भारत में 70 फीसदी कैंसर के मरीज ही एडवांस स्टेज पर डाक्टरों से सलाह लेते हैं : डा. राजन साहू

  • 30 लाख से ज्यादा लोग झेल रहे हैं कैंसर का प्रकोप: डा. राजेश्वर
  • हर वर्ष पांच लाख से ज्यादा लोगों को निगल रहा है कैंसर : डा. राजेश्वर
  • भारत में 70 फीसदी कैंसर के मरीज ही एडवांस स्टेज पर डाक्टरों से सलाह लेते हैं : डा. राजन साहू
  • ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी सर्वाइकल कैंसर से भी ज्यादा तथा यह नए युग की जानलेवा बीमारी: डा. दीपक सिंगला
  • विश्व कैंसर दिवस मौके सेमीनार आयोजित

पंचकूला, 3 फरवरी:

कैंसर जागरूकता दिवस के इस वर्ष के केंद्रीय विषय ‘मैं हूं तथा मैं रहूंगा’ पर जोर देते हुए पारस अस्पताल पंचकूला के कैंसर रोग विशेषज्ञों की टीम ने कहा कि सही खुराक, व्यायाम तथा अच्छी जीवन शैली द्वारा कैंसर से बचा जा सकता है। डाक्टरों ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैंसर के टेस्ट बहुत जरूरी हैं। विश्व कैंसर दिवस पर पारस अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कैंसर प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है।
इस मौके पत्रकारों को संबोधन करते हुए कैंसर विभाग के डायरेक्टर डा. बिग्रेडियर राजेश्वर सिंह ने कहा कि देश में इस समय 30 लाख से ज्यादा लोग कैंसर से ग्रस्ति हैं, जबकि 17 लाख केस नए सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर के कारण हर वर्ष 8 लाख लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तंदरूस्त जीवन, व्यायाम तथा अच्छी खुराक के साथ ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर होने की स्थिति में जल्द इलाज शुरू करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में ब्रेस्ट व गर्भाश्य का कैंसर आम हो रहा है, जबकि पुरुषों में फेफड़ों तथा लीवर का कैंसर ज्यादा होता है।
इस अवसर पर बोलते हुए डा. राजन साहू ने कहा कि विश्व भर में मुंह के कैंसर के मरीजों की गिनती में भी बड़ा इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि तंबाकू, गुटके आदि की बुरी आदतों ने मुंह के कैंसर के रोगियों में गिनती को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी के रहन-सहन में बदलाव लाकर ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी छाती की देखभाल की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए तथा थोड़ी बहुत समस्या दिखाई देने पर तुरंत मैमोग्राफी या छाती का एक्स-रे अदि करवा लेना चाहिए।

इस अवसर पर डा. दीपक सिंगला ने बताया कि भारत में स्तन कैंसर ने सर्वाइकल कैंसर को नए युग की सबसे आम और घातक जानलेवा बीमारी के रूप में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पारस अस्पताल में हम मरीजों को बेहतर इलाज की पेशकश करने के लिए टयूमर बोर्ड आधारित सुविधा पेश करते हैं व पारस अस्पताल में अभिभावकों के लिए हर तरह की एडवांस कीमोथैरेपी, इमयूनोथैरेपी व टारगेटिड थैरेपी उपलब्ध है।

कैंसर रेडियेशन के कंस्लटेंट डा. परनीत सिंह ने कहा कि हमारे रहन-सहन के तरीकों के कारण कैंसर के रोगियों की गिनती में बड़ा इजाफा हो रहा है तथा यह स्थिति आगामी दो दशकों तक 70 फीसदी तक बढ़ जाने वाली है।

डा. जगनदीप सिंह ने बताया कि पारस अस्पताल में हड्डियों के कैंसर की भी सुविधा मुहैया करवाई गई है, जिससे अनेकों ही लोग तंदरूस्त हो चुके हैं। इस अवसर पर न्यूकिलियर मेडीसन के कंस्लटेंट डा. अनुपम गाबा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पी.ई.टी. स्केन द्वारा कैंसर की मौजूदगी का पता लग सकता है।
पारस अस्पताल के पंचकूला के प्रमुख आशीष चड्ढा ने बताया कि पारस अस्पताल जहां सबसे बड़ा और व्यापक कैंसर सैंटर स्थापित हैं और यहां करनाल, अंबाला, यमुनानगर, पटियाला, शिमला, सोलन व चंडीगढ़ से मरीज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पारस अस्पताल अब हिमाचल सरकार, सीजीएचएस अन्य कई विभागोंं के पैनल पर है। 

panchang1

पंचांग 03 फरवरी 2021

आज 3 फरवरी को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 3 Feb 2021) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चना करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी दोपहर 02.13 तक है। 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः 

चित्रा रात्रि 09.07 तक है, 

योगः शूल रात्रि 01.00 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

नोटः आज शीतला षष्टी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर की दिशा यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पोलिस फाइलें, पंचकुला 02 फरवरी,2021

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें होण्डा सिटी कार चोर को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                      पचंकूला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ की टीम नें होण्डा सिटी कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।  इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह ढाण्डा व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के नेतृत्व में कार्य करते हुए चोरी की वारदातों की छानबीन करते हुए कल दिनाक 01फरवरी को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें सैक्टर 02 पचंकूला से होण्डा सिटी कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रमेश ठाकूर वासी देवीपुरा जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

                 जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रवीन सेठ पुत्र श्री बिहारी लाल वासी सैक्टर 2 पंचकुला नें पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी होण्डा सिटी कार 25.09.2020 की रात को अपने घर के बाहर खडी की थी जो सुबह उठ कर देखा मेरी गाडी घर के बाहर खडी जो नही मिली । जिसको किसी नामालूम व्यकित नें चोरी कर ली गई है । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 379 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा चोरी की वारदातो पर छानबीन तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी सें होण्डा सिटी कार को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया  है ।

पचंकूला पुलिस नें गाडी को साईड पार्क के लिए कहनें पर कहासुनी के मामलें में लडाई-झगडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

                      पचंकूला पुलिस की टीम नें दिनाक 01.02.2021 को गाडी को साईड में पार्क के लिए कहनें पर कहा सुनी के मामलें में मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।  इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया सैक्टर 06 पार्क के पास लडाई-झगडा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नितिन पुत्र रामफल वासी सैक्टर 15 पचंकूला के रुप में हुई ।

                 जानकारी के मुताबिक पुनित कपूर सैक्टर 17 पंचकुला नें पुलिस चौकी सैक्टर 06 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि जो कभी कभी पढने के लिये सैक्टर 5/6 में पार्को में चला जाता हुँ । जो दिनांक 14.01.2021 को गाडी सहित 12 बजे दिन टपोरी पार्क सैक्टर 6 में सैर करने गया था और ग्रुप में बैठ कर पढने बैठ गया करीब समय 1.00 बजे सैक्टर 10/11 के गौल चक्कर पर कुछ फल खरीद करके सैक्टर 06 के मकान पार्क में थोडी देर सैर की और उसके बाद में सैक्टर 6 की मार्किट में था । जब इस अपनी कार ने स्पीड से ओवरटेक किया तब उस नौजवान लडके को कहा कि अपनी गाडी थोडी साईड मे कर ले ताकि मै अपनी गाडी को पार्क कर लू । लेकिन उसने अपनी गाडी नही हटाई और मुझे गाली देने लगा । ओर कहने लगा कि वह गाडी नही हटाएगा । फिर मैने उसकी मोबाईल मे फोटो ली ताकि उसकी शिकायत कर सँकु जब शिकायतकर्ता  मोबाईल मे व्यस्त था कि उस लडके ने मेरी बाई टांग पर लात मारी ओर शिकायतकर्ता  नीचे गिर गया फिर उसने शिकायतकर्ता मुंह पर मुक्का मारा जो बाई आंख पर लगा फिर उसने एक राड जो स्टील की थी । जिसको  सिर पर मारी मैने बचाव मे अपना बाया हाथ आगे किया यह मेरी बाए हाथ कि उंगलियो पर लगी । जिसमे फ्रैक्टर आ गया ओर कहने लगा कि आज मै तुझे नही छोडुंगा ओर जान से मार दुंगा ओर मेरी दोनो टांगो पर पीठ पर काफी चोटे आई फिर मुझे सडक पर गिरा दिया मैने 100 नम्बर पर फोन किया जिसपर PCR आ गई ।  जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 06 पचंकूला में धारा 323,325,506 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

ई-रिक्शा चालक के साथ लूट की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                      डिटैक्टिव स्टाफ पुलिस पंचकूला की टीम के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें ई-रिक्शा के लूट की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा पुत्र सुदर्शन शर्मा वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आऱोपी नें वर्ष 2019 में वारदात को अन्जाम दिया था । उपरोक्त आरोपी नें वर्ष 2019 में ई-रिक्शा किराये पर लेकर रामगढ की तरफ ई-रिक्शा चालक के साथ चाकू मारकर मोबाईल लूट कर भाग जाने के मामलें में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 392 भा.द.स. वा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जो अभियोग सख्या 47 दिनांक 17.02.19 धारा 392 भा.द.स. वा 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है ।  इस मामलें में शिकायतकर्ता अनील कुमार पुत्र लल्लन सिह जाती धौबी वासी ग्राम मौलाना थाना कनैलगंज जिला गौंडा (U.P.)  हाल मकान न0 1291 राजीव कालोनी सै0 17/ पचकुला है जिसके साथ वारदात को अन्जाम दिया था । इस वारदात को अन्जाम देनें वाले दो आरोपी थे जो कि उपरोक्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । 

                   इसके अतिरिक्त आरोपी नें वर्ष 2019 में ई-रिक्शा चोरी करनें के कोशिश की थी । जो आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में धारा 379/411 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया गया था ।

Police Files, Chandigarh

‘Purnoor’ Koral CHANDIGARH – 02.02.2021

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Ashok Kumar R/o # 736/12, BDC, Sector-26, Chandigarh and Tinku R/o # 518, BDC, Sector 26, Chandigarh while they were gambling near Rehri parking, BDC, Sector-26, Chandigarh on 01.01.2021. Total cash Rs. 1400/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 29, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Harjit R/o # 188, Village Daria, Chandigarh, Vishal R/o VPO Raipur Rani, Distt. Panchkula HR, Deepak R/o # 547/2, Village Daria, Chandigarh while they were gambling near Steel Yard, Gali No. 2, Main Road Daria, Chandigarh on 01.02.2021. Total cash Rs. 2950/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 17, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 27, U/S 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Munish Chaudhary R/o Bikaner Sweets, SCF No. 155, Grain Market, Sector-26, Chandigarh who alleged that Ankit Goyal R/o # 3, Sector-28A, Chandigarh & others had cheated money from complainant for sending his employees namely Gautam Rana, Honeyket, Keshav & others to abroad (Canada) in the month of july 2016. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ashish Kumar R/o # 1129/B, Sector-41/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Pulsar M/Cycle No. KA-03JP-3739 parked near his residence on 29-01-2021. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 28, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint Ankush Kumar R/o # 706, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that driver of Celerio car No. PB-01C-0929 namely Sukhwinder Singh R/o # 2054, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh who hit to complainant’s car No. PB-01C0921 near Khalsa College Light Point, Sector-7/26, Chandigarh on 31.01.2021. Resultantly occupants of his car namely Bhupinder Singh, Karan and Suresh all got injured and admitted to GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 37, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint Sandeep Kumar R/o # 2550, Sector-38/C, Chandigarh who alleged that driver of unknown car sped away after hitting to complainant’s mother namely Raj Kumari (pedestrian) near Small Chowk, dividing road, Sector-37/38, Chandigarh on 01.02.2021. She got injured and declared brought dead at GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग 02 फरवरी 2021

आज 2 फरवरी है. आज मंगलवार भी है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. बजरंगबली की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भय से मुक्ति मिलती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी सांय 04.20 तक है। 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः हस्त रात्रि 10.32तक है, 

योगः धृति रात्रि 03.56 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.13, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

नोटः आज वक्री बुध पश्चिम में अस्त होगे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने की खुलेआम धोषणा करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। सुरेंद्र राठी

बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने की खुलेआम धोषणा: सुरेंद्र राठी
चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट
पंचकूला। आम आदमी पार्टी पंचकूला के जिला के प्रधान सुरेंद्र राठी ने केन्द्रीय आम बजट की घोर निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में किसानो, कर्मचारियों व मिडिल क्लास को कुछ नही मिला यह बजट चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है। बजट आम जनमानस की समस्याएं बढ़ाने वाला बजट है। केन्द्र से उम्मीद थी कि सरकार पुरानी पेंशन व डीए बहाली, आय-कर छूट की सीमा बढ़ाने, ठेका प्रथा व निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाने व ठेका कर्मचारियों को पक्का करने के कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री ने ऐसा करने की बजाय जनता के खून-पसीने से खड़े किए गए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने की खुलेआम धोषणा करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। सुरेंद्र राठी
ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी एयरपोर्ट, सड़के, बिजली ट्रांसमिशन लाइन, रेलवे का डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के हिस्से, वेयरहाउस, गेल, इंडियन आॅयल की पाइप लाइन और स्टेडियम को भी बेचेगी। सात बंदरगाह भी निजी हाथों में देने की तैयारी है। बजट में खेती और किसान की अनदेखी की गई है। खेती का बजट 6 प्रतिशत घटाया गया है। वही किसान सम्मान निधी बजट में भी 13 प्रतिशत कटौती की है। इस सब बात से जाहिर होता है कि केन्द्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। आने वाले दिनो में देश को प्राईवेट हाथों में सौपने जा रही है।

बजट का थीम है भारत बेचो , : योगेश्वर शर्मा

आज बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत का पहला पेपरलेस बजट 100 फीसदी विजनलेस बजट है इसका थीम भारत बेचो है। शर्मा ने कहा है कि रेलवे बेची जा रही है, एयरपोर्ट बेचने की तैयारी है, पोर्ट बेचे जा रहे हैं, बीमा सेक्टर बेचा जा रहा है। 23 पीएसयू बेचा जा रहा है। सरकार ने आम आदमी की पूरी तरह से अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि आज जबकि कोरोना के चलते पिछले एक साल से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आम आदमी खासकर कर्मचारी वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीद थी उसे निराशा ही हाथ लगी है। उसे कर में कोई छूट नहीं मिली है। उल्टे पैट्रोल और डीजल पर कृषि सेस और लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भले हली आज सरकार यह कह रही है कि इसका किसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा,मगर जल्दी ही इसका उल्टा असर भी देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि  किसानों को अनदेख कर दिया है। अमीर अमीर होते जा रहे हैं, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने उस मकैनिक की तरह का व्यावहार किया है जो अपने ग्राहक से कहता है कि मैं ब्रेक ठीक नहीं कर पाया इस लिए मैंने इसके  हार्न की आवाज बढ़ा दी है। आप नेता ने आगे कहा कि  इस बजट में नौकरीशुदा लोगों के लिए कोई राहत नहीं है। महिला होते हुए भी वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का उल्लेख नहीं है और इसमें अर्थव्यवस्था को गति देने पर ध्यान नहीं दिया गया। वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है। 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और किसान की अनदेखी जारी है और कृषि का बजट छह प्रतिशत कम किया गया है और पीएम किसान का बजट भी 12 फीसदी कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेशक अपने इस बजट में एमएसपी डेढ़ गुणा करने की घोषणा कर दी हो,मगर किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी जोकि किसानों की इन दिनों सबसे अहम मांग भी है।

मेडिग्राम ने स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया ‘साइक्लोथाॅन’ का आयोजन।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • लोग साइक्लिंग को अपना स्वभाव बनाएँ, भारत भूषण
  • मेडिग्राम ने स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया ‘साइक्लोथाॅन’ का आयोजन।
  • सभी विजेताओं को दी गयी नकद धनराशि व प्रमाणपत्र।

सहारनपुर। योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण ने लोगों से आह्वान किया कि वे साइक्लिंग को अपना स्वभाव बनाएं और कम से कम दो कि.मी. साइकिल हर रोज चलाएं। उन्होंने कहा कि साइकिल एक ऐसा व्यायाम है जो व्यक्ति को अनेक गंभीर बीमारियों से बचाते हुए पूर्णतः स्वस्थ रखता है। उन्होंने बताया कि कोरोनारोधी योग फाॅमूर्ला सहारनपुर ने ही देश को दिया, जिसे मोक्षायतन योग संस्थान द्वारा मेडिग्राम के चार चिकित्सकों के सहयोग से तैयार किया गया था। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए साइक्लिंग के साथ स्वच्छता पर भी जोर दिया।
योगगुरु भारत भूषण दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम परिसर में ‘साइक्लोथाॅन’ साइकिल  प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह ने कहा कि साइक्लिंग के माध्यम से हम न केवल स्वस्थ और दीर्घायु रह सकते है बल्कि पर्यावरण का संरक्षण करते हुए धन की बचत भी कर सकते हैं। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर को नंबर वन लाने का आह्वान करते हुए उससे सहारनपुर को होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। मेडिग्राम के निदेशक डाॅ शरद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हाॅस्पिटल की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मेडिग्राम की स्थापना का उद्देश्य धनोपार्जन नहीं, बल्कि सेवा के साथ सहारनपुर के लोगों को ऐसी मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराना था जो सहारनपुर में उपलब्ध नहीं थी और जिनके लिए उन्हें चंडीगढ़ या दिल्ली भागना पड़ता था। निदेशक डाॅ. अजय सिंह ने आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी दुर्घटना से लेकर कोरोना तक मेडिग्राम हाॅस्पिटल ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई है, आज का ये आयोजन हमारे उसी दायित्व का एक हिस्सा है।
‘साइक्लोथाॅन’ का आयोजन डा.रवि जैन के संयोजन में मेडिग्राम हाॅस्पिटल द्वारा अपनी स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंबेडकर स्टेडियम से नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रतियोगियों को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता के लिए पुरुषों के लिए पांच और महिलाओं के लिए दो ग्रुप बनाये गए थे। महिला वर्ग में प्रथम 13 से 16 वर्ष आयु वर्ग तथा दूसरा 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का था। जबकि पुरुषों के लिए पहला वर्ग 10 वर्ष से 17 वर्ष, दूसरा 18 से 21 वर्ष, तीसरा 22 से 27 वर्ष, चैथा 28 से 40 वर्ष और पांचवा 41 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का रहा। साइकिल प्रतियोगिता अंबेडकर स्टेडियम से शुरु होकर मेडिग्राम हाॅस्पिटल पर समाप्त हुई। निर्णायकों में अंतराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन व संयोजक डा. रवि जैन आदि शामिल रहे। समारोह में सभी वर्ग के प्रथम विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये और तृतीय को 2100 रुपये की नकद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र व एक किट भी प्रदान की गयी। किट व प्रमाणपत्र सामान्य प्रतिभागियों को भी दिए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी विशाल चंद जैन, आईएमए अध्यक्ष डाॅ. मनदीपसिंह, सचिव डाॅ.कर्मवीर सिंह, विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रमुख अखिलेश मित्तल,व्यापारी कल्याण बोर्ड उ.प्र. के सदस्य दिनेश सेठी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत अरोड़ा, प्रमुख निर्यातक सोम गोयल, व्यापारी नेता सुरेंद्र मोहन चावला, संजय मिड्ढ़ा व शिशुवेंद्र पाल टोनी ने योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सोनी व सीएमओ डाॅ.बी एस सोढ़ी को मेडिग्राम की ओर से शाॅल व स्मृति चिह्न देकर तथा पत्रकारिता व साहित्यसेवा के लिए डाॅ. वीरेन्द्र आजम को भी शाॅल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी, साइकिल मोटीवेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष प्रेमसिंह तोमर व स्टेडियम के कोच लाल धर्मेन्द्र का भी मेडिग्राम की ओर से सम्मान किया गया। समारोह में लायनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एकता मिड्ढा, रुमी अरोड़ा व रेखा अरोड़ा के अलावा मेडिग्राम के सभी चिकित्सक व स्टाफ शामिल रहा। संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आजम ने किया।
साइक्लिोथाॅन के परिणाम इस प्रकार रहे-पुरुष (10-17 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-अभिषेक कुमारद्वितीय-अहकामतृतीय-बासितपुरुष (18-21 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-गौरव कुमारद्वितीय-मोहित भारतीतृतीय-सुमित कुमारपुरुष (22-27 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-जितेंद्र कुमारद्वितीय-रजत कुमारतृतीय-राहुल कुमारपुरुष (28-40 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-सावेजद्वितीय-कृष्णवीरेन्द्र सिंह यादवतृतीय-भूपेन्द्रपुरुष (41 वर्ष से अधिक आयु वर्ग)प्रथम- मौहम्मद अकरमद्वितीय-रामशरणतृतीय-प्रेमसिंहमहिला (13-16 वर्ष आयु वर्ग)प्रथम-प्रियंकाद्वितीय-लक्ष्मी राणातृतीय-ईशितामहिला (17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग )प्रथम-तानिया रावतद्वितीय-आशुतृतीय-ईशिकापुरुष वर्ग में सबसे कम आयु के 9 वर्षीय अक्षित व सबसे अधिक आयु के प्रतिस्पर्धी डाॅ.सुदर्शन नागपाल (68 वर्ष) तथा महिला वर्ग में सबसे कम आयु की 13 वर्षीय अनन्या अरोड़ा और सबसे अधिक आयु की प्रतिस्पर्धी निदा (25) को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

थाना गंगोह,मण्डी,नकुड,सरसावा तथा फतेहपुर पुलिस की छापामारी मे चौदह अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • थाना गंगोह,मण्डी,नकुड,सरसावा तथा फतेहपुर पुलिस की छापामारी मे चौदह अभियुक्त हुए गिरफ्तार।
  • तोता चौक निवासी टाँप-10 अपराधी सतीश मण्डी पुलिस के चढा हत्थे।

सहारनपुर थाना गंगोह,मण्डी,सरसावा,नकुड तथा फतेहपुर पुलिस ने एक साथ पांच बडी कामयाबी हासिल करते हुए पांच जुआरियो सहित चौदह अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे बडी सफलता हासिल की है।आपको बता दे,कि थाना गंगोह पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लखनौती तिराहे से 05 अभियुक्त 1- जॉनी पुत्र शहीद, 2- समीम पुत्र शेर दीन, 3- दिलशाद पुत्र युसूफ, 4- मतलूब पुत्र मंजूर, 5- मतलूब पुत्र महमूद को गिरफ्तार किया गया। मौके से  52 पत्ते ताश व 9700/- रुपये नगद बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना गंगोह पर मुकदमा अपराध संख्या 54/2021 धारा 13 जी जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।इसके अलावा थाना फतेहपुर पुलिस ने दो वारंटियो फरमान पुत्र कुर्बान तथा शावेज पुत्र मुद्दा को गिरफ्तार किया है।यही नही थाना सरसावा पुलिस ने दो वांछितो लेखराज खुराना पुत्र हंसराज तथा रामकुमार पुत्र अफला को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
इसके अलावा थाना मण्डी पुलिस ने एक टाँप-10 अपराधी सतीश पुत्र जगदीश निवासी सुपर विहार कालोनी,तोता चौक को एक अदद चाकू के साथ किया गिरफ्तार।यही नही थाना नकुड प्रभारी किरणपाल सिह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चार अभियुक्तो वाजिद पुत्र शफी,साबिर पुत्र इनाम,वेदपाल उर्फ वेदा पुत्र बाबू तथा विश्वास पुत्र पूरण को दो चाकू,10 ग्राम स्मैक तथा अन्य माल सहित किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तो का चालान कर जेल भेज दिया है।

एसडीएम हिमांशु नागपाल ने हरियाणा सीमा से सटे गांव सैय्यद सराजपुर में 300 बीघा सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया

सहारनपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नकुड़ हिमांशु नागपाल के सख्त तेवरों के आगे वर्षों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किये बैठे कब्जाधारियों की एक न चली। आखिर 300 बीघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जाधारियों को खाली ही करना ही पड़ा। एसडीएम ने कहा कि सरकारी भूमि पर अैवध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जायेंगा। उन्होंने कहा कि अवैध भूमि पर कब्जा करने वालों की शिकायत की लेखपालों की टीम से जांच कराये जाने के बाद कार्रवाही

निशिचत की जायेंगी।
एसडीएम ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गंगोह क्षेत्र के ग्राम सैय्यद सराजपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिलने के बाद लेखपाल और कानूनगो की टीम कब्जा हटवाने में असफल रही। एसडीएम ने अवैध कब्जा हटाने की जिम्मेदार लेते हुए भारी पुलिस फोर्स और राजस्व कर्मियों के साथ सैय्यद सराजपुर में पहुंच कर सरकारी भूमि से कब्जा हटवाया। कब्जा हटवाते समय कब्जाधारियों से नोक झोंक होने के बाद भी प्रशासन व पुलिस की

सख्ती के चलते एक भी कब्जाधारी वहां नहीं टिक पाया। सैयद माजरा अहतमाल में करीब तीन सौ बीघा सरकारी जमीन पर पिछले काफी समय से कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।एसडीएम हिमांशु नागपाल, तहसीलदार देवेंद्र सिंह, कानूनगो संजय सिंह, कोतवाली प्रभारी भानू प्रताप सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ हरियाणा सीमा से सटे गांव सैयद माजरा पहुंच गए। सरकारी अमले को देख वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। एक अवैध कब्जाधारी ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन व पुलिस की सख्ती के चलते वह चुपके से निकल गए। राजस्व विभाग की टीम द्वारा बिना किसी विरोध के सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया। लेखपाल सुरेंद्र कुमार, कुमार पराशर, राकेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।ज्ञातव्य है कि गांव सैयद माजरा मे काफी समय से सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए है पूर्व में कई बार लेखपाल कानूनगो कब्जे हटवाने के लिए रिपोर्ट देते रहे परन्तु राजनैतिक दबाव में कार्यवाही रुक जाती थी। लेकिन अब एसडीएम के सख्त रूख के चलते अवैध कब्जेधारियों में खलबली मची हुई है।