क्या कैप्टन सरकार की निगहबानी में है लक्खा सिधाना ?

बात उत्तर प्रदेश के सजायाफ्ता कुख्यात बाहुबली की हो या दिल्ली में देश विरोधी खलिस्तान समर्थक दंगाई किसान आंदोलन कारियों की हो, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीति और नियत स्पष्ट है। कॉंग्रेस पार्टी ए पंजाब सूबे के मुख्य मंत्री दंगाईयों (दिल्ली दंगों के आरोपियों) के लिए 70 से आधी वकीलों की फौज का बिदा उठाते हैं वह भी कर दाताओं द्वारा दिये गए कारों अर्थात सरकारी पैसों से। आज जिस लक्खा सिधाना की बात हो रही है वह दिल्ली दंगों मे घोषित फरार आरोपी है, पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी तो दूर उसे बचाने आ प्रयास करती जान पड़ती है। पंजाब के पुलिस अध्यक्ष उसे न पकड़ने के बहुत ही लाचार कारण बता रहे हैं।

बठिंडा: 

ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में फरार गैंगस्टर लक्खा सिधाना मंगलवार को पंजाब में देखा गया. यहां उसने किसानों की एक रैली को खुलेआम संबोधित किया और दिल्ली पुलिस की मदद करने की स्थिति में पंजाब पुलिस को चेतावनी दी।

दरअसल, पंजाब की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है। इसी का फायदा उठाकर गैंगस्टर से कार्यकर्ता बने सिधाना ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पैतृक गांव में इस जनसभा का आह्वान किया था. जिसके बाद बठिंडा के मेहराज गांव में राज्य पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया । 

पुलिस ने क्यों नहीं किया गिरफ्तार

लेकिन सिधाना आया, भाषण दिया और चला गया. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।  ऐसे में जब पुलिस से पूछा गया कि लक्खा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया तो बठिंडा रेंज के आईजी जसकरन सिंह ने कहा कि उनका काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना था।  उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि हमने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। 

‘पुलिस गिरफ्तार करने आए तो उनका घेराव करें’

सभा को संबोधित करते हुए सिधाना ने कहा, ‘इसका आयोजन केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए किया गया है।  दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा का नाम लिए बिना सिधाना ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस के कर्मी किसी को भी गिरफ्तार करने पंजाब आते हैं तो गांवों में मुनादी करें, भीड़ जमा करें और उनका घेराव करें।  उसने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को गिरफ्तार कर लोगों के दिमाग में ‘डर पैदा’ करना चाहती है और उसका लक्ष्य ऐसा करके उन्हें आंदोलन से दूर करने का है।’

दिल्ली बॉर्डर पर इकट्ठा होने की अपील

सिधाना ने आगे कहा कि अगर पंजाब पुलिस राज्य के युवाओं और किसानों की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस का सहयोग करती है तो इसके लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जिम्मेदार होंगे।  किसानों को आने वाले दिनों में दिल्ली बॉर्डर पर कार्यक्रम करने और युवाओं को बड़ी संख्या में प्रदर्शन स्थलों पर इकट्ठा होना है।  एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।  इस संघर्ष को सिर्फ एकता से जीता जा सकता है. वहीं सिधाना ने दलितों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उसने कहा कि यह आंदोलन किसी धर्म या जाति का नहीं है। यह सबकी लड़ाई है। 

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 फरवरी

नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वाले आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान कुलभुषण पुत्र लाजपात वासी मोटर मार्किट कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

               जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.02.2021 को पुलिस थाना कालका में शिकायतकर्ता प्राप्त हुई थी । जो शिकायत मनीष जिन्दल नें दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नकली कम्पनी का मार्का लगाकर लगाकर कार के स्पेयर पार्टस बेचता है जो स्पेयर पार्टस Hyundai, Santro, 10, i20, Verna, Eon, इत्यादि कारो के स्पेयर पार्टस है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 63, 65 कापी राईट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच व छानबीन करते हुए मौका पर जाकर आरोपी को को नकली स्पेयर पार्टस सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें मोटरसाईकिल चोरी को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के निरिक्षक इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदाता का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अवतार सिह उर्फ तारु पुत्र पवन कुमार वासी नग्गल पचंकूला के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.12.2020 को शिकायतकर्ता सतबीर कुमार गांव दमदमा कालका जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता दिनांक 22.12.2020 को करीब शाम 4 बजे जब वह अपनी मोटर साईकिल मोटरसाईकिल स्पलैण्डर रगं काला को अस्पताल अस्पताल के अंदर पार्किंग मे खडी की थी । जब मै कुछ देर बाद वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहां पर नही थी । जिसकी मै अपनी तौर पर तलाश करता रहा जो नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 IPC के तहत  मामला दर्ज किया गया । जिस  मामलें की आगामी जांच व तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो तफतीश के दौरान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें गाय चोरी करके टैम्पो में ले जा रहे आरोपी को भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 इन्चार्ज स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें गाय चोरी करनें की वारदात में कडी छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें  आऱोपी की पहचान धर्मेन्द्र् पुत्र गंगासागर वासी रामगढ पचंकूला के रुप में हुई ।

                      जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश वासी  गांव टपरिया जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जो कि सैक्टर 25 पचंकूला में आशियान के पास  पशुपालन करके उनका दुध बेच कर गुजारा करता है  । जो कि शिकायतकर्ता के पास 20-25 गाय है । जो दिनाक 22.02.2021 को करीब 2 बजे के आसपास वापिस आया तो शिकायतकर्ता की गाय को कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 380 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच स0उप0नि0 दीदार सिह के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जांच गाय चोरी करके छोटा टैम्पो में ले जा रहे उपरोक्त आरोपी को खंगेशरा से गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें  गैम्बलिग कें मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना चौकी अमरावती व पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर कडी कार्यावाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें कें मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपियो की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल वासी कवँला अम्बाला शहर व हरदीप सिह पुत्र स्व. चरण सिह वासी सकेतडी पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी से जुआ में प्रयोग की गई 940 रुपयें बरामद कियें गयें । इसके अतिरिक्त आरोपी हरदीप सिह पुत्र स्व.चरण सिह के खिलाफ पुलिस थाना मन्शा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यावाही की गई व आऱोपी सें जुआ में प्रयोग किये गये 1820 रुपयें की राशि को बरामद करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे फर्जी लॉटरी से सम्बन्धित धोखाधडी से सावधान रहें’ ।

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें नागरिकों को ऐसे घोटाले बाजों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए बताया कि यह अपराध का एक नया तरीका सामने आया है । जिसमें धोखेबाजों आपको आफर करते है कि आपनें लाटरी में इनाम जीता है जैसे कि (कार,मोटरसाईकिल, मोबाईल,कैश प्राईज,इत्यादि ) कृपा इस प्रकार के फ़्रॉड्‌ से सावधान रहें ।

               धोखाधड़ी के तरीके बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि आपने कार, कैश प्राइज / इलैक्ट्रोनिक्स आइटम जीता है । जो धोखेबाज आपको मोबाईल एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज, या कॉल तथा आपको ईमेल या पोस्ट के माध्यम से सुचित करेंगें । तथा डाक व कोरियर और ईमेल पत्र और स्क्रैच कार्ड भेजगें कि आपने कार या मोटरसाइकिल जैसे उच्च मूल्य का पुरस्कार जीता है । आपको पत्र में उल्लिखित एक फोन नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा, कि आपको इस इनाम को पानें के लिए कहेगें कि आमतौर इस “ऑफ़र” “पुरस्कार” की अवधि समाप्त होने से पहले लॉटरी का पैसा पाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी और कुछ राशि जमा करवानी होगी जैसे कि (कोरियर राशि, कस्टम ड्यूटी, शिपिंग आदि) । ये भुगतान नकद या इनोट बैंक खाते में किए जाने वाले घोटाले हैं, जो घोटालेबाजों द्वारा नियंत्रित होते हैं और उन घोटालेबाजों द्वारा गलत किए जाते हैं जो बाद में उसी के साथ फरार हो जाते  हैं ।

इस बचने के बार एडवाईजरी  :-

  1.       बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड, फोन या ईमेल भेजने वाले के बारे में व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी का खुलासा न करें क्योंकि इससे पहचान की चोरी हो सकती है ।
  2.     संदेहाजनक ई-मेल का जवाब न दें या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें । क्योंकि इसमें मालवेयर या वायरस हो सकता है । अपने ऑनलाइन दावों के फॉर्म कभी पूरे न करें ।
  3.    लॉटरी राशि प्राप्त करने के लिए कभी भी किसी को अग्रिम शुल्क का भुगतान न करें। लॉटरी की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी आपको पैसे देने के लिए नहीं कहेगा ।
  4.       याद रखें अगर आपने इसमें भाग नहीं लिया है तो आप कभी लॉटरी नहीं जीत सकते।
  5.  पचंकूला पुलिस नियमित रूप से सोशल मीडिया सहित संचार के विभिन्न तरीकों के माध्यम से साईबर अपराधो की रोकथाम के सुझावों को साझा कर रही है ताकि आम जन इन धोखेबाजों का शिकार न हों ।

Police Files, Chandigarh – 23 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 23. 02. 21

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o 401C, Dera Sahib Gurudwara, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near Fun Republic Parking, Manimajra, Chandigarh, on 22.02.2021. Total cash Rs. 10,060/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 30, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

  A case FIR No. 25, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ct. Varinder Singh, PS-31 who reported that driver of Creta car No. PB18H-0021 namely Karmandeep Singh R/o VPO-Ghoman, Distt-Gurdaspur (PB) rashly & negligently driven his vehicle and hit to boundary of Beat Box, Faidan, Chandigarh and also hit to M/Cycle No CH01G1-0191 on 21.02.2021. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ram Bahadur R/o # 67, Buterla, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone from the complainant’s house on 22-02-2021. A case FIR No. 56, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पुडुचेरी में सरकार गंवाने के बाद एक बार फिर से कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर हो गई है, अबकी बार आलाकमान पर भी उठ रहे सवाल

चुनावों में हारने के पश्चात अपने ही विपक्षी दलों से मिल कर सरकार बनाने की परंपरा कांग्रेस की ही शुरू की हुई है। जिनसे लड़ो उनही के साथ मिल कर सरकार बना डालो। जब कॉंग्रेस के साथ आमने सामने की भाजपा के साथ त्रिकोणिय लड़ाई में हार चुके दलों के नेता भाजपा को सत्ता से दूर ररखने के लिए अपने कैडर को नज़रअंदाज़ कर आपस में हाथ मिला लेते हैं, फिर अपनी ही पार्टी में असंतोष पनपने पर भाजपा पर आरोप लगाते हैं। अभी हाल ही के घटनाक्रम में राहुल गांधी का ब्यान बेहद निराशाजनक है ।  राहुल गांधी ने कहा कि वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं। आजाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है। यह राजनैतिक दल चुनावी हार को चुनावों ए पश्चात के गठबंधन को जनता का फैसला मानते हैं, जबकि जनता अपना फैसला दे चुकी होती है

पुड्डुचेरी/ नयी दिल्ली:

पुडुचेरी में सरकार गंवाने के बाद एक बार फिर से कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर हो गई है। पुडुचेरी में सरकार जाने का ठीकरा बेशक वी नारायणस्वामी के सिर फोड़ा जा रहा हो, लेकिन कुछ नेता इसमें कांग्रेस आलाकमान को भी बराबर रूप से जिम्मेदार बता रहे हैं। इनकी शिकायत है कि पुडुचेरी में सियासी संकट की खबरें काफी वक्त से आ रही थीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने इस असंतोष को नजरअंदाज किया। पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करने वाले नारायणसामी पार्टी आलाकमान के करीबी हैं। ऐसे में सत्ता बचा पाने की उनकी असफलता की आंच कहीं न कहीं पार्टी नेतृत्व को भी पहले से ही चुनौतियों से जूझ रही कांग्रेस के लिए पुडुचेरी में सरकार का पतन उसकी सियासी मुसीबतें और बढ़ाएंगी। पांच राज्यों के चुनाव से ठीक पहले लगे इस बड़े झटके से पार्टी की राजनीतिक परेशानियों में इजाफा तो होगा ही, साथ ही पिछले कुछ महीनों से जारी अंदरूनी असंतोष के एक बार फिर से मुखर होने की आशकाएं बढ़ गई हैं।

हालांकि, कांग्रेस का अभी भी मानना ​​है कि वह आगामी चुनावों में सहानुभूति फैक्टर पर लाभ उठा सकती है। मगर, ज्यादातर पार्टी नेता इससे कोई इत्तेफाक नहीं रखते। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नारायणसामी और पार्टी आलाकमान दोनों ने कुछ विधायकों को अति आत्मविश्वास में कम करके आंका। इसी अति आत्मविश्वास में कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल मध्य प्रदेश में अपनी सरकार खो दी थी। कर्नाटक में यही हाल हुआ था।

एक दैनिक समाछर पत्र  के , पुडुचेरी संकट को लेकर सूत्रों को कहना है कि वहां 2018 में ही दूसरी पार्टी ने विधायकों को साधने की कोशिश शुरू कर दी थी. ।विधायक ई थेप्पनथन और विजेवेनी वी ने तत्कालीन स्पीकर वी वैथीलिंगम से इसकी शिकायत भी की थी। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस के दो विधायक (एक एआईएडीएमके से और दूसरा एनआर कांग्रेस से) को दल बदलने के लिए मोटी रकम का ऑफर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, स्पीकर को इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, तत्कालीन स्पीकर वी वैथीलिंगम ने ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलने की बात भी कबूली है। उनके मुताबिक, इस मामले में पूछताछ भी की गई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। फिर 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया. पुडुचेरी के एक कांग्रेस नेता ने बताया, ‘बाद में नए विधानसभा स्पीकर बनाए गए पी शिवकोलन्धु को भी ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने इस मामले में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।’

पार्टी के एक हाईकमान नेता ने कहा, ‘नमसिव्यम जैसे नेताओं को प्रमुख पोर्टफोलियो दिए गए थे। हम और क्या दे सकते हैं? अगर वह सीएम बनना चाहते थे तो उन्हें विधायकों का समर्थन मिलना चाहिए था। वह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।’ पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा, ‘बीजेपी, AIADMK और NR कांग्रेस के साथ गठबंधन में होगी।’

ऐसा लगता है कि कांग्रेस आलाकमान को इस बात का अंदेशा था कि पुडुचेरी में उसकी सरकार गिर जाएगी। पुडुचेरी में एक कांग्रेस नेता कहते हैं, ‘हमने कुछ समस्याओं का अनुमान लगाया था। हमें एक या दो लोगों के जाने का अंदेशा था। हमने सोचा कि चूंकि चुनावी माहौल है. इसलिए दूसरी पार्टी सरकार को पछाड़ना चाहती है। सरकार गिर जाएगी हमें इसका अंदाजा न हुआ।’ ये नेता आगे कहते हैं, ‘वैसे ये हमारे लिए यह कुछ मायनों में आगे चलकर लाभकारी हो सकता है। हमें एक बड़ा टॉकिंग पॉइंट मिल गया है। अब ध्यान केवल सरकार के प्रदर्शन पर होगा. अब हम इस सबके बारे में बात कर सकते हैं।’

वैसे सत्ता के लिहाज से पुडुचेरी का राजनीतिक प्रभाव चाहे बहुत ज्यादा न हो, मगर देश की सियासत में कांग्रेस के सिकुड़े आधार को देखते हुए पार्टी के मनोबल की दृष्टि से इसकी अहमियत थी। ऐसे में पार्टी की रीति-नीति और संगठन के संचालन को लेकर असंतोष की आवाज उठा रहे कांग्रेस के ‘जी 23’ के नेताओं के लिए पुडुचेरी का यह प्रकरण नेतृत्व पर दबाव बनाने का एक और मौका बन सकता है।

इस साल जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें पुडुचेरी भी शामिल है। चुनाव में केवल दो-तीन महीने रह जाने के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व अपनी सरकार नहीं बचा पाया। सरकार गिर जाने के बाद सूबे में पार्टी के टूटे मनोबल का असर अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में भी पड़ सकता है. ऐसे में सूबे के चुनाव में पार्टी की चुनौतियां गहरी हो गई हैं।

नारायणसामी कि सरकार गिरने के बाद दक्षिण भारत से साफ हुई कॉंग्रेस

एक जमाना था जब दक्षिण भारत को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. लेकिन तस्वीर बदल रही है। आईए एक नजर डालते हैं कि अब किन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार के गिरने के पीछे बीजेपी का हाथ होते हुए आरोप लगाया था कि पहले कर्नाटक, मध्यप्रदेश और अब पुडुचेरी में विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलवाना भाजपा का गलत तरीके से सत्ता हथियाने का तरीका है। जिसका इस्तेमाल उसने राजस्थान में भी करने की कोशिश की थी मगर राजस्थान की जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। सीएम गहलोत ने कहा है कि भाजपा इन तौर-तरीके को अपनाकर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है मगर पुडुचेरी की जनता उसे सबक सिखाकर मानेगी। वह इन चुनावों में भाजपा को जवाब देगी। 

नई दिल्ली ( ब्यूरो):  

पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिर गई है। सोमवार को फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री वी। नारायणसामी हार गए। नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई। जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं।

पुडुचेरी में सरकार गिरने के बाद कांग्रेस का दक्षिण भारत से सफाया हो गया है. दो साल पहले कर्नाटक में कांग्रेस की हार हुई थी। और अब पार्टी की सत्ता पुडुचेरी में भी खत्म हो गई है। एक जमाना था जब दक्षिण भारत को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था। लेकिन तस्वीर बदल रही है. आईए एक नजर डालते हैं कि अब किन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है।

सिर्फ 5 राज्यों में सरकार

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों हार के बाद कांग्रेस कमजोर होती दिख रही है। कुछ राज्यों में पार्टी की जरूर वापसी हुई है. लेकिन अगर पूरे देश की बड़ी तस्वीर देखी जाए तो कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. अब सिर्फ 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार रह गई है। ये राज्य हैं- पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र और झारखंडमहाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस गठबंधन में शामिल है।

इन राज्यों से छीन गई सत्ता

मध्यप्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में लौटी थी. लेकिन सिर्फ 15 महीने बाद ही सरकार गिर गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही 25 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। एक बार फिर से शिवराज सिंह सीएम बन गए. कर्नाटक में जुलाई 2019 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, और यहां भी सरकार गिर गई।

5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की चुनौती

इस साल अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल चुनौती होगी. बंगाल में इस बार असली लड़ाई बीजेपी और और तृणमूल कांग्रेस के बीच है. यहां कांग्रेस पार्टी लेफ्ट के साथ गठबंधन में है.। उधर तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके के साथ गठबंधन के जरिये सत्ता में वापसी  की कोशिश करेगी। केरल और असम में भी कांग्रेस के लिए चुनौती आसान नहीं है।

गुजरात निकाय चुनाव में किसान आंदोलन बेअसर, बीजेपी ने परचम लहराया है। सभी नगर निगम उसके कब्जे में

कल गुजरात से राज्य सभा की दो सीटें भाजपा के हाथों गँवाने के पश्चात आज कॉंग्रेस का निकाय चुनावों में भी सूपड़ा साफ हो गया। सूरत में तो हालत यह रही कि कॉंग्रेस आआपा (आम आदमी पार्टी) से हार कर तीसरे नंबर कि पार्टी बन गयी। पहले पुड्डुचेरी, फिर राज्य सभा और अब गुजरात ए न्याय चुनाव, कॉंग्रेस के सबसे बुरे प्रदर्शनों में से यह एक है। गुजरात पंचायत चुनाव में भाजपा का क्लीन स्वीप होता हुआ दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक पार्टी ने राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 78 सीटों पर विजय हासिल करने (बढ़त/जीत) की स्थित में है। वहीं कॉन्ग्रेस मात्र 2 सीटों पर आगे है। सूरत में 17 सीटें जीत कर AAP दूसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी है, जबकि भाजपा को 51 सीटें मिली हैं। कॉन्ग्रेस वहाँ भी खाता खोलने की बाट ही जोह रही है।

  • गुजरात में निकाय चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने मारी बाजी
  • गुजरात के चुनावी नतीजों से उत्‍साहित हो राज्‍य के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने किया ट्वीट कर कहा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जीत दिलाई. शाम को अहमदाबाद के खानपुर में विजयोत्सव होगा 
  • सभी छह नगर निगमों में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है पार्टी
  • हार्दिक पटेल के जोरदार अभियान के बावजूद कांग्रेस हारी
  • पाटीदार आंदोलन के केंद्र सूरत में कांग्रेस को बड़ा झटका

अहमदाबाद/नयी दिल्ली:

एक महीने के अंदर देश के तीसरे राज्य में निकाय चुनाव के नतीजे आए हैं। पहले हरियाणा, फिर पंजाब और अब गुजरात। किसान आंदोलनों की आंच के बीच हरियाणा और पंजाब में बीजेपी को जनता का गुस्सा झेलना पड़ा। वहीं, अपने गढ़ गुजरात में बीजेपी ने फिर कामयाबी हासिल की है। आइए समझते हैं इस रिजल्ट के क्या हैं मायने…

गुजरात बीजेपी का गढ़ है और रहेगा!
बीजेपी ने जिन छह नगर निगमों में चुनाव हुए थे, उन पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है। अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, जामनगर, राजकोट और वडोदरा में उसका मेयर तय है। इस चुनाव से सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है। चुनाव के नतीजों से एक बात पत्थर की लकीर की तरह साफ है कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है और फिलहाल इस गढ़ में सेंध लगाने वाला दूर-दूर तक कोई दिख नहीं रहा। हालांकि यह चुनाव स्थानीय मुद्दे पर होते हैं। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य की वजह से हर चुनाव पर सबकी नजर रहती है। नतीजों से साफ है कि गुजरात में बीजेपी का तिलिस्म तोड़ पाना फिलहाल किसी विपक्षी दल के बूते की बात नहीं है।

हार्दिक फैक्टर बेअसर
पिछले साल जुलाई में हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस कमिटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए हार्दिक ने पूरे गुजरात में निकाय चुनाव के लिए जमकर प्रचार अभियान चलाया। लेकिन नतीजों में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। अहमदाबाद में हार्दिक ने पूरी ताकत झोंकी। तमाम वॉर्डों में रैलियां भी कीं। इसके बावजूद यहां कांग्रेस को करारी शिकस्त मिल रही है। सूरत जैसे पाटीदार समुदाय के गढ़ में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां भी बीजेपी ने कांग्रेस को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। छह बड़े शहरों में नगर निगम चुनाव की भी काउंटिंग हो रही है। यहां कुल 144 वॉर्डों की 576 सीटों के लिए 21 फरवरी को मतदान हुआ था। बीजेपी ने इन सभी नगर निगमों में भारी बढ़त बनाई है। वहीं कांग्रेस को नतीजों से बड़ा झटका लगता दिख रहा है। पार्टी किसी भी नगर निगम में आगे नहीं है। आइए जानते हैं इन सभी नगर निगमों की काउंटिंग का हाल…

नगर निगम- कुल सीटें (आगे/जीते)बीजेपीकांग्रेसअन्य
अहमदाबाद- 192 (100)82162
सूरत- 120 (80)56816
वडोदरा- 76 (35)2780
राजकोट- 72 (48)4800
भावनगर- 52 (27)2070
जामनगर- 64 (32)2363
कुल सीटें- 576 (322 के रुझान)2564521

आम आदमी पार्टी की एंट्री
इस चुनाव के नतीजे एक और संदेश दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सूरत में अच्छा प्रदर्शन किया है। रुझानों और नतीजों के अपडेट पर नजर डालें तो यहां फिलहाल कांग्रेस से मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा आम आदमी पार्टी ने छीन लिया है। यहां की 79 सीटों के रुझान में से बीजेपी के बाद केजरीवाल की पार्टी दूसरे नंबर पर है। उसके उम्मीदवार 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं। राज्य में अगले साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के पास अपने आधार को बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय है।

ओवैसी नहीं कर पाए कमाल
गुजरात में इस बार के निकाय चुनाव इसलिए भी अहम थे, क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी हाथ आजमाया था। हालांकि अहमदाबाद को छोड़कर बाकी जगह ओवैसी की पार्टी को नाकामी हाथ लगी है। इक्का-दुक्का सीटों पर ही एआईएमआईएम के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। पार्टी को मुस्लिम बहुल इलाकों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन नतीजे कुछ और ही इबारत लिख रहे हैं।

गुजरात राज्य सभा चुनाव – भाजपा ने जीतीं दोनों सीटें

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के हिस्से की एक सीट भी बीजेपी के पास चली गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के खास अहमद पटेल का पिछले साल 25 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद ही ये सीट खाली हो गई थी। वे 2017 के चुनाव में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उनका कार्यकाल अगस्त 2023 तक था। वे पांच बार राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। वहीं भाजपा के अभय भारद्वाज का निधन एक दिसंबर को हुआ था। राज्यसभा की अभी की संख्या से बीजेपी बहुमत के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। अभी राज्यसभा की संख्या 238 और बहुमत का आंकड़ा 120 है। वैसे AIADMK, BJD, TRS और YSR कांग्रेस ने कई मुद्दों पर NDA को समर्थन दिया है।

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

गुजरात से राज्यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। भाजपा के दिनेशचंद्र जमलभाई अननवदिया और रामभाई हरजीभाई मोकरिया ने जीत हासिल की है। गुजरात की ये दोनों सीटें कॉन्ग्रेस के अहमद पटेल और भाजपा के अभय गणपतराय भारद्वाज के निधन के बाद खाली हो गई थीं।

राज्यसभा सांसद रामभाई मोकारिया मारुति कोरियर्स के संस्थापक सीएमडी हैं और राजकोट में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। रामभाई 1974 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य थे और बाद में 1978 में जनसंघ में शामिल हो गए। तब से वह भाजपा के साथ हैं। मोकारिया ब्राह्मण समुदाय से हैं।

राज्यसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस को झटका लगा है। कॉन्ग्रेस के हिस्से की एक सीट भी बीजेपी के पास चली गई। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गाँधी के खास अहमद पटेल का पिछले साल 25 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद ही ये सीट खाली हो गई थी। वे 2017 के चुनाव में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उनका कार्यकाल अगस्त 2023 तक था। वे पाँच बार राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। वहीं भाजपा के अभय भारद्वाज का निधन एक दिसंबर को हुआ था।

गौरतलब है कि 8 अगस्त 2017, कॉन्ग्रेस ने गुजरात में अपने नेता अहमद पटेल की राज्यसभा सीट को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। राज्य में तीन सीटों पर दोबारा चुनाव होने थे और दावेदार 4 थे। यही वो समय था जब गुजरात 1996 के बाद पहली दफा राज्यसभा चुनावों को देख रहा था क्योंकि इससे पहले हर राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होता आ रहा था।

उस साल दो सीटों पर अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत सुनिश्चित थी, लेकिन तीसरी सीट के लिए भाजपा ने गुजरात में कॉन्ग्रेस के अहमद पटेल के सामने कॉन्ग्रेस के ही पूर्व चीफ व्हिप बलवंत सिंह राजपूत को उतार दिया था।

चुनावों के लिए चली गई चाल का ड्रामा मतदान के बाद भी आधी रात तक चला। कॉन्ग्रेस ने अपना सारा पैसा, सारी ताकत एक राज्यसभा सीट को बचाने में लगा दिया। इस चुनाव में अहमद पटेल तो जीत गए लेकिन कॉन्ग्रेस राज्य को हार गई। अब कॉन्ग्रेस के हाथ से वो सीट भी जाती रही।

राशिफल, 23 फरवरी

aries
aries

23फरवरी, 2021:  अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

23फरवरी, 2021:  जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

23 फरवरी, 2021:  विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

23 फरवरी, 2021:  स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

23 फरवरी, 2021:  सेहत बढ़िया रहेगी। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

23 फरवरी, 2021:  कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

23 फरवरी, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

23 फरवरी, 2021:  ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

23 फरवरी, 2021:  आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

23 फरवरी, 2021:  आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

23फरवरी, 2021:  अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

23 फरवरी, 2021:  शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 23 फरवरी 2021

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी सांय 06.06 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा दोपहर 12.31 तक, 

योगः आयुष्मान रात्रिः 04.34 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.57, 

सूर्यास्तः 06.13 बजे।

नोटः आज जया एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।