पुलिस फाइलें, पंचकुला – 03 मार्च

नाबालिगं के साथ दुष्कर्म करनें के  मामलें में आरोपी को भेजा जेल

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बच्चो के विरुद अपराधो पर कडी कार्यवाही हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए महिला थाना पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की उर्म 41 वर्ष है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 28.02.2021 को शिकायतकर्ता नें महिला थाना पचंकूला में शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के बेटे के साथ उपरोक्त आरोपी नें गल्त काम किया है । आरोपी बच्चे को उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गल्त काम करनें पर आरोपी के खिलाफ महिला थाना पचंकूला में धारा 6 पोक्सो एक्ट वर्ष 2012 के तहत दर्ज किया गया । जो मामलें में दुष्कर्म करनें वाला आरोपी पीडीता बच्चे को मौसा लगता था । जो मामलें की छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

नशे की ओवर डोज देंनें वाले आरोपी को लिया रिमाण्ड पर  

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुर रानी पचंकूला की टीम नें कार के अन्दर मृत व्यकित के मामलें में छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र लाम्बा पुत्र राम सिह वासी मानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19.07.2020 को पुलिस थाना रायपुरानी पचंकूला में शिकायतकर्ता महावीर सिंह पुत्र कीडू राम वासी गांव सरकपुर थाना रायपुररानी जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वहगांव मौली मे मोटर बांधने का काम करता हुँ जिसके पास 2 लडके वा एक लडकी है । जो मेरे तीनो बच्चे शादी शुदा है । मेरे सबसे छोटा लडका का नाम अरुण कुमार @ गोरखा है । जिसकी उम्र 23 वर्ष है जो खेती बाडी का काम करता था जो दिनांक 18-07.2020 को मेरा लडका अरुण घर पर था । जो समय करीब दोपहर के बाद कार में अरुण कुमार को चार लडके बुलाने आये जो मेरे लडके अरुण कुमार ने मेरे से कार डिजायर की चाबी मांगी और बोला मुझे अपने दोस्तो के साथ जाना है जो देर रात तक घर पर नही आया था । जो किसी व्यक्ति नें बताया कि अरुण उर्फ गोरखा कार में मृत गाँव हगौला में पडा है । जिस बारे पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत प्राप्त होनें पर  धारा 304, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच व छानबीन करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में मृत व्यकित को नशे की डोज देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो इस मामलें में तीन आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी के मामलें में 23 आरोपियो को किया काबू

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जो पचंकूला पुलिस नें माह जनवरी, फरवरी में 19 अभियोग दर्ज करके 23 आरोपिरयो को अवैध तशकरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना अधिन क्षेत्र में एक्साईज एक्ट के तहत मामलें दर्ज करके कार्यवाही की गई । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो से अवैध देस्सी व अग्रेजी शराब बरामद की गई । माह जनवरी में 9 मामले दर्ज करके 11 आरोपियो को गिरफ्तार करके 1059 देस्सी शराब व अग्रेजी बरामद की गई व माह फरवरी में 10 मामलें दर्ज करके 12 आरोपियों को गिरफ्तार करके 3580 बोतल देस्शी शराब वअग्रेजी बरामद करके कार्यवाही की गई ।

2.       इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव (IPS) के निर्देशानुसार पचंकूला पुलिस की ओर से 15 दिवसीय कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि यह चेकिंग अभियान 16 मार्च तक चलाया जायेगा । उन्होनें बताया कि सभी थाना प्रबधकों व पुलिस चौकी इन्चार्जों को निर्देश दिये गये है कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को कोराना से बचानें के लिए चेकिंग अभियान चलायें । उन्होनें लोगो से अपील की है कि लोग बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें । उन्होनें बताया इस जागरुकता अभियान का उद्देश्य लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करना है लोग टैक्सी बस स्टैण्ड से सफर करने के दौरान मास्क जरुर पहनें । मार्किट, पार्क में भी बिना मास्क के ना जाएं । लोगों को पुलिस पी.सी.आऱ व अन्य डयुटी पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से मास्क की अहमियत को बताएं । पुलिस की ओर से फ्री मास्क वितरित करके नागरिकों को मास्क पहननें के लिए जागरुक किया जायेगा तथा सीनियर पुलिस आफिसरों की तरफ से भी मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ।

 3.      ट्रैफिक पचंकूला पुलिस के निरिक्षक सुखदेव सिह ट्रैफिक के प्रति जागरुक करते हुए आप लोगो को अपील कर रहे है कि गल्त रास्तो का प्रयोग ना करे व गल्त जगहो पर अपनें वाहन को पार्क ना करें । ताकि कोई किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ।

तीन काले कानूनों को पास करके भोले-भाले किसानों को गुलाम बनाने का षड्यंत्र करके उन्हें बर्बाद करने की साज़िश रची जा रही है : पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

पंचकूला 3 मार्च:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल  तथा रसोई गैस के दामों में अप्रत्याशित अभिवृद्धि करके समाज के गरीब वर्ग और आम लोगों के सपनों पर तुषारापात करके महंगाई की विभीषिका झेल रहे समाज के लोगों को तिल-तिल कर मरने के लिए मजबूर कर दिया है। इसके साथ ही देश के लोग अभी  कोरोना की मार से उभर भी नहीं पाए थे कि भाजपा सरकार ने कृषि ‌सुधार के नाम पर तीन काले कानूनों को पास करके भोले-भाले किसानों को गुलाम बनाने का षड्यंत्र करके उन्हें बर्बाद करने की साज़िश रची जा रही है ।

                               ‌     चन्द्र मोहन आज  कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा 10 वे दिन  बढी हुई पट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों और तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में 18 वार्ड के कांग्रेस पार्षद संदीप सोही, पूर्व पार्षद कुलजीत वड़ैच और 2 वार्ड से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ें अमनदत्त शर्मा के नेतृत्व में  मनसा देवी काम्प्लेक्स में गुरुद्वारा कुहनी साहब के सामने  आयोजित किए गए धरने पर बैठे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

                ‌                           उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता तथा जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि रसोई गैस सिलेंडर कीमत में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर जो  सन् 2014 में यूं पी ए शासन काल के दौरान  414 रुपए में मिलता था वह आज 3 मार्च को 828 रुपए का मिल रहा है। देश के गरीब लोगों ने उज्जवला योजना के बहकावे में आकर भाजपा को वोट दिया था, आज वह अपने आपको ठगा-ठगा सा महसूस कर रहे हैं। एक तो रोजगार चला गया दूसरे महंगाई डायन ने गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करके इन्हें दोबारा चूल्हा जलाने पर विवश कर दिया है। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उज्जवला योजना के  लगभग 35 प्रतिशत लाभार्थियों ने दोबारा सिलैंडर भरवाना ही छोड़ दिया है। 1000 रूपए में सिलेंडर कौन सा गरीब खरीदेगा।इसका  जवाब है सरकार के पास। इसी प्रकार पट्रोल के दाम भी शतक लगा चुके हैं।

                ‌                          मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज पट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बारे में दिए गए संवेदनहीन ब्यान की आलोचना करते हुए चन्द्र मोहन ने कहा कि इससे मुख्यमंत्री जी का गरीब और आम लोगों के प्रति दृष्टिकोण की झलक मिलती है। मुख्यमंत्री ने यह कभी सोचा है कि सरकार की टैक्स के नाम पर लूट करके खट्टर सरकार ने पिछले 6 वर्षों के दौरान 50000 हजार  करोड़ रुपए की राशि अर्जित की है। क्या खट्टर साहब को मालूम नहीं है कि सन् 2014 में कांग्रेस शासन काल के दौरान प्रदेश में पेट्रोल पर वैट 21 प्रतिशत था जो आज बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार से प्रदेश में डीजल पर वैट 9.24 प्रतिशत था जो आज बढ़कर 21.40 प्रतिशत हो गया है। जो गैस सिलेंडर 2014 में 414 रुपए में मिलता था आज वह दोगुना मूल्य में मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के डालर के दाम बढने वाले तर्क़ का हिसाब देते हुए कहा कि सन् ‌2014 में केन्द्र में कांग्रेस सरकार डालर के हिसाब से जो कच्चा तेल खरीदती वह लगभग 40 रूपए प्रति लीटर पड़ता था और बेचते थे 71.51 रुपए प्रति लीटर और आज डालर के हिसाब से कच्चा तेल खरीदती है वह सरकार को  लगभग 26 रुपए प्रति लीटर पड़ता है और बेचती है 90  रुपए प्रति लीटर यानी तीन गुना से भी अधिक मूल्य पर। यह आम आदमी के साथ लूट नहीं तो और क्या है।

       ‌                                उन्होंने खट्टर सरकार से मांग की है कि वैट के दामों में पिछले 6 सालों में जो दरें बढाई गई है, उसको तुरंत वापिस लेकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम करे ताकि गरीब व्यक्ति जीवन में निराशा के गर्त से निकल कर अपना गुजारा चला सके। मुख्यमंत्री को दूसरों को उपदेश देने की बजाय महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। इसी प्रकार से केन्द्र सरकार द्वारा भी उत्पाद शुल्क घटा कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज केन्द्र सरकार आपकी ताकत को देखते हुए पट्रोल और डीजल के दामों में कमी करने के लिए सोचने ‌पर विवश हुई है।

   इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता,शशी शर्मा ‌ने कहा कि केन्द्र सरकार की अकर्मण्यता और हठधर्मिता के कारण ही आज देश का अन्नदाता पिछले 97 दिनों से दिल्ली के बार्डर पर अपने बच्चों का भविष्य बचाने के लिए बैठा हुआ है और सरकार ने अपने अंहम का सवाल बना लिया है। अब देश का अन्नदाता भाजपा सरकार की कुत्सित मानसिकता को समझ चुका है और इस का मुकाबला करने के लिए वह अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही तीनों कालें क़ृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेकर उदारता का परिचय देना चाहिए।         ‌

                 ‌          इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता,शशी शर्मा, पंचकूला की मेयर पद की उम्मीदवार उपिंदर कौर  आहलुवालिया, प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष,सुधा भरद्वाज,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,हेमन्त किंगर, प्रदेश कांग्रेस मीडिया संजीव भरद्वाज,विजय धिर , रणदीप सिंह राणा ऐकस चेयरमैन,पार्षद सलीम डबकोरी,प्रियंका हुड्डा,ओम शुक्ला, ज़िला  महिला कांग्रेस अध्यक्ष,सुषमा खन्ना, ,जगमोहन भनोट, अभिनव शर्मा,दिनेश साहनी,जगदीश राय,गुरदीप सिंह,संजय मलीक,ऐस के तिवारी,निपुन हुड्डा,मेजर सिंह टिवाना,मोहन लाल सैनी,, ब्लाक सिमीती मैबरं बरवाला,देवेन्द्र शर्मा काला,इन्द्रजीत बडेच,अंकुर बिशनोई,ईशाक अंसारी,सोनु सिंह,हेपी बहेड,अनवर,सुरेश कुमार,शेर सिहं,सोम पाल,बबीता,जगीर सिंह,अमर जित सिंह,अमीर खान,रवी शर्मा,कपील,के पी शर्मा, सोम नाथ चुघ ,ऐस के वर्मा,ओम प्रकाश डुडी,आनदं ,जी डी घेरा , ऐ पी गाधी रमेश दता,अजय साईं,जि सी पुडीरं,अनील शर्मा भरोसा,सुरेश गुजर,गुरजीत सिंह बरवाला, पवन राणा बरवाला, सरिता,अनीता,मधु,शिला,संजय मलीक,बेग राज,राज कुमार सैनी सरपंच रामगढ़,जगदीश,गुरपाल,अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं व लड़कियों की एक दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

  • 800 मीटर रेस में शिवानी, 100 मीटर रेस में सुनीता रानी व नींबु-चम्मच रेस में सरस्वती ने मारी बाजी
  • – अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
  • – खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया नकद राशि देकर सम्मानित

सतीश बंसल सिरसा, 03 मार्च:

                  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन के सरकारी प्राइमरी स्कूल के खेल स्टेडियम में महिलाओं व लड़कियों की एक दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक मार्च से सात मार्च तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सिरसा (शहरी) शुचि बजाज ने की। इस अवसर पर पोषण अभियान सुपरवाइजर शकुतंला, रचना, बलविंद्र कोर व आगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।

                  सीडीपीओ सिरसा (शहरी) शुचि बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, उन्हें खेलकूद जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहतर गतिविधि है। हर व्यक्ति को अपनी रूचि अनुसार कोई भी खेल हो खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों के कम नहीं है, फिर चाहे वह खेल हो या कोई अन्य क्षेत्र हो। खेल प्रतियोगिताएं जीवन में आगे बढने की पे्ररणा देती हैं। इस तरह के आयोजन से महिलाओं को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
                  ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत जरुरी है। महिलाओं व गर्भवति माता को शारीरिक विकास के लिए पोषण युक्त भोजन का भी सेवन करना चाहिए, इससे मां के साथ-साथ बच्चे का भी स्वास्थ्य ठीक कहता है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को विभाग की योजनाएं आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम के लिये आयरन युक्त आहार जैसे दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, मेथी, सरसों, फल, दूध, दही, पनीर आदि का सेवन करना चाहिए।

इन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन :

                  सीडीपीओ सिरसा (शहरी) शुचि बजाज ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग तक की आयु की लड़कियों एवं महिलाओं की 800 मीटर रेस एवं 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग में बोरी रेस, 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं व लड़कियों में नींबू चम्मच रेस करवाई गई। उन्होंने बताया कि 800 मीटर रेस में शिवानी प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा नीशु तृतीय स्थान पर रही, 100 मीटर रेस में सुनीता रानी प्रथम, डिंपल कौर द्वितीय तथा मंजु तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार नींबु-चम्मच रेस में सरस्वती प्रथम, निशा द्वितीय तथा गीता तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी को क्रमश: दो हजार, 1500 व एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

हिसार रोड़ स्थित निशूराज रिसोर्ट में झूंथरा परिवार द्वारा श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन किया

  • भक्ति, ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेणी में सिरसा के हजारों लोगों ने डूबकी लगाई। मौका था श्री श्याम अखाड़ा का।
  •   हिसार रोड़ स्थित निशूराज रिसोर्ट में झूंथरा परिवार द्वारा श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन किया

सतीश बंसल, सिरसा:

भक्ति, ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेणी में सिरसा के हजारों लोगों ने डूबकी लगाई। मौका था श्री श्याम अखाड़ा का। मंगलवार को हिसार रोड़ स्थित निशूराज रिसोर्ट में झूंथरा परिवार द्वारा श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार रात्रि 8:00 बजे शुरू हुए इस श्री श्याम अखाड़ा में पंजाब से श्री विजय जी महाराज पहुंचे और उन्होंने श्री श्याम जी के भजनों से उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, उद्योगपति संजीव गुप्ता, कपिल शर्मा लाला चाट, पं. होशियारी लाल शर्मा, हीरा लाल शर्मा, संजय गोयल एडवोकेट, राजकुमार शर्मा, अमन चोपड़ा, नगर पार्षद सुनील  बहल, राजीव गुप्ता, राजीव सर्राफ, धवल कांडा, पवन गुप्ता, पत्रकार अंजनी गोयल, महेश शर्मा, इन्द्रमोहन शर्मा, भूषण सरदाना, बॉबी सतनाली वाला, रमन सर्राफ, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. राकेश सिंगला, डॉ. गुरदीप शेरगिल, ब्रिजेश फुटेला, अजय फुटेला, राजेश गोयल, विकास गोयल, लोकेश गुर्जर, राम अवतार हिसारिया, कुलदीप मित्तल, राजेश गोयल रिंकू, होशियार चंद शर्मा, सोनू डूमड़ा, चन्द्रशेखर मेहता, प्रशांत गुप्ता सहित शहर के राजनीतिक, धार्मिक  व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व  हजारों गणमान्य लोगों ने पहुंचकर माथा टेका और भक्ति, ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेणी में अपनी हाजिरी लगाई। मुरलीधर झूंथरा, राधेश्याम झूंथरा, चन्द्र झूंथरा, सोनिका झूंथरा, सयम झूंथरा, नयन झूंथरा, शीतल झूंथरा, आशीष झूंथरा ने परिवार सहित ज्योत प्रज्जवलित की और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

   श्री श्याम अखाड़ा में श्री श्याम जी का स्वरूप देखने व मन मोहने वाला था। इस अवसर पर हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया

                श्री श्याम अखाड़ा के दौरान पंजाब से पधारे श्री श्याम बाबा के अन्नय भक्त श्री विजय जी महाराज ने श्री श्याम जी के एक से बढ़कर एक भजन अपने मधुर कंठ से प्रस्तुत किए। श्री विजय जी महाराज ने आयो रंग रंगीलो फाल्गुन आया, खाटू चलां रे….., तुम झोली भर लो भक्तो, रंग गुलाल से होली खेलेगा गिरधर गोपाल…., जगत में डंका बज रहा…., मूच्छा की मरोड़, ऐसो रोब है निरालो, घंूगर वाला बाल हमारो सांवरो मत वालो… सहित अनेक भजन गाकर भक्तिमय माहौल में रंग भरे। इस दौरान श्याम भक्त श्याम जी की धुन में थिरकते नजर आए। पूरी रात श्याम भक्त झूमते रहे। श्री श्याम बाबा का दरबार देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो श्री खाटू श्याम धाम में बैठे भक्ति का आनंद ले रहे हों। कार्यक्रम के आयोजक एवं निशूराज रिसोर्ट के एम.डी. चन्द्र झूंथरा ने बताया कि भव्य श्याम दरबार को सजाने का जिम्मा दिल्ली से आए श्री श्याम भक्तों ने किया और फूल भी वहीं से मंगवाए गए थे।

फूल व इत्र की हुई बरसात

                श्री श्याम अखाड़ा के दौरान श्री विजय जी महाराज जब श्री श्याम बाबा का गुणगान कर रहे थे तो झूंथरा परिवार सहित अन्य भक्तों ने इत्र व फूलों की बरसात की। यह सिलसिला पूरी रात चला। भक्तों ने भी श्री श्याम अखाड़ा का खूब आनंद लिया और आयोजक झूंथरा परिवार को साधुवाद दिया। उनका कहना था कि इस तरह का शानदार आयोजन सिरसा में पहली बार हुआ है जहां भक्ति, ज्ञान एवं संगीत की गंगा बही है और भक्ति में डूबकर श्री श्याम जी के दर्शन हुए हैं।

संयम व नयन ने संभाला भंडारे का जिम्मा

                निशूराज रिसोर्ट के संचालक चन्द्र झूंथरा के दोनों पुत्रों संयम झूंथरा व नयन झूंथरा ने श्री श्याम भंडारे का जिम्मा बखूबी संभाला। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों को खूब आदर सत्कार के साथ भंडारे का प्रसाद वितरित किया। संयम-नयन की जोड़ी ने प्रत्येक अतिथि का भव्य स्वागत किया और श्री श्याम दरबार में माथा टेकने के बाद भंडारा स्थल पर ले गए और उन्हें भंडारे का प्रसाद खिलाया। उनकी मेजबानी से सभी लोग प्रसन्न नजर आए।

चन्द्र झूंथरा की मेजबानी के कायल हुए विजय जी महाराज

                श्री श्याम अखाड़ा में पंजाब से विशेष रूप से पधारे श्री विजय जी महाराज ने सिरसा में श्री श्यामा अखाड़ा सजाने व शानदार आयोजन के लिए चन्द्र झूंथरा व झूंथरा परिवार की प्रशंसा की और कहा कि चन्द्र ने अपने नाम व स्वभाव के अनुरूप कार्य कर सबका मन मोहा है। उन्होंने चन्द्र झूंथरा को श्री श्याम का अन्नय भक्त बताया। उन्होंने चन्द्र झूंथरा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने श्याम भक्तों को भक्ति, ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेणी में एकत्रित कर बहुत ही बड़े पुण्य का कार्य किया है जिसका फल उन्हें मिलना लाजि़मी है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने भी अच्छी खासी संख्या में हाजिरी लगाई। उनका चन्द्र झूंथरा की धर्मपत्नी सोनिका झूंथरा ने आदर सत्कार किया और माथा टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण करवाया।

नगर निगम के डॉग केयर सेंटर में नवजात कुत्तों की अड़ोप्शन संभव करेगा: निगमायुक्त

  • डॉग केअर सेंटर में पाले जा रहे नवजात कुत्तों की होगी अब ऑनलाइन एडॉप्शन- आयुक्त।
  • पालतू कुत्तों के मालिकों को अपने कुत्तों का करवाना होगा पंजीकरण- आयुक्त आर.के सिंह।

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला – 03॰ 03॰ 2021

नगर निगम पंचकूला द्वारा निगम क्षेत्र में पड़ते गांव सुखदर्शनपुर में एक डॉग केयर,अस्पताल, डॉग हॉस्टल, एडॉप्शन व पूर्णवास केंद्र स्थापित किया है। इस केंद्र का उद्घाटन गत दिनों हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के आयुक्त श्री आर.के सिंह ने बताया कि निगम द्वारा एक व्यापक योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत इस केंद्र में कुत्तों की आबादी को नियंत्रण करने की दिशा में कुत्तों की नसबंदी की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि रेबीज वाले कुत्तों की पहचान करने की दिशा में 8 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है जोकि कुत्तों में रेबीज की जांच करेगी और कुत्तों का बिहेवियर खराब पाया जाता है तो उसे ठीक करके कुत्ते को उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा, जहां से कुत्ते को पकड़ा गया था। नगर निगम के आयुक्त श्री आर.के सिंह ने बताया कि बीमार, जख्मी कुत्तों को पकड़कर उनका उपचार भी इसी केंद्र में किया जाएगा और उपचार के बाद कुत्ते को ठीक होने के बाद, वहीं पर छोड़ा जाएगा जहां से पकड़ कर लाया गया था। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि पालतू कुत्तों के रखरखाव के लिए भी केंद्र में व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि पालतू कुत्तों के मालिकों को कभी/यदि अपने घर से किसी यात्रा या विदेश जाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में वह अपने कुत्ते को उस केंद्र के हॉस्टल में न्यूनतम शुल्क पर रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी कुत्तिया बच्चे को जन्म देती है तो उस नवजात बच्चे को केंद्र में पाला जाएगा और वहां पर नवजात कुत्ते को सभी प्रकार के खाने-पीने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके बाद उस नवजात बच्चे के लिए ऑनलाइन एडॉप्शन की सुविधा भी रखी जाएगी। जहां से कोई भी व्यक्ति कुत्ते को गोद ले सकता है। नगर निगम के आयुक्त आर.के सिंह ने बताया कि निगम द्वारा यह सभी व्यवस्था कानून व नियमों के दायरे में रहकर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि फालतू बातों को निगम में प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत करवाना होगा। नगर निगम आयुक्त श्री आरके सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डॉग केयर सेंटर में कुत्तों को स्थाई रूप से किसी भी हालत में नहीं रखा जाएगा।

आरक्षण ने छीनी मुलायम परिवार से सेफेयी की कुर्सी

Lअखनौलखनऊ

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नयी आरक्षण नीति लागू होने से कई क्षेत्रीय क्षत्रपों को बड़ा झटका लगने जा रहा है. मुलायम परिवार को ये झटका लग चुका है. 25 साल में पहली बार सैफई ब्लॉक प्रमुख की सीट एससी महिला के लिए आरक्षित होने से अब यहां मुलायम परिवार की बादशाहत का अंत होने जा रहा है. इस सीट पर बीते 25 सालों से मुलायम परिवार के ही सदस्य का कब्ज़ा रहा है लेकिन इस बार ऐसा होना संभव नहीं है.

यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रकिया की वजह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में 26 साल बाद अब उनके परिवार का कोई सदस्य ब्लॉक प्रमुख नहीं बन सकेगा. असल में ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि 1995 से आरक्षण प्रकिया लागू होने के बाद सैफई में दलित आरक्षण की प्रकिया नहीं अपनाई गई थी. इसी कारण योगी सरकार की ओर से आरक्षण प्रकिया को सख्ती से अपनाने के निर्देश दिये गए थे और इसी वजह से सैफई में ब्लॉक प्रमुख पद अनसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है. सैफई ब्लॉक बनने के बाद से अब तक यहां की कुर्सी मुलायम सिंह यादव के भतीजों, नाती पूर्व सांसद और बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद तेज प्रताप और उनके माता-पिता, चाचा के ही पास रही है. फिलहाल यहां से लालू की समधन और तेज प्रताप की मां मृदुला यादव ब्लॉक प्रमुख हैं.

इस बार ब्लॉक प्रमुख पद एससी महिला को आरक्षित हो जाने के चलते सपा को कैंडिडेट ढूंढना पड़ेगा, वो भी ऐसा जो कि परिवार के बेहद करीब हो. साल 1995 में पहली बार सैफई ब्लॉक बना था और तभी ये सीट सिर्फ सामान्य या फिर ओबीसी के लिए ही आरक्षित रही है.

पहली बार 1995 में मुलायम सिंह यादव के भतीजे रणवीर सिंह यादव ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे. साल 2000 में हुए चुनाव में भी रणवीर सिंह ही फिर से जीते थे. हालांकि 2002 में उनके निधन के बाद मुलायम सिंह के दूसरे भतीजे धर्मेंद्र यादव यहां से ब्लॉक प्रमुख बने. साल 2005 में रणवीर सिंह के बेटे तेज प्रताप सिंह यादव को ब्लॉक प्रमुख चुनावों में जीत मिली. 2010 में भी तेजप्रताप ही जीते, लेकिन 2014 के चुनाव में तेज प्रताप को मैनपुरी लोकसभा से सांसद चुन लिया गया जिसके बाद 2015 में उनकी मां मृदुला यादव ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीती थीं.

इस बार प्रदेश सरकार ने नए सिरे से आरक्षण लागू किया और जो सीटें कभी एससी के लिए आरक्षित नहीं रहीं हैं उनको प्राथमिकता पर एससी के लिए आरक्षित कराने का फरमान जारी किया था. इसी फरमान के चलते सैफई सीट पहली बार एससी महिला के लिए आरक्षित हुई है.

सैफई गांव में प्रधान पद भी आरक्षित

सपा विरोधी राजनेता ऐसा मानते हैं कि सपा सरकारों में कभी भी आरक्षण की प्रकिया का सही ढंग से निस्तारण ना करना मुसीबत खड़ा कर गया. इसी वजह से अब दलित आरक्षण को लागू करने के लिए शासन सख्त हुआ है. साफ है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आरक्षण सूची ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई की पंचायत पर सबसे बड़ा प्रभाव डाला है, जहां पर 26 साल बाद ब्लॉक प्रमुख पद मुलायम परिवार के इतर अब कोई बनेगा. इस सीट पर यादव परिवार का करीबी काबिज होता आया है लेकिन इस बार यह सीट एससी महिला के लिए आरक्षित हुई है. समझा जाता है कि किसी दलित महिला के ब्लॉक प्रमुख चुने जाने पर इस सीट पर मुलायम परिवार की बादशाहत खत्म हो जाएगी. इसके अलावा सैफई गांव में प्रधान का पद भी आरक्षित घोषित हुआ है.

बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया की अंतिम सूची जारी की गई तो सैफई ब्लॉक प्रमुख पद के आरक्षण को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. आरक्षण की अंतिम सूची सैफई ब्लॉक नंबर एक पर पाया गया जिसमें 1995 से 2015 की स्थिति दर्शाकर 2021 एसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए आमजन का सहयोग जरूरी – माहपौर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर नगर नगिम के महापौर संजीव वालिया ने कहा कि संचारी रोगों से लड़ने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन को जागरूक  करने के लिए सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गयी तथा अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत महापौरसंजीव वालिया द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए जनजागरूकता रैली को रिवैम्पिंग केन्द्र नेहरू मार्किट पुराना अस्पताल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । उन्होंने उपस्थितजनों को शपथ दिलाते अभियान के बारे में जानकारी दी ।  उन्होंने कहा कि नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में अभियान को पूरी गति से चलाया जायेंगा। इस अभियान का उदद्ेश्य संचारी रोगोें पर नियंत्रण हेतु जनता को जागरूक करना एवं रोगों से कैसे बचा जा सकता है के लियेे प्रेरित करना है तथा पूर्व वर्षों में भी मनाये जाने से प्रदेश में अब संक्रामक रोगों में काफी गिरावट आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0 सोढी द्वारा बताया गया कि इस अभियान में जनपद स्तर एवं ब्लाॅक पर ए0एन0एम0, आशा एवं आंगनवाडी के सहयोग से चलाया जायेगा। जनमानस की भागीदारी एवं सहयोग से संचारी रोगों पर पूर्ण नियंत्रण पाया जा सकता है। जनपद एवं ब्लाॅक स्तर पर इस अभियान में संचारी रोग से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार (बेनर, पम्पलेट एवं माकिंग आदि) के लिये समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर श्रीमती शिवाँका गौड द्वारा जानकारी दी गयी कि ग्राम में प्रातः समय में प्रभात फेरी का आयोजन साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन-जागरण के लिये प्रचार प्रसार, प्रधान वी0एच0एस0एन0सी0 के माध्यम से संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के रोकथाम हेतु ‘‘ क्या करें क्या न करें‘ का सघन प्रचार-प्रसार किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा फण्ड से फाॅगिंग की व्यवस्था की जायेगी तथा स्वास्थ्य शिक्षा के अन्र्तगत क्या करें क्या न करें‘‘ की जानकारी दी गयी तथा डब्लू0एच0ओ0/डी0एम0सी0 द्वारा इस अभियान का सर्वेलेन्स किया जायेगा। जिसकी रिर्पोट राज्य मुख्यालय को डब्लू0एच0ओ0 द्वारा प्रेषित की जायेगी। समस्त ब्लाॅको पर अभियान का शुभारम्भ विधायक, ब्लाॅक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान द्वारा किया जायेगा। इस दौरान नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया। रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय यादव, डी0टी0ओ0 डा0 राजेश जैन, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवाँका गौड, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कुनाल जैन, एपिडेमियोलोजिस्ट डा0 पंकज कुमार, पशुपालन विभाग से डा0 राजीव कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी, कु0 अंजू वी0डी0डी0 कन्शलटैन्ट,धर्मेन्द्रपाल सिंह एम0आई0, कु0 शिवानी एम0आई0,अरविन्द ए0आर0ओ0,पवन कुमार ए0आर0ओ0 राजेश रोहिला आदि के साथ ही विभिन्न विभाग जैसे पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग, नगर निगम आदि की गाडिया, फोगिंग मशीन के वाहन तथा आशा, आगंनवाडी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 भी शामिल रहे। 

क्या करें 

चौधरी रूद्रसेन का युवा संगठन द्वारा ग्राम बालू में हुवा स्वागत

  • चौधरी रूद्रसेन का युवा संगठन द्वारा ग्राम बालू में हुवा स्वागत
  • बोले जिला अध्यक्ष इस देश में युवाओं के सहयोग से ही परिवर्तन आएगा।

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर गंगोह आगामी पंचायत चुनाव एवं अगले वर्ष हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चुनावी तैयारियों के बीच आज गंगोह  विधानसभा के ग्राम बालू में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन का भव्य स्वागत किया गया. 

गांव के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए  युवा संगठन बालू द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस देश में युवाओ के सहयोग से ही परिवर्तन आएगा. 

आज महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, समाज में बढ़ती खाई और भाजपा की जहर घोलने की नीतियों से हर वर्ग, हर धर्म, हर संप्रदाय आजिज आ चुका है जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश में एकमात्र विकल्प समाजवादी पार्टी का है. आने वाला समय सपा का है और निश्चय ही युवाओं के बल पर हम 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी को अभी से तैयारियों में जुट जाना है और पंचायत चुनाव के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव  में भी सपा का परचम लहराने के लिए बूथ तक सपा की नीतियों को पहुंचाने का काम करना है।

इस अवसर पर जीशान एडवोकेट, रन्धोल प्रधान, राजेश शर्मा, नियाज़ प्रधान, वसीम खटाना,राशिद जंग,  तसव्वर गुर्जर, रजत, आकाश गुर्जर, अनुज गुर्जर, मुकरीम राणा, अनुज कश्यप, साबिर गुर्जर, मोनू कश्यप, जुनेद अंसारी, राहुल कोरी, रजनीश कोरी, पंकज कोरी, अक्षित पांचाल, कारी मुबारिक, फैसल तोमर, आदि मौजूद रहे।

देवबन्द में आयोजित सम्मपूर्ण समाधान दिवस पर 25 शिकायतें मिली।

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

  • पीड़ित को बार-बार शिकायत के निस्तारण के लिए न दौड़ना पडे-जिलाधिकारी।
  • देवबन्द में आयोजित सम्मपूर्ण समाधान दिवस पर 25 शिकायतें मिली।

सहारनपुर,जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जांच के प्रकरणों का उसी दिन यथा संभव समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को बार-बार शिकायत के निस्तारण के लिए न दौड़ना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तयुक्त निस्तारण किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 25 शिकायतें प्राप्त हुई।

अखिलेश सिंह आज यहां तहसील देवबन्द में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। इस अवसर पर 25 शिकायतों में से 02-02 बी0डी0ओ0 नागल, विद्युत विभाग की, देवबंद थाना, 08 तहसील देवबन्द, 06 चकबन्दी की, 03 जिला पंचायत राज की, एक-एक पी0डब्लू0डी0 और एस0एल0ओ0 की शिकायत प्राप्त हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायताकर्ता को भी कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाए। उन्होंने जमीन सम्बंधी प्रकरणों की गुण-दोष एव साक्ष्य के आधार पर निर्णय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। 

सतपाल पुत्र स्व0 बारु लाल निवासी ग्राम साखनखुर्द परगना नागल तहसील देवबन्द द्वारा शिकायत की गई कि प्रार्थी की जो कृषि भूमि है जो पूर्वजो से वारिसान/वसीयत के आधार पर मालिक काबिज है लेकिन सह खातेदार के साथ मुश्तरके खाते से बंटवारा कराने हेतु भूमि संबंधी मामला है। जिसका निराकरण कराकर उसकी समस्या का समाधान कराया जाये। जिसके लिये तहसीलदार देवबन्द को निर्देशित किया गया। 

मदन पाल पुत्र रेशोराम ग्राम व पो0 अम्बेहटा शेखां ने तालाब के ऊपर 11 हजार लाईन का विधुत का खंबा लगे होने की शिकायत की। जिसे हेतु  अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।

ओमप्रकाश सैनी पुत्र जयपाल सिंह निवासी शिव विहार जनता इण्टर कालिज थाना व तहसील देवबन्द ने भायला फाटक से कासिमपुर फाटक देवबन्द तक रेलवे लाईन के बराबर में कायम सडक की चौडाई के संबंध में शिकायत की, जिस हेतु सी0ओ0 चकबन्दी तथा तहसीलदार चकबन्दी को निर्देश दिये। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चेनप्पा, एस0डी0एम0 देवबन्द,  परियोजना निदेशक दुष्यन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, एडिशनल सी0एम0ओ0 डा0 ओ0पी0गुप्ता, सी0ओ0 देवबन्द रजनीश कुमार उपाध्याय तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh – 03 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 03. 03. 2021

Two arrested for applying fake registration number

          Chandigarh Police apprehended Vijay R/o # 110, Village Chanalo, P.S. Kurali, Distt. Ropar, PB (age-30 years) and Sohib R/o # 219/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh (age-30 years) from Light Point, Sector-25/38, Chandigarh and recovered a stolen Bajaj Pulsar M/Cycle affixing Fake Reg. No. PB-12E-4039 on 02.03.2021. The original No. of motorcycle is CH-01AH-6609, which was found stolen in records of PS-39. In this regard, a case FIR No. 28, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 19, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the statement of Manoj R/o # 3111 Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that driver of unknown vehicle sped away after hitting complainant’s brother (cyclist) namely Jitender R/o # 3111 Mauli Jagran Complex, Chandigarh at Sector-5/8 dividing road, Chandigarh on 02-03-2021. Cyclist got injured and referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sita Ram R/o # 381, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that driver of tempo No. PB-65AY-0192 ran away after hitting to complainant’s mother (pedestrian) near 3BRD road, Chandigarh on 02-03-2021. Victim namely Mayawati (age-50 years) sustained injuries and was admitted in GMCH-32, Chandigarh where she was declared dead during treatment. A case FIR No. 28, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 35, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on 02.03.2021 on the complaint of Kunal Rana R/o # 2238/76, Gali No. 8, Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh who reported that unknown person cheated complainant and took Rs. 99,350/- through online transaction by threatening complainant to file legal case against him. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Anil Kumar Tuteja R/o # 2793/2, Sector-49D, Chandigarh reported that unknown person committed theft at complainant’s house and stole away cash Rs. 5,000/- & some jewelry and also committed theft at neighbor’s house i.e. # 2794/2, Sector-49/D, Chandigarh on 02-03-2021. A case FIR No. 11, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.