– एफएसएसआईए लाईसेंस बनवाने के लिए करेंगे प्रेरित व लाएंगे जागरूकता
तीश बंसल सिरसा/ऐलनाबा:
शहर ऐलनाबाद में ग्राम विकास व अनुसंधान सोसायटी के पदाधिकारियों ने खाद्य से संबंधित विभिन्न व्यापार संगठनों की बैठक की और आह्वान किया कि एफएसएसआईए लाईसेंस बनवाने के लिए सोसायटी के जागरूक अभियान में मदद करें। इस मौके पर सब्जी मंडी ऐलनाबाद प्रधान मोहन सिंह जोसन, किरयाणा एसोसिएशन ऐलनाबाद प्रधान संजय धानुका व हलवाई यूनियन ऐलनाबाद प्रधान संदीप सचदेवा मौजूद थे और सभी ने सोसायटी पदाधिकारियों से लाईसेंस संंबंधी जानकारी एकत्रित की।
सोसायटी पदाधिकारियों ने व्यापार मंडलों के सदस्यों को बताया कि खाद्य संबंधी व्यवसाय के लिए जरूरी है कि हम सरकार द्वारा अनिवार्य इस लाईसेंस को बनवाए, अन्यथा लाखों रुपये जुर्माना व सजा का प्रावधान है। मोहन सिंह जोसन, संजय धानूका व संदीप सचदेवा ने विश्वास दिलाया कि वे व्यापारियों को जागरूक करेंगे और उन्हें एफएसएसआईए लाईसेंस बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर किरयाणा एसोसिएशन सचिव राम जसरासरिया, दयाराम पूनिया, परशोत्तम कामरेड, सोसायटी प्रमुख विक्रमजीत सिंह भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-19-july-photo-06.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 13:50:532021-07-19 13:51:26ग्राम विकास व अनुसंधान सोसायटी के साथ मिलकर खाद्य विक्रेताओं, निर्माताओं व संग्रहणकर्ताओं को जुर्माने व सजा से बचाएंगे ऐलनाबाद के व्यापार संगठन
-आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया आजादी का महत्व सतीश बंसल सिरसा, 19 जुलाई।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला में आजादी अमृत महोत्सव तथा जल संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जुगती राम एंड पार्टी ने जिला के गांव गिदडख़ेड़ा में आमजन को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के बारे में बताते हुए गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से वीर शहीदों की गौरव गाथा व देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में अवगत करवाया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ज्ञात अज्ञात महान क्रांतिकारियों व शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने आजादी हासिल की है। युवा देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भूमिका निभाएं। अगर बच्चे सभ्य व सुसंस्कारी होंगे तो सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान व गौरव गाथा से अवगत करवाएं और उन्हें समाज व देशहित में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें।
इसके अलावा कलाकारों ने आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया। कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाएं मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं की भी जानकारी दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-19-july-photo-05.jpg319567Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 13:47:052021-07-19 13:47:40-कलाकारों ने गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से बताई वीर शहीदों की गौरव गाथा तथा जल संरक्षण का किया आह्वान
उपायुक्त अनीश यादव तथा पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता की और आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से करने का आह्वान किया। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद थे। बैठक में किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों ने अपना मांगपत्र भी उपायुक्त को दिया।
उपायुक्त ने कहा कि 11 जुलाई को डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर पथराव व तोड़फोड़ करना गलत था, पुलिस द्वारा पूरी जांच व तथ्यों के आधार पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की गई है। किसान न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार अपनी बाते रखें ताकि मामले का समाधान भी हो और जनसाधारण को परेशानी का सामना न करना पड़े। राष्टï्रीय राजमार्ग को बाधित करना गलत है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और नागरिकों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्थान उपलब्ध करवाया गया है, वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधि अपनी पांच सदस्यीय कमेटी बना कर प्रशासन को जानकारी दें ताकि बातचीत का दौर जारी रहे। इसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि आंदोलन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने कहा कि टोहाना एवं हिसार में भी किसान आंदोलन के प्रमुख नेताओं ने यह भरोसा दिलाया था कि भविष्य में वे शांतिपूर्ण पूर्वक आंदोलन करेंगे और आंदोलन के दौरान कोई हिंसा नहीं होगी, लेकिन 11 जुलाई की घटना निंदनीय थी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता व जांच के उपरांत ही दोषियों पर कार्रवाई की है, इसलिए किसान न्यायिक प्रक्रिया के तहत अपना पक्ष न्यायालय के समक्ष रखें। पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी निर्दाेश व्यक्ति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर सकते हैं।
बैठक में किसान नेता, लखविंद्र सिंह, मंजीत सिंह, प्रहलाद सिंह भारुखेड़ा, स्वर्ण सिंह विर्क, गुरप्रेम सिंह देसूजोधा व कमलजीत कौर मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-19-july-photo-04.jpg396700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 13:42:202021-07-19 13:42:41उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन व किसान आंदोलन प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत
डॉ सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, एक दोहाकार के रूप में जहां उनकी दोहा सतसई ‘तितली है का खामोश’ के अलावा हजारों दोहे प्रकाशित हो चुके हैं, वह दैनिक स्तंभकार के रूप में राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों संपादकीय पृष्ठों पर पर प्रमुखता से प्रकाशित हो रहे हैं। )
कोरोनाकाल की कैद ने उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर स्तंभ लेखन के लिए प्रेरित किया, जिसमें उनकी पत्नी प्रियंका तथा परिजनाें का बहुमुखी योगदान रहा। दोहा संग्रह तितली है खामोश , व्यंग्य आंध्या की माख़ी राम उड़ावै और निबंध नए पंख डॉ सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ की कोरोना काल में रची नयी कृतियाँ है जिनके अंश आये दिन देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं. माता कौशल्या तथा पिता रामकुमार के आदर्शों से प्रेरित होकर रचनात्मक लेखन में पदार्पित हुए डॉ.सौरभ मानते कि भले ही वे कविताएं आदि लिखते रहे हैैं, किंतु साहित्य में दोहा ही उनकी प्रिय विधा रही है। आलेख, निबंध तथा फीचर लेखन उनकी अभिव्यक्ति के अन्य प्रमुख रूप हैं।
करीब डेढ़ दशक पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के दो वर्गों में काव्य पाठ तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के प्रदेशभर से चयनित प्रतिनिधियों के फाइनल मुकाबले में राज्य कवि उदयभानु ‘हंस’ के हाथों आशीर्वाद स्वरुप सांत्वना पुरस्कार से अलंकृत एक छात्र आज भारत के प्रमुख अखबारों में नियमित लेखन से समाज को एक सृजनात्मक दृष्टिकोण देने के लिए तत्त्पर है।
डॉ सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, एक दोहाकार के रूप में जहां उनकी दोहा सतसई ‘तितली है का खामोश’ के अलावा हजारों दोहे प्रकाशित हो चुके हैं, वह दैनिक स्तंभकार के रूप में राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों संपादकीय पृष्ठों पर पर प्रमुखता से प्रकाशित हो रहे हैं। लेखन की रूचि-अभिरुचि से जुड़ी अर्धांगिनी प्रियंका के जीवन में आने के बाद उनकी लेखकीय साधना व प्रतिभा निरंतर नई धार मिली है।
आजकल इस सौरभ दिव्य-दंपति की लेखनी का समसामयिकी पर दैनिक लेखन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणापुंज है। प्रमुख राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं के अलावा इनके स्तंभ अंग्रेजी तथा हिंदी भाषाओं में करीब चार हजार वेबपोर्टल न्यूज़पेपर्स में प्रतिदिन देश और दुनिया में प्रकाशित हो रहे हैं। इससे दोनों की चिंतनशीलता, लेखकीय दक्षता तथा नियमितता के प्रति समर्पण व साधना का ही प्रतिफल कहा जाएगा कि सामाजिक व सांस्कृतिक पहलुओं पर केंद्रित राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बहुआयामी लेखन मौलिक सूझबूझ के साथ हो रहा है।
हरियाणा प्रदेश के लिए भी यह गर्व का विषय है कि एक गांव से प्रदेश, देश व दुनिया को चिंतक व विचारक की दृष्टि से देखा जा रहा है। जहां डॉक्टर सत्यवान एक रिसर्च ऑथर हैं, वहीं परास्नातक कर चुकी मेधावी प्रियंका आजकल शोध की तैयारी में हैं। एक ओर जहां यह जोड़ी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी एवं अध्यापन में जुटी है, वहीं वे दोनों अपने नवाचारी प्रकल्प आरके फीचर्स के माध्यम से स्तंभ लेखन में निरंतर नए आयाम रचते जा रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में डॉ. सौरभ बताते हैं कि लिखते तो वे बचपन से ही रहे हैं, किंतु कोरोना काल की कैद ने उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर स्तंभ लेखन के लिए प्रेरित किया, जिसमें प्रियंका तथा परिजनाें का बहुमुखी योगदान रहा। माता कौशल्या तथा पिता रामकुमार के आदर्शों से प्रेरित होकर रचनात्मक लेखन में पदार्पित हुए डॉ.सौरभ मानते कि भले ही वे कविताएं आदि लिखते रहे हैैं, किंतु साहित्य में दोहा ही उनकी प्रिय विधा रही है। आलेख, निबंध तथा फीचर लेखन उनकी अभिव्यक्ति के अन्य प्रमुख रूप हैं।
साहित्य एवं स्तंभ लेखन के लिए हरियाणा से आईपीएस मनुमुक्त मानव पुरस्कार,उत्तर प्रदेश की राष्ट्रभाषा रत्न पुरस्कार, साहित्य साधक सम्मान के अलावा हिसार के प्रेरणा पुरस्कार, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की भिवानी शाखा तथा आईपीएस मानव मुक्त मानव पुरस्कार से अलंकृत डॉ सौरभ कम उम्र में परिपक्व लेखन से विशिष्ट पहचान बना चुके हैैं। आकाशवाणी दूरदर्शन तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स पर पैनलिस्ट के तौर पर भी उनकी मौलिकता प्रेरक रही है। युवाओं के नाम अपने संदेश में वे कहते हैं कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए रचनात्मकता से क्षेत्र विशेष में कार्य करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/sirsa-19-july-photo-01.jpg902600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 13:35:332021-07-19 13:36:13कोरोनाकाल की कैद में सौरभ दम्पति ने रची तीन पुस्तकें ( आपदा में अवसर )
Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 6509/B, Sector-56, Chandigarh while he was playing satta near his house on 18.07.2021. Total cash Rs. 2740/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 190, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 150, U/S 188, 269, 270 IPC & 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against Pawan Kumar (Manager), Jaswant Singh (Supervisor), Naveen Kumar (Bar Manager), Amritanshu Aggarwal (Owner) & Devdeep Chaterji (Owner) who opened Great Bear Restaurant, SCO No. 32, Sector 26, Chandigarh beyond the permissible time limit and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 41, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Munna Lal R/o # 151, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh against Parvej R/o # 2057/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh driver of Auto No. PB-65AW-7267 which overturned at dividing road, Sector-19/20, Chandigarh on 18.07.2021. Driver of Auto namely Parvej and passenger namely Vinod Kumar R/o # 774/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh both got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where Vinod Kumar expired during treatment. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 114, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sunil Saran R/o # 222, Sector-22/A, Chandigarh who reported that unknown person sent him sms regarding deactivation of complainant’s sim card. On this, complainant made a call on that number and person introduced himself as Deepak Verma from Airtel. He advised complainant to install quick support app and got its access from complainant and made fraud transactions of Rs. 6.80 lakh from complainant’s account on 18.07.2021. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Lakhinder Rai R/o # 383, Village-Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01CB-8322 parked near # 17, Sector 21/A, Chandigarh on 28.06.2021. A case FIR No. 42, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Manoj Saini R/o # 1012, Power Colony, Sector-28, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s MotorCycle No. CH-01AQ-8771 from back side Bus Stop, Sector-28, Chandigarh on 13.07.2021. A case FIR No. 149, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Akshdeep Singh R/o Village-Bassian Baidwan, Distt- Faithgarh Sahib (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Motor Cycle No. PB-23R-6149 from parking of Garden of Spring, Sector-53, Chandigarh on 15.07.2021. A case FIR No. 131, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 13:25:422021-07-19 13:25:45Police Files, Chandigarh – 19 July
2019 के लोकसभा चुनावों में आठ संसदीय सीटें जीतने के बाद अमरिंदर सिंह का राजनीतिक क़द और बढ़ा और उन्होंने सिद्धू पर सीधा निशाना साधना शुरू किया। यहाँ तक कि अमरिंदर ने सिद्धू को एक नॉन-परफ़ॉर्मर तक कह डाला और उनसे स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया गया। आज कॉंग्रेस अलाकमान ने पंजाब कॉंग्रेस के कई दिग्गज नेताओं , अपने पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन की सभी समझाइशों को दरकिनार करते हूए पूर्व क्रिकेटर, पूर्व भाजपाई और लफ़टार चेलेंग से प्रसिद्ध हुए, पाकिस्तान आर्मी प्रमुख के प्रिय सिद्धू को पंजाब की कमान सौंप दी है।
राजविरेन्द्र वशिष्ठ, चंडीगढ़:
पंजाब की राजनीति भी बाकी राज्यों की भांति जातीय समीकरणों से प्रेरित है। पंजाब के तीन हिस्सों में बांटने के बाद से अब तक यहाँ कोई भी हिन्दू मुख्यमंत्री नहीं बन पाया है। जहां स्वतन्त्रता के बाद से अर्थात 1947 से 1966 त मात्र एक सिक्ख पंजाब (आज कल के joint Punjab) का मुख्यमंत्र बना, वहीं 1966 से आज तक पंजाब में यह पद किसी भी हिन्दू के लिए संभव नहीं हो पाया है।
पंजाब में कॉंग्रेस और अकाली के अलावा आज तक कोई दूसरा दल सत्ता पर काबिज नहीं हो पाया है। अब इन दोनों को चुनौती मुफ्त की रेवड़ियाँ बांटने वाली आआपा से मिल रही है। 2017 के पिछले विधान सभा चुनावों में आआपा ने प्रदेश में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जहां सत्तारूढ़ अकाली भाजपा गठबंधन 15(अकाली) + 3(भाजपा) मात्र 18 सीटें ले पायी वहीं आआपा ने अपने दम पर 20 सीटें निकाल लीं। तभी से आआपा कॉंग्रेस के लिए मुख्य चुनौती है।
2 017 के चुनावों से एन पहले भाजपा छोड़ आआपा से ठुकराये गए सिद्धू की हेलीकाप्टर उम्मीदवारी पर कैप्टन बहुत नाराज़ हुए थे। विधायक बन स्थानीय निकाय विभाग का मंत्रालय पाने के बाद से सिद्धू की फिजूल खर्ची के चर्चे होने लगे और विभाग के प्रति उनकी उदासीनता ने मुख्यमंत्री से रार बढ़ा दी थी। सिद्धू की मनमानियाँ और मुख्यमंत्री के प्रति उनकी नाफ़रमानियाँ दिन प्रतिदिन बढ़तीं ही जा रहीं थीं।
पाकिस्तान के नव नियुक्त प्रधानमंत्री पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भारत में कई पूर्व खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। जहां पाकिस्तान के शत्रुतापूर्ण रवैये और आतंकवाद को प्रोत्साहित कर आए दिन जन साधारण पर हो रहे आक्रमणों और भारतीय सैनिकों के बलिदानों से आहत भारतीय खिलाड़ियों ने समारोह में जाने से माना कर दिया वहीं कैप्टन के रोकने पर भी सिद्धू मीडिया कर्मियों की ऊपस्थिति में बाघा बार्डर पैदल ही पार कर गए।
भारत की एकता अखंडता सैनिकों के बलिदान और स्वाभिमान को तार तार करने वाली वह तस्वीरें सामने आयीं जहां वह हमारी मातृभूमि ओर हमारे वीर सपूतों की अकारण हत्याओं के दोषी जनरल बाजवा को गलबहियाँ डाले हे दिखाई पड़े। वह दृश्य भारतीय राजनीति खासकर स्वतन्त्रता की लड़ाई का सेहरा बांधने वाली कॉंग्रेस के लिए बहत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। हद तो भाजपा ने भी की थी, केंद्र सरकार ने आज तक सिद्ध को एक भी कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया, गिरफ्तार करना तो दूर की बात है।
समारोह में जाना सिद्धू की अपनी विवशता हो सकती है परंतु वहाँ शत्रु की तरह आचरण करने वाले जनरल बाजवा से गलबहियाँ डालनी कितनी आवश्यक थीं। उन दिनों सिद्धू के इस कुकृत्य से अधिक केंद्र सरकार के रवैये ने राष्ट्र और जवानों का मनोबल गिरने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पाकिस्तान से वापिस आ कर सिद्धू ने आलाकमान की शह पर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कैप्टन की तमाम चेतावनियों और सबसे अधिक पंजाबी हिन्दू वोटों की परवाह न करते हुए आलामान ने सिद्धू को पंजाब कॉंग्रेस की कमान सौंप दी है। मजबूरी में ही सही अब कॉंग्रेस के पुराने माँझे हुए नेताओं के पास एक तथाथित ‘नॉन परफोर्मर का ठोकोप ताली और तुकबंदियों वाले ज्ञान को सुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/07/navjot-singh-sidhu-1625135649.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 04:30:132021-07-19 04:30:36दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर ‘नॉन पेर्फ़ोर्मर’ सिद्धू बने पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष
19 जुलाई, 2021: आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई, 2021: एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई,, 2021: माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई,2021: अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई, 2021: कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई, 2021: मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई, 2021: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई, 2021: आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
19 जुलाई, 2021: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई, 2021: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई,2021: अपनी सेहत का ख़याल रखें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जुलाई, 2021: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 02:12:152021-07-19 02:13:14राशिफल, 19 जुलाई
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Panchang.jpg415700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-07-19 01:46:592021-07-19 01:47:45पंचांग, 19 जुलाई 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.