सोमवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 144 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 03 मई।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में सोमवार को 144 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1303 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख सात हजार 432 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 15 हजार 714 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 11 हजार 896 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 635 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। आज जिला में 361 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।
लॉकडाउन की पालना करें नागरिक, संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे लॉकडाउन की गंभीरता से पालना करें और घर पर ही रहें ताकि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें। इसके अतिरिक्त नागरिक स्थानीय नागरिक अस्पताल स्थित कोविड कंट्रोल रूम में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 90530-13967 व टोल फ्री नंबर 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोरोना को मात दे चुके लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए

शहीद भगत सिंह ब्रिगेड समाज सुधार समिति व अग्रवाल वैश्य समाज ने अपील की है कि जो लोग कोरोना को मात दे चुके है, वे अपने प्लाज्मा को डोनेट करने के लिए आगे आए। समाजसेवी आकाश चाचाण ने बताया कि देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सिरसा जिला में बहुत से लोग कोरोना महामारी के चलते अपनी जान भी गवा चुके है। ऐसे में जो लोग कोरोना से जंग जीत चुके है, कोरोना को मात दे चुके है, वे राष्ट्रहित में आगे आए और अपना प्लाज्मा डोनेट करें। इसके लिए संस्थाओं ने संपर्क नंबर 90680-32006, 96714-58228, 84377-07065 जारी किए है, जिस पर कोई भी डोनर संपर्क कर सकता है। पूरे खर्च का वहन संस्था द्वारा किया जाएगा।


कृषि संबंधित प्रतिष्ठानों को खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

लॉकडाउन में किसानों से संबंधित  दुकानों को खुलवाने के लिए सिरसा जिला के सभी किसानों की तरफ से किसान प्रतिनिधियों ने उपायुक्त सिरसा के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि सिरसा जिला के सभी किसान, मजदूरों की जरूरतों के मद्देनजर बीज, खाद व बिजाई इत्यादि से संबंधित प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत दी जाए। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंंह ने कहा कि बिजाई व कटाई का समय है इसलिए किसान को कोई भी दिक्कत न आए, ऐसा प्रशासन सुनिश्चित करें। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, मैक्स साहुवाला, गुरमीत सिंह नकौड़ा, गुरी सेखों, अरविंद्र रोडी, बलजिंद्र सिंह वैदवाला भी मौजूद थे।

बिजली मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये और देने की घोषणा, पहले भी दे चुके 25 लाख रुपये की राशि

बिजली मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये और देने की घोषणा, पहले भी दे चुके 25 लाख रुपये की राशि
सिरसा का ऑक्सीजन का कोटा बढऩे से अब नहीं होगी कोई दिक्कत : बिजली मंत्री
ऑक्सीजन रेमेडिसिवर इंजैक्शन की ब्लैकमेलिंग करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई
बिजली मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव प्रबंधों सीडीएलयू में बैठक का आयोजन
सिरसा, 3 मई।
हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि समय के साथ कोरोना स्थिति कंट्रोल हो रही है। हमें सीमित संसाधनों से बेहतर करने की दिशा में काम करना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कोविड-19 मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहने दी जाए। सिरसा का ऑक्सीजन कोटा बढा दिया गया है, जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
बिजली मंत्री सोमवार को सीडीएलयू में कोविड-19 को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अधिकारियों, कोविड-19 प्रबंधों की समन्वय व निगरानी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बिजली मंत्री को जिला में कोरोना स्थिति व इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों तथा कार्य योजना बारे जानकारी दी। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव राही, पूर्व चेयरमैन रेणु शर्मा,पदम जैन, डा. अमर सिंह, भूपेश मेहता ने संक्रमण फैलाव को रोकने के संबंध में अपने सुझाव सांझा किए। बिजली मंत्री ने मौके पर ही इन सुझावों को इंप्लीमेंट करवाने के लिए उपायुक्त को दिशा-निर्देश दिए। इस पर प्रदीप रातुसरिया, रत्नलाल बामणिया, महाबीर गोदारा, राजेंद्र लोहिया, लखविंद्र, जसीन्द्र पाल, बलकौर सिंह आदि उपस्थित थे। प्रशासन अधिकारियों में नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम विजय सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीएसपी आर्यन चौधरी, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  
ऑक्सीजन व रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यह संकट का समय है, जिसमें सभी को सहयोग की भावना से काम करना चाहिए। लेकिन कई लोग ऐसे समय में फायदा उठाने की मंशा से काम करते हैं। जिला में कोई भी ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर या अन्य किसी भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए कि कालाबाजारी की सूचना मिलने पर तुरंत छापामारी की जाए और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अस्पतालों में निर्धारित इलाज रेटों की सूची करवाई जाए चस्पा :
बिजली मंत्री ने कहा कि कई बार निजी अस्पतालों में इलाज के बिल को लेकर शिकायतें आती हैं। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी निजी अस्पतालों में बैड व इलाज से संबंधित रेट की सूची अस्पताल में चस्पा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कमेटी के सदस्यों को भी अस्पतालों का दौरा कर अस्पतालों की व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा, ताकि आमजन में विश्वास पैदा हो। बैठक में दिए गए सुझाव पर मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि डबवाली के कोविड-19 मरीजों को वहीं पर दाखिल करने की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।  
वार्ड अनुसार रेहडिय़ों से सब्जी सप्लाई की हो व्यवस्था :
बिजली मंत्री ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण के फैलाव को भी रोकना है और आमजन को कोई असुविधा भी न हो इसके लिए भी काम करना है। सब्जी मंडी में आमजन की आवाजाही न हो, इसके लिए वार्ड अनुसार रेहडिय़ों के माध्यम से सब्जी वितरित करवाने की व्यवस्था की जाए। आमजन भी इन व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें।
सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार, कोई भी जरूरत हो करवाएं अवगत :
बिजली मंत्री ने कहा कि जिलावासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी जरूरत हो, उस बारे किसी भी समय अवगत करवा सकते हैं। बिजली मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये और देने की घोषणा भी की। इससे पहले भी मंत्री 25 लाख रुपये स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दे चुके हैं। इस प्रकार से मंत्री ने 50 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए दी हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंत्री को जिला की कोरोना स्थिति व प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन पूरी तरह से टीम भावना के साभ प्रभावी योजना बनाकर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित स्थिति के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। इसके साथ अतिरिक्त बैड की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। अभी तक किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई है। उन्होंने बताया कि जिला में ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के कालाबाजारी बारे कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो उस सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सभी व्यवस्थाओं व प्रबंधों की निगरानी रखे हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के उद्ेश्य से नोडल अधिकारी लगाए गए हैं और वे स्वयं व अतिरिक्त उपायुक्त समय-समय पर अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि जो भी सुझाव व दिशा-निर्देश बैठक में दिए गए हैं, उनकी प्राथमिकता से पालना की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने भी कोविड-19 को लेकर बिजली मंत्री को बताया कि जिला में कोरोना स्थिति बेहतर है और समय-समय पर नोडल अधिकारियों से बातचीत कर हर परिस्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 03 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 03 मई 2021 :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें 3 मई से 10 मई 2021 तक पंचकूला में लॉकडाउन के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग लेकर दिए सख्त दिशा-निर्देश ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनाक 03 मई 2021 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए गयें ।

इस गोष्ठी के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार कौशिक (HPS), श्री विजय कुमार नैहरा (HPS), श्री मुकेश कुमार (HPS) तथा श्री उमेद कुमार (HPS) अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

आज दिनाक 03 मई 2021 को मीटिंग लेते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना पुर्ण रुप से की जायें व लॉकडाउन तथा कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने कहा कि कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 मई से 10 मई 2021 तक जिला पंचकूला में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए गए है । जारी किए गये आदेशो के तहत पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें पचंकूला वासियो सें घरो मं रहनें की अपील की है । व कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें । अनावश्यक तौर पर किसी भी नागरिक को उक्त अवधि में पैदल या किसी वाहन से सड़क पर या सार्वजनिक स्थान पर घूमने की अनुमति नहीं है । अगर बेवजह घुमता व्यकित पाया गया तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेंजमैन्ट 2005 अधिनियम तथा धारा 188 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई अमल में लाई जायेगी । तथा इस लॉकडाउन के दौरान छुट में आनें वालों को छोडकर किसी के द्वारा कोई सामान चोरी छुपके से बेचनें वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाई के आदेश दिए गये है । तथा इसके अलावा बिना मास्क पहननें वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाई की जा रही है । अगर कोई व्यकित बिना मास्क का पाया जाता तो उसके खिलाफ चालान किया जायेगा । अगर वह चालान की राशि अदा नही करता या कोई किसी भी प्रकार की आना कानी करता है तो उसके खिलाफ धारा 188 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की जायेगी ।

उक्त निर्देशों के तहत लॉकडाउन की इस अवधि के दौरान कुछ व्यक्तियों और सेवाओं को छूट दी गई है उनमें ऐसे लोग जो लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात होंगे । इनमें म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना, सीएपीएफ  के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्नि शमन, मीडियाकर्मी, कोविड-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं । इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर इन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी। इसके अलावा किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए या परीक्षा में ड्यूटी आदि पर जाने वाले लोगो को भी एडमिट कार्ड, पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने में छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी। जिला के अंदर व बाहर आवश्यक वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पास लोडिंग व अंलोडिंग के स्थानों की वैरीफिकेशन के बाद जारी होंगे ।

          पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने बताया कि नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मैडिकल सेवाएं, मैन्युफेक्चिरिंग और वितरण यूनिटस को भी छूट रहेगी। यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फार्मेसी, जन औषधि केंद्र सहित और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री ,फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी। सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ ,अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्यक एवं निजि सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवाएं आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉर्मस के माध्यम से आवश्क वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी। इनमें भोजन, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल उपकरण आदि की डिलीवरी शामिल हैं। पैट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि के स्टोर आउटलेट भी खुले रहेंगे। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के अलावा खेती से जुड़े कार्यो के लिए किसानों और मजदूरों के आवागमन पर छूट रहेगी ।

          उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। सभी सिनेमा हॉल मॉल्स, शॉपिंग काम्पलेक्स, जिम, खेल परिसर, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमैंट पार्क, थिएटर, बार एंड ऑडिटोरियम, एसैंबली हॉल और इसी तरह के अन्य स्थान बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल और मनोरंजन, एकैडेमिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम या अन्य इक्ट्ठा होने  वाले कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। जब तक की इनकी अनुमति उपमंडल अधिकारी से न ली गई हो। उन्होंने बताया कि सभी धार्मिक पूजा स्थल जनता के लिए बंद रहेंगे। सभी धार्मिक सम्मेलन भी बंद रहेंगे।

          पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने बताया कि रेस्टोरेंट और होटल आदि केवल होम डिलिवरी  के लिए खुले रहेंगे । उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे ढ़ाबे और खाना खाने के स्टॉल व फल के स्टॉलों को केवल पार्सल के रूप में सामान देने की अनुमति होगी । कोई भी व्यक्ति स्टॉल पर खड़ा नही होगा और न ही वहां पर भोजन या फल ग्रहण करेगा। उन्होंने बताया कि कटेनमैंट जोनस में केवल आवश्यक भोजन दूध व राशन की अन्य वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति होगी। जिला में अंतर्राज्यीय कटाई और बिजाई के कार्यो के लिए कृषि, बागवानी, मछली पालन, पशु पालन में उपयुक्त होने वाले उपकरणों, फीड निर्माण इकाईयों के लिए राज्य के अंदर व राज्य के बाहर आवागमन में छूट रहेगी। इन व्यवसायों से जुड़े उत्पाद अनाज, दूध व मछली इत्यादि के परिवहन को भी आदेशों से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा सड़क निर्माण  व मनरेगा के कार्य भी जारी रहेंगे। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी। इसके लिए इंडोर कार्यक्रम के लिए 30 और आउटडोर के लिए 50 व्यक्तियों से अधिक का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। इसके बावजूद जो भी प्रोटोकोल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताएं जाएं संगठन नियोक्ता उनका सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करेगें। सभी औद्योगिक इकाईयों, उद्योगपतियों एवं संबंधितों को सरल हरियाणा पोर्टल पर पास के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। जारी निर्देशों मे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रों में उक्त प्रतिबंधों का पालन न करने वालों के खिलाफ  सेक्शन 51 से 60 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 03 मई 2021 :

भलाई निरिक्षक श्री मति नेहा चौहान नें 100 किट (गिलोय टेबलेट व आयुर्वेदिक काढा) का बाटें पुलिस कर्मीयो को

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें आयुष विभाग से इम्युन सिस्टम को मजबुत करनें के लिए गिलोय टेबलेट व आयुर्वेदिक काढा की 100 किट को आयुष विभाग से भलाई निरिक्षक श्री मति नेहा चौहान नें प्राप्त की ।

जो आज भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान नें इन 100 गिलोय टेबलेट किट व आयुर्वेदिक काढा को फ्रंटियर पुलिस कर्मचारी कोविड-19 के सम्बन्ध में डयुटी करनें वालों को बांटा गया । ताकि इन पुलिस कर्मी गिलोय टेबलेट व आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन करनें से इम्यून सिस्टम को मजबूत,तदुरूस्त रहे । ताकि वह संक्रमण से लड़ सके  । इसके अलावा पचंकूला पुलिस भलाई निरिक्षक की टीम पुलिस कर्मचारियो को हैंड सैन्टाईजर व मास्क भी वितरित कर रही है ताकि इस सक्रमँण पर काबू पाया जा सकें । पुलिस इन्सपैक्टर श्रीमति नेहा चौहान नें आयुष विभाग का धन्यावाद करते हुए कहा कि इन गिलोय टेबलेट व आयुर्वेदिक काढा से पुलिस कर्मीयो को काफी फायदा होगा । जिनसे उनका इम्युनिटि सिस्टम मजबूत रहेगा । व सक्रमण से बचे रहेंगें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 03 मई 2021 :

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें रेंमडसिविर वैक्सीन की काला बाजारी करते सप्लायर को भेजा जेल ।

                कोविड महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनाक 18.04.2021 को सैक्टर 11 पचंकूला से अवैध रुप से रेमडेसिविर एन्टी वायरल इन्जेक्शन की कालाबजारी करते हुए एक फार्मसिस्ट आरोपी शिव कुमार को गिरफ्तार किया था । जिस मामलें में रेंमडसिविर वैक्सीन की काला बाजारी के मामलें में रेंमडसिविर की सप्लाई करनें वालें आरोपी को कल दिनाक 02 मई 2021 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार उम्र 40 साल पुत्र मुशीं राम वासी काँगरा हिमाचल प्रदेश हाल सन्नी इन्कलेव मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

 अप्रैल 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज अमन कुमार  उसकी टीम व ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी पचकूला की टीम इस सुचना पर  उपरोक्त आरोपी अवैध रूप से कोरोना की दवाई निर्धारित मुल्य से बहुत उंचे दामा में बेच रहा है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें नकली ग्राहक तैयार करके रेमडेसिविर इन्जैक्शन खरीदनें के लिए काल किया गया जो प्रति इन्जैक्शन का मुल्य 13000 प्रति इन्जैक्शन बोला है जिस पर नकली ग्राहक बनें क्राईम ब्रांच के सदस्य नें जिसको खरीदनें के लिए चला गय़ा । जो व्यकित शिव कुमार के साथ इन्जैक्शन लेने के लिए गए, जो एक इंजेक्शन के लिए 13000/ – प्रति इन्जैक्शन सौदा तय किया और तुरन्त अपनें टीम इन्चार्ज की सुचित किया, जिसको काबु किया गया तथा कुल 18 इन्जैक्शन रेमडेशिविर बरामद हुए 17 इन्जैक्शन और बरामद किये कुला 18 इन्जैक्शन रेंमडसिविर बरामद हुए ।  जिस बारे क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने शिव कुमार को खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस, लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाईसैन्स या रशीद इत्यादि नही दिखा सका, तथा इस अवैध कारोबारी के मामलें में उपरोक्त आरोपी व अन्य के खिलाफ खिलाफ धारा 420 भा0द0स027(b) (ii) 28 Drugs and Cosmetics Act, 3, 7 of Essential Commodity Act के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपी शिव कुमार को दिनाक 18.04.2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है जो मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए मामलें में सलिप्त आरोपी अमित कुमार को रेंमडसिविर वैक्सीन इन्जैक्शन सप्लाई करनें के मामलें में कल दिनाक 02. मई 2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

दुबई की तर्ज़ पर बने पंचकुला में स्वर्ण बाज़ार: चंद्रमोहन

पंचकूला 3 मई:

  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा सेक्टर 5 मैं बहुत जगह ख़ाली पड़ी है वहाँ पर सरकार को दुबई की तर्ज़ पर गोल्ड मार्केट बनाये, ओर दुबई की गोल्ड मार्केट मैं जो गहने बनाने वाले कारीगर है  वो सब हिन्दुस्तान के है ओर जो दुबई मैं तेयार गहने बेचने वाले दुकानदार है वो भी हिन्दुस्तान के है वहाँ पर गहने भी बडीया बनते हैं ओर बनवाई भी बहुत कम रेट लेते हैं ओर दुबई मैं गोल्ड मैं हेराफेरी भी कोई नहीं होती वहाँ पर सजा भी बहुत सख़्त है अगर यहाँ गोल्ड मार्केट बनती है तो पुरे हिन्दुस्तान की नज़र पचकुलां पर होगी

                         चन्द्र मोहन ने कहा कि पार्किंग की  अव्यवस्था का एक ताजा उदाहरण, सैक्टर 5 का है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने  सैक्टर 5 में लगभग दो साल पहले लगभग ‌50 लाख रुपए की लागत से एक पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया था। शोरूम न: 183 से 196 तक शोरूम न: 172 से 187 तक के शोरूमो मैं पार्किंग बनाने वाले उन अधिकारियों की बुद्धि को दात देना चाहता हूं, जिनके मार्गदर्शन में यह पार्किंग तो बना दी गई, लेकिन इसके समुचित उपयोग के लिए पार्किंग का रास्ता देना ही भूल गए।
                       जहां तक मैं समझता हूं कि इस पार्किंग का रास्ता जान बुझ कर नहीं बनाया गया है, या भुल गये यह तो वही जाने क्योंकि अगर पार्किंग के साथ पहले ही रास्ता बना दिया गया होता, तो यह मामला लोगों के संज्ञान में नहीं आता। जिस समय लोगों को परेशानी होगी तो उनका दबाव सहज रूप से ही प्रशासन पर पड़ेगा तो इसका रास्ता बनाने का भारी भरकम बिल बनाया जायेगा। अधिकारियों को इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं रही होगी कि जिन लोगों ने इस सैक्टर में करोड़ों रुपए खर्च करके शोरूम बनाए गए हैं।उनको इस पार्किंग के लिए रास्ता न बनाने का खामियाजा ग्राहकों की कमी के रूप में भुगतना पड़ेगा।                         ‌        ‌   

                        उन्होंने मांग की है कि इस पार्किंग के चारों तरफ समुचित सड़क का निर्माण शीघ्र से शीघ्र ही करवाया जाए, ताकि इसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि चौधरी भजनलाल ने जिस पंचकूला की परिकल्पना की थी। इस शहर का भाजपा सरकार ने पचकुलां को कई साल पिछे धकेल दिया है

PU HOLDS 21ST SELF DEVELOPMENT VIRTUAL SESSION ON EFFECTIVE COMMUNICATION SKILLS

Chandigarh May 3, 2021

In the 21st  session of the 7th International Self Development Program (SDP) run at Panjab University on Sunday, 2nd May, Ms Manjula, Heartfulness Meditation Trainer from Amritsar and Science Teacher by profession  delivered a popular lecture on Effective Communication Skills using Heart as a true guide or Master. In her inimitable musical voice, filled with an extraordinary wave of love and affection, she transmitted not only the valuable knowledge about this sought after subject but made young participating aspirants experience and feel the uniqueness of the vibrations coming from the heart.  Ms. Manjula explained the scientific fundamentals of sonic waves. She could illustrate the importance of stillness of the mind vis a vis scattered and angry mind. Besides interpersonal, dimensions of intrapersonal communication were touched upon including  Self-Talk and its critical importance  to  convey the point in utmost purity of intentions.  The importance of simple Hearfulness Yogic techniques like body relaxation, meditation and cleaning protocols of one hour daily can bring the radical transformation in the person with respect to the conversation with self and others. 

The session which began with the meditative relaxation by a young volunteer, Ms Tanya Gupta of PU Zoology Department traversed through a very lucid presentation by the speaker followed by questions and answers.

 Prof  Nandita Singh  and Prof O.P. Katare had started SDP-U CONNECT program in 2014 and now it is  being continued under the aegis of Center for Human Excellence and Innovation and Creativity, CHEIC, the proposed, virtual  platform under the mentorship of Prof Raj Kumar, PU VC.

Several faculty members from the different parts of the region were present and interacted during this 21st session. 

Prof Latika Sharma of the Education Department presented the Vote of Thanks. The session was attended by about 55 participants including post graduate students and research scholars of various disciplines, teachers and principals.

राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने असम व पुंडुचेरी में भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी

पंचकूला, 3 मई:

 केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से असम व पुंडुचेरी में भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
कटारिया ने कहा देश की जनता ने पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है केरल को छोड़ दिया जाए तो अन्य राज्यों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामों को विपक्ष द्वारा भाजपा की करारी हार के रूप में बढ़ा चढ़ा कर पेश करना बेमानी है। कटारिया ने कहा कि “हम चुनाव हारे हैं, अपना लक्ष्य नहीं हारे हैं”। हम तो अटल जी के इस आदर्श वाक्य को लेकर चलते हैं की “जीत गए तो मस्त नहीं हुए, अगर हार गए तो हौसले पस्त नहीं हुए”। कटारिया ने 1984 के लोकसभा के नतीजों की याद दिलाते हुए कहा कि हमें वह दिन भी याद है जब हमारे मात्र दो सांसद जीत कर आए थे, परंतु तब भी हमारे एक सामान्य कार्यकर्ता जंगा रेड्डी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को चुनाव में धराशाही कर दिया था और आज भी नंदीग्राम चुनाव में हमारी पार्टी के शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को धूल चटा कर यह संकेत दिया है कि हम चुनाव हारे हैं परन्तु डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवाद के सपने को पूरा करके पश्चिम बंगाल में भाजपा के परचम लहराए जाने का संघर्ष जारी रहेगा।
कटारिया ने कहा असम में हिमंता बिस्वा सरमा और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का विकास मॉडल प्रभावी रहा है, बंगाल में भाजपा अपेक्षित विजय ना हासिल कर सकी हो, पर 2016 में 3 सीटों और 10 फीसद वोट से लगभग 76  सीटें और करीब 38 फीसद वोट प्राप्त करना भी सराहनीय है स जिसकी शुरुआत 2019 के लोकसभा चुनावों से हो गई थी, जिसमें हमें 40 फीसद से अधिक वोट और 18 सीटें मिली थी। इसका कारण था बड़ी संख्या में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का भाजपा द्वारा समर्थन हासिल करना स भाजपा ने बंगाल में अपने संगठन कैडर और विचारधारा को विस्तार तो दिया ही है, साथ में बंगाल को भाजपा के रूप में एक सशक्त विपक्ष मिला है, जो लोकतंत्र के लिए जरूरी है।  बंगाल में कांग्रेस और वामपंथ का पूर्ण सफाया हो गया, लगता है भाजपा ने उनसे उनका जनाधार छीन लिया है।
कटारिया ने कहा पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से कुछ बातें उजागर की जा सकती हैं। भाजपा की राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति बढ़ी है, महिलाओं का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है और वह जाति धर्म से ऊपर उठकर एक वर्ग के रूप में वोट देने लगी हैं। संभवतः मोदी के विकास मॉडल में जातियों के प्रभाव को कम करने का बीज है। महिला राजनीतिक सशक्तिकरण में मोदी ने आर्थिक सशक्तिकरण का तड़का लगा दिया है, अधिकतर योजनाओं को महिलाओं से जोड़कर उनके खाते में सीधे पैसे भेज कर मोदी ने महिलाओं को वित्तीय स्वायत्तता देकर उनकी आकांक्षाओं को जैसे पंख दे दिए हैं, महिला चेतना राजनीतिक अस्मिता के रूप में उभरी है, जिससे जाति धर्म के बंधन को तोड़ महिला मतदाता सामाजिक वर्ग के रूप में स्वायत्त संगठित हो गई है।
कटारिया ने कहा सुरक्षा और विकास राजनीति के दो पहलू होते हैं। मोदी ने इन दोनों पर पकड़ बना समावेशी राजनीति की है, जिससे आज 18 राज्यों में भाजपा/ राजग की सरकारें हैं। इन चुनावों में कांग्रेस का जैसे और ह्रास हो गया है। कटारिया ने कहा पुंडुचेरी और केरल में जहां इस बार कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए थी, वहां भी उसे शिकस्त मिली है, बंगाल से तो जैसे कांग्रेस का निशान ही मिट गया है और असम में भी उसे घोर निराशा मिली है, इसके बावजूद कांग्रेस, नेतृत्व और संगठन को लेकर हठधर्मिता अपनाए हुए हैं। अंतिम प्रवृत्ति चुनाव आयोग पर आरोप लगाने को लेकर है।
कटारिया ने कहा अमेरिका जैसे विकसित देश में अभी तक भारत से 3 गुना ज्यादा लोग करोना महामारी से मर चुके हैं लेकिन वहां विपक्षी दल,  मीडिया या न्यायपालिका ने उसका ठीकरा सरकार पर नहीं फोड़ा। यहां आपदा से लड़ने के बजाय सभी मोदी सरकार से लड़ने में लगे हैं। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र में गृह और वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने कोविड आपदा प्रबंधन पर मोदी सरकार के विरुद्ध जनता से विद्रोह की अपील की? क्या यह लोकतंत्र में आस्था का प्रतीक है? यही कारण है कि बंगाल में कभी दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस आज यदि हाशिए पर चली गई है तो अपने कर्मों के कारण। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में हैसियत और घटना तय है, वह केवल अपना ही नहीं विपक्ष का भी नुकसान कर रही है। कांग्रेस बंगाल में तो हाशिए पर गई ही है, असम में भी फिर से भाजपा के हाथों पराजित हुई है और उस केरल में भी हार गई है जहां इस बार उसके नेतृत्व वाले मोर्चे की बारी थी वाम मोर्चे ने सत्ता अपने पास बनाए रखकर यह भी बताया कि राहुल गांधी का वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ना कांग्रेस के लिए काम कारगर साबित नहीं हुआ हैं।

Police Files, Chandigarh – 03 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 03. 05. 2021:

03.05.2021

Thirteen persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Twelve different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-11=01, PS-17=01, PS-Saranpur=01, PS-26=02, PS-Manimajra=03, PS-IT park=03 and PS-39=01, Chandigarh against 13 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 01.05.2021. Later, they were bailed out.

Case U/s 269,270 IPC

A case FIR No. 68, U/S 269, 270 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Dr. Sanya Sharma, JR on morning duty on 01.05.2021 at Sood Dharmsala COVID Center, Sector-22, Chandigarh against Deepak Ram R/o # 71, Village Hallomajra, Chandigarh, was COVID-19 positive and admitted at COVID Center, Sood Dharmasal, Sector-22, Chandigarh on 01.05.2021. He was absconded from COVID Center Sector-22, Chandigarh on 02.05.2021. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Kamal Kant R/o # 891, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa motorcycle No. CH04E-6125 from infront of parking SCO No.121/122, Sector 34/A, Chandigarh on 27.04.2021. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-4

राशिफल, 03 मई

Aries

03 मई, 2021:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

03 मई, 2021:   आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

03 मई, 2021:   ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

03 मई, 2021:   आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

03 मई, 2021:  आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

03 मई, 2021:    अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

03 मई, 2021:   किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

03 मई, 2021:     आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

03 मई, 2021:   अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। अगर आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो कई उम्दा मौक़े आपको मिल सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

03 मई, 2021:   आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

03 मई, 2021:    आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

03 मई, 2021:  अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-5

पंचांग 03 मई 2021

कालाष्टमी को काला अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है और हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान इसे मनाया जाता है. कालभैरव के भक्त साल की सभी कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा और उनके लिए उपवास करते हैं. सबसे मुख्य कालाष्टमी जिसे कालभैरव जयन्ती के नाम से जाना जाता है. यह माना जाता है कि उसी दिन भगवान शिव भैरव के रूप में प्रकट हुए थे. इस बार कालाष्टमी 3 मई 2021 यानी सोमवार के दिन मनाई जाएगी.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी दोपहर 01.40 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 08.22 तक हैं, 

योगः शुभ रात्रि 09.36 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.43, 

सूर्यास्तः 06.54 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।