पुलिस अधिकारी से शिव सैनिक और फिर पुलिस अधिकारी बने सचिन वाजे पर हसमुख की हत्या के गंभीर आरोप

ख्वाजा यूनिस के मौत के मामले में 2004 में उसचिन वाजे को निलंबित किया गया था। इसके बाद 2007 में वाजे ने पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर 2008 में शिवसेना जॉइन कर ली थी। जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई तो वाजे को फिर से पुलिस सेवा में वापस लाया गया क्योंकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था। उन्होंने एक मराठी किताब भी लिखी है और उन पर ‘रेगे’ नामक मराठी फिल्म भी बन चुकी है। अंबानी को धमकी वाला ममला उन्हें ही सौंपा गया था।

मुंबई/पुणे/नई दिल्ली :

मुंबई में एंटीलिया के बाहर विस्फोटक के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. मृतक मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन ने पुलिस अफसर सचिन वाजे के खिलाफ अपने पति की हत्या का केस दर्ज कराया है. सचिन वाजे की भूमिका को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी सवाल उठा चुके हैं. फडणवीस ने मनसुख और सचिन वाजे की बीच की कॉल रिकॉर्ड डिटेल का हवाला कर लगातार दावा किया है की सचिन वाजे की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित बहुमंजिला घर एंटीलिया के बाहर खड़ी मिली संदिग्ध कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मुद्दा अब महाराष्ट्र विधानसभा में भी गूँज रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ़्तारी की माँग की है। विधानसभा में ‘ये सरकार खूनी है’ का नारा भी गूँजा।

सचिन वाजे वही पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया था। सचिन वाजे को 90 के दशक के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता है। अब तक 60 से अधिक अपराधियों के एनकाउंटर में उनका नाम आया है। कोल्हापुर जिले से आने वाले सचिन 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। 1992 में उनका ट्रांसफर ठाणे में हुआ और उसके बाद वो क्राइम ब्रांच का हिस्सा बन गए।

ख्वाजा यूनिस के मौत के मामले में 2004 में उन्हें निलंबित भी किया गया था। इसके बाद 2007 में उन्होंने पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर 2008 में शिवसेना जॉइन कर ली थी। जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई तो उन्हें फिर से पुलिस सेवा में वापस लाया गया क्योंकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था। उन्होंने एक मराठी किताब भी लिखी है और उन पर ‘रेगे’ नामक मराठी फिल्म भी बन चुकी है। अंबानी को धमकी वाला ममला उन्हें ही सौंपा गया था।

अब मृतक मनसुख हिरेन की पत्नी ने इस मामले में सचिन वाजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ही उनके पति की उस स्कॉर्पियो कार का प्रयोग कर रहे थे, जो एंटीलिया के बाहर मिली थी। बकौल विमला हिरेन, वाजे ने उनके पति से इस मामले में गिरफ्तार हो जाने को कहा था और जमानत दिलाने का आश्वासन भी दिया था। ATS ने इस मामले में उनका बयान दर्ज किया है।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर में उस बयान और FIR की कॉपी के आधार पर दावा किया गया है कि विमला हिरेन के अपने पति की हत्या होने की आशंका जताई है और कहा है कि इसमें सचिन वाजे का भी हाथ है। मनसुख हिरेन ने बताया था कि उक्त गाड़ी फरवरी 17 को ही चोरी हो गई थी। उसमें से जिलेटिन की छड़ें भी मिली थीं, जिससे बम बनाया जाता है। विमला ने कहा कि उनके पति तनाव में रहते थे क्योंकि वाजे उन पर गिरफ्तार होने का दबाव बना रहे थे।

उनका कहना है कि मार्च 4 को उनके पति ने बताया था कि वो कांदिवली पुलिस थाने में इंस्पेक्टर तावड़े से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे को वाजे का नंबर भेजा था और कहा था कि अगर कोई भी समस्या हो तो उन्हें कॉल कर ले। अगले दिन उनके गायब होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई और कुछ ही घंटों बाद उनकी लाश मिली। उनके बयान के बाद फड़नवीस ने वाजे की गिरफ़्तारी की माँग की है।

उन्होंने कहा कि वाजे को हत्या नहीं तो सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया ही जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका अर्थ है कि कोई उन्हें बचा रहा है। उन्होंने कहा कि मनसुख हिरेन के मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन धनंजय तावड़े के घर के बाहर बता रहा था, जो 2017 में वाजे के साथ एक रंगदारी के मामले में फँसा था। जबकि तावड़े अब कह रहा है कि वो वाजे को नहीं जानता और वाजे ने अपन ऊपर लगे आरोपों की जानकारी होने से इनकार किया है।

इन सबके अलावा ये भी पता चला था कि मनसुख हिरेन ने मौत से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। उन्होंने इस पत्र में कहा था कि पीड़ित होने के बावजूद उनके साथ आरोपित की तरह व्यवहार किया जा रहा है। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एक पत्रकार का नाम भी लिया था। उन्होंने कहा था कि उनसे हिरासत में भी पूछताछ की गई, जिससे उनकी मानसिक प्रताड़ना हो रही है।

चीनी मिल घोटाले में बसपा के पूर्व एमएलसी और सहारनपुर के खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल की 1097 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया

चीनी मिल घोटाले में सीबीआइ लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने 25 अप्रैल 2019 को केस दर्ज किया था। सीबीआइ ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में वर्ष 2017 में दर्ज कराई गई एफआइआर में इस घोटाले को अपने केस का आधार बनाया था। इसके बाद ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में करोड़ों के इस घोटाले में प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जोनल डायरेक्टर राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में पूर्व एमएलसी मु.इकबाल व अन्य आरोपितों की भूमिका की छानबीन की जा रही थी। 

सहारनपुर/चंडीगढ़:

एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार अपने ढुल – मुल रवैये के साथ अपने विरोधियों पर कसे कानूनी मामलों पर ‘जांच चल रही है’, ‘मामला विचारधीन है’ जैसे लचर बहानों के साथ अपराधियों से समझौते करती जान पड़ती है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री असल में ‘न खाऊँगा न खाने दूँगा’ वाले नारे को चिरतार्थ करते दिखाई पड़ते हैं। कॉंग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकि भारतीय जनता ने बड़ी उम्मीद से मोदी सरकार को चुना था। लाखों करोड़ों के घोटाले जिनका ज़िक्र यदा कदा मोदी अपने भाषणों में करते हैं उनसे न केवल जांच करवाने अपितु दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने के वादे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार अपने लगाए किसी भी आरोप को चाहे वह चिदम्बरम पर हो या फिर गांधी परिवार के दामाद वाड्रा पर साबित नहीं कर पायी। सात साल बीत जाने पर भी तथाकथित आरोपी आनंद ले रहे हैं। वहीं जब योगी सरकार की बात करें तो आरोपी प्रदेश छोड़कर भागते फिर रहे हैं। अपराधियों को दंड दिलवाने के मामलों में जहां मोदी सिर्फ भाषण है वहीं योगी एक्शन है। ताज़ा मामला 2019 में शुरू हुई चीनी मिल घोटाले की जांच का है।

उत्तर प्रदेश में बीएसपी शासनकाल में हुए 1100 करोड़ के चीनी मिल घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने बसपा के पूर्व एमएलसी और सहारनपुर के खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल की 1097 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया। ईडी ने मोहम्मद इकबाल की कुल सात संपत्तियों को अटैच किया है। हाजी इकबाल पर कई और भी आरोप हैं, जिनमें अवैध खनन से नामी, बेनामी संपत्ति खरीदने जैसे मामले हैं। बताया जा रहा है कि 2500 करोड़ की संपत्तियाँ ईडी के निशाने पर हैं।

बीएसपी चीफ मायावती के शासनकाल में वर्ष 2010 से लेकर 2011 के दौरान करीब 11 चीनी मिलों को औने- पौने दाम पर बेचा गया था। पूरे प्रदेश में कुल 21 से ज्यादा चीनी मिल को बेहद कम दाम पर बेचने का आरोप है। इनमें से कई चीनी मिलों की बिक्री पर अब भी जाँच चल रही है। आरोप है कि इस फर्जीवाड़े से केंद्र और राज्य सरकार को करीब 1,179 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 अप्रैल, 2018 को चीनी मिल घोटाले की सीबीआई जाँच कराने की सिफारिश की थी। सीबीआइ लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने अप्रैल, 2019 में चीनी मिल घोटाले का केस दर्ज किया था। सीबीआई ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सात नवंबर 2017 को दर्ज कराई गई एफआईआर को अपने केस का आधार बनाते हुए सात चीनी मिलों में हुई धांधली में रेगुलर केस दर्ज किया था, जबकि 14 चीनी मिलों में हुई धांधली को लेकर 6 प्रारंभिक जाँच दर्ज की गईं थीं। 

करोड़ों के भ्रष्टाचार के इस मामले में सीबीआई के साथ-साथ ईडी ने भी सक्रियता बढ़ा दी थी। घोटाले में सीबीआई के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया था। लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने यह कार्रवाई की थी।

सीबीआई ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए देवरिया, बरेली, लक्ष्मीगंज, हरदोई, रामकोला, छितौनी व बाराबंकी स्थित सात चीनी मिल खरीदने के मामले में दिल्ली निवासी राकेश शर्मा, उनकी पत्नी सुमन शर्मा, गाजियाबाद निवासी धर्मेंद्र गुप्ता, सहारनपुर निवासी सौरभ मुकुंद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद वाजिद अली व मोहम्मद नसीम अहमद के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया था। 

भारत सरकार का आजादी का अमृत महोत्सव और आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों का दयनीय जीवन

आपातकाल में लोकतंत्र कायम करने के लिए मीसा, डीआईआर और सीआरपीसी की अलग अलग धाराओं में बड़ी संख्या में व्यक्ति निरुद्ध या जेल में बंद रहे थे। इनके आकलन और जांच के लिए केंद्र सरकार ने जेएस शाह की अध्यक्षता में इस बारे में कमीशन का गठन किया था। इसकी रिपोर्ट अनुसार, राजस्थान में मीसा बंदियों की संख्या 542, डीआईआर बंदियों की संख्या 1352 और सीआरपीसी निरुद्ध व्यक्तियों की संख्या 1908 बताई गई है। इस संख्या में वह आंकड़ा भी शामिल है जो मीसा,डीआईआर और सीआरपीसी की अलग अलग धाराओं में 30 दिन से भी कम समय तक जेल में बंद या निरुद्ध रहे। 

करणीदानसिंह राजपूत(पत्रकार, आपातकाल जेलयात्री) , 9 मार्च 2021.

आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार पूरे देश में मनाने जा रही है। यह महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है। यह 12 मार्च 2021 से देशभर में शुरू होगा और 75 सप्ताह तक यानी 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव पर आयोजन के लिए प्रत्येक राज्य में और प्रत्येक जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस 75 सप्ताह तक चलने वाले महोत्सव में अनेक कार्यक्रम होंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है, साथ ही, युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आन्दोलन की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को जोड़ना है और इस आयोजन को आन्दोलन का रूप देना है।

स्वतंत्रता के 75 वर्ष का समारोह, आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक 8 मार्च 2021 को आयोजित हुई। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पैनल को संबोधित किया। राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राजनेताओं, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, मीडिया प्रमुखों,आध्यात्मिक नेताओं, कलाकारों तथा फिल्मों से जुड़े व्यक्तियों, खिलाड़ियों तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों के विख्यात व्यक्तियों सहित राष्ट्रीय समिति के विभिन्न सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

राष्ट्रीय समिति के जिन सदस्यों ने बैठक में इनपुट तथा सुझाव दिये, उनमें पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच डी देवेगौड़ा, श्री नवीन पटनायक, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती सुमित्रा महाजन, श्री जे.पी. नड्डा, मौलाना वहीदुद्दीन खान शामिल थे।

  • समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को “आजादी का अमृत महोत्सव” की योजना बनाने तथा इसके आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने महोत्सव के क्षेत्र को और विस्तारित करने के लिए अपने सुझाव तथा इनपुट दिए।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी और अधिक बैठकें होंगी तथा आज प्राप्त हुए सुझावों एवं इनपुटों पर विचार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश धूमधाम और उत्साह के साथ आजादी के 75 वर्ष का समारोह मनाएगा, जो ऐतिहासिक प्रकृति, गौरव और इस अवसर के महत्व के अनुकूल होगा। उन्होंने समिति के सदस्यों से प्राप्त होने वाले नए विचारों तथा विविध सोचों की सराहना की। उन्होंने आजादी के 75 वर्ष के महोत्सव को भारत के लोगों को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष का समारोह एक ऐसा समारोह होना चाहिए, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम की भावना, शहीदों को श्रद्धांजलि तथा भारत के निर्माण के उनके संकल्प का अनुभव किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सनातन भारत के गौरव की झलकियों तथा आधुनिक भारत की चमक को भी साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समारोह को संतों की आध्यात्मिकता की रोशनी तथा हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और ताकत को भी परिलक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विश्व के सामने इन 75 वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित करेगा तथा अगले 25 वर्षों के लिए हमारे लिए संकल्प करने की एक रूपरेखा भी प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी संकल्प बिना समारोह के सफल नहीं है। उन्होंने कहा कि जब कोई संकल्प समारोह का रूप ले लेता है तो लाखों लोगों की प्रतिज्ञा और ऊर्जा उसमें जुड़ जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 75 वर्षों का समारोह 130 करोड़ भारतीयों की भागीदारी के साथ किया जाना है तथा लोगों की यह भागीदारी इस समारोह के मूल में है। इस समारोह में 130 करोड़ देशवासियों की अनुभूतियां, सुझाव तथा सपने शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि 75 वर्षों के समारोह के लिए पांच स्तंभों का निर्णय किया गया है। ये हैं- स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कदम तथा 75 पर संकल्प। इन सभी को 130 करोड़ भारतीयों के विचारों तथा भावनाओं में शामिल किया जाना चाहिए।

  • प्रधानमंत्री ने कम ज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने तथा लोगों को उनकी कहानियों के बारे में भी बताने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश का हर कोना देश के बेटों और बेटियों की शहादत से भरा हुआ है और उनकी कहानियां देश के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत होंगी। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक वर्ग के योगदान को सामने लाना है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो पीढ़ियों से देश के लिए बहुत महान कार्य कर रहे हैं, उनके योगदान, विचार तथा सोच को राष्ट्रीय प्रयासों के साथ समेकित किये जाने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक समारोह स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरे करने, ऐसी ऊंचाई पर भारत को पहुंचाने, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी, को लेकर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश ऐसी चीजें अर्जित कर रहा है, जिसके बारे में कुछ वर्ष पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था। उन्होंने कहा कि यह समारोह भारत के ऐतिहासिक गौरव के अनुरूप होगा।

लोकतंत्र सेनानियों, देश की आजादी के बाद लोकतंत्र इतिहास में आपातकाल लगाया तब देश की आजादी, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए अपने परिवार व्यावसाय,नौकरियों को छोड़ कर लाखों लोग निकल पड़े। दमनचक्र में पिसे। वे देश के साथ खड़े थे लेकिन उनके साथ कौन खड़ा है? न सरकार, न कोई नेता न कोई संगठन साथ दे रहा है। प्रधानमंत्री गृहमंत्री के यहां से तो 7 सालों में एक पत्र का उत्तर तक नहीं आया। उनकी और सरकार की ईच्छा क्या है? इसका संकेत तक नहीं मिला।
आपातकाल 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का यह क्रांतिकारी इतिहास में और महोत्सव में शामिल होने से रह जाएगा। जब हमारी सरकार ही आपातकाल और आपातकाल के लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को दूर रखेगी तो अन्य कौन सहेजेगा? आपातकाल के लोककतंत्र रक्षकों की वृद्धावस्था है और 60 वर्ष से ऊपर 75,80,85 और अधिक उम्र में पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह व अन्य प्रमुख जन एक एक अंश से परिचित हैं और उनकी चुप्पी सभी को पीड़ित कर रही है। यह पीड़ा अपने कहे जाने वाले राज में हो तो अधिक महसूस होती है, आपातकाल के अत्याचारों से अधिक महसूस होती है।

स्वतंत्रता सेनानियों जैसे सम्मान के खातिर अब भी भटक रहे लोकतंत्र सेनानी
  • भारत सरकार जिन दलों के संगठन से बनी है उसमें भाजपा सबसे बड़ा दल है। इस बड़े दल के प्रमुख और अन्य नेताओं को नैतिक दायित्व भूलना नहीं चाहिए। आपातकाल में लोकतंत्र को बचाने वालों में माना जाता है कि देश के विभिन्न हिस्सों से अलग अलग विचारधारा होते हुए भी 36 या 38 संगठनों ने अपनी आहुतियां दी थी। भाजपा के अलावा भी संगठन हैं उनके नेताओं को भी इस बारे में आगे आना चाहिए। अनुनय, विनय,प्रार्थना, आग्रह पिछले 7 सालों में बहुत हो चुके हैं।
    अब पढ कर चुप रहने का समय नहीं है। जो सेनानी करें वे ही आगे बढें और सत्ता के हर भागीदार को बतादें कि जो नुकसान होगा वह सभी को भोगना होगा।
    भारत सरकार निर्णय लेने तक पहुंचे ऐसा कार्य सभी करें।

Cycling Event on Womens Day. 5 KM Cycle run

Chandigarh 7th March, 2021

Skater Janvi today performed beautifully at a Women’s Day Cycling event organized by Cycle Giri Group of Chandigarh. Event was supported by Chadigarh Press Club, Kotak, E&B & many more. Hon’ble Mrs. Justice Manjari Nehru Kaul, Punjab & Haryana High Court was the Chief Guest of the Occasion. First Women SSP Traffic of Chandigarh Ms.Manisha Choudhary also graced the occasion. Janvi gave a dance performance alongwith Bhangra on Skates and did fineshed her performance with a mind blowing jump from the stage. All the Girls/Women present there were motivated to have Janvi there. Hon’ble Mrs.Justice Manjari Nehru Kaul facilitated her and prasied her of her achievements.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बैलेंस शीट कॉरपोरेट घरानों के ऋण माफ के वजह से कमजोर हो रही है : बैंक संघों का संयुक्त फोरम

economic desk, demokraticfront.com

सरकार ने हाल के बजट सत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा गई । 1969 में 14 प्रमुख निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण और 1980 में 6 और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था । जिसमे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने जन्म लिया, और एक नए युग की शुरुआत की । यद्यपि देश ने 1947 में स्वतंत्र हुआ , परन्तु आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ था। बुनियादी और व्यापक-आधारित आर्थिक विकास समय की आवश्यकता थी। लेकिन दुर्भाग्य से, तत्कालीन बैंक, जो सभी निजी हाथों में थे और उनमें से कई बड़े औद्योगिक और व्यावसायिक घरानों के स्वामित्व में थे, विकास की प्रक्रिया में योगदान देने के लिए आगे नहीं आए। कृषि क्षेत्र, ग्रामीण और कुटीर उद्योग, लघु उद्योग और व्यवसाय, जो हमारी अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार थे और अर्थव्यवस्था के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र उपेक्षित रहे। बैंकों का राष्ट्रीयकरण और उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत लाना देश की प्रगति को गति देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए । बैंक आम लोगों तक पहुंचने लगे, ग्रामीण इलाकों और दूरदराज के गांवों में बैंक शाखाएं खुलने लगीं, लोगों की निजी बचत को बैंकिग प्रणाली में लाया गया । कृषि, रोजगार सृजन उत्पादक गतिविधियाँ, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्यात, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तीकरण, लघु उद्योग और मध्यम उद्योग, लघु और सूक्ष्म उद्योग, जैसे उपेक्षित क्षेत्र प्राथमिकता वाले क्षेत्र बन गए । बैंक क्लास बैंकिंग से मास बैंकिंग में बदली गई । आम आदमी और समाज से वंचित वर्ग सुविधाजनक और सुरक्षित बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आजादी से करने लगे । अर्थव्यवस्था में तेजी आई और पिछले 5 दशकों में कई बड़ी प्रगति और उपलब्धियां हासिल हुईं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हमारी अर्थव्यवस्था के विकास वाहन हैं। राष्ट्रीय बैंक लोगों की बचत और लोगों के विश्वास के भंडार और निक्षेपागार के ट्रस्टी बन गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को और मजबूत करने के बजाय, मौजूदा नीतियों का उद्देश्य विनिवेश और प्रस्तावित निजीकरण के माध्यम से राष्ट्रीय बैंको को कमजोर करना है। हमारे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कमजोर करना अनुचित, और प्रतिगामी कदम है। हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की मांग करते हैं, पूंजी, मानव संसाधनों के पर्याप्त जलसेक द्वारा और तनावग्रस्त परिसंपत्तियों को पुनर्प्राप्त करने के लिए वैधानिक ढांचे को मजबूत किया। यह सर्वविदित है कि “निजीकरण” न तो दक्षता लाता है और न ही सुरक्षा। दुनिया भर में असंख्य निजी बैंक विफल रहे हैं। यह मानना ​​एक मिथ्या है कि केवल “निजी” ही कुशल होते हैं। यदि निजी उद्यम दक्षता के प्रतीक हैं, तो बड़े निजी कॉरपोरेट संस्थानों से कोई एनपीए नहीं होना चाहिए। बैंकिंग उद्योग के एनपीए / स्ट्रेस्ड एसेट्स निजी बड़े कॉरपोरेट से संबंधित हैं, जो निर्विवाद रूप से दर्शाता है कि निजी उद्यम दक्षता को निरूपित नहीं करते हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक राष्ट्र निर्माता हैं। उनके पास संपत्ति का सम्मानजनक मूल्य है, और उनके पास लाखों करोड़ों का धन है। यह निजी उद्यमों / व्यावसायिक घरानों या कॉरपोरेट्स के हाथों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शाखाओं, परिसंपत्तियों के विशाल नेटवर्क को निजीकरण करना एक तर्कहीन और गलत होगा। दूसरी ओर, सरकार गंभीरता से बैंकिंग उद्योग के वास्तविक खतरे की अनदेखी करने वाले खराब ऋणों और विलफुल डिफॉल्टरों की बढ़ती सूची को नजरअंदाज करते हुए प्रतिगामी सुधार के उपायों को जारी रखे हुए है। बड़े कॉरपोरेट उधारकर्ताओं द्वारा विलफुल डिफॉल्ट, गैर-कल्पित इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के माध्यम से भारी रियायत पा रहे है । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बैलेंस शीट कॉरपोरेट घरानों के ऋण माफ के वजह से कमजोर हो रही है । इसने न केवल बैंकों की लाभप्रदता को प्रभावित किया है बल्कि समर्पित बैंक कर्मियों की मेहनत बेकार जा रही है । इसलिए, यह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करता है और आंदोलनकारी कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार और बैंक प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करता है ताकि सरकार को अपने अनुचित नीतियों का अहसास हो सके ।
हम अपने आंदोलन और मांग के लिए बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन चाहते हैं।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 09 मार्च

पचंकूला पुलिस नें गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढकर मोबाईल मालिको को सौपें

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढनें की मुहिम चलाई गई थी । जिस मुहिम व निर्देशो के तहत पचंकूला पुलिस नें कार्यावाही करते हुए पचंकला पुलिस गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढकर उनके मालिको के हवाले किये जा रहे है । पचंकूला पुलिस की साईबर टीम के इन्चार्ज नें कहा कि वह हर महिनें मोबाईल ढुँढकर उनके मालिको के हवाले किया जातें । जो माह फरवरी में 26 गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढकर उनके मालिको के हवाले किये गयें । इसके अतिरिक्त साईबर सैल इन्चार्ज नें कहा कि आज कल मोबाईल फोन के द्वारा धोखाधडी बडती जा रही है कृपा आप इसमें सावधानी बर्ते । व किसी के द्वारा फोनें पर या मैसेज के द्वारा कोई पिन या पासवर्ड ना बतायें व किसी अनजान व्यकित के द्वारा बताई गई किसी भी प्रकार की कोई एपस ना इन्सटाल करें । अगर आपके साथ कोई धोखधडी हो जाती है तो आप साईबर क्राईम के कम्पलैन्ट पोर्टल पर अपनी आनलाईन साईट (https://cybercrime.gov.in) पर अपनी  शिकायत दर्ज करवायें ।

पचंकूला पुलिस नें वर्ष 2019 से फरार उदघोषित अपराधी को किया काबू

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें मोस्ट वाण्टेड उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत  पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कार्यवाही करते हुए तीन मामलों में उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान परमिन्द्र सिह पुत्र अजैब सिह वासी बंखेर जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में जे.एम.आई.सी पचंकूला के आदेशानुसार धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौराने जांच तफतीश उपरोक्त आऱोपी को कल दिनाक 09.03.2021 को गिरफ्तार कार्यवाही की गई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में तीन मामलें दर्ज है ।

1.    अभियोग सख्या 198 दिनाक 28.05.2019 धारा 174-ए भा.द.स. पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

2.    अभियोग सख्या 199 दिनाक 28.05.2019 धारा 174-ए भा.द.स. पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

3.    अभियोग सख्या 200 दिनाक 28.05.2019 धारा 174-ए भा.द.स. पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

पचंकूला पुलिस नें लडकी को अगवा करनें के मामलें में आरोपियो को लिया रिमाण्ड पर

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें अपराधियो की धरपकड करनें हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार नाबालिग लडकी का अपहरण करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मौहम्मद आशिफ पुत्र सफकत अली वासी सिरसावा जिला सहारणपुर उतर प्रदेश हाल टिब्बी पिन्जौर तथा जुनेद अहमद पुत्र मौहम्मद नौसाद पुत्र इब्राहिमपुर जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 04.03.2021 पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकितयो के द्वारा शिकायतकर्ता की पुत्री जिसकी उम्र 15 साल है जो किसी काम सें घर के पास खाली जगह पर अपनें पिता के पास किसी काम से जा रही थी । जिसको दो अन्जान व्यकतियो नें अपहरण करके ले गये है । जिस पर शिकायत कर्ता नें शौर मचाना शुरु कर दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 363,366-A,34 भा.द.स. के तहत दर्ज करके आगामी कार्यवाही पुलिस चौकी अमरावती के द्वारा अमल में लाते हुए उपरोक्त आरोपियो गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके कार्यवाही की जा रही है ।

पचंकूला पुलिस नें नशे के तशकरो पर काबू करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा की थैलीयो सहित आऱोपी को किया गिरफ्तार

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सैक्टर इन्चार्ज उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलनें वाले व अवैध नशे की तशकरी के मामलें में आरोपी को 250 ग्राम गान्जा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजु उर्फ राज कुमार पुत्र रघुबीर सिह वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 08.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए विजिलैन्स नाका सैक्टर 17 पचंकूला चैकिंग के दौरान नाका लगाया । नाका के दौरान चैकिंग की जा रही थी ।  जो चैकिग के दौरान लेबर चौक सैक्टर 16 पंचकुला राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकुला की तरफ गंदा नाला के ऊपर बनी पुलिया के पास पहुँचा तो वहा पर खडा एक व्यक्ति जिसने हल्के रंग की कमीज व जीन्स की पैन्ट पहने हुये जिसके हाथ में एक सफेद रंग का लिफाफा पकडा हुआ है, गाडी सरकारी को देखकर एकदम से राजीव कालौनी की तरफ गंदे नाले पर बनी पुलिया के ऊपर से तेज कदमों से राजीव कालौनी की तरफ जाने लगा जिसको साथी कर्मचारियो की मदद से काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया । जिस पर शक होनी की बुनाह पर हाथ से लकरे लिफाफा को चैक किया गया ।  जिसके अन्दर से हरे-भूरे रंग का पत्तीनुमा पदार्थ व प्लास्टिक की 20 छोटी खाली थैलियाँ मिली । जो थैलिया में सुघँकर व अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ गान्जा शिनाख्त हुआ । जिन थैलियो का इलैक्ट्रोनिक वजन कुल वजन 250 ग्राम हुआ  । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 20 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 250 ग्राम नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

Police Files, Chandgarh – 09 – March

‘Purnoor’, Korel, CHANDIGARH – 09. 03. 2021

MV Theft

         Rahul R/o # 363/4, Shivalik Vihar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BC-4554 from CMC parking, Sector-17, Chandigarh between 18-02-2021 to 08-03-2021. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Akhlesh R/o # 405/1, Small Flats, Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-154(T)-0165 parked near his residence on 28-02-2021. A case FIR No. 26, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 65, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against driver of Pulsar motorcycle No. CH-01BG-7165 namely Pawan Bisht R/o # 643, Sector-56, Chandigarh which hit to a cyclist at light point, Sector-39/40, Chandigarh on 07.03.2021. Cyclist got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Murder

A case FIR No. 25, U/S 302 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Ram Lal R/o # 274, Mauli Jagran, Part-2, Chandigarh who alleged that his son-in-law namely Sunny R/o 460/B, Small Flats, Dhanas, Chandigarh has murdered his daughter namely Purnima (age 24 years) at his house on 07.03.2021. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

       A case FIR No. 42, U/S 302 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against unknown person(s) who murdered a person namely Kedar R/o Village Nipaniya, Post Gadaura, Distt-Maharajganj (UP) near Gurudwara Sahib, Sector-53, Chandigarh on 08-03-2021. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Robbery

A case FIR No. 22, U/S 452, 394, 342, 506, 34 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Satpal, caretaker at H.No. 66, Sector-8, Chandigarh who reported that two unknown persons entered in said house and tried to commit robbery on gun point on 08.03.2021. They also attacked the complainant with a sharp weapon. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Jitendera Singh Negi R/o # 1552, Sector-22/B, Chandigarh reported that two unknown persons snatched mobile phone & cash Rs. 1000/- from complainant near dividing road, Sector-22A/D, Chandigarh on 08.03.2021. Later one person Jasbir Singh R/o # 2812, Sector-56, Chandigarh Age 18 years has been arrested in this case. One juvenile age 17 years has also been apprehended and later sent to juvenile home. A case FIR No. 36, U/S 341, 379-A, 34 IPC added 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-31

रशीफ़ल, 09 मार्च

aries
aries

09मार्च, 2021:    लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

09 मार्च, 2021:   ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

08 मार्च, 2021:    आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

09 मार्च, 2021:    दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

09मार्च, 2021:    आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

09 मार्च, 2021:     बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

09 मार्च, 2021:    शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

09 मार्च, 2021:     आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

09 मार्च, 2021:    दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

09 मार्च, 2021:   दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

09मार्च, 2021:   मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

09 मार्च, 2021:   आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang1

पंचांग 09 मार्च 2021

आज 9 मार्च है. आज विजया एकादशी है. हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में एकादशी तिथि के दिन विजया एकादशी पड़ती है. इस दिन भक्त पूरे मन से लक्ष्मीपति भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं. आज मंगलवार है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और इंसान भय मुक्त होता है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी अपराहन् 03.03 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 08.41 तक है, 

योगः वरीयान दोपहर 12.05 तक, 

करणः बालव, सूर्य

राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.42, 

सूर्यास्तः 06.22 बजे।

नोटः आज श्री विजया एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

टीएमसी के विधायकों ने टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ी, थामा कमल

टीएमसी के लिए पहला मामला है, जब किसी उम्मीदवार ने पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी हो। सरला मुर्मू के अलावा टीएमसी के 14 अन्य नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थी। इसमें जिनमें मालदा जिला परिषद के अध्यक्ष गौर चंद्र मंडल और टीएमसी के कॉर्डिनेटर अमलान भादुड़ी का भी नाम सामने आ रहा था। जिस तरह से ममता के विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, दिखने में लगता है कि तृणमूल कॉंग्रेस की मुसीबतें बढ़तीं जा रहीं हैं लेकिन असल मुसीबत तो भाजपा की बढ़तीं जा रहीं हैं। जिस पार्टी पर भाजपा कैडर की राजनैतिक हत्याओं के आरोप लगे हैं भाजपा के कार्यकर्ता अब स पार्टी के लोगों के लिए वोट कैसे मांगेंगे और फिर इन पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट मिलेगी तो भाजपा की सीटों के चाहवान कहाँ आएंगे? देखा जाये तो मुसीबत भाजपा के लिए ज़्यादा है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक सियासी उथल-पुथल सामने आ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी छोड़कर पहले ही कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। सोमवार (मार्च 8, 2021) को टीएमसी के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। जिन टीएमसी नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ा है, उनमें सोनाली गुहा, दीपेंदू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी, शीतल सरदार और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू शामिल हैं।

इन सभी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया। रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य 2001 से सिंगुर विधानसभा सीट से टीएमसी के विधायक रहे हैं। वो सिंगुर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। इस बार टीएमसी ने उनको टिकट नहीं दिया था।

टीएमसी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदला है। टीएमसी ने इसके पीछे कारण दिया कि सरला मूर्मू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। टीएमसी के लिए पहला मामला है, जब किसी उम्मीदवार ने पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी हो। सरला मुर्मू के अलावा टीएमसी के 14 अन्य नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थी। इसमें जिनमें मालदा जिला परिषद के अध्यक्ष गौर चंद्र मंडल और टीएमसी के कॉर्डिनेटर अमलान भादुड़ी का भी नाम सामने आ रहा था।

हालाँकि, मुर्मू से इस संबंध में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। तृणमूल और भाजपा के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘करो या मरो’ के जबरदस्त मुकाबले में किसी उम्मीदवार को बदलने का यह पहला मामला है। बता दें कि मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होना है।