पुलिस फाइलें, पंचकुला – 24 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 अप्रैल 2021

शादी के झाँसा देकर नाबालिक को भगा ले जानें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर के टीम नें शादी का झाँसा देकर युवती को भगा लें जानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर वासी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 23 जुलाई 2020 को पुलिस थाना पिन्जौर में नाबालिक लडकी के पिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी लडकी किसी काम से घर से बाहर गई थी । जो घर पर वापिस नही आई है । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 363/366-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की तफतीश करते हुए लडकी को बरामद करके वारसान के हवालें किया गया । व मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 23 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें रास्ते में रुकावट पैदा करनें के वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम नें आमजन के रास्तें में रुकावट पैदा करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलीम पुत्र लालदीन वासी मोगीनन्द सैक्टर 30 पचंकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम करते हुए गस्त पडताल करते हुए  इलाका घग्गर नदी के किनारे बने रोड से डपिंग ग्राउंड की तरफ मौजूद थें जो रास्ते में देखा एक व्यकित भैसं सडक के बीचो-पीच लेकर खडा था । जो कि आनें जानें वालें वाहन चालको व आमजन को काफी बाधा उतपन्न हो रही थी ।

जिससे वाहन चालको कि जान माल की नुकसान हो सकता था । जो उपरोक्त व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके नाम पता पुछा जिसनें अपना नामपता उपरोक्त बताया । जो व्यकित के द्वारा जुर्म धारा 283, 336 IPC के तहत जुर्म करनें पर उपरोक्त व्यकित के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में 283/336 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पचकूला नें पैसे वे जेवरात चोरी करनें वालें चोर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि उर्फ पुजारी पुत्र सुरेश कुमार वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर उम्र 35 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कमल खेडा वासी सैकटर 12 पचंकुला नें पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार सहित सैक्टर 12 में रहता हुँ । दिनाक 17.11.2019 को सुबह देखा तो घर में जेवर और पैसे उसी कमरे मे बने बाथरुम के स्टोर मे हमारे जेवर रखे हुए थे जो कोई चोर ऊपर की ग्रिल तोड कर अंदर घुस कर चोरी कर के ले गया । शिकायतकर्ता के बेटे ने देखा तो चोरी हो चुकी थी । जिस घटना के बारे पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई । शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज किया । जिस मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा की गई । जो दौरानें तफतीश कल दिनाक 23 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 अप्रैल 2021

कोरोना से डरनें की नही लडनें की जरुरत है पुलिस उपायुक्त पचंकूला

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए आज पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) प्रैस के साथ प्रेसवार्ता के साथ सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना से डरनें की नही बल्कि लडनें की जरुरत है तथा कहा कि हाथो को सैनेटाईज त मास्क पहनकर व दो गज की दुरी के साथ कोरोना के नियमों की पालना करें । जो राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गये निर्देशो की पालना हेतु पंचकूला पुलिस मार्किट में एर्लट है । किसी तहर से कोरोना महामारी के निर्देशो की पालना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।

– सरकार के द्वारा जारी किये गये निर्देश :-

कोविड -19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला पंचकूला में जन स्वास्थ्य के हित में दुकानों को बंद करने के समय को विनियमित करने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किए है ।

जारी किए गए आदेशों के तहत बाजारों में सभी दुकानों / वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को केवल शाम 6:00 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी ।  सभी रेस्त्रां / हलवाई की दुकानें / खाने पीने की दुकानें/ बेकरीज़ / कन्फेक्शनरीज़ / कैफ़े और इस तरह के अन्य सेवा प्रदाता जैसे रेहड़ी और फूड वैन केवल शाम 06:00 बजे तक खुले रहेंगे । शाम 06:00 बजे के बाद ऑनसाइट डाइनिंग पर भोजन की सुविधा नहीं होगी ।  हालांकि, पैकिंग और होम डिलीवरी सेवा को लेने की अनुमति शाम 09:30 बजे तक रहेगी ।  इसी प्रकार, विशेष रूप से डेयरी और संबंधित उत्पादों की दुकानें यानी पनीर, दही, घी आदि की दुकानें शाम 09:30 बजे तक खुली रहेंगी ।  विक्रेताओं / फेरीवालों, किराने की दुकानों, अंडा / मांस की दुकानों सहित सभी फलों और सब्जियों की दुकान शाम 08:00 बजे तक काम कर सकती है । केमिस्ट की दुकानें, पंजीकृत मेडिकल प्रतिष्ठानों के आपातकालीन ओपीडी और पेट्रोल पंप चौबीसों घंटे खुले रह सकते हैं ।  ऐसे ही, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, सह-रुग्णता अर्थात को-मोरबिटी वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक कार्य और स्वास्थ्य उद्देश्यों को पूरा करने के अलावा घर पर ही रहने की सलाह दी गयी है ।  कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश और सामान्य निवारक उपाय जैसे कि फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोना और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाएगा । 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि कोविड-19 पर जारी किए गये निर्देशो की उल्लघना करनें वालों पर होगी कार्यवाई :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गये निर्देशो की उल्लघना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई कि जायेगी जो पचंकूला पुलिस नें कोविड-19 को देखते हुए अतिरिक्त 10 नाके लगायें गयें है । इस पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि पुलिस का सहयोग करें अपनें हाथो को सैनाटाईज रखें तथा दो गज की दुरी के साथ मास्क पहनकर ही इस सक्रमण से बचा जा सकता है कृपा कोविड-19 के निर्देशो की पालना करें व पुलिस का सहयोग करें । तथा कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी किये गये आदेशो के तहत 6 बजे के कुछ शाप बन्द रहेगी । जो कुछ दुकानदार  बन्द करनें के बावजुद व चोरी से सामान बेचतें पाए गये तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें लोगो से अपील है कि राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेशो की पालना करें व कोरोना महामारी के सक्रमण से बचनें हेतु मास्क व दो गज की दुरी का पालन करके पुलिस का सहयोग करें ।

-पुलिस नाकों से रखी जा रही है नजर :- नाईट कर्फुय के दौरान कोविड-19 को देखते हुए पुलिस नाको की सख्या बढा दी गई है जो अतिरिक 10 पुलिस नांके लगा दिये गयें है जो हर एक पुलिस नाके पर 4 पुलिस कर्मी मौजूद रहते है एक ASI रैन्क का पुलिस अधिकारी मौजूद रहते है ताकि नाईट कर्फुय के दौरान आदेशो की पालना पुर्ण रुप से करवाई जा सकें व नाईट कर्फुय के दौरान आदेशो की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जा सकें । इसके अलावा पचंकूला पुलिस के द्वारा स्थाई नाको पहलें से ही तैनात है ।

-होंम आईशोलेट की उल्लंघना करनें वाले पर कार्यवाई की जा रही  :-  पचंकूला पुलिस होम आईशोलेट नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला के द्वारा किये गये व्यकितयो पर नजर रखी जा रही है जो कोई कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 व Epidemic Disease Act तथा अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज करके सख्त कार्यवाई की जायेगी । इसी तरह पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में 16.04.2021 कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करनें पर होंम आईसोलेट से बिना प्रमीशन के बाहर घुमनें पर मामला दर्ज किया गया । जिसको नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला से  09.04.2021 से 26.04.2021 तक के लिए आईसोलेट किया गया था जो दिनाक 16.04.2021 को घर से बाहर घुमनें पर व्यकित के खिलाफ धारा 188 व Epidemic Disease Act के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का अनुसधान अभी जारी है ।

-नाईट कर्फुय के दौरान कैफे मालिक के द्वारा कोविड-19 की उल्लघना करनें वाले पर भी सख्त कार्यवाई   :-  पचंकूला पुलिस कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करनें व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें वाले कैफे रैस्टोरैन्ट के मालिको के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है पचंकूला पुलिस नाईट कर्फयु के दौरान अवैध समय में रैस्टोरैन्ट में भीड इकट्ठी करनें वालें 4 मामलें दर्ज करके 4 लोगो के खिलाफ कार्यवाई की जा चुकी है ।

नाईट कर्फुय के दौरान बेवजह घुमनें वालें व्यक्तियो पर की जा रही ही कार्यवाई :- पचंकूला पुलिस कोविड-19 के दौरान नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वाले पर निगरानी की जा रही है जो नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वालो को बक्शा नही जायेगा । जो पचंकूला पुलिस की टीम पुलिस थाना पिन्जौर नें बेवजह घुमनें वाले 4 व्यकितियो के खिलाफ 188, 269, 270 IPC & 51 Disaster Management Act के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर चुकी है ।

-मास्क ना पहननें वालों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही :- पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वालें के खिलाफ भी कडी कार्यवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस अब तक 24792 लोगो के चालान किए जा चुके है । पचंकूला पुलिस नें कल दिनाक 23 अप्रैल को कोविड -19 के मास्क का प्रयोग ना करने  वाले 189 लोगो की चालान किए गये । आमजन को कोरोना महामारी सक्रमण से बचनें हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करते हेतु जागरुक भी किया जा रहा है । जो मास्क ना पहननें वालो पर रखी जा रही है नजर । जो इस सम्बन्ध मे पचंकूला पुलिस आपके कोविड-19 के नियंमों की पालना करनें हेतु अपील कर रहा है कि मास्क का प्रयोग करें व दो गज दुरी बनाकर ऱखें व अपने हाथो के समय समय पर सैनेटाईज करते रहें । ताकि इस महामारी सक्रमण आपके सहयोग से नियत्रणता पाई जा सकें ।

–डी.सी. पचंकूला तथा डी.सी.पी. पचंकूला नें लिया जायजा मार्किट पचंकूला का  :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मुकूल कुमार (IAS) एवं पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा जारी किये गये कोविड-19 के निर्देशो की पालना हेतु सैक्टर 04,6,7,8,9,10,11,14 पचकूंला व अन्य भीडभाड वाली मार्किट का जायजा लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 अप्रैल 2021

डी.सी.पी. पचंकूला नें कोविड-19 महामारी के सम्बन्ध में व्टसअप युजर व एडमिन के लिए जारी की एडवाईजरी ।

  पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें आज व्टसअप युजर व व्टसअप ग्रुप एडमिन के लिए कोविड-19 महामारी के सम्बन्ध में एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ-साथ इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे कोरोनोवायरस में गलत सूचनाओं / गलत खबरों के प्रसार और गुमनाम डेटा को साझा करने का चलन है, जैसे व्हाट्सएप पर अफवाहें फैलाकर जनता के बीच दहशत पैदा करते है । वट्सअप कुछ नियम कि हमें किसी प्रकार से क्या करना है और क्या नही करना है युजर व एडमिन के लिए जारी की गए है ।

क्या करें और क्या ना करें व्टसअप युजर के लिए :-

1.      समूहों में फर्जी समाचार, अभद्र भाषा या गलत सूचना पोस्ट न करें ।

2.      किसी भी गल्त सूचना या अभद्र भाषा मैसेज आगे किसी भी युजर व ग्रुप में न शेयर करें और न ही प्रसारित करें ।

3.      इस प्रकार की कोई भी गल्त सूचना या अभद्र भाषा मैसेज को तभी ऐसी पोस्ट को तुरंत डिलीट करें, अगर आपको यह आपत्तिजनक लगे या एडमिन ने आपको सूचित करें अथवा किसी भी ग्रुप में शेयर करनें से पहलें इस खबर की स्त्रोत की सच्चाई का पता लगायें ।

4.      यदि आपको गलत सूचना, फर्जी समाचार या अभद्र भाषा का कोई भी जानकारी मिलती है, तो उसे www.cybercrime.gov.in या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट करें, और अपने समूह के ग्रुप एडमिन को भी तुरंत सूचित करें ।

5.      कोई ऐसी कोई खबर किसी धर्म / समुदाय के खिलाफ कभी भी ऐसी कोई सामग्री साझा न करें जो किसी भी धर्म / समुदाय के खिलाफ हिंसक, अश्लील और भेदभावपूर्ण हो ।

क्या करें और क्या ना करें व्टसअप एडमिन :-

1.      सुनिश्चित करें कि हर समूह का सदस्य विश्वसनीय और जिम्मेदार है जो केवल सत्यापित समाचार साझा करे ।

2.      ग्रुप में पोस्ट करने के नियमों के बारे में समूह के सभी सदस्यों को सूचित करें ।

3.      सभी सदस्यों को चेतावनी दें और आपत्तिजनक सामग्री शेयर करने से रोकें ।

4.      एडमिन सक्रिय रूप से और नियमित रूप से ग्रुप पर शेयर की जा रहा डाटा या कोई जानकारी पर निगरानी करें ।

5.      अगर ग्रुप में अगर ग्रुप बेकाबू मे है तो समूह सेटिंग्स करके एडमिन के द्वारा ग्रुप पोस्ट करनें अधिकार किया जायें ।

6.      यदि कोई सदस्य शरारत और आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है तो पुलिस को सूचित करें ।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिवों को निर्देश

  • पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिवों को निर्देश
  • कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए गठित समिति/नोडल एजेंसियों का हिस्सा बनें

सतीश बंसल सिरसा, 24 अप्रैल :
               माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए गठित समिति/नोडल एजेंसियों का हिस्सा बनें। खंडपीठ में माननीय न्यायमूर्ति राजन गुप्ता और माननीय न्यायमूर्ति करमजीत सिंह शामिल हैं।
                मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि गठित समिति/नोडल एजेंसियों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर काउंसिल/निगम के प्रतिनिधि व सिविल सर्जन शामिल होंगे। माननीय खंडपीठ के आदेशानुसार यदि आवश्यक हो तो समिति की बैठक दैनिक आधार पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से आयोजित की जाए। समिति के सदस्यों में से किसी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आने पर प्रशासन द्वारा तुरंत प्रतिक्रिया भी दी जाए।
                अतिरिक्त महाधिवक्ता, पंजाब ने कहा कि राज्य को इस तरह की समिति के गठन पर और जनता की शिकायतों पर विचार करने के लिए हर जिले में एक विशेष नंबर निर्दिष्ट करने में कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया हैं कि एक निर्दिष्ट हेल्पलाइन नंबर 104 पहले ही जारी किया जा चुका है जो जनता की सभी प्रकार की शिकायतों का निवारण करता है।
                माननीय पीठ के संज्ञान में यह भी लाया गया कि कुछ निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए अत्यधिक शुल्क ले रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस तरह की शिकायत पर तुरंत गौर किया जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो ऐसे निजी अस्पताल और चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाए कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आने की स्थिति में शिकायतों का त्वरित निवारण होगा। इसके अलावा, इस तरह के कॉल में अटेंड करने के लिए समुचित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और आस-पास के क्षेत्र में पीसीआर/बीट्स को भी सक्रिय किया जाएगा। मौजूदा महामारी की स्थिति में जनता में विश्वास पैदा करने के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए नामित हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर किया जाएगा।
                माननीय पीठ ने राज्यों को नगर निकायों/स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया है कि आम जनता के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। सार्वजनिक और निजी संस्थानों के प्रमुख कर्मचारियों को उचित तरीके से मास्क पहनने के लिए जागरूक करेंगे। जो व्यक्ति मास्क पहनकर नहीं आते हैं और जो लापरवाही से मास्क पहनते हैं, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। माननीय पीठ द्वारा एक सप्ताह के भीतर रजिस्ट्री में एक छोटे हलफनामे के माध्यम से हर जिले में दिन के घटनाक्रम के बारे में स्थिति रिपोर्ट दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ऑक्सीजन गैस प्लांट व अस्पतालों का किया निरीक्षण,

सतीश बंसल सिरसा, 24 अप्रैल:

                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को स्थानीय इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ज्वाला गैस प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट के गैस स्टोर को भी चैक किया। उन्होंने प्लांट मालिकों से जीवन रक्षक ऑक्सीजन गैस के उत्पादन व सप्लाई की स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। तत्पश्चात उपायुक्त ने स्थानीय शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल व संजीवनी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमितों के उपचार प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, सीनियर ड्रग्स कंट्रोलर एनके गोयल, ड्रग्स कंट्रोलर रमेश धनीवाल मौजूद थे।
                      उपायुक्त ने प्लांट मालिकों से कहा कि ऑक्सीजन गैस की सप्लाई निर्बाध रुप से की जाए ताकि मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी या जमाखोरी किसी भी कीमत पर न होने दें, इसके लिए कड़ी निगरानी रखें और कालाबाजारी या जमाखोरी की गतिविधि पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि जिला के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता है तथा लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से कहा है कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए जिला के प्रत्येक व्यक्ति का पूर्ण सहयोग जरूरी है तभी हम संक्रमण फैलाव पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए पूरी तरह से सजग है, उपचार के लिए दवा व ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन गैस का पूरा प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक कोरोना संक्रमितों से उपचार के दौरान सकारात्मक संवाद भी करें और उनका मनोबल बढ़ाएं ताकि वे संक्रमण से जल्द ठीक हो सकें।
                      उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें और बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर न निकलें अन्यथा अपने घर पर ही रहें। इसके साथ-साथ दुकानदार भी हिदायतों व नियमों की पालना करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।

दुकानदार निर्धारित समय पर करें दुकान बंद, नियमों की दृढता से करें पालना : एसडीएम दिलबाग सिंह

सतीश बंसल ऐलनाबाद, 24 अप्रैल:

एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत दुकानों को बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। सभी दुकानदार निर्धारित किए गए समय अनुसार ही दुकानों को बंद करते हुए इन हिदायतों की दृढता से पालना करें। उल्लंघना करने वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पाद, किरयाणा, फल व सब्जियों की दुकानें, मेडिकल हॉल/केमिस्ट/फार्मेसी, पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का समय सांय 6 बजे निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सभी रेस्टोरेंट केवल होम डिलिवरी कर सकेंगे। दूध व डेयरी प्रोडक्ट की दूकानें, किरयाणा तथा फल व सब्जियों की दुकानें रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी। दूध, फल व सब्जी विक्रेता (वैंडर) रात्रि 9 बजे तक घर-घर पहुंच कर दूध, फल व सब्जियां बेच सकते हैं। इसके अलावा सभी पेट्रोल पंप भी रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल हॉल, कैमिस्ट व फार्मेसी रात्रि 10 बजे तक खुली रहेगी।
आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी :अधिकारियों को निर्देश जारी :
दुकानों के बंद के निर्धारित समय तथा कोविड-19 बचाव उपायों की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एसडीएम ने उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार ऐलनाबाद व रानियां, नगरपालिका सचिव ऐलनाबाद व रानियां, सचिव मार्केट कमेटी ऐलनाबाद व रानियां, खंड विकास पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा है।
दुकानदार आदेशों की दृढता से करें पालना :
एसडीएम ने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर दुकानों को बंद करने का जो समय निर्धारित किया गया है, उसकी ईमानदारी से पालना करें। संक्रमण के फैलाव को हम सभी को एकजुट होकर रोकना है। दुकानदार स्वयं मास्क लगाएं और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कहें। सोशल डिस्टेसिंग करवाकर ही सामान वितरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें।
एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित :
कोविड-19 को लेकर एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 01698-220287 है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर नागरिक कोरोना से संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत बारे संपर्क कर सकते हैं।  

Police Files, Chandigarh – 24 April

‘Purnoor’ Korel CHANDIGRH – 24. 04. 2021

Theft

         Satish Kumar R/o # 24/A, Sector-30B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from his house on 23-04-2021. A case FIR No. 73, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind-Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

          A person resident of Mouli jagran, Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from his residence since 22.04.2021. A case FIR No. 39, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assistant Warden of Women Hostel, sector 24, Chandigarh reported that a girl age about 16 years has been missing from the Hostel Premises since 23-04-2021. A case FIR No. 54, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested Sharma Sanjay Bhai Keshavram resident of A-9E ONGC Colony (Old) Khambhat Anand Kansari, Gujarat (age 57 years) from hotel Royal Plaza Gali No. 2, Village- Daria, Chandigarh and recovered 100 Gram Charas from his possession on 23.04.2021. A case FIR No. 72, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 103, U/S 279, 337, IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Const. Sant lal from PS-39 who alleged that unknown driver of Mahindra Pickup No. HP-13B-1382  sped away after hit to Honda shine motor cycle No. CH-04K-5176 at 39/38 west dividing road on 22-04-2021.  Driver of motor cycle got injured and admitted in GH-16. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 61, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint Rajveer R/o # 1222 Badal Colony, Zirakpur (PB)  who alleged that driver of unknown Vehicle sped away after hit to complainant’s Activa No CH-01AK-9270 near Bank Of India, Sector-17 on 23-04-2021. Pillion Rider Complainant’s wife Krishna Devi got Injured and admitted In PGI, later she expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 24 अप्रैल

Aries

24 अप्रैल, 2021:   आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

24 अप्रैल, 2021:   अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 अप्रैल, 2021:    हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 अप्रैल, 2021:    भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 अप्रैल, 2021:  सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है जिससे आपका पूरा दिन खराब हो सकता है। आज अपने मन को काबू में रखने की कोशिश करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 अप्रैल, 2021:     किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24 अप्रैल, 2021:   आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 अप्रैल, 2021:     जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24 अप्रैल, 2021:   किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24 अप्रैल, 2021:   थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24 अप्रैल, 2021:    आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24 अप्रैल, 2021:   आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

व्यापारिक प्रतिष्ठानों बंद करने के समय संबंधी निर्देश पारित

पंचकूला:

पंचकूला के जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन व उपायुक्तमुकुल कुमार ने जिले में कोविड -19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला पंचकूला में जन स्वास्थ्य के हित में दुकानों को बंद करने के समय को विनियमित करने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किए है।

आज जारी किए गए आदेशों के तहत बाजारों में सभी दुकानों / वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को केवल शाम 6:00 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी। सभी रेस्त्रां / हलवाई की दुकानें / खाने पीने की दुकानें/ बेकरीज़ / कन्फेक्शनरीज़ / कैफ़े और इस तरह के अन्य सेवा प्रदाता जैसे रेहड़ी और फूड वैन केवल शाम 06:00 बजे तक खुले रहेंगे। शाम 06:00 बजे के बाद ऑनसाइट डाइनिंग पर भोजन की सुविधा नहीं होगी। हालांकि, पैकिंग और होम डिलीवरी सेवा को लेने की अनुमति शाम 09:30 बजे तक रहेगी।

इसी प्रकार, विशेष रूप से डेयरी और संबंधित उत्पादों की दुकानें यानी पनीर, दही, घी आदि की दुकानें शाम 09:30 बजे तक खुली रहेंगी। विक्रेताओं / फेरीवालों, किराने की दुकानों, अंडा / मांस की दुकानों सहित सभी फलों और सब्जियों की दुकान शाम 08:00 बजे तक काम कर सकती है। केमिस्ट की दुकानें, पंजीकृत मेडिकल प्रतिष्ठानों के आपातकालीन ओपीडी और पेट्रोल पंप चौबीसों घंटे खुले रह सकते हैं। ऐसे ही, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, सह-रुग्णता अर्थात को-मोरबिटी वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक कार्य और स्वास्थ्य उद्देश्यों को पूरा करने के अलावा घर पर ही रहने की सलाह दी गयी है। कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश और सामान्य निवारक उपाय जैसे कि फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोना और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाएगा।

आदेशों में कहा गया है कि यह प्रायः देखा गया है कि सब्ज़ी मंडी में सामान्य निवारक मानदंड जैसे कि (मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टनसिंग आदि) और व्यक्तिगत स्वच्छता उपायों का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी एसडीएम/ इंसिडेंट कमांडरों और ई.ओ., एम.सी. कालका और सचिवों, मार्केट कमेटियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि सब्ज़ी मंडी में सोशल डिस्टनसिंग और व्यक्तिगत स्वच्छता मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहने और मंडी में अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिये। सभी संबंधित हितधारकों / आम जनता को गृह मंत्रालय / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

आदेशों के अंतर्गत कमिश्नर, नगर निगम, पंचकुला, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला, सभी एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका, संबंधित बीडीपीओ और ड्यूटी मजिस्ट्रेट-एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कड़ाई से लागू करेंगे और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अनुसार इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।

वैक्सीनेशन कार्य में लाई जाए तेजी, 30 अप्रैल से पहले सभी अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन लगवाना करें सुनिश्चित : आयुक्त चंद्रशेखर

-नागरिक घबराएं ना, बचाव उपायों का पालन करें : आयुक्त
-हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने जिला में कोरोना की स्थिति तथा बैड,आक्सीजन आदि की उपलब्धता बारे की समीक्षा बैठक
सतीश बंसल सिरसा, 23 अप्रैल।

हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है और लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वयं का बचाव करते हुए टीम वर्क की भांति काम करें और संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं। सभी विभागाध्यक्षा 30 अप्रैल से पहले स्वयं व अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
आयुक्त चंद्रशेखर शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला में कोरोना स्थिति तथा बैड, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता बारे समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाना जरूरी है। इसके साथ ही कोविड-19 नियमों की पालना सख्ती के साथ करवाई जाए। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, मार्केट आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखते हुए वहां पर मॉस्क व एक-दूसरे उचित दूरी के नियमों की पालना करवाएं, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। संबंधित अधिकारी पुलिस के साथ तालमेल बनाकर निरीक्षण करें, ताकि किसी प्रकार की परेशान न हो।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें, क्योंकि आप लोगों की ड्यूटी विभिन्न कार्यों में रहती है। इसलिए स्वयं का बचाव करते हुए आमजन को संक्रमण से बचाव उपायों की पालना के लिए  प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 30 अप्रैल से पहले-पहले सभी विभागाध्यक्ष स्वयं वैक्सीन लगवाएं व अपने कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वैक्सीन का टीका लगवाएं। कर्मचारियों के वैक्सीन लेने से आमजन भी वैक्सीन के लिए प्रेरित होगा और वह वैक्सीन लगवाने के लिए स्वयं आगे आएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से घबराएं न, बल्कि इससे बचने के लिए मास्क, सेनेटाइज, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने आदि उपायों को अपनाएं।
आयुक्त ने कहा कि इस समय मंडियों में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया चल रही है। मंडियों में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार मंडियों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि आढती, पल्लेदार सहित मंडियों में आने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाए और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। मंडियों में सेनेटाइजर, मास्क आदि बचाव उपायों की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि गेहूं बिक्री में किसानों को कोई परेशानी न आए, उनके लिए शोचालय, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आयुक्त को बताया कि जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि सिरसा में अब तक एक लाख 72 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीन कार्य में तेजी लाई जाए और अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं व अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें।

नशे की एक बड़ी खेप करीब 90 लाख रूपये मूल्य की, 900 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन अंतर राज्य नशा तस्कर काबू

जिला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही ।
सतीश बंसल सिरसा-23 अप्रैल
:

जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कार सवार तीन अंतर राज्य नशा तस्करों को 900 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह  ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी खेरा कंला पंजाब, गुरमीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिलवाला कंला, राजस्थान व नानक सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर सभी लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक दाताराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान दिल्ली पुलिया, हिसार रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर उक्त कार सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन दिल्ली से लाई गई थी और सिरसा के ऐलनाबाद,पंजाब व राजस्थान क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमनदीप व गुरमीत सिंह के खिलाफ पहले ही मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक-एक अभियोग दर्ज है । उन्होने बताया कि पूछताछ में पता चला है की पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से हरियाणा, पंजाब व राजस्थान क्षेत्रों में नशा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना जुटाकर नशे की एक बड़ी खेप पकड़ कर सहरानीय कार्य किया है । नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम की पीठ थप-थपाते हुए उन्हे सम्मानित करने की भी घोषणा की । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पुलिस हिरासत लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा कि जिला  पुलिस द्वारा नशें के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है इसलिए आमजन से अपील है की नशें का कारोबार करने वालों  की सुचना बेझिझक होकर पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकें ।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

जमीन में लगी  काटेंदार तार व पिल्लर को तोडनें तथा जान मारनें की धमकी देनें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अमरावती की टीम जमीन फसल के चारो तऱफ लगी काटेंदार तार व पिल्लरो को तोडकर नुक्सान पहुँचानें तथा जान से मारनें की धमकी देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अवतार सिह तथा हाकम सिह पुत्र रुलदा राम वासीयान सुरजपुर पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सलामो पुत्र दीन मुहम्मद गाँव अम्बवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह गांव के पास मौजा वांसघाटी मे जनक रानी भल्ला की लगभग 140 बीघा जमीन है । जिसकी देखभाल करता है जिसमे शिकायतकर्ता लगभग बीस बीघे खेती करता हुँ । वह लगभग 158 वीघा -19 बिस्वे का है जिसमे 107 वीघा की मालिक जनक रानी भल्ला है तथा 50 बीघे के लगभग हाकम सिंह तथा उसका भाई अवतार सिंह मालिक है । मैने उसमे लगभग 20 बीघा जमिन मे सरसो तथा उड़द बीजी हुई थी । मैने उसमे हाकम तथा अवतार का हिस्सा छोड़ रखा है परंतु आज सुबह हाकम तथा उसका भाई आई-20 कार मे चार लड़को के साथ मेरी बीजी हुई जमीन पर पहुंचे तथा सारी कांटेधार तार को काट दिया तथा सारे पिल्लर तोड़ दिए । कांटातार को लगाने मे मेरा लगभग 50 हजार के लगभग खर्च हुआ है । जिस बारे शिकायतकर्ता नें पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई ।  जो उपरोक्त शिकायत पर धारा 426,506,34 IPC के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 22 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस के द्वारा भी पुर्ण रुप से कोविड-19 की हिदायतों की पालना की जा रही है  

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा-निर्देशो पर कोविड-19 की गाईडलाईन्स की पालना की जा रही है जो पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को रोकनें के लिए प्राथमिक नियम मास्क पहनकर व दो गज की दुरी को अपनाकर ही इस सक्रमण से बचा जा सकता है । जो पचंकूला पुलिस के द्वारा पुर्ण रुप से पालना की जा रही है इन्चार्ज भलाई शाखा के द्वारा सभी पुलिस थाना, पुलिस चौकी, पुलिस कार्यालय में निर्देश जारी करके कोविड-19 के नियमों की पालना पुर्ण रुप से की जा रही है ।

इसके अलावा पुलिस चौकी, पुलिस थाना व कार्यालय पुलिस में हाथ सैन्टाईजर मशीनें भी लगाई गयी है । तथा इसके अलावा पचंकूला पुलिस कर्मचारी पुलिस थाना में कोविड-19 नियमों की पालना करके आमजन को भी जागरुक किया जा रहा है ताकि इस बढते सक्रमण पर रोक लगाई जा सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें चोरी की बैटरी खरीदनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम बांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें बैटरी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मेघनाथ सहु पुत्र राम चन्द्र सहु वासी सैणी विहार बलटाना मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता धरमानन्द सुपुत्र बचन सिंह वासी  विवेद विहार बलटाना जिला मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई वह मशीनरी की देखभाल का कार्य करता हुँ । जो दिनाक 05.04.2021 को देखा तो कम्पनी के पिछलें तरफ खुलें में रखे जरनेटर में बैटरी नही पाई गई रजो अपने तौर कम्पनी के अन्य कर्मचारीयों से पुछताछ की तो परन्तु कुछ पता नही चल सका हमारी जनरैटर की बैटरी को कोई नाम पता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जाँच चोरी की बैटरी खरीदनें वाले उपरोक्त व्यकित को कल दिनाक 22 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस नें कोविड-19 की उल्लघना करनें वालो पर कसा शिकंजा :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोहित हांडा (IPS) पुलिस उपायुक्त पचंकूला के दिशा निर्देशो पर कोविड- 19 की गाईडलाईन्स की पालना नही करनें वालों के खिलाफ सख्त पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है 12 अप्रैल 2021 से लेकर अब तक 9 मामलें दर्ज करके 13 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है । डी.सी.पी. मोहित हांडा नें बताया कि कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए जो लोग गाईडलाईनस की पालना नही करेंगें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी । उन्होनें लोगो से निवेदन किया है कि पुलिस का पुर्ण रुप से सहयोग करें ताकि इस महामारी को से बचा जा सकें । हो सके कम से कम और अति आवश्यक होनें पर ही घर से बाहर निकलें । दो गज की दुरी व मास्क जरुर पहनें । उन्होनें बताया कि सोशल मीडीया पर किसी भी प्रकार का भ्रम पैदा करनें वाला कोई भी मैसेज ना तो फारवर्ड करें ना ही किसी के साथ शेयर करें इसकी जानकारी पुलिस को दें ।

-पुलिस नाकों से रखी जा रही है नजर :- नाईट कर्फुय के दौरान पुलिस नाको की सख्या बढा दी गई है जो अतिरिक 10 पुलिस नांके लगा दिये गयें है जो हर एक पुलिस नाके पर 4 पुलिस कर्मी मौजूद रहते है एक ASI रैन्क का पुलिस अधिकारी मौजूद रहते है ताकि नाईट कर्फुय के दौरान आदेशो की पालना पुर्ण रुप से करवाई जा सकें व नाईट कर्फुय के दौरान आदेशो की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जा सकें । इसके अलावा पचंकूला पुलिस के द्वारा स्थाई नाको पहलें से ही तैनात है ।

-होंम आईशोलेट की उल्लंघना करनें वाले पर कार्यवाई की जा रही  :-  पचंकूला पुलिस होम आईशोलेट नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला के द्वारा किये गये व्यकितयो पर नजर रखी जा रही है जो कोई कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 व Epidemic Disease Act तथा अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज करके सख्त कार्यवाई की जायेगी । इसी तरह पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में 16.04.2021 कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करनें पर होंम आईसोलेट से बिना प्रमीशन के बाहर घुमनें पर मामला दर्ज किया गया । जिसको नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला से  09.04.2021 से 26.04.2021 तक के लिए आईसोलेट किया गया था जो दिनाक 16.04.2021 को घर से बाहर घुमनें पर व्यकित के खिलाफ धारा 188 व Epidemic Disease Act के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का अनुसधान अभी जारी है ।

-नाईट कर्फुय के दौरान कैफे मालिक के द्वारा कोविड-19 की उल्लघना करनें वाले पर भी सख्त कार्यवाई   :-  पचंकूला पुलिस कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करनें व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें वाले कैफे रैस्टोरैन्ट के मालिको के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है पचंकूला पुलिस नाईट कर्फयु के दौरान अवैध समय में रैस्टोरैन्ट में भीड इकट्ठी करनें वालें 4 मामलें दर्ज करके 4 लोगो के खिलाफ कार्यवाई की जा चुकी है ।

नाईट कर्फुय के दौरान बेवजह घुमनें वालें व्यक्तियो पर की जा रही ही कार्यवाई :- पचंकूला पुलिस कोविड-19 के दौरान नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वाले पर निगरानी की जा रही है जो नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वालो को बक्शा नही जायेगा । जो पचंकूला पुलिस की टीम पुलिस थाना पिन्जौर नें बेवजह घुमनें वाले 4 व्यकितियो के खिलाफ 188, 269, 270 IPC & 51 Disaster Management Act के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर चुकी है ।

-मास्क ना पहननें वालों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही :- पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वालें के खिलाफ भी कडी कार्यवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस अब तक 24603 लोगो के चालान किए जा चुके है । पचंकूला पुलिस नें कल दिनाक 22 अप्रैल को कोविड -19 के मास्क का प्रयोग ना करने  वाले 294 लोगो की चालान किए गये । आमजन को कोरोना महामारी सक्रमण से बचनें हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करते हेतु जागरुक भी किया जा रहा है । जो मास्क ना पहननें वालो पर रखी जा रही है नजर । जो इस सम्बन्ध मे पचंकूला पुलिस आपके कोविड-19 के नियंमों की पालना करनें हेतु अपील कर रहा है कि मास्क का प्रयोग करें व दो गज दुरी बनाकर ऱखें व अपने हाथो के समय समय पर सैनेटाईज करते रहें । ताकि इस महामारी सक्रमण आपके सहयोग से नियत्रणता पाई जा सकें ।