पुलिस फाइलें, पंचकुला – 03 मार्च
नाबालिगं के साथ दुष्कर्म करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बच्चो के विरुद अपराधो पर कडी कार्यवाही हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए महिला थाना पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की उर्म 41 वर्ष है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 28.02.2021 को शिकायतकर्ता नें महिला थाना पचंकूला में शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के बेटे के साथ उपरोक्त आरोपी नें गल्त काम किया है । आरोपी बच्चे को उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गल्त काम करनें पर आरोपी के खिलाफ महिला थाना पचंकूला में धारा 6 पोक्सो एक्ट वर्ष 2012 के तहत दर्ज किया गया । जो मामलें में दुष्कर्म करनें वाला आरोपी पीडीता बच्चे को मौसा लगता था । जो मामलें की छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
नशे की ओवर डोज देंनें वाले आरोपी को लिया रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुर रानी पचंकूला की टीम नें कार के अन्दर मृत व्यकित के मामलें में छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र लाम्बा पुत्र राम सिह वासी मानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19.07.2020 को पुलिस थाना रायपुरानी पचंकूला में शिकायतकर्ता महावीर सिंह पुत्र कीडू राम वासी गांव सरकपुर थाना रायपुररानी जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वहगांव मौली मे मोटर बांधने का काम करता हुँ जिसके पास 2 लडके वा एक लडकी है । जो मेरे तीनो बच्चे शादी शुदा है । मेरे सबसे छोटा लडका का नाम अरुण कुमार @ गोरखा है । जिसकी उम्र 23 वर्ष है जो खेती बाडी का काम करता था जो दिनांक 18-07.2020 को मेरा लडका अरुण घर पर था । जो समय करीब दोपहर के बाद कार में अरुण कुमार को चार लडके बुलाने आये जो मेरे लडके अरुण कुमार ने मेरे से कार डिजायर की चाबी मांगी और बोला मुझे अपने दोस्तो के साथ जाना है जो देर रात तक घर पर नही आया था । जो किसी व्यक्ति नें बताया कि अरुण उर्फ गोरखा कार में मृत गाँव हगौला में पडा है । जिस बारे पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 304, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच व छानबीन करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में मृत व्यकित को नशे की डोज देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो इस मामलें में तीन आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है ।
पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी के मामलें में 23 आरोपियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जो पचंकूला पुलिस नें माह जनवरी, फरवरी में 19 अभियोग दर्ज करके 23 आरोपिरयो को अवैध तशकरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना अधिन क्षेत्र में एक्साईज एक्ट के तहत मामलें दर्ज करके कार्यवाही की गई । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो से अवैध देस्सी व अग्रेजी शराब बरामद की गई । माह जनवरी में 9 मामले दर्ज करके 11 आरोपियो को गिरफ्तार करके 1059 देस्सी शराब व अग्रेजी बरामद की गई व माह फरवरी में 10 मामलें दर्ज करके 12 आरोपियों को गिरफ्तार करके 3580 बोतल देस्शी शराब वअग्रेजी बरामद करके कार्यवाही की गई ।
2. इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव (IPS) के निर्देशानुसार पचंकूला पुलिस की ओर से 15 दिवसीय कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि यह चेकिंग अभियान 16 मार्च तक चलाया जायेगा । उन्होनें बताया कि सभी थाना प्रबधकों व पुलिस चौकी इन्चार्जों को निर्देश दिये गये है कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को कोराना से बचानें के लिए चेकिंग अभियान चलायें । उन्होनें लोगो से अपील की है कि लोग बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें । उन्होनें बताया इस जागरुकता अभियान का उद्देश्य लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करना है लोग टैक्सी बस स्टैण्ड से सफर करने के दौरान मास्क जरुर पहनें । मार्किट, पार्क में भी बिना मास्क के ना जाएं । लोगों को पुलिस पी.सी.आऱ व अन्य डयुटी पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से मास्क की अहमियत को बताएं । पुलिस की ओर से फ्री मास्क वितरित करके नागरिकों को मास्क पहननें के लिए जागरुक किया जायेगा तथा सीनियर पुलिस आफिसरों की तरफ से भी मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ।
3. ट्रैफिक पचंकूला पुलिस के निरिक्षक सुखदेव सिह ट्रैफिक के प्रति जागरुक करते हुए आप लोगो को अपील कर रहे है कि गल्त रास्तो का प्रयोग ना करे व गल्त जगहो पर अपनें वाहन को पार्क ना करें । ताकि कोई किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ।