पहले कुर्सी छीनी, फिर पार्टी का पद फिर अतार छीनी और अब दफ्तर। एस हाल हुआ सचिन पायलट का। वह जब डिप्टी सीएम थे तो उनको विधानसभा में 116 नंबर कमरा आवंटित था. गत वर्ष सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में जब सियासी संग्राम हुआ तो पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ दोनों ही पदों से हटा दिया गया था. उसके बाद अब बजट सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा में उनको आवंटित कमरा अब मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को दे दिया गया है। डॉ. जोशी के पास पहले 118 नंबर कमरा था। अब उनके कक्ष में परिवर्तन कर दिया।
जयपुर.
विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाये जाने के बाद अब विधानसभा में स्थित उनका कमरा भी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को अलॉट कर दिया गया है. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा की जनरल ब्रांच ने डॉ. जोशी को इस कक्ष का आवंटन किया है.
सचिन पायलट जब डिप्टी सीएम थे तो उनको विधानसभा में 116 नंबर कमरा आवंटित था. गत वर्ष सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में जब सियासी संग्राम हुआ तो पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ दोनों ही पदों से हटा दिया गया था. उसके बाद अब बजट सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा में उनको आवंटित कमरा अब मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को दे दिया गया है. डॉ. जोशी के पास पहले 118 नंबर कमरा था. अब उनके कक्ष में परिवर्तन कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पद से हटाये जाने के बाद विधानसभा में पायलट की सीट भी बदल दी गई है. पायलट अब सीएम गहलोत के पास नहीं बैठेंगे. उनको परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बगल की सीट दी गई है. खाचरियावास कैबिनेट मंत्रियों की कतार में सबसे आखिर में बैठते हैं. अब पायलट उनके बगल में बैठेंगे. विधानसभा में विधायकों और मंत्रियों के बैठने का क्रम वरीयता और हैसियत के हिसाब से तय होता है, लेकिन पायलट के मामले में यह सब चीजें राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
पायलट प्रदेश में बढ़ा रहे अपनी सक्रियता
हालांकि, यह सब विधानसभा के नियमों के मुताबिक हो रहा है, लेकिन सत्ता के गलियारों में यह बदलाव काफी चर्चित हो रहे हैं. पायलट पिछले कुछ समय से प्रदेश में अपनी सक्रियता फिर से बढ़ा रहे हैं. इस कड़ी में वह पूर्वी राजस्थान में किसान महापंचायतों के जरिये अपनी सियासी ताकत को दिखाने में जुटे हैं. किसान आंदोलन के दौरान महापंचायतों के जरिये किसानों के बीच जाने की पायलट की इस कवायद को उनके शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/spagml.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 13:11:232021-02-11 03:05:02पहले कुर्सी, फिर कतार अब विधान सभा में पायलट से कक्ष भी ले लिया गया
पंचकूला,10 फरवरी, नगर निगम पंचकूला ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 के तहत चलाये जा स्वच्छता अभियान में लोगों की फीडबैंक देने की दिशा में पंचकूला हरियाणा में पहले स्थान पर है। इसके साथ-साथ भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम में भी पंचकूला नगर निगम ने देश के 12 शहरों में नागरिक सुरक्षा टोल फ्री नम्बर संचालित करने में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी कड़ी में भारत आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने पंचकूला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया। इससे पूर्व 2019-20 में भी खुले में शौच मुक्त हो चुका है और तीसरी बार भी यह उपलब्धि हासिल की है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला के लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की फीड बैक देने में देने में पंचकूला हरियाणा में सबसे आगे है। पंचकूला से लगभग दो लाख 1 हजार 55 लोगों ने अपना फीड़ बैक दे चुके है। फीड बैक में पंचकूला के लोग इतना उत्साह दिखा रहे है कि अब कि बार फीड बैंक में अच्छे अंक मिलेगें। गत वर्ष पंचकूला 56वें रैंक में था। हरियाणा नवयुवक कला संगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस बार स्वच्छता अभियान में पंचकूला अवश्य ही प्रथम स्थान पर आयेगा।
उन्होंने नगर निमग के अधिकारी एवं उनकी टीम का विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुये कहा कि निगम कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य करके आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने आत्मनिर्भर पंचकूला,स्वच्छ,सुन्दर और हरा-भरा बनाने की दिशा में भी शहरवासियों से भरपूर सहयोग मांगा है और अधिक से अधिक पेड-पौंधे लगाने के लिये अपील की। उन्होंने विभिन्न सैक्टरों की रैजीडैंस वैलफेयर एसोसिशन के प्रतिनिधियों,समाज सेवी संस्थाओं व संगठनों तथा शहरवासियों से अग्रह किया कि वे स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे और इसे जन-आन्दोलन बनाये,क्योंकि लोगों की भागीदारी के बिना हम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकतेे । उन्होंने कहा कि भारत सफाई मित्र चैजेंजर स्कीम भारत सरकार द्वारा गत नवम्बर को चलाई गई थी और 15 अगस्त को इस दिशा में परिणाम आयेगें। इस स्कीम के तहत जनसंख्या के आधार पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 10 करोड, 5 करोड व ढाई करोड की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। इस स्कीम के तहत सुरक्षा सफाई मित्र आधुनिक तकनीकी के तहत मशीनों के माध्यम से सीवरज की साफ-सफाई करेगें। सफाई मित्रों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि उन्हें सीवरेज की सफाई की प्रक्रिया में असुविधा न हो।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210210-WA0136.jpg405320Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 11:59:502021-02-10 12:00:12स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 में लोगों ने फीडबैक देने में निभाई अहम भूमिका-हरियाणा में पंचकूला पहले स्थान पर : कुलभूषण गोयल
थाना जनकपुरी पुलिस व क्राईम ब्रांच टीम को मिली जबरदस्त सफलता
सेन्ट्रो कार सहित दो करोड की स्मैक के साथ तीन नशा कारोबारी गिरफ्तार,तीन मोबाईल भी हुए बरामद.सभी को भेजा जेल।
सहारनपुर थाना जनकपुरी के दबंग एस.आई,बीनू सिह द्वारा गठित पुलिस टीम तथा क्राईम ब्रांच टीम द्वारा.कल रात्रि एक चैकिंग के दोरान एक सेन्ट्रो कार सेे सप्लाई हेतु ले जाई जा रही लगभग दो करोड की स्मैक के साथ तीन नशा कारोबारियो को गिरफ्तार करने मे जबरदस्त सफलता हासिल की हे।
आपको बात दे,कि थाना जनकपुरी के एस,आई,बीनू सिह,कांस्टेबल गोरव,सुभाष चन्द,तथा दीपक एवम क्राईम ब्रांच पुलिस टीम प्रभारी,अजब सिह,अजय प्रशाद गौड,जयवीर सिह सहित हेड कांस्टेबल सुहेल खान,संजय सोलंकी,अंकुर प्रशाद,कांस्टेबल विनीत पवांर के साथ कल रात्रि लगभग 10 बजे वाहन.चैकिंग मे लगे थे,कि अचानक सामने से आ रही सफेद सेन्ट्रो कार सवारो ने पुलिस टीम को देखते ही अपनी कार उल्टी दोडा ली,लेकिन साहसिक पुलिस एवम क्राईम ब्रांच दल द्वारा गाडी का पीछा करते हुए उक्त सेन्ट्रो कार तथा इसमे सवार तीन नशा कारोबारियो उस्मान पुत्र शारूद्दीन निवासी ग्राम हाजीपुर,जावेद पुत्र इस्लाम तथा सताब पुत्र अफसर दोनो ही निवासी ग्राम घाटमपुर कार से सप्लाई हेतु ले जाये जा रहे एक किलो सत्तर ग्राम समैक जिसकी किमत करोडो मे आकि गई सहित तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।पुलिस का कहना है,कि पकडी गई स्मैक की अन्तराष्ट्रीय किमत लगभग दो करोड रूपये है।एस.आई,बीनू सिह का कहना है,कि तलाशी लेने पर सेन्ट्रो कार जिसका नम्बर एच,आर,-06,एन,9294 मे से पुलिस को तीन मोबाईल भी मिले।सभी आभियुक्तो का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG_20210210_142354.jpg724768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 11:54:122021-02-10 11:55:11सेन्ट्रो कार सहित दो करोड की स्मैक के साथ तीन नशा कारोबारी गिरफ्तार,तीन मोबाईल भी हुए बरामद.सभी को भेजा जेल।
कंट्रोल रुम के जरिये हुआ साढे़ तेरह हज़ार शिकायतों का निस्तारण।
कंट्रोल रुम से कराये शिकायतों का तुरंत निस्तारण: नगरायुक्त।
सहारनपुर बिजली, पानी, सफाई और सीवर संबंधी साढे़ 13 हज़ार से अधिक शिकायतों का निस्तारण नगर निगम द्वारा कंट्रेाल रुम के जरिये किया गया है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि वे बिजली, पानी और सफाई संबंधी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए कंट्रोल रुम के नंबर 8477008015, 8477008027 पर शिकायत दर्ज करायें। उन्होंने सीवर संबंधी शिकायतों के लिए भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 14420 पर शिकायत दर्ज कराने का भी लोगों से अनुरोध किया है।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सुबह कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की समीक्षा की। कंट्रोल रुम प्रभारी एवं सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने नगरायुक्त को बताया कि कंट्रोल रुम की शुरुआत, 15 नवंबर 2019 से 8 फरवरी 2021 तक नगर निगम के कंट्रोल रुम पर कुल 13698 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 13641 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, 57 शिकायतें शेष है, उनका भी निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन शिकायतों में मुख्यमंत्री पोर्टल से प्राप्त शिकायतें भी शामिल हैं। सहायक नगरायुक्त ने शिकायतों के निस्तारण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अंतराल में स्वास्थय विभाग को प्राप्त 4638 शिकायतों में से 4621 का निस्तारण, जलकल विभाग की 1803 शिकायतों में से 1802, सीवर (जलकल विभाग) की 1424 शिकायतों में से 1420 तथा पथ प्रकाश की 5833 शिकायतों में से 5798 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। नगरायुक्त ने निर्देश दिए कि कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाए। नगरायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी बिजली, पानी, सफाई संबंधी समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए कंट्रोल रुम के नंबरों के अलावा व्ट्सएप नंबर 8477008057 तथा 8477008058 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा किसी स्थान पर डाला गया कूड़ा यदि नहीं उठाया गया है या किसी अन्य स्थान पर कूड़ा-कचरा पड़ा है तो उसका फोटो भी उक्त व्ट्सएप नंबर पर डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से सीवर संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14420 पर शुरु किया गया है जिस पर शिकायत दर्ज करा कर समस्या का समाधान कराया जा सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210210-WA0023.jpg7461280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 11:47:172021-02-10 11:49:45कंट्रोल रुम के जरिये हुआ साढे़ तेरह हज़ार शिकायतों का निस्तारण।
बकाया ना देने पर नगर निगम ने किया पांच दुकानों को सील।
कर वसूली अभियान के तहत मंगलवार को की गयी पंद्रह लाख की वसूली।
सहारनपुर नगर निगम का टैक्स जमा न करने वालों पर निगम का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अब निगम अधिकारियों ने बड़े बकायादारों द्वारा बकाया जमा न करने पर उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई तेज कर दी है। देहरादून रोड व खानआलमपुरा में पांच दुकानें सील की गयी। गत एक सप्ताह में करीब बीस दुकानें सील की जा चुकी है।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम का बकाया टैक्स वसूली अभियान जारी रहा। नगर निगम द्वारा बडे़ बकायादारों पर शिकंजा कसते हुए 15 लाख रुपये की वसूली की गयी। अनेक बडे़ बकायादारों ने बार-बार नोटिस व चेतावनी के बाद भी टैक्स जमा नहीं कराया तो उनकी संपत्ति को सील कर दिया गया। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि अब तक निगम द्वारा 16 करोड़ 25 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है और वसूली अभियान अभी जारी है,जिनके द्वारा बकाया जमा नहीं कराया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
निगम की टीम ने खानआलमपुरा व देहरादून रोड पर कई बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि लाखों रुपये बकाया वाले पांच दुकानदारों की संपत्ति सील की गयी। दो दुकानदारों ने बकाया करीब चार लाख रुपया चैक के माध्यम से जमा कराया तो उनकी संपत्ति की सील खोल दी गयी है। नगरायुक्त ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि वे निगम का कर करेत्तर का बकाया तुरंत जमा करा दें अन्यथा उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई के अलावा दूसरी दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक विनय शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा प्रवर्तन दल और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210210-WA0026.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 11:42:472021-02-10 11:43:13कर वसूली अभियान के तहत मंगलवार को की गयी पंद्रह लाख की वसूली।
Chandigarh Police arrested Suresh kumar (age — years), R/O # 2337/1, Sector-37C, Chandigarh while he was playing satta near Parshuram Bhawan, Sector-37C, Chandigarh on 09.02.2021. Total cash Rs. 1680/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 43, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Manoj Kumar R/o #408, first floor, village mouli jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-04E-0138 from parked near his residence on intervening night 21/22-01-2021. A case FIR No. 13, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Ashok Kumar Mishra R/o # 1264, hallo majra, Chandigarh reported that Parkash R/o jhuggi no. 237, block-C, colony No.4 Chandigarh who stolen away 6 AC pipes from Elante mall Ind. Area Ph-1 Chandigarh Oon 08-02-2021. A case FIR No. 26, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind/Area, Chandigarh. Accused Arrested and In Police Lock Up. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A lady resident of Sector 40C, Chandigarh reported that 2 unknown person on motorcycle snatched away complainant’s gold chain while she was sitting outside her house on 09.02.2021. A case FIR No. 42, U/S 379A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress
Ashok kumar R/o 346, Milk Colony Dhanas, Chandigarh reported that 3 unknown persons ran away after snatching his mobile phone and documents at Lake Road Dhanas Chandigarh on 09-02-2021. A case FIR No. 17, U/S 379A IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 11:39:262021-02-10 11:39:29Police Files, Chandigarh – 10 February
10 फरवरी, 2021: आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 फरवरी, 2021: बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 02:32:262021-02-10 02:33:37राशिफल, 10 फरवरी, 2021
आज 10 फरवरी है, आज मासिक शिवरात्रि है. हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि, शिव और शक्ति के संगम का एक पर्व है. इस दिन घर में भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी, कार्तिकेय व नन्दी जी की पूजा की जाती है. आज बुधवार भी है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणपति बप्पा की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हर कार्य सफल होता है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः माघ,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी रात्रिः 01.09 तक है।
वारः बुधवार,
नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा दोपहर 02.12 तक है,
योगः व्यातिपात प्रातः 05.07 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः मकर,
चंद्र राशिः मकर,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.08,
सूर्यास्तः 06.03 बजे।
नोटः आज आज मासशिवरात्रि व्रत है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-10 01:51:522021-02-10 01:53:56पंचांग, 10 फरवरी 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.