पंचकूला पुलिस नें जमीन की रजिस्ट्ररी की धोखाधडी के मामलें में महिला आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें जमीन की रजिस्ट्ररी बारें धोखाधडी करनें के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान जसवीर कौर पत्नी गुरदेव सिह वासी रामगढ के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम प्यारी गाँव बलोटी जिला पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 04.09.2019 को जसवीर कौर से अराजी रकबा 4-10 वाका मौजा टिब्बी जमीन को शिकायतकर्ता नें 5,50,000/- रुपये (पांच लाख पचास हजार रुपये) में खरीदी थी । जोकि उक्त जमीन की शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री भी दिनांक 04.09.2019 को तहसीलदार पंचकूला में सम्पन्न करवाई थी । जिसका रजिस्ट्री नम्बर 1714 दिनांक 05. 09.2019 है । यह कि उक्त जमीन हमारे नाम पर रजिस्ट्री तो हो गई परंतु उक्त जमीन का अभी तक इंतकाल नहीं हुआ । तो हम उक्त जमीन का इंतकाल करवाने के लिए जब पटवारी के पास गए तो पटवारी साहब ने हमारे को कहा कि आपकी उक्त जमीन में से 2 कनाल 14 मरले जमीन अभी कायम है और बाकि जमीन पहले से ही बिकी हुई है । तो वहां पर उक्त जमीन का खुलासा हुआ । यह कि हमारे को नहीं पता था कि जसविर कौर हमारे साथ इतना बड़ा धोखा कर सकती है और इतना ही नहीं बल्कि उक्त जमीन 4-10 की रजिस्ट्री भी करवा दी जोकि सरासर गलत थी और हमें पहले मालूम नहीं था कि उक्त जमीन में से कुछ जमीन का हिस्सा पहले से ही किसी और को बेच रखा है जिस बारें शिकायत थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 406, 420 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 17 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें स्कूटी चोरी के मामलें में दो को काबू करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें स्कूटी चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान विक्की पुत्र कुल्लू वासी गाँव नाँगला जिला बदायु उतर प्रदेश हाल झुग्गी फतेहपुर कालौनी उम्र 21 साल तथा गगनदीप उर्फ हन्नी पुत्र राम चन्द्र वासी मधो सिघाना जिला सिरसा हाल झुग्गी फतेहपुर कालौनी सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित प्रसाद पुत्र भोजिन्द्र प्रसाद वासी सैक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह टी बी आर.एल रामगढ़ में बतौर वैज्ञानिक पद पर कार्यरत है औऱ उसनें अपनें मकान में कन्सट्रैक्शन का काम शुरु कर रखा हुआ है जो दिनाक 16.08.2021 को उसनें अपने स्कूटी टी.वी.एस को अपनें मकान के बाहर खडा किया था । जिसको समय शाम को करीब 5.15 पी.एम पर चैक किया तो वहाँ से स्कूटी गायब मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें स्कूटी चोरी करनें के मामलें में धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया । औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाई करते हुए स्कूटी चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 17.08.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया ।
- मामलें में चोरी की गई स्कूटी टी.वी.एस को बरामद कर लिया गया ।
- दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें वीटा बुथ से चोरी करनें के मामलें में एक को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूलाके प्रंबधक निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें वीटा बुथ में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मलकीत सिह उर्फ मिट्ठु पुत्र निका सिह वासी आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नन्द लाल पुत्र स्व0 दरबारी साहब वासी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी सैक्टर 20 पंचकूला में वीटा बूथ है जो रात को लगभग 9.00 पी.एम पर बुथ को बन्द कर दिया जाता है और दिनाक 16.07.2021 को वह वीटा बुथ को बन्द करके कूलर चलाकर सो गया । और रात को करीब 1.10 ए.एम पर बुथ को किसी नें जोर से दरवाजा को खटखटाकाय उसके बाद फाईबर के बनें दरवाजें को किसी चीज से तोड दिया और बूथ में दो लडके घुस गयें और बुथ के अन्दर से रखे करीब 20/22 हजार रूपये , ओक घड़ी टाईटैनिक की, एक सैमसंग कम्पनी का टैब, एक छोटा कुलर, दो पेटी साफ्ट ड्रिंक रैड बुल की और 3/4 सरसों के तेल की बोतल चोरी करके ले गयें । जिस बारें थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें का आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 17.08.2021 को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
— मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो मामलें में चोरी किया हुआ कुछ सामान बरामद कर लिया गया।
पंचकूला पुलिस नें खाद सप्लाई करनें की धोखधडी के मामलें में एक को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक य़शदीप सिह व उसकी टीम नें खाद सप्लाई के मामलें में धोखाधडी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुभाष चन्द पुत्र रघुनाथ वासी रायपुररानी पंचकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक मुखबर खास की सूचना पर कि प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के कर्मचारी बलबीर सिंह पुत्र किशना राम गावं रामपुर व सुखबीर सिंह पुत्र नराता राम वासी समलेहडी व अपने पास गोदाम मे रखे खाद को पंजाब एरिया मे स्पलाई करते है क्योकि पंजाब मे खाद की किल्लत है । जो सूचना पाकर सहकारी समिति कार्यालय में पहुँचकर रिकार्ड व गोदाम चैक करवाने बारे कहा गया । जो चैक करनें पर रिकार्ड मे 102 बैग युरिया जिसकी कीमत 27183 रु तथा 107 बैग डी0ए0पी0 जिसकी कीमत 123050 रु0 की कमी पाई गई । समिति को 1,50,233 रु0 की राशी का नुक्शान हुआ है व सेल प्वाईट पर रिकार्ड व गोदाम मे रखे स्टॉक को चैक करवानें पर स्टॉक रजिस्टर 30 बैग रजिस्टर डी0ए0पी0 जिसकी किम्मत 34500 रु0 की कमी पाई गई । कि गबन का दोषी साबित होता है । तथा इसने 34,500 रु0 की सहकारी समिति को अनुचित हानि पहुंचाई है व सुखबीर सिंह पुत्र नराता राम वासी गांव समलेहडी हाजिर आया जिसको अपना रिकार्ड व गोदाम चैक करवाने बारे कहा गया। जिसने अपना गोदाम व रिकार्ड चैक करवाया जो चैक करने पर पाया गया कि 124 बैग डी0ए0पी0 जिसकी किम्मत 142600 रु0 की है। मौके पर कमी पाई गई । जिसने समिति को 1,42,600 रु का अनुचित नुक्शान पहुंचाया है । जो यह भी गबन का दोषी पाया गया। जो राजीव कुमार के मेज की दराज को चैक किया गया। जो चैकिंग के दौरान पांच पर्चीया जो कि For Subash Chand Son’s Prop अकिंत पाई गई जिनके उपर लिखा था। डी0ए0पी0 01 दिनांक 21.11.2020, डी0ए0पी0 02 दिनांक 21.11.2020 अमन S/O फुलचन्द हगोला, डी0ए0पी0 01 दिनांक 21.11.2020, डी0ए0पी0 01 दिनांक 20.11.2020 व डी0ए0पी 02 For Subash Chand Son’s Prop लिखा हुआ है बरामद हुए व मेज की दराज मे से 1,65,880 रु0 बरामद हुए जिस बारे राजीव कुमार से पुछताछ करने पर इसके सम्बन्ध मे कोई भी साक्ष्य पेश नही कर सका । जिस बारें उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 409,420,120-B IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें कालका में गोली चालकर जानलेंवा हमला करनें के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह ढाण्डा व उसकी टीम नें कालका में गोली चलाकर जानलेवा हमला करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान नाज्जर पुत्र रमजान वासी गाँव पपलोहा पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उजागर सिंह पुत्र अमर नाथ वासी गांव माजरा महताब थाना कालका जिला पंचकुला बा उम्र 45 साल नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 12.08.2021 को वह शाम करीब 9.30 पी.एम पर अपनें घर पर खाना खा रहा था । तभी शिकायतकर्ता के बेटे नें कहा कि गेट पर सतीश उर्फ टीटी पुत्र प्रभु दया आपको बुला रहा है तभी वह खाना खाकर गेट के पहुँचा तो गेट के बाहर सतीश उर्फ टीटी वा काकू पुत्र सोहन लाल गाँव माजरा एक मोटरसाईकिल पर सवार आए थें । तभी सतीश @ टीटी ने शिकायतकर्ता को बिना किसी बात के अपने हाथ मे पकड़ी पिस्टल से गोली मारी जो गोली मेरे बाएं कन्धा पर लगी और पीछे से निकल गई । जो उसके बाद शिकायतकर्ता घायल को सरकारी हस्पताल कालका में इलाज के लेकर गयें औऱ सभी वह दोनों मोटरसाईकिल पर सवार वहाँ से फरार हो गयें । जिस बारें थाना कालका में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 307,34 भा0द0स0 , 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
–मामलें का आगामी अनुसधांन डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में जानलेवा हमला गोली चलानें के मामलें में उपरोक्त आरोपी नाज्जर पुत्र रमजान वासी गाँव पपलोह कालका को कल दिनाक 07.08.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया ।
–आरोपी का पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पंचकूला पुलिस नें किशोरी की आत्महत्या के मामलें में एक को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक के साथ शादी करनें व आत्महत्या करनें पर दुष्प्रेरण के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिनन्दन उर्फ अभि पुत्र सन्जय कुमार वासी पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी कें परिजन नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी का काम करतें है और उसकी एक नाबालिक लडकी को उपरोक्त नाम का लडका मेरी लडकी को बहल फुसलाकर शादी के झांसें सें ले गया था । और जब वह वापिस आई तो उसनें अपनें परिजन को कहा कि अभिनन्दन उसे मारता है औऱ तंग करता है । दिनांक 16-08-2021 को जब वह अपनें परिजन से मिलनें के लिए आई तो इस अभिन्नदन नें विरोध किया और उसकी लडकी धमकाते हुए अपनें घर ले गया । जो शाम को पता चला कि उसकी बेटी नें आत्महत्या कर ली है । जिस पर परिजन की शिकायत पर धारा 305,363,366-ए, भा0द0स0 वा 6 पोक्शो एक्ट 2000 वा बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में उपरोक्त आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लूट की वारदात के मामले में एक को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 01.08.2021 को पार्शनाथ सोसाइटी सैक्टर 20 पंचकूला के पास लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरप्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मन्दीप उर्फ भोला पुत्र सन्जय कुमार वासी सैक्टर 26 पंचकूला हाल आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला उम्र 20 के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता संजीव कुमार पुत्र महेन्द्र सिह वासी गाँव डिपोटी पुरन्धा जिला पूर्णिया बिहार नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी कार्य करता है और पिछलें दो महिने से पार्श्रनाथ सोसाईटी सैक्टर 20 पंचकूला में कार्य कर रहा था । जो दिनाक 01.08.2021 को जब वह काम खत्म करके वापिस जा रहा था । तभी रास्तें में दो लडके आए जिनके हाथ में चाकू व राड थी । जो उन दोनो लडको ने हमे चाकू व रॉड दिखाते हुए कहा कि जो भी तुम्हारे पास है हमारे हवाले कर दो तो मैने जैसे भागने की कोशिश की तो एक लडके ने जिसके हाथ मे चाकू था, मेरी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया दूसरे लडके ने मेरे दोस्त केदार को पकड लिया जब मै चाकू से घायल होकर नीचे गिर गया तो एक लडके ने मेरी पैन्ट की दाहिनी जेब से मोबाईल व 500 रूपये निकाल लिए मेरे पास ओप्पो कम्पनी का A53 मोबाईल सिम सहित मेरी जेब से मोबाईल व पैसे निकाले तो वह दूसरे लडके से बोला की पैसे व मोबाईल निकाल लिए है । उसके बाद वह दोनो मौका से भाग गए । जो इलाज के लिए शिकायतकर्ता को सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । और आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 392,394 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया ।
–मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के टीम नें उपरोक्त मामलें में लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
–आरोपी का पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
–आरोपी से वारदात में छिना हुआ मोबाईल व वारदात में प्रयोग किया चाकू को बरामद कर लिया गया । और मामलें में सलिप्त आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेंगा ।
महिला थाना पंचकूला celebrated “ Rakhi With A Difference
आज महिला थाना पंचकूला में श्री मति ममता सौदा (HPS) के नेतृत्व में रक्षाबंधन के पर्व मनाया गया । इस अवसर पर सरकारी मिडिल स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला के युवा लडको नें महिला थाना पंचकूला में महिला पुलिस कर्मियो को राखी बाँधी गई और कहा कि महिलाए भी रक्षक हो सकती है । जरुरी नही पुरुष ही रक्षक हो । क्योकि महिला ही ऐसा रुप है जो अपनें बच्चे की रक्षा करती है । इस अवसर पर महिला पुलिस थाना पंचकूला नें सन्देश दिया कि महिला भी रक्षक हो सकती है । इस अवसर पर ए.सी.पी. पंचकूला श्री ममता सौदा नें कहा कि यह एक भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार पर इस पर हिन्दु पर्व पर बहन अपनें भाई की कलाई पर रक्षासुत्र (राखी) बाँधकर अपनें भाई की लम्बी आयु की कामना करती है और आज इस अवसर भाईयो के द्वारा अपनी महिला पुलिस कर्मी बहनो को राखी बाँधकर उनके लिए लम्बी आयु की कामना की है । और कहा कि यह रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जो कि रिश्ता जोड़ता है ।
इस अवसर पर प्रबंधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान , ग्रीफ काउंसलर श्री मति रेणु माथुर, श्री मति सोनिया सभरवाल और अन्य महिला पुलिस कर्मियो नें हाथ की कलाई पर राखी बँधवाकर दिया सन्देश ।आज ,महिला थाना पंचकुला सेक्टर 5 में एक नए रूप में रक्षाबंधन मनाया गया । सेक्टर 25 के गवर्न्मेंट मिडल स्कूल के कुछ छात्र (लड़के) महिला थाने में आए। उन्होंने प्रभांधक ऑफ़िसर इन्स्पेक्टर नेहा चौहान , ग्रीफ़ काउन्सिलर रेणु माथुर, प्रटेक्शन ऑफ़िसर सोनिया सभरवाल व थाने के समस्त महिला स्टाफ़ को राखी बंधी । क्योंकि उनकी सोच में महिला भी रक्षक हो सकती है ,केवल पुरुष नहीं! “ नारी भी रक्षक है “ के तहत ये प्रोग्राम हुआ जिसको ए॰सी॰पी॰ ममता सोधा ने सराहा! राखियाँ NGO नन्हे कदम के छात्रों ने रेणु ग़ोयल के निर्देशन में बनायी