अंतर्राज्जीय सीमा पर चैक प्वांईंट सक्रियः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 25 मई 2021:

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अंतर्राज्जीय सीमा पर चैक प्वाॅईंट बनाये गये है, जहां पर बाहर से आने वालों की जांच व आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है। जिले भर में लगातार पेट्रोलिंग के साथ-साथ आमजन को समझाईश भी की जा रही है कि वे गाईडलाइन की पालना करें। जो नागरिक गाईडलाइन की अवहे्लना करते है, उनके चालान काटने के साथ-साथ सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के भी लगभग 100 जवान संक्रमित हुए थे। उपचार के लिये पुलिस लाईन में भी व्यवस्था की गई है। आमजन को कोविड-19 से बचने के लिये जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है।

आमजन को गाईडलाइन की 100 प्रतिशत पालन करनी चाहिएः जिला कलक्टर जाकिर हुसैन

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 25 मई 2021:

जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की द्वितीय लहर से निपटा जा रहा है तथा जिले में स्थिति नियंत्रण में है। दवा, आॅक्सीजन इत्यादि पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो बच्चों के लिये जिला चिकित्सालय में 18 बेड का वार्ड तैयार है तथा पीएमओ को दवाएं व उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये है। इस समय चिकित्सा को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जिला कलक्टर ने कहा कि आॅक्सीजन को लेकर जिले में एक प्लांट संचालित था तथा दूसरा प्लांट 6 हजार लीटर रोजाना के अनुसार क्षमता है। आॅक्सीजन पूरी है तथा कहीं भी आॅक्सीजन का अभाव नहीं है।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिये आमनागरिकों को सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की 100 प्रतिशत पालना करनी होगी। गाईडलाइन की पालना से ही हम अपने परिवार, वार्ड, गांव, शहर, राज्य तथा देश को सुरक्षित रख पायेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ आमजन व नागरिकों का सहयोग मिला, जिसकी बदोलत आज जिले की स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर की समितियों को अलर्ट करने, डोर-टू-डोर सर्वें करने तथा जो व्यक्ति बीमार मिला, उसे मेडिकल किट देकर ठीक किया गया, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले। सर्वें का कार्य लगातार जारी रहेगा, ऐसे निर्देश चिकित्सा विभाग को दिये गये है।

विधायक गौड़ ने बटन दबाकर ऑक्सिजन रिफिलिंग प्लांट की शुरूआत की

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 25 मई 2021:

  गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने रिक्को क्षेत्र में नवस्थापित आॅक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का निरीक्षण किया। विधायक गौड़ ने बटन दबाकर रिफिलिंग प्लांट की शुरूआत की।

विधायक गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में कोविड-19 के कारण आॅक्सीजन की अत्यधिक मांग को देखते हुए ऐसे प्लांट की आवश्यकता थी, जो पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे पास 20 टन क्षमता का प्लांट है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने शानदार व्यवस्था की, जिसकी बदौलत आॅक्सीजन के अभाव में किसी रोगी को परेशान नहीं होने दिया। जरूरत के अनुसार प्रत्येक रोगी को आॅक्सीजन उपलब्ध करवाई गई। 

उद्योग विहार में नये रिफिलिंग प्लांट के लिये 14 मई को प्रक्रिया प्रारम्भ की तथा लगभग 10 दिवस में ही राज्य स्तर से स्वीकृति प्राप्त हुई और  प्लांट से कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। यह आॅक्सीजन हमारे रोगियों के काम आयेगी। 

गौड़ ने कहा कि कोविड-19 की द्वितीय लहर अत्यधिक खतरनाक थी, इससे काफी नुकसान हो सकता था, लेकिन सभी की सूझबूझ व सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों ने मिलजुल कर इसका मुकाबला किया। आज स्थिति लगभग नियंत्रण में है, गैस एवं दवा इत्यादि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे सुनने में आ रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिये खतरनाक होगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय में बच्चा वार्ड तैयार किया गया है। कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो भी हम मुकाबला करेंगे तथा संसाधनों की कोई कमी नहीं आने देंगे।

विधायक गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले के चिकित्सालय में 35 गैस सिलेण्डर क्षमता का प्लांट संचालित है तथा द्वितीय प्लांट जिसकी क्षमता 60 सिलेण्डर प्रतिदिन है, जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा। नगरपरिषद द्वारा भी 150 सिलेण्डर क्षमता का प्लांट तैयार करने के निर्देश सरकार ने दिये है। हमारा उद्देश्य है कि जिला चिकित्सालय में सभी 350 बेड पर आॅक्सीजन गैस की उपलब्धता हो। उन्होंने कहा कि कोरोना जरूर हारेगा तथा हम लोग मिलकर इससे जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन की उम्मीदों पर खरे उतरे है तथा भविष्य में भी खरे उतरेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह को धता बता कर नवजोत सिंह सिद्धू का किसान आंदोलन के समर्थन में पटियाला और अमृतसर में अपने आवास पर फहराया काला झंडा

नवजोत सिंह सिद्धु ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि वह किसानों के समर्थन में अपने घर पर काला झंडा लहराएंगे और उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसा ही करने का आह्वान किया हैं. सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में मैं अपने दोनों घरों (अमृतसर और पटियाला) पर कल सुबह साढ़े नौ बजे काला झंडा लहराऊंगा….सभी से अनुरोध है कि वे भी ऐसा तब तक करें जब तक कि इन काले कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता या राज्य सरकार के जरिये निश्चित एमएसपी और खरीद की वैकल्पिक प्रक्रिया मुहैया नहीं करा दी जाती.’’

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर/चंडीगढ़:

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आग्रह की अनदेखी करते हुए विवादों में चल रहे कॉन्ग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में आ गए हैं। सिद्धू ने मंगलवार (25 मई 2021) को प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पटियाला स्थित अपने आवास पर काला झंडा फहराया। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार (23 मई 2021) को भारतीय किसान यूनियन को पटियाला में अपने तीन दिवसीय प्रस्तावित धरने को स्थगित करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। उनकी सरकार ने पंजाब के हालात दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे न बने इसके लिए सख्त लड़ाई लड़ी है।

नवजोत सिद्धू ने ट्विटर पर अपना और अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का घर की छत पर काला झंडा फहराने का एक वीडियो भी साझा किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “विरोध में काला झंडा फहराना … हर पंजाबी को किसानों का समर्थन करना चाहिए !!”

वहीं, अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर उनकी बेटी राबिया सिद्धू ने काला झंडा फहराया। इस मौके पर राबिया सिद्धू ने ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारे लगाए और किसानों के हक में कृषि कानून रद्द करने को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करते हुए ‘जय किसान जय जवान’ के नारे लगाए।

सिद्धू ने कृषि कानूनों को ‘काला कानून’ कहा

सिद्धू ने काला झंडा फहराने के बाद किसानों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भड़काया। इन कानूनों के खिलाफ अपनी पार्टी के नेताओं, विशेष रूप से राहुल गाँधी द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और भ्रामक सूचनाओं को दोहराते हुए सिद्धू ने कहा, ”कृषि कानून ‘ब्लैक लॉ’ या ‘काला कानून’ है। अगर इसे लागू किया जाता है, तो यह गरीब किसानों के लिए विनाशकारी साबित होगा। सिद्धू ने पंजाब के किसानों को तब तक अपनी जंग जारी रखने के लिए उकसाया जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर नहीं हो जाती।”


26 मई को किसानों को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे 6 महीने पूरे हो जाएंगे। तीनों कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच चल रही वार्ता भी पिछले 4 महीनों से बंद है। इसके चलते किसानों ने 26 को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।

पंजाब के 32 किसान संगठन इसकी तैयारियों में जुट भी गए हैं। किसान संगठनों ने किसानों, मजदूरों, युवाओं, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, साहित्यकारों, रंगकर्मियों, ट्रांसपोर्टरों,व्यापारियों और दुकानदारों से अपना रोष व्यक्त करने की अपील की है।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 25 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें के दौरान निधार्रित समय के बाद भी दुकान खोलकर  लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला सहित में देश भर में कोविड-19 के सक्रमण पर नियत्रण करनें के लिए लाकडाऊन लगा हुआ है बिना जरुरतमंद की दुकानो के खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है जो अब लाकडाऊन की अवधि बढ गई है जो दुकाने अब कुछ समय के लिए सम विषम प्रस्थिति में खुलनें के आदेश है । जो आज 24 मई को इन्सीडैण्ट कमाण्डर व इन्चार्ज गुरमेज सिह पुलिस चौकी सैक्टर 21 व उनकी टीम के द्वारा गस्त पडताल दौरा करते हुए सैक्टर 21 पंचकूला से आरजू सैलून दोपहर 12 बजे के बाद भी खुला पाया गया । जिसको सैलून को बन्द करवाकर सैलून मालिक के द्वारा राज्य सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पुलिस थाना सैक्टर 05 में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एंव डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान :- मौहम्मद हसीब पुत्र श्री इकराम वासी पीर मुच्छला सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला नें कहा कि अगर कोई सम व विषम व निर्धारित समय की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लाकंडाऊन के दौरान महिला के साथ मारपिटाई गाली गलौच करनें वालें आरोप को किया गिरफ्तार ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें महिला के साथ लडाई झगडा मारपिटाई करनें वालें के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रिन्स पुत्र श्याम लाल वासी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

                  जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 24 मई को शिकायतकर्ता सुमन वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 24 मई को दिन में करीब 3.00 के करीब अपनें बच्चे के साथ दवाई लेनें के लिए घर से बाहर निकली तो रास्ते में प्रिन्स नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता महिला के साथ रास्तें में गाली गलौच व मार-पिटाई की है । जिससे महिला को चोटें भी आई है । जिस बारे महिला नें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 323/506/188/269/270 भा0द0स0 वा 51-B डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी तफतीश करते हुए आरोपी उपरोक्त  प्रिन्स को गिरफ्तार किया गया  ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लाकंडाऊन की उल्लंघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला सहित में देश भर में कोविड-19 के सक्रमण पर नियत्रण करनें के लिए लाकडाऊन लगा हुआ है बिना जरुरतमंद की दुकानो के खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है जो अब लाकडाऊन की अवधि बढ गई है जो दुकाने अब कुछ समय के लिए सम विषम प्रस्थिति में खुलनें के आदेश है । जो कल दिनाक 24 मई को शाम को पुलिस चौकी सैक्टर 15 के इन्चार्ज ए.एस.आई. नरेन्द्र कुमार नें गस्त पडताल करते हुए पाया कि सैक्टर 15 में एक बार्बर की शाप खुली है जो कि कटिंग कर रहा है वहा पर लोगो की भीड का अन्देशा है । जो ए.एस.आई. नरेन्द्र नें मौका पर जाकर दुकानदार के मालिक से पुछताछ दुकान खोलनें की कोई अनुमति बारें पुछा जिसनें कोई जवाब नही दिया । ना ही कोई अनुमति पेश कर सका । जो दुकानदार नें कोविड-19 के तहत राज्य सरकार व जिला मैजिस्ट्रैट के आदेशा की उल्ळंघना करनें पर धारा 188,269,270 IPC वा 51(B) डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए आरोपी को मौका पर गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान :-  सुभाष चन्द पुत्र रत्न लाल वासी जमौली जिला ऊना उतर प्रदेश हाल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :

कबूतर चोरी करनें की वारदात का अन्जाम देनें वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरपाल सिह वासी गाँव जलौली नें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती का कार्य के साथ साथ कबूतर पालनें का भी शौक रखता है जिसनें कबूतरो के लिए अलग से कबूतरो के लिए मकान के ऊपर कमरा बनाया हुआ है दिनाक 20 नवम्बर 2020 को जब वह सुबह कबूतरो को पानी खुराक देनें के लिए गया तो कबूतरो के कमरें का जाल काटकर कोई नामालूम व्यकित 100 कबूतर चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा0द0स के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जांच तफतीश कबूतर चोरी करनें वालें आरोप को कल दिनाक 24 मई 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से कुछ चोरी कबूतर बरामद कर लिये गये है जो मामलें का अनुसंधान अभी जारी है मामलें में अन्य आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान :- कल्लु पुत्र सुलेंमान वासी राजहद जिला शामली उतर प्रदेश उम्र 45 साल ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :

पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल के लिए थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मित्र कक्ष की शुरुआत की गई जिसमें लोगो को 16 प्रकार के सेवाएं उपलब्ध होंगी । :- डी.सी.पी. पंचकूला   

                              पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल और भय रहित समन्वय स्थापित करने के लिए थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मित्र कक्ष बनाया गया है । जहा पर लोगों को एक ही छत के नीचे 16 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन दी जायेंगी । तथा इसके साथ ही पीड़ीत के मोबाइल पर ही उसकी शिकायत से संबंधित कार्रवाई की पूरी जानकारी लगातार मिलती रहेगी । तथा हरियाणा में लोगों को बेहतर पुलिस सेवाएं मुहैया करवाने के मद्देनजर पुलिस मित्र कक्ष जिला रोहतक और करनाल में इसकी शुरुआत हो चुकी है । इसी आधार पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में भी मित्र कक्ष की शुरुआत की जा चुकी है । इसी तरह जल्द ही थाना सैक्टर 14 व मन्शा देवी काम्पलैक्श में भी मित्र कक्ष बनायें जायेंगें ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि मित्र कक्ष में शिकायतों का पंजीकरण, गुमशुदा प्रापर्टी, साइबर कैफे जांच, होटल रजिस्ट्रेशन, सामुदायिक मेलजोल समूह में पुलिस भागीदारी लेने जैसी सुविधाएं निशुल्क व तत्काल उपलब्ध करवाई जाएंगी । जबकि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करने की फीस दस रुपये होगी । मांगी गई जानकारी निर्धारित 30 दिन की अवधि में दी जाएगी । इसी तरह से चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी नियुक्ति की जांच, जागरण व अन्य कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट लेना, प्रदर्शन या धार्मिक यात्रा निकालने की अनुमति लेना, घरेलू सहायता जांच, किरायेदार की जांच करवाना जैसी सुविधाओं दी जायेंगी ।

मित्र कक्ष में निम्नलिखित 16 प्रकार की सुविधाए दी जायेगी  :-

S.No.Name of Citizen ServicesPriceTime
1.Complaint RegistrationFreeImmediate
2.Right to Information10/-30 days
3.Character Certificate Request50/-15 days
4.Tenant Verification Request50/-15 days
5.Domestic Help Verification50/-15 days
6.Event/Performance Request50/-15 days
7.Private Security Agency Verification500/-15 days
8.Employee Verification50/-15 days
9.Procession Request50/-15 days
10.Protest/Strike Request50/-15 days
11.Police Clearance Certificate50/-15 days
12.Threat Services Request50/-15 days
13.Cyber Café RequestFreeImmediate
14.Hotel Register RequestFreeImmediate
15.Registration of Lost PropertyFreeImmediate
16.Community Liaison GroupFreeImmediate

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें पोलट्री फार्म् से लोहे के गेट चोरी करनें के मामलें सलिप्त आऱोपी को काबू करके दोनो आरोपियो को भेजा जेल ।

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 23 मई को शिकायकर्ता किशोरी लाल वासी हाली लोगोवाल पोलट्री फार्म गाँव मौली का सेवादार नें शिकायत दर्ज करवाई थी । कि लोगोवाल पोलट्री फार्म में शैडो के कमरों में पीछे दो लोहे के गेट लगे हुए थें । जो किसी नें दिन के समय चोरी कर लिये है । जिस बारें पुलिस चौकी मौली में शिकायत दी गई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 454,380,188,269,270,34 भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005  के मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी कार्यवाही तफतीश पुलिस चौकी मौली की टीम के द्वारा की गई । जो पुलिस चौकी में तैनात हवलदार सन्दीप नें गेट चोरी करनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है । तथा चोरी किये गये गेट बरामद भी कर लिये है । गिरफ्तार किये गये व्यकियो की पहचान विशाल पुत्र सुखबीर सिह वासी गाँव टब्बर रायपुररानी पंचकूला तथा गौरव उर्फ गौरा पुत्र यशपाल वासी गाँव बतौर पंचकूला के रुप में हुई । पुलिस नें दोनों आरोपियो को जिला अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

कोरोन काल में ड्यूटी पर मरने वाले पुलिस वालों के परिवार ओ मिलने वाले पैसे और सुविधाओं को बढ़ाया जाय :चंद्रमोहन

पंचकूला 25:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि विश्वव्यापी कोरोना रुपी  महामारी के चपेट में आकर अकाल मृत्यु को प्राप्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों को दी जाने वाली राशि को 30 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के साथ -साथ उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान भी किया जाए।

                              ‌        उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के जवान कोविड के दौरान दिन रात सड़कों पर रह कर एक फ्रंटलाइन योद्धा की तरह ही जनता की सेवा कर रहे हैं। ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी अपने घर और परिवार की चिंता किए बिना  यह कर्मचारी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं ताकि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।जिस प्रकार से सेना के नौजवान देश की सीमाओं के सजग प्रहरी बनकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं ताकि देश के लोग सुख की नींद सो सकें। उसी तरह राज्य के लोगों की सुरक्षा का दायित्व भी  हरियाणा की बहादुर पुलिस पर है। 

           ‌                             चन्द्र मोहन ने ,हरियाणा पुलिस के जवानों और अधिकारियों कि कर्तव्य परायता और सत्य निष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के सिपाही से लेकर इन्स्पेक्टर रैंक तक को  विशेष कोविड भत्ता प्रदान किया जाए ताकि वह और अधिक तत्परता से कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस के इन कर्मचारियों और अधिकारियों ‌को फ्रंटलाइन यौद्धाओं की उपाधि देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।

                    ‌                उन्होंने मांग की है कि पुलिस में सिपाही की भर्ती की आयु में भी बढ़ोतरी की जाए। पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से जो विकट परिस्थितियां देश और प्रदेश में चल रही हैं, उनको ध्यान में रखते हुए ही, पुलिस विभाग में सिपाही की  भर्ती की आयु को भी 25 वर्ष से बढ़ाकर 27 वर्ष किया जाए , क्योंकि इन अपरिहार्य परिस्थितियों में जहां जीवन यापन करना दुष्कर हो रहा है, वहीं इन युवाओं को अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिला है। इस लिए इस विकट समस्या को ध्यान में रखते हुए ही भर्ती की आयु बढ़ाने का निर्णय लिया जाए ताकि उन युवाओं के उज्जवल  भविष्य को बचाया जा सके, जो परिस्थितियों के विवश होकर अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।           

Police Files, Chansdigarh – 25 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 25.05.2021

Action against Gambling/satta

          Chandigarh Police arrested Ram Parkash Sahu R/o # 150, Village Palsora, Chandigarh, while he was playing satta near Rihana Meet Shop, Village Kaimbwala, Chandigarh on 24.05.2021. Total cash Rs. 10160/- was recovered from his possession. He also violated the orders issued by DM, UT, Chandigarh in view of Covid-19. In this regard, a case FIR No. 42, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 121, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint a girl resident of Sector 30, Chandigarh against Sarwan Kumar R/o # 1381-A, Sector 26, Chandigarh driver of bus No. HR68A-9981, who turned the bus at AP Chowk in negligent manner, resultantly complainant felled down from the bus. Victim got injuries and admitted in GHSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

IT Act

A case FIR No. 120, U/S 67 IT Act-2000 has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint a Vijai Vardhan, IAS, Haryana, resident of Sector-7, Chandigarh against unknown person who sent several vulgar and threatening whatsapp messages on complainant’s mobile on 21.05.2021. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Uma Shankar R/o # 269/3, Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Activa No. CH-01AY-2018 parked near DLF building, IT park on 24.05.2021. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.          A girl resident of Sector 32, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Activa Scooter No. CH01AQ-4752 from Sector 34A, Chandigarh on 24.05.2021. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                   

PU Results

Chandigarh May 25, 2021

            This is to inform that the result of examination December, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

1. B.Sc(Hons.)Bio-Informatics-3rd Semester,Dec-2020

2. Master of Science (Bio-Technology)-3rd Semester, Dec-2020

3. Master of Arts(Philosophy)-3rd Semester,Dec-2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

Humour is a tax-free tonic amidst stress, strain and strife

Chandigarh May 25, 2021

Humour is a tax-free tonic amidst stress, strain and strife with its evergreen impact on one’s mind, says Dr. Ali Abbas, Coordinator of the department of Urdu, Panjab University, Chandigarh while speaking at the 5th Online meeting of Bazm-e-Adab organised by the department. He said that humour created by a satire either in verse or prose was for the enjoyment of all. Literature of all the known languages had produced grant satire and satire and satirists whose very mention was able enough to bring a cheerful smile on the lips of all. Sometimes tactfully arranged words can clinch the desired results without firing a bullet or resorting to agitations,Dr. Ali Abbas added.

In her presidential remarks Prof. (Retd.) Rehana Parveen, highlighted the all-important role played by satires in the development, spread and popularisation of Urdu literature and language in India and abroad.

Mr Papu Ram, a research scholar of the department of Urdu presented his paper on the topic “Satires in the modern Urdu literature” elaborating the age old traditions of satires in Urdu literature and further enriched by Mirza Ghalib, Rattanlal Sarshar, Mohamad Azad, Patras Bukhari, Kanhayalal kapur, Patras Bukhari, Yusuf Nazim, Mujtaba Husain and others.

Mr.Zaheer Haider, a research scholar in the department of Urdu, proposed  the vote of thanks.

स्वामी रामदेव ने आईएमएफ़और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 प्रश्न

एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों पर की गई योग गुरु बाबा रामदेव की टिप्पणी से उठा तूफान फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन के कड़े पत्र के बाद बाबा रामदेव ने भले ही खेद व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य को वापस ले लिया हो, लेकिन सोमवार को उन्होंने फिर से एलोपैथी पर सवाल उठाए हैं। यहां तक कहा है कि, अगर एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथिक चिकित्सकों को बीमार ही नहीं होना चाहिए। बाबा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) और फार्मा कंपनियों के नाम खुला पत्र जारी कर 25 सवाल दागे हैं। पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इस तरह का पत्र जारी किए जाने किए जाने की पुष्टि की।

  • बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने IMA और फार्मा इंडस्ट्री से पूछे ये 25 सवाल
  • ‘बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के ऑक्सीजन बढ़ने की कोई दवा है?’
  • पतंजलि ने पूछा कि एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?

स्वस्थय डेस्क, चंडीगढ़ :

सोमवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने एक खुला पत्र जारी किया गया जिसमें आइएमए और फार्मा कंपनी से 25 प्रश्न पूछे गए हैं। बाबा रामदेव ने इस पत्र में हेपटाइटिस, लीवर सोयराइसिस, हार्ट एनलार्जमेंट,शुगर लेवल 1 और 2,फैटी लीवर,थायराइड,ब्लॉकेज,बाईपास,माइग्रेन,पायरिया,अनिद्रा,स्ट्रेस,ड्रग्स एडिक्शन,गुस्सा,आदि पर स्थायी इलाज को लेकर सवाल पूछे हैं।

‘बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के ऑक्सीजन बढ़ने की कोई दवा है?’

यह भी पढ़ें : WHO को हरियाणा सरकार की चुनौती : हरियाणा में कोरोना मरीजों को पतंजलि की कोरोना किट बांटी जाएगी

बाबा रामदेव ने कोरोना के समय ऑक्सीजन प्रयोग होने को लेकर फार्मा कंपनी से सवाल किया। बाबा रामदेव ने पूछा कि क्या फार्मा कंपनी पर ऐसी कोई दवा है जिससे कोरोना संक्रमण के मरीज का बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के ऑक्सीजन बढ़ जाए।

स्वामी रामदेव ने IMA और फार्मा इंडस्ट्री से पूछे ये 25 सवाल

  1. ऐलोपैथी के पास हाइपरटेंशन (बीपी) व उसके कॉम्प्लिकेशंस के लिए निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
  2. ऐलोपैथी के पास टाईप-1 व टाईप- 2 डायबिटीज व उसके कॉम्प्लिकेशंस के लिए पर्मानेंट सॉल्यूशन क्या है?
  3. ऐलोपेथी के पास फैटी लिवर, लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसिन क्या है जैसे आपने टीबी व चेचक आदि का स्थायी समाधान खोजा है वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिए, अब तो ऐलोपैथी को 200 साल हो गए हैं।
  4. फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है, बिना बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व एंजियोप्लास्टी के स्थायी समाधान क्या हैं?
  5. फार्मा इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और इंजेक्शन फेक्शन कम होने पर बिना पेसमेकर लगाए, कौन सा इलाज है जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाए। कैसे उसे रिवर्स कर सकते हैं, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?
  6. कॉलेस्ट्रॉल के रोगियों में कॉलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने का और लीवर पर साइड इफेक्ट रहित एलोपैथी में इलाज क्या है?
  7. क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द और माइग्रेन का कोई परमानेंट सॉल्यूशन है, जिसके बार-बार सिरदर्द और माइग्रेन ना हो। एक बार दवा खाए और परमानेंट सिरदर्द, माइग्रेन बंद हो जाए।
  8. फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाए, इसका कोई निर्दोष इलाज बता दे?
  9. पायरिया होने पर जिससे कि दांत हिलना बंद हो जाए, मसूड़े मजबूत हो जाए ऐसी कोई निर्दोष दवाई बताएं?
  10. एक आदमी का रोज कम से कम आधा से 1 किलो वजन कम हो जाए बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जरी और लापोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़ के, दवाई खाए और वजन घट जाए, क्या फार्मा इंडस्ट्री में कोई ऐसी दवा है?
  11. सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस व सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बताएं?
  12. मॉडर्न मेडिकल साइंस में एंक्लोजिंग स्पौंडिलोसिस का स्थायी समाधान क्या है? आरए फैक्टर पॉजिटिव को नेगेटिव करने का उपाय क्या है?
  13. ऐलोपैथी के पास पार्किसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
  14. साइड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, ऐसीडिट का फार्मा इंडस्ट्री के पास स्थायी समाधान क्या है?
  15. अनिद्रा, लोगों को नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे तक ही असर करती है, वह भी साइड इफेक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका कोई सॉल्यूशन?
  16. स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैपी या गुड हार्मोंस बढ़ाने के लिए, जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाए। फार्मा इंडस्ट्री इसकी कोई दवा बताएं?
  17. इन्फर्टिलिट में बिना कृत्रिम साधनों, जो बहुत पेनफुल होती है, ऐलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बताएं जिससे समस्या का समाधान हो जाए। जिससे बिना टेस्ट ट्यूब बेबी, आईवीएफ के नैचुरल तरीके से संतान हो जाए और व्यक्ति लाखों रुपये की लूट से बच जाए।
  18. फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रॉसेस को रिवर्स करने वाली को निर्दोष दवा बताएं।
  19. ऐलोपैथ में बिना साइड इफेक्ट के हीमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बताए।
  20. आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली ऐलोपैथ में कोई दवा बताएं।
  21. आदमी के सारे ड्रग्स अडिक्शन, नशा छूट जाए, ऐसी कोई ऐलोपैथी में दवा बताएं।
  22. ऐलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवा हो तो बताएं।
  23. फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पेशेंट को बिना ऑक्सिजन सिलिंडर ऑक्सिजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं।
  24. पायरिया होने पर जिससे कि दांत हिलना बंद हो जाए, मसूड़े मजबूत हो जाए ऐसी कोई निर्दोष दवाई बताएं?
  25. ऐलोपैथ सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर ऐलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार नहीं होने चाहिए।