Police Files, Chandigarh – 30 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 30. 04. 2021

Sixteen persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 58, U/S 188 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against Ajay Partap Singh R/o # 4, Teja Market, Nadda Road Naya Gaon, Mohali, who was arrested while roaming without having pass/permit near Public toilet, Sector-25, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 59, U/S 188 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against Saddam Hussain resident of Dhanas, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near Khera Mandir, Sector-25, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 63, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Umesh Kumar resident of Mohali, (PB), who was arrested while roaming without having pass/permit near Jallandhar Sweets, Sector-22, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 64, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Gurwinder Singh resident of Mohali, (PB), who was arrested while roaming without having pass/permit near Civil Hospital, Sector-22, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 47, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Dev Narayna resident of EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near Govt. School, Dhanas, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 72, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Sajjan Singh resident of Sector-28, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near Jain park, Sector-28, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 73, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Taranjot Singh resident of Distt. Ludhiana, who was arrested while roaming without having pass/permit near booth Market, Sector-7, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 74, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Rommy Masih resident of BDC, Sector-26, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near Munna turn, BDC, Sector-26, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 75, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Raminder Singh resident of Sector-30, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near Market, Sector-27, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 59, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Ankur Prasher resident of Milk Colony, Dhanas, Chandigarh, who was arrested while he opened coaching center near PWT Market, Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 60, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Gurmail Singh resident of Morigate, Manimajra, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near Wine shop, Govindpura, Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 35, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Rajeev Kumar resident of NIC, Manimajra, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near NIC flats, Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 36, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Siya Ram resident of NIC, Manimajra, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near IFO park, Subhash Nagar, Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 41, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against Satish Kumar resident of Vikas Nagar, Maulijagran, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near Govt School, Maulijagran, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 42, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against Vikram Singh resident of Raipur Khurd, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near beat box, Raipur Khurd, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 108, U/S 188 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Sandeep resident of Sector-56, Chandigarh, who was arrested while roaming without having pass/permit near park, Sectir-56 Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 29.04.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Rajeev, Principal at Govt, Senior Secondary School, Sector23-A, Chandigarh reported that unknown person stole away important documents, computer and other electronic items from record room of School premises on the night intervening 10/11.04.2021. A case FIR No. 62, U/S 380, 457, 427 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Vikram R/o # 201, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that two person occupants of motorcycle number not known, who snatched away complainant’s mobile phone, near Roadways workshop, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 29.04.2021.  A case FIR No. 75, U/S 379-A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Holiday Declared in PU Regional Centres/Affiliated Colleges Located in Punjab

Chandigarh April 30, 2021

            It is hereby notified that the Offices/Institutions/Regional Centres/ Rural Centres/Affiliated Colleges of Panjab University located in the State of Punjab will remain closed on Saturday, 1st May 2021 on account of 400th Birthday of Sri Guru Teg Bahadur Ji in terms of Punjab Govt. Notification No. 1/175013/2021 dated 29.04.2021. However, all meetings and examinations will be held as per schedule announced earlier.

नहीं रहे रोहित सरदाना

टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि आज (30 अप्रैल) सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।

कोरोना ने छीन लिया एक अच्छा पत्रकार।

टीवी जगत की एक मुखर राष्ट्रवादी आवाज़ जो निर्भीकता से बिना लाग- लपेट के राष्ट्र की बात करते थे आज हमारे बीच नाहन रहे। डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम की मुख्य संपादिका और वरिष्ठ पत्रकार सारिका तिवारी ने इसे पत्रकारिता जगत की कभी न पूरी हो पाने वाली क्षति बताया है। रोहित को याद करते हुए उन्होने अपने स्टाफ से इस दुख को सांझा करते हुए कहा की मानो यह उनकी निजी संताप है। उनके शब्दों में “ऐसा लग रहा है कि कोई अपना पुराना साथी बिछ्द गया है”। उन्होने सरदाना परिवार के लिए अपनी समवेदनाएं भेजीं हैं।

बेहद दुखद।

वहीं आजतक मीडिया संस्थान से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, ”हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी. आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.”

लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’

कलेजा मुँह को आता है।

उदयपुर में पहली मई से पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

उदयपुर, राजस्थान:

अधिवक्ता परिषद्, राजस्थान की उदयपुर इकाई द्वारा विश्वव्यापी कोविड महामारी से प्रतिरक्षा हेतु पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। एक मई से आरम्भ हो कर यह शिविर 5 मई तक चलेगा जिसका समय हर शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा। जिसका नियोजन क्रम निम्नानुसार रहेगा-

1मई 2021, शनिवार
श्रद्धेय श्रीवर्धन जी
(योग निद्रा एवं मुद्रा विशेषज्ञ)

2 मई 2021, रविवार
डॉ. हनवंत सिंह जी राजपुरोहित
(पुलिस निरीक्षक, राजस्थान पुलिस)

3 मई 2021, सोमवार
एडवोकेट रागिनी जी शर्मा
(प्रशिक्षिका, आर्ट ऑफ़ लिविंग)

4 मई 2021, मंगलवार
विवेकानंद केन्द्र, राजस्थान प्रान्त
(कन्याकुमारी)

5 मई 2021, बुधवार
बालयोगी श्री भव्य जी चौबीसा
(अन्तर्राष्ट्रीय योग शिक्षक, योग एलायंस, सं.रा.अमेरिका एवं समत्व्ं योगशाला)

यह जानकारी शिविर की संयोजिका एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने दी।

निताशा से मिले राजपुरा शाहनी के किसान, मांग पत्र सौंपा

  • सिहाग ने अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
  • किसानों को जल्द मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया

सतीश बंसल, ऐलनाबाद :

रामपुरा माइनर के मोगे पर स्थित सिंचाई खाल लंबे समय से जर्जर हालत में है। इससे किसानों को अब फसल की बिजाई के समय सिंचाई की बहुत दिक्कत दरपेश आ रही है। इसी के चलते चौपटा खंड के गांव राजपुरा शाहनी निवासी किसानों का प्रतिनिधिमंडल राजकीय जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग के पास गांव खारी सुरेरां में मिलने आये। किसान रोहताश, हरनाम, कृष्ण कुमार, शेर सिंह, भगत सिंह, बलबीर, रामनिवास, जय किशन आदि ने बताया कि सिंचाई खाल के जर्जर हालात होने से उनके खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग की कि उनके इस जर्जर सिंचाई खाल की मरम्मत यथाशीघ्र करवाई जाए ताकि नरमा-कपास की बिजाई के लिए उन्हें पानी उपलब्ध हो सके। इस पर निताशा ने तुरंत संबंधित अधिकारी से बात करके खाल के बारे में रिपोर्ट मांगी और किसानों को यथाशीघ्र मांग पूरा करवाने का भरोसा दिलाया।

अब बिना मास्क के नहीं होगी मिठाई की दुकानों में एंट्री

-कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हलवाई यूनियन ने बैठक कर लिया निर्णय
-दुकान-दुकान जाकर जागरूक कर रहा है व्यापार मंडल: हीरालाल शर्मा

सतीश बंसल, सिरसा :

 कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब हलवाई यूनियन सिरसा ने निर्णय लिया है कि उन्हीं ग्राहकों की मिठाई की दुकान में एंट्री होगी जो मुंह पर मास्क लगाकर आएंगे। इस सिलसिले में एक बैठक आज एक निजी प्रतिष्ठान में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें हलवाई यूनियन सिरसा के पदाधिकारी शामिल हुए।

हीरालाल शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानी बरतें। हलवाई यूनियन की एक अच्छी पहल है जो कोविड-19 की गाईडलाइंस की पालना आमजन से करवाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल दुकान-दुकान पर जाकर दुकानदारों को जागरूक कर रहे है कि मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंस की पालना करें। हलवाई यूनियन के प्रधान राजेश चावला ने बताया कि हमने व्यापार मंडल के साथ मिलकर निर्णय लिया है कि दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य होगा व उनके हाथों को सेनिटाइज करवाकर ही एंट्री दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी। बिना मास्क वाले किसी भी व्यक्ति को मिठाई नहीं दी जाएगी। इस बैठक में राकेश खुंगर, रिंकू बजाज, राकेश कंबोज, विकास अग्रवाल, रोहित काठपाल, पंकज मुंजाल, शुभम चावला, भीम सोनी इत्यादि  मौजूद थे।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी 25 लाख रुपये की राशि

-नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता, सबके सहयोग से जीतेंगे कोरोना लड़ाई : रणजीत सिंह
-स्वयं का बचाव करके कोरोना कड़ी को तोडऩे में सहयोग करें नागरिक, अनावश्यक घर से न निकलें बाहर

सिरसा, 29 अप्रैल।

                   प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार टीम के रूप में कोरोना के खिलाफ लड़ाई प्राथमिकता से लड़ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जिस प्रकार से सरकार व प्रशासन कोरोना से बचाव कार्यों में लगी हुई है, निश्चित ही नागरिकों के सहयोग से कोरोना पर हमारी जीत होगी। उन्होंने सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।बिजली मंत्री वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला में कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की वर्चुअल समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। वर्चुअल समीक्षा बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला आदि जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने जिला में कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की जानकारी ली व अपने सुझाव सांझा किए। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, डीआईओ रमेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। ऐलनाबाद एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार व कालांवाली एसडीएम विजय सिंह भी लिंक से वर्चुअल बैठक में भाग लिया।

                    बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व इससे बचाव कार्यों में सरकार व प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है और प्राथमिकता से इस दिशा में काम किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी महामारी नहीं देखी। पूरा विश्व कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी के फैलाव को रोकने में सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी आमजन के सहयोग से संक्रमण को रोकने में सफल हुए थी। अब एक बार फिर नागरिकों से उसी प्रकार के सहयोग की जरूरत है। नागरिक स्वेच्छा से कोरोना से बचाव नियमों की पालना करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाएं।उन्होंने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में पूरी सरकार टीम के रूप में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में किसी भी कोरोना मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी न रहे। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े। इलाज के लिए जिस भी स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता होती है, उस बारे समय रहते अवगत करवाएं, ताकि उसका समाधान करवाया जा सके। उन्होंने वर्चुअल बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि कोविड मरीजों के इलाज में सेवानिवृत डॉक्टर तथा मेडिकल छात्रों का सहयोग लिया जाए, इससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

                    सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा में संसाधनों की कमी के चलते किसी भी कोरोना संक्रमित को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी बैड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि स्वास्थ्य सुविधाओं की डाटा तैयार कर समय-समय पर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाए। जिस भी चीज की जरूरत हो तो, उस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना बचाव उपायों की जागरूक करने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन में नियमों की दृढता से पालना करवाई जाए। इसी प्रकार धारा 144 की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, ताकि संक्रमण फैलाव की इस कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने की अपील करते हुए कोरोना से बचाव नियमों की पालना करने का आह्वान किया। सांसद सुनीता दुग्गल ने गत दिन भी वर्चुअल बैठक लेते हुए जिला की कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जिला में कोरोना स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दस लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की थी।

                    वर्चुअल बैठक में कालांवाली विधायक  शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की भांति सेनेटाइजेशन भी प्रमुख उपाय है। उन्होंने सुझाव दिया कि शहर व गांवों में सेनेटाइजेशन करवाया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जनप्रतिनिधियों से मिले सुझाव व निर्देशों की अनुपालना के लिए आश्वस्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण के फैलाव रोकने में प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। कोरोना की संभावित स्थिति के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण चैन को तोडऩे में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और कोरोना बचाव उपायों की पालना करें।

ई-ऑफिस प्रणाली में जिला सिरसा बना प्रदेशभर में नंबर वन

– उपायुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पेपरलेस होकर ई-ऑफिस पर आए सभी विभाग
– स्कोरबोर्ड में जिला सिरसा 6.4 अंकों के साथ दूसरे जिलों के लिए बना अनुकरणीय : नगराधीश गौरव गुप्ता

सतीश बंसल, सिरसा, 29 अप्रैल।

              उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी विभागों द्वारा फाइलें अब पेपर लैस बनते हुए ई-आफिस के माध्यम से मूव की जा रही हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन सिरसा प्रदेश में नंबर वन बना है। डिजीटल प्लेटफार्म ई-ऑफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और यही कारण है कि ई-ऑफिस पोर्टल पर जिला सिरसा 6.4 अंकों के साथ अग्रणीय बना है।

              नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों की सहभागिता के परिणामस्वरूप जिला सुगम व सरलता से आमजन से जुड़ी सरकारी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर जिला के सभी विभागाध्यक्ष पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि जिला ई-ऑफिस पोर्टल पर साप्ताहिक स्कोर बोर्ड में प्रथम स्थान पर खड़ा है।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बढ़ाया विभागाध्यक्षों का उत्साह :

              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला को प्रदेश में अव्वल रहने पर जिला प्रशासन की टीम का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरी सजगता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सभी विभाग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। अब ई-ऑफिस सिस्टम पर भी जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय बन रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व उनकी टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से जहां एक और सभी विभाग पेपरलेस हुए हैं वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ी है।

चंद्रमोहन ने की सीमेंट की सड़कों की वकालत

पंचकूला 29 अप्रैल:

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री औरलोकनिर्माण मंत्री  दुष्यंत चौटाला से मांग की है कि प्रदेश में तारकोल की सड़कों के स्थान पर सीमेंट की सड़कें बनाने कीसम्भावनांओ का पता लगाने के साथ साथ सीमेंट की सड़कें बनाने के बारे में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।                                 ‌     

    चन्द्र मोहन ने कहा कि जैसा कि प्रायः देखने में आया है कि सीमेंट की सड़कें ज्यादा टिकाऊ और लम्बे समय तक चलनेवाली  सिद्ध हुई हैं अब टैक्नोलॉजी के विस्तार के साथ साथ सड़कों को बनाने की नई विधि को आत्मसात करने की जरूरत है इससेजहां सरकार का पैसा बचेगा, वहीं दूसरी ओर पट्रोल और डीजल की भी बचत होगी तथा गाडियां के इंजन पर भी कम असर पड़ेगा।   

        ‌                         उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले गुरुग्राम में तारकोल की जगह सीमेंट की सड़केंबनाने की प्रक्रिया की शुरुआत भी की गई थी और इसके बड़े अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में  भी नागपुरसे यवतमाल के बीच सीमेंट की सड़क  बनाई गई है उन्होंने कहा कि इस नई टैक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करते हुए भविष्य में बननेवाली अधिकतर सड़कों का निर्माण सीमेंट की सड़कें बनाने के साथ ही किया जाए।             

                             चन्द्र मोहन ने  हरियाणा के लोकनिर्माण मंत्री से मांग की है प्रदेश में भविष्य में बनने वाली नई सड़कों का निर्माण कार्य भी सीमेंट की सड़कें बना करपूरा किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर निगम पंचकूला द्वारा भविष्य में बनाई जाने वाली सड़कों को भी सीमेंट की नई तकनीक केसाथ ही बनाया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि कि संसद की संसदीय समिति की रिपोर्ट में भी खुलासा किया गया है कि सीमेंट कीसड़कों के रखरखाव में बहुत ही कम खर्च होता जबकि तारकोल की सड़कों को रखरखाव के लिए अधिक पैसा व्यय करने की जरूरतहोती है क्योंकि वह लम्बे समय तक नहीं चलती हैं।

  उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों के निर्माण के मामले मेंहरियाणा सरकार पंचकूला के साथ  भेदभाव कर रही है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहर की कई सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से आग्रह किया है कि वह जिला पंचकूला की सड़कों कीदयनीय हालत के बारे में मामला सरकार के समक्ष उठाए ताकि इन सड़कों का सुधार होने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाए  उपलब्ध हो सकें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 29 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

रेमडेसिविर इन्जैक्शन के नाम पर आनलाईन कालाबाजारी करनें वालें से रहें सावधान :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला ।

                       पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) नें कोविड-19 की वर्तमान की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 की दवाईयों (रेमडेसिविर) इन्जैक्शन बारें आनलाईन पोर्टल सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध करवानें वालों से सर्तक होनें बारे का आग्रह किया है कुछ लोग कोविड-19 शरारती तत्व जो आनलाईन कोरोना महामारी का फायदा उठाकर आपके साथ साईबर के माध्यम से रेमडेशिविर इन्जैक्शन को उपलब्ध करवानें का झाँसा देकर आनलाईन ठगी करते है जिनसे सावधान रहनें की अपील करते हुऐ पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि ऐसे आनलाईन के माध्यम से कोरोना की दवाईया उपलब्ध करवानें वालें से सावधान व सर्तक रहें ।

कुछ लोग सोशल मीडिया जैसे व्टसअप, फेसबुक के माध्यम से रेमडेसिविर दिलाने के नाम पर इंजेक्शन दो घण्टे में उपलब्ध के करवानें का वादा करते है व तुरंत पैसे ट्रांसफर करो मैसेज पोस्ट करते है । अगर आप लोग भी जरुरतमंद Urgently need Remedisivir के मैसेज ड्राप करते है आनलाईन ठगी करनें वालें जरुरतमदों को फायदा उठाकर काल करके कहते है कि दो घण्टे में इन्जैक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा व पैसा एडवांस में बुकिग के लिए ट्रांसफर करवा लेते है फिर फोन उठाना बन्द कर देते है । और हजारो रुपये पैसे की डिमाण्ड करते है इसके साथ ही रेमडेसिविर के इंजेक्शन में ग्लुकोज वाटर भी दिया जाता है वह शक्स कहते है कि उसके आसपास एरिया में कोविड पेशेंट हैं । इस कारण वह अपनी लोकेशन पर नहीं बुला सकते  है । ऐसे किसी भी व्यकित पर विश्वास ना करें

इसके साथ दवा कंपनियां भी अब साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट जारी कर रही हैं । सिप्ला ने इसके बारे में एक पब्लिक अपील भी जारी की है । कहा है कि कुछ लोग कंपनी के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं । लोग कंपनी की ओर से तय स्टॉकिस्ट या अधिकृत कारोबारी से ही दवा लें । रेमडेसिविर की कालाबाजारी और नकली पैकेजिंग के मामले भी सामने आए हैं । लोगों को भरोसेमंद से ही खरीदारी करनी चाहिए । साइबर ठग पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नंबर से जरूरतमंदों की पहचान करते हैं । फिर उन्हें कॉल कर एडवांस जमा कराने को कहते हैं। एक बार एडवांस जमा हो जाने पर फिर फोन उठाना बंद कर देते हैं ।  गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल ने पब्लिक से कहा है कि सोशल मीडिया पर कोविड से जुड़ी हेल्प के लिए अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और डिटेल शेयर करने से बचें । क्योंकि साइबर अपराधी इसका मिसयूज कर सकते हैं ।

                इसके साथ माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा, श्री मनोज यादव के नेतृत्व में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यापक आवश्यकता के बीच साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी साइबर जालसाज ऑक्सीजन की उपलब्धता के नाम पर जरूरतमंद लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए ओएलएक्स सहित अन्य प्लेटफार्म पर आक्सीजन की बिक्री का झांसा देने वालों से सावधान रहने की सलाह दी है ।

यहां दे कालाबाजारी की सूचना

 कोविड के बढ़ते से संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी जारी किया गया है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस के साथ साझा की जा सकती है ।

 जमाखोरों को चेतावनी 

 इसके साथ ही डीजीपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कोविड के उपचार में इस्तेमाल होने वाली अन्य जीवनरक्षक दवाओं की जमाखोरी, अवैध खरीद या बिक्री के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

फेक‘ नंबर्स से रहें अलर्ट, जेन्यून पर करें कांटेक्ट

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे कुछ नंबर तो दलालों के हैं जो मौके का फायदा उठाकर महंगे रेट पर ऑक्सीजन और महंगी दवाइयां मुहैया कराने का भरोसा दिलाते हैं और तीमारदार को जगह और टाइम देकर बुलाते हैं। लेकिन जब तीमारदार बुलाई गई जगह पर पहुंचता है तो वहां कोई नहीं मिलता है । ऐसे में लोगों को इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने रेमडेसिविर इन्जैक्शन की कालाबाजारी करनें के मामलें में आरोपी को पहलें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है इसके साथ पचंकूला पुलिस इस बारे आपको इस बचनें के लिए जागरुक कर रही है ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अलग अलग स्थानों से दो जुआरियो को किया काबू ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार जिला पर अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 28 अप्रैल को क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीम नें दो जुआरियो को गैम्बलिग के मामलें में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान वेद प्रकाश पुत्र कलाश वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर तथा सन्जय कुमार पुत्र पपु राम वासी बीढ घग्गर चण्डीमन्दिर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करके हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें उपरोक्त आरोपी वेद प्रकाश को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ ऱाशि 2190 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर  पचंकूला में धारा 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा क्राईम ब्रांच सैक्टर 119 पचंकूला की टीम नें गस्त पड़ताल करते हुए उपरोक्त आरोपी सन्जय कुमार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास सें जुआ राशि 1250 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पचंकूला मं मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें मारपिटाई करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें लडाई झगडा मारपिटाई करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरदीप सिह , कुलदीप सिह तथा अमरजीत सिह वासी सैणी मौहल्ला रामगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता परमजीत सिह वासी रामगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 23.04.2021 को शाम को 8.30 बजे जब वह अपनें घर पर आया तो रास्ते गली में शिकायतकर्ता के चाचे के लडकें की भैंस गली में बधी हुई थी । जो रास्तें में मल में शिकायतकर्ता का पांव धंस गया तभी उसके चाचा के लडके पिल्ली , रिक्की, कुलदीप उर्फ गोलू वासी रामगढ अपनें हाथ में लोहे की बनी राड, डंडा लक्डी वा किरपान लेकर आया और शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया । जो शिकायतकर्ता के साथ मारपीट में हमला के दौरान चोटें आई जिसको इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में भर्ती करवाया गया । जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 323,324,506,34 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए मारपिटाई करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 28 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 29 अप्रैल 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें नाडा साहिब से कार चोरी करनें वालें आरोपी को लिया रिमाण्ड पर   

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम  नें नाडा साहिब में कार चोरी करनें की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसवन्त सिह उर्फ जस्सा पुत्र चनन सिह वासी औखल नारायँगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 27.04.2021 को शिकायतकर्ता हरपाल सिह पुत्र गुरबक्श सिह वासी चण्डीगढ आज दिनाक 27.04.2021 को वह दोपहर 2 बजे नाडा साहिब माथा टेकनें के लिए गाडी पार्क करके अन्दर चलें गये जो तकरीबन 4.30 पी. एम पर आकर देखा तो गाडी को कोई नामपता मालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिसको आसपास तलाश किया गया जो नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया है । जो दौरान जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त कार चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।