साबिया सैफई दिल्ली गैंगरेप और मर्डर केस ऑल इंडिया सैफ़ी कॉउन्सिल ने दोषियों को सज़ा देने के लिए गुहार लगाई

आज दिल्ली के संगम विहार में राबिया सैफ़ी के लिए इंसाफ मागने हेतु प्रोस्टेट कर ऑल इंडिया सैफ़ी कॉउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चाँद मोहम्मद सैफ़ी साहब की अध्यक्षता में टीम के कन्वीनर हाजी अनीस सैफ़ी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नफीश सैफ़ी राष्ट्रीय सचिब आशिक अली सैफ़ी युथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उसामा सैफ़ी व उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सादाब आलम सैफ़ी व कई सैफ़ी समाज के मोज़िज़ और जिम्दार लोग उपस्थित रहे दिल्ली सरकार व हरियाणा सरकार से हमारी मांग हैं दोषियों को फाँसी की सजा व सी बी आई जांच और परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाये चूँकि परिवार बहुत गरीब है और बच्ची की हत्या ड्यूटी पर कार्यरत रहते हुई है। ऑल इंडिया सैफ़ी कॉउंसिल इस दुखद घडी में परिवार साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक साथ रहेगा.. और सैफी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहमद सैफी साहब की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल फरीदाबाद के पुलिस अधीक्षक से भी मिला और दोषियों को सज़ा देने के लिए गुहार लगाई।

रमन विज, नयी दिल्ली : 04 अगस्त

  एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भारत की राजधानी दिल्ली में आए दिन इस प्रकार की वारदात देखने और सुनने को मिलते रहते हैं, और केंद्र सरकार और राज्य सरकार केवल तमाशा देखते रहती है। एक लड़की के साथ इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी देश की मीडिया और राजनीतिक नेता क्यों चुप है ? तो चलिए जानते है साबिया सैफई दिल्ली गैंगरेप और मर्डर केस क्या है ? इस केस से संबंधित काफी कुछ जानने वाले है, जैसे की आरोपी कौन है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया, लड़की को कितने चाकू मारे गए, साबिया सैफई कौन है, और क्या करती थी इत्यादि जानकारी।

राबिया सैफी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भले ही कर लिया हो लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप इस साजिश में कइयों के हाथ मामले में हो CBI जाँच। साथ ही दिल्ली ट्रांसफर किया जाए केस। कोंग्रेसी नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे पुलिस पर उठाए सवालिया निशान।

राबिया सिविल डिफेंस मैं काम करती थी

दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली राबिया जो सिविल डिफेंस मैं काम करती थी हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। आखिर सवाल यह उठता है कि सिविल डिफेंस में कार्य करते हुए उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर क्यों ले जाया गया ? एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई है जिसमें उसकी साथी सिविल डिफेंस कर्मचारी बता रही है कि मेहरा सर से पूछताछ के सिलसिले में पुलिस राबिया को ले गई है वह कहती है कि आंटी कोई घबराने की बात नही है इस ऑडियोो रिकॉर्डिंग से कई प्रकार की आशंका प्रतीत हो रही है कि आखिरकार ऐसी कौन सी बात थी जिसकी वजह से राबिया का जघन्य तरीके से कत्ल किया गया है। यह रिपोर्ट देखिये

कोई ऐसा रहस्य राबिया जान गई थी

क्या सिविल डिफेंस के उस कार्यालय में कोई ऐसी चीज राबिया ने देख ली थी या कोई ऐसा रहस्य राबिया जान गई थी कि जिस का पर्दाफाश होने पर कई लोग फस सकते थे या कई लोगों की नौकरी जा सकती थी आखिर ऐसा क्या था जो राबिया को पता चल गया था जिसके लिए पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले गई थी । या किसी ऐसे रहस्य का राबिया को पता चल गया था जिससे बहुत बड़ा राज खुल सकता था ? राबिया जिस कार्यालय में काम करती थी वहां के उच्च अधिकारी इस मामले में क्यों मौन है? इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।

वह अविवाहित थीजो अब जांच का विषय है

जो ऑडियो रिकॉर्डिंग है राबिया की साथी कर्मचारी की जो राबिया की मां से सबसे पहले यह पूछती है कि फोन रिकॉर्डिंग पर तो नहीं है आखिर ऐसा क्या था जिसे उसकी साथी कर्मचारी छुपा रही थी। और उसकी साथी कर्मचारी को भी इस बात का डर था जिसे वह छुपा रही थी। वह ऑडिओ में यह भी बता रही है के सारे स्टाफ को पता है राबिया को मेहरा सर के सिलसिले में पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। जब पुलिस पूछताछ के लिए गई थी तो फिर निर्मम और जघन्य तरीके से उसके प्राइवेट पार्ट्स को काटकर उसकी हत्या क्यों की गयी? जो व्यक्ति फरीदाबाद केे पाली रोड पर सिविल डिफेंस कर्मचारी राबिया की हत्या करके दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में आत्मसमर्पण करता है और राबिया से शादी होने की बात कहता है यह सारी बातें उनके परिवार वाले नकारते हैं और कहते हैं कि राबिया की शादी नहीं हुई थी। वह अविवाहित थी तो अब जांच का विषय है कि जब तक निष्पक्ष जांच न की जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।

फरीदाबाद के सूरजकुंड-पाली रोड पर गला रेत कर हत्या

पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करने वाली युवती की फरीदाबाद के सूरजकुंड-पाली रोड पर गला रेत कर हत्या की गई। वारदात के बाद एक शख्स ने खुद को युवती का पति बताते हुए दिल्ली के कालिंदीकुंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर हत्या की जिम्मेदारी ली। उसे युवती के चरित्र पर शक था, जिसके कारण हत्या की। उधर, युवती के परिवार ने शादी की जानकारी न होने की बात कही है। दिल्ली पुलिस से सूचना मिलने पर फरीदाबाद पुलिस ने शव को सड़क से 10-15 फीट अंदर झाड़ियों से बरामद किया। आरोपी को भी फरीदाबाद पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सूरजकुंड पुलिस को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से हत्या के बारे में सूचना मिली। तब फरीदाबाद पुलिस की एक टीम एमवीएन-पाली रोड पर लाश की तलाश में गई और इसे बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर लड़की के परिवार को सूचना दी गई।

निजामुद्दीन ने दिल्ली पुलिस के पास आत्मसमर्पण किया

दिल्ली के जैतपुर निवासी निजामुद्दीन ने दिल्ली पुलिस के पास आत्मसमर्पण करते वक्त कहा कि उसने अपनी पत्नी राबिया की हत्या कर शव को सूरजकुंड पाली रोड पर फेंक दिया है। उधर, मृतका राबिया के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी हुई है इस बात की उन्हें सूचना नहीं है। आरोपी निजामुद्दीन सिविल डिफेंस में कार्यरत था। उसने ही उनकी बेटी की नौकरी लगवाने में मदद की थी। तब से दोनों काफी करीब थे। अक्सर निजामुद्दीन उनके घर भी आया जाया करता था। उन्होंने निजामुद्दीन के खिलाफ उनकी बेटी की हत्या की शिकायत सूरजकुंड पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराकर शव को मृतक युवती के पिता को सौंप दिया है।

आरोपित ने बताया कि उसे राबिया के चरित्र पर शक होने लगा था

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे राबिया के चरित्र पर शक होने लगा था। दोनों ने कोर्ट में जून महीने में शादी की थी। हालांकि वह शादी का कोई प्रमाण नहीं दिखा सका है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राबिया को बाइक पर लेकर सूरजकुंड पाली रोड पर सुनसान इलाके में लेकर गुरुवार को आया था। जहां उसने बाइक रोककर राबिया को सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड को लेकर बहुत जबरदस्त गुस्सा है लोग मांग कर रहे हैं राबिया के कातिलों को फांसी दो कई सामाजिक संगठन ने इस मामले में प्रदर्शन किया है

तो वहीं साउथ दिल्ली से कोंग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी बॉक्सर विजेंदर सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे और परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करे पुलिस साथ ही ऐसी हम आशा करते हैं इस मामले में CBI जांच होनी चाहिये और जो आरोपी हैं उन्हें फांसी होनी चाहिये मृतक राबिया का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है उन्हें सरकार द्वारा मदद मिलनी चाहिए।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 04 अगस्त

पंचकूला पुलिस नें जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार करकें भेजा जेंल ।

                                         पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें जानलेवा हमला करनें के  हमलें कें मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान जगजीत पुत्र वीरपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला और बलजीत पुत्र नेत राम इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला  के रुप में हुई ।

             जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 03.09.2021 को सुनील कुमार पुत्र राम अवतार वासी इन्दिरा कलोनी सैक्टर 17 पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है । जिसनें कहा कि वह दिनाक 03.09.2021 को समय़ 3.00 बजे उसके पडौसी बलजीत पुत्र नेत राम इन्दिरा कालोनी पचंकुला के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई । और  इसी रजिंस में बलजीत व उसका दोस्त जगत पुत्र वीरपाल वासी इन्दिरा कालोनी पचंकुला ने लेबर चौक के पास शिकायतकर्ता को घेर कर लोहे के हथियार सें जो कि बलजीत ने शिकायतकर्ता के दोनो हाथ पकड लिये और उसके साथी जगत ने अपने हाथ में पकडा हुआ मीट काटने वाला चापड (दातर) जान से मारने कि नियत से मेरे सिर पर मारा ।  जो चापड लगने से शिकायतकर्ता सिर से काफी खुन बहने लगा जो उसके बाद बलजीत व जगत दोनों लोहे के चापड सहित मौके से भाग गये। जिसको इलाज के लिए नागरिक हस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । और आरोपियो के खिलाफ पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 323,324,307,506,34 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए आज दिनाक 04.09.2021 उपरोक्त मामलें में दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें घर में घुसकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान की तोडफोड करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार

                पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें घर में घुसकर मोटरसाईकिल व कूलर, कैमरें व अन्य घर का सामान तोडनें की घटना को अन्जाम देनें के मामलें में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान लक्की पुत्र मदन सिह के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26 जुलाई 2021 को शिकायतकर्ता दीपक पुत्र गोपी चन्द वासी राजीव कालौनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दीपू उर्फ दीपक औऱ कांछा, गोलू, लक्की और अन्य साथियो नें मिलकर घर घुसकर पल्सर मोटरसाईकिल, कुलर , कैमरा व अन्य सामान घर में घुसकर तोडा नुकसान किया है औऱ जान से मारनें की धमकी भी दी है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में प्राप्त शिकायत पर 147, 149, 323, 427, 452, 506 भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए कल दिनाक 31 अगस्त 2021 को मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को किया काबू ।

                पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विजय पुत्र राजपाल वासी इण्ड्रस्ट्रीयिल एरिया बद्दी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 20 पंचकूला की तरफ मौजूद थें । मुखबर खास नें पुलिस पार्टी को सूचना दी की उपरोक्त विजय कुमार पुत्र राजपाल गांव हथवाला पानीपत का रहने वाला है और सट्टा खाईवाली का काम करता है जो आज भी किसान मण्डी सै0 20 पंचकुला में विटा बुथ के पास जगह सरेआम में दडा सट्टा की खाईवाली कर रहा है और आने-जाने वाले व्यक्तियों को ऊंची- ऊंची आवाज में कह रहा है कि आओ मेरे पास आओ सट्टा लगाओ और अपनी किस्मत आजमाओ जो अंक 1 से अकं 100 तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ । यदि आप दवारा लगाया हुआ नम्बर आया तो कमीशन काटकर एक रुपये के बदले 80 रुपये मिलेंगें । अगर लगाया गया नम्बर नही आया तो आप द्वारा लगाई गई रकम हजम समझी जायेगी । जिस बारें सूचना प्राप्त करकें पुलिस की टीम नें मौका पर उपरोक्त जाकर रेड करतें हुए उपरोक्त व्यकित को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलतें हुए काबू किया गया । आरोपी के पास सें जुआ राशि बरामद करकें आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

किसानों के मामले में सुखबीर बुरी तरह से घिरे कांग्रेस ने अकाली दल को घेरने के लिये सोशल मीडिया पर चलाया अभियान डिजिटल पोस्ट पर पढे पूरी इनसाइड स्टोरी

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर, पंजाब: 04 अगस्त

सोशल मीडिया पर वायरल बयान को लेकर शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल विवाद में घिर गए हैं। सुखबीर ने साहनेवाल में रैली में कहा था कि हम अमन-शांति व भाईचारा चाहते हैं लड़ाई नहीं। अगर मैं एक इशारा कर दूं तो यह ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे, लेकिन नहीं हम शांति चाहते हैं। सुखबीर का यह बयान निशाने पर तब आया, जब पंजाब कांग्रेस ने इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित करना शुरू कर दिया।
इसके साथ ही सुखबीर का एक और बयान चर्चा में है। इसमें मीडिया से बातचीत में सुखबीर कह रहे हैं कि किसान यूनियन वाले किसान ही नहीं हैं, बल्कि वे तो नक्सली हैं। कांग्रेस ने सुखबीर के दोनों बयान सोशल मीडिया के जरिए वायरल किए तो किसानों तक पहुंच गए। असल में यह विवाद तब शुरू हुआ, जब मोगा में सुखबीर की रैली के दौरान किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद किसान संगठनों ने चुनाव की घोषणा से पहले ही रैलियां करने को लेकर सवाल खड़े कर दिए। अकाली प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस ने वीडियो से छेड़छाड़ करके इन्हें जारी किया है। वह किसान आंदोलन के साथ हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री पद छोड़ा। भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन छोड़ा। कांग्रेस उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे गलत वीडियो पेश कर रही है। उनकी चेतावनी अकाली दल के कार्यक्रम खराब कर रहे विरोधी नेताओं के लिए थी.सुखबीर बादल का वीडियो सामने आने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा भड़क उठा। सिंघु बॉर्डर पर बैठक के बाद किसान संगठनों ने सुखबीर बादल को अपनी जुबान पर कंट्रोल करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा ने कोई ऐलान कर दिया तो सुखबीर पंजाब में खड़े तक नहीं हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर सुखबीर इतने किसान हितैषी हैं तो उन्हें तुरंत अपनी रैलियां रद्द करनी चाहिएं। किसानों के विरोध के बाद ही वे सही रास्ते पर आए हैं। किसान नेता मनजीत राय ने कहा कि किसानों के साथ सुखबीर की मोगा रैली के दौरान अकाली दल के छात्र संगठन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) ने किसानों के साथ बदसलूकी की। कहीं सुखबीर भाजपा के इशारे पर तो नहीं चल रहे।

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सुखबीर 100 दिन के प्रदेश दौरे पर हैं। संयुक्त किसान मोर्चा से टकराव के बाद अब सुखबीर ने 5 दिन के लिए सभी कार्यक्रम टाल दिए हैं। सुखबीर ने कहा कि इन 5 दिनों में किसान नेता जहां चाहें, उन्हें बुलाकर सवाल कर सकते हैं। उनकी पूरी लीडरशिप आने को तैयार है। उसके बाद वे फिर से कार्यक्रम शुरू करेंगे।

उत्तराखंड चुनावों में आधी आबादी का प्रभाव

होने वाले व‍िधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उत्तराखंड में बड़े प्रयोग क‍िए हैं। मुख्‍यमंत्री के रूप में चार साल के कार्यकाल में प्रदेश की जनता ने तीन चेहरों को देखा है। बीजेपी आलाकमान ने यहां हाल ही पुष्‍कर स‍िंह धामी के रूप में नया मुख्‍यमंत्री बनाया है। ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर जनता का मूड जाना है। सर्वे के मुताब‍िक, बीजेपी युवा चेहरे के बल पर राज्‍य की सत्‍ता में दोबारा वापसी कर सकती है।

देहरादून/चंडीगढ़:

 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की बाजी बिछ चुकी है. सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी राजनीतिक उपस्थिति को लेकर चालें चल रही हैं. बीजेपी, कांग्रेस आप समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां जनसभा और जनसंपर्क में जुटी हैं. लेकिन इनसब के बीच इस बार जो अलग नजारा सामने आ रहा है, वह है जनसभाओं में महिलाओं की उपस्थिति. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन यह लग रहा है कि जिस भी पार्टी को उत्तराखंड की सत्ता मिले, उसमें महिला उम्मीदवारों का वोट अपनी खास भूमिका निभाएगा. राजनीति जनसभाओं में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की बढ़ती भागीदारी तो यही संकेत दे रही है.

2022 विधानसभा मिशन को लेकर भाजपा जन आशीर्वाद रैली निकाल रही है, तो कांग्रेस जन परिवर्तन रैली. दोनों दलों की राजनीतिक जनसभाओं में महिलाओं की भीड़ रही है. राजनीतिक दलों की सभा में महिला मतदाताओं की मौजूदगी अपनी अहमियत भी बता रही है. झारखंड की कांग्रेस विधायक और उत्तराखंड कांग्रेस की सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह भी इस रुझान को महसूस कर रही हैं. इसी आधार पर वह झारखंड की ही तरह इस बार उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का दावा कर रही हैं. दीपिका कहती हैं कि झारखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार को महिलाओं ने ही गिराया है. दीपिका का मानना है कि ऐसे में उत्तराखंड की राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भाजपा के लिए सही संकेत नहीं हैं.

महिलाओं की उपस्थिति को लेकर भाजपा की धाना भंडारी और कांग्रेस की हेमा बिष्ट भी कार्यकर्ताओं को यही संकेत देती दिख रही हैं. उनका मानना है कि एक दशक पहले तक घर संभाल रही महिलाएं अब जागरूक हुई हैं. घर-परिवार के कामों के साथ राजनीतिक दलों के कार्यक्रम में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती दिख रही हैं. इसलिए उत्तराखंड में 2022 सत्ता की चाबी इस बार महिलाओं के पाले में है. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा है. बहरहाल, चाहे भाजपा हो या कांग्रेस – दोनों के कार्यक्रमों में महिलाएं की उमड़ी भीड़ बताती है कि 2022 में राजनीतिक दल चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को नजरअंदाज करने की स्थिति में नहीं हैं

कार्बी आंगलोंग सम्झौता – आज 1000 कार्बी कैडर ने हथियार डालकर विकास की मुख्यधारा में लौटने की शुरुआत की है

कार्बी असम में एक प्रमुख जातीय समूह है और यह दशकों से कई गुटों में बटा हुआ है। यह समूह 1980 के दशक से जातीय हिंसा, हत्याओं अपहरण, और लोगों से टैक्स वसूली के काम के लिए जाना जाता रहा है। इस समझौते के बाद पांच से ज्यादा संगठनों के एक हजार से अधिक उग्रवादी हथियारों को त्यागकर मुख्यधारा में शामिल हो गए। समझौते के बाद अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार दशकों पुराने संकट को हल करने और असम की क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह दिन निश्चित रूप से असम और कार्बी क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णमयी अक्षरों के साथ लिखा जाएगा।

गुहाती/नयी दिल्ली:

असम में शांति बहाली के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार (4 अगस्त 2021) को दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कार्बी संगठनों के प्रतिनिधियों ने त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद शाह ने असम में कार्बी आंगलॉन्ग समझौते को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार असम की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा, “जब से नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने हैं तभी से पूर्वोत्तर भारत न केवल उनके फोकस का क्षेत्र रहा है, बल्कि नॉर्थ ईस्ट का किस तरह से सर्वांगीण विकास हो यह उनके लिए महत्वपूर्ण काम का अंग रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीते सात सालों में मोदी जी के नेतृत्व में काफी काम हुआ है। आज 1000 कार्बी कैडर ने हथियार डालकर विकास की मुख्यधारा में लौटने की शुरुआत की है। मोदी सरकार की यह नीति रही है कि अगर कोई हथियार डालकर मुख्यधारा में आता है तो उसे उसकी माँग के अनुसार सम्मान दिया जाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि हथियार डालकर मुख्यधारा में आनेवालों के पुनर्वसन के लिए भारत सरकार औऱ असम सरकार कटिबद्ध है। गृह मंत्री ने कार्बी आंगलॉन्ग के विकास को लेकर कहा कि असम सरकार पाँच साल में 1000 करोड़ रुपए इस क्षेत्र के विकास के लिए खर्च करेगी। हर बजट में इसके लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित होंगे। इसके अलावा ये जो समझौता हुआ है ये इस क्षेत्र के विकास के लिए मुख्य कारक बनने वाला है।

सरमा बोले-यह बड़ी उपलब्धि

इस समझौते को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 1,000 आतंकवादी आत्मसमर्पण करेंगे और ढेर सारे हथियार जमा किए जाएँगे। इससे इस क्षेत्र में शांति बहाल होगी। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीएम ने आगे कहा कि हम 300 से अधिक अत्याधुनिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने वाले 1000 आतंकवादियों के पुनर्वास के लिए काम करेंगे। उन्हें पहली बार कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद में आरक्षण दिया जाएगा।

इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी औऱ गृह मंत्री अमित शाह को राज्य के दशकों पुराने संकट को हल करने के लिए धन्यवाद दिया।

कौन हैं कार्बी समूह

कार्बी असम में एक प्रमुख जातीय समूह है और यह दशकों से कई गुटों में बटा हुआ है। यह समूह 1980 के दशक से जातीय हिंसा, हत्याओं अपहरण, और लोगों से टैक्स वसूली के काम के लिए जाना जाता रहा है। इस समझौते के बाद पांच से ज्यादा संगठनों के एक हजार से अधिक उग्रवादी हथियारों को त्यागकर मुख्यधारा में शामिल हो गए।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਮੋਬਾਈਲ ਮਾਰਕੀਟ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ

36 ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀਆਂ ਜ਼ਿੰਦਗੀਆਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 4 ਸਤੰਬਰ 2021 :

ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਖੂਨ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਨ ਲਈ, ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਸ਼ਾਖਾ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਸ਼ਨਿਵਾਰ ਨੂੰ ਮੋਬਾਈਲ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ 22 ਬੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ। ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਭਾਸ਼ ਨਾਰੰਗ, ਪ੍ਰਧਾਨ ਟਰੇਡਰਜ਼ ਵੈਲਫੇਅਰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਸੈਕਟਰ 22 ਬੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਵੀ ਇਸ ਕੈਂਪ ਨੂੰ ਸਫਲ ਬਣਾਉਣ ਵਿੱਚ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸਵੱਛਤਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ। 36 ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਰੋਟਰੀ ਐਂਡ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਸੋਸਾਇਟੀ ਰਿਸੋਰਸ ਸੈਂਟਰ ਸੈਕਟਰ 37 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾ: ਰੋਲੀ ਅਗਰਵਾਲ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਮਾਸਕ, ਸਾਬਣ, ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਅਤੇ ਤੋਹਫ਼ੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਰਾਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰੀ, ਸਾਧਵੀ ਪ੍ਰੀਤੀ ਵਿਸ਼ਵਾਸ, ਵਰਸ਼ਾ ਸ਼ਰਮਾ, ਅਵਿਨਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ, ਸ਼ਤਰੂਘਨ ਕੁਮਾਰ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

भाजपा की संगठनात्मक बैठक में राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने निगम चुनावों की तैयारियों हेतु बजाया बिगुल

एक अकेला पार्थ खड़ा है भारतवर्ष बचाने को

।। सभी विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को।।

— दुष्यंत गौतम

 चंडीगढ़ 4 सितंबर :

                     भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़  संगठनात्मक बैठक का आयोजन प्रदेश कार्यालय “कमलम” में  किया गया। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव एवं चंडीगढ़,  पंजाब  एव उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार  गौतम ने मुख्य रूप से  हिस्सा लिया व चुनावी तैयारियों की समीक्षा की तथा कार्यकर्ताओं से निगम चुनावों हेतु कमर कसने के आह्वान किया व चुनावों में जीत हासिल करने के सूत्र दिए।

 प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूर्व अध्यक्ष संजय टण्डन,पूर्व सांसद सत्यपाल जैन,  संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, मेयर रविकांत शर्मा सहित सभी  प्रदेश पदाधिकारी , जिला अध्यक्ष,  जिला महामंत्री,मोर्चाध्यक्ष महामंत्री, प्रकोष्ठों के संयोजक, सभी पार्षद , मनोनीत पार्षदो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

उक्त  जानकारी देते हुए भाजपा  प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि बैठक में दुष्यंत गौतम  कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ नगर निगम के आगामी चुनावों में जीत हासिल करने बारे चर्चा की व कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी में विश्वास करती है तथा आने वाले चुनावों में भी यह विश्वास बरकरार रहेगा । कोई भी अन्य पार्टी भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकती । भारतीय जनता पार्टी एक अकेली ऐसी पार्टी है जो लोगों के हर दुख सुख में शामिल होती है तथा हर प्रकार के कार्यों को अन्जाम देने में सक्षम है।  उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं तथा लोगों से संपर्क बढ़ाएं । भारतीय जनता पार्टी अपने काम किए गए कामों के बलबूते पर जनता के बीच जाएगी। जितने काम भाजपा शासन में हुए हैं उतने पहले  कभी नहीं हुए।

 इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का परचम एक बार फिर से लहराएगा । लोग सिर्फ भाजपा में ही विश्वास कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियों का कहीं नामोनिशान नहीं  है। विपक्षी पार्टियां केवल खानापूर्ति के लिए  चुनाव के समय बरसाती मेंढक की तरह उभर कर आती है उनका जनता की दुख तकलीफ से कोई वास्ता नही है। उन्हें तो विपक्ष की भूमिका भी ठीक से निभानी नही आती ऐसी पार्टियों को  जनता सिरे से नकार देगी।  उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा को जीत दिलाने के लिए जी जान एक कर देगा। भाजपा शहर वासियों की को सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है और हम जनता की  आशाओं पर  हमेशा खरा उतरे है और आगे भी खरा उतरेंगे। इस अवसर पर मेयर रविकांत शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

इससे पूर्व दुष्यंत गौतम ने पार्टी के सोशल मीडिया, व आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली जिसमें दीपक मल्होत्रा, महेंदर निराला, राजेश जसवाल सहित विभागों दस अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इस बैठक में दीपक मल्होत्रा एवम इन्देर्जित ने सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रेजेंटेशन दीl बैठक में प्रभारी ने सोसल मीडिया व आईटी के उपयोग के बारे बताया तथा आने वाले चुनाव के समय इसकी उपयोगिता के महत्व के बारे में दिशा निर्देश दिएl

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, 5 सितम्बर को होगी परीक्षाएं- डॉ श्रीदेवी

  • बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान की होगी प्रवेश परीक्षाएं
  • परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है

पंचकूला 4 सितम्बर:

चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए 5 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है,। इस परीक्षा के लिए करीब 8814 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए हिसार क्षेत्र के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन व अन्य सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है। सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क भी मुहैया करवाए जाएंगे। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक चलेगी।
हिसार के 18 स्कूलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र
कुलसचिव डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब 8814 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 8055 बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, 639 एमएससी एग्रीकल्चर व 120 एमएससी गृह विज्ञान के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से बाहर के कर्मचारियों की परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का जायजा लेने की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा भवन का दौरा कर सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेगें। उन्होंने बताया कि हिसार के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कैंपस स्कूल, लुवास, न्यू लोहरिया विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विद्या भारती पब्लिक स्कूल, ओपी जिन्दल मॉडल स्कूल, ठाकुर दास भार्गव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुरु जंभेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्लूमिंग डेल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीआर पब्लिक स्कूल, विश्वास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, सी.आर. लॉ कॉलेज, सेंट सोफिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एफ.सी. महिला महाविद्यालय शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी।

उपायुक्त ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत तय समय सीमा में काम पूरा करने के दिये निर्देश

  • जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये गये-उपायुक्त
  • आधुनिक रिकाॅर्ड रूम के काम को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

पंचकूला, 4 सितंबर:

राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त  श्री संजीव कौशल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों, राजस्व अधिकारियों व तहसीदारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वामीत्व स्कीम व आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी उपायुक्तों को इन योजनाओं को लेकर कामों में तेजी लाने व तीन सप्ताह के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिये।

बैठक के उपरांत उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक तय समय सीमा में देने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा के जिलों के ग्रामीण आंचल को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र की ड्रोन मैंपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिये सभी ब्लाॅकों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार ग्रामीण आंचल के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज जल्दी मुहैया करवाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये।

जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल ने बताया कि जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये जा चुके है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत बाकी बचे सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मालिकाना हक के कागज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर रिकाॅर्ड की स्केनिंग का काम पूरा हो चुका है और रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन का काम चल रहा हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर किये जा रहे अपने काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, बीडीपीओ पिंजोर माॅर्टिंना महाजन, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला सहित चारों ब्लाॅको के नायब तहसीलदार भी  उपस्थित थे।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 04 September

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 04.09.2021

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested Raghubir Singh, Satish Kumar and Ram Saroop @ Jony while they were gambling near moon light park, Sector 22, Chandigarh on 03.09.2021. Total cash Rs. 5300/- was recovered from their possession. A case FIR No. 136, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Later, he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested in Theft

Manoj Kumar R/o # 4196, Maloya Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s bag containing brown colour purse, pan card, DL, credit card and ATM from Shastari Market, Sec-22 Chandigarh on 20-07-2021, where he gone for some purchasing. A case FIR No. 135, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. During investigation accused Amit kumar R/o # 3690, Maloya colony Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Kanchan Dhiman r/o # 2476, Sector 27, Chandigarh working as Postman in Post Office, Sector 19, Chandigarh reported that unknown person stole his Hero cycle alsongwith 25 speed post letters and 8 registered letters from near SBI Bank, Sector 7, Chandigarh on 03.09.2021.  A case FIR No. 168, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Daya Ram @ PujariR/o # 362/B, Sanjay colony, Phase-1, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s rehri from near Mama Kitchen, Sector 30, Chandigarh. A case FIR No. 137, U/S 379 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rakesh Rohila r/o # 2206/A, Block No. 16, Sector 53, Chandigarh reported that unknown person who stole away spare wheel of his Mohinder Jeep No. CH01AK0006 while it was parked near his residence on 02.09.2021. A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Tejinder singh #2738/A, Sector 42, Chandigarh reported that unknown person who stole away 4 gold bangles, one gold kada, 2 gold chains, 5 gold rings, 2 pair gold ear rings, one pair gold ear pin, one silver kada, 2 pair anklet, one silver bracelet from complainant’s residence on 03.09.2021 by breaking the lock of his house while they were gone for work. A case FIR No. 157, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 140, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Constable Joginder of PS-34, Chandigarh against Amit Kumar R/o Village  Dera, Ambala (HR) driver of car No. HR04H5735, which hit to a pedestrian person near petrol pump, Sector 33, Chandigarh on 03.09.2021. Pedestrian got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested in this case and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 58, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Karnal (HR) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 59, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband of Chandigarh who harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 60, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.