Panchang

पंचांग, 29 जुलाई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी अरूणोदय काल 03.55 तक है। 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद दोपहर 12.02 तक हैं, 

योगः सुकृत रात्रि काल 08.02 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.45, 

सूर्यास्तः07.10 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

सीएए विरोध प्रदर्शन के लिए बच्चों को जंतर-मंतर, शाहीन बाग भेजा आता था – एनसीपीसीआर

एनसीपीसीआर ने कोर्ट को अपने जवाब में जिन उल्लंघनों के बारे में बताया है उनमें से एक ये है कि उन्हें बच्चों ने ही बताया कि उन्हें जंतर-मंतर सहित विरोध स्थलों पर ले जाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एनसीपीसीआर की निरीक्षण रिपोर्ट को रद्द करने के लिए सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज (सीईएस), जहां मंदर एक निदेशक हैं, द्वारा संचालित दो बच्चों के घरों द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में जवाब प्रस्तुत किया गया था। एनसीपीसीआर ने अपने जवाब में आगे कहा कि एक कलिंग राइट्स फोरम से एक शिकायत मिली थी, जिसमें दोनों घरों में किशोर न्याय अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि “केवल एक विशेष धर्म” के बच्चों को घरों में रखा जा रहा था और सीईएस को “भारी धन” प्राप्त हो रहा था, जिसका उपयोग “धार्मिक रूपांतरण जैसी अवैध गतिविधियों के लिए” किया जा रहा था। 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मंगलवार (27 जुलाई) को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने विभिन्न विसंगतियों और उल्लंघनों को पाए जाने के बाद ही हर्ष मंदर से जुड़े दो बाल गृहों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि दो घर जाँच के घेरे में हैं। पहला लड़कों के लिए ‘उम्मीद अमन घर’ और दूसरा लड़कियों के लिए ‘खुशी रेनबो होम’ है। हर्ष मंदर के खिलाफ फरवरी 2021 में एफआईआर दर्ज की गई थी।

एनसीपीसीआर के मुताबिक बच्चों ने बताया कि बड़े लड़कों को सीएए (CAA) के विरोध में प्रदर्शन स्थल पर भेजा गया था। वहीं, एक बच्चे ने तो यहाँ तक कह दिया कि पीएम मोदी सिर्फ हिंदुओं की सुनते हैं और पाकिस्तान से लड़ते हैं। आयोग ने कहा कि लड़कियों में से एक ने आयोग को बताया कि वह 4-5 लड़कियों के साथ सीएए के विरोध में जंतर-मंतर गई थी। उन्होंने यह भी पाया कि बड़े लड़कों को भी विरोध स्थलों पर भेजा गया था। बच्चों को विरोध के लिए भेजना किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 83(2) का उल्लंघन है।

एनसीपीसीआर ने कहा कि बच्चों को जंतर-मंतर समेत अन्य धरना स्थलों पर ले जाया गया, जो नियमों का उल्लंघन है। आयोग ने सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज (सीईएस) द्वारा दायर याचिका के जवाब में अपना जवाब दिया था, जो बच्चों के घरों को चलाता है। मंदर सीईएस में निदेशक है। याचिका में उन्होंने अदालत से एनसीपीसीआर द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण रिपोर्ट को रद्द करने का अनुरोध किया है।

एनसीपीसीआर ने अपने जवाब में कहा, ”निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 और इसके मॉडल नियम, 2016 के कई उल्लंघन और कई अन्य अनियमितताएँ NCPCR के संज्ञान में आईं, जिनमें वित्तीय अनियमितताएँ भी शामिल थीं। संस्थान निरीक्षण दल को अपने वित्त पोषण के स्रोतों और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों का खुलासा नहीं कर रहा था।

एनसीपीसीआर ने अपने जवाब में आगे कहा कि यह कार्रवाई कलिंग राइट्स फोरम द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि मंदर द्वारा संचालित दो घरों में केवल एक विशेष धर्म के बच्चों को रखा जा रहा था। उसने यह भी आरोप लगाया कि इसके लिए सीईएस को बहुत धन प्राप्त हुआ था, जिसका उपयोग धर्मांतरण जैसी अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।

एनसीपीसीआर ने अपने जवाब में कई कथित उल्लंघनों का उल्लेख किया है। पहला पंजीकरण की समय सीमा समाप्त होना, अपर्याप्त स्टाफ और बुनियादी ढाँचा, बच्चों के बीच अलगाव। इसके अलावा रोजगार और पर्यटक वीजा पर विदेशी नागरिकों को घरों में स्वैच्छिक सेवाएँ देने की अनुमति देना शामिल है।

बता दें कि एनसीपीसीआर ने इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट में कहा था, ”निरीक्षण के दौरान उसने दोनों घरों में किशोर न्याय अधिनियम के कई उल्लंघन और अन्य विभिन्न अनियमितताओं को देखा, जिसमें घर पर लड़कों के यौन शोषण के मामले भी शामिल थे। वहीं, सीईएस ने आरोपों का खंडन किया है और कहा कि इसके निदेशक हर्ष मंदर की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए ये सब आरोप लगाए जा रहे हैं।”

पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्याधिक पौधारोपण जरूरी, प्रत्येक नागरिक करें पौधारोपण : उपायुक्त अनीश यादव

– जिला में अबतक दो लाख 22 हजार से अधिक पौधे किए जा चुके हैं रोपित : उपायुक्त

सतीश बंसल पत्रकार  सिरसा, 28 जुलाई।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में ग्लोबल वार्मिंग व बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आज के समय में पर्यावरण संरक्षण बहुत ही जरूरी है, इसके लिए अत्याधिक पौधारोपण करना समय की मांग है। बरसाती मौसम पेड़ पौधों के बढऩे के लिए अनुकूल मौसम होता है। इसी के दृष्टिगत सरकार द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया है। जिलावासी अधिक से अधिक पौधारोपण कर अभियान के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोगी बनकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में पौधारोपण अभियान के तहत वन विभाग द्वारा 18 लाख 34 हजार 539 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला में पौधगिरी, जल शक्ति अभियान के तहत तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से अबतक दो लाख 22 हजार 450 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति का अनमोल उपहार है, पेड़ों के कारण ही इस हरी भरी पृथ्वी और हमारा जीवन खुशहाल है। पेड़ प्रदूषण वाली जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते है। पेड़ों से जहां हमें फल फूल मिलते हैं वहीं कई पेड़ औषधीय दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।

उन्होंने कहा कि खुशहाल जीवन के लिए विकास व पेड़ों का संतुलन बेहद जरूरी है। पेड़ों का जहां विकास में योगदान है, वहीं पर्यावरण को बनाएं रखने में भी पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। उन्होंने का कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकता भर न हो, बल्कि इनकी सुरक्षा व देखभाल भी बहुत जरूरी है। हमारे प्राचीन संस्कृति में भी पेड़-पौधों का महत्व बताया गया है। उन्होंने वेदों में पेड़ों के महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि एक पेड़ लगाने से दस संतान के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है।

सिरसा 28 जुलाई फोटो 02

बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिरसा के तरुण ने जीता सिल्वर मेडल

सतीश बंसल पत्रकार  सिरसा:

 हनुमानगढ़ एसोसिएशन द्वारा हनुमानगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में चौधरी देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी सिरसा ने शानदार प्रदर्शन किया। दि सिरसा स्कूल सीनियर विंग में संचालित चौधरी देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी के कोच  दिपेश ठक्कर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सिरसा के 6 बच्चों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के  छात्र एवं खिलाड़ी तरुण गक्खड़ ने जीत का परचम लहराते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया व नकद इनाम भी प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. राकेश सचदेवा व सुंदाशु गुप्ता ने विजेता खिलाड़ी तरुण गक्खड़ व कोच दिपेश ठक्कर को शुभकामनाएं दी है।

वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग बिताए पल

सतीश बंसल पत्रकार  सिरसा:

फ्रेश संस्था द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन होम के प्रांगण में प्रधान रघुबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में बीएसएनल के सेवानिवृत्त अधिकारी श्याम सुंदर गुप्ता ने अपना जन्मदिन वृद्धों संग मनाया। श्याम सुंदर गुप्ता ने वृद्धों में मिठाईयां व अन्य सामान वितरित किया। इस मौके पर गुप्ता ने कहा कि हमें हमेशा वृद्धों का सामान करना चाहिए, क्योंकि इनके आशीर्वाद से इंसान हर काम में सफल होता है।

श्याम सुंदर गुप्ता के साथ बीएसएनएल के सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक एम. आर वर्मा, सेवानिवृत्त सुपरवाइजर अर्जुन शर्मा के अतिरिक्त श्याम सुंदर गुप्ता के परिवार के सदस्य संजय कुमार, अल्का गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, रुपाली गुप्ता, महक, सलोनी, दिंपाशु, पिंटू भी मौजूद थे। संस्था प्रधान रघुबीर सिंह यादव ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर संस्था के भैराराम पंवार, सूबे सिंह दहिया किरढ़ान, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, संतरा देवी, अक्षय मेहरा भी मौजूद थे।

औद्योगिक इकाई के आवेदनों का निर्धारित समयावधि में करें निपटान : उपायुक्त अनीश यादव

– डीएलसीसी व डीएलजीसी कमेटी की बैठक का आयोजन, बैठक में रखें गए 32 आवेदनों में से अधिकतर का किया निपटान

सतीश बंसल पत्रकार  सिरसा, 28 जुलाई:

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों से संंबंधित विभिन्न कार्यों के लिए आए आवेदनों का निपटान  निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित करें। कोई भी आवेदन लंबित न रहे और  बिना उचित कारण के किसी भी कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए और लंबित केसों को पॉलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निपटान करते हुए प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किसी भी आवेदन को अस्वीकृत करने का कारण पर अपनी टिप्पणी स्पष्ट भाषा में जरूर लिखें।
उपायुक्त अनीश यादव बुधवार देर सांय स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उद्यमी प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी व जिला स्तरीय ग्रिवेंस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक ज्ञान चंद लाग्यांण सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे। बैठक में 32 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। अधिकतर आवेदनों का मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए निपटान कर दिया।

बैठक में रखे गए आवेदनों में टावर से संंबंधी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक, अर्बन लोकल से एक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से एक, नगर परिषद से सात, नगर पालिका से तीन व पंचायत विभाग से संंबंधित पांच आवेदन थे। इसी प्रकार वायर संबंधी अंडर ग्राउंड कार्यों के लिए नगर परिषद से तीन, नगर पालिका से तीन, पीडब्ल्यूडी से चार, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड से दो तथा एचएसवीपी से संबंधित एक आवेदन बैठक में विचार-विमर्श के लिए रखा गया। एक शिकायत बिजली निगम से संबंधित थी जिस पर उपायुक्त ने शिकायत का जल्द से जल्द  निपटान करने के आदेश दिए।

जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक ज्ञान चंद लाग्यांण ने बताया कि जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी के माध्यम से एक एकड़ तक के सीएलयू और दस करोड़ लागत तक के प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करती है। इनवेस्ट हरियाणा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न 26 विभागों की 118 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही है, जिसमें आवेदक वेबसाइट इनवेस्ट हरियाणा डॉट इन पर लॉगइन करके अपना आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि उद्यमकर्ताओं के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उद्यम एवं रोजगार पॉलिसी-2020 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जो कि एक जनवरी, 2021 से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन एक्ट के प्रावधान के अनुसार उद्यमियों को सभी प्रकार के सुविधाएं एक ही छत्त के नीचे प्रदान करने के उदेश्य से हरियाणा एंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर का गठन किया गया है, जहां पर संबंधित विभाग द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आमजन को किया पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक

सतीश बंसल पत्रकार  सिरसा, 28 जुलाई:

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार एवं सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा दिशा निर्देश में जिला सिरसा में विभिन्न स्थानों पर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आमजन को पौधारोपण, जल बचाव आदि बारे जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता कंवरजीत सिंह गिल, रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में गांव पंजुआना में 150 पौधे लगाए गए। अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने, पानी की बचत तथा पर्यावरण प्रदूषण रोकने के उपाय बताते हुए पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ओम प्रकाश व स्टाफ मौजूद थे।इसी कड़ी में संतलाल पैरा लीगल वालंटीयर ने नेहरू पार्क, सिरसा तथा रजनी पैरा लीगल वालंटीयर ने बाजेकां में 35 पौधे लगाए व उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया।

चंडीगढ़ भाजपा ने की अपनी विस्तृत इकाई की घोषणा

28 जुलाई:

  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने संगठनात्मक दृष्टि से दो प्रकोष्ठों के प्रभारियों,एक प्रदेश संयोजक तथा तीन विभागों के कोर्डिनेटरो की नियुक्ति की है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भाजपा के पूर्व में प्रदेश उपाध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिशंकर मिश्रा को वेन्डर प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व में इंडस्ट्री सेल के प्रदेश संयोजक व वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनीष निगम को उद्योगिक प्रकोष्ट का प्रभारी बनाया गया है। जबकि अजय सिंगला को एन.जी.ओ.प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाया है।

इसके अलावा रमेश सहोड़ को पुस्तकालय व रीडिंग रूम विस्तार विभाग का समन्वयक (कोर्डिनेटर), नरेंद्र चोधरी को स्वच्छ भारत विभाग का समन्वयक (कोर्डिनेटर) तथा विकास सिंगला को सहित्य एवं प्रचार प्रसार विभाग का समन्वयक (कोर्डिनेटर) बनाया गया है।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है पार्टी को इनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

इनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं को पार्टी में काम करने के ओर अवसर मिलेंगे तथा पार्टी की गतिविधियों को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे व जी जान से पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएंगे।

Police Files, Chandigarh – 28 July

‘Purnoor’ Korel, Chandigarh – 28.07.2021

One arrested under Arms act

Chandigarh Police arrested Inder Sen R/o # 233, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh (Age-33 years) and recovered 1 one country made pistol and live cartridge from his possession from parking near Electricity House, EWS Colony, Maloya Complex, Chandigarh on 27.07.2021. A case FIR No. 106, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested in Burglary case

A lady resident of PH-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away 3 gold rings, 01 gold necklace, 02 pair gold ear pins, 02 pair gold ear rings, 01 gold mangal sutra, 3 gold nose pin, 04 pair silver anklet, 03 silver sculptures, 01 bangle and 02 silver chains after breaking main door locks on 25-07-2021. Later two persons namely Saurav R/o # 786, Ph-1 Ram Darbar, Chandigarh and Rohit R/o # 1041, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh have been arrested in this case. A case FIR No. 102, U/S 380, 457 added 411 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two apprehended for Snatching

Snehi Parshad R/o # 2231, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that three unknown persons snatched away mobile phone from complainant’s daughter aged 12 years in front of her residence on 27.07.2021. Later two alleged persons were apprehended by public and handed over to police. A case FIR No. 86, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Alleged person Deepak R/o 2534, B-Block, Ph-2, Ram Darbar Chandigarh (age-18 years) has been arrested and one juvenile aged 16 years sent to juvenile home. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 56, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Village Khuda Lahora, Chandigarh against driver of Audi car No. CH/02/TC/000012/15/2 namely Ramji Pannu R/o # 1070, Sector-15B, Chandigarh who hit to Motor Cycle No. CH-01BV-0824 driven by complainant’s friend namely Arun Kohli near Small Chowk, Sector-3/4/9/10, Chandigarh on 26.07.2021. Complainant and Motorcycle driver namely Arun Kohli (Age-19 Years) R/o # 19, near Tube Well No. 4, Khuda Ali Sher, Chandigarh both got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Arun Kohli referred to PGI Chandigarh and expired during treatment. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 45, U/S 279 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Vinod Kumar R/o # 603, Nav Yug Colony, Rajpura, Distt. Patiala (PB) who reported that lady driver of car No. CH-04C-8470 hit the complainant’s car No. CH-01BK-8830 from rear side near Chowk, Sector 18/19/20/21, Chandigarh on 16.07.2021. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 57, U/S S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Ashu Kumar Jain, OSD, Vigilance Haryana, PB & Haryana, High Court, Chandigarh against unknown person who produced a forged and fabricated photocopy of an order dated 12.10.2020 purportedly passed in crm-m-29987 of 2020 and tried to be passed off as a genuine order. On the orders of Hon’ble The Chief Justice, A fact finding inquiry was conducted by learned registrar (vigilance) of this court in which it was found that a forged and fabricated photocopy of alleged order dated 12.10.2020 had been prepared in the aforesaid criminal miscellaneous petition and efforts had been made to pass it off as a genuine order. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 196, U/S 409, 420, 467, 468, 471, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Mr. Kanwalpreet Barar (IAS), Director Department of Tourism and Cultural Affairs Punjab who reported that a lady working as Senior Accountant at Punjab Heritage and Tourism Promotion Board and SP Singh Dhindsa working as Project Coordinator Manager Finance Accounts have misappropriated/embezzled the funds of PHTPB. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Bhure R/o Village Samaharpurva, PS-Bhinga, Distt. Shravasti, (UP) reported that unknown person stole away complainant’s Auto No. PB-65AH-6891 from parking near Park Plaza Hotel Sec-22/D, Chandigarh between June 2021 to 27-07-2021. A case FIR No. 119, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

   A case FIR No. 118, U/S 324, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Vinod Kumar R/o # 57, Village Burail, Chandigarh who alleged that Tushar R/o # 60, Burail, Chandigarh attacked on complainant with knife at his Shop No. 58, near Guru Ravidass Gurudwara, Burail, Chandigarh on 26.07.2021.  Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later alleged person was arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 28 जुलाई

Aries

28 जुलाई, 2021:  विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

28 जुलाई, 2021:  आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

28 जुलाई,, 2021:   थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

28 जुलाई,2021:  गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

28 जुलाई, 2021:  घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

28 जुलाई, 2021:   ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

28 जुलाई, 2021:  शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

28 जुलाई, 2021:   ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

28 जुलाई, 2021:   आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। छात्रों के लिए बहुत अच्छा दिन है। वे परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। हालाँकि इस सफलता को सिर पर न चढ़ने दें और इससे प्रेरणा लेकर ज़्यादा कड़ी मेहनत के लिए कमर कसें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

28 जुलाई, 2021:   आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

28 जुलाई,2021:  हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

Pisces

28 जुलाई, 2021:  अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932