कांग्रेस पार्टी किसानों के दुःख दर्द को समझती है, जबकि भारतीय जनतापार्टी किसानों के हितों के साथ हमेशा ही खिलवाड़ करने का काम करती है : चंद्रमोहन

पंचकूला 1मई :

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बिजली मंत्री रणजीत सिंह से मांग की है कि प्रदेश में बकाया  ट्यूबवेलों के बिजली के कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करवाएं जाएं ताकि किसान पानी केअभाव में बर्बाद हो रही फैसलों को बचाकर अपना जीवन यापन बेहतर ढंग से कर सकें । उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 31 दिसंबर2018 के बाद किसानों को ट्यूबवेलों के लिए बिजली के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं।              

              उन्होंने कहा किसरकार ने किसानों को लूटने का एक और नायाब तरीका अपनाया है कि अब बिजली की मोटर भी मनमाने दामों पर ठेकेदार के द्वारा हीलगाई जायेगी, जबकि पहले यह प्रावधान था कि उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार बिजली की मोटर खरीद कर लगवा सकता था।

 उन्होंनेयाद दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने  अक्तूबर 2019 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों कोविश्वास दिलाया था कि मार्च 2020 तक अधिकतर उपभोक्ताओं के ट्यूबवेलों को बिजली के कनेक्शन दे दिए जायेंगे, जबकि उस वायदेको 18 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी उनको उम्मीद धूंधली ही नजर आती है।                       ‌                                   

 चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि चौधरी भजनलाल के शासनकाल के दौरान वर्ष 1991 से 1996 के दौरान 50000 हजार सेअधिक किसानों को ट्यूबवेलों के कनेक्शन दिए गए थे। इसी प्रकार से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में भी विभिन्न तत्काल स्कीमों केतहत  152794 से अधिक ट्यूबवेल कनैक्शन किसानों को दिए गए थे। इसके साथ ही किसानों व ग्रामीण क्षेत्र के नलकूप  उपभोक्ताओंके 1600 करोड़ रुपए की बकाया राशि भी माफ़ की गई थी।कांग्रेस पार्टी किसानों के दुःख दर्द को समझती है, जबकि भारतीय जनतापार्टी किसानों के हितों के साथ हमेशा ही खिलवाड़ करने का काम करती है।            ‌                          उन्होंने कहा कि भारतीय जनतापार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए सन् 2014 के लोकसभा के चुनाव के दौरान  देश के किसानों की आय सन् 2022  तक  दोगुनी करनेका झांसा देने के साथ साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा भी किया था और आज भाजपा के शासनकाल में देशके किसान की क्या हालत हो गई है वह किसी से छुपा नहीं है। वह आज अपना और अपने बच्चों का भविष्य बचाने के लिए लगभग 5 महीने से दिल्ली के बार्डर पर बैठा हुआ है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। यह केन्द्र सरकार की असंवेदनशीलता  औरहठधर्मिता का ही परिणाम है कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए सैकड़ों किसान अपनी जान गंवा चुके हैं।      ‌                                  उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से मांग की है, जो खुद एक किसान हैं,  से मांगकी है कि प्रदेश में बकाया ट्यूबवेलों को बिजली का कनेक्शन शीघ्रातिशीघ्र देने के साथ-साथ किसानों को अपनी मर्जी की बिजली कीमोटर खरीदने की भी अनुमति प्रदान की जाए और जिन किसानों ने पिछले तीन-चार सालों से जो राशि सिक्योरिटी के नाम पर ट्यूबवेलकनैक्शन के नाम पर जमा करवाई गई है उस पर ब्याज दिया जाए  ताकि प्रदेश के भोले-भाले किसानों को शोषण से बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि इस सरकार से उम्मीद तो बहुत ही कम है क्योंकि यह सरकार जुमले बाजों की सरकार है। इसको किसानों के हितों सेकोई सरोकार नहीं है।  

मैक्रो कंटेनमेंट जोन की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर बनाई गयी कमेटी

पंचकूला, 1 मई :

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।
यह कमेटी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये माॅनिटरिंग, सुपरवाईजिंग और संक्रमण को रोकने के लिये प्रबंधन करेगी तथा मैक्रो कंटेनमेंट जोन की समीक्षा भी करेगी।
इस कमेटी के सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, (9634465326), नगराधीश सिमरजीत कौर (9855760807) व डाॅ राजीव नारवाल (9468188869), डाॅ सरोज अग्रवाल (9779903450), एचसीएस विनेश कुमार (8708837587),  डाॅ विकास गुप्ता (9996619110), डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना, एचएसवीपी संपदा अधिकारी ममता शर्मा (9050013955), गौरव शर्मा (9023316979), निशु सिंघल (8195800111), डाॅ शिवानी हुडा (9216247707), संजीव राठी (9417555265), डाॅ. अंजला डींगडा, डाॅ अर्चना अग्रवाल व नरेंद्र कंडोला शामिल है।

 उन्होंने बताया कि इस कमेटी के सभी सदस्य कोविड-19 महामारी के समय में जनता की मदद के लिये हैं इन सभी के नाम व मोबाईल नंबर दिये गये है, जिन पर जिला का कोई भी नागरिक किसी भी समय काॅल कर कोई भी मदद ले सकता है। इसके अलावा कोविड-19 पेंसेंट के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है, जिसमें हेल्प लाईन नंबर 0172-2590000 पर जिला को कोई भी नागरिक 24 घ्ंाटे में किसी भी समय संपर्क कर सकता है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 01 मई

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 01 मई 2021 : 01 मई 2021 :

वीकेंड लॉकडाउन पुर्णता से पालना करवानें व कोविड-19 के सम्बन्ध में लापरवाही वालों के खिलाफ कार्यवाही चैकिंग, निगरानी हेतु लगाए 30 पुलिस नाकें ।

               पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला में वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है, जोकि 3 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा । जिलावासी लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें । नागरिक एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ खड़े हों और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके ।

उन्होंने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की अनावश्यक गतिविधियों व आमजन की आवाजाही पर रोक है । नागरिक स्वेच्छा से लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए घरों में ही रहे । लॉकडाउन की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने में सभी को मिलकर लडऩा होगा और इसके लिए संक्रमण से बचाव नियमों की पालना करते हुए प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग दें ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण महामारी को गंभीरता से लें और कोई भी लापरवाही न बरतें । मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग में बरती गई थोड़ी सी चूक भी स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है । इसलिए अच्छी तरह से मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें और सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है । इस लड़ाई को बिना नागरिकों के सहयोग के जीता नहीं जा सकता । इस लड़ाई में एक-एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा । तभी आपके सहयोग से संक्रमण के फैलाव को रोक जा सकता है और इसके लिए जिलावासीरयों सावधानियां बरतते हुए प्रशासन की हिदायतों व दिशा-निर्देशों की पालना करें ।

-शहर में दिखा लॉकडाउन का असर :

वीकेंड लॉकडाउन की पालना का असर बाजार में साफ दिखाई दिया । बाजार में दुकानें बंद रही और गैर जरूरी गतिविधियां भी नहीं हुई । सभी मार्केट में दुकानें बंद रही । लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना करते दिखाई दिए । लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्श्य से पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध करते हुए 30 पुलिस नाके लगाकर निगरानी व चैकिग की गई । जो कुछ नाके शहर के आन्तरिक क्षेत्र में लगायें है व कुछ नाके जिला के बार्ड पर लगायें गये है इन पुलिस के नाकों से दिन रात चैकिंग व निगरानी की जायेगी तथा इस दौरान कोविड-19 के सम्बन्ध में वीकेंड लॉकडाउन की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी तथा आमजन से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा पुलिस प्रशासन को है, जिससे संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके ।

मास्क ना पहननें वालें पर की कार्यवाई : वीकेंड लॉकडाउन के दौरान मास्क ना पहननें वालों पर सख्त कार्यवाई की गई । अगर आप पुलिस को देखकर भी मास्क पहनते हो तो तब भी आपका चालान किया जायेगा । क्योकि आपको इस महामारी का डर नही है आपको चालान का डर है । लापरवाह मत बनों । जिम्मेदार बनों । पचंकूला पुलिस अब तक 26173 लोगो पर कार्यवाई की जा चुकी है ।

डी.सी. पचंकूला व डी.सी.पी पचंकूला नें लिया पचकूला क्षेत्र का जायजा  : आज वीकेंड लॉकडाउन के दौरान उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहुजा ( आई.ए.एस.) तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा ( आई.पी.एस.) नें पंचकूला क्षेत्र सैक्टर 07 पचंकूला मार्किट  व कालका, पिन्जौर क्षेत्र का जायजा लिया गया ।

-पुलिस नें लगाये 30 नाके  :- वीकेंड लॉकडाउन दौरान नाका चैकिंग व निगरानी हेतु पुलिस नें 30 पुलिस नाकें लगाये गये है 11 पुलिस नाकें आन्तिरक क्षेत्र पचंकूला में व 19 पुलिस नाकें जिला बार्डर पर लगाये गये है हर पुलिस नाकें पर 8 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है पुलिस नाका दिन रात चैकिंग व निगरानी करेंगे तथा चैकिग व निगरानी के दौरान कोविड-19 के सम्बन्ध में वीकेंड लॉकडाउन की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

पचंकूला पुलिस नें सन्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदार बनें और घरों में रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 01 मई 2021 : 01 मई 2021 :

पचंकूला पुलिस नें वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी करनें वाले आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 व अन्य भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को अवैध शराब सहिता किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला क्षेत्र में कोविड-19 के बढते सक्रमण को मध्यनजर जिला पंचकूला में कोविड-19 के सम्बन्ध में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु । पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 30 अप्रैल को चैकिंग के दौरान लगे नाईट कर्फुय व वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजु पुत्र सरदारा सिह वासी रामदरबार चण्डीगढ हाल डी.एल.एफ पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 30 अप्रेल रात्रि को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम वीकेंड लॉकडाउन के दौरान गस्त पडताल करते हुए सुरजपुर बस अडडा पर मौजूद थे । तभी पुलिस की टीम को मुखबर खास नें सुचना दी कि राजु नाम का व्यक्ति अमरावती गेट के पास अपनें आटो में रखकर अवैध रुप से शराब बेच रहा है जो पुलिस की टीम नें सुचना पाकर अमरावती गेट के पास से एक आटो चालक राजु जो रंगे हाथ शराब बेचते हुये काबू किया गया । काबु किये व्यकित नें अपना नाम पता उपरोक्त बताया जिसके पास से चैंकिग के दौरान चैक करने पर 42 पव्वे मार्का सतरंगी संतरा देशी शराब बरामद किये गयें । जो आरोपी राजु उपरोक्त से शराब बेचने बारे लाईसैंस या प्रमीट पेश करने के लिये कहा जो कुछ भी पेश नही कर सका । जो आरोपी राजु उपरोक्त ने कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार के आदेशों के उल्घन्ना करके सक्रमंण फैलाने की कोशिश करके मानव जीवन को खतरे में डालकर वा अपने कब्जा में बिना लाईसैस व परमीट के 42 पव्वे मार्का सतरंगी संतरा शराब देसी रखकर जुर्म जेर धारा 188, 269, 270 भा0द0स0 व 61-1-14 एक्साईज एक्ट तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 01 मई 2021 : 01 मई 2021 :

वीकेंड लॉकडाउन पर पंचकूला में सोच समझकर घर से बाहर निकलें पुलिस नें 30 पुलिस नाके लगाकर चैकिग की जा रही है अगर आप बेवजह बाहर घुमते पायें गये तो आपके खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला क्षेत्र में 11 नाके लगाकर वीकेंड लॉकडाउन पर चैकिग की जा रही है इसके दौरान किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई जानें पर उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । वीकेंड लॉकडाउन पर पंचकूला में सोच समझकर घर से बाहर निकलें पचंकूला पुलिस नें 11 नाके लगाकर सख्त कार्यवाई करते हुए चैकिग की जा रही है अगर आप बेवजह बाहर घुमते पायें गये तो आपके खिलाफ धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के मामला दर्ज करके कार्यवाई की जायेगी । इस दौरान कडी कार्यवाई हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशे दिए गये है

 -बेवजह घुमनें वालो पर सख्त कार्यवाही :- राज्य सरकार नें वीकेंड लॉकडाउन पर बेवजह घर से बाहर निकलनें वालों के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन की उल्लघना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । बेवजह घर से बाहर निकलनें पर आपके खिलाफ धारा 188 व आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आपको गिरफ्तार किया जायेगा । पचंकूला पुलिस नें सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वीकेंड लॉकडाउन की पालना करनें यह भी कोविड-19 का हिस्सा है बेवजह घर से पैदल या किसी वाहन के द्वारा भी घर से बाहर ना निकलें

-बिना मास्क का पाया जानें पर होगी सख्त कार्यवाई :- इस वीकेंड लॉकडाउन पर घर से बाहर निकलनें वालों पर की जा रही है इसके अलावा चलते कोविड-19 सक्रमण के दौरान बिना मास्क पहननें वालो को बख्सा नही जा रहा है उनके खिलाफ बिना मास्क 500 रुपये का चालान करके कार्यवाई की जा रही है अगर आप चालान की राशी अदा नही करते हो या किसी प्रकार की आनाकानी करते हो तो आपके खिलाफ धारा 188 के मामला दर्ज करके आपको गिरफ्तार किया जायेगा । जो पचंकूला पुलिस के द्वारा अब तक 26173 लोगो के बिना मास्क के चालान किए जा चुके है ।

-लापरवाह ना बनें  :- बढते सक्रमण कोरोना महामारी के दौरान लापरवाह ना बनें । राज्य सरकार द्वारा जारी किये कोविड-19 नियमों की पालना करें तथा पुलिस का सहयोग करें । ताकि इस महामारी को बढनें से रोका जा सकें । इसके बावजुद भी कुछ शरारती तत्व लापरवाह हो रहें है जिसको देखते राज्य सरकार नें नाईट कर्फयु, भीडभाड वाली मार्किट को बन्द करवानें  व वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत की जा चुकी है ताकि इस महामारी पर नियत्रण पाया जा सकें ।

मकसद एक ही है :- धारा 144, नाईट कर्फुय, सभी गैर-आवश्यक दुकानो बन्द तथा वीकेंड लॉकडाउन राज्य सरकार के द्वारा लागू किया गया है । इस सभी का मकसद एक ही है कि इस महामारी के बढते सक्रमण को रोकना । जो कुछ लापरवाह व्यक्तियो के द्वारा उल्लघना की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस उनके खिलाफ कडी सख्त कार्यवाई भी की जा रही है । कृपा इनकी पालना करके पुलिस का सहयोग और इस महामारी के सक्रमण पर रोक लगा सकें ।

वीकेंड लॉकडाउन की पालना हेतु लगाये 30 पुलिस नाकें :- पचंकूला पुलिस नें  आन्तरिक जिला पचंकूला में 11 नाके व बार्डर जिला पर 19 पुलिस नाकें लगा कर कडी चैकिंग की जा रही है । जो किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई जानें पर कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

जिला प्रशासन की तरफ से कोविड-19 हैल्पलाईन :- 0172-2590000 (कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पंचकूला )

पचंकूला पुलिस नें सन्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदार बनें और घरों में रहें ।

Police Files, Chandigarh 01 May

Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 01. 05. 2021:

Twenty two persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Seventeen different cases U/S 188 IPC has been registered in different police stations i.e. PS-Saranpur=01, PS-19=02, PS-26=02, PS-Ind. Area=01, PS-Manimajra=02, PS-IT park=01, PS-31=02, PS-34=01, PS-36=01, PS-49=01 and PS-39=03 Chandigarh against 22 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 30.04.2021. Later, they were bailed out.

One arrested for possessing illicit liquor

 Chandigarh Police arrested a lady resident of DMC, Chandigarh (age 45 years) and recovered 32 quarters of country mad liquor on 30.04.2021. A case FIR No. 42, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Mandeep R/o Village Lon Narwana, Distt. Jind (HR) reported that unknown person who stole away complainan’s Jewellery i.e. one pair jhumki, neck garland, gold kada and cash Rs. 3000/- from his car No. HR32J-3415, which was parked in the parking of Elante Mall, Ind. Area, Chandigarh on 30.04.2021. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Bintu R/o # 48/A, Block No. J, Colony No.4, Ind. Area, Chandigarh reported that Krishan pal (Brother-in-law) R/o # 48/A, Block No. J, Colony No.4, Ind. Area, Chandigarh, who stole away four gold ring, gold ear ring, one tikka, one Jhumka and on silver kada from his residence on 30.04.2021. A case FIR No. 78, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Bharat Tiwar R/o # 1336/B, EWS colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rikshaw No. CH01TE-3409, which was parked near his residence on the night intervening 19/20-04.2021. A case FIR No. 48, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Deepak Kumar R/o # 2650, Vikas Nagar, Maulijagran, Chandigarh reported that 2 unknown person on motorcycle number not known, who snatched away complainant’s mobile phone, near railway bridge, Vikas Nagar on 21.04.2021.  A case FIR No. 43, U/S 356, 379-A, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Abetment to suicide

A case FIR No. 71, U/S 306 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Shiv Karan resident of Chandigarh against Mukesh Rana @ Bunty  R/o Village Sojoti, Distt. Bilaspur (HP), who abetted/harassed complainant’s sister (age 22 years) who committed suicide on 19.04.2021 at her residence. Investigation of the case is in progress.

कोरोना विशेष: बाजारों को बंद रखना इसलिए है जरूरी

करणीदान सिंह, सूरतगढ़:

करणीदान सिंह, सूरतगढ़:

शासन और प्रशासन की दृष्टि में तो यह माना जा रहा है कि धर्म और चुनाव रैलियों जिनमें लाखों लोग एक दूजे से सटे हुए भी कोरोना नहीं फैलाते। राजनीतिक लोग कार्यक्रम करते हैं वहां से भी कोरोना नहीं फैलता। भीड़ होती है लेकिन कोरोना नहीं फैलता।इनसे कोरोना फैलता तो सरकारें रोक लगाती। **

कोरोना दुकानों से फैलता है। यह सरकारों ने माना है। इसलिए बाजारों को बंद करवाना जरूरी होता है।

हालांकि किरयाना दुकान पर सौ के लगभग ग्राहकों से भी कोरोना नहीं फैलता। लेकिन फिर भी आशंका रहती है। इसलिए इनको कुछ घंटों की छूट है।
बाकी दुकानों में ग्राहक तो 15-20, या 40-50 ही आते हैं। भीड़ बिल्कुल नहीं होती।लेकिन सरकारों ने पक्का मान लिया है कि इनसे कोरोना फैलता है। यहां से कोरोना की चेन यानि कड़ी को तोड़ना है सो इनको बंद कराना पहला कदम है।
पूरे दिन बाजार खुले तो भीड़ नहीं होती लेकिन सरकारों ने समय कम कर दिया। भीड़ हो जाती है लेकिन इस पर नजर नहीं। बाजार बंद कोरोना की चेन खत्म होगी।
दुकानदार माल बेचने का तर्क ग्राहक पर तो आजमाता है लेकिन सरकारो से तर्क नहीं करता। बस,इसलिए मान कर ही चलें कि दुकानदार ही कोरोना के वाहक हैं प्रसारक हैं।

इसलिए बाजारों को बंद रखना जरूरी है। इसलिए अधिकारी जैसे जैसे बोलता है व्यापारी प्रतिनिधि नेता हां में हां मिलाते हैं और अधिकारी से भी ज्यादा करने की हां भी करते हैं। अधिकारी साल दो साल के लिए आता है। उसके साथ फोटो खिंचवा कर खुश। अधिकारी भी ऐसे व्यापारी नेताओं से खुश। इसलिए सभी मान लेते हैं कि दुकानों से फैलता है कोरोना। बाजारों को बंद करने का निर्णय प्रशासन के आदेश से पहले ही कर लेते हैं।

rashifal

राशिफल, 01 मई

Aries

01 मई, 2021:  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

01 मई, 2021:   अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

01 मई, 2021:   बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। मैट्रो में सफर करते दौरान आज किसी विपरीत लिंगी शख्स से आपकी आंखें चार हो सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

01 मई, 2021:   ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

01 मई, 2021:  बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

01 मई, 2021:     दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

01 मई, 2021:   जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

01 मई, 2021:     रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

01 मई, 2021:   जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसकी फीक्र न करें, अगर आप सही हैं तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

01 मई, 2021:   मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

01 मई, 2021:    रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

01 मई, 2021: तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। मुमकिन है कि किसी बेहतरीन रेस्तराँ में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने। हाँ, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग 01 मई 2021

हिंदू पंचांग के मुताबिक, 28 अप्रैल 2021 से वैशाख मास का आरंभ हो चुका है. वैशाख का महीना पूजा-पाठ के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. वैशाख मास में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही भगवान शिव और ब्रह्मा जी की भी पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. ऐसे में शनि देवको शांत करने के लिए वैशाख का महीना काफी उत्तम माना जाता है. 

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी सांय 04.42 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 10.16 तक हैं, 

योगः सिद्धि रात्रि 01.47 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.44, 

सूर्यास्तः 06.52 बजे।

नोटः आज मजदूर दिवस है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।