-जिला में तैनात 2236 पुलिस कर्मियों में से 2045 करवा चुके टीकाकरण, 1859 ले चुके दूसरी डोज
कोरोना फ्रंट लाइन यौद्धा पुलिसकर्मी वैक्सीन लेने में भी अग्रणी
- -जिला में तैनात 2236 पुलिस कर्मियों में से 2045 करवा चुके टीकाकरण, 1859 ले चुके दूसरी डोज
- -वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय, स्वयं लगवाएं और दूसरों को भी करें प्रेरित : पुलिस अधीक्षक
सतीश बंसल सिरसा :
कोरोना महामारी की लड़ाई में पुलिसकर्मी यौद्धा की भूमिका में आमजन की सुरक्षा के दायित्व को निभा रहे हैं। जिस प्रकार पुलिस के जवान कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन में रहकर कार्य कर रहे हैं, ठीक उसी प्रकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच लेने में भी अग्रणी हैं। जिला में कार्यरत लगभग सभी पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया है।
जिला सिरसा में 2236 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत हैं, जिनमें महिला पुलिस, एसओपी व गृहरक्षी भी शामिल हैं। इनमें से 2045 कोरोना की डोज ले चुके हैं। इतना ही नहीं 1859 पुलिसकर्मी तो वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके हैं। इस प्रकार से आमजन की सुरक्षा के प्रहरी वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच लेने में भी आगे हैं। जिला में कार्यरत 1443 पुरूष व महिला कर्मियों में से 1272 ने वैक्सीन की डोज ली है तथा 1180 कर्मियों ने दूसरी डोज भी ले ली है। इसी प्रकार जिला में तैनात 209 स्पेशल पुलिस ऑफिसर(एसपीओ) में 201 ने वैक्सीन की प्रथम डोज ली है तथा 187 दूसरा टीका भी लगवा चुके हैं। जिला में तैनात 584 गृहरक्षियों (होमगार्ड) में से 572 पहली तथा 492 गृहरक्षी वैक्सीन का दूसरा टीका लगवा चुके हैं।
कोरोना लड़ाई में निभा रहे फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका :
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका निभाने वालों में पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ संक्रमण से आमजन की सुरक्षा के लिए आगे रहकर अपने दायित्व को निभा रहे हैं। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए लोगों को संक्रमण से बचाव नियमों व हिदायतों की अनुपालना करवा रहे हैं। कोरोनाकाल में पुलिस कर्मी सुरक्षा, सेवा व सहयोग की भावना के साथ काम कर रहे हैं।
संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना जरूरी :
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन में रहकर काम करते हैं। दूसरों की सुरक्षा के साथ-साथ संक्रमण से स्वयं का भी बचाव करना होता है। इसलिए पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच बहुत ही जरूरी है। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन प्रभावी उपाय है। वैक्सीन से न केवल स्वयं का बचाव है, बल्कि इससे दूसरे भी सुरक्षित रहते हैं। इसलिए वैक्सीन के लिए सभी आगे आएं, स्वयं व अपनो को संक्रमण से बचाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण से बचाव के उपायों की पालना जरूरी है। जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, वो भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की नियमित रूप से पालना करें।