कोरोना काल में बिजली विभाग के अधिकारी निरंतर बिजली आपूर्ति में जुटे है और कोविड के इस दौर में बिजली से संबंधित समस्याओं का निदान भी कर रहे है। ऐलनाबाद में स्थित शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में बीते दिवस बिजली विभाग के एस.डी.ओ अंकित कंबोज पहुंचे। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने एसडीओ को मास्क व सेनिटाइजर भेंंट किए, ताकि बिजली विभाग के कर्मचारी करोना महामारी से अपना बचाव कर सकें। ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में आंधी बरसात वाला मौसम बना हुआ था। ऐसे समय में बिजली विभाग के कर्मचारी अपने कार्य को निष्ठा से करते हुए पूरी बिजली व्यवस्था को संचालित कर रहे थे।
ट्रस्ट की महिला विंग की अध्यक्ष रिशु अरोड़ा जी ने बताया कि जब पूरे देश में लोकडाउन लगा हुआ था, जब लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे थे। ऐसे समय में यह करोना यौद्धा बिजली व्यवस्था को संचालित कर रहे थे ताकि हॉस्पिटल में गड़बड़ ना हो और मरीजों के इलाज में कहीं कमी ना आए। महिला टीम दीपिका मेहता ने बताया कि लोकडाउन के समय में बिजली विभाग के कर्मचारी 24 घंटे कार्य कर रहे थे। हर दिन ड्यूटी कर रहे थे ताकि लोग घरों में रामायण, महाभारत जैसे कार्यक्रम देखकर अपना समय व्यतीत कर सके। विनोद शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन अभी खुला है,करोना खत्म नहीं हुआ। करोना से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। इसलिए मास्क पहने ,समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें या सेनीटाइज करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखें।
इस मौके पर दीपक अरोड़ा, विनोद शर्मा, सुरेंद्र हांडा, इंद्रजीत सिंह इंदु, करण सिंह भींडर, मांगे लाल स्वामी, रिशु अरोड़ा, जीवनकौर नामधारी, इशिता अरोड़ा, सलोचना वर्मा, दीपिका मेहता, सुमन कटारिया, चंद्रकला कटारिया भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/sirsa-4-june-photo-02.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 13:13:292021-06-04 13:13:57ट्रस्ट ने एसडीओ को मास्क व सेनिटाइजर भेंंट किए
-केंद्र सरकार के नाम जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
सतीश बंसल सिरसा :
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आमजन को कोविड वैक्सीन नि:शुल्क लगाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय सिरसा में प्रदर्शन किया व प्रशासनिक अधिकारी को केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भरतसिंह बेनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा, जिला कोर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, आनंद बियानी मौजूद थे। उक्त नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार भेदभाव की नीति पर चल रही है। सरकार जिस गति से लोगों को कोविड की वैक्सीन लगा रही है, उस लिहाज से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है कि लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। सरकार को चाहिए कि वह अधिक से अधिक लोगोंं को कोविड की वैक्सीन लगाए, ताकि इस महामारी से जीवन बचाव हो पाए। इस दौरान मांग भी जताई गई कि कोरोना काल में लोगों के उपचार नि:शुल्क हो, क्योंकि कोविड के चलते लोग आर्थिक तौर पर कमजोर हो चुके है। मध्यम वर्गीय व्यक्ति निजी अस्पतालों में उपचार करवाने में असमर्थ है। इस मौके पर विनीत कंबोज, राजेश चाडीवाल, रतन गेदर, नायब सिंह थिराज, अशोक चिंडालिया, संगीत कुमार मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/sirsa-4-june-photo-04.jpg5201152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 13:10:082021-06-04 13:10:40कोविड वैक्सीन व कोरोना इलाज नि:शुल्क करवाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय में गरजे कांग्रेस नेता
डीसी-एसपी के मार्गदर्शन में चल रहे प्रचार वाहन द्वारा नागरिकों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी अपनाने का दिया जा रहा है संदेश
सतीश बंसल सिरसा :
उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष प्रचार वाहन गांव-गांव व शहर में घूमकर मुनियादी के माध्यम से कोरोनो के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है और शास-प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। इसके अलावा बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों को मॉस्क व गांव व रिहायशी इलाकों में जाकर सेनिटाइजर, साबुन व मॉस्त वितरित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को प्रचार वाहन भादरा बाजार, रानियां रोड़, थेहड़ मौहल्ला, खाजाखेड़ा रोड़ होते हुए खाजाखेड़ा गांव में पहुंचा। खाजाखेड़ा गांव में पहुंचने पर गांव की सरपंच कंवलजीत कौर ने प्रचार वाहन का स्वागत किया और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार जताया। गौरतलब है कि प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहयोग तथा बचाव उपायों की पालना के लिए एक विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रचार वाहन ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर मुनियादी के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कोविड-19 नियमों की पालना करने का आह्वान किया। प्रचार वाहन द्वारा आमजन एवं दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। प्रचार के माध्यम से जहां नागरिकों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है वहीं दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि वे बिना मॉस्क आए ग्राहकों को मॉस्क जरूर बांटे। जागरूकता वाहन में एंबुलेंस सेवा, टोल फ्री नंबर, राज्य हैल्पलाईन नंबर व जिला प्रशासन के कोविड कंट्रोल रूम के नंबर पर भी प्रदर्शित किए गए हैं जिसे लोग इन्हें देखकर उक्त नंबरों को नोट भी कर रहे हैं। इसके अलावा प्रचार वाहन द्वारा व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। खाजाखेड़ा गांव की सरपंच कंवलजीत कौर ने प्रचार वाहन के गांव में पहुंचने उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रचार वाहन से लोगों में जागरूकता आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन के साथ मॉस्क, सेनिटाइजर व साबुन बांटा जा रहा है यह भी एक बहुत बढिय़ा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा के डीसी-एसपी कोविड-19 को लेकर बहुत बढिय़ा काम रहे हैं। नंबरदार बलवंत सिंह ने कहा कि डीसी-एसपी प्रशासनिक अधिकारी की तरह नहीं बल्कि पूरे जिले में परिवार के मुख्या की तरह कार्य कर रहे हैं। उन्हें पूरे जिले की चिंता है। इसलिए वे दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में उन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर आज तक हरियाणा के एटीटर-इन चीफ अंजनी गोयल, सिरसा टुडे संपादक महेश शर्मा, न्यूज टुडे के संपादक कश्मीर कंबोज,संवददाता पूजा कंबोज, सुरेश सुयाल,सुरेश सैनी, राजेश कुमार, रणजीत राणा, निर्मल कौर व अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/sirsa-4-june-photo-06.jpg4921040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 13:07:082021-06-04 13:07:43खाजाखेड़ा में सरपंच ने किया प्रचार वाहन का स्वागत
कोरोना फ्रंट लाइन यौद्धा पुलिसकर्मी वैक्सीन लेने में भी अग्रणी
-जिला में तैनात 2236 पुलिस कर्मियों में से 2045 करवा चुके टीकाकरण, 1859 ले चुके दूसरी डोज
-वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय, स्वयं लगवाएं और दूसरों को भी करें प्रेरित : पुलिस अधीक्षक
सतीश बंसल सिरसा :
कोरोना महामारी की लड़ाई में पुलिसकर्मी यौद्धा की भूमिका में आमजन की सुरक्षा के दायित्व को निभा रहे हैं। जिस प्रकार पुलिस के जवान कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन में रहकर कार्य कर रहे हैं, ठीक उसी प्रकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच लेने में भी अग्रणी हैं। जिला में कार्यरत लगभग सभी पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया है।
जिला सिरसा में 2236 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत हैं, जिनमें महिला पुलिस, एसओपी व गृहरक्षी भी शामिल हैं। इनमें से 2045 कोरोना की डोज ले चुके हैं। इतना ही नहीं 1859 पुलिसकर्मी तो वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके हैं। इस प्रकार से आमजन की सुरक्षा के प्रहरी वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच लेने में भी आगे हैं। जिला में कार्यरत 1443 पुरूष व महिला कर्मियों में से 1272 ने वैक्सीन की डोज ली है तथा 1180 कर्मियों ने दूसरी डोज भी ले ली है। इसी प्रकार जिला में तैनात 209 स्पेशल पुलिस ऑफिसर(एसपीओ) में 201 ने वैक्सीन की प्रथम डोज ली है तथा 187 दूसरा टीका भी लगवा चुके हैं। जिला में तैनात 584 गृहरक्षियों (होमगार्ड) में से 572 पहली तथा 492 गृहरक्षी वैक्सीन का दूसरा टीका लगवा चुके हैं। कोरोना लड़ाई में निभा रहे फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका : कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका निभाने वालों में पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ संक्रमण से आमजन की सुरक्षा के लिए आगे रहकर अपने दायित्व को निभा रहे हैं। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए लोगों को संक्रमण से बचाव नियमों व हिदायतों की अनुपालना करवा रहे हैं। कोरोनाकाल में पुलिस कर्मी सुरक्षा, सेवा व सहयोग की भावना के साथ काम कर रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना जरूरी : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन में रहकर काम करते हैं। दूसरों की सुरक्षा के साथ-साथ संक्रमण से स्वयं का भी बचाव करना होता है। इसलिए पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच बहुत ही जरूरी है। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन प्रभावी उपाय है। वैक्सीन से न केवल स्वयं का बचाव है, बल्कि इससे दूसरे भी सुरक्षित रहते हैं। इसलिए वैक्सीन के लिए सभी आगे आएं, स्वयं व अपनो को संक्रमण से बचाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण से बचाव के उपायों की पालना जरूरी है। जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, वो भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की नियमित रूप से पालना करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/sirsa-4-june-photo-08.jpg1152532Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 13:03:342021-06-04 13:04:02-जिला में तैनात 2236 पुलिस कर्मियों में से 2045 करवा चुके टीकाकरण, 1859 ले चुके दूसरी डोज
ट्राईसिटी के अस्पतालों अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को मार्किट, सेक्टर 34ए में पासपोर्ट ऑफिस के पास ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 40 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉ मनीष राय की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईज़र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर ऋषि प्रभु विश्वास, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, वरिंदर गाँधी, विकास कालिया, विकास कुमार, राकेश कुमारी सहगल, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_4884.jpg16002400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 12:55:042021-06-04 12:55:30विश्वास फाउंडेशन ने लगाया पासपोर्ट ऑफिस सेक्टर 34 ए चंडीगढ़ के पास रक्तदान शिविर
A case FIR No. 94, U/S 323, 506, 341, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Raj Kumar R/o # 4453/A, Sector-46D, Chandigarh who reported that Dalip Dhiman, Gaurav and Santy attacked on complainant with sticks at Park, Sector 46D, Chandigarh on 31.05.2021. Complainant was injured and getting treatment from GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 37, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Baldev Raj Paul R/o # 32, Young Dwellers Complex, Sector 49-A, Chandigarh who reported that complainant made a wrong transaction of Rs. 9500/- in Citi Bank account inadvertently. He requested them to revert back the amount and he was assured by the bank that the amount will be credited in his phone-pe account soon. Later when the amount was not received he searched a mobile number and made a call where an unknown person told him that his money will be credited and took details of the complainant’s account. After giving details, complainant received two messages of withdrawal of total Rs. 1 lakh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 70, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Ajay Kumar R/o # 328, Sector-39/West, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01AK-0531 hit complainant’s Honda Shine Motor Cycle No. CH-01BN-7920 near small chowk Sector-38/W, near Karan Taxi Stand, Chandigarh on 02.06.2021. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Dowry
A lady resident of Raipur Khurd, Chandigarh alleged that her husband & other residents of Mubarkpur, Derrabassi, (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 33, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Sector-48C, Chandigarh alleged that her husband resident of Khanna, Distt. Ludhiana (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No.34, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Sector-47, Chandigarh alleged that her husband & Others residents of Thana, West Mumbai harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 35, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 12:52:242021-06-04 12:52:27Police Files, Chandigarh – 03 June
Department of Library and Information Science in collaboration with Horticulture Division, Panjab University, carried out Plantation Drive today on the eve of World Environment Day which is observed on 5th June every year.
The theme of the event for 2021 was “Reimagine. Recreate. Restore”. Dr. Shiv Kumar, Chairperson initiated the event by planting saplings. All the faculty members, non-teaching staff and some local research scholars also participated in the plantation drive.
The faculty members emphasized the importance of tree plantation for the society and accentuated that such initiatives will go a long way in inculcating awareness among the public about environment conservation and reconciliation of humans and nature. These trees are an investment for future generations and health of the environment is as important as health of an individual. They said that plants should be grown to keep the environment green, clean, safe and healthy. Students were also encouraged to plant more trees and take care of their plantations thereafter.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Press-note-1-photo1.jpg8451497Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 12:49:172021-06-04 12:49:20PU Library Science celebrated World Environment Day
गलियों के कुत्ते और उनके पिल्लों के सैंकडों हजारों चींचड़ चिपके खून चूंसने के पीड़ा जनक मामले दिखाई देने पर पिपुल्स फोर एनीमल्स संस्था बचाव में लगी है। दुधारू पशुओं के चींचड़ चिपकने और खून चूंसने की घटनाएं तो सभी जगह मिलती है। पशु चींचड़ लगने से बहुत परेशान होता है।
राजस्थान के सूरतगढ़ शहर में कुत्तों के चीचड़ लगने से इसके व्यापक क्षेत्र में फैलने का खतरा है। पुराने बस स्टैंड पर एक कुतिया और उसके पिल्लों के हजारों चींचड़ चिपके और खून चूंसने के दर्दनाक हालात को सबसे पहले देखा गया।
यहां कुतिया और पिल्लों को दवा पिलाई गई और स्प्रे भी किया गया।
पिपुल्स फोर एनीमल्स के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह जाटव तहसील अध्यक्ष राकेश गौतम व अन्य कार्यकर्ताओं ने बचाव में यह स्प्रे आदि किया। मनोजकुमार स्वामी रामसिंह मनोज सामरिया व अन्य भी सहयोगी रहे।
जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह जाटव ने बताया कि पशु चिकित्सक से राय लेकर उनकी सुझाई वाली दवाओं का उपयोग शुरू किया गया है।
जाटव ने बताया कि चींचड़ हजारों में चिपके हैं और खतरनाक हालात हैं। कान,गला,स्तन,कोमल अंगों पर चींचड़ों के गुच्छे चिपके हैं। जाटव ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में और फिर शहर में अन्य स्थानों पर भी मालूम किया जाएगा और सभी स्थानों पर बचाव उपचार शुरू किया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210603_195350.jpg480640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 03:06:112021-06-04 03:07:14पिपुल्स फोर एनीमल्स कुत्तों के चींचड़ों बचाव में जुटी.
04 जून, 2021: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
04 जून, 2021: जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 जून, 2021: सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/गुरूवार-.jpg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 02:08:162021-06-04 02:10:07राशिफल, 04 जून
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/Panchang-Shukravaar.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-04 01:37:442021-06-04 01:39:17पंचांग, 04 जून 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.