उदयपुर में पहली मई से पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

उदयपुर, राजस्थान:

अधिवक्ता परिषद्, राजस्थान की उदयपुर इकाई द्वारा विश्वव्यापी कोविड महामारी से प्रतिरक्षा हेतु पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। एक मई से आरम्भ हो कर यह शिविर 5 मई तक चलेगा जिसका समय हर शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा। जिसका नियोजन क्रम निम्नानुसार रहेगा-

1मई 2021, शनिवार
श्रद्धेय श्रीवर्धन जी
(योग निद्रा एवं मुद्रा विशेषज्ञ)

2 मई 2021, रविवार
डॉ. हनवंत सिंह जी राजपुरोहित
(पुलिस निरीक्षक, राजस्थान पुलिस)

3 मई 2021, सोमवार
एडवोकेट रागिनी जी शर्मा
(प्रशिक्षिका, आर्ट ऑफ़ लिविंग)

4 मई 2021, मंगलवार
विवेकानंद केन्द्र, राजस्थान प्रान्त
(कन्याकुमारी)

5 मई 2021, बुधवार
बालयोगी श्री भव्य जी चौबीसा
(अन्तर्राष्ट्रीय योग शिक्षक, योग एलायंस, सं.रा.अमेरिका एवं समत्व्ं योगशाला)

यह जानकारी शिविर की संयोजिका एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने दी।

निताशा से मिले राजपुरा शाहनी के किसान, मांग पत्र सौंपा

  • सिहाग ने अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
  • किसानों को जल्द मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया

सतीश बंसल, ऐलनाबाद :

रामपुरा माइनर के मोगे पर स्थित सिंचाई खाल लंबे समय से जर्जर हालत में है। इससे किसानों को अब फसल की बिजाई के समय सिंचाई की बहुत दिक्कत दरपेश आ रही है। इसी के चलते चौपटा खंड के गांव राजपुरा शाहनी निवासी किसानों का प्रतिनिधिमंडल राजकीय जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग के पास गांव खारी सुरेरां में मिलने आये। किसान रोहताश, हरनाम, कृष्ण कुमार, शेर सिंह, भगत सिंह, बलबीर, रामनिवास, जय किशन आदि ने बताया कि सिंचाई खाल के जर्जर हालात होने से उनके खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग की कि उनके इस जर्जर सिंचाई खाल की मरम्मत यथाशीघ्र करवाई जाए ताकि नरमा-कपास की बिजाई के लिए उन्हें पानी उपलब्ध हो सके। इस पर निताशा ने तुरंत संबंधित अधिकारी से बात करके खाल के बारे में रिपोर्ट मांगी और किसानों को यथाशीघ्र मांग पूरा करवाने का भरोसा दिलाया।

अब बिना मास्क के नहीं होगी मिठाई की दुकानों में एंट्री

-कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हलवाई यूनियन ने बैठक कर लिया निर्णय
-दुकान-दुकान जाकर जागरूक कर रहा है व्यापार मंडल: हीरालाल शर्मा

सतीश बंसल, सिरसा :

 कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब हलवाई यूनियन सिरसा ने निर्णय लिया है कि उन्हीं ग्राहकों की मिठाई की दुकान में एंट्री होगी जो मुंह पर मास्क लगाकर आएंगे। इस सिलसिले में एक बैठक आज एक निजी प्रतिष्ठान में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें हलवाई यूनियन सिरसा के पदाधिकारी शामिल हुए।

हीरालाल शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानी बरतें। हलवाई यूनियन की एक अच्छी पहल है जो कोविड-19 की गाईडलाइंस की पालना आमजन से करवाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल दुकान-दुकान पर जाकर दुकानदारों को जागरूक कर रहे है कि मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंस की पालना करें। हलवाई यूनियन के प्रधान राजेश चावला ने बताया कि हमने व्यापार मंडल के साथ मिलकर निर्णय लिया है कि दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य होगा व उनके हाथों को सेनिटाइज करवाकर ही एंट्री दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी। बिना मास्क वाले किसी भी व्यक्ति को मिठाई नहीं दी जाएगी। इस बैठक में राकेश खुंगर, रिंकू बजाज, राकेश कंबोज, विकास अग्रवाल, रोहित काठपाल, पंकज मुंजाल, शुभम चावला, भीम सोनी इत्यादि  मौजूद थे।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी 25 लाख रुपये की राशि

-नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता, सबके सहयोग से जीतेंगे कोरोना लड़ाई : रणजीत सिंह
-स्वयं का बचाव करके कोरोना कड़ी को तोडऩे में सहयोग करें नागरिक, अनावश्यक घर से न निकलें बाहर

सिरसा, 29 अप्रैल।

                   प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार टीम के रूप में कोरोना के खिलाफ लड़ाई प्राथमिकता से लड़ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जिस प्रकार से सरकार व प्रशासन कोरोना से बचाव कार्यों में लगी हुई है, निश्चित ही नागरिकों के सहयोग से कोरोना पर हमारी जीत होगी। उन्होंने सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।बिजली मंत्री वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला में कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की वर्चुअल समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। वर्चुअल समीक्षा बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला आदि जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने जिला में कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की जानकारी ली व अपने सुझाव सांझा किए। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, डीआईओ रमेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। ऐलनाबाद एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार व कालांवाली एसडीएम विजय सिंह भी लिंक से वर्चुअल बैठक में भाग लिया।

                    बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व इससे बचाव कार्यों में सरकार व प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है और प्राथमिकता से इस दिशा में काम किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी महामारी नहीं देखी। पूरा विश्व कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी के फैलाव को रोकने में सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी आमजन के सहयोग से संक्रमण को रोकने में सफल हुए थी। अब एक बार फिर नागरिकों से उसी प्रकार के सहयोग की जरूरत है। नागरिक स्वेच्छा से कोरोना से बचाव नियमों की पालना करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाएं।उन्होंने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में पूरी सरकार टीम के रूप में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में किसी भी कोरोना मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी न रहे। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े। इलाज के लिए जिस भी स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता होती है, उस बारे समय रहते अवगत करवाएं, ताकि उसका समाधान करवाया जा सके। उन्होंने वर्चुअल बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि कोविड मरीजों के इलाज में सेवानिवृत डॉक्टर तथा मेडिकल छात्रों का सहयोग लिया जाए, इससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

                    सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा में संसाधनों की कमी के चलते किसी भी कोरोना संक्रमित को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी बैड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि स्वास्थ्य सुविधाओं की डाटा तैयार कर समय-समय पर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाए। जिस भी चीज की जरूरत हो तो, उस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना बचाव उपायों की जागरूक करने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन में नियमों की दृढता से पालना करवाई जाए। इसी प्रकार धारा 144 की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, ताकि संक्रमण फैलाव की इस कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने की अपील करते हुए कोरोना से बचाव नियमों की पालना करने का आह्वान किया। सांसद सुनीता दुग्गल ने गत दिन भी वर्चुअल बैठक लेते हुए जिला की कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जिला में कोरोना स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दस लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की थी।

                    वर्चुअल बैठक में कालांवाली विधायक  शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की भांति सेनेटाइजेशन भी प्रमुख उपाय है। उन्होंने सुझाव दिया कि शहर व गांवों में सेनेटाइजेशन करवाया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जनप्रतिनिधियों से मिले सुझाव व निर्देशों की अनुपालना के लिए आश्वस्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण के फैलाव रोकने में प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। कोरोना की संभावित स्थिति के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण चैन को तोडऩे में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और कोरोना बचाव उपायों की पालना करें।

ई-ऑफिस प्रणाली में जिला सिरसा बना प्रदेशभर में नंबर वन

– उपायुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पेपरलेस होकर ई-ऑफिस पर आए सभी विभाग
– स्कोरबोर्ड में जिला सिरसा 6.4 अंकों के साथ दूसरे जिलों के लिए बना अनुकरणीय : नगराधीश गौरव गुप्ता

सतीश बंसल, सिरसा, 29 अप्रैल।

              उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी विभागों द्वारा फाइलें अब पेपर लैस बनते हुए ई-आफिस के माध्यम से मूव की जा रही हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन सिरसा प्रदेश में नंबर वन बना है। डिजीटल प्लेटफार्म ई-ऑफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और यही कारण है कि ई-ऑफिस पोर्टल पर जिला सिरसा 6.4 अंकों के साथ अग्रणीय बना है।

              नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों की सहभागिता के परिणामस्वरूप जिला सुगम व सरलता से आमजन से जुड़ी सरकारी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर जिला के सभी विभागाध्यक्ष पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि जिला ई-ऑफिस पोर्टल पर साप्ताहिक स्कोर बोर्ड में प्रथम स्थान पर खड़ा है।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बढ़ाया विभागाध्यक्षों का उत्साह :

              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला को प्रदेश में अव्वल रहने पर जिला प्रशासन की टीम का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरी सजगता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सभी विभाग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। अब ई-ऑफिस सिस्टम पर भी जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय बन रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व उनकी टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से जहां एक और सभी विभाग पेपरलेस हुए हैं वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ी है।

चंद्रमोहन ने की सीमेंट की सड़कों की वकालत

पंचकूला 29 अप्रैल:

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री औरलोकनिर्माण मंत्री  दुष्यंत चौटाला से मांग की है कि प्रदेश में तारकोल की सड़कों के स्थान पर सीमेंट की सड़कें बनाने कीसम्भावनांओ का पता लगाने के साथ साथ सीमेंट की सड़कें बनाने के बारे में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।                                 ‌     

    चन्द्र मोहन ने कहा कि जैसा कि प्रायः देखने में आया है कि सीमेंट की सड़कें ज्यादा टिकाऊ और लम्बे समय तक चलनेवाली  सिद्ध हुई हैं अब टैक्नोलॉजी के विस्तार के साथ साथ सड़कों को बनाने की नई विधि को आत्मसात करने की जरूरत है इससेजहां सरकार का पैसा बचेगा, वहीं दूसरी ओर पट्रोल और डीजल की भी बचत होगी तथा गाडियां के इंजन पर भी कम असर पड़ेगा।   

        ‌                         उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले गुरुग्राम में तारकोल की जगह सीमेंट की सड़केंबनाने की प्रक्रिया की शुरुआत भी की गई थी और इसके बड़े अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में  भी नागपुरसे यवतमाल के बीच सीमेंट की सड़क  बनाई गई है उन्होंने कहा कि इस नई टैक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करते हुए भविष्य में बननेवाली अधिकतर सड़कों का निर्माण सीमेंट की सड़कें बनाने के साथ ही किया जाए।             

                             चन्द्र मोहन ने  हरियाणा के लोकनिर्माण मंत्री से मांग की है प्रदेश में भविष्य में बनने वाली नई सड़कों का निर्माण कार्य भी सीमेंट की सड़कें बना करपूरा किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर निगम पंचकूला द्वारा भविष्य में बनाई जाने वाली सड़कों को भी सीमेंट की नई तकनीक केसाथ ही बनाया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि कि संसद की संसदीय समिति की रिपोर्ट में भी खुलासा किया गया है कि सीमेंट कीसड़कों के रखरखाव में बहुत ही कम खर्च होता जबकि तारकोल की सड़कों को रखरखाव के लिए अधिक पैसा व्यय करने की जरूरतहोती है क्योंकि वह लम्बे समय तक नहीं चलती हैं।

  उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों के निर्माण के मामले मेंहरियाणा सरकार पंचकूला के साथ  भेदभाव कर रही है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहर की कई सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से आग्रह किया है कि वह जिला पंचकूला की सड़कों कीदयनीय हालत के बारे में मामला सरकार के समक्ष उठाए ताकि इन सड़कों का सुधार होने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाए  उपलब्ध हो सकें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 29 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

रेमडेसिविर इन्जैक्शन के नाम पर आनलाईन कालाबाजारी करनें वालें से रहें सावधान :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला ।

                       पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) नें कोविड-19 की वर्तमान की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 की दवाईयों (रेमडेसिविर) इन्जैक्शन बारें आनलाईन पोर्टल सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध करवानें वालों से सर्तक होनें बारे का आग्रह किया है कुछ लोग कोविड-19 शरारती तत्व जो आनलाईन कोरोना महामारी का फायदा उठाकर आपके साथ साईबर के माध्यम से रेमडेशिविर इन्जैक्शन को उपलब्ध करवानें का झाँसा देकर आनलाईन ठगी करते है जिनसे सावधान रहनें की अपील करते हुऐ पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि ऐसे आनलाईन के माध्यम से कोरोना की दवाईया उपलब्ध करवानें वालें से सावधान व सर्तक रहें ।

कुछ लोग सोशल मीडिया जैसे व्टसअप, फेसबुक के माध्यम से रेमडेसिविर दिलाने के नाम पर इंजेक्शन दो घण्टे में उपलब्ध के करवानें का वादा करते है व तुरंत पैसे ट्रांसफर करो मैसेज पोस्ट करते है । अगर आप लोग भी जरुरतमंद Urgently need Remedisivir के मैसेज ड्राप करते है आनलाईन ठगी करनें वालें जरुरतमदों को फायदा उठाकर काल करके कहते है कि दो घण्टे में इन्जैक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा व पैसा एडवांस में बुकिग के लिए ट्रांसफर करवा लेते है फिर फोन उठाना बन्द कर देते है । और हजारो रुपये पैसे की डिमाण्ड करते है इसके साथ ही रेमडेसिविर के इंजेक्शन में ग्लुकोज वाटर भी दिया जाता है वह शक्स कहते है कि उसके आसपास एरिया में कोविड पेशेंट हैं । इस कारण वह अपनी लोकेशन पर नहीं बुला सकते  है । ऐसे किसी भी व्यकित पर विश्वास ना करें

इसके साथ दवा कंपनियां भी अब साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट जारी कर रही हैं । सिप्ला ने इसके बारे में एक पब्लिक अपील भी जारी की है । कहा है कि कुछ लोग कंपनी के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं । लोग कंपनी की ओर से तय स्टॉकिस्ट या अधिकृत कारोबारी से ही दवा लें । रेमडेसिविर की कालाबाजारी और नकली पैकेजिंग के मामले भी सामने आए हैं । लोगों को भरोसेमंद से ही खरीदारी करनी चाहिए । साइबर ठग पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नंबर से जरूरतमंदों की पहचान करते हैं । फिर उन्हें कॉल कर एडवांस जमा कराने को कहते हैं। एक बार एडवांस जमा हो जाने पर फिर फोन उठाना बंद कर देते हैं ।  गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल ने पब्लिक से कहा है कि सोशल मीडिया पर कोविड से जुड़ी हेल्प के लिए अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और डिटेल शेयर करने से बचें । क्योंकि साइबर अपराधी इसका मिसयूज कर सकते हैं ।

                इसके साथ माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा, श्री मनोज यादव के नेतृत्व में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यापक आवश्यकता के बीच साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी साइबर जालसाज ऑक्सीजन की उपलब्धता के नाम पर जरूरतमंद लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए ओएलएक्स सहित अन्य प्लेटफार्म पर आक्सीजन की बिक्री का झांसा देने वालों से सावधान रहने की सलाह दी है ।

यहां दे कालाबाजारी की सूचना

 कोविड के बढ़ते से संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी जारी किया गया है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस के साथ साझा की जा सकती है ।

 जमाखोरों को चेतावनी 

 इसके साथ ही डीजीपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कोविड के उपचार में इस्तेमाल होने वाली अन्य जीवनरक्षक दवाओं की जमाखोरी, अवैध खरीद या बिक्री के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

फेक‘ नंबर्स से रहें अलर्ट, जेन्यून पर करें कांटेक्ट

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे कुछ नंबर तो दलालों के हैं जो मौके का फायदा उठाकर महंगे रेट पर ऑक्सीजन और महंगी दवाइयां मुहैया कराने का भरोसा दिलाते हैं और तीमारदार को जगह और टाइम देकर बुलाते हैं। लेकिन जब तीमारदार बुलाई गई जगह पर पहुंचता है तो वहां कोई नहीं मिलता है । ऐसे में लोगों को इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने रेमडेसिविर इन्जैक्शन की कालाबाजारी करनें के मामलें में आरोपी को पहलें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है इसके साथ पचंकूला पुलिस इस बारे आपको इस बचनें के लिए जागरुक कर रही है ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अलग अलग स्थानों से दो जुआरियो को किया काबू ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार जिला पर अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 28 अप्रैल को क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीम नें दो जुआरियो को गैम्बलिग के मामलें में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान वेद प्रकाश पुत्र कलाश वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर तथा सन्जय कुमार पुत्र पपु राम वासी बीढ घग्गर चण्डीमन्दिर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करके हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें उपरोक्त आरोपी वेद प्रकाश को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ ऱाशि 2190 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर  पचंकूला में धारा 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा क्राईम ब्रांच सैक्टर 119 पचंकूला की टीम नें गस्त पड़ताल करते हुए उपरोक्त आरोपी सन्जय कुमार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास सें जुआ राशि 1250 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पचंकूला मं मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें मारपिटाई करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें लडाई झगडा मारपिटाई करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरदीप सिह , कुलदीप सिह तथा अमरजीत सिह वासी सैणी मौहल्ला रामगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता परमजीत सिह वासी रामगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 23.04.2021 को शाम को 8.30 बजे जब वह अपनें घर पर आया तो रास्ते गली में शिकायतकर्ता के चाचे के लडकें की भैंस गली में बधी हुई थी । जो रास्तें में मल में शिकायतकर्ता का पांव धंस गया तभी उसके चाचा के लडके पिल्ली , रिक्की, कुलदीप उर्फ गोलू वासी रामगढ अपनें हाथ में लोहे की बनी राड, डंडा लक्डी वा किरपान लेकर आया और शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया । जो शिकायतकर्ता के साथ मारपीट में हमला के दौरान चोटें आई जिसको इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में भर्ती करवाया गया । जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 323,324,506,34 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए मारपिटाई करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 28 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें नाडा साहिब से कार चोरी करनें वालें आरोपी को लिया रिमाण्ड पर   

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम  नें नाडा साहिब में कार चोरी करनें की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसवन्त सिह उर्फ जस्सा पुत्र चनन सिह वासी औखल नारायँगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 27.04.2021 को शिकायतकर्ता हरपाल सिह पुत्र गुरबक्श सिह वासी चण्डीगढ आज दिनाक 27.04.2021 को वह दोपहर 2 बजे नाडा साहिब माथा टेकनें के लिए गाडी पार्क करके अन्दर चलें गये जो तकरीबन 4.30 पी. एम पर आकर देखा तो गाडी को कोई नामपता मालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिसको आसपास तलाश किया गया जो नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया है । जो दौरान जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त कार चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पीजीआई कीचौथी मंजिल से कोरोना से पीड़ित एक मरीज ने छ्लांग लगा दी

चंडीगढ़:

एक दुखद घटना में पीजीआई चंडीगढ़ की चौथी मंजिल से कोरोना से पीड़ित एक मरीज ने छ्लांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंचकूला के सेक्टर 17 निवासी 42 वर्षीय विनोद रोहिला के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि कोरोना की वजह से विनोद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।वीरवार दोपहर करीब सवा 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की पीजीआई के एमएस ऑफिस के पास से एक व्यक्ति ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है। सूचना पर फौरन उसे पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक का नाम विनोद है, और उसका पिछले कुछ दिनों से पीजीआई में कोविड-19 का इलाज चल रहा था। वीरवार दोपहर को बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। घटना के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस अब मृतक विनोद के परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

“हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा” : कैप्टन अमरिंदर

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम की खबर पर कैप्टन अमरिंदर की मोहर बोले “हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा”पंजाब में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया है। सिद्धू के अगले राजनीतिक ठिकाने के बारे में कयासबाजी तेज हो गई है। उनके आम आदमी पार्टी से तार फिर जुड़ने की संभावनाओं की चर्चााएं फिर हो रही है और इसे बल मिला है पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान के बयान से मिला है। मान ने कहा कि सिद्धू का आम आदमी पार्टी में स्‍वागत करेंगे। इसके साथ ही पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सिद्धू लगातार सवाल कर रहे हैं। ये उनके नए सियासी  कदम के संकेत दे रहे हैं।

  • कैप्टन अमरिंदर बोले “हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा”।
  • भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्ध आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे।

नरेश शर्मा भारद्वाज, राजनैतिक डेस्क – जालंधर/चंडीगढ़

पंजाब के फायर ब्रांड नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ‘कर्मभूमि’ को छोड़कर सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के गढ़ पटियाला में सियासी बैटिंग करने की तैयारी में है। शाही शहर पटियाला की सियासत में अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके परिवार का दबदबा रहा है, वहां से अब सिद्धू ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे पटियाला सिद्धू का भी गृहनगर है लेकिन 2004 में यह शहर छोड़ गुरु नगरी अमृतसर को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बना लिया था।    

यह भी पढ़ें : – सिद्धू की वाणी को जबरन विराम मिला

आम आदमी पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिये रेड कारपेट बिछा दिया है और उनकी दिल्ली में केजरीवाल से बात फाइनल हो चुकी है। यह ब्रेकिंग स्टोरी डिजिटल पोस्ट ने 8 मार्च को ​लिखी थी और अब 50 दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद आगे आकर उस स्टोरी पर मोहर लगाते हुए कहा है कि हां सिद्धू आप में जा रहे हैं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी ध्यान देने लायक है : – ‘सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं.’अरविंद

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपने ही पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्होंने अब सिद्धू के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं।कैप्टन का कहना है कि सिद्धू उनकी लीडरशिप को सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि सिद्धू तीन-चार बार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल से गुप्त रूप से बैठक कर चुके हैं. वह मेरे खिलाफ पटियाला से चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : – ‘राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं‘ 
8 मार्च को खबर की ब्रेक के बाद उत्ताखंड से हरीश रावत विशेष तौर पर चंडीगढ़ पहुंचे और सिद्दू को मनाने का प्रयास किया था। इसके बाद एक बैठक फिर से कैप्टन व सिद्धू के बीच हुई लेकिन सिद्धू के लिए आप रेड कारपेट बिछा चुकी है और अब सिद्धू किसी भी समय आप का दामन थाम सकते हैं।

यह भी पढ़ें : – सिद्धू के बिगड़े बोल

बता दे‍ं कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में काफी दिनों से उपेक्षित हैं। पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने उनको फिर से पार्टी में सक्रिय करने और उनको मुख्‍यधारा लाने की कोशिश की, लेकिन यह सिरे चढ़ता न‍हीं दिखा। सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से दो बार की मुलाकात के बावजूद उनकी राज्‍य कैबिनेट में वापसी नहीं हुुई। सिद्धू कांग्रेस की राज्‍य प्रधानगी भी चाहते थे, लेकिन इसकी उम्‍मीद न के बराबर दिख रही है। ऐेसे में उनके सियासी करियर को लेकर कयासबाजी होने लगी।

यह भी पढ़ें : – करतारपुर कॉरिडोर का असली श्रेय पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को जाता है: सिद्धू

इस बीच सिद्धू के तेवर फिर तीखे होते दिखाई दिए। किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधने के साथ ही सिद्धू ने पंजाब की अपनी पार्टी की सरकार पर भी सवाल खड़े किए। इसके बाद उनके अगले सियासी पड़ाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। यह उनके मंगलवार को अचानक बुर्ज जवाहर सिंह के दौरे और बेअदबी मामले को उठाने के खास मायने लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : – नवजोत का पाकिस्तानी राग, कहा “आतंक का कोई देश नहीं होता

इसी बीच, मंगलवार को पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान के सिद्धू का आम आदमी पार्टी में स्‍वागत करने के बयान से चर्चाओं ने जाेर पकड़ लिया है। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी नवजाेत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी का झाड़ू थामने की चर्चाएं चली थीं और इसे लगभग तय माना जा रहा था। माना जाता है कि सीएम पद की उम्‍मीदवारी काे लेकर गतिरोध पैदा हाे गया था और सिद्धू ने कांग्रेस में एंट्री ले ली थी। अब 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले फिर नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। लेकिन, फिर बड़ा सवाल है कि क्‍या आप उनको विधानसभा चुनाव में अपना सीएम चेहरा बनाएगी।

यह सब पहले भी हो चुका है : – कैप्टन सिद्धू द्वि के साथ आर पार के मूड में

रूपनगर में भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्ध आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उनको सीएम चेहरा के रूप में प्रस्तुत करने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सीएम का चेहरा चुनाव से पहले और पंजाब से ही देगी। मान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहाड़ी राजा बताते हुए कहा कि वह तो मैदानी इलाके में आते ही नहीं हैं।

Rashifal

राशिफल, 29 अप्रैल

Aries

29 अप्रैल, 2021:  लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

29 अप्रैल, 2021:   योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

29 अप्रैल, 2021:   लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

29 अप्रैल, 2021:   आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

29 अप्रैल, 2021:  अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

29 अप्रैल, 2021:     आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

29 अप्रैल, 2021:   आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

29 अप्रैल, 2021:     दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

29 अप्रैल, 2021:   भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

29 अप्रैल, 2021:   झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

29 अप्रैल, 2021:    ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

29 अप्रैल, 2021:  रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327