आज भाई कन्हैया आश्रम में रह रहे पुरुषों महिलाओं व बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग शिविर लगाया गया यह योग शिविर अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षिका कुमारी प्रियंका गोयल जी द्वारा लगाया गया जो पिछले 6 वर्षों से योग का प्रशिक्षण दे रही है अभी हाल ही में इनका अपना योग शक्ति ”द स्कूल ऑफ योगा” राम कॉलोनी नजदीक गर्ग जनरल स्टोर के पास खुल गया है इनके साथ श्री पंकज वर्मा जी नेचुरल पैथी के विशेषज्ञ (वर्तमान में योग शक्ति में अपनी सेवाएं दे रहे हैं)भी आए कुमारी प्रियंका गोयल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि योग के अनेक लाभ है योग में हर बीमारी से बचने का इलाज है फिर चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक मगर आज के जमाने में हम अपने स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते जिसके चलते हमारा स्वास्थ्य अनेक बीमारियों से घिरा रहता है स्वास्थ्य अच्छा हो तो जिंदगी आसान हो जाती है इसके लिए जरूरी है कि हम मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और इसका सिर्फ एक ही उपाय है और वह योग है प्रियंका गोयल ने बताया कि आश्रम में रह रहे सदस्यों के लिए योग एक औषधि का काम करेगा योग से उनका मानसिक तनाव धीरे-धीरे कम होने लगेगा और मानसिक विकास होगा इस मौके पर प्रमुख सेवादार सरदार गुरविंदर सिंह ,सचिव ऋषिपाल जिंदल व हरदेव धंजल भी उपस्थित थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-23-agst-photo-04.png5161120Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 14:32:422021-08-23 14:33:02भाई कन्हैया आश्रम में लगाया गया योग शिविर
कालांवाली विधानसभा के गांव कुरंगांवाली में विधानसभा अध्यक्ष दर्शन सिंह, संगठन मंत्री रणजीत खुर्मी, मीडिया प्रभारी महेश राजौरिया, जिला संगठन मंत्री देवेन्द्र कौर के प्रयासों से व अरविन्द केजरीवाल की ईमानदार नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार व जिला महासचिव ताराचन्द फौजी विशेष रूप से उपस्थित थे। पार्टी में शामिल हुए बलवीर सिंह, रामसिंह, गुरदास सिंह, बलकरण सिंह, जशन सिंह, गुरविन्दर सिंह, जसकरण सिंह, माहशा सिंह, अवतार सिंह, शगनदीप सिंह, हरनाम सिंह, हरविन्द्र सिंह, पवन कुमार, राजू, जगतार सिंह, कृष्ण कुमार, जस्सा घोटड़, कुलविन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, गुरा सिंह, तरसेम सिंह, जसवीर सिंह आदि का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष विरेन्दर कुमार ने अपने सम्बोधन में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल, होस्पीटल, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दिल्ली मॉडल को हरियाणा में स्थापित करने के लिए अधिक-से-अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जुडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां आम आदमी की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई जाती है, जिसके चलते प्रदेश में दिन-प्रतिदिन सैंकड़ों लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-23-agst-photo-03.jpg6401280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 14:26:272021-08-23 14:27:20गांव कुरंगांवाली में दर्जनों परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल
लगभग दो सप्ताह के सूखे के बाद पिछले तीन दिनों से हवा में नमी काफी बढ़ गई है, जिसके चलते ग्वार फसल पर झुलसा रोग के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है, विशेष रूप से पछेती फसल में यह संभावना अधिक है। अत: किसानों को नियमित रूप से फसल का निरीक्षण कर बीमारी पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। यह बात चौ० चरण सिंह हकृवि हिसार से कीट विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० आर.के. सैनी ने ऐलनाबाद खण्ड के गांव चिलकनी ढाब में आयोजित फसल स्वास्थ्य शिविर में किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। शिविर का आयोजन कृषि एवं कल्याण विभाग तथा हिन्दुस्तान गम एण्ड केमिकल्ज भिवानी द्वारा किया गया था। झुलसा रोग के लक्षणों बारे समझाते हुए डॉ० आर.के. सैनी ने कहा कि यह एक बैक्टीरिया जनित रोग है, जिसके प्रकोप से ग्वार के पत्ते गलने लगते हैं तथा ऐसे पत्तों पर सफेद फंगस उग जाती है। अंत में पत्ते काले व सूखकर गिरने लगते हैं। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में पांच पाऊच स्ट्रेप्टोसाईक्लिन को मिलाकर स्प्रे करने की सलाह दी। शिविर में कृषि विभाग से पधारे खण्ड कृषि अधिकारी डॉ० दीपक कुमार ने किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया ताकि विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके। इससे पूर्व बीटीएम रामचन्द्र ने किसानों को नरमा फसल की विभिन्न समस्याओं के समाधान की किसानों को जानकारी दी। शिविर में उपस्थित किसानों को फेस मास्क व स्ट्रेप्टोसाईक्लिन के सैम्पल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मंगतराम, रिसाल सिंह, धन्नाराम, जगदीश, सुरेन्द्र, विनोद, आत्माराम, लालचन्द, जोगराज, कालूराम, रामेश्वर, कुलदीप सहित 40 से अधिक किसान मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-23-agst-photo-02.jpg9431600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 14:22:582021-08-23 14:23:25ग्वार की पछेती फसल में झुलसा रोग के प्रति सचेत रहें किसान : डॉ० आर.के. सैनी
भारत विकास परिषद् सिरसा शाखा द्वारा गत दिवस हिसार रोड स्थित परिषद भवन में चौथा वैक्सीनेशन कैम्प तथा नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन परिषद् के अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर मेहता ने किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा वेक्सीनेशन की दिशा में जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों को राष्ट्रसेवा एवं मानवसेवा का सच्चा रूप बताया। यह जानकारी देते हुए सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया की आज के कैम्प में 150 लोगों ने वैक्सीनेशन तथा फिजियोथैरेपी की सेवाओं का लाभ उठाया। आज के कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, हरिओम भारद्वाज, हरबंस नारंग, देवेंद्र पाहूजा, छगन सेठी, गंगाधर वर्मा, मित्रसेन गर्ग, एस.पी. ग्रोवर, कुलवन्त राय, भगवानदास बंसल, नीलकमल, मदन गोयल, मीना गोयल, डॉ विनोद जांगड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। शिविर के सफल आयोजन में भगवान दास बंसल का विशेष सहयोग रहा। अंत में परिषद् द्वारा पी.एस.सी. खैरपुर के सभी स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-23-agst-photo-01.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 14:17:052021-08-23 14:18:51भाविप द्वारा आयोजित चौथे वेक्सीनेशन एवं फिजियोथैरेपी शिविर का 150 लोगों ने उठाया लाभ
University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University successfully inaugurated the five day long 5th IBRO-APRC Associate School today with the theme “Neuropsychiatric and Neurodegenerative Diseases”. Around 45 participants from Asia Pacific Region are selected for this Associate School by the International Brain Research Organization (IBRO).International Brain Research Organisation is the global association of neuroscience societies that promotes and supports neuroscience training, education and collaborative research around the globe.
The inauguration was preceded by a pre-inaugural lecture by Professor Anthony J Hannan, NHMRC Principal Research Fellow Florey Institute of Neuroscience and Mental Health University of Melbourne on the topic”Gene-environment interactions informing therapeutic approaches for cognitive and affective disorders”. Professor Anil Dattatraya Sahasrabudhe, current Chairman of All India Council for Technical Education (AICTE) attended the Pre-inaugural Lecture.
Professor Indu Pal Kaur, Organising Chair and Chairperson UIPS extended a cordial welcome to the audience and shared the rich heritage and culture of the Institute along with its achievements. Professor Raj Kumar, Vice Chancellor Panjab University, presided over the event. He inspired the young budding neuroscientists by sharing his holistic perspective towards this domain and emphasized on the collaborative approach. Dr Anurag Kuhad,Organizing Secretary gave an overview of the 5th IBRO Associate Chandigarh Neuroscience School.
Professor Anil Kumar, Professor of Pharmacology and Former Dean, Faculty of Pharmaceutical Sciences introduced the Chief Guest of the occasion Professor Y. K. Gupta, Director, Principal Advisor, India Strategy Development-GARDP, DNDI & President AIIMS Bhopal & Jammu.
Professor Gupta apprised the audience about the legacy of Neuroscience in India which is still continuing to attain new heights being greatly recognized by Government of India and other national and international bodies. He gave an explicit overview of the etiology, complex interplay of neurotransmitters involved in neuropsychiatric and neurodegenerative diseases. He talked about gene involvement in Alzheimer’s disease, Parkinson and so much more. At the end he urged the participants to open up their minds to think beyond, in order to unravel molecular mechanisms.
Chair, IBRO Asia-Pacific Regional Committee (APRC) Dr. Pike See Cheah from Malaysia educated the audience about the mission, core values, opportunities and grants offered by IBRO-APRC.
The event concluded with a vote of thanks by Professor Indu Pal Kaur and Professor Kanwaljit Chopra. More than 150 participants including national and international dignitaries, faculty colleagues and students joined the event.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/Press-note-2-photos-1.jpeg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 12:48:042021-08-23 12:48:07UIPS, Panjab University inaugurated 5thIBRO-APRC Associate School on the theme “Neuropsychaitric and Neurodegenerative Diseases”
Hardeep Singh R/o # 133/D, sector-51/A, Chandigarh reported that unknown person stole away 3 gold rings, 1 diamond ring, 1 gold set, 1 gold bangle from his house on the night intervening 21/22-08-2021 by breaking the main lock & door. A case FIR No. 65, U/S 380 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 113, U/S 279, 337 IPC & 179 (1) MV Act has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint constable Krishan 4667/CP, posted at police station 31, Chandigarh who alleged that driver of M/Cycle No. PB-65AT-9903 namely Sunny kapoor R/o # 1666, Deep complex, Hallo majra, Chandigarh hit to complainant’s near Raman Gas agency Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on 22-08-2021 while he was performing Naka duty. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Abetment to suicide
A case FIR No. 130, U/S 306 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sushil Mittal resident of 131, Sigma City, Zirakpur (PB) against Sanjeev Kumar R/o 7058, Sunny Enclave, Kharar (PB), who abetted/harassed complainant’s father namely Naresh mittal (age 53 years) who committed suicide at his shop No. 548, 1st floor, Kesho Ram complex, Burail Chandigarh on 04.08.2021. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/2020_1largeimg_717639115.jpeg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 12:45:312021-08-23 12:45:34Police Files, Chandgarh – 23 August
नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम कोई अनहोनी बात नहीं है। सिद्धू हर वह काम करते रहे हैं जिससे भारत के अन्तर्मन को ठेस लगे। ‘इमरान मेरा यार’, ‘मैं तो अपने कैप्टन के हम से पाकिस्तान गया था’ इत्यादि कम नहीं थे कि पाकिस्तान में जा कर जन॰ बाजवा से गलबहियाँ डाल फोटो खिंचवाई और तो और सिद्धू किराजस्थान में चुनाव प्रचार की सभाओं में अतिउत्साहित लोगों ने मंच पर से या दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे भी लगाए। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली अपने फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक स्केच पोस्ट कर विवादों में घिर गए हैं। माली ने 1989 में पब्लिश ‘जन तक पैगाम’ नाम की पंजाबी मैगजीन का कवर सोशल मीडिया में शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि इंदिरा गांधी इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर खड़ी हैं और उनके हाथ में मौजूद बंदूक पर भी एक खोपड़ी लटक रही है। सिद्धू के उपरोक्त पाकिस्तान प्रेम के चलते उनके सलाहकार का यह व्यवहार आश्चर्यजनक नहीं है। दखना यह है कि नेहरू – इन्दिरा के नाम की मलाई खाने वाला कॉंग्रेस का प्रथम परिवार अब सिद्धू पर क्या कार्यवाई करता है ?
सारिका तिवारी, चंडीगढ़:
पंजाब में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने सलाहकारों के कारण विवाद में आ गए हैं। हाल ही में पंजाब में कॉन्ग्रेस ने अपनी कलह सुलझाई है, लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच का मनमुटाव ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच सिद्धू के सलाहकारों की हरकतों पर कैप्टेन ने नसीहत भी दी है। इसके साथ ही पंजाब कॉन्ग्रेस में फिर से खींचतान शुरू हो गई है।
सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली की दो अलग-अलग फेसबुक पोस्ट पर विवाद हुआ था। उन्होंने न सिर्फ जम्मू कश्मीर, बल्कि कॉन्ग्रेस की दिवंगत नेता व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी पर भी विवादित पोस्ट कर डाला। जहाँ एक तरफ कश्मीर को उन्होंने अलग देश बता डाला तो वहीं इंदिरा गांधी का एक आपत्तिजनक स्केच सोशल मीडिया पर शेयर किया। इससे नाराज़ कैप्टेन ने सिद्धू को सलाह दी है।
मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि डॉक्टर प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली सिर्फ प्रदेश कॉन्ग्रेस कमिटी के अध्यक्ष को सलाह देने तक ही खुद को सीमित रखें तो बेहतर है। उन्होंने कहा कि ये संवेदनशील मुद्दे हैं, इसीलिए इन पर वो अधूरा ज्ञान रख कर न बोलें। उन्होंने कहा कि जिस चीज के बारे में जानकारी न हो, उस पर नहीं बोलना चाहिए। कैप्टेन ने माली के बयान को देशविरोधी बताते हुए कहा कि इससे माहौल खराब हो सकता है।
उन्होंने इसे देश विरोधी काम बताया। हालाँकि, इतना विवाद होने के बावजूद भी माली ने अपना बयान वापस नहीं लिया है। सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा, “सिद्धू के सलाहकार वास्तविकता से कोसों दूर हैं। उन्हें जमीनी हकीकत नहीं पता है। ये हर किसी को पता है कि पाकिस्तान हमारे के लिए असल खतरा है। वहाँ से लगातार हथियार लाए जाते हैं, पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। इसका इस्तेमाल पंजाब को अस्थिरता की ओर धकेलने के लिए होता है।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे हमारे सैनिक भी बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं। उन्होंने 80 के दशक का दौर भी याद दिलाया, जब कई लोगों को आतंकवाद के कारण अपनी जान गँवानी पड़ी थी। माली ने फेसबुक के अपने कवर पेज पर 1990 के आसपास प्रकाशित होने वाली एक मैगजीन ‘जनतक पैगाम’ के मुख्य पृष्ठ का फोटो लगाया है। इसमें इंदिरा गाँधी को हाथ में बंदूक लिए दिखाया गया है, जिसके एक सिरे पर खोपड़ी लटक रही है।
इस कार्टून में इंदिरा गांधी के पीछे भी खोपडियों का ढेर लगा हुआ है और इस पेज पर पंजाबी में लिखा है, “हर जबर दी इही कहाणी, करना जबर ते मुँह दी खाणी’, अर्थात ‘हर जुल्म करने वाले की यही कहानी है अंत में उसे मुँह की खानी पड़ती है।’ एक तरह से उन्होंने सिख दंगों के लिए कॉन्ग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए और स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए इंदिरा गाँधी का ये स्केच शेयर किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/gzeeubat3t5hf98z_1629350194.jpeg438768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 05:47:572021-08-23 05:48:34सिद्धू के सलहकार मल्विंदर के बोलों पर गहराई चुप्पी
हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।
व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23अगस्त, 2021: आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। होशियारी से निवेश करें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
23 अगस्त, 2021: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अगस्त, 2021: अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/gayatri.jpg8991200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 04:15:342021-08-23 04:16:25राशिफल, 23 अगस्त
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/gayatri_1526714520.jpeg8101200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 03:48:042021-08-23 03:50:37पंचांग 23 अगस्त 2021
इस मंत्र जाप से दुख, पाप, भय, द्वेष आदि जैसे दुर्गुणों का नाश होता है। आज गायत्री जयंती के अवसर पर जानते हैं गायत्री मंत्र, उसकी जाप विधि और महत्व के बारे में। ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
मंत्र जप एक ऐसा उपाय है, जिससे सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। शास्त्रों में मंत्रों को बहुत शक्तिशाली और चमत्कारी बताया गया है। सबसे ज्यादा प्रभावी मंत्रों में से एक मंत्र है गायत्री मंत्र। इसके जप से बहुत जल्दी शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।
– सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परामात्मा के तेज का हम ध्यान करते हैं, परमात्मा का वह तेज हमारी बुद्धि को सद्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करें।
गायत्री मंत्र जप की विधि :
* इस मंत्र के जप करने के लिए रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करना श्रेष्ठ होता है।
* जप से पहले स्नान आदि कर्मों से खुद को पवित्र कर लेना चाहिए।
* मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।
* घर के मंदिर में या किसी पवित्र स्थान पर गायत्री माता का ध्यान करते हुए मंत्र का जप करना चाहिए।
गायत्री मंत्र जप के 8 फायदे
* उत्साह एवं सकारात्मकता बढ़ती है। * धर्म और सेवा कार्यों में मन लगता है। * पूर्वाभास होने लगता है। * आशीर्वाद देने की शक्ति बढ़ती है। * स्वप्न सिद्धि प्राप्त होती है। * क्रोध शांत होता है। * त्वचा में चमक आती है। * बुराइयों से मन दूर होता है।
माता गायत्री को वेदमाता भी कहा जाता है। उनके हाथों में चारों वेद सुरक्षित हैं और उन्हीं के नाम पर गायत्री मंत्र की रचना हुई है। वे ही गायत्री मंत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनके बारे में पुराणों में अलंकारिक कथाओं का वर्णन मिलता है। लेकिन कई कथाओं को पढ़ने के बाद यह समझ में आता है कि एक गायत्री तो वो थीं जो स्थूल रूप में एक देवी हैं और दूसरी वो जो चैतन्य रूप में इस ब्रह्मांड की आद्यशक्ति हैं। आओ जानते हैं उनके बारे में सबकुछ।
1.माना जाता है कि ब्रह्माजी की 5 पत्नियां थीं- सावित्री, गायत्री, श्रद्धा, मेधा और सरस्वती। इसमें सावित्री और सरस्वती का उल्लेख अधिकतर जगहों पर मिलता है जो उनकी पत्नियां थीं लेकिन बाकी का उल्लेख स्पष्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि पौराणिक मान्यता अनुसार ब्रह्मा की पुत्री सरस्वती का विवाह भगवान विष्णु से हुआ था, जबकि ब्रह्मा की पत्नी सरस्वती अपरा विद्या की देवी थीं जिनकी माता का नाम महालक्ष्मी था और जिनके भाई का नाम विष्णु था। विष्णु ने जिस ‘लक्ष्मी’ नाम की देवी से विवाह किया था, वे भृगु ऋषि की पुत्री थीं।
2. मान्यता है कि पुष्कर में यज्ञ के दौरान सावित्री के अनुपस्थित होने की स्थित में ब्रह्मा ने वेदों की ज्ञाता विद्वान स्त्री गायत्री से विवाह कर यज्ञ संपन्न किया था। यह गायत्री संभवत: उनकी पुत्री नहीं थी। इससे सावित्री ने रुष्ट होकर ब्रह्मा को जगत में नहीं पूजे जाने का शाप दे दिया था। कुछ जगहों पर कहा गया कि सरस्वती ने रुष्ठ होकर श्राप दे दिया था।
कुछ विद्वान मानते हैं कि जब यज्ञ का समय निकला जा रहा था तो ब्रह्माजी ने ब्राह्मणों से कहा कि हमारी पत्नी को आने में तो समय लग रहा है अब तुम्हीं कोई उपाय बताओ? तब यज्ञकर्ताओं ने एक गाय को पकड़कर बैठा दिया और वेद मंत्र का उच्चारण करने लगे। उसी दौरान गाय के मुख से गायत्री देवी प्रकट हो गई। गायत्री देवी को ब्रह्माजी के साथ बैठा दिया गया और यज्ञ प्रारंभ हो गया।3. गुर्जर इतिहाकार के जानकार मानते हैं कि गायत्री माता एक गुर्जर महिला थीं। जाट इतिहास अनुसार यह गायत्री देवी राजस्थान के पुष्कर की रहने वाली थी जो वेदज्ञान में पारंगत होने के कारण विख्यात थी और जाट ही थीं। यह भी कहते हैं कि यह स्थानीय ग्वाल बाला थीं, जो वेदों का ज्ञान रखती थीं। यह भी कहा जाता है कि वह नरेन्द्र सेन नामक अहीर राजा की कन्या थीं। अतः इन्हें गोप कन्या या यादवी भी कहा जाता हैं। हालांकि यह शोध का विषय है। इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। 4. गायत्री माता को आद्याशक्ति प्रकृति के पांच स्वरूपों में एक माना गया है। कहते हैं कि किसी समय में यह सविता की पुत्री के रूप में जन्मी थीं, इसलिए इनका नाम सावित्री भी पड़ा। कहीं-कहीं सावित्री और गायत्री के पृथक्-पृथक् स्वरूपों का भी वर्णन मिलता है। भगवान सूर्य ने इन्हें ब्रह्माजी को समर्पित कर दिया था जिसके चलते इनका एक नाम ब्रह्माणी भी हुआ।
5. पुराणों की एक अन्य मान्यता के अनुसार भगवान की नाभि से कमल उत्पन्न हुआ। कमल से ब्रह्माजी उत्पन्न हुए। ब्रह्मजी से सावित्री हुई। ब्रह्मा और सावित्री के संयोग से चारों वेद उत्पन्न हुए। वेद से समस्त प्रकार का ज्ञान उत्पन्न हुई। इसके बाद ब्रह्मा ने पंच भौतिक सृष्टि की रचना की। उन्होंने दो तरह की सृष्टि उत्पन्न की एक चैतन्य और दूसरी जड़। ब्रह्मा की दो भुजाएं हैं जिन्हें संकल्प और परमाणु शक्ति कहते हैं। संकल्प शक्ति चेतन सत् सम्भव होने से ब्रह्मा की पुत्री हैं और परमाणु शक्ति स्थूल क्रियाशील एवं तम सम्भव होने से ब्रह्मा की पत्नी हैं। इस प्रकार गायत्री और सावित्री ब्रह्मा की पुत्री और पत्नी नाम से प्रसिद्ध हुई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/21_06_2021-gayatri_mantra_21758423.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-23 03:38:502021-08-23 03:40:39गाय के मुह से उत्पन्न होने के कारण गायत्री नाम पड़ा जानें सब कुछ
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.