कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 58 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त प्रदीप कुमार

– उपायुक्त ने अधिकारियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड नियमों पालना बारे दिए दिशा निर्देश

सतीश बंसल सिरसा, 01 जून:

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 58 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।

                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने लघु सचिवालय में किया जोरदार प्रदर्शन

सतीश बंसल सिरसा 1 जून:

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने प्रत्येक जिले में जिला उपायुक्तों को मांग-पत्र देकर उनकी पुनर्बहाली बारे ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में सिरसा में भी समिति की जिला कार्यकारिणी ने जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी पीटीआई अध्यापकों ने मामले की संवेदनशीलता को गंभीरता से न लेने और बर्खास्त पीटीआई को स्पेशल स्कूल स्पोर्टस असिस्टेंट पदों पर समायोजित न करवाने की घोर निंदा करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में बर्खास्त पीटीआई को समायोजित करने और मृतक पीटीआई की विधवाओं की बंद की गई एक्स-ग्रेसिया मासिक वित्तीय सहायता को बहाल करने की मांग की गई। शीघ्र ऐसा न होने पर समिति बैठक कर आगामी निर्णय लेने को मजबूर होगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के समिति के जिला प्रधान कुलवन्त सिंह ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भर्ती रद्द करने के आदेश के उपरान्त शिक्षा विभाग हरियाणा ने दस साल की सेवा पूरी कर चुके 1829 पीटीआई को 2 जून 2020 को बर्खास्त कर दिया। सरकार ने सभी संवेदनाओं को तिलांजलि देते हुए इन दस सालों में सेवा के दौरान मृत्यु हुए 52 पीटीआई की विधवाओं को मिल रही एक्स-ग्रेसिया मासिक वित्तीय सहायता तक को बंद कर उनके परिजनों को भूखा मारने के लिए छोड़ दिया था। इसी भर्ती में 57 उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्होंने दूसरे विभागों से त्याग-पत्र देकर पीटीआई के पद पर ज्वाईन किया था। बर्खास्त पीटीआई में 45 एक्स सर्विसमैन हैं, जिसमें शौर्यचक्र विजेता दिलबाग जाखड़ भी शामिल हैं। कुल मिलाकर बर्खास्त पीटीआई इस पूरे में मामले में निर्दोष थे, इसलिए उन्होंने अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में जबरदस्त आंदोलन किया, जिसका सभी कर्मचारी, किसान, मजदूर संगठनों ने पुरजोर समर्थन किया और इस आंदोलन को जनता का भी पूरा साथ मिला। आंदोलन के दबाव में बरोदा उपचुनाव से ठीक पहले बर्खास्त पीटीआई के प्रतिनिधि मण्डल की मुख्यमंत्री के साथ उनके चण्डीगढ़ स्थित निवास स्थान पर मुलाकात हुई, इस दौरान मुख्यमंत्री महोदय ने कहा था कि बर्खास्त पीटीआई निर्दोष हैं, इसलिए आपके घर के चूल्हे ठंडे नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने इन बर्खास्त पीटीआई को शिक्षा विभाग में स्पेशल स्कूल स्पोर्टस असिस्टेंट पदों पर समायोजित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आठ महीने बीत जाने बावजूद भी सरकार ने अपना वादा नहीं पूरा किया, जिसे लेकर बर्खास्त पीटीआई में सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भारी आक्रोश बढ़ रहा है।
सरकार की इस वादाखिलाफी के चलते ये 1606 बर्खास्त पीटीआई के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। ट्यूशन फीस न भर पाने से बच्चों के स्कूलों से नाम कट चुके हैं और अब तक दुकानदारों ने उधार में राशन देना भी बंद कर दिया है। जानलेवा बीमारी से ग्रस्त 42 पीटीआई दवाईयां न खरीद पाने के चलते जिन्दगी व मौत से जूझ रहे हैं। इस भर्ती में चयनित 29 महिला उम्मीदवार विधवा हो चुकी हैं। उनका रोजगार चले जाने की वजह से उनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है। बैंकों से लिए गए लोन की किस्त जमा न करने के कारण बैंकों द्वारा बनाए जा रहे दबाव से बर्खास्त पीटीआई पर मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते इनमें से 17 पीटीआई की हृदयघात से मौत हो चुकी है। पिछले एक साल से कोरोना संक्रमण के कारण बर्खास्त पीटीआई को कहीं नया रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते इनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीडि़त पीटीआई का मानना है कि माननीय हाईकोर्ट के नाम पर बर्खास्त पीटीआई के समायोजन का मामला लटकाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान भूप सिंह, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से वीरसिंह, सर्वकर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ, जगसोहन सिंह, महेन्द्र सिंह, रविराज, जुगल किशोर, रमेश, विनोद आदि उपस्थित थे।

रोडवेज मिनी बस एंबुलेंस कोविड मरीजों की बन रही मददगार, 45 गंभीर मरीज उठा चुके सुविधा का लाभ

-रोडवेज की पांच मिनी बस एंबुलेंस कोविड के गंभीर मरीजों के लिए दे रही सेवाएं
-एंबुलेंस ऑक्सीजन सहित प्राथमिक उपचार की सुविधाओं से है लैस

सतीश बंसल सिरसा,  जून।

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल तक पहुंचाने में मिनी बस एंबुलेंस मददगार साबित हो रही हैं। इन बस एंबुलेंस सेवाओं का जिला में अब तक 45 कोविड के गंभीर मरीज लाभ उठा चुके हैं। एंबुलेंस में तब्दील मिनी बसें जिला के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके अलावा जिला जेल से भी 8 कोविड मरीजों को इन एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया जा चुका है।
प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण को रोकने तथा आपातकालीन परिस्थिति में कोविड बीमारी के गंभीर मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल पहुंचाने के लिए रोडवेज की मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील करने का फैसला लिया गया था। इसी कड़ी में हरियाणा रोडवेज सिरसा डीपू ने पांच मिनी बसों को दिन-रात मेहनत करते हुए एंबुलेंस में तब्दील कर दिया। इन पांचों मिनी बस एंबूलेंस को इसी माह उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य विभागों को सौंपा था। 20 मई से इन एंबुलेंस ने अपनी सेवाएं जिला के विभिन्न खंडों में शुरू की थी। अब तक ये बसें ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 45 ऐसे कोविड संक्रमितों को सेवाएं दे चुकी हैं, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल में दाखिल होने की आवश्यकता थी।
जिला में मिनी बस एंबुलेंस कोविड मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं देने में कारगर साबित हुई हैं। इन एंबुलेंस से 5 कोविड मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौटाला, 3 कोविड मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढा, 3 कोविड मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलनाबाद, कोविड संक्रमित 20 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपटा तथा 8 मरीजों को सिविल अस्पताल डबवाली में पहुंचाकर तत्काल उपचार दिलवाने में मदद की गई। इसके अलावा जिला जेल से भी 6 कोविड मरीजों को मिनी बस एंबुलेंस से सामान्य अस्पताल सिरसा में उपचार के लिए लाया गया।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मिनी बस एंबुलेंस आपातकालीन परिस्थिति में उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। जिला में पांच मिनी बस एंबुलेंस अपनी सेवाएं दी रही हैं। इन एंबुलेंस से कोविड प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन मिनी बसों में सभी जरूरी उपकरण हैं। प्रत्येक एंबुलेंस में 4 बेड हैं। एंबुलेंस में पंखों सहित ऑक्सीजन के लिए भी सिलेंडर की विशेष व्यवस्था है। इसके अलावा स्ट्रेचर, पीपीई किट, सैनिटाइजर सहित कोविड से बचाव संबंधी सभी आवश्यक उपकरण हैं। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 108 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोविड महामारी पर अंकुश के लिए लगातार जागरूकता जरूरी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कोविड जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना,

सतीश बंसल सिरसा,

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना के मामले घट रहे हैं और रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। यह सब बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन व जनसहयोग का ही परिणाम है। महामारी के पूर्ण खात्मे तक सजग व जागरूक रहना होगा और आमजन संक्रमण से बचाव उपायों में कोई भी ढिलाई न बरतें। इसके लिए आमजन में नियमित जागरूकता जरूरी है।
उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में कोविड जागरूकता वाहन को झंडी दिखाने उपरांत मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। जागरूकता वाहन को अंजनी गोयल व महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से तैयार करवाया है। जागरूकता वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जहां लोगों को कोविड से बचाव बारे जागरूक करेगा, वहीं जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर आदि भी वितरित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता बहुत ही जरूरी है और प्रशासन का भी प्रयास है कि जागरूकता अभियान लगातार चलता रहे। नागरिक भी संक्रमण के पूरी तरह से खत्म हो जाने तक कोई ढिलाई न बरतें और बचाव उपायों की नियमित रूप से पालना करें। उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना मामलों के कम होने के चलते कोई भी ऐसी लापरवाही न करें कि जिससे अनियंत्रित स्थिति की संभावना बढे। इसलिए संक्रमण के संपूर्ण खात्मे तक पूरी तरह से सजग, सतर्क व जागरूक रहें।  
उन्होंने कहा कि प्रशासन के बेहतर कोविड प्रबंधन व इसमें आमजन के सहयोग के चलते स्थिति में सुधार हो रहा है। महामारी की रोकथाम व कोविड मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए गए। लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न सुविधाओं के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत बाजार में नाके व बैरीगेटिंग करके अनावश्यक गतिविधियों को रोका जा रहा है तथा कोविड नियमों की पालना करवाई जा रही है। इसके साथ ही कोविड नियमों की उल्लंघना करने वाले व बिना मास्क वालों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा मास्क को चालान के डर से नहीं बल्कि स्वयं व दूसरों की सुरक्षा को लेकर लगाएं।

बेघर-घूमंतु परिवारों को राशन साम्रगी एवं फूड पेकेट वितरित

31 मई जयपुर:

कोविड लॉकडाऊन के कारण घूमंतु परिवार अन्य की तुलना में अत्यधिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उनका पेटपालन मुश्किल से हो रहा है। महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में ऐसे परिवारों की मदद करना षिक्षित एवं सभ्य समाज का कर्तव्य है। कारोना महामारी में गरीबों की मदद का कार्य कमोवश सभी जगह जारी है। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि मदद के इसी क्रम में आज फिटयोग संस्था के तत्वावधान में अरविन्द सजवान, लक्ष्मीकांत मीणा, सरिता मीणा, राजेश नाहटा, मनीष कुमावत, श्रीकांत मूंदडा, आषीश, अनुषा, नमीषा जैसे श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का ग्रुप प्रतापनगर कृष्णा अपार्टमेंट के निकट झुग्गीबस्ती पहुंचा जहां ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेषन के माध्यम से निः शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब बच्चों की 40 माताओं को राशन किट, और प्रत्येक को दो-दो सौ रूपये नकद वितरित कर सभी परिवारों की सहायता की।

इसके उपरान्त झुग्गीवासियों को सांय के भोजन हेतु 200 भोजन के पेकेट भी वितरित किये। राशन किट में आटा, दाल, चावल, तेल, अचार, मसाले, चाय, चीनी आदि खाद्य वस्तुऐं थी जिन्हें पाकर सभी लाभार्थी परिवारों ने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। Human Life aur fit yog संस्था मिलकर गरीबों बच्चों की शिक्षा एवम् उनकी मदद के अलावा समय पर परिवारों में जागृति लाने में मदद का कार्य करती रहती है। कार्यक्रम में कोराना गाईड लाईन के पालन के भरसक प्रयास किये गये।

वैशाली कंसल बनी भाजपा पंचकुला महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष

डिम्पल लूंबा व प्रीति जस्सल को ज़िला महामंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई

पंचकुला 01 जून:

भाजपा पंचकुला ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से विचार-विमर्ष कर श्रीमती वैशाली कंसल को जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। नवनियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सन 2015 में भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की थी। वैशाली 2015 से ही महिला मोर्चा जिला महामंत्री के पद पर रहकर संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही थी। इसके साथ वैशाली पतंजलि योग पीठ के साथ भी जुड़ी हुई है और वह पतंजलि की सर्टिफ़ायड योगा टीचर भी हैं। अभी हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों में इन्होंने वार्ड नंबर- 11 से चुनाव भी लड़ा था।वैशाली कंसल ने महिला मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर पार्टी हित के लिए जिले में संगठन और अधिक मजबूत करने की बात कही है।
महिला मोर्चा अध्यक्ष वैशाली कंसल ने आज ही भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की सहमति से अपनी टीम के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी है। जारी सूची के अनुसार चार उपाध्यक्ष दो महामंत्री 5 सचिवों के साथ एक कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की है।

नवनियुक्त महिला मोर्चा पदाधिकारियों की सूची:
श्रीमती प्रतिभा शर्मा
, श्रीमती वंदना जिंदल , श्रीमती सुखविंदर कौर व श्रीमती नीतू गोयल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रीमती डिंपल लूंबा व श्रीमती प्रीति जस्सल को महामंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्रीमती विजय रानी बुद्धिराजा , श्रीमती हरविंदर कौर , श्रीमती कमलेश कौर , श्रीमती अनु ठाकुर व श्रीमती निरुपमा शर्मा को सचिव बनाया गया है तथा श्रीमती मंजू बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुएलआईएस फाइलें , पंचकुला – 01 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:

ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर पंचकूला नें अवैध जगह पार्किग करनें वालों से की अपील कि अपनें वाहन को सही व सुरक्षित जगह पर करें अपनें वाहनों को पार्क

                 

     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर के इन्चार्ज निरिक्षक राजेश कुमार नें ट्रैफिक के नियमों के प्रति कहा कि कोविड -19 के नियमों के साथ साथ हमें ट्रैफिक के नियमों की गम्भीरता से लेनें की जरुरत है क्योकि ट्रैफिक में जीवन को सुरक्षित रखनें के लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करना अति जरुरी है । तथा इसके साथ कहा कि ट्रैफिक पुलिस चालान इसलिए करती है कि आगे भविष्य ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें में कोई लापरवाही ना बर्ते ।

ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुरजपुर राजेश कुमार के कहा कि ट्रैफिक में चलते समय या कही अपनें वाहनों को रोकते समय अपनें वाहन को सही उचित जगह पर पार्क करकें अन्यथा नो पार्किंग के तहत आपका चालान किया जायेगा । तथा इसके साथ ही कहा कि पिन्जौर कालका क्षेत्र भीडभाड इलाके में अपनें वाहन पार्क करते समय ध्यानपूर्वक अपनें वाहन को पार्क ना करें । क्योकि ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नें नो पार्किग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जो कि पिछलें माह में करीब 2500 लोगो के ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें पर चालान किए गयें । इसलिए ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि पिन्जौर व कालका क्षेत्र में जाते समय ट्रैफिक नियमो की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

इसके साथ ही कहा कि अपनें वाहनों को कालका पिन्जौर रोड पर अवैध पार्किग ना करें ताकि दुसरे वाहन आसानी से गुजर सकें । क्योकि आज कल वाहनों की अधिक सख्या होनें के कारण ट्रैफिक भीड ज्यादा हो जाती है जिसके कारण कुछ वाहने दुर्घटनाग्रसित हो जाते है । इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नें आप लोगो से अपील करते हुए कहा कि पिन्जौर कालका रोड व मार्किट में अवैध पार्किग ना करें । अपनें वाहन को सही सुरक्षित जगह पर पार्क करते ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर का सहयोग करे ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:

पंचकूला पुलिस नें शराब के तस्करो पर नकेल कस्ते हुए दो आरोपियो को अवैध शराब सहिता किया अरैस्ट  ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब के तस्करो पर कडी लाकडाऊन के दौरान शराब की तस्करी करनें वालों पर कडी नकेल  पर कडी नकेल कसी जा रही है जो कल दिनाक 31 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उनकी टीम नें अवैध तस्करी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवरत्न उर्फ गोल्डी पुत्र ब्रिजेश वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा अर्जुन उर्फ मुन्ना पुत्र नरेन्द्र वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 31 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव बुढनपुर पंचकूला में मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके जो कि चण्डीगढ से शराब लाकर बेचते है जो काफी मात्रा  शराब व बीयर को बोतल की सप्लाई करते है तभी पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें सूचना पाकर उनके घर के पास रेड की गई जो दो नौजवान लडके पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे । जिनको पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नामपता नवरत्न तथा अर्जुन उपरोक्त बताया जिनके घर की तलाशी लेने पर घर के अन्दर से बैड के नीचे से सफेद कट्टे में से 20 अध्धे देशी शराब मार्का सुपर हिम्मत सतंरा (For Sale In U.T Chandigarh Only) , 4 पेटी बीयर मार्का Kingfisher (For Sale In U.T Chandigarh Only ) 2 पेटी बीयर मार्का Thunderbolt (For Sale In U.T Chandigarh Only) लिखा हुआ बरामद की गई । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 61-1(A)-4-2020 पजांब आबकारी अधिनियम हरियाणा सशोधन अधिनियम 2020 की धारा के तथा धारा 188,269,270 IPC व 51 बी डिजास्टर मनैजमेन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार करके किया गया । जो आरोपियो को आज अदालत में पेश करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:

पंचकूला पुलिस नें दुकान में घुसकर मारपिटाई करनें वालें महिला सहित चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरमेल पुत्र रत्न सिह, रत्न सिह पुत्र गोविन्द सिह, गुरमीत पत्नि रत्न सिह तथा गुलशाद आलम उर्फ शम्मी पुत्र इस्माईल आलम वासियान बसौला पिन्जौर के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक नछतर कौर पत्नि धर्मपाल वासी गाँव बसौला कालका नें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 07.05.2021 को समय दोपहर के समय 01.30 बजे अचानक से उपरोक्त शिकायकर्ता की  दुकान में जबरदस्ती घुस गए व जोर – जोर से शोर मचाया कि कहाँ है धर्मपाल बुलाओ आज वो नहीं बचेगा जो उक्त सभी ने जबरन दुकान में रखे समान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तथा शिकायतकर्ता को अपाहिज देख कर शिकायतकर्ता जिस मंजे पर बैठी थी उठा कर फेंक दिया जो मैं जमीन पर गिर गयी तथा गुरमीत कौर व गुरमेल सिंह ने मुझे बालों से पकड़ा, रतन सिंह व शम्मी नौकर ने मेरे पेट में लात मारी व मुक्कों से चोट मारी तथा मेरी सोने की बालियाँ जबरदस्ती उतार ली व जब मेरे लड़के बीच – बचाव करने आये तो मेरे बड़े लड़के कुलबीर सिंह व जसवंत सिंह को बुरी तरह से मारा मेरे बड़े लड़के कुलबीर सिंह को डंडों से व लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दाई बाजू पर चोट मारी, नाक पर चोट मारी तथा उसकी पीठ, कन्धा, छाती, पेट व टांगो में लात घूसों से चोट मारी तथा छोटे लड़के जसवंत को भी चोटें मारी उसे बालों से पकड़ कर मारा तथा जमीन पर लेटा कर हमला किया जो जसवंत को भी चोटें तभी फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई व इलाज के लिए सी.एच.सी कालका  अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जो प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 323, 506, 34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जांच तफतीश करते हुए कल दिनाक 31 मई 2021 को उपरोक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब की फैक्टरी के मामलें सलिप्त छठे आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिंनाक 25 मई 2021 को वाटर फिल्टरेशन सिस्टम (RO) की आड अलीपुर इन्ङ्रस्ट्रिया में नकली शराब का धन्धा करनें वालें फैक्टरी का भंडाफोड करते हुए नकली शराब व शराब बनानें वाला मैटिरियल एव अन्य सामान मौका से बरामद करते हुए चार आरोपियो को सी.एम प्लाईंग व क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में पंजाब आबकारी अधिनियम व हरियाणा संशोधन अधिनियम 61-4-2020 व धारा 420,308 भा0द0स0 व 120-B IPC के तहत मामला दर्ज दिया किया गया ।

दिनाक 30 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम नें धन्धा करनें वालें पार्टनर सन्जीव सिंगला उर्फ सन्जू पुत्र स्व. दीप चन्द वासी नियर छतरी वाला कुँआ बरवाला हाल सिल्वर सिटी डेरा बस्सी पजांब उम्र 48 साल को गिरफ्तार करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है ।

दिनाक 31 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम नें अन्य सलिप्त आरोपी बिजनैस पार्टनर राहुल गुप्ता  पुत्र देविन्द्र गुप्ता उम्र 40 साल वासी सैक्टर 21 पंचकूला को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । इसके साथ ही पहलें रिमाण्ड पर लिये गये आरोपी अंकित को ज्युडिशियल भेजा गया ।

अब तक इस अवैध नकली शराब का धन्धा करनें के मामलें में पंचकूला पुलिस 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है पंचकूला पुलिस का कहना है कि अगर इस मामलें में अन्य अपराधियो के सलिप्ता पाई जानें पर उनके खिलाफ भी कडी कार्यवाई की जायेगी ।

PU Extends Measures to Curb Corona till 9th June

Chandigarh June 1, 2021

The Committee constituted for  reviewing the status of COVID-19 cases in Panjab University,  met today and on the basis of recommendations, the competent authority has approved following measures to contain the spread of ongoing Corona pandemic, to be observed by all the offices of the Panjab University from 01.06.2021 to 09.06.2021.: – 

1.    The Office timings of the University shall be observed from 9.00 a.m. to 2.00 p.m. up to 09.06.2021 with 50% staff strength. However, the Controlling Officers/Heads of the Branches/Departments may call the staff beyond 2.00 p.m., depending upon the exigency of the work, by staggering the timings, while ensuring that the attendance of staff at any time should not exceed the stipulated limit of 50% of strength.  Officers of the level of Office Superintendent and above shall attend the office on daily basis.

2.    The remaining non-attending 50% staff shall work from home under the instructions of their Controlling Officers and they shall remain available through e-modes, i.e., telephone, e-mail, video conference, etc.

3.    No staff shall leave the station without the prior sanction of the Controlling Officer.

4.    There shall not be any public dealing up to 09.06.2021 except with the prior appointment of the concerned HOD that too for urgent issues only.

5.    With respect to Field Workers, the concerned Heads of the Department/Office may take a decision to stagger their timings/strength, if required, keeping in view the COVID-19 protocols.

Session on the ‘Significance of E resources in Research’ by PU

Chandigarh June 1, 2021

An online session on the ‘significance of E resources in Research’ was organized by the Department of Political Science which was open for the researchers of Panjab University departments. Dr Neeraj K Singh, Deputy Librarian of the AC Joshi Library, Panjab University as the resource person made a presentation enabling the researchers, many of them in their hometowns due to Covid situation, to have an introduction to the facilities available in the university library . He made them aware of the library automation and RFID system developed by the university library.

 More importantly, he also gave them hands-on instruction as to how to avail these very useful e-resources available through the university which Panjab university has got access to by paying huge user fees. These include the UGC-CARE journals including the international Journals published by SAGE, Cambridge University Press, among others.  He referred to the significance of online database in getting access to the research materials available on the Panjab University platforms.

Besides, Neeraj Singh gave the researchers a live demonstration of several login platforms logging which they can have open access to the thousands of research articles and reference books without paying any user charges on their own.

The session was attended by 99 researchers and students from different departments of Panjab University.

Police Files, Chandigarh – 01 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 01.06.2021

MV Theft

A lady resident of Naya Gaon, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BG0804 parked near barrier Rajinder Park, Sector-1, Chandigarh on 10.05.2021. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 63, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Dheeraj Kumar R/o H.No. 62, Dashmesh Enclave, Dhakoli, Zirakpur (PB) who alleged that driver of unknown tractor trolley sped away after hitting to complainant’s Activa Scooter No. CH03Q1128 near Slip road, Raipur Khurd, Chandigarh on 30.05.2021. Complainant and his brother-in-law Pankaj Kumar both got injured and admitted in PGI, Chandigarh where Pankaj Kumar (age 40 years) declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Naresh R/o # 375, EWS Colony, Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away one LED, one quilt, some utensils and cash Rs 22,734/- from his house on the night intervening 27/28-05-2021. A case FIR No. 67, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.