प्रशांत किशोर की सार्वजनिक हुई वार्ता कहीं चुनावी खेल तो नहीं?

जब से प्रशांत किशोर के क्लब हाउस वाली वार्ता सामने आई है, किशोर की मात्र एक ही प्रतिकृया सामने आई। प्रशांत ने कहा “यदि हिम्मत है तो सारी वार्ता सुनाई जाये न की चुने हुए कुछ अंश।” लेकिन प्रशांत किशोर को जानने वाले पूछ रहे हैं कि कहीं प्रशांत किशोर ने अपनी क्लब हाउस वाली वार्ता खुद ही तो नहीं सार्वजनिक कर दी? वैसे भी इस पूरे प्रकरण से प्रशांत गदगद हैं कि भाजपा आज भी उन्हे बहुत महत्व देती है। साथ ही दो प्रश्न भी उठाते हैं पहला, प्रशांत किशोर ने खलिस्तान समर्थओन के हुजूम वाले क्लब हाउस को ही क्यों चुना ? दूसरे कहीं यह वार्ता का सार्वजनिक होना भी कहीं कोई चुनवी प्रपंच तो नहीं?

पंचकुला/कोलकत्ता:

पश्चिम बंगाल चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, अनुमानों और प्रश्नों का वातावरण गझिन होता जा रहा है। कौन जीत रहा है? किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी? क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारी बहुमत से सरकार बनाएगी? क्या ममता बनर्जी के लिए अपना गढ़ बचाना असंभव हो गया है?

चुनाव के मौसम में नेता और विशेषज्ञ सार्वजनिक मंचों पर ऐसे प्रश्नों से बचते हैं। सामान्यतया दलों के लिए काम करने वाले प्रबंधक भी नहीं चाहते कि पत्रकार या कोई और उनसे इस तरह के प्रश्न पूछने जिसके उत्तर में उन्हें कुछ ऐसा कहना पड़े जो आने वाले परिणामों से भिन्न हो।

पर ऐसे माहौल में भी एक व्यक्ति इस तरह के प्रश्न का उत्तर देने के लिए जगह-जगह न केवल तैयार दिखता है, बल्कि कई बार लगता है जैसे वे ख़ुद चाहते हैं कि उनसे ऐसे प्रश्न पूछे जाएँ। ये व्यक्ति हैं प्रशांत किशोर, हाल के वर्षों में भारतीय चुनावों में चुनावी प्रबंधकों की लम्बी होती जा रही सूची में शीर्षस्थ प्रबंधक।

बंगाल चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद ही एक दैनिक को दिए एक ख़ासे लम्बे साक्षात्कार में प्रशांत अपने तमाम फ़ैसलों और चुनावी रणनीतियों के बारे में विस्तार से बोलते और उनका बचाव करते दिखे। प्रश्न यह उठता है कि बहुचर्चित बंगाल विधानसभा चुनाव के आठ चरणों में से मात्र दो चरणों की वोटिंग के बाद ही ऐसा साक्षात्कार देने की जल्दी क्यों आन पड़ी थी? एक ऐसा साक्षात्कार जिसमें प्रशांत बहुत छोटी-छोटी रणनीतियों पर भी विस्तार से बोले। यहाँ तक कि दशकों से ‘दीदी’ के नाम से प्रसिद्ध ममता बनर्जी को इन चुनावों में बंगाल की ‘बेटी’ के रूप में उन्होंने क्यों प्रस्तुत किया, इस पर भी विस्तृत चर्चा की।

कौन प्रबंधक अपनी हर छोटी-बड़ी रणनीति की चर्चा इस तरह से सार्वजनिक तौर पर करता है? जिस प्रशांत किशोर की रणनीतियों के बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं, जो प्रशांत किशोर निज को एक पहेली की तरह प्रस्तुत करते रहे, वही प्रशांत किशोर अचानक चुनावी प्रबंधन के अपने कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव की एक-एक रणनीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए क्यों बरामद हुए? अचानक क्या हुआ कि उन्हें ऐसा करना पड़ा?

उनके इस साक्षात्कार के बाद राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर यह प्रश्न उठा कि क्या प्रशांत किशोर अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर रहे कि बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी हार रही हैं? यहाँ बात तृणमूल कॉन्ग्रेस के संभावित हार की भी नहीं हो रही थी, बल्कि ममता बनर्जी के हार की हो रही थी क्योंकि प्रशांत किशोर ने अपनी ढाई साल की मेहनत में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) को आगे न रखकर हमेशा ममता बनर्जी को ही आगे रखा था। एक प्रश्न यह भी उठा कि क्या प्रशांत किशोर अपने इस साक्षात्कार के माध्यम से किसी और को कोई संदेश देना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो वे किसे संदेश देना चाहते हैं और वह संदेश क्या हो सकता है?

पश्चिम बंगाल चुनावों में वोटिंग की शुरुआत से पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रशांत किशोर को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रबंधक नियुक्त कर चुके हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि बंगाल चुनावों के संभावित परिणामों की चर्चा से होने वाले नुक़सान को रोकने के लिए प्रशांत किशोर ऐसे साक्षात्कार दे रहे हैं? उन्हें क्या डर है कि बंगाल चुनावों के परिणामों का असर उनके पंजाब असायनमेंट पर होगा?

इन प्रश्नों को तब और बल मिला जब प्रशांत किशोर ने अपने मित्र पत्रकारों के साथ क्लबहाउस पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने उन मुद्दों पर तो चर्चा की ही जिनके बारे में वे इंडियन इक्स्प्रेस वाले साक्षात्कार में विस्तार से बोल चुके थे, नए विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की जिनके बारे में उस साक्षात्कार में चर्चा नहीं हुई थी। प्रश्न पूछने वाले पत्रकारों में लगभग वे सभी पत्रकार थे जिन्होंने लम्बे समय से भाजपा और नरेंद्र मोदी को कोस कर अपनी पहचान बनाई है। क्लबहाउस के इस रूम में उपस्थित लोगों और उनके द्वारा किए गए प्रश्नों को सुन कर ऐसा लगा कि क्लबहाउस का यह साक्षात्कार एक विस्तृत योजना का परिणाम है।

इसमें प्रशांत किशोर और पत्रकारों के बीच की चर्चा की कई रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालाँकि इस चर्चा में प्रशांत किशोर ने कई बार भाजपा की लहर, नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बंगाल चुनावों के संभावित परिणामों को स्वीकार किया पर उन्होंने बहादुरी का एक मुखौटा भी चढ़ाए रखा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बंगाल के मतदाताओं के बीच नरेंद्र मोदी की बड़ी लोकप्रियता को स्वीकार तो किया पर उसके साथ ही उन्होंने तुरंत यह कहा कि नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की लोकप्रियता एक समान है।

क्लबहाउस की इस चर्चा के बाद एक प्रश्न और उठा कि उन्होंने ऐसी चर्चा या अपने संदेश के लिए क्लबहाउस को ही क्यों चुना? इस प्रश्न का एक उत्तर इस बात में जान पड़ता है कि क्लबहाउस पर ख़ालिस्तानी प्रोपेगेंडा के वाहक भारी मात्रा में हैं और सम्भवतः प्रशांत अपने पंजाब असयानमेंट के लिए समर्थकों के एक झुंड की तलाश में यहाँ पहुँचे हों। इसका एक संभावित उत्तर यह भी है कि बंगाल चुनावों के परिणाम को लेकर कोई संदेश बंगाल से पंजाब गया हो, जिसके कारण प्रशांत के ऊपर किसी तरह का दबाव बना हो।

यह बात स्थापित राजनीतिक मान्यताओं का हिस्सा है कि अलग-अलग दल और विचारधाराओं के वाहक होने के बावजूद नेता एक-दूसरे के साथ अपरोक्ष चैनल के माध्यम से संदेशों का आदान-प्रदान करते रहते हैं और ऐसे ही किसी चैनल के माध्यम से बंगाल से चलकर कोई संदेश पंजाब पहुँचा हो जिसमें प्रशांत किशोर के लिए किसी तरह की मुश्किल खड़े करने की क्षमता है।

ख़ैर, कारण चाहे जो हों, आने वाला समय बड़ा राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत रोचक जान पड़ता है और बंगाल चुनावों के परिणाम इसे और रोचक बनाने वाले हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री चंदर्मोहन ने वर्ड 12 की समस्याओं के समाधान हेतु उठाए कदम

पंचकूला 10 अप्रैल

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जन स्वास्थ्य एवं  अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करके  12  वार्ड के गांव खरक-मंगोली में लोगों द्वारा पीने के पानी की समस्या का आगामी तीन दिन में समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

                   ‌                   वार्ड 12 के पार्षद के खिलाफ इस गांव के लोगों का गुस्सा था। इसकी शिकायत मिलने के पश्चात चन्द्र मोहन इस गांव में प्रमुख रूप से पीने के पानी की समस्या, गलियों की दयनीय हालत और स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था न होने के कारण, समास्याओं का समाधान करवाने पहुंचे थे।

                                ‌    वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए चन्द्र मोहन ने कहा कि सरकार का यह सर्वोच्च दायित्व है कि वह आम नागरिकों की, बिजली, पानी, रोटी कपड़ा और मकान की मूल भूत समस्याओं के इनिराकरण की और ध्यान दें। लेकिन हरियाणा सरकार अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से असफल रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बुधवार तक इंतजार करें अगर तब तक अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाए तो फिर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने को विवश होना पड़ेगा और इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

         ‌                              ‌                     उन्होंने कहा कि यह कालोनी मेरा परिवार है और चुनाव के दौरान यहां के लोग  न तो कांग्रेस पार्टी का सांसद,न ही विधायक और न ही मेयर बना सके और इसी का खामियाजा  भुगतना पड़ रहा है। इसी लिए यहां पर वर्तमान पार्षद द्वारा विकास के मामले में भेदभाव किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से दृष्टि गोचर होता है।

        ‌                             चन्द्र मोहन ने कहा कि चौधरी भजनलाल की सोच थी कि समाज के गरीब वर्ग के लोगों को  कम से कम 2 मरले का प्लाट दिया जाए ताकि हर मां बहन का अपने मकान बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि मेयर के चुनाव के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने  वायदा किया था कि अगर उपेन्द्र कौर आहलुवालिया मेयर बनीं तो गरीबों को 3-3 मरले के प्लाट दिए जायेंगे , लेकिन यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि श्री मती आहलुवालिया मेयर का चुनाव हार गई अन्यथा आज तक सबको प्लाट मिल गए होते।

                   ‌                   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशी शर्मा ने कहा कि चन्द्र मोहन पंचकूला के लोगों को अपना परिवार समझते हैं। जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करवाने के लिए श्री चन्द्र मोहन के ‌दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। उन्होंने कहा कि सभी एक जूट होकर कांग्रेस पार्टी का साथ दें तभी समस्याओं का समाधान तत्परता से करवाया जा सकता है। लोगों ने हाथ उठा कर भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं दोहराहेगें।

                    ‌             इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशी शर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत किंगर , चरणजीत,प्राण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 10 मार्च

10 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें जुआ खेलनें वाले चार आरोपियो को अलग अलग स्थानो से किया गिरफ्तार

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत कार्रवाई के तहत कल दिनाक 09.04.2021 को चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान घुरे लाल पुत्र हरि सिह वासी चण्डीमन्दिर, अक्षय कुमार उर्फ मट्टी पुत्र रमेश कुमार वास खडक मन्गौली पचंकूला,  राहुल पुत्र कस्तूरी लाल वासी खडक मन्गौली पचंकूला, तथा कुलदीप सिह उर्फ सोनी पुभ प्रेम सिह वासी करणपुर पिन्जौर के रुप में हूई ।  गिरफ्तार किये आरोपियो से जुआ राशि 3420/- रुपये बरामद करके जुआ अधिनियम के अलग अलाग थाना में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

10 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अवैध देशी कट्टा 315 बोर के मामलें दोनो आरोपियो को भेजा जेल ।

                 पुलिस प्रवक्ता नं जानकारी देते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गयें निर्देशो के तहत अपराधो की रोकथाम हेतु बिना लाईसैन्सी 315 बोर देशी कट्टा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र धर्म सिह वासी जलालपुर जिला मेरठ उतर प्रदेश रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 07 अप्रैल को क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए कोर्ट काम्पलैक्श सैक्टर 1 पंचकुला सूरज थियेटर की तरफ से गौरव पुत्र श्याम लाल वासी खडक मन्गौली पचंकूला को एक देशी कट्टा 315 बोर सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला टीम नें दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । आरोपी गौरव को गिरफ्तार करके प्राप्त एक दिन का पुलिस रिमाण्ड के दौरान पुछताछ की गई । उपरोक्त आरोपी शिव कुमार वासी उतर प्रदेश से अवैध हथियार के मामलें में सलिप्त आरोपी हेै ।

10 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें जान से मारनें की नियत से गोली चलानें के मामलें में दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरपकड करते हुए  पुलिस थाना कालका की टीम नें जान से मारनें की नियत से गोली से हमला करने व मारपिटाई के वर्ष 2017 गाँव टगँरा के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रण्जीत उर्फ नीता उर्फ मिन्टा पुत्र तेजा राम वासी मुकन्दरपुर डेरा बस्सी मौहाली तथा गुरमीत उर्फ गीतु पुत्र मामराज वासी खेडी गुजरा डेरा बस्सी मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता श्याम लाल पुत्र रतीराम वासी गाँव टगरा हसुंआ कालका नें शिकायत दर्ज करवाई । वह खेती बाड़ी का काम करता हुँ । जो दिनाक 8.12.17 को समय करीब 5 बजे शाम को शिकायतकर्ता अपनें घर से कुछ दुरी पर अपने मकान मे गया था जहाँ पर शिकायतकर्ता  के पिता रतीराम वा उसका भान्जा सन्दीप कुमार और मेरे गाँव के अनिल कुमार पुत्र निरजन वा यशपाल पुत्र निरजन भी मेरे साथ मकान पर थे और मेरे पिता जी बाहर गेट पर बनी दुकान के पास बैठा था जो मै समय करीब 6.45 PM पर मै अपने मकान से अपना निजी समान लेने के लिये गेट के पास बेड़े मे पहुँचा तो उसी समय गेट पर 3-4 गाँड़ीया आकर रुकी । जो इन चारो गाड़ीयो मे से करीब 15-16 लड़के अपने हाथो मे तलवारे लोहे की राड़ वा डण्ड़े लेकर उतरे और अमित पुत्र बनासी वासी पपलोहा ने अपने दाहिने हाथ मे पकड़ी पिस्टल से मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे उपर गोली का वार किया । उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य व्यक्तियो ने एक दम ललकारा मार कर कहा कि आज हम श्याम लाल को जान से मार देगें । जिन्होनें हाथ में लिये तलवार वार शिकायतकर्ता की बाई तरफ पीछे सिर मे किया । इसके अलावा मेरे उपर जान से मारने की नीयत से वार किये और तारा , शिम्पी वासीयान गरिड़ा ने अपने हाथ मे ली लोहे कि रोड़ के वार मेरी दाहिनी टागं पर किये जिस कारणँ मेरे हाथ मे लिये टेबल भी नीचे गिर गया और इन सभी ने मुझे लातो वा डण्ड़ो से मेरे सिर पर वार किये और मै कमरे मे पड़ा बैठ के नीचे घुस गया फिर भी इन लोगो ने मुझे मारते रहे जो मेरे बचाओ- बचाओ का शोर सुन कर मेरा पिता रतीराम मुझे बचाने के लिये कमरे मे आ गया जो इन लोगो ने मेरे पिता को चोटे मारी और मेरे भान्जा सन्दीप कुमार वा मेरे गांव का लड़का अनिल कुमार जो मुझे बचाने आये उनको भी इन सभी ने लातो वा डण्ड़ो से वार किया और फिर शोर सुन कर आस पास के पड़ोसी भी मौका पर आ गये जो यह सभी हमे कहने लगे की आज तो तुम बच गये लेकिन दोबारा मिला तो हम तुम्मे जान से मार देगे । जिस बार पुलिस थाना कालका में सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,452,307,506 IPC वा 25/54/59 आर्मस एक्ट के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की तफतीश करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

10 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 1 किलो 300 ग्राम गान्जा सहित आरोपी किया गिरफ्तार

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांज सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनु पुत्र सतगुरु वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गश्त व पडताल करते हुए शिमला-कालका पर हाईवे पर रोड सलीप रोड अंडर ब्रिज गाँव टिपरा के पास मौजूद थें । तभी अजानक गाँव घाटी वाला की तरफ से एक नौजवान लडका आता दिखाई दिया और उस व्यक्ति ने अपने हाथ में एक सफेद रंग का मोमी कट्टा पकडा हुआ था जो अपने पास अचानक से पुलिस की गाडी को देखकर घबराकर एक दम पीछे मुड के तेज कदमों से चलने लगा । जिसको साथी कर्मचारियो की सहायता से लडके काबू करके पुछताछ किया जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया पुलिस की पार्टी नें उस व्यक्ति के हाथ से लेकर खोलकर चैक किया जिसके अन्दर एक हरे रंग का मोमी लिफाफा मिला जिसको खोल कर चैक करने पर मोमी लिफाफे के अन्दर से हरे भूरे रंग का पत्ती नुमा पदार्थ मिला । जिसके अनुभव व सुँघकर नशीला पदार्थ गान्जा मालूम हुआ । जो नशीला पदार्थ का वजन किया जिसका कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम हुआ । आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

इस चैत्र नवरात्र मेले के दौरान ई-टोकन व फेस मास्क के साथ ही होगी श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति- उपायुक्त

  • इस चैत्र नवरात्र मेले के दौरान ई-टोकन व फेस मास्क के साथ ही होगी श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति- उपायुक्त
  • श्रद्धालु अधिक से अधिक आॅन लाईन के माध्यम से ही करे माता के दर्शन- उपायुक्त ने की अपील।
  • श्रद्धालुओं के लिये हर 50 मीटर पर हो सेनिटाईजर की व्यवस्था-उपायुक्त

पंचकूला, 10 अप्रैल :

जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने कहा है कि आगामी 13 से 21 अप्रैल 2021 तक श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को फेस मास्क व ई-टोकन के साथ ही माता के दर्शन की अनुमति दी जायेगी।

मुकुल कुमार आज श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड परिसर के सभागार में मेले के सफल आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने अपील की कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से कम से कम संख्या में माता के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब पर माता के लाईव दर्शन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठाये और घर से ही माता के दर्शन करें।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिये जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे ये भी सुनिश्चित करेंगे कि पंक्ति में खडे़ श्रद्धालुओं में कम से कम दो गज की दूरी अवश्य हो और उन्होंने मास्क पहन रखा हो। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार कोरोना को देखते हुए माता के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को श्री माता मनसा देवी परिसर में बैठने, इक्ट्ठा होने व घूमने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा मुंडन घाट बंद रहेगा व किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व मंनोरंजन की गतिविधियां और भंडारे का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर की धर्मशालायें भी बंद रहेंगी।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को बाहर से प्रसाद लाने की आवश्यकता नहीं है। बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये रियायती दामों पर प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर 50 मीटर की दूरी पर सेनिटाईजर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। इसके अलावा नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर की सेनिटाईजेशन और फोगिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेले के दिनों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा स्थापित सूचना केंद्र के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के बारे मेें जागरूक किया जायेगा।

बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जायेगा, जहां श्रद्धालु माता के दर्शन करने के साथ साथ अपना कोविड टीकाकरण भी करवा सकते है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले के दिनों में प्रतिदिन 24 घंटे एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जायेगी।

  बैठक में जानकारी दी गई कि कोविड-19 के मद्देनजर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति प्रदान की जायेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में 15 मिनट में 120 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है।

बैठक में यह भी बताया गया कि ई-टोकन प्राप्त करने के लिये इच्छुक श्रद्धालुओं को केवल बोर्ड की वैब साईट ूूू www.mansadevi.org.in     पर साधारण सी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी, जिसके तुरंत पश्चात उनके मोबाईल नंबर पर एक ई-टोकन भेजा जायेगा, जिसे दिखाकर वे माता के दर्शन कर सकेंगे।  

बैठक के उपरांत श्री मुकुल कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और मेले के सफल आयोजन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सीएमओ जसजीत कौर, एसीपी पंचकूला उमेद सिंह, नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी एमएस यादव, काली माता मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh – 10 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 10. 04. 2021

MV Theft

Anil Bhandari R/o # 2157/2, sector 40C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Jupiter Scooter No. CH01-BM- 3120 parked near # 1192 Chaman colony Dhanas before one and half month ago. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pankaj Sarin R/o # D-21, Sector-30B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01-AE-7825 parked near Cremation Ground Shitla Mata Mandir, Mani majra on 23.03.2021. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Devender Kumar, SDE, P-1, BSNL Exchange, Sector-4, Chandigarh reported that unknown person stole away 400 meter UG cable from Sector-4 on 08.04.2021. A case FIR No. 33, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 16, U/S 147, 149, 186, 109, 309, 509 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of a lady of Sector 19, Chandigarh against Ranjit Mishra (Chowkidar) R/o Govt Model high School, Sector -53, Chandigarh and Dhani Ram (Ex-employee out source) R/o # 967, Village Faidan Nizampur, Chandigarh and others, they all  entered in DEO office premises and attempted suicide by pouring petrol on Roof top, DEO office building on 07.04.2021. Investigation of the case is in progress.

One arrested with fake number plate

Chandigarh Police arrested Adil Khan R/o # 258, Phase-1, BDC, Sector 26, Chandigarh aged 24 years, while he was using fake Registration No. CH-01AF-8580 on Activa Scooter, whose actual number of scooter is CH-01AF-8560 near public toilet, Sanjay Colony, Ind. Area, Phase-1, Chandigarh on 09.04.2021. In this regard, a case FIR No. 56, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS- Ind. Area, Chandigarh. During investigation, it came to light that said activa was stolen from Mandi, Sector 26, Chandigarh on 07.04.2021. A case FIR No.58 U/s 379 IPC has already been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Proclaimed Offender

A case FIR No. 67, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Steney Enwermeke R/o # WZ/139, E-2, Plot No. 16, Gali No.09, Tilak Nagar, new Mahabir Nagar, New Delhi, who was declared Proclaimed Offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of the case is in progress.

Dowry death

A case FIR No. 23, U/S 304-B IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 50, Chandigarh against Sachin Goyal and his mother resident of Zirakpur, they harassed complainant’s daughter for more dowry, due to this she committed suicide on 25.03.2021. Investigation of case is in progress.