हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हिसार में 16 मई को शांति पूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे लगभग 350 किसानों के खिलाफ हत्या और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के कार्य को देश के लोकतंत्र पर कायराना हमला बताया है । उन्होंने मांग की है कि गलत तरीके से निहत्थे और निर्दोष किसानों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको तत्काल वापिस लिया जाए।
चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार कोविड के मामले में अपनी नाकामी छिपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के औच्छे हथकंडे अपना कर किसानों के मनोबल को तोड़ना चाहती है। लेकिन देश का अन्नदाता सरकार की तानाशाही का डटकर मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है। लेकिन हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के लिए किसान की कोई अहमियत नहीं है, उसके लिए अहमियत है तो केवल उन कारपोरेट घरानों की , जिसके लिए आनन-फानन में संसद से कोविड महामारी के दौरान जबरदस्ती तीन काले कृषि कानून पास करवाए गए ताकि किसान अपनी कोई आवाज न उठा सकें।
चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों की विडंबना देखिए, कि पिछले 6 महीनों से उनकी कोई बात नहीं सुन रहा तो सोई हुई सरकार को जगाने के लिए और अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए ही अपनी मांगों के समर्थन में, मुख्यमंत्री के सामने शांति पूर्वक और लोकतांत्रिक अधिकार के तहत ही प्रदर्शन कर रहे थे ताकि सरकार को नींद से जगाया जा सके। किसानों को इसकी सजा उन पर हत्या जैसे संगीन धाराओं में मामला दर्ज करके उनके साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करके दी गई है। यह एक तरफा कार्यवाही इस सरकार के कफ़न में आखरी कील सिद्ध होगी।
उन्होंने मांग की है कि मुकदमा दर्ज तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिसार के भाजपा के सांसद बृजेन्द्र सिंह और वहां के स्थानीय विधायक कमल गुप्ता के खिलाफ दर्ज होना चाहिए, जिन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए उद्घाटन स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ को एकत्रित किया और इसके साथ ही धारा 144 का भी उल्लंघन किया। वह बेचारा किसान जिसकी कोई सुनने वाला नहीं ,वह अपनी पीड़ा और वेदना व्यक्त करने किस के पास जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तो पिछले 6 महीनों से एक काल की दूरी पर बैठे हुए हैं और उम्मीद है कि सन् 2024 तक एक काल की दूरी पर ही बैठे रहेंगे।
चन्द्र मोहन ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है और देश के अन्नदाता को सरकार की तानाशाही का शिकार कभी भी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में जरा सी भी नैतिकता बची होती तो, वह किसानों पर लाठियां बरसवाने की अपेक्षा उन से बातचीत करके उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करते, लेकिन अफसोस की बात यह है कि सत्ता के अंहकार में भाजपा और जजपा अपना विवेक खो चुकी हैं। सत्ता हमेशा किसी के पास नहीं रही है वह तो आती-जाती रहती है, लेकिन मानवता हमेशा जीवित रहती है। उन्होंने कहा कि किसानों को जो जख्म दिए गए हैं उन पर मलहम लगाने का काम तो चुनाव के दौरान जनता करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/chandramohan.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 15:45:072021-05-20 15:45:47पूर्व म्ख्यमंत्री चंद्रमोहन ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर आपत्ति जताई
सिरसा शहर को सेनिटाइज करने के लिए जेजेपी ने चलाई मुहिम -जेजेपी के युवा शहरी अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों को किया सेनिटाइज सतीश बंसल सिरसा:
जननायक जनता पार्टी के युवा शहरी प्रधान दीपक शर्मा के नेतृत्व में सिरसा शहर को सेनिटाइज करने का अभियान चलाया गया, जिसकी शुरूआत जेजेपी के जिला कार्यालय सिरसा से की गई। जिला प्रभारी सुरेंद्र बैनीवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखमंद्र सिहाग ने पार्टी का झंडा दिखाकर टीम को रवाना किया। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों को सेनिटाइज किया गया। युवा शहरी अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में कोविड महामारी से जूझ रहे है। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखे व अन्य लोगों को भी सुरक्षित करने में अहम भूमिका अदा करें। दीपक ने कहा कि जेजेपी पार्टी जनता को समर्पित पार्टी है और कोविड के इस दौर में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लोगों में मास्क व सेनिटाइजर वितरित करने में जुटी है। अब शहर को सेनिटाइज करने की मुहिम चलाई गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-20-may-photo-04.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 15:33:242021-05-20 15:34:03सिरसा शहर को सेनिटाइज करने के लिए जेजेपी ने चलाई मुहिम
कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा कपास मंडी में शिफ्ट की गई फ्रूट मंडी में बिगड़ रही व्यवस्थाओं के मद्देनजर नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है, जिसके तहत सुरेंद्र बजाज को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया है। इस संबंध में फ्रूट मंडी आढ़ती धर्मदास बजाज ने बताया कि कोरोना काल में मार्केट कमेटी ने फ्रूट मंडी को आज सब्जी मंडी में शिफ्ट किया लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बिगड़ी व्यवस्थाओं के मद्देनजर रोषित आढ़तियों धर्मदास बजाज, गंगाराम बजाज, नत्थूराम, लवली, नीटा चुघ, अशोक लूथरा व राजू प्रेमी ने सख्त निर्णय लेते हुए फ्रूट मंडी एसोसिएशन का गठन किया। उक्त सदस्यों ने बताया कि मार्केट कमेटी ने एक दिन में 80 पास होल्डरों की मंडी में आने के लिए तय की थी लेकिन आज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैंकड़ों की संख्या में लोग फ्रूट व सब्जी खरीदने पहुंचे। इसके चलते अब सख्त निर्णय लेते हुए नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है। एसोसिएशन सदस्यों ने एकजुटता के साथ कहा कि अब ये प्रयास होगा कि रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में ही फ्रूट मंडी लगाई जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-20-may-photo-03.jpg5911080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 15:27:372021-05-20 15:28:37फ्रूट मंडी एसोसिएशन का गठन, सुरेंद्र बजाज बने प्रधान
पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सहयोग से अग्रवाल वैश्य समाज व अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने आज सुबह पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया। स्कूल प्रिंसिपल आलोक शर्मा ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए समाज के अन्य लोगों से पौधा रोपण करने का आह्वïान किया। वहीं कंगनपुर गांव व ऑटो मार्केट क्षेत्र में स्थित झुग्गी झोपडिय़ों में मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर समाजसेवी आकाश चाचाण व रणजीत सिंह टक्कर ने कहा कि मौजूदा दौर में जहां देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, वहीं ऑक्सीजन की भी कमी है। इस कमी की पूर्ति के लिए हमें पौधे रोपित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधोंं से हमें ऑक्सीजन मिलती है, लेकिन वर्तमान में वृक्ष कटाव हो रहा है, जिस कारण ये विपदाएं है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-20-may-photo-02.jpg9011600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 15:22:072021-05-20 15:23:41स्कूल में किया पौधारोपण, झुग्गी झोपडिय़ों में बांटे मास्क
इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन ने गुरुग्राम की एनजीओ प्लेज ए स्माइल के साथ मिलकर जरूरतमंदों में 11 हजार रुपये का राशन वितरित किया। क्लब अध्यक्ष प्रीति व एनजीओ अध्यक्ष डॉ. दरिगा मेहता ने कहा कि राष्ट्र इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन भी सरकार ने लगाया हुआ है। जिला सिरसा में ऐसे बहुत से परिवार है जो इस कोरोना काल में प्रभावित हुए है। क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए जरूरतमंदों में राशन वितरित किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-20-may-photo-01.jpg930828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 15:18:192021-05-20 15:18:54इनर व्हील क्लब व प्लेज ए स्माइल एनजीओ ने जरूरतमंद परिवारों में किया राशन वितरित
बेहतर प्रशासनिक समन्वय, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग से कोरोना स्थिति में हो रहा सुधार : रणजीत सिंह -सामाजिक संस्थाओं की ओर से दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोविड मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद -जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए दिए 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
सतीश बंसल सिरसा, 20 मई :
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जब भी कोई संकट आया है, जिला के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं। अब कोरोना काल में भी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। बेहतर प्रशासनिक समन्वय, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग से सिरसा में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है और सभी के सहयोग से जल्द ही हम कोरोना की लड़ाई को जीत लेंगे। बिजली मंत्री वीरवार को सीडीएलयू के सभागार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने कोविड इलाज के लिए 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का सहयोग दिया। इससे पहले भी शहर के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं कोविड दवाईयों की किटों के लिए सहयोग राशि दे चुके हैं। बिजली मंत्री ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने वाली सामाजिक संस्थाओं के उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, प्रदीप रातूसरिया, श्याम बजाज, सीएमओ डा. मनीष बंसल, अमन चौपड़ा आदि उपस्थित थे। बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और इसका श्रेय बेहतर प्रशासनिक समन्वय के साथ-साथ समासेवियों, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग को जाता है। उनके एक आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढकर अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में कोविड दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना मामलों में काफी कमी आई है और लोगों को घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। जिला में अब तक 24 हजार किटों का वितरण करवाया जा चुका है। हमने 90 हजार मेडिकल किटों के वितरण का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड इलाज के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, बल्कि अब तो ऑक्सीजन की अधिक उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोविड मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन कोविड की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठा रही है। महामारी की रोकथाम के लिए शहर व गांवों में टीमें बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण मेडिकल प्रेक्टिशनर को डॉक्टरों से प्रशिक्षण दिलवाकर ग्रामीण क्षेत्र में कोविड मरीजों के इलाज में उनका सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है। वे स्वयं अब तक 15 बैठकें प्रशासन के साथ कोविड प्रबंधन को लेकर कर चुके हैं। समन्वय के साथ किए जा रहे कार्यों के परिणाम स्वरूप जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। जिलावासियों के सहयोग से जल्द ही कोरोना महामारी पर काबू पा लिया जाएगा। पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि सहयोग के लिए जब समाज खड़ा होता है, तो बड़ी-बड़ी चुनौतियां छोटी पड़ जाती हैं। कोरोना संकट काल में भी शहर की सामाजिक संस्थाएं अपना पूर्ण सहयोग दे रही हैं। सभी एक मन से कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार अपना पूरा दायित्व निभा रही है और प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को साधुवाद दिया। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि समाज के सहयोग के बिना कोई कार्य सफल नहीं होता है। आज जिलावासियों व समाजसेवी संस्थाओं के योगदान व सहयोग से ही कोरोना महामारी की चुनौती का मुकाबला कर पा रहे हंै। इसी सहयोग व योगदान के बल पर जिला की कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों को नये बैडों पर लगाया जाएगा। इससे कोविड मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम में लगा हुआ है।ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल प्रेक्टिशनर का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप गांवों में कोरोना मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण स्वयं भी जागरूक हुए हैं और बचाव उपायों की पालना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 18 सिरसा, आठ ऐलनाबाद, एक चौटाला, चार डबवाली व दो कालांवाली में भिजवाए गए हैं। बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर नागरिक एकजुट होकर अपना सहयोग कर रहा है। बिजली मंत्री लगातार प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कोविड प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं। उनके बेहतर समन्वय व दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज जिला में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। अब कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता आई और इस लड़ाई को जागरूकता से ही जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकता इस महामारी की रोकथाम में लगा हुआ है। सरकार संक्रमण को रोकने लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बिजली मंत्री ने 50 लाख रुपये सिरसा जिला को दिए हैं और उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री ने विश्वास दिलाया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामाीर की रोकथाम के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पूरा प्रशासन पूरी निष्ठा व समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। इन समासेविओं व सामाजिक संस्थाओं ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने वालों में ए वन स्टील के संचालक संदीप जालान, अश्वनी बठला से संजय अरोड़ा, बजाज एक्सक्यूलिसिव प्राईवेट लिमिटिड श्याम बजाज, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट जसबीर चहल, भारत विकास परिषद से सुरेश सिंगला, जोगिंद्र महता, सतपाल जग्गा, भारतीय विकास जाट मंच से हनुमान गोदारा व जेपी चौटाला, डूमना कोल्ड स्टोरेज से संजय अरोड़ा, अंजनी कोटजीन से जसवीर चहल, लायंस कल्ब आस्था मंडी डबवाली से गौरव मौंगा, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन से सुरेंद्र आर्य के अलावा राजेंद्र सिंह कालांवाली, स्मरघोष इन्फोटेक से श्याम बजाज, सरोगी बिल्डर से के.वी सरोगी, सतलुज पब्लिक स्कूल से नवीन सरकारिया, शिवम राईस मिल से संजय कुमार दानेवालिया, शुभम कोटन मिल्स प्राईवेट लिमिटिड से जसवीर चहल तथा विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-20-may-photo-10.jpg12001798Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 14:50:442021-05-20 14:51:00बेहतर प्रशासनिक समन्वय, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग से कोरोना स्थिति में हो रहा सुधार : रणजीत सिंह
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि लाकडाऊन के दौरान शराब पर पुर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाया हुआ है तथा पंचकूला पुलिस नें इस दौरान अवैध रुप से शराब से तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । कल दिनाक 19.05.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रमन कुमार उम्र 24 साल पुत्र स्व. राज कुमार वासी मीरपुर डेरा बस्सी के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 19 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम लाकडऊन के दौरान अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मौली अडडा पंचकूला के पास मौजूद थें । तभी मुखबर खास नें सुचना दी कि एक व्यकित जिसका नाम रमन मीरपुर (डेराबस्सी) का रहने वाला है जो अवैध देस्सी शराब एक प्लास्टिक के कट्टा के अंदर रखकर मौली के सामने मेन सडक पर बने पुल के नीचे खडा है जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें सुचना पाकर मौका पर से एक व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया व जिसनें अपनें हाथ में लिय़े प्लास्टिक कट्टा को चैक किया तो उसमें से 9 बोतल देस्सी बरामद की गई । तथा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 तथा एक्साईज एक्ट 2000, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 20 मई 2021:
पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें पर दो बेवजह घूमनें वालो को किया गिरफ्तार व 159 लोगो के बिना मास्क के काटे चालान ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि लाकडाऊन के दौरान बेवजह घूमनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कल दिनाक 19.05.2021 को दो बेवजह घूमनें वालों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान करण उम्र 25 साल पुत्र विनोद धीमान वासी सैक्टर 15 पंचकूला तथा करण उम्र 22 साल पुत्र राज सिह वासी सनसिटी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें अवैध घूमनें व बिना मास्क का प्रयोग ना करनें वालों के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है जो पुलिस नें कल दिनाक 19 मई 2021 को पंचकूला पुलिस नें दो बेवजह घूमनें वालों को गिरफ्तार किया व 159 लोगो के मास्क का प्रयोग ना करनें वालों के काटे चालान तथा पंचकूला पुलिस अब तक मास्क ना पहननें वालें 29766 लोगो के चालान किए जा चुके है पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें अपील करते हुए कहा कि इस लाकडाऊन की पालना करें व बेवजह घर से बाहर ना जाए अगर अनुमति के साथ जायें तो मास्क का सही ढंग से प्रयोग करें तथा इसके साथ साथ सोशल डिस्टैंसिग की पालना भी करें । इस लाकडाऊन के दौरान घर पर रहें सुरक्षित रहें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 20 मई 2021:
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल सवार फोन स्नैचरो को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 19 मई को दो स्नैचर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नरेश कुमार उर्फ नेसी उम्र 23 साल पुत्र प्रेमचंद तथा सन्जय उर्फ लाडी पुत्र राम लाल वासीयान गुज्जर मौहल्ला जिला पटियाला पजांब के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश कुमार पुत्र शिव शंकर वासी भरखारा जिला बक्सर बिहार नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29 अप्रैल 2021 को जब वह अपनी डयुटी खत्म करके बीड घग्गर पंचकूला में अपनें घर पर आ रहा था तो रास्ते में सरकारी कालेज के पास पहुँचा तो जैसें ही फोन निकालकर सुननें लगा तो पीछे से दो सवार मोटरसाईकिल आये जिन्होनें हाथ में से फोन स्नैच करके पुराना पंचकूला की तरफ भाग गये । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में दारा 379-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश अमल में लाते हुए कल दिनाक 19 मई 2021 को फोन स्नैच करनें वालें दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है जो आरोपियो का पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 20 मई 2021:
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ डोडा चुरा पोस्त का धन्धा करनें वालें आरोपी को 9 किलो 500 ग्रांम चुरा पोस्त सहित आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप से नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालें पर कडी कार्यवाई की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ चुरा पोस्त का धन्धा करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहन सिह उर्फ मोनू पुत्र मामराज वासी गाँव मौली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 19 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें लाकडाऊन के सम्बन्ध में गस्त वा पडताल करते हुए मौली चौक के पास मौजुद थें जो करीब समय 08.15 पी0एम0 था तभी मुखबर खास नें पुलिस पार्टी को सूचना दी कि मोहन सिह उर्फ मोनू उपरोक्त मौली व आसपास के एरिया में घुमकर नशीला पदार्थ डोडा चूरापोस्त बेचने का धन्धा करते हैं, तथा आज भी डोडा चूरापोस्त सप्लाई करेंगा । जिस सूचना पाकर पुलिस की टीम नें गाँव मौली से मौली चौक की तरफ आने वाले रोड पर सांई नर्सरी के सामने नाका बन्दी शुरु कर दी । तभी उसी समय एक व्यकित गाँव मौली की तरफ से अपने सिर पर कट्टा रखे हुये आता दिखाई दिया । तभी पुलिस की टीम नें उस व्यकित को रोककर नामता पुछताछ की जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया व कहा कि आपके पास शक की बुनाह पर आपकी तालाशी ली जानी है जो मोहन सिहँ उर्फ मोनू उपरोक्त के पहने कपडो वा शरीर की तलाशी ली गई तथा उसके हाथ में लिय़ प्लास्टिक कट्टा को चैक करने पर कट्टा के अन्दर से भुरे रंग का पदार्थ मिला जिसको सुंघने से वा अनुभव से डोडा चूरापोस्त (नशीला पदार्थ) मालुम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक काटें से कट्टे सहित वजन किया गया जो कुल वजन 9 किलो 400 ग्राम हुआ, जो अवैध रुप से नशीले पदार्थ की तस्करी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में धारा 15-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 14:27:502021-05-20 14:41:02पुलिस फाइलें, पंचकूला – 20 मई
Three persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 78, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Birjesh Kumar Rathore R/o # 2848, Sector-22/C, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near Kiran Cinema, Sector 22, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 19.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 79, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Irshad Khan R/o VPO-Gahiri Baraha , Distt. Rai Bareli, UP, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near ISBT, Sector 17, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 19.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 113, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Arvind R/o # 517, Ph-1, BDC, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near EWS Flat, Park, BDC, Sector-26, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 19.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
Dowry
A lady resident of Sector-42C, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Karnal (HR) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 31, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Rahul R/o # 758, Kachi Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor Motor Cycle No. CH-01BV-9571 near Balaji Auto Service Center, Sector-36, Chandigarh on 11-05-2021. A case FIR No. 96, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Action against Gambling/satta
Chandigarh Police arrested Suraj R/o # 2869, Sector-25, Chandigarh, Arjun R/o Jhuggi No. 576 Sector-25, Chandigarh, Satish Kumar R/o # 3, Rajinder Enclave, Baltana (PB) while they were gambling at public place near H.No. 2845, Sector-25, Chandigarh on 19.05.2021. Total cash Rs. 38,020/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 72, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Sanjeev R/o # 4983, Sector-38W, Chandigarh while he was playing satta at public place near Ram Leela Ground, Sector-38W, Chandigarh on 19.05.2021. Total cash Rs. 1520/- was recovered from his possession. He also violated the orders issued by DM, UT, Chandigarh in view of Covid-19. In this regard, a case FIR No. 61, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 188 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 12:28:132021-05-20 12:28:15Police Files, Chandigarh – 20 May
सोशल मीडिया पर मंगलवार (18 मई 2021) को एक दस्तावेज जम कर शेयर किया गया जिसके बारे में यह दावा किया गया कि ये ‘कॉन्ग्रेस का टूलकिट’ है। इसमें कुम्भ मेला को बदनाम करने, ईद का महिमामंडन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने और जलती चिताओं व लाशों की तस्वीरें शेयर कर भारत को बदनाम करने का खाका था। अब कॉन्ग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने स्वीकार किया कि टूलकिट के लीक हुए दो डॉक्यूमेंट्स में से एक ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी (AICC) के शोध विभाग द्वारा तैयार किया गया है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
कांग्रेस की ओर से कथित रूप से जारी किए गए ‘टूलकिट’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिकाकर्ता वकील शशांक शेखर झा ने ‘टूलकिट’ के मामले की जांच कराने की मांग की है। दूसरी ओर, बीजेपी ने ‘टूलकिट’ को लेकर बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला और दावा किया कि कांग्रेस सांसद के दफ़्तर में काम करने वाली सौम्या वर्मा ने ही इसे बनाया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस ने पूछा था कि इस टूलकिट को बनाने वाला कौन है। पात्रा ने दावा किया है कि सौम्या वर्मा कांग्रेस सांसद एमवी राजीव गौड़ा के दफ़्तर में काम करती हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या राहुल और सोनिया गांधी इस बात का जवाब देंगे कि सौम्या वर्मा कौन हैं। पात्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे कोरोना के नए वैरिएंट को ‘मोदी स्ट्रेन’ या ‘इंडिया स्ट्रेन’ कह कर प्रचारित करें।
कॉन्ग्रेस के कथित टूलकिट मामले के खिलाफ देश के शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। मामले को सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने और दुनिया में भारत की छवि बिगाड़ने का साजिश बताया गया है। याचिकाकर्ता वकील शशांक शेखर झा ने अंतरराष्ट्रीय साजिश का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) से जाँच और दोष साबित होने पर कॉन्ग्रेस की मान्यता रद्द करने की माँग की है।
झा ने अपनी जनहित याचिका में निर्दिष्ट किया कि धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), आईपीसी की कई धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 के तहत किसी भी अपराध का खुलासा करने के लिए मामले की जाँच की जानी चाहिए।
याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार को निर्देश जारी होना चाहिए कि वह गाइडलाइंस बनाए कि कोई भी पार्टी, ग्रुप कोई भी ऐसा पोस्टर और बैनर नहीं लगाएगा जिसमें एंटी नेशनल सामग्री हो। साथ ही कोरोना से मरे लोगों के अंतिम संस्कार और शव न दिखाए जाएँ। साथ ही केंद्र सरकार को कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी के बारे में निर्देश जारी किया जाए।
याचिकाकर्ता ने कहा कि केंद्र सरकार मामले की जाँच कराए और जाँच में अगर कॉन्ग्रेस जिम्मेदार पाया जाता है और लोगों के जीवन को खतरे में डालता पाया गया और एंटी नेशनल हरकत करता पाया जाता है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द हो।
हालाँकि कॉन्ग्रेस ने ‘टूलकिट दस्तावेज़’ के निर्माण से स्पष्ट रूप से इनकार किया है, रिपोर्टों से पता चलता है कि लेखक वास्तव में एआईसीसी की सदस्य है। बता दें कि सौम्या वर्मा का नाम दस्तावेज़ के निर्माता के रूप में उभरा है। अब सौम्या ने लिंक्डइन सहित अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर लिया है।
AICC के चेयरमैन राजीव गौड़ा ने स्वीकार किया कि टूलकिट के लीक हुए दो डॉक्यूमेंट्स में से एक ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी (AICC) के शोध विभाग द्वारा तैयार किया गया है। कॉन्ग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि AICC ने ही सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर एक शोध पत्र तैयार किया। हालाँकि, गौड़ा ने कहा कि टूलकिट भाजपा द्वारा बनाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के लेखक का डाटा दिखा रही है और उसे फेक डॉक्यूमेंट से जोड़ रही है।
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम दस्तावेजों की प्रामाणिकता पर टिप्पणी नहीं कर सकता है, वास्तव में लीक हुए मोदी विरोधी टूलकिट और सेंट्रल विस्टा ‘रिसर्च’ दस्तावेज़ दोनों के बीच समानताएँ हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/24-2.jpg427749Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 03:53:492021-05-20 03:54:11काँग्रेस की कथित ‘टूलकिट’ मामला पहुंचा सर्वोच्च न्यायालय
20मई, 2021: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
20 मई, 2021: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 मई, 2021: आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/गुरूवार-.jpg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-20 03:13:542021-05-20 03:14:29राशिफल, 20 मई
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.