ, मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ जिले भर में लगातार कई बैठकें की।

चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने आज ज़िला पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि हमारा संगठन भी एक परिवार है और इस परिवार में हमने सब प्रकार के मोतियों का चुनाव कर कर एक खूबसूरत माला बनाई है। इसलिए इस पार्टी / संगठन के लिए आप सब कार्यकर्ता बहुत बहुमूल्य हैं। अगर एक भी मोती इस माला का खो जाता है तो पार्टी की खूबसूरती खत्म हो जाती है। आप सभी पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में बहुत महत्व रखते हैं। श्रीमती बैरागी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए संपर्क और संवाद सबसे ज्यादा जरूरी है।जितना ज्यादा आप संपर्क करेंगे उतने ही आप लोकप्रिय होते जाएंगे और आपका कद बढ़ता जाएगा। संवाद करने से आप पार्टी की विचारधारा को अपनी बात के ज़रिए लोगों तक पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यह कोई परिवार की पार्टी नहीं है। आज जहां मैं बैठी हूं वहां पर आप में से  ही कोई कार्यकर्ता कल आकर बैठेगा। हम सभी कार्यकर्ता सेवा के लिए इस संगठन से जुड़े हैं । हमारा जो सबसे पहला उद्देश्य है देश फिर पार्टी और फिर हमारी खुद की बारी आती है।

श्रीमती बैरागी ने कहा चुनाव किसने लड़ना है और किस पद पर किसे बैठाया जाएगा यह सभी संगठन ने ही सोचना है। इसमें मैं और आप कुछ नहीं कह सकते आप ने सिर्फ़ कार्य करना है और सच्ची निष्ठा और लगन से कार्य करते जाइए आप निश्चित ही आगे बढ़ेंगे।

प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉक्टर संजय शर्मा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जो कार्यक्रम या दिशा निर्देश केंद्र द्वारा प्रदेश में आते हैं, वह प्रदेश से जिला में ठीक-ठाक जाएं और जिला आगे हमारी सबसे अहम इकाई बूथ पर उसी रूप में पहुंचे जिस रूप में हमारी कार्य पद्धति है। उसी को समझने के लिए उसी के बारे में चर्चा करने के लिए निर्मला बैरागी जी को और 21 प्रदेश स्तरीय नेताओं को प्रदेश के सभी जिलों में 2 दिनों के प्रवास के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा हम किस लिए पार्टी में हैं और हमें क्या करना है यह बात हम समझते हैं।मगर इन सब बातों को रिफ्रेश करने के लिए नियमित तौर पर प्रदेश द्वारा पदाधिकारियों को निरंतर सभी ज़िलों में भेजा जाता है। इसके साथ ही जिला से लेकर बूथ स्तर तक की संगठनात्मक रचना पूरी हो इसके लिए वृत्त लिया जाता है।अगर किसी तरह की कहीं कोई दिक्कत आती है तो उसे हल करने के लिए सुझाव या मार्ग दर्शन भी किया जाता है।

किसान अपनी पीड़ा किसको सुनाने के लिए जाएं, गूंगी-बहरी सरकार को किसानों की पीड़ा और वेदना को समझने का समय नहीं है : चंद्रमोहन

पंचकूला 7 सितंबर:

  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि  हरियाणा सरकार ने करनाल में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आयोजित की जाने वाली  रैली को रोकने के लिए इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध सहित  अनेक प्रकार के दमनात्मक औच्छे हथकंडे अपनाए लेकिन किसानों के हौसले और जज्बे को तानाशाही सरकार तोड़ने में असफल रही है।


     उन्होंने कहा कि  गूंगी-बहरी सरकार को  किसानों की पीड़ा और वेदना को समझने का समय नहीं है। किसान अपनी पीड़ा किसको सुनाने के लिए जाएं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता तथा हठधर्मिता ने आजाद भारत में गुलामी की नींव रख दी है और सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि एक और देश जहां आजादी के 75 वां साल मना रहा है  वहीं वह किसान जिसने अपनी मेहनत से देश के खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया, वहीं आज सड़कों पर उतर कर अपने अस्तित्व और बच्चों के भविष्य की भीख मांग रहा है। 


     चन्द्र मोहन ने कहा कि करनाल में शांतिपूर्ण तरीके से किसानों पर जिस बर्बतापूवर्क तरीके से लाठीचार्ज किया गया उसने अंग्रेजी हुकूमत की याद को ताजा कर दिया। इससे ऐसा लगता है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा की जनता का विश्वास और जनादेश गंवा चुके हैं। इस लिए अविलंब इस सरकार को राज्यपाल द्वारा बर्खास्त किया जाए ताकि प्रदेश में चल रहा अनिश्चितता का माहौल समाप्त हो सके।


     उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जिस आई  ए एस अधिकारी ने किसानों पर लाठीचार्ज करवाया, उसके खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा उसका स्थानांतरण करके मामले को दबाने का प्रयास किया। उन्होंने मांग कि है कि मामले की  गंभीरता को समझते हुए उस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करवाई जाए और सुशील काजल के परिवार को 25 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।    

Two Cheaters Arrested by Chandigarh Police

Chandigarh – 7.9.2021

The team of Crime Branch of Chandigarh Police headed by SI Neeraj Kumar under the supervision of Insp. Harinder Singh Sekhon and close guidance of Sh. Udaypal Singh, DSP Crime has got the major success by arresting the Interstate Gang of Cheaters, who used to cheat the innocent people outside the Bank.

Brief Facts

            Recently on 26 August, 2021 an incident took placed outside the PNB Bank, Sector 16, Chandigarh in which two persons took the cash Rs. 50000/- from one Prem Lal  and previously in the month of Feb, 2020  this gang also cheated one Mahesh Kumar outside the PNB Bank, Burail, Chandigarh and taken away Rs. 29000/-.

      The Crime Branch team started collecting the information about the activities of this gang from every spot, from where they duped innocent people. With analyzing the modus oprandi and incident pattern got a big success by apprehending following two persons of this gang:-

  1. Mohd. Rasool S/o Akbar Miyan r/o Saketri, Pkl, Aged 36, Permanent Add: VPO Mathurapur Teh/PS-Turkauliya Distt. East Champaran, Motihari, Bihar
  2. Parmod Dass S/o Gulten Dass R/o Saketri, Pkl, Aged 30, Permanent Add:- Vill. Sirsiyan, PO. Damodarpur, Teh. Chakiya, PS-Pipra Distt. Motihari, Bihar.

Modus Operandi

            Accused used to visit banks and search the prey (mostly innocent and uneducated persons) who has some amount to deposit in bank. They used to ask him to fill the form as they did not know how to fill. During conversation they allure innocent people on the pretext that if they can deposit their amount in bank and in lieu of that huge amount whatever amount they have with them they may give to the accused as guarantee.

Innocent person falls into the trap and handed over his money to them. In exchange they also handed over a bundle of notes wrapped in handkerchief, which are actually pieces of paper covered top and bottom with actual currency note.

      During interrogation they disclosed that they had duped many people in Panchkula, Pinjore, Badhi, Sector-71 Mohali and Zirakpur also.

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 07 September

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 07.09.2021

One arrested under NDPS Act

         Chandigarh Police arrested Rahul @ Ramesh R/o # 185, Village Dadumajra, Chandigarh (Age 38 Years) recovered 18.60 gm heroin from his possession, from t-point, Sector 33 C&D near park on 06.09.2021. A case FIR No. 142, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          A case FIR No. 172, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Vivek Kumar R/o # 85, Sector 28/A, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant cash Rs. 15-20000/-, 15-20 kg iron and 10-15 kg brass from Himalaya Coal Depot, Sector 28 on 03.09.2021. Investigation of the case is in progress.

Arrest in theft case

          Sh. Keshav Ram Gupta R/o # 125, NAC, Manimajra, Chandigarh (age 85 years) reported that Vijay Shukla, who stole away complainant gold bangle from his residence on 07.09.2021. A case FIR No. 153, U/S 381 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later on accused person namely Vijay Shukla R/o # 1368, Vikash nagar, Maulijagra, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Murder

          A case FIR No. 71, U/S 302, 328, 120-B IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-40/C, Chandigarh reported that unknown person who murdered her husband namely Brijesh Negi at Sector 63, Chandigarh on 04.07.2020. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 173, U/S 279, 337, 338 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Ram Singh of Police Station, Sec-17, Chandigarh against Tejinder Singh driver of Canter No. CH01TA9502 and Gurbaj Singh driver of Canter No. CH01TA3502 both stuck with each other from TPT light point towards Grain market Chowk on 06.09.2021. Driver namely Tejinder Singh and lady constable namely Pavita got injuries and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Anil Madan R/o # 3318 2nd Floor Sector 15/D, Chandigarh reported that someone stole away his Activa Scooter No. CH01BM-1574 near his residence on the night intervening 01/02-09-2021. A case FIR No. 120, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sandeep Kumar R/o # 3180/A, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant splendor plus motorcycle No. CH01BB-2878 from slip road of D-Park, Sector 52, Chandigarh. A case FIR No. 159, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.