याचिका में कहा गया है कि इस तरह का माहौल COVID-19 महामारी के मद्देनजर नर्सरी के बच्चों को प्रदान करना संभव नहीं है, क्योंकि फिजिकल कक्षाएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं और ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ सत्र जारी है। ऐसी स्थिति में स्कूलों के लिए उपयुक्त होगा कि वे 3 से 4 वर्ष की आयु के लिए नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश न दें, क्योंकि नर्सरी शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य तब तक पराजित रहता है जब तक ऑनलाइन कक्षाएं नहीं होती हैं
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को निर्देश देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है, जिसमेंं स्कूलों को नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने के लिए शिक्षा विभाग को उचित दिशानिर्देश जारी करने की मांंग की गई है। इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए नर्सरी क्लास के उद्देश्य को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूरा नहीं किया जा सकता।
याचिका का बैकग्राउंड
याचिकाकर्ता रजत वत्स ने इस वर्ष शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी प्रवेश की छूट पर विचार करने के लिए दिल्ली शिक्षा विभाग को निर्देश देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता के अनुसार, नर्सरी शिक्षा का उद्देश्य छोटे बच्चों के लिए एक पर्याप्त प्ले स्कूल का माहौल है, जो कि नर्सरी शिक्षा के बाद के समान स्कूली माहौल से परिचित हो सकेंं। याचिका के अनुसार, नर्सरी शिक्षा बच्चों को उनके शारीरिक और भावनात्मक रूप से अच्छी तरह से बड़े होने के साथ-साथ उन्हें उच्च कक्षाओं में प्रमोट करने के लिए तैयार करने के लिए स्कूली व्यवहार विकसित करती है।
याचिका में कहा गया है कि इस तरह का माहौल COVID-19 महामारी के मद्देनजर नर्सरी के बच्चों को प्रदान करना संभव नहीं है, क्योंकि फिजिकल कक्षाएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं और ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ सत्र जारी है। ऐसी स्थिति में स्कूलों के लिए उपयुक्त होगा कि वे 3 से 4 वर्ष की आयु के लिए नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश न दें, क्योंकि नर्सरी शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य तब तक पराजित रहता है जब तक ऑनलाइन कक्षाएं नहीं होती हैं।
याचिका यह भी कहती है कि ऑनलाइन क्लास कल्चर के माध्यम से छोटे बच्चों को नर्सरी शिक्षा प्रदान करने की दिल्ली सरकार की एनसीटी की ऐसी कार्यवाही से भारत के संविधान के अनुचछेद 14 और 21 के तहत माता-पिता और बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/mp-corona281111111111111111_1595941576.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-12 03:55:372021-01-12 04:00:08शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने के लिए शिक्षा विभाग को उचित दिशानिर्देश जारी करने की जनहित याचिका दायर
याचिका में यह भी कहा गया है कि उक्त नियम अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता के अनुसार, नियमों में किए गए संशोधन भारत के संविधान के तहत पेशे की प्रैक्टिस के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और बीसीआई की ओर से एक साल के एलएलएम पाठ्यक्रम को समाप्त करने का कोई उचित औचित्य नहीं है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
भारत में एक साल के एलएलएम कोर्स को खत्म करने की बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की हालिया अधिसूचना को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की गई है।
याचिकाकर्ता एक लॉ स्टूडेंट तमन्ना चंदन ने अपनी याचिका में शिक्षा के अपने मौलिक अधिकार का उल्लंघन होने का हवाला देते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया लीगल एजुकेशन (पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टोरल, एग्जीक्यूटिव, वोकेशनल, क्लिनिकल एंड अदर कंटीन्यूइंग एजुकेशन) रूल्स, 2020 को चुनौती दी है।
अधिवक्ता राहुल भंडारी के माध्यम से दायर याचिका में यह भी कहा गया है कि उक्त नियम अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता के अनुसार, नियमों में किए गए संशोधन भारत के संविधान के तहत पेशे की प्रैक्टिस के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और बीसीआई की ओर से एक साल के एलएलएम पाठ्यक्रम को समाप्त करने का कोई उचित औचित्य नहीं है।
याचिका में एक और तर्क दिया गया है कि यूजीसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिकार क्षेत्र में भारत में उच्च कानूनी शिक्षा के नियमों को विनियमित करने की बीसीआई को शक्ति प्राप्त नहीं है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया लीगल एजुकेशन (पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टोरल, एग्जीक्यूटिव, वोकेशनल, क्लीनिकल एंड अदर कंटीन्यूइंग एजुकेशन) रूल्स, 2020 को अधिसूचित किया है, जिसमें लॉ (एलएलएम) में एक साल की मास्टर डिग्री को खत्म करने का प्रयास किया गया है।
नए नियम में कहा गया कि पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर डिग्री) लॉ में मास्टर डिग्री एलएलएम चार सेमेस्टर में दो साल की अवधि का होगा। इसके अलावा, एलएलएम पाठ्यक्रम केवल कानून स्नातक तक ही सीमित है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/bar-council-1570036729.jpg275500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-12 03:34:482021-01-12 04:00:16बीसीआई के एक वर्षीय एलएलएम कोर्स को खत्म करने की अधिसूचना को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती
12 जनवरी, 2021: आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी, 2021: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-12 03:04:422021-01-12 03:06:01राशिफल, 12 जनवरी
आज 12 जनवरी को मंगलवार है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और इंसान भय मुक्त होता है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः पौष,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी दोपहर 12.23 तक है
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः मूल प्रातः 07.38 तक है,
योगः व्यातिपात रात्रि 02.47 तक,
करणः शकुनि,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः वृश्चिक,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.20,
सूर्यास्तः 05.39 बजे।
नोटः आज पितृ कार्येषु हेतु अमावस (तर्पणादि हेतु 12.23 के बाद), और स्वामी विवेकानन्द जयंती है। एवं गण्डमूल प्रातः 07.38 तक रहेंगे।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-12 02:22:052021-01-12 02:39:39पंचांग, 12 जनवरी 2021
शनिवार को‘आआपा’ विधायक सोमनाथ भारती ने अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में कहा था कि भाजपा सरकार में गुंडों का राज है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उनके इस बयान पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी केस में उन्हें सोमवार को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें फुरसतगंज थाने ले जाया गया। हालांकि, उसके बाद उन्हें कहां ले जाया गया इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है।
अमेठी/नयी दिल्ली:
आम आदमी पार्टी‘आआपा’ के विधायक सोमनाथ भारती आज (जनवरी 11, 2021) सुबह से चर्चा में हैं। रायबरेली में उनके चेहरे पर स्याही फेंके जाने की घटना के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी। पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता करने पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस बीच ‘आआपा’ के कई नेता उनके लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने भी उनके पक्ष में पोस्ट किया है। मगर,‘आआपा’ के सभी दिग्गज शायद भुला रहे हैं कि जिस सोमनाथ भारती की बदजुबानी को वह आज योगी सरकार की नाकामयाबी कहकर छिपा रहे हैं, उनसे जुड़े विवादों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। लें साथ ही सोमनाथ भारती की भाषा भी सुनें
हालिया मामलों से हम अच्छे से वाकिफ हैं कि उन्होंने कैसे पुलिस को धमकाया। कैसे योगी आदित्यनाथ की मौत की धमकी दी। कैसे यूपी के अस्पतालों में पैदा हो रहे बच्चों की तुलना कुत्ते के बच्चों से की। लेकिन, थोड़ा फ्लैशबैक में जाएँ तो उनके कई कारनामे हैं जो मीडिया में कई दिन तक चर्चा में रहे।
बीवी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
सोमनाथ भारती पर अपनी बीवी को कुत्ते से कटवाने का आरोप 2015 में सामने आया था। आप विधायक की पत्नी लिपिका ने मीडिया के सामने मदद की गुहार लगाते हुए घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना आदि का आरोप लगाया था।
लिपिका ने दिल्ली महिला आयोग में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा था, “भारती ने कुत्ते से मुझे कटवाया। जब कुत्ते ने मुझ पर हमला किया, तब सोमनाथ भारती वहीं खड़े रहे और देखते रहे। कुत्ते ने मुझे पेट में और कई अन्य हिस्सों पर काटा। भारती ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं और मुझे तत्काल कोई प्राथमिक चिकित्सा तक मुहैया नहीं करवाई।”
महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले सोमनाथ भारती के रवैये का खुलासा 2018 में महिला एंकर से बातचीत के दौरान भी हुआ था। सुदर्शन न्यूज की महिला पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने ‘ये भड़^*$# करना बंद करो। जाकर धंधे पर बैठ जाओ’ कहा था। इसके बाद आप विधायक ने 2019 के चुनावों का इंतजार करने के लिए महिला एंकर से कहा और बोले, “ये भड़*%गिरि” नहीं चलेगी, 2019 का इंतजार कर लो।
विदेशी महिलाओं को प्रताड़ित किया
दिल्ली के ख़िड़की एक्सटेंशन मामले में भी सोमनाथ भारती पर अपने समर्थकों के साथ खिड़की एक्सटेंशन में युगांडा मूल के 9 लोगों के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप है। महिलाओं ने उनके ऊपर छेड़खानी और बदसलूकी के भी आरोप लगाए थे। सोमनाथ भारती ने सफाई में कहा था कि उन्हें शिकायत मिली थी कि युगांडा के नागरिक उस इलाके में ड्रग्स और वेश्यावृत्ति का व्यापार कर रहे हैं। लिहाजा दिल्ली के कानून मंत्री के तौर पर उन्होंने वहाँ पुलिस के साथ मिलकर रेड की।
पुलिस की वर्दी उतारने की धमकी
हालिया मामलों की बात करें तो आज ही सोमनाथ भारती ने पुलिस अधिकारी से नोंकझोंक के दौरान अपना रसूख दिखाते हुए कहा,“आपकी वर्दी उतरवाएँगे हम। हम पहचान रहे हैं आपको। जो-जो आज बद्तमीजी कर रहा है मेरे साथ, सबकी वर्दी उतरवाऊँगा मैं। आप हट जाइए यहाँ से।”
मुख्यमंत्री योगी के लिए पुलिस से भारती ने कहा,“ये सब करने से कुछ नहीं होगा अतुल, योगी की मौत सुनिश्चित है। उसको अरेस्ट करिए। मेरी बात समझ लो। योगी से बोल दो ये सब करने से कुछ नहीं होगा। आप समझ लीजिए। यही सब करवा रहे हैं आप?”
इसी प्रकार यूपी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों की तुलना सोमनाथ भारती ने कुत्तों से की थी। उन्होंने कहा, “हम उत्तर प्रदेश में आए हैं। हम यहाँ के स्कूलों को देख रहे हैं। यहाँ के अस्पताल को देख रहे हैं। ऐसी बदतर हालत में हैं कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/Aombhar.jpg364650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-11 18:47:072021-01-11 18:51:38यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं; योगी की मौत निश्चित है, लिखवालों मुझसे: आआपा विधायक सोमनाथ भारती
निर्धन, धूमंतु व बेधर बच्चों की षिक्षा एवं अधिकारों के लिए कार्यकरने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर द्वारा आज जगतपुरा में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ह्यूमन लाईफ के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि फिटयोग के श्री लक्ष्मीकांत मीणा व अरिवन्द सजवान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में कुल 70 जरूरतमंद महिलाओं की सहायता की गई। इसमें फिटयोग संस्था के सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस सहायतार्थ कार्यक्रम में ह्यूमन लाईफ द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम से जुडे गरीब बच्चों की माताओं एवं परिवारजनों को सर्दी से बचाब के लिए कम्बलों का वितरण का किया गया।
कार्यक्रम से लाभान्वित सभी महिलाऐं परिवार सहित झुग्गीबस्तियों में अथवा फुटपाथ पर रहकर अर्धघूमंतु जीवन व्यतीत कर परिवार गुजारा करती हैं। कम्बलों का गिफ्ट पाकर इन सभी महिलाओं के चेहरे खिलखिला उठे और बुजुर्ग माताओं ने प्रसन्न होकर सभी सहयोगियों को अनेक आर्वाशीद दिये। इसके उपरांत अरविन्द सजवान ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को पढाये बिना परिवार में आवश्यक बदलाव संभव नहीं है इसलिए उन्हें फाऊण्डेशन की षिक्षा कार्यक्रमों अथवा सरकारी विद्यालय से जोडें।
फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परोपकार एवं सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया जो ह्यूमन लाईफ से जुड कर समय समय पर किसी न किसी रूप में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आते हैं।
इस अवसर पर श्री सरिता मीणा, रेखा चतुर्वेदी, अनुष्का चौधरी, अनुसा, नमीषा, यश व हीरा सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/3e5bcf73-9971-43d7-b30f-87560eb5c360.jpg5281152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-11 17:40:092021-01-11 17:40:50कम्बल पाकर खिली चेहरों पर मुस्कराहट
बदमाशों ने आरएएस अफसर की बहन की बंधक बनाकर हत्या कर दी। वारदात शहर के शिप्रापथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर- 23 में सोमवार को हुई। वारदात का पता चलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस सहित डीसीपी हरेंद्र महावर मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। वहीं, पुलिस ने शव को साकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
कुत्ता घुमाने को किया था मना, गुस्से में आकर की वारदात
कृष्ण कुमार शर्मा ने हत्या करना कबूल लिया है।
मृतका विद्या देवी (55) सेक्टर 23 में अकेली रहती थी, उनके बच्चे भोपाल में रहते हैं
मृतका के छोटे भाई युगांतर शर्मा आरएएस हैं, अभी वे जयपुर शहर के एसडीएम हैं
जयपुर(ब्यूरो):
मानसरोवर थड़ी मार्केट स्थित सेक्टर-23 में सोमवार सुबह अध्यापिका विद्या देवी शर्मा की पड़ोसी युवक ने हत्या कर दी। हत्यारे ने अध्यापिका का चुन्नी से गला घोंट दिया और फिर हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग के बांध दिए। इसके बाद मुंह, आंख और नाक पर भी चुन्नी लपेट दी। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कुत्ता घुमाने के दौरान टोका-टाकी करने से युवक महिला से नाराज था।
पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले गिरफ्तार आरोपी और विज्ञा देवी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह आरोपी के कुत्ते ने विज्ञा देवी के घर के सामने गंदगी कर दी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस बीच आरोपी ने विज्ञा की हत्या की साजिश रची।आरोपी छत के रास्ते महिला के घर में घुसा। महिला ने उसे पहचान लिया। इस पर महिला ने उसके साथ संघर्ष किया। आरोपी ने महिला का चुन्नी से गला घोंट दिया। इसके बाद चुन्नियों से ही हाथ-पैर सीढिय़ों की रेलिंग से बांधकर छत के रास्ते फरार हो गया। इस दौरान आरोपी पर्स, बैग और कीमती सामान भी ले गया।
सुबह स्कूल के एक अध्यापक ने अध्यापिका विज्ञा को फोन किया। अध्यापिका ने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर अध्यापक ने फोन कर पड़ोसी महिला से जानकारी ली। पड़ोसी महिला का बेटा अध्यापिका के मकान की छत के खुले पड़े गेट से अंदर पहुंचा तब वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस अधिकारी और अध्यापिका के भाई एसडीएम प्रथम युगांतर शर्मा मौके पर पहुंचे।
20 से 25 मकानों की छत जुड़ी हुई
विज्ञा देवी के मकान के दोनों तरफ और पीछे की तरफ करीब 20 से 25 मकानों की छत आपस में जुड़ी हैं। एक-दूसरे के मकान की छत पर आसानी से आ-जा सकते हैं। हत्यारे भी छत के जरिए घर में पहुंचे और सीढिय़ों के जरिए वापस छत पर होते हुए भाग निकले।
10 से ज्यादा अधिकारियों समेत 50 लोगों की टीम जांच में जुटी
हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद , डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर, एडीसीपी सुलेश चौधरी, एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार, जिला स्पेशल टीम, कमिश्नरेट की स्पेशल टीम, 4 आरपीएस रैंक के अधिकारी और 6 इंचार्ज समेत 50 लोगों की टीम जांच में जुटी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/ras-officer-sister-murder-case-jaipur_1610382143.jpg540730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-11 17:30:302021-01-11 17:30:50पड़ोसी निकला SDM की बहन का हत्यारा:घर में अकेली रह रही सरकारी टीचर की हाथ-पैर बांधकर गला घोंटकर हत्या, लूट के इरादे से घर में घुसा था
जिला टास्क फोर्स की टीम लगातार आज तीसरे दिन बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार पशुपालन मंत्रालय के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर काम कर रही है। अन्य पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू ना फैले इसको लेकर भी पशु पालन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह संबंधित दवाइयों से लैस है और बर्डस को फ्लू से बचाने के लिये दवाइयां पिला रही है। लगभग 40 रैपिड एक्शन टीम क्लिंग का काम कर रही है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति अब तक कंट्रोल में है,दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है। सिद्दार्थ पोलट्री और नेचर पोल्ट्री का क्लिंग काम पूरा हो चूका, बीस हजार बर्ड्स का लगभग क्लिंग किया गया है अब दोनों फार्मो का सफाई का काम 4 टीम कल करेंगी, नरेंदर पोल्ट्री में आज क्लिंग शुरू किया गया है और ये संक्रमण आगे न फैले इसके उचित उपाय किये जा रहे है। इन सभी टीमों को काम करते समय किसी किस्म का इंफैशन न हो और पोल्ट्री फार्मो में परत्यक्ष और परोक्ष रूप से जो लेबर और रेपिड एक्शन टीम जुडी है उनको भी टेमीफ्लू दवाई पिलाई जा रही है, 36 रेपिड एक्शन टीम को क्वारंटाईन किया गया है पशु पालन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुररानी के चार स्कूलों में इन टीमों को टेमीफ्लू दवाई देने व उनकी देखरेख कर रही है। अन्य पोल्ट्री फार्म के बर्डस का भी सैंपल ले लिया गया है। रिपोर्ट पाॅजिटीव आने पर रेपिड एक्शन टीम क्लिंग का कार्य करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/2021_1largeimg_1713649115.jpg311678Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-11 17:00:082021-01-11 17:00:25जिला टास्क फोर्स की लगभग 40 रैपिड एक्शन टीम क्लिंग का काम कर रही
सीजेआइ ने कहा कि कोर्ट को ऐसा लगता है केंद्र सरकार इस मुद्दे को सही से संभाल नहीं पा रही है। इसलिए हमें इस बारे में कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी। यह बेहद गंभीर मामला है।सरकार की ओर से कोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों में हाल ही में मुलाकात हुई, जिसमें तय हुआ है कि चर्चा चलती रहेगी और इसके जरिए ही समाधान निकाला जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार इस मुद्दे को हल करने की कोशिश कर रही है, हम उससे खुश नहीं हैं। हमें नहीं पता कि आपने कानून पास करने से पहले क्या किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम प्रस्ताव करते हैं कि किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए कमिटी बने। हम ये भी प्रस्ताव करते हैं कि कानून के अमल पर रोक लगे। इस पर जिसे दलील पेश करना है कर सकता है। इस पर एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि अदालत तब तक कानून पर रोक नहीं लगा सकती, जब तक कि यह नहीं पता चलता कि कानून विधायी क्षमता के बिना पारित हो गया है और कानून मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि अगर उसने कृषि कानूनों पर रोक नहीं लगाई, तो उसे खुद ये काम करना होगा। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की। इन याचिकाओं पर CJI एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों से वह निराश है।
शीर्ष अदालत ने सरकार से पूछा कि बातचीत की आखिर कौन सी प्रक्रिया अपनाई गई कि पूरे के पूरे राज्य बगावत पर उतर गए हैं? जब अटॉर्नी जनरल ने पढ़ कर सुनाया कि इन प्रक्रियाओं को पूर्ववर्ती सरकारों ने ही शुरू किया था तो CJI ने कहा कि इससे कुछ साबित नहीं होता। CJI ने कहा कि वे एक सर्वमान्य निदान की तरफ देख रहे हैं। अटॉर्नी जनरल ने उन्हें बताया कि किसान संगठन जिद पर अड़े हैं कि या तो तीनों कृषि कानूनों को ख़त्म किया जाए, या आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि वो इन कृषि कानूनों पर रोक क्यों नहीं लगा रहे? उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार जिम्मेदारी दिखाते हुए इसे रोकने का आश्वासन देती है तो सुप्रीम कोर्ट एक समिति बना कर इसे देखने को कहेगा। तब तक इसे रोक कर रखा जाए। उन्होंने पूछा कि आखिर इसे क्यों जारी रखा जा रहा है? उन्होंने बताया कि अब तक एक भी ऐसी अर्जी नहीं आई है, जिसमें कहा गया हो कि ये कृषि कानून ठीक है।
CJI बोबडे ने कहा कि अगर कुछ किसान संगठन इसे सही मान रहे हैं तो उन्हें जाँच समिति के समक्ष ये बातें कहने दीजिए, लेकिन केंद्र सरकार बताए कि वो इन कृषि कानूनों पर रोक लगाएगी या ये काम सुप्रीम कोर्ट करे? उन्होंने कहा कि इसे निलंबन की अवस्था में डालिए। उन्होंने कहा कि वो इस पक्ष में नहीं है कि इस कानून को रोका ही जाए, वो बस ये कह रहे हैं कि लागू न किया जाए। CJI ने बार-बार दोहराया कि वो इन कानूनों के कार्यान्वयन को रोक देंगे।
उन्होंने आशंका जताई कि कुछ ऐसी घटनाएँ हो सकती हैं जिससे शांति भंग हो, भले ही ये जान-बूझकर किया गया हो या फिर गैर-इरादतन। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसी दिशा-निर्देशों को नहीं मान रहे हैं, ऐसे में किसी भी नुकसान का भागी सुप्रीम कोर्ट नहीं बनेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदर्शनकारी भी आंदोलन रोक कर समिति के पास जाएँ, पर CJI ने कहा कि कोर्ट किसी को प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकता।
अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को याद दिलाया कि जब तक किसी कानून से संविधान के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता, वो उस पर रोक नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि एक भी याचिका इस मामले को नहीं छूती है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि दक्षिण भारत में एक भी किसान संगठन ने प्रदर्शन नहीं किया। हरियाणा में हुई हिंसा की भी उन्होंने चर्चा की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे कानून तोड़ने का कभी समर्थन नहीं कर सकते।
बता दें कि कृषि सुधार क़ानूनों का विरोध लगातार दूसरे महीने भी जारी है, जिसमें ज़्यादातर किसान संगठन पंजाब के हैं। जहाँ एक तरफ किसान अपनी माँग पर अड़े हुए हैं कि उन्हें किसी भी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं है, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी किसान संगठनों के ब्लैकमेलिंग पर समर्पण करने से साफ़ मना कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि कृषि सुधार क़ानून वापस नहीं लिए जा सकते हैं, बल्कि बेहतर यही होगा कि अब इस मुद्दे पर देश की सबसे बड़ी अदालत फैसला ले।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/Superem-Couurt-snvaaie.jpg433717Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-11 14:43:512021-01-11 14:44:38सर्वोच्च न्यायालय सख्त, किसान मस्त सरकार पस्त
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें मन्दिर के गुल्लक से चोरी करनें के मामलें में आरोपीयो लिया रिमाण्ड ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 10.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें मन्दिर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नीतिन कुमार पुत्र हरबन्स लाल वासी पीपलघाटी कालका तथा मोहन लाल पुत्र प्रेम चन्द वासी नगल रुटल थाना कालका के रुप मे हुई
जानकारी के मुताबिक दिनाक 09.01.2021 को थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त हुई कि गाँव खेडावाली लेही मे विजय माता के मन्दिर से दिनाक 09.01.2021 10.30 पर आरोपीयों ने गुल्लक से चोरी की है । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो मामले की तफतीस डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई । जिस मामलें की गहनता से तफतीश करते हुए कल दिनाक 10.01.2021 को उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वाले आरोपी को किया काबू।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 10.01.2021 को पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें कें मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नितेश कुमार उर्फ हीरा पुत्र विजय शन्कर वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सन्जु पुत्र सुन्दर वासी भैसा टिब्बा पंचकुला जो कि झुला का काम करता है । जो दिनाक 09.01.2021 को समय करीब 8.00 P.M पर शिकायतकर्ता अपने झुला के पास बैठा था तभी किसी व्यकित ने सुचना दी कि मामा के झुला के पास लडाई झगडा हो रहा है । जो उसी समय मेरी दुकान पर काम करने वाले लडके प्रताप ने मुझे बतलाया कि तुम्हारे मामा काका को उसके झुला के पास हीरा नाम के एक लडके ने काफी मारपिटाई की है , जो इस मार पिटाई मे लगी चोटो के कारण बेहोश पडा हुआ है । जो इस सुचना पर शिकायतकर्ता नें दौड कर मामा काका के झुला के पास पहुंचा तो देखा कि मेरा मामा काका बेहोश पडा हुआ था और साथ मे एक लडका जिसका नाम हीरा है वह भी खडा था जो मुझे ललकारते हुये कहने लगा कि ये झुल्ला वाला काका आज तो मेरे हाथ से बच गया अगर दोबारा सामने आया तो इसको व तुम्हे जान से मार दुंगा । जो शिकायतकर्ता नें अपने मामा को थ्रीव्हीलर ले जाकर नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां पर डाक्टर साहब ने प्रथम उपचार के बाद शिकायतकर्ता नें मामा काका को PGI चन्डीगढ रैफर कर दिया जिसका PGI / CHD मे इलाज चल रहा है । जिस बारे पुलिस थाना मन्सा देवी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 323,506,307 IPC के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर मामलें में गहनता से जाँच करते हुए मामलें मे उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियों को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रवि उर्फ लोटा पुत्र भुलन वर्मा, ललीत उर्फ ललवा पुत्र राम किशन, मन्नु उर्फ भान्डा पुत्र मुलखराज वासीयान वासी राजीव राजीव कालौनी सैक्टर-17 पचंकूला तथा दिनेश कुमार पुत्र प्रेम सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 11.10.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकुला में आरोपी दिनेश कुमार पुत्र राजबीर ने शिकायत दर्ज कराई की दिनांक 07.10.2020 को रात को जब वह अपने घर जा रहा था तो जैसे ही वह हिमाचली वैष्णो ढाबा के पास पहुँचा तो आरोपी लोटा पुत्र भूल्लन, मुकेश उर्फ साम्भा, ललित पुत्र रामकिशन, मनोज कालिया, चान्दी आरोपियों नें शिकायतकर्ता के ऊपर हमला किया, आरोपी मुकेश उर्फ साम्भा ने शिकायतकर्ता के सिर मे लोहे की राड मारी, व लोटा ने मेरे सिर मे गन्डासी मारी, ललित, मनोज कालिया, चान्दी ने मुझे गददे मुक्के मारे फिर मौका पर मेरी मां वा कुछ लोग आ गये जिनको देखकर सभी लडके मौका से चले गये और मुझे जान से मारने की धमकी दी कि आज तो बच गया आईन्दा जान से मार देंगे फिर इन सभी लडको ने राजीव कालोनी मे घरो के दरवाजो पर पत्थर मारे वा बाहर खडे वाहनो को तोड दिया Activa को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । जिस उपरोक्त के बारे पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में प्राप्त सूचना पर धारा 147/149/323/324/427/506 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यावाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें आरोपीयों को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-11 12:37:322021-01-11 16:52:32पुलिस फाइल्स, पंचकूला – 11 जनवरी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.