Saturday, September 13

आज पंचकूला में जजपा पंचकूला द्वारा हरदिल अज़ीज़ ,लोकप्रिय युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जी का जन्मदिन “जन सरोकार दिवस” के रूप में बाल सदन सेक्टर 12 -ए मे अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया ।इस मौके पर बच्चों को फल व चोकलेट वितरित की गई ।यह प्रोग्राम जजपा जिलाप्रधान शहरी ओपी सिहाग व ग्रामीण जिलाप्रधान भाग सिंह दमदमा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर बालसदन के बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा गया तथा दुष्यन्त जी के लंबे जीवन की कामना की गई तथा यह दुआ की गई वो जिंदगी में वो और आगे बढ़े तथा प्रदेश व देश के लोगों की सेवा निरंतर करते रहे । जिला जजपा शहरी प्रधान ओपी सिहाग ने कहा कि दुष्यन्त चौटाला ने सिर्फ 33 साल की उम्र में राजनीति में वो मुकाम हासिल कर लिया जिसके लिए बहुत से राजनैतिज्ञ ताउम्र कोशिश करके भी हासिल नही कर पाते।सिहाग ने कहा कि दुष्यन्त चौटाला ने बतौर उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार जो जनहित के कार्य राज्य में सरकार से करवाये हैं, जिसमे हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियो में 75प्रतिशत आरक्षण ,पंचायती राज संस्थाओं मे महिलाओ के लिए 50 प्रतिशत सीटों का प्रवाधान करना,भारत मे बुजर्गों,विधवाओ को सबसे ज्यादा सम्मान भत्ता देने आदि ।इसलिए आज उनके जन्मदिन को “जन सरोकार दिवस “के रूप में मनाया गया है । ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा ने इस मौके पर सभी को बधाई दी तथा दुष्यंत चौटाला की लंबी उम्र के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर जजपा पंचकूला के वरिष्ठ नेता व पार्षद सुशील गर्ग ,पार्षद राजेश निषाद ,के सी भारद्वाज, अरविंद जाखड़, संदीप राणा ,दीपक मोगीनन्द ,महेंद्र सिहाग, विशंभर पाठक ,जीतू झंडा , उपेंद्र दुबे ,रामफल यादव ,निर्मल नानकपुर,जोरा सिंह , ,रणधीर जागलान , धर्मपाल सांगवान , जसबीर बिड़लान, भीम भारद्वाज ,राजेन्द्र मेहरा ,राजेन्द्र लेहि,गुरदेव चरनिया ,जग्गी दमदमा ,मोहन ,रजत ,प्रदीप आदि कार्यकता उपस्थित थे ।