दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शीला दीक्षित की पुण्य तिथि को ‘हरित दिवस’ के रूप में मनाये जाने कि मांग रखी

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

आज राजीव भवन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमति शीला दीक्षित जी को श्रदांजलि पुष्प अर्पित करते हुए ,दिल्ली प्रदेश महिला कोंग्रेस अध्यक्षा श्रीमती अमृता धवन जी के नेतृत्व में बदरपुर महिला कांग्रेस कीअध्यक्षा श्रीमती कांता शर्मा जी ने south Delhi District Magistrate Vishwendra Danics जी को शीला जी की स्मृति में पोधा अर्पित किया एवम् उनकी पुण्यतिथि को “हरित दिवस” के रूप में समर्पित किए जाने का आग्रह किया।

जीरकपुर के माया गार्डन सिटी में एक ही फ्लैट में पल रहे हैं बीमार 15 कुत्ते और बिल्लियां, जिनकी बदबू से पूरी सोसाइटी है परेशान

जीरकपुर, मोहाली :

करोना को लेकर जहां विश्व भर में चिंता की लहर दौड़ रही है, वही जीरकपुर के माया गार्डन सिटी अपार्टमेंट्स में करोना को पाला जा रहा है..
आप हैरान हो रहे होंगे कि करोना को कैसे पाला जा सकता है ? लेकिन यह दृश्य देखकर आप चिंतित हो जाएंगे कि माया गार्डन सिटी के टावर B-2 में फ्लैट नंबर 502 में 15 कुत्ते और बिल्लियां पल रहे हैं ..यह कुत्ते स्वस्थ नहीं बल्कि बेहद बीमार हैं और हो सकता है कि किसी कुत्ते को करोना भी हो क्योंकि इनकी बदबू से पूरा टावर परेशान है, बदबू भी ऐसी है जैसे किसी मृत जानवर की हो लेकिन इस फ्लैट में 15 कुत्तों के साथ सिर्फ एक कर्मचारी रहता है, मालिक को जितना भी फोन कर लो वह फोन नहीं उठाते हैं, और यहां बदबू के कारण लोगों के दम निकल रहे हैं. इस f;लेत कि मालकिन गगन बैंसका मोबाईल नंबर 7814022805 जिसे वह कभी नहीं उठातीं
यह बीमार व पीड़ित कुत्ते उसी लिफ्ट से आते जाते हैं जहां इन टावर में रहने वाले आम नागरिक.. जो कर्मचारी कुत्तों की देखरेख कर रहे हैं वह ना तो मास्क पहने हैं और ना ही दस्ताने, उसी हाथों से लिफ्ट के बटन दबाते हैं और उसी हाथों से सब को छू रहे हैं..


करोना की तीसरी लहर से सब चिंतित हैं लेकिन उसका असर क्या होगा यह तो भगवान जानता है लेकिन इंसानों के रहने वाली जगह में पल रहे बीमार कुत्तों की वजह से माया गार्डन सिटी जीरकपुर के कुछ लोग अवश्य मारे जाएंगे…
क्या माया गार्डन सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की कोई जिम्मेदारी बनती है या मोहाली मुंसिपल कारपोरेशन या पंजाब स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई संज्ञान लेगा ?

खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 23 जुलाई 2021 को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह


-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने का किया जायेगा प्रयास-उपायुक्त

पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 23 जुलाई 2021 शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस संबंध में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ साथ और उनके प्रभावी क्रियांवयन में आ रही दिक्कतों का मौके पर ही निदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।
उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की 28 जून 2021 को हुई बैठक में 14 एजेंडों को लिया गया था। इसके अलावा लोगों की अन्य समस्याओं को भी साहनुभूतिपूर्वक सुना गया तथा उनके समाधान के लिये मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये थे।

कोरोना की संभावित लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं का जल्द करें विस्तार : उपायुक्त अनीश यादव

उपायुक्त अनीश यादव ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
सतीश बंसल सिरसा, 20 जुलाई।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने संसाधनों को और अधिक मजबूत करें ताकि संभावित कोरोना लहर से निपटने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैड, इक्यूपमेंट, दवा, मैनपॉवर आदि की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, अगर ऐसी कोई डिमांड है तो उसे मुख्यालय तुरंत भिजवाएं। इसके अलावा संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए  चिकित्सकों, आयुष, वेटरनरी चिकित्सकों, नर्सिंग विद्यार्थियों की शैड्यूल बनाकर सैंपलिंग व अन्य कार्यों की ट्रेनिंग करवाई जाए तथा उनकी सूची तैयार करें ताकि जरूरत के समय उनकी सेवाएं ली जा सके।
उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग केसी कंबोज व एसडीई कुलदीप सिंह राणा, एसडीई रणबीर सिंह मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपना एक्शन प्लान तैयार करें तथा उसकी रिपोर्ट भिजवाएं और समुचित मात्रा में कोविड मेडिकल किट को इंतजाम रखें। सिविल अस्पताल स्थित वॉर रूम में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें ताकि संभावित लहर के दौरान होम आइसोलेट रोगियों की लगातार निगरानी हो और समय-समय पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य सुधार व जरूरतों के बारे में लगातार जानकारी लेते रहें, इस संबंध में उच्च अधिकारी भी समय-समय पर निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कम से कम 400 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैयार करना सुनिश्चित करें और उनकी ड्यूटियां सीएचसी में लगाई जाए ताकि आपदा की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।
उन्होंने रानियां में 30 बैड के अस्पताल के भवन निर्माण कार्य को लेकर कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि यह कार्य को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को सुविधा मिलनी शुरु हो जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में बैड, इक्यूपमेंट, मैनपॉवर आदि जरूरतों को समय पर पूरा करें। इसके अलावा उन्होंने नागरिक अस्पताल सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली व अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन पाइपलाइन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल सिरसा के ऑक्सीजन प्लांट को जल्द में शुरु करने के लिए तेजी से कार्य करें तथा आईसीयू का शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने ओढां, कालांवाली, रानियां, चौपटा, माधोसिंघाना व चौटाला अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने के कार्य को जल्द शुरु करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग से तालमेल करके निर्माण कार्यों को पूरा करवाएं।

भीष्ण गर्मी के मद्देनजर भाविप द्वारा महिला थाना में वाटर कूलर स्थापित

सतीश बंसल सिरसा 20 जुलाई

भारत विकास परिषद् सिरसा के ऊर्जावान अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल की अध्यक्षता में परिषद् के सम्मानित सदस्य मदन लाल गुप्ता और राज गुप्ता की ओर से भीष्ण गर्मी को देखते हुए व जनता की मांग पर स्थानीय बरनाला रोड पर स्थित महिला पुलिस थाना में एक वाटर कूलर लगाया गया, जिसकी देख-रेख भारतीय विकास परिषद् सिरसा द्वारा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए परिषद् के सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया कि परिषद् द्वारा पहले भी नौ वाटर कूलर्स की देखरेख की जा रही है। इस नेक कार्य के लिए महिला पुलिस थाना प्रभारी सीमा देवी ने गुप्ता परिवार का आभार प्रकट किया और भारत विकास परिषद् के सभी आए हुए सदस्यों का स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में हरिओम भारद्वाज, छगन सेठी, देवेंद्र पाहूजा, एस.पी. ग्रोवर, भूपेन्द्र यादव, कुलवंत राय, भगवान दास, संजय मेहता और मीना गोयल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परिषद् के सदस्यों द्वारा भी महिला थाना प्रभारी सीमा देवी तथा सभी स्टाफ सदस्यों का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।

राष्टï्रीय प्रकृति संरक्षण दिवस को लेकर बैठक आयोजित

सतीश बंसल सिरसा, 20 जुलाई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा की अध्यक्षता में स्थानीय जिला वैक्लपिक समाधान केंद्र में आगामी 28 जुलाई को मनाए जाने वाले राष्टï्रीय प्रकृति संरक्षण दिवस के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद सिरसा, सचिव मार्केट कमेटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रधान अनाज मंडी, व्यापार मंडल, सब्जी मंडी, ऑटो मार्केट, एनजीओ, रोटरी क्लब व रेडक्रास के सदस्य मौजूद थे।
सचिव अनुराधा ने कहा कि राष्टï्रीय प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आमजन को पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। पॉलिथीन बैग से पर्यावरण प्रदूषित जो होता ही है, साथ ही कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां होने का भी अंदेशा बना रहता है। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे आमजन को पॉलिथीन की बजाय जूट या कपड़े के बने थैलों का इस्तेमाल करने के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें। जूट या कपड़े के बने थैले अधिक मजबूत होते हैं और इनका प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है।

Police Files, Chandigarh – 20 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 20.07.2021

Arrest in theft case

                Santosh R/o # 2519, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone from his residence on 19.07.2021. Later one juvenile has been apprehended and sent to juvenile home. A case FIR No. 98, U/S 380, 411 has been registered in PS-31, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

Cheating

                A case FIR No. 115, U/S 420, 406, 120-B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Rashpal Singh R/o # 253, Sector-21/A, Chandigarh who alleged that Daljit Singh Flora (President) and Amarjit Singh Virdi (Manager) of Chandigarh Partap Co-Operative Thrift & Credit Society, Ramgharia Bhawan, Sector-27, Chandigarh Cheated amount Rs. 14,10,750/- of the society on pretext of constructing boundary walls of the purchased land of the society at Village Swara near Landran, Distt. Mohali, (PB). Investigation of the case is in progress.

Assault

                A case FIR No. 81, U/S 323, 341, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Mohd. Dishan R/o # 2778, Mauli Complex, Chandigarh who alleged that his brother-in-law namely Mandeep @ Rasal R/o # 2066, Mauli Complex, Chandigarh and Vishal @ Ghodu R/o BDC, Sector-26, Chandigarh assaulted complainant near his residence on 19.07.2021. Complainant got injuries and was admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. Investigation of case is in progress.