भाजपा विकास लेकर आ सकती है।, एलडीएफ़ लेफ्ट की सरकार ने सिर्फ निराश किया है: मेट्रो मैन ई श्रीधरन

केरल में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख के सुरेंद्र ने कहा कि श्रीधरन 21 फरवरी को कासरगोड से शुरू होने वाली पार्टी की ‘विजय यात्रा’ के दौरान भाजपा में शामिल होंगे।उन्होंने दावा किया कि श्रीधरन ने भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है. इस साल केरल में चुनाव होने वाले हैं उससे पहले वहां रथ यात्रा होने वाली है जिसे विजय यात्रा कहा जा रहा है।दक्षिण भारत में अपने कदम मौजूद करने के लिए BJP वहां विजय यात्रा निकालने वाली है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ श्रीधरन 21 फरवरी को विजय यात्रा के दौरान पार्टी की सदस्यता लेंगे। अब इस मुद्दे पर उनकी तरफ से प्रतिक्रिया आई है। उनका कहना है कि ये फैसला आकस्मिक नहीं है और भारतीय जनता पार्टी बाकी राजनीतिक दलों से अलग है। 

मलयाली समाचार पत्र मनोरमा से बात करते हुए ई श्रीधरन ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा:

श्रीधरन ने स्पष्ट किया कि अब से वह केरल सरकार की परियोजनाओं के तहत काम नहीं करेंगे क्योंकि अब वह पूरी तरह भाजपा के लिए समर्पित होंगे। वह कोच्चि मेट्रो एक्सपेंशन और पलारीवट्म ब्रिज निर्माण के लिए प्रशासन से जुड़े हुए थे।

इसके अलावा श्रीधरन का ये भी कहना है कि भाजपा विकास लेकर आ सकती है। उनके अनुसार एलडीएफ़ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी) की सरकार ने सिर्फ निराश किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए पलारीवट्म ब्रिज का काम शुरू कराया था न कि सत्ताधारी पार्टी के लिए। 

ई श्रीधरन के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर केरल भाजपा के मुखिया के सुरेंद्रन ने कहा, “पार्टी श्रीधरन से निवेदन करेगी कि वह केरल का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर स्वेच्छा भी जताई है, यह फैसला पार्टी पर होगा कि श्रीधरन किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं।” 

82वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2020 के महिला एकल श्रेणी का समापन

पंचकूला 18 फरवरी:

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा आज पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही 82वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2020 के महिला एकल श्रेणी के समापन अवसर पर पहुंची।
 इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों व जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यहां पर आने पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।
 इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि आज इस प्रतियोगिता में इन बेटियों ने अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान इन खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेला और हार जीत से ऊपर उठकर खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने महिला एकल श्रेणी की विजेता मनिका बत्रा को अपनी ओर से बधाई भी दी और अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों को और अधिक खेल में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आने वाली प्रतियोगिताओं में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
 इसी प्रकार, उन्होंने इस मौके पर महिला एकल की विजेता स्वर्ण पदक खिलाड़ी मनिका बत्रा और फाइनल में उपविजेता रही रीथदीक्षा को अपने स्वैच्छिक कोष से 51-51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। ऐसे ही, श्रीमती कमलेश ढांडा ने सेमीफाइनल में उप विजेता रही टेकमी सरकार और सिरिजा अकुला को 25-25 हज़ार रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया।

ममता के मंत्री पर सीपीआई ने किया हमला एक रिपोर्ट

कोलल्कतता/चंडीगढ़:

पश्चिम बंगाल सरकार में डिप्टी लेबर मंत्री जाकिर हुसैन और कुछ अन्य लोगों पर बुधवार देर रात मुर्शिदाबाद जिले के निमतिता रेलवे स्टेशन में पर जानलेवा हमला हुआ। हमले में मंत्री और कुछ अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना की जाँच कर रहे रेल मंत्रालय के लोगों का कहना है कि इस धमाके के पीछे की वजह तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं की आपसी कलह है।

बता दें, जाकिर हुसैन कोलकाता जाने के लिए यहाँ पहुँचे थे। जब वह अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी अज्ञात हमलवारों ने मंत्री पर बम से हमला कर दिया। इस बम ब्लास्ट में हुसैन सहित पार्टी के लगभग 22 कैडर घायल हुए हैं।

घटना में हुसैन का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहाँ डॉक्टर गंभीरता से उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से अचानक धमाका होता है और चिल्लाने की आवाजें आती हैं।

जाँच कर रहे अधिकारियों ने टीएमसी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की ओर इशारा करते हुए इस धमाके में आतंकवाद के एंगल को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने CPI के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था, जिन्होंने पिछले सप्ताह एक प्रदर्शन किया था। पुलिस की लाठीचार्ज से प्रदर्शनकारियों में से एक की मौत हो गई थी, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया था। वहीं इस घटना को लेकर CPI ने आज 11 बजे रेल रोको प्रदर्शन का आयोजन भी किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, जाकिर हुसैन ने 2017 में दो टीएमसी सदस्यों के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की थी, जो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

रेलवे ने मामले को लेकर आगे कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को और कड़ा करना चाहिए। यह अराजकता ट्रेन संचालन को भी बाधित कर सकती है और परिणामस्वरूप आम जनता को असुविधा हो सकती है।

गौरतलब है कि यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों शोरों पर है। घटना को लेकर राज्य भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “यह घटना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है। यहाँ तक ​​कि मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं।”

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 फरवरी

लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकाश पुत्र चमन लाल वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 07.02.2021 को पुलिस थाना पिन्जौर में अस्पताल सैक्टर 06 पचंकला से रुका प्राप्त हुआ । जिस अस्पताल रुका पर पहुँचे शिकायतकर्ता सागर कुमार पुत्र श्री राजिन्द्र प्रधार वासी गांव मुरलीगंज थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार हाल पता अब्दुलापुर कलोनी नजदीक आटा मिल पिन्जौर उम्र् 23 नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता पेन्ट का कार्य करता है । जो दिनाक 30.01.2021 को जब वह अपने कमरे पर सो रहा था तब साथ के कमरे से तेज-2 आवाज आ रही थी जब मैने अपना कमरा खोलकर बाहर देखा तो अचानक से दो आदमी मेरे कमरे मे आकर मुझे धमकाने लगे तभी मैने अपने कमरे के मालिक को जाकर इस बारे सुचना दी जिस पर मकान मालिक अपने भाई के साथ आकर उनको समझाया जो मेरे सामने वाले मकान मे आए हुये थे । । वो लोग मकान मालिक के समझाने पर वापिस चले गए । तथा अगले दिन दिनांक 31.01.2021 को करीब 10.30 बजे फिर शिकायतकर्ता के कमरे पर आकर दरवाजा खटखटाने लगे जब शिकायतकर्ता नें दरवाजा खोला तो विक्की तथा उसके साथ 5-7 आदमी हाथो मे हाकी व डण्डे व बेसबाल वा चाकु लेकर कमरे मे घुस गये वा शिकायतकर्ता  के हाकी डन्डा बेसबाल के साथ मारना शुरु कर दिया तथा बोले आज तुझे कौन बचाए गा । उनमे से एक विक्की चमन लाल का लडका व एक लडका लक्की था तथा उनके साथ 5-7 लडके और थे इन लोगो ने मुझे तब तक मारा जब तक मै बेहोश नही हो गया व घायल व्यकित को अस्पताल उसके बाद निरंजन ने आकर मुझे होस्पिटल कालका पहुचाया । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148/149/323/506 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यावाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें हिरोईन के मामलें में सलिप्त तशकर आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 01 जनवरी 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 पचंकूला से युवक आफताब हुसैन पुत्र मो0 मिराज हुसैन वासी गाँव झडवा थाना तारिया जिला खुशीनगर हाल किराएदार शिवनगर पीर मुच्छला पंजाब हिरोईन 4.42 ग्राम सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में 21-61-85 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया था । जो अभियोग की आगामी छानबीन व जांच क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा कार्यावाही करते हुए हिरोईन की तशकरी के मामलें में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान विनोद उर्फ कोकिल उर्फ परांठा पुत्र नाथु राम वासी देव शन्कर कालौनी टिपँरा कालका के रुप में हुई । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लाखों रुपये छीननें कें क्राईम ब्राचं पचंकूला नें सैफी व अन्य आरोपी को काबू करके लिया 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 08.12.2020 को “पुलिस द्वारा धोखे से 55.50000 रूपये छीनने बारे” शिकायत प्राप्त हुई । जिस पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश करते हुए दिनाक 17.02.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ सैफी पुत्र मुकेश शर्मा वासी स्वास्तिक विहार सैक्टर 05 एम.डी.सी. पचंकूला व गुरदीप सिह उर्फ दीपक पुत्र जगन नाथ वासी गुरदेव नगर जिला कुरुक्षेत्रा रुप में हुई ।  दिनाकं 08.12.2020 को कुनाल चोपडा पुत्र सुरेन्द्र चोपडा वासी नीलोखेडी करनाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी । कि कुश्वीनदर शर्मा नामक व्यकित और अन्य 5 नामालूम व्यक्तियो ने पैसो से भरा बैग उठाया और चल दिये औऱ जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में प्राप्त होने पर धारा 395,420,120बी भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 5 पचंकुला में अभियोग रजिस्टर करके आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच पचंकूला ने आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 7 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

कम्पनी के नौकर द्वारा कम्पनी सें पैसे चोरी करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।

             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें कम्पनी के नौकर के द्वारा कम्पनी सें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विवेक मलहोत्रा पुत्र सुनील मलहोत्रा वासी मार्डन हाऊंसिग काम्पलैक्श मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी, 2021 को कम्पनी (कैंटेबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड) कें मैनेजर राकेश कल्याण नें शिकायत दर्ज करवाई कि कम्पनी के कैश और स्टॉक के साथ स्टोर मैनेजर द्वारा चोरी की गई में है  जो विवेक मल्होत्रा पुत्र सुनील कुमार मल्होत्रा वासी मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनी माजरा, कम्पनी के स्टोर सेक्टर 8, अर्बन एस्टेट पंचकुला में शोरूम में मैनेजर के रूप में काम कर रहा है । जो कम्पनी के द्वारा 16 दिसंबर, 2020 को नियमित आंतरिक ऑडिट के दौरान, 86,975/- रुपयों की गडबडी पाई गई थी । जो ऑडिट टीम ने शोरूम कर्मचारियों के साथ चर्चा की और जांच की जो गलत कामों के बारे में स्वीकार किया और माफी मांगी । उन्होंने जिम्मेदारी ली और कदाचार के लिए माफी मांगी और दो महीने के भीतर कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई करने का भी वादा किया । कंपनी के प्रबंधन ने उसे एक और मौका दिया लेकिन एक प्रबंधक के रूप में नहीं बल्कि बदले सेल्समैन को दे दिया गया । तब से वह कंपनी के सेल्समैन के रूप में काम कर रहे हैं । उसी समय, शोरूम मैनेजर के रूप में श्री विवेक मल्होत्रा ​​ने कार्यभार संभाला । जनवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान, मुझे हेड ऑफिस से हमारे खाते की टीम का फोन आया, कि स्टोर में कुछ नकदी की कमी दिखाई गई थी । जब मैंने मैनेजर से पूछताछ की, तो वह उसे समझाने में सक्षम नहीं था ।  दिनाक 8 फरवरी, 2021 को पूरी हुई दुकान का ऑडिट करने के लिए कहा । और मेरे पूरी तरह से निराश होने पर, रु। 1,60,000 / – (केवल एक लाख साठ हजार) नकद और स्टॉक के 102 garments में बिल का मूल्य रु। 100159 / – (रुपए एक लाख और केवल एक सौ पचास नौ) चोरी हो गए । फिर, स्टोर मैनेजर मेरे द्वारा रिकॉर्ड पर उपलब्ध साक्ष्य के साथ सामना किया गया था । कि वह अपने साथ स्टॉक और नकदी ले गया है । जो कम्पनी के 3,47,134 / – (रुपए तीन लाख चालीस सात हजार एक सौ चौंतीस केवल) कुल मिलाकर हमारे एफआईआर को विषय वस्तु में पंजीकृत करके । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 381भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें कम्पनी से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें चार फरार उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र वासी सैक्टर 05 रोहतक, शम्मी कुमार पुत्र बलबीर सिह, सोहन सिह पुत्र रोहताश,कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र  वासी दादुमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक

आरोपी 1.  प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 51 दिनाक 08.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।

आरोपी 2.  शम्मी कुमार पुत्र बलबीर सिह के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 65 दिनाक 07.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।.

आरोपी 3.  सोहन सिह पुत्र रोहताश व कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 64 दिनाक 07.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।

आरोपी 4.  कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 64 दिनाक 07.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।

जो उपरोक्त मामलों में आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पेट्रोल/डीजल की कीमतों में सरकारी तड़का

करीब 10 साल पहले ही सरकार ने पेट्रोल से सब्सिडी खत्म की थी. यानी उसकी कीमत बाजार के हवाले कर दी गई थी. उस दौरान जब कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर मिल रहा था तो भारत में पेट्रोल 60 रु प्रति लीटर के आसपास मिल रहा था. नई नीति के हिसाब से देखें तो पिछले साल जब कच्चा तेल 20 डालर से भी नीचे आया तो पेट्रोल की कीमत तब से काफी कम हो जानी चाहिए थी. लेकिन यह 60 रु प्रति लीटर के करीब ही घूम रही थी. आज यह आंकड़ा 100 की तरफ बढ़ रहा है. 2014 में सब्सिडी के दायरे से बाहर निकले डीजल के मामले में भी कहानी कमोबेश ऐसी ही है.

ये दिल्ली सरकार की शासन चलाने की नाकामयाबी का जीता-जागता सबूत है. देश की जनता के अंदर भारी आक्रोश है और इसके कारण और भी चीजों पर बहुत बड़ा बोझ होने वाला है. सरकार पर भी बहुत बड़ा बोझ होने वाला है. मैं आशा करूंगा कि प्रधानमंत्री जी देश की स्थिति को गंभीरता से लें और पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं उसको वापस करें.’

यह बयान नरेंद्र मोदी ने करीब आठ साल पहले तब दिया था जब पेट्रोल और डीजल के दामों में तेज बढ़ोतरी हो रही थी. तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे और केंद्र में यूपीए की सरकार थी जिसके मुखिया मनमोहन सिंह थे. उस वक्त केंद्र सरकार का तर्क था कि पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर निर्भर करते हैं और चूंकि देश अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी तेल आयात करता है तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकती. आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं. अब भी केंद्र सरकार का यही तर्क है.

लेकिन क्या यह तर्क सही है? समझने की कोशिश करते हैं. करीब 10 साल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर चली गई थी. फिर अप्रैल 2020 में ऐसा भी समय आया जब यह 20 डॉलर से भी नीचे आ गई. इसकी वजह कोरोना वायरस संकट के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था के थमे चक्के थे. हालात में थोड़े से सुधार के साथ आज कच्चा तेल करीब 52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बिक रहा है.

करीब 10 साल पहले ही सरकार ने पेट्रोल से सब्सिडी खत्म की थी. यानी उसकी कीमत बाजार के हवाले कर दी गई थी. उस दौरान जब कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर मिल रहा था तो भारत में पेट्रोल 60 रु प्रति लीटर के आसपास मिल रहा था. नई नीति के हिसाब से देखें तो पिछले साल जब कच्चा तेल 20 डालर से भी नीचे आया तो पेट्रोल की कीमत तब से काफी कम हो जानी चाहिए थी. लेकिन यह 60 रु प्रति लीटर के करीब ही घूम रही थी. आज यह आंकड़ा 100 की तरफ बढ़ रहा है. 2014 में सब्सिडी के दायरे से बाहर निकले डीजल के मामले में भी कहानी कमोबेश ऐसी ही है.

यानी भले ही कहा जाता हो कि पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के हिसाब से तय होती है, लेकिन ऐसा वास्तव में है नहीं. गौर से देखा जाए तो ये काफी हद तक केंद्र और राज्य सरकारों की मर्जी के हिसाब से तय होती हैं. इस मर्जी के पीछे आर्थिक और राजनीतिक, दोनों तरह के समीकरण होते हैं.

पिछले साल जब कच्चे तेल की कीमतें धड़ाम हो रही थीं तो केंद्र ने पेट्रोल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में जबर्दस्त बढ़ोतरी कर दी. मार्च और मई में हुई इस बढ़ोतरी के जरिये इस टैक्स को 19.98 से बढ़ाकर 32.98 रु प्रति लीटर कर दिया गया. इसी तरह डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी 15.83 से बढ़ाकर 31.83 रु प्रति लीटर कर दी गई. इसी दौरान राज्य सरकारों ने भी इन दोनों ईंधनों पर लगने वाले शुल्क यानी वैट को बढ़ा दिया. नतीजा यह हुआ कि कच्चे तेल के भाव में इतनी गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें उतनी ही रहीं. यानी इस गिरावट का आम लोगों को नहीं बल्कि केंद्र और राज्य सरकारों को फायदा हुआ. अब बीते कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. जब कच्चे तेल की कीमत कम हुई थी तब पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को कम न करके इन पर एक्साइज और वैट बढ़ा दिये गये थे. लेकिन अब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ रही है तो पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले टैक्स को स्थिर रखा जा रहा है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इस साल की पहली तारीख यानी एक जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का बेस प्राइस 28.32 रु था. बेस प्राइस वह मूल्य होता है जो तेल कंपनियां कच्चे तेल की खरीद और उसकी रिफाइनिंग की लागत में अपना मुनाफा जोड़कर तय करती हैं. इस कीमत में कंपनियां 0.34 रु प्रति लीटर के हिसाब से ढुलाई भाड़ा जोड़कर डीलरों से 28.66 रु प्रति डीलर वसूल रही थीं. इसमें 31.83 रु प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी, 10.85 रु वैट और 2.53 रु का डीलर कमीशन जुड़कर डीजल की कीमत 73.87 रु प्रति लीटर पहुंच रही थी. यानी ग्राहक इस कीमत में 60 फीसदी से ज्यादा टैक्स चुका रहा था. आज यह कीमत 77 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो चुकी है.

2014 में जब मोदी सरकार केंद्र की सत्ता में आई थी तो पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी क्रमश: 9.48 और 3.56 रु प्रति लीटर हुआ करती थी. आज यह आंकड़ा 32.98 और 31.83 हो चुका है. इसके साथ भारत दुनिया में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश बन गया है. इस वजह से पिछले साल जब कच्चे तेल के भाव गिर रहे थे तो लगभग सभी देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी गिर रही थीं, केवल भारत को छोड़कर. और आज इसकी कीमत करीब 87 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

इसका कारण समझना मुश्किल नहीं है. टैक्स का मतलब है सरकार की कमाई. जाहिर सी बात है पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार अपनी कमाई बढ़ाना चाह रही थी जो बढ़ी भी. कुछ समय पहले खबर आई थी कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की बदौलत साल 2014-15 से सरकार को जो आय हुई है उसने पिछले 15 साल के दौरान तमाम ईंधनों पर सब्सिडी के रूप में खर्च कुल रकम के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि पेट्रोलियम उत्पादों पर घाटा और उसकी भरपायी करने के लिए सब्सिडी देना भी एक भ्रामक अवधारणा ही थी. असल में खुदरा तेल बेचने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम या भारत पेट्रोलियम सरीखी कंपनियां तेलशोधक कारखानों से उस कीमत पर तेल खरीदती हैं जिस कीमत पर वह उन्हें आयात करने पर मिला होता. यानी कि इस कीमत में उत्पाद शुल्क और ढ़ुलाई का खर्चा आदि जुड़े होते हैं. जबकि तेल की आपूर्ति करने वाली कंपनियां इसका करीब 25 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही उत्पादन करती हैं. ये कंपनियां जिस कीमत पर विदेश से तेल खरीदती हैं वह भी अंतर्राष्ट्रीय कीमत से काफी कम होती है. इस ज़बर्दस्ती मंहगे खरीदे-बेचे तेल को पहले तेल मार्केटिंग कंपनियां सस्ते में बेच कर जो घाटा कमाती थीं उसे अंडर रिकवरी कहते थे. और इसकी भरपायी के लिए सरकार उन्हें सब्सिडी दिया करती थी. यानी कि दिखावे का घाटा और दिखावे की भरपायी. और अगर यह घाटा था भी तो केवल तेल मार्केटिंग कंपनियों का, तेल को खरीदने और बेचने का असल घाटा नहीं. अब तेल मार्केटिंग कंपनिया हर रोज़ तेल की कीमत तय करती हैं. और दोनों तरह की सरकारी कंपनियां – तेल उत्पादक और तेल मार्केटिंग कंपनियां – और सरकार सभी फायदे में रहते हैं.

Police Files, Chandigarh – 18 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18. 02. 2021:

18.02.2021

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested 1. Ajay Kumar R/o Sector 56, Chandigarh 2. Devi Lal R/o Maloya Colony, Chandigarh 3. Partap R/o Village Palsora 4. Puran R/o Village Naya Goan, Distt- Mohali, (PB) and Rakesh R/o Village Palsora, Chandigarh, while they were gambling at public place near Badheri Chowk Sector-54, Chandigarh on 17-07-2021, Chandigarh. Total cash Rs. 2400/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 52, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A lady resident of Phase-11, Mohali (PB) alleged that her husband namely Hardeep Singh R/o # 808, 2nd floor, Phase-11, Mohali (PB) has taken loan from two different banks named as RBL and FULLERTON in the name of complainant by forging her signature on the relevant loan approval documents. A case FIR No. 13, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Jaswinder Pal Singh R/o # 54, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away documents from his Brezza Car No CH-44(T)-1036 and Santro car No CH03Q-9429 after breaking the window Panes of car while parked near  wall of dumping ground DMC, Chandigarh on night intervening 16/17-02-2021. They also stolen documents from others cars No. HR05T0246 and PB65Q7309 after broken the window panes of all these cars. A case FIR No. 21, U/S 379, 427 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

D. S. Jaspal (Retd I.A.S) R/o Heritage Garden, Museum of Trees, Village Dariya, Chandigarh reported that unknown person stole away electrical fitting including wires, halogen light, pipes, sockets and other misc items from his project site at above said premises on 17-02-2021. A case FIR No. 29, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Pushkar Singh R/o # 287, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that four unknown persons snatched away mobile phone from complainant near Bus Stand, Ram Darbar, Chandigarh on 15.02.2021. A case FIR No. 23, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-44A, Chandigarh reported that two unknown persons on motor cycle snatched away gold chain of complainant near # 142, Sector 46A, Chandigarh on 17.02.2021. A case FIR No. 32, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 33, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Saleem R/o # 1308, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that lady driver of Alto Car No. CH03BM-7090 hit to complainant’s M/Cycle No. CH04J-5766 near SCO No. 348-349, Sector-34A, Chandigarh on 16.02.2021. Complainant got injured and admitted in Healing Hospital, Sector 34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/abduction

A person resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that his two sons aged about 17 years & 14 years and one neighbor’s boy aged about 13 years have been missing from near residence since 15.02.2021. A case FIR No. 24, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MARKED WITH DEVOTION AND DEDICATION PREPARATIONS FOR THE NIRANKARI SANT SAMAGAM IN FULL SWING

PREPARATIONS AMIDST SAFETY 

            Since the month of January 2021,the preparations were set afoot at the Sant Nirankari Satsang Bhawan, Chembur, Mumbai wherein volunteers with relevant skills were busy creating the necessary infrastructure viz. studio set up,recording and editing etc. well in time to shoot the episodes. 

            The entire programme was shot in the divine presence of Satguru Mata Sudiksha ji Maharaj wherein speakers, singers, musicians and poets rendered their thoughts,feelings through their relevant exponents all dedicated to the Theme of the Samagam—

ETERNAL STABILITY. 

            The Samagam, being of State level, participants hailed from various parts of Maharashtra, giving due representations to all the regions where the Mission has its presence. However, contributing to this programme were recordings from various partsof the country and overseas also.

            Giving due credence to the safety measures laid by the authorities; theywere enforced strictly,likewearing of masks,keeping a safe distance of 2ft, sanitizing etc.  The Mission went a step ahead of ensuring RT-PCR (test for Covid) forall volunteers and participants in coordination with the concerned Govt Dept. 

PROGRAMME TELECAST 

            The entire Virtual Samagam will be telecast on Sanskar T. V. Channel and webcast on the Mission’s website; simultaneously, on all three days from 5.00 pm to 9.00 pm. 

            The devotees are awaiting this Samagam with great enthusiasm, despite the changed format, accepting it as the will of the Almighty. 

HISTORY OF SAMAGAMS IN MAHARASHTRA 

                        State of Maharashtra witnessed its first Nirankari Sant Samagam in 1968 when itwas held at the Shivaji Park Ground in Mumbai in the divine presence of Baba Gurbachan Singh Ji, thus heralding the serial format thereon till 1980. Thenit was held underthe divinepresence of Baba Hardev Singh Ji Maharaj for the next 36 years. The trend continued for 2 years in the presence of Mata Savinder Ji Maharaj. The series of Samagams continue with renewed enthusiasm underthe benevolence of the current head of the Mission, Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj. Mumbai had an opportunity of hosting it for 52 years with the 53 being held atthe city of Nashik. 

THEME OF THE SAMAGAM 

            ETERNAL STABILITY is the theme of the Samagam with an appeal to remain connected to the Creator—the Formless God; to sail through this human incarnation remaining equipoised and maintaining composure at all times and circumstances. 

Nirankari Mission maintains that everything in nature; situations in life are under  constant change with all ups and downs and the only way to live through is by being  connected to the Formless God and driving strength to stay spiritually  stable. 

SOCIAL COMMITMENT 

            The Mission stands socially committed to serve humankind whenever and wherever possible under the guidance of Satguru who teaches us that ‘service to mankind is service to God.’ 

            This was being aptly demonstrated in Covid-19 times by organizing Blood donation camps with proper coordination of concerned authorities. The Sant Nirankari Blood Bank in Mumbai which has the honor of being the first one of the Mission. 

             With a few days to go, devotees and God loving people wait in enthusiasm to experience this Samagam of Maharashtra, which has assumed an international aura with global participation to rededicate themselves to the cause of humanity. 

पंचकूला विकास मंच पंचकूला में नगर के द्वारा करवाए गए वैनडर्स के सर्वे पर लगातार सवालिया निसान तो नगर निगम के अधिकारी चुप क्यों?

राकेश अग्रवाल, पंचकुला – 17.02.2021

जब से पंचकूला नगर निगम के अधिकारियों द्वारा वैनडर्स एक्ट को लागू करने के लिए पंचकूला के रेहड़ी फड़ी वालों के सर्वे किये गए और फिर जो उनकी लिस्ट निकली गयी उसमे कई फ़र्ज़ी नाम आने की बात कही गयी है।

इस आशंका को दूर करने के लिए यह लिस्ट एक नही दो नही बल्कि 3 बार बनाई गई और तीसरी बार भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा।
जब यह सवाल उठाया गया कि आखिर इन फ़र्ज़ी नामों का बीच में आने का कारण क्या है तब खुद नगर निगम के अधिकारियों ने बताया यह बात उन्हें भी तब पता चली जब उन्होंने ड्रॉ निकलने की कोशिश की।
लेकिन सब पता होने के बावजूद भी की लिस्ट में फ़र्ज़ी नाम हैं फिर भी निगम इस पर ऐडा हुआ है तो बात यह उठ रही है की शायद यह लोकल नेताओं के दवाब की वजह से अड़े हुए हैं।

कारण यह है कि पुरा शहर एैसी बातें सुनता है और अखबारों में भी पढ़ता है कि यह एक बहुत बड़ा पैसों का रैगुलर खेल है।और यह सालों से सुनते आ रहे हैं।
इतना ही नहीं बल्कि अब तो एक किसी ठेकेदार कम्पनी को भी एन्गेज कर लिया तो यह भी एक और पैसों का बहुत बड़ा खेल लगता है जो पंचकूला के लोगों को शायद अभी समझ नहीं आया और आने वाले समय मे सब कुछ समझ आ जाए।

इसमे हर रेहड़ी फड़ी वाले से यह ठेकेदार मासिक 2000 रुपये वसूल करेगा । और लिस्ट के मुताबिक शहर में 4000 रेहड़ी वाले हैं तोह इस हिसाब से ठेकेदार हर महीने 80,000,00 रु तक कि राशि इक्ठा करेगा। तोह अब सवाल यह उठता है कि नगर निगम को कितना पैसा मिलेगा और दूसरा सवाल यह है कि आखिर ठेकेदार को रखा क्यों गया क्योंकि ठेकेदार का तोह कोई काम ही नही इब सब कुछ देना ही नगर निगम ने है ज़मीन, पानी, टॉयलेट, साफ सफाई व अनय यह सब नगर निगम की ही ज़िम्मेदारी है और एक फड़ी वाला इससे ज़्यादा कुछ और मिलने की अपेक्षा नही करता

पंचकूला विकास मंच का कहना है कि ठेकेदार को रखना एक ऐसा निर्णय है जिसके कोई मतलब नही बनता

शुवेंदू अधिकारी, शंकदेब पंडा, शिवाजी सिंहा पर जानलेवा हमला, शिवाजी की हालत गंभीर

कोलकाता के फूलबागान में भाजपा नेता शुवेंदू अधिकारी, शंकदेब पंडा, शिवाजी सिंहा पर कुछ लोगों द्वारा बुधवार (फरवरी 17, 2021) देर रात हमला और पथराव किया गया। इसमें भाजपा नॉर्थ कोलकाता के जिलाध्यक्ष शिबाजी सिंह रॉय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुवेंदु अधिकारी और शंकदेब पंडा को भी चोट आई हैं।

  • फूल बागान में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे बीजेपी नेता
  • कार्यक्रम में शंकुदेब पांडा और सुवेंदु अधिकारी भी थे मौजूद
  • हमले में नॉर्थ कोलकाता के जिलाध्यक्ष शिबाजी रॉय हुए घायल
  • बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप

नयी दिल्ली/कोलकत्ता:

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से बीजेपी के नेता पर हमला हुआ है। नॉर्थ कोलकाता के जिला अध्यक्ष शिबाजी सिंह रॉय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कहा जा रहा है कि हमला फूल बागान इलाके में उस समय हुआ जब वह सुवेंदु अधिकारी और शंकुदेब पांडा के साथ वहां मौजूद थे।

बीजेपी जिला अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर बालूरघाट से लोकसभा सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार पहुंचे। उन्होंने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है। खुलेआम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं।

ट्विटर पर पायल मेहता ने घायलों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा नेताओं पर यह हमला टीएमसी के गुंडों द्वारा किया गया।

टीएमसी पर हमले का आरोप

मजूमदार ने इस हमले को लेकर ट्वीट किया, ‘फूलबागान में बीजेपी के एक और नेता पर जानलेवा हमला टीएमसी के गुंडों ने किया। इस बार निशाना बीजेपी के तीन नेता सुवेंदु अधिकारी, शंकुदेब और शिबाजी सिंह रॉय भी थे। हमले में शिबाजी घायल हो गए हैं। बंगाल में कानून व्यवस्था तो कभी थी ही नहीं… और अब तो पूरी तरह से गायब है।’

राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन पर भी बम से हमला

बुधवार को पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर भी कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था। बमों से किए गए इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। जाकिर हुसैन पर हमला उस समय किया गया जब वह नीमतीता रेलवे स्टेशन पर कोलकाता के लिए ट्रेन में बैठने जा रहे थे।

किरण बेदी के हटते ही कॉंग्रेस ने बांटे लड्डू

राहुल गांधी के दौरे से ए दिन पहले पुडुचेरी में कॉंग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गयी है। काँग्रेस राज्यपाल के नाम पर किरन बेदी का इस्तीफा मांगे उससे पहले ही राष्ट्रपति महोदय ने किरण बेदी को राज्यपाल के पद से मुक्त कर दिया, खबर मिलते ही कॉंग्रेस खेमे में एक लहर दौड़ पड़ी और वह लड्डू बांटने लगे। लेकिन मज़े की बात यह है की भाजपा के इस मास्टर स्ट्रोक को कॉंग्रेस न तो समझ पाई न ही उसे पास इसका कोई तोड़ है। किरण बेदी को हटा कर भाजपा ने कॉंग्रेस से एक चुनावी मुद्दा छीन लिया। पुद्द्चेरी में राज्य पाल किरण बेदी एक बड़ा चुनावी मुद्दा थीं। जो अब नहीं रहीं। कॉंग्रेस लड्डुओं ए स्वाद में यहाँ चूक गयी। अब नयी राज्यपाल का अतिरिक्त भार तमिल साई सुंडेरराजन को दिया गया है जो पहले तमिल नाडु में भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष हुआ करतीं थीं। सनद रहे की पुद्दुचेरी में तमिल नडू की राजनीति का पूरा पूरा असर रहता है। विश्लेषकों की मानें तो भाजपा के 14 विधाया हैं कॉंग्रेस से छटके 4 विधाया भी भाजपा का दमन थाम सकते हैं। उपचुनाव जो जल्दी ही होने वाले हैं, के पश्चात भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है। उधर किरण बेदी यदि चुनाव लड़तीं हैं तो भाजपा उनका स्वागत करेगी। वैसे किरण बेदी को ले कर भाजपा के पास और भी विकल्प है, वह किरण को बतौर राज्यपाल पंजाब, हरियाणा महाराष्ट्र भी भेज सकती है।

सरिया तिवारी, पुड्डुचेरी/चंडीगढ़ :

पुडुचेरी में हाल के दिनों में कॉन्ग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद वहाँ की कॉन्ग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है। ऐसा लग रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश का राजनीतिक ड्रामा अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनावों तक यूँ ही चलता रहेगा। अब केंद्र सरकार ने उप-राज्यपाल किरण बेदी को अपने पद से हटा दिया है। उनकी जगह तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

तमिलसाई पहले तमिलनाडु में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष हुआ करती थीं। मंगलवार (फरवरी 16, 2021) की रात राष्ट्रपति भवन की इस अधिसूचना के बाद घटनाक्रम तेज़ी से बदलने लगा। राष्ट्रपति भवन ने कहा है कि जब तक पुडुचेरी के उप-राज्यपाल के रूप में अगली नियुक्ति नहीं की जाती, तमिलसाई सुंदरराजन अतिरिक्त प्रभार संभालती रहेंगी। भाजपा के एक यूनिट के कुछ नेताओं ने भी किरण बेदी के कामकाज से आपत्ति जताई थी।

किरण बेदी को मई 2016 में उप-राज्यपाल बनाया गया था, ऐसे में उनका कार्यकाल पूरा होने को मात्र 3 महीने ही बचे हुए थे। कॉन्ग्रेस पार्टी ने लगातार पुडुचेरी में ये बात फैलाई थी कि किरण बेदी के कामकाज से जनता नाराज़ है और वो चुनी हुई सरकार के ऊपर हावी हैं। स्थानीय भाजपा यूनिट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 3 बार याचिका भेज कर किरण बेदी को हटाने की माँग की थी।

किरण बेदी ने पुडुचेरी में ट्रैफिक नियमों में सख्ती की थी और हेलमेट न पहनने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया था। गरीबों को अनाज के बदले ‘डायरेक्ट बेनेफिर ट्रांसफर (DBT)’ पर जोर दिया गया था। प्रदेश सरकार ने जब सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रदेश के इंजीनियरिंग/मेडिकल कॉलेजों में 10% आरक्षण देने का फैसला लिया तो किरण बेदी ने इसे नकार दिया था। कॉन्ग्रेस इन बातों से नाराज थी।

किरण बेदी के हटाए जाने की खबर के साथ ही प्रदेश भर में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर अपनी ख़ुशी जताई। कॉन्ग्रेस के दफ्तरों में जश्न मनाया गया। खुद मुख्यमंत्री वेलु नारायणसामी ने नेताओं के बीच मिठाई बाँट कर जश्न मनाया।

सीएम नारायणसामी ने कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किरण बेदी को हटाने की माँग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेदी प्रदेश सरकार की विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं पर ब्रेक लगा रही हैं।

वी नारायणसामी ने इस फैसले के तुरंत बाद एक प्रेस बैठक बुलाई और उसमें कहा कि ये न सिर्फ कॉन्ग्रेस पार्टी, बल्कि पुडुचेरी की जनता की भी जीत है। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में किरण बेदी के लगातार हस्तक्षेप के बाद जनता के अधिकार सुरक्षित नहीं रह गए थे। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी की जनता ने किरण बेदी को ‘एक बड़ा सबक सिखाया’ है। किरण बेदी अब तक इस मामले में खामोश ही हैं।

किरण बेदी के हटाए जाने की खबर के साथ ही प्रदेश भर में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर अपनी ख़ुशी जताई। कॉन्ग्रेस के दफ्तरों में जश्न मनाया गया। खुद मुख्यमंत्री वेलु नारायणसामी ने नेताओं के बीच मिठाई बाँट कर जश्न मनाया।

सीएम नारायणसामी ने कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किरण बेदी को हटाने की माँग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेदी प्रदेश सरकार की विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं पर ब्रेक लगा रही हैं।

वी नारायणसामी ने इस फैसले के तुरंत बाद एक प्रेस बैठक बुलाई और उसमें कहा कि ये न सिर्फ कॉन्ग्रेस पार्टी, बल्कि पुडुचेरी की जनता की भी जीत है। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में किरण बेदी के लगातार हस्तक्षेप के बाद जनता के अधिकार सुरक्षित नहीं रह गए थे। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी की जनता ने किरण बेदी को ‘एक बड़ा सबक सिखाया’ है। किरण बेदी अब तक इस मामले में खामोश ही हैं।

एक और अटकल ये लगाई जा रही है कि किरण बेदी सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकती हैं, इसीलिए उन्हें हटाया गया है। पिछले साढ़े 4 वर्षों से भी अधिक समय के अपने कार्यकाल में उन्होंने पुडुचेरी में बतौर उप-राज्यपाल प्रतिदिन जनसंपर्क को प्राथमिकता दी है। ये बात नारायणसामी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी गूँजी। नारायणसामी ने कहा कि अगर वो भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में आती हैं तो उनका स्वागत है।

नारायणसामी ने कहा कि हमने न जाने कितने ही उपवास किए और धरने दिए, तब जाकर केंद्र सरकार की अब नींद खुली है। उन्होंने कहा कि अब पुडुचेरी की जनता खुश है। हालाँकि, कॉन्ग्रेस पार्टी ने इसे भाजपा का ड्रामा बताते हुए कहा कि पार्टी को पता था कि अगर बेदी इस पद पर रहतीं तो भाजपा को वोट नहीं मिलते। अब सभी की नजरें राहुल गाँधी पर हैं, जो 4 दिनों के चुनावी कैम्पेन के लिए आज पुडुचेरी पहुँच रहे हैं। कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया संयोजक ने बेदी और संघ/भाजपा के लिए काम करने के आरोप लगाए।

बता दें कि पुडुचेरी में कॉन्ग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई है क्योंकि पार्टी के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री वेलु नारायणसामी (Velu Narayanasamy) सरकार ने एक विधायक के जाने से बहुमत खो दिया है। विधायक ए जॉन कुमार ने मंगलवार (फरवरी 16, 2021) को विधानसभा से अपना इस्तीफा स्पीकर वीपी शिवाकोलुन्थु को सौंप दिया है। कॉन्ग्रेस यहाँ DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के साथ गठबंधन बना कर सत्ता में है।