देश के स्पाइन के मरीजों को मिलेगी चंडीगढ़ से राहत

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में लांच की गई देश की पहली स्पाइन सर्जरी हेल्पलाइनब्रेन एंड स्पाइन इंजरी के लिए जारी की गई है ये हेल्पलाइनस्पाइऩ की परेशानी है तो मैसेज करें 7717301435आपको मिलेगी इस हेल्पलाइन से एकदम सही सलाहदेश में प्रतिवर्ष होती है दो लाख से ज्यादा ब्रेन एंड स्पाइन इंजरीपचास फीसदी एक्सीडेंट, 45 फीसदी ऊंचाई से गिरने से होती हैंतीस हजार की ही हो पाती है सर्जरी, बाकी लोग रहते हैं परेशानी में

चंडीगढ़, 31 अगस्त 2021

देश में स्पाइन इंजरी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्पाइन सर्जरी के एेसे ही बढ़ते मामलों को लेकर ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी के एक्सपर्ट और पीजीआई के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर  व जे पी अस्पताल के डाक्टर रवि गर्ग ने तकलीफ से जूझते मरीजों के लिए फ्री स्पाइन सर्जरी हेल्पलाइन लांच की है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से मरीज अपनी समस्या की जानकारी देकर सलाह ले सकते हैं।  डा. रवि गर्ग ने इस हेल्पलाइन की लांचिंग उन मरीजों से करवाई जिनकी डा. रवि गर्ग ने सर्जरी की और वह सामान्य जीवन जीने लगे।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जेपी अस्पताल जीरकपुर में दो हजार से ज्यादा ब्रेन और स्पाइन के मरीजों की सर्जरी करने वाले डा. रवि गर्ग ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष औसतन दो लाख लोग स्पाइन एंड ब्रेन इंजरी के शिकार होते हैं। इसमें से तीस हजार की ही सर्जरी हो पाती है। इसमें पचास फीसदी एक्सीडेंट की वजह से स्पाइन सर्जरी के शिकार होते हैं जबकि करीब 45 फीसदी कभी न कभी ऊंचाई से गिरने के कारण इसका शिकार होते हैं। डा. रवि गर्ग ने कहा कि अब स्पाइन सर्जरी एकदम सुरक्षित हो चुकी है। जबकि कई मरीजों को स्पाइन सर्जरी की आवश्यकता तक नहीं होती है। काफी मरीज बिना सर्जरी के ही ठीक हो जाते हैं। डाक्टर रवि गर्ग ने कहा कि उन्होंने जिन मरीजों की स्पाइऩ सर्जरी की है वह एकदम ठीक हैं। इसमें से कई मरीज एेसे हैं जो कि पहले अपने बिस्तर से उठ तक नहीं पा रहे थे।

डाक्टर रवि गर्ग ने कहा कि यदि किसी को कमर दर्द पांच दिन से ज्यादा रहे और हाथ-पैर सुन्न हो जाएं या फिर झनझनाटह महसूस होती रहे तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं। यह स्पाइन की दिक्कत हो सकती है। स्पाइन में किसी तरह की दिक्कत है तो मिनिमली इन्वेसिव स्पाइन सर्जरी (दूरबीन) से ऑपरेशन किया जाता है।

हाल ही में न्यूरो सर्जरी के कुल मामलों में से 50 फीसदी से ज्यादा स्पाइन सर्जरी के केस आ रहे हैं। इस दौरान चार मरीजों के रीढ़ की हड्डी में स्लिप डिस्क और गर्दन के पास डिस्क में होने वाली परेशानी की दूरबीन तकनीक से सर्जरी की जाती है।

डा. रवि गर्ग ने बताया कि समय के साथ स्पाइन सर्जरी में महत्वपूर्ण बदलाव आ चुके हैं। हाल के वर्षों में यह सर्जरी सुरक्षित हो गई है और इसके परिणाम बेहतर आए हैं। इसके बावजूद तमाम लोग स्पाइन सर्जरी को लेकर भयभीत हो जाते हैं। वहीं वे इसे लेकर गलतफहमियों से भी ग्रस्त हैं। इसका एक प्रमुख कारण है कि लोगों को स्पाइन सर्जरी के संदर्भ में जागरुक नहीं किया गया है। दूसरा कारण, देश में स्पेशलाइज्ड स्पाइनल सर्जरी सेंटर्स की कमी है।

चकाचक हो गए मरीज

  1. अजय सिंह – अंबाला से 56 वर्षीय पुरुष सभी चार अंगों की कमजोरी के साथ इलाज के आये थे । वह पूरी तरह से बिस्तर पर थे  और दोनों हाथों और पैरों के प्रगतिशील पक्षाघात के कारण खुद खाना खाने  में भी सक्षम नहीं था। उनकी  कुछ महीने पहले सर्वाइकल (गर्दन) की सफल सर्जरी की थी, अब लगभग सामान्य जीवन जी रहे हैं।
  2. मीना देवी- सोलन की 45 वर्षीय महिला को सर्वाइकल स्पाइन में कई स्पाइन ट्यूमर थे। उनको  दोनों हाथों और पैरों के प्रगतिशील पक्षाघात था। वह पूरी तरह से बिस्तर पर थी और अपने हाथों से चम्मच भी नहीं पकड़ पा रही थी। उसकी गर्दन में दो स्पाइनल ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया था। सर्जरी के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गई और अब लगभग सामान्य जीवन जी रही है।
  3. किरण गर्ग- जीरकपुर की 49 वर्षीय महिला के पैर में तेज दर्द हो रहा था और वह 3 महीने से बिस्तर पर थी। उनका स्पाइन सर्जरी के लिए ऑपरेशन किया गया था। वह अब दर्दमुक्त जीवन जी रही है।
  4. खन्ना की रेनू  गोयल-53 साल की महिला 1 महीने से दोनों पैरों में लगातार कमजोरी महसूस कर रही थी। वह बिस्तर पर पड़ी रहती  थी और यहां तक कि अपने आप खड़े होने में भी सक्षम नहीं थी। उसे पृष्ठीय रीढ़ में स्पाइन ट्यूमर था जो ऑपरेट  किया गया था। उसके पैरों की शक्ति में सुधार हो रहा है और वह सामान्य जीवन में वापस आ रही है।

अंत में डॉ रवी गर्ग ने बताया जिंदगी में दर्द और अपाहिज की तरह  बिताने से बेहतर है कि एक्सपर्ट से सलाह मशवरा जरूर लें

PR Excellence Award for DPR, PU

Chandigarh August 31, 2021

The Panjab University, Director, Public Relations Ms. Renuka B. Salwan, has been awarded India Inspirational Women Award for Excellence in Public Relations during a virtual ceremony held on 20th August, 2021 in the presence of Dr. Kiran Bedi, IPS(Retd.), Former Lt. Governor of Puducherry as Chief Guest. The Memento and Citation were received on 30th August, 2021. Ms. Salwan has more than 35 years of professional experience in Public Relations and specialises in strategic communication and image building. She is North Zone Chairperson of Public Relations Council of India with Pan India presence.

chandigarh Police

Police Files Chandigarh – 31 August

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 31.08.2021

Two arrested in snatching case

Gagan R/o # 211/1, Old Darshani Baag, Mani Majra, Chandigarh reported that two unknown occupants of motor cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone near Shivalik Park, Mani Majra, Chandigarh on 29-08-2021. A case FIR No. 151, U/S 379A IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later, Parminder Singh R/o Flat No. 5, Gulmohar Trends, Dhakouli, Zirakpur, Mohali, PB (age-26 years) and Kamal R/o # 1494, Churian Wala Mohalla, Mani Majra, Chandigarh (age-26 years) have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Snatching

Gagan Deep Gautam R/o # 821, Village Kishangarh, Chandigarh reported that one unknown person snatched complainant’s mobile phone and sped away with another occupant of motor cycle near Sector-18/19/7/8 Chowk towards Sector-18, Chandigarh on the night intervening 29/30-08-2021. A case FIR No. 50, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Sector 47, Chandigarh reported that unknown person committed theft at her house and stole away Gold Chain, 4 Pair Ear Rings, 3 lockets on the night intervening 29/30-08-2021. A case FIR No. 119, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 222, U/S 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Avtar Singh, Manager, State Bank of India, SCO No. 78, Sector-38/C, Chandigarh who alleged that a lady resident of Sector-38, Chandigarh fraudulently presented herself as original holder of the Special Term Deposit Account (STDR) which was in the name of another person with the same name amounting to Rs 1,16,951/- and get issued duplicate STDR against it. Further she get transferred the maturity amount in her saving account on 24.08.2006. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Parwinder Singh R/o # 3133, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-01AV-4443 parked in front of his residence on the night intervening 29/30-08-2021. A case FIR No. 223, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.   

Fetus/Newborn Found

A case FIR No. 224, U/S 318 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against unknown person who thrown away fetus near slip road, Sector 40/D, Chandigarh on 30.08.2021. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग, 30 अगस्त 2021

नोटः आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत (जयंती योग है)

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि 02.00 तक है। 

सूर्य राशिः सिंह  चंद्र राशिः वृष, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः कृतिका सांय 06.39 तक हैं, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 07.46 तक, 

करणः बालव, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.02,  सूर्यास्तः06.41 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

UNSC पड़ा नर्म आतंक विरोधी ब्यान से तालिबान का नाम हटाया

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के दो सप्ताह बाद ही तालिबान को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्टैंड बदलता दिख रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी यूएनएससी ने अफगानिस्तान मसले पर अपने लेटेस्ट बयान में आतंकी गतविधियों से तालिबान का नाम हटा दिया है. दरअसल काबुल पर कब्जे के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को यूएनएससी की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान जारी किया गया था, जिसमें तालिबान से अपील की गई थी कि वह अपने क्षेत्र में आतंकवाद का समर्थन न करे, मगर अब इसी बयान से तालिबान का नाम हटा दिया गया है. 

नयी दिल्ली :

अफगानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े (Taliban Rules Afghanistan) को अभी दो हफ्ता भी नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि अभी से ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने तालिबान को लेकर अपना नजरिया बदल लिया है. दरअसल काबुल पर कब्जे के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को UNSC की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान जारी किया गया था. इसमें तालिबान से अपील की गई थी कि वो किसी भी देश में आतंकवाद का समर्थन न करे. बता दें कि भारत अगस्त के महीने में सुरक्षा परिषद की पहली बार अध्यक्षता कर रहा है. लिहाज़ा इस बयान पर भारत की तरफ से हस्ताक्षर भी किए गए थे, लेकिन अब इस बयान से तालिबन का नाम हटा लिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से ये पहला संकेत है कि तालिबान को अब वैश्विक स्तर पर बहिष्कार नहीं किया जा सकता. 16 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने UNSC की ओर से एक बयान जारी किया. इसमें लिखा था- ‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अफगानिस्तान में आंतकवाद से मुकाबला करने के महत्व का जिक्र किया है. ये सुनिश्चित किया जाए कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी देश को धमकी देने या हमला करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, और न ही तालिबान और न ही किसी अन्य अफगान समूह या व्यक्ति को किसी अन्य देश के क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का समर्थन करना चाहिए.’

नए बयान में तालिबान का नाम नहीं
27 अगस्त को काबुल हवाईअड्डे पर हुए बम विस्फोटों के एक दिन बाद तिरुमूर्ति ने फिर से UNSC के अध्यक्ष के रूप में और परिषद की ओर से एक बयान जारी किया. 16 अगस्त को लिखे गए पैराग्राफ को फिर से दोहराया गया. लेकिन इसमें एक बदलाव करते हुए तालिबान का नाम हटा दिया गया. इसमें लिखा था- ‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के महत्व को दोहराया ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकी देने या हमला करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, और किसी भी अफगान समूह या व्यक्ति को किसी भी देश के क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का समर्थन नहीं करना चाहिए.’

गृह मंत्री अनिल विज का कुशलक्षेम जानने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन

  • पीजीआई चंडीगढ़ में मुलाकात कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए की मनोकामना
  • चन्द्रमोहन ने कहा,पीजीआई में बीमार होने के बावजूद भी कार्य कर रहे अनिल विज
  • अनिल विज ने चन्द्रमोहन का जताया आभार,कहा जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे

पंचकूला न्यूज(29 अगस्त 2021):

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पिछले काफी समय से बीमार चल रहे है और उसी के उपचार के लिए वह पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है।अनिल विज का हाल चाल जानने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रहे चन्द्रमोहन पीजीआई के नेहरू अस्पताल में प्राइवेट वार्ड में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट व कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल समेत अपने साथियों के साथ पहुंचे।

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने पीजीआई चंडीगढ़ में अनिल विज से मुलाकात कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए मनोकामना की तो वही बताया कि पीजीआई में बीमार होने के बावजूद भी अनिल विज कार्य कर रहे है।उनकी हालत में काफी सुधार भी देखने को मिला तो इसके साथ ही अनिल विज ने भी चन्द्रमोहन का आभार जताया।चन्द्रमोहन विशेष रूप से पीजीआई गए और अनिल विज से काफी देर तक मुलाकात करके चर्चा की और बेहतर स्वस्थ के लिए मनोकामना की।

चन्द्रमोहन ने अनिल विज का जहां कुशलक्षेम जाना तो वही अनेको राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की।इसके साथ ही चन्द्रमोहन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अनिल विज जल्द स्वस्थ होंगे।

भाविप ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 300 तुलसी व 50 गिलोय के पौधों का वितरण किया

चंडीगढ़ – 30 अगस्त

भारत विकास परिषद् ,चंडीगढ़ प्रांत द्वारा आज दिनांक 29.8.21 को ब्रह्मऋषि आश्रम सेक्टर 19 में पिछले एक माह से चल रहे तुलसी जयंती मास पारायण पाठों के समापन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 300 तुलसी व 50 गिलोय के पौधों का वितरण किया गया ।

सर्वप्रथम आश्रम से ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकांता जी, स्वामी मनीषा जी व अन्य संतो को तुलसी पौधे भेंट किए।

हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बी पी अरोड़ा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरना जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजाज जी , कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंगला जी , जे जे गुप्ता जी व लीगल एडवाइजर अजय कौशिक को तुलसी के पौधे भेंट किए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से राकेश दत्ता प्रांतीय संगठन सचिव, अजय सिंगला प्रांतीय संयोजक पर्यावरण, महेश गुप्ता जी प्रांतीय सेवा प्रमुख, अशोक घई सचिव सेंट्रल जोन, विकास गोयल वेस्ट जोन सेवा प्रमुख, दीपक मित्तल सचिव नॉर्थ 5, प्रमोद छाबड़ा जी पूर्व अध्यक्ष व सदस्य नॉर्थ 5 , श्रीमती नीलम गुप्ता जी महिला प्रमुख सेंट्रल जोन उपस्थित रहे ।

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री चरणजीत चन्नी ,उनके भाई व मंत्री के चहेते बिल्डर परवीन खरड़ हल्के को लूटने में लगे है – हरजीत

चंडीगढ़ – 28 अगस्त

पंजाब सरकार के  कैप्टन  के  विरोधी खेमे के  मंत्री चरणजीत चन्नी  व उनके भाई व बिल्डर माफिया प्रमुखतः परवीन  द्वारा रची जा रही जानलेवा साजिश व झूठे पर्चों का खुलासा सबूतों सहित चंडीगढ़ प्रेस क्लुब में रूबरू हुए  पुसू के चीफ पैटर्न , यूथ कांग्रेस के नेता व मंत्री  के पूर्व साथी , नेशनल रग्बी प्लेयर हरजीत ।

2007 में जब माननीय चरनजीत चन्नी  का भाई चुनाव  हार गया तो इसका बदला लेने के लिए मेरे ऊपर झूठे पर्चे दर्ज करन का सिलसिला शुरू  हो गया। कभी मेरे पर  गाड़ी चोरी का पर्चा, कभी इरादा कत्ल का केस दर्ज हुआ और कभी मेरे ऊपर हथियारों  का पर्चा दर्ज किया गया, बताया हरजीत ने ।

इस के बाद मुझे अगवा करके, मार पीट करके फैंक दिया गया जिसकी मेरी ओर से FIR 400 – 2007  को थाना खरड़ में दर्ज करवाई गई परन्तु आज तक उस में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इन मुलाजिमों को बचाने के लिए मेरे ऊपर  झूठे पर्चे दर्ज कर दिए गए जिससे मैं अपने केस की पैरवी न कर सकूँ।

 मेरे घरवालों पर भी झूठा पर्चा दर्ज कर दिया व डी आई जी रोपड़  द्वारा बेगुनाह बताए गए भाई को पुलिस ने 2 महीने के लिए जेल भेज दिया व मेरी अनपढ़  माता का झूठा एफिडेविट  डी एस पी खरड़ द्वारा पेश किया गया   (असलीएफिडेविट उपलब्ध है।), जानकारी दी हरजीत ने ।

इस के बाद जब मैं सितम्बर 2015 में अपने और दर्ज झूठे मुकदमों में ज़मानत करवा कर बाहर आया तो मैं अपने हर में समाज सेवा के काम शुरू  किये और 2016 में कांग्रेस पार्टी का मोहाली डिस्ट्रिक्ट  का यूथ एंड स्पोर्टस क्लब सैल्ल का चेयरमैन लगा दिया और मैं अपने समाज सेवा के काम जारी रखे,

मैनीफैस्टो की कापी उपलब्ध है।

फरवरी 2021 में म्यूंसपल कौंसिल खरड़ के चुनावों में मैंने अपने  समर्थकों  के साथ  आज़ाद ग्रुप खड़ा किया गया और मैंने  एक बार फिर माननीय मंत्री चरनजीत चन्नी  के भाई के ख़िलाफ़ चुनाव  लड़ा और एक बार फिर मंत्री  का भाई चुनाव  हार गया इस बार यह मंत्री  के लिए बहुत बड़ा धक्का था।

इस के बाद म्यूंसपल कौंसिल खरड़ का प्रधान अकाली दल बादल का बना दिया गया और उस का ज़िम्मेदार यह मुझे मानते था क्योंकि प्रधान बनाने में आज़ाद उम्मीदवार ने बड़ी भूमिका निभाई थी  और अध्यक्ष पद  के लिए सिर्फ़ एक वोट का फर्क था।

चुनाव  के दौरान भी मंत्री के गुर्गों ने  मुझे ख़त्म करने की धमकी दी  ( रिकार्डिंग उपलब्ध है)

और जब मैं अपने समाज सेवा के काम करता था तो भी अम्बिका ग्रुप   बिल्डर परवीन कुमार  की नाजायज कलोनियों का मुद्दा उठाया गया। इस बिल्डर की तरफ से खरड़ के चो  पर  कब्ज़ा करके नाजायज बिल्डिंग खड़ी की गई और इस की तरफ से बनाई जा रही एक बिलडिंग  लाडरा  रोड खरड़ जे਼टी਼पी਼ऐल਼  के समीप भी गिर गई जिस कारण एक व्यक्ति मलबे नीचे आने साथ अपनी जान गवां  बैठा और चार ओर ज़ख़्मी हो गए। इस पर माननीय सीएम साब की तरफ से जांच के आडर किये गए और FIR 21 2020 को थाना सीटी खरड़ में दर्ज हुई परन्तु उस में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और ग्रुप द्वारा अभी भी  बिना रोकटोक नाजायज प्रोजैक्ट बनाऐ जा रहे हैं जिन का नाजायज वाटर स्पलाई सिवरेज कनेक्शन किये गए हैं और यहाँ तक हाई टेंशन  तार के नीचे और  हाईवे की जगह  में भी प्रोजैक्ट काट दिया गया।

इस बिल्डर को मंत्री चरनजीत चन्नी की तरफ से अपनी ज़मीन बेची गई जिस में रैवीन्यू डिपार्टमैंट को काफी नुकसान हुआ  और ज़मीन की असली कीमत छुपाई  गई।

6जून 2021 को सिवल हस्पताल खरड़ में पेड़ गिरने  पर  वेरका बूथ , STP  पलांट का बहुत नुक्सान हुहैं। उस समय मौजूदा एस एम् ओ  मनोहर सिंह था और वह माननीय मंत्री चरनजीत चन्नी  का भाई है। हमारी तरफ से मुद्दा उठाया गया कि यह पेड़ बहुत कम रेट और ठेका दे कर कटवाए गए और ठेका भी मंत्री साब के हलके ठेकेदार को ही  दिया गया।

इस से दुखी हो कर मंत्री साब ने पुलिस की मदद के साथ बिल्डर परवीन कुमार से कम्पलेट दर्ज करवा कर मेरे और फिरौती मांगने का पर्चा दर्ज करवा दिया FIR 238, सीटी खरड़ 24 जून 2021 को दर्ज है ।

इस बिल्डर की रिकॉर्डिंग  सुन लो जिस में यह बिल्डर वोटों के   समय  मुझे मिलने को कह रहा है और दारू और पैसो का लालच दे रहा है और 27 एम सी के उम्मीदवारों को दारू और पैसा देने की बात कर रहा है जो कि हम माननीय चुनाव कमिश्नर   को विनती करेंगे इसकी जांच के लिए और इन ख़िलाफ़ कार्यवाही करन के लिए।

विनती है कि एसएसपी मोहाली और डीजीपी पंजाब जी को 21 जून की हमारी लोकेशन चैक की जाएँ कि हम मिले भी हूँ कि नहीं इस के साथ मेरी सिर्फ़ एक बार वोटों के लिए वोटों डालने के लिए बात हुई है।

हमारे खरड़ शहर   में तकरीबन 15000 से 17000 करोड़ रुपए का घपला है जो कि खरड़ ਮਿਉਂਸਪਲ ਕੌਂਸਲ म्युनिसिपल कौंसिल  तहसील से   पटियाला और पुड्डा तक जुड़ता है जल्दी ही आगे इस बारे भी खुलासा करेंगे ।

यह जो पर्चा है वह मेरे सत्य बोलने का नतीजा है जो लड़ाई मैं अपने शहर को बचाने के लिए लड़ रहा हूँ। 

यह पर्चा  मेरे पर   मंत्री चरनजीत चन्नी ने  पुलिस को इस्तेमाल कर कर बिल्डर परवीन कुमार को मोहरा बना कर दर्ज करवाया है  ।

पहला भी जब कुछ लोगों की तरफ से इस बिल्डर के ख़िलाफ़ RTI मांगी  गई तो उन पर भी ब्लैकमेलिंग का झूठा पर्चा दर्ज कर दिया गया  , एफ आई आर नम्बर 228 सीटी खरड़ 2017 और यह पर्चा भी उसी अफ़सर की तरफ से दिया गया जिसने मेरे ऊपर पर्चा दर्ज करवाया है।

बिल्डर वीडियो   में कह रहा है कि मुझे हरजीत गंजा मारने की धमकें दे रहा है और अस्लो की बात करता है अगर इसको धमकी मारी तो इसका धमकी वाली रिकार्डिंग क्यों नहीं पेश की।

यह कहता मुझे पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा और मैं विनती करता कि पुलिस प्रशासन को कि वह वीडियो कृपा करके कोर्ट में पेश की जाये। उल्टा पुलिस तो वहाँ डी਼वी ਼आर਼ भी उठा कर ले गई जहाँ से मुझे पकड़ा गया  127 में से।

वीडियो में ख़ुद कह रहा कि चैनल वाले वीडियो डिलीट करने  के पैसे माँग रहे थे इस में मैं कहाँ से आ गया और मैं चैनल में कहाँ आ गया और फिरौती कहाँ से आ गई ।

 मेरी काल डिटेल और लोकेशन चैक की जाये कि मैं कभी चैनल वालों के साथ बात की हो या कभी उनके दफ़्तर गया हूँ क्या ।

जब मेरे साथ यह सब कुछ हुआ तो मुझे समझ आया कि क्यू लोग बिलडरें ख़िलाफ़ पुलिस के पास जाने से डरते हैं क्योंकि यह एक मिलीभगत वाला  बिल्डर है व इसका नेक्सस पुलिस के साथ   है।

खुद आप देख लो कि कितने बिलडरें पर पर्चे दर्ज  हैं और कितनों को  पुलिस ने ज़ैल में फेंक रखा है ।

मैं यहाँ यह भी बताना चाहता हुँ कि कुछ नहीं पता यह कल को मेरे ऊपर एक ओर पर्चा दे दें   परन्तु मैं बिनना डरे इन लोगों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा और कभी तो मेरी तरह नेताओं व भूमाफिया के  सताए लोग सामने  आऐंगे और मेरा साथ देंगे ।

यह बिल्डर जो अपने आप को समाज सेवीं बताता है वास्तव में गैगस्टरें को पनाह देने वाला शख्स  है और वोटों में दारू और पैसा बाँटने वाला है सरकार को करोड़ा का चुना  लगाने वाला है।

चंद्रमोहन ने किया किसानों पर हुए पूलिसिया बर्बरता का विरोध

पंचकूला  28 अगस्त-

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज बस्ताड़ा टोल, जिला करनाल में देश के अन्नदाता किसान पर् जिस बर्बता और  बेहरमी से किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया है, उसमें अनेक किसानों को गंभीर चोंटें आईं हैं। उसकी तीव्र भर्तसना की है ‌।

                     ‌                      उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जिस प्रकार से निरपराध और शान्ति पूर्ण तरीके से तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाया है और उसमें अनेक किसानों को गम्भीर चोंटे आई हैं। उन किसानों का अपराध केवल यही है कि वह अपने बच्चों के‌ भविष्य को बचाने के लिए पिछले 9 महीने से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसमें 500 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं ‌‌।

                ‌                         चन्द्र मोहन ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा  दिए गए इस बयान कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है, पर  अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी निरपराध लोगों को पीटने की नहीं है , शान्ति बनाए रखने की है और जिन पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री के इशारे पर यह बर्बता की है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।

                             ‌                पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लोकतंत्र में इससे भयावह स्थिति नहीं हो सकती है कि एक और तो जहां देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार की हठधर्मिता के चलते देश का किसान पिछले 9 महीने से सड़कों पर है।

                     ‌                   उन्होंने कहा कि जिस किसान ने देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया उसी को अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस निर्दयता पूर्वक व्यवहार का जवाब  देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ हमेशा खड़ी है और किसानों के हित के लिए कांग्रेस पार्टी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।

छठे वेतन आयोग को लेकर काउंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स सरकार के खिलाफ उतरी

चंडीगढ़ – 28 अगस्त

आज उत्तरी भारत के अलग अलग सूबों से कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्ज के नेताओं की एक हंगामी मीटिंग प्रैस क्लब चण्डीगढ़ में आल इंडिया फैडरेशन आफ डिप्लोमा इंजीनियर्ज के उत्तर जोन के सचिव जनरल इंजी. अरविन्द कुमार यादव की अध्यक्षता में  हुई। इस मीटिंग में पंजाब सरकार की तरफ से जारी की पे -कमिशन की रिपोर्ट के सम्बन्ध में अलग अलग सूबों के नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 6 वें पे -कमिशन में पंजाब के इंजीनियर वर्ग के साथ बहुत बड़ा धक्का किया है। साल 2011 में 5वें पे -कमिशन की त्रुटियों  दूर करके दिए गए सभी लाभ खुर्द बुर्द करते हुए इंजीनियर वर्ग को 2.25 गुणाक फैक्टर के साथ गुणा करके तनख़्वाह फिक्स की गई है और जे.ई  /ए.ई  को फील्ड में जाने के लिए मिलता 30 लीटर पेट्रोल भत्ता भी ख़त्म कर दिया है।

कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्ज पंजाब के चेयरमैन इंजी. सुखमिन्दर सिंह लवली के साथ एकजुटता का दिखावा करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्ज ऐसोसीएशन हरियाणा के प्रधान इंजी. राजेश रुहल, हिमाचल के प्रधान इंजी. राजीव शरमा, जम्मू कशमीर के प्रधान इंजी. उपिन्दर सिंह और चण्डीगढ़ (यू.टी) के प्रधान इंजी. संजय साहनी ने अपने अपने सूबो की जत्थेबंदियों ने लिखित माँग की कि पंजाब के इंजीनियरों की पे -कमिशन सम्बन्धित माँगों तुरंत मानें जाएँ। उन की तरफ से चेतावनी दी गई कि यदि पंजाब सरकार पंजाब के इंजीनियरों की सुनवाई नहीं करती और उन की सच्चा और जायज़ माँगों का जल्दी कोई हल नहीं करती तो 08 सितम्बर को पटियाला में होने वाली रोश रैली में उत्तरी भारत के सभी सूबों से टोकन लीडरशिप्प भाग लेगी। उन की तरफ से कहा गया कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है, उसकी लड़ाई में शामिल होना हमारा नैतिक फर्ज बनता है। सभी सूबों के नेताओं  की तरफ से विस्वास दिलाया गया कि पंजाब के इंजीनियरों के सरकार ख़िलाफ़ संघरश में वह पीछे नहीं रहेंगे क्योंकि पंजाब के पड़ोसी सूबों की पे -कमिशन सम्बन्धित माँगों भी पंजाब के पे -कमिशन और निर्भर करते हैं।

कौंसिल के नेताओं की तरफ से कहा गया कि इंजीनियर किसी भी सूबो के विकास की रीढ़  की हड्डी होते हैं। उन की तरफ से माँग की गई कि पंजाब सरकार 6वें पे -कमिशन में इंजनियर वर्ग के लिए गुणांक फैक्टर 3.01 लागू करे, जे.ई  /ए.ई  के फील्ड में जाने के लिए 80 लीटर और उप मंडल इंजीनियर को 160 लीटर पेट्रोल भत्ता लागू किया जाये। वक्ताओं  की तरफ से पंजाब सरकार के नये मुलाजिमों के लिए सैंटर के स्केल लागू करन की निषिद्धता की गई, पुरानी पैनशन स्कीम बहाल करन की माँग की, इंजीनियरों की छापने और भरती बंद करन, जे.यी से उप मंडल इंजीनियर के लिए प्रमोशन कोटा बढ़ाने और उप मंडल इंजीनियर से कार्यकारी इंजीनियर के लिए प्रमोशन कोटा नियत करन की भी माँग की गई। आज की मीटिंग में आल इंडिया फैडरेशन के दिशा  निरदेशें अनुसार और पंजाब के संघरश को ओर तीखा करन के लिए उत्तरी भारत के पाँच सूबों की सांझी कौंसिल का गठन भी सरबसंमती के साथ किया गया और प्रैस कान्फ़्रेंस भी की गई।

आज की इस मीटिंग में पंजाब से इंजीनियर सतनाम सिंह धनोआ, पूर्व चेयरमैन सार्क और आफोडे, इंजी. प्रीतम यादव जनरल सचिव हरियाणा, इंजी. जे.ऐल. काँटा, जनरल सचिव हिमाचल, इंजी. नरिन्दर सिंह जनरल सचिव जे.ऐंड.के, इंजी, अरमान सिंह यू.टी चण्डीगढ़, इंजी. दविन्दर सेखों जनरल सचिव पंजाब, इंजी. रमेश जेतली, इंजी. भुपिन्दर सोमल बी.ऐंड.आर., इंजी. नरिन्दर कुमार इरीगेशन, इंजी. बलविन्दर शरमा इरीगेशन, इंजी. करमजीत सिंह सिद्धू जल स्पलाई, इंजी. शरनजीत सिंह सिवरेज बोर्ड, इंजी. रमेश कटारिया ट्यूबवैल कारपोरेशन, इंजी. जोरावर सिंह पुड्डा, इंजी. गुरमेल सिंह मंडी बोर्ड, इंजी. कुलदीप सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी, इंजी. देश राज पी.ए.यू आदि उपस्थित थे।