सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने पर सुनील रसवंत को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने पर सुनील रसवंत को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।
  • नवजीवन सेवा केन्द्र संस्था के माध्यम से कर रहे है जरूरतमंदो की सेवा।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाले नवजीवन सेवा केंद्र के संस्थापक सुनील रसवंत को आज जनमंच सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस. चंन्नप्पा, भाजपा विधायक देवेंद्र निम, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा व अन्य सहारनपुर मंडल के अधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

बता दें कि सुनील रसवंत लम्बे समय से सामाजिक कार्यो में अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहे है। नवजीवन सेवा केंद्र के नाम से एक सामाजिक संगठन का सफल संचालन भी पिछले करीब 7 वर्ष से निरंतर कर रहे है। काबिल-ए-गौर पहलू यह है कि उक्त संस्था के पदाधिकारी बिना किसी अवकाश के सहारनपुर के जिला अस्पताल में लावारिस मरीजों की सेवा करते चले आ रहे है। सामाजिक कार्याे की श्रृंखला में जिला अस्पताल में लावारिस मरीजों की सेवा उनकी प्राथमिकता में शामिल है। लावारिस मरीजों के जैसे कपड़े बदलना,उनके फिजिकल समस्त कार्य, उनको रोज सुबह नाश्ता करवाना यह कार्य बिना किसी अवकाश के जारी है। जिसकी भूरी भूरी सराहना की गई। 

सुनील रसवंत द्वारा जैन्डर चैम्पियन उत्तर प्रदेश में महिलाओं व बच्चों के की सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्ट व्यवहार विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है, इस अभियान के दौरान सुनील रसवंत संस्थापक, नवजीवन सेवा केंद्र एक सामाजिक संस्था को जेंडर चैंपियन के रूप में विशेष योगदान दिया है, इस उपलक्ष में राष्ट्रीय बालिका दिवस व उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सुनील रसवंत को जनपद के आला अधिकारियों ने मिलकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकरी बी.एस. सोढ़ी, नगरायुक्त ज्ञानेन्द सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वह इसी कार्य में लगे काफी महान विभूतियों को इस मंच पर सम्मानित किया गया।

जम्मू कश्मीर में शाहिद हुए सहारनपुर के निशांत की अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब

राहुल भारद्वाज सहारनपुर।:


उत्तर प्रदेश का सहारनपुर के शारदा नगर क्षेत्र में आज जन सैलाब उमड़ पडा लोग सहारनपुर के गौरव शहीद निशांत शर्मा को उनकी अंतिम यात्रा में विदाई देने. सड़कों पर उतर गए साथ ही  भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए दिलों में दर्द है और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया।


आपको बतादे, दरअसल लोग भावुक हैं शारदा नगर क्षेत्र के लाल निशांत शर्मा की शहादत पर.लोग नाराज़ हैं पाकिस्तान की कायराना हरकत पर, जिसकी आतंवादी गतिविधियों के चलते महज़ 30 साल की उम्र में सहारनपुर ने अपना जाबांज़ बेटा खो दिया, शहीद निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम उनके आवास पर पहुंचा. क्षेत्र के लोग अपने लाल के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पडे हैं. जिले के सभी छोटे बड़े राजनेतिक लोगो ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अधिकारी ने भावुक होकर शहीद की शहादत को सलाम किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार जनों को 50 लाख ओर एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की भी घोषणा की।
सहारनपुर के निशांत शर्मा जम्मू कश्मीर में तैनात थे. सोमवार को उधमपुर में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई लैंडमाइन की चपेट में आने से निशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जम्मू के आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। निशांत की अंतिम यात्रा पर सड़क के दोनों ओर लोग भारी संख्या में उमड़े छतों पर खड़े होकर हाथों में तिरंगा लेकर लोग अपने लाल को अंतिम सलामी दी जिस रास्ते से यात्रा निकली वहां लोगों के चेहरे पर भाव, दिलों में गुस्सा और आंखों में पानी साफ नजर आ रहा था “जब तक सूरज चांद रहेगा, निशांत शर्मा तुम्हारा नाम रहेगा.” लोगो द्वारा नारे लगने के साथ निशांत का अंतिम संस्कार शिवपुरी शमशान भूमि मे किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल,राजनेता, अधिकारी परिवार के लोग और क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

चीन सीमा पर सेना की आवश्यकता नहीं: राहुल गांधी , अनुवादक बेहोश

चीन के लिए राहुल गांधी का दर्द एक बार फिर छलक पड़ा। तमिल नाडु के इरोड में एक जन सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चीन सीमा पर सेना की तैनाती को ले कर एक तरह से प्रश्न खड़े कर दिये। सनद रहे इनके पूर्वज और पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू भी चीन प्रेम से अटे पड़े थे। राहुल गांधी ने कहा है,”मोदी सरकार चीन से भारत को सुरक्षित रखने के लिए (जल, थल और वायु)सेना आ इस्तेमाल कर रही है। अगर वह श्रमिकों, कामगारों औरकिसानों का इस्तेमाल करेगी तब उसे सेनाओं को वहाँ खड़े करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी चीन की भारत में घुसने की हिम्मत नहीं होगी। मतलब हमें अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से अपने अच्छी तरह से प्रशिक्षित सैनिकों को हटा कर वहाँ कामगारों मजदूरों या फिर किसानों को खड़ा करना चाहिए।

चेन्नई /नईदिल्ली :

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी फिलहाल तमिलनाडु दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन राहुल गाँधी तमिलनाडु के इरोड पहुँचे। यहाँ पर उनके भाषण के दौरान एक अजीब घटना घटी। राहुल गाँधी के अंग्रेजी भाषण का तमिल में अनुवाद करने वाले प्रोफेसर मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

रिपोर्टों के अनुसार, 35 वर्षीय प्रोफेसर मोहम्मद इमरान रविवार (जनवरी 24, 2021) को राहुल गाँधी द्वारा दिए गए भाषणों का उत्साहपूर्वक अनुवाद कर रहे थे। राहुल गाँधी के भाषण को अभी कुछ ही मिनट हुआ था कि वह अचानक से बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किस कारण से कॉन्ग्रेस की रैली में प्रोफेसर बेहोश हो गए।

राहुल गाँधी ने इरोड में भाषण भी ‘जबरदस्त’ दिया। उन्होंने सुझाव दिया था कि अगर भारत के किसान, श्रमिक और मजदूर मजबूत होते, तो भारत को सीमाओं पर सेना, नौसेना और वायु सेना को तैनात करने की आवश्यकता नहीं होती, खासकर इंडो-चाइना बॉर्डर पर। उन्होंने दावा किया था कि अगर किसानों और मजदूरों को सुरक्षा और अधिकार दिया गया तो चीन भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं करेगा।

दिनाकरन की रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गाँधी द्वारा दिए गए भाषण का अनुवाद करने के बाद, अनुवादक इमरान ने अपना होश खो दिया और घटनास्थल पर बेहोश हो गए। घटना के बाद उन्हें

राहुल ने यहाँ पर रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह यहाँ पर ‘मन की बात’ बताने नहीं आए हैं, बल्कि तमिलनाडु के लोगों की समस्याएँ सुनने आए हैं। राहुल गाँधी ने रोड शो के दौरान कहा, “मैं यहाँ आपको ये बताने नहीं आया हूँ कि क्या करना चाहिए या अपने मन की बात करने नहीं आया हूँ। मैं यहाँ आपको सुनने आया हूँ, आपकी समस्याओं को सुनकर उन्हें सुलझाने में मदद करने आया हूँ।”

तमिलनाडु में कॉन्ग्रेस की अस्तित्व की लड़ाई

1967 में तमिलनाडु की सत्ता से बाहर होने के बाद कॉन्ग्रेस कभी वापसी नहीं कर पाई। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस के हिस्से में सिर्फ 8 सीटें आई थीं। अभी राज्य में AIADMK की सरकार है। इस बार कॉन्ग्रेस के DMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

आप झंडे उठाकर खालिस्तान के नारे लगाओ फिर भी हम भागने वाले नहीं है, पहले भी शहादत दी है: बिट्टू

‘आप झंडे उठाकर खालिस्तान के नारे लगाओ, फिर भी हम भागने वाले नहीं है। पहले भी शहादत दी है. हम पर बड़ी प्लानिंग के तहत हमला किया गया है, मारने की प्लानिंग थी। हम लोगों पर कातिलाना हमला किया गया है. हमारी पगड़ी पर हमला किया गया. लाठी से हमला हुआ। हम जाने वाले नहीं है. कुछ लोग हैं, इनसे सरकार और एजेंसी निपट लेंगी. 26 जनवरी को जो होना था वो आज ही एक्सपोज हो गया. उनके हाथ में झंडे थे, वो किसानों के झंडे नहीं थे.’ यह शब्द सिंघू बार्डर पर पहुंचे स्वर्गीय पूर्व मुख्य मंत्री सरदार बेअंत सिंह ए पौत्र और वर्तमान में लुधियाना से कॉंग्रेस पार्टी के सांसद रावनीत सिंह बिट्टू के हैं। सनद रहे सरदार बेअंत सिंह आतंक ग्रस्त पंजाब के वह मुख्य मंत्री थे जिनहोने पंजाब से आतंकवाद को नष्ट करने में काफी हद तक सफलता पा ली थी,उन्हे खलिस्तान समर्थक आतंकियों ने कार बंब से मार दिया था। रावनीत सिंह बिट्टू ने अपने लिए भी इसी संदर्भ में यह बात कही है। हो भी सकता है कि स्व॰ बेअंत सिंह के बाद अब उनही के पौत्र पर भी हमला हुआ हो। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, हम खालिस्तानी झंडे और नारे लगाने वालों से भयभीत नहीं होंगे। वे (हमला करने वाले) तथाकथित नक्सली, खालिस्तानी या 2020 के लोग (रेफरेंडम 2020) हैं।” उन्होंने आगे दावा किया कि
उपद्रवी लोगों को किसान आंदोलन स्थल पर खालिस्तानी झंडा लहराने और फहराने के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए ऑफर किए जा रहे हैं।

नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

दिल्ली में पिछले दो महीने से किसानों की ओर से केंद्र सरकार के जरिए लाए गए कृषि कानूनों को विरोध किया जा रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. इस बीच सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही उन पर हमला किए जाने की बात भी सामने आई है.

किसानों की ओर से पिछेल 60 दिनों से बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले. इस बीच पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर विरोध का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही बिट्टू को कथित रूप से अपमानित करने की बात भी सामने आई है। बित्त को यान माँ बहन की गालियां देते हुए भी सुना जा सकता है।

‘मारने की प्लानिंग’

बिट्टू ने कहा, ‘आप झंडे उठाकर खालिस्तान के नारे लगाओ, फिर भी हम भागने वाले नहीं है. पहले भी शहादत दी है. ।हम पर बड़ी प्लानिंग के तहत हमला किया गया है, मारने की प्लानिंग थी. हम लोगों पर कातिलाना हमला किया गया है. हमारी पगड़ी पर हमला किया गया. लाठी से हमला हुआ. हम जाने वाले नहीं है. कुछ लोग हैं, इनसे सरकार और एजेंसी निपट लेंगी. 26 जनवरी को जो होना था वो आज ही एक्सपोज हो गया. उनके हाथ में झंडे थे, वो किसानों के झंडे नहीं थे।’

कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि हम किसान नेताओं की बैठक में भाग लेने गए थे. वहां कुछ लोग हम पर घात लगाए बैठे थे, लोग लाठी और अन्य हथियारों से लैस थे. हम अब कोई कदम नहीं उठाने जा रहे हैं क्योंकि किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. ऐसे तत्वों को झंडे लहराने के लिए 1 करोड़ से लेकर 80 लाख रुपये तक दिए जाते हैं और मैं वैसे भी एक टारगेट हूं।

देव सेना द्वारा जयपुर में2 दिवसीय समारोह आयोजित

देव सेना द्वारा राजस्थान के जयपुर शहर में दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। 20 जनवरी को उद्घाटन समारोह और 21 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सैनी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा राष्ट्रीय धर्म प्रचारक राजकुमार वत्स राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सिंह ने जयपुर पहुंचकर सर्वप्रथम सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश वंदना की।

इसके उपरांत जगतपुरा जयपुर में प्रदेश कार्यालय का फीता काटकर और दीप जलाकर उद्घाटन किया। प्रदेश अध्यक्ष हरीश जग्गा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया इसके उपरांत राहुल शिक्षण संस्थान में गीता वाचनालय केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद नारायण सैनी ने अतिथियों

Police Files, CHANDIGARH

‘Purnoor’ Korel – 23 January

23.01.2021

Assault

A case FIR No. 12, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a boy resident of Chandigarh who alleged that Lalla, Rakesh and others attacked on complainant with sharp weapon near Gurbaksh Health Club (GYM), Sector 52, Chandigarh on 21.01.2021. Victim got injured and admitted to GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 41D, Chandigarh reported that 2 unknown person on motorcycle snatched away complainant’s mobile phone near H. No. 3177, Sector-41,Chandigarh on 22.01.2021. A case FIR No. 20, U/S 379A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress

Cheating

A case FIR No. 18, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Deva Bharti Reddy resident of Sector 7, Chandigarh against unknown person, who told that he is calling from make my trip and cheated online Rs.6,60,861/- on 28.12.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sukhwinder Singh R/o # 1452/28, Sector 29, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-01BN-2535 while parked near SCO NO. 866, NAC Mani Majra, Chandigarh on 18.01.2021. A case FIR No. 12, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sourabh R/o # 6250/B, sector 56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Splendor Plus M/Cycle No. CH-01BV-8832 while parked front of his residence on 21.01.2021. A case FIR No. 19, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

विधायक की तस्वीरलगी गाड़ी में मिला गोमांस

गहलोत के मुख्यमंत्री रहते राजस्थान में पिछले वर्ष भी गोमांस तस्करी और गोहत्या के कई मामले सामने आए थे। जिन पर समुदाय विशेष का नाम आने जांच और कार्यवाही की दशा और दशा प्रभावित हिन थीं। इस बार तो सीधे सीधे पर aजून 2020 में गो तस्करों ने एक गौशाला (गाय-आश्रय) पर हमला कर महंत की पिटाई की थी और तीन गायों को लेकर भाग गए थे। इससे पहले अलवर ज़िले के तिजारा क्षेत्र में, जो मेवात के अंतर्गत आता है, पुलिस ने अरंडका गाँव में निषाद नाम के एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा था और गायों का माँस और खाल बरामद की थी। शायद इस बार भी किसी आदिवासी या दलित के संपर्क सूत्र हाथ लगें।

  • रात में मकान से गाड़ी टकराने पर लोग बाहर आए तो फायरिंग कर भागे आरोपी
  • ग्रामीणों का आरोप- वाजिब अली ने दे रखी है तस्करों को छूट, कई माह से घूम रही थी बोलेरो
  • भरतपुर रास्थान:

राजस्थान के भरतपुर से गोमांस तस्करी का मामला सामने आया है। ये घटना सिकरी के बर्रू गाँव में हुई, जहाँ बुधवार (जनवरी 20, 2021) की रात को गोमांस की तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही बोलेरो गाड़ी पकड़ी गई। इस गाड़ी पर नगर विधायक वाजिब अली के नाम और उनके चुनावी स्टिकर्स चिपके थे। वाजिब अली कॉन्ग्रेस के विधायक हैं।

राजस्थान पुलिस का कहना है कि विधायक के नाम पर पिछले दो वर्षों से गोमांस की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। गाड़ी जिसके नाम पर है, पुलिस ने उसका भी विवरण और पता निकाल लेने का दावा किया है। लेकिन, अब तक पुलिस ने किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है। गोमांस से भरी 4 बोरियाँ तब पकड़ी गईं, जब वो बर्रू गाँव से पालकी की तरफ जा रही थी।

रास्ते में गाड़ी एक व्यक्ति के मकान से टकरा गई, जिसके बाद ये खुलासा हुआ। जिसके घर से गाड़ी टकराई थी, उस व्यक्ति का नाम पदम है। जब दुर्घटना की आवाज़ सुन कर वह अपने पड़ोसियों के साथ बाहर निकला तो बोलेरो में सवार आरोपित गोलीबारी करते हुए वहाँ से भाग निकले। इस मामले में रेवती शर्मा के बेटे संजय ने FIR दर्ज कराई है। इसमें हनीफ के बेटे, खुर्शीद के बेटे मुरसलीम और सलीम को नामजद बनाया गया है।

संजय ने अपनी शिकायत में लिखा है कि टक्कर की आवाज़ सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए थे। लोगों का कहना है कि इस गाड़ी को उन्होंने इससे पहले भी कई मौकों पर इधर से गुजरते हुए देखा है। गाड़ी के मालिक का नाम साहबदीन है, जो बिलोड का रहने वाला है। साहबदीन ने दावा किया है कि उसने इस गाड़ी को पालकी के मुरसलीम को बेच दी थी। पुलिस इस मामले की जाँच कर

गो मांस की तस्करी में गाड़ी पकड़े जाने के बाद विधायक का ब्यान सामने आया है :

मुझे बदनाम करने की साजिश : वाजिब अली
गोमांस की तस्करी में बेर्रू के ग्रामीणों ने जिस बोलेरो गाड़ी को पकड़ा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। यह मुझे बदनाम करने की बड़ी साजिश हो सकती है। इसलिए मैंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा है कि इस गाड़ी के ड्राइवर व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उधर विधायक वाजिब अली ने कहा है कि उक्त बोलेरो गाड़ी से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ये उन्हें बदनाम करने के लिए कोई बड़ी साजिश हो सकती है। विधायक ने पुलिस में भी लिखित शिकायत देकर गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। वाजिब अली बसपा के उन 6 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने पाला बदल कर कॉन्ग्रेस का दामन थाम लिया था। वो राज्य की अल्पसंख्यक समिति के सदस्य भी हैं।

राजस्थान में पिछले वर्ष भी गोमांस तस्करी और गोहत्या के कई मामले सामने आए थे। जून 2020 में गो तस्करों ने एक गौशाला (गाय-आश्रय) पर हमला कर महंत की पिटाई की थी और तीन गायों को लेकर भाग गए थे। इससे पहले अलवर ज़िले के तिजारा क्षेत्र में, जो मेवात के अंतर्गत आता है, पुलिस ने अरंडका गाँव में निषाद नाम के एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा था और गायों का माँस और खाल बरामद की थी।

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने विकास भवन सभागार में ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक की अध्यक्षता की

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने विकास भवन सभागार में ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक की अध्यक्षता की।
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बैठक में उपस्थित कैराना लोकसभा के सांसद, जनपद के विधायक गणों, ब्लॉक प्रमुख तथा अन्य प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का संज्ञान लिया और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने ग्रामीण क्षेत्रों व नगर निगम क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आदेश दिए।

इस दौरान कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी, सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, बेहट विधायक नरेश सैनी, गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह, महापौर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस०बी० सिंह, सी०डी०ओ० प्रणय सिंह, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा, साढौली कदीम ब्लॉक प्रमुख हंसराज गौतम, बलियाखेडी ब्लॉक प्रमुख इमरान मलिक, नगर विधायक संजय गर्ग के प्रतिनिधि विपिन जैन, रामचन्द्र बाबू, रिहान खान, आकिल फारूक एडवोकेट, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।

A National level online seminar /Webinar on Intellectual Property Rightsand Ethical Issues was organised at PGC sector 1 Panchkula

‘Prnoor’Korel, Panchkula

A National level online seminar (Webinar) on Intellectual Property Rightsand Ethical Issues was organised by the IQ AC of Government PG College, Sector 1, Panchkula on 22nd January 2021 in which teachers and research scholars from all over India participated. Principal and chairperson IQAC inaugurated the webinar and welcomed the participants . The convenor of the event Mrs Vineeta Gupta highlighted the aims of the webinar and formally welcomed and introduced the resource persons Dr. Rahul Taneja and Dr. Pankaj Sharma. Dr Rahul Taneja explained various aspects of IPR such as process of filing patent, invention ,novelty, industrial applicability, trademark, service mark, geographical indication etc. Explaining the ethical issues related to IPRsuch as process of filing patent, invention ,novelty, industrial applicability, trademark, service mark, geographical indication etc. Explaining the ethical issues

जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी,और यही प्रकृति की पूजा है नगरायुक्त:

राहुल भारद्वाज सहारनपुर।:
सहारनपुर नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा है कि जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और यही प्रकृति की पूजा है। उन्होंने कहा कि यदि हमने जल चक्रण में सुधार नहीं किया, तो आने वाले समय में हमारी पीढ़ियों को जल संकट से जूझना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे तालाबों, कुँओं और नदियों आदि जल स्त्रोतों को पवित्र रखें और जल संरक्षण पर विषेष ध्यान दें।    नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनता रोड़ स्थित चक हरैटी गांव में नगर निगम की सहायता से आईटीसी मिषन सुनहरा कल और ‘‘पानी संस्थान’’ द्वारा संयुक्त रूप से जीर्णोद्धार किये गये एक तालाब का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वतों, तालाबों, कुँओं और वृ़क्षों को पूजा जाता रहा है। चूंकि ‘‘यह सब देता हैं और जो देता है वही देवता है।’’ उन्होंने कहा कि नगर निगम ने महानगर क्षेत्र में आने वाले सभी तालाबों के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण का संकल्प लिया है। इन तालाबों का वैज्ञानिक ढंग से जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया कि वे तालाबों को कूड़ा डालने का स्थान न बनायें बल्कि घर का कूड़ा घर में ही निस्तारित करें। नगर आयुक्त ने कहा कि सहारनपुर पूरे देष में नम्बर वन बनने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए जरूरी है, कि लोग भी सरकार की योजनाओं में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि तालाबों में जल एकत्रित होना और जमीन को सिंचित करने का एक सिस्टम है। जब हम इस सिस्टम को बिगाड़ते हैं, तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है और उसके दुष्परिणाम सामने आते हैं। कोरोना प्रकोप भी प्रकृति के बिगड़े संतुलन का ही परिणाम रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से रसायनिक खादों के स्थान पर जैविक खाद के उपयोग पर बल दिया।
इससे पूर्व आईटीसी के कार्यक्रम प्रबन्धक शुभेन्दु दास, शाखा अभियन्ता बाल कृश्ण अरोड़ा कार्यक्रम आॅफिसर धनेष गर्ग पानी संस्थान की डायरेक्टर षालिनी परियोजना समन्वयक गजेन्द्र राठी व आदिल रषीद तथा सुभाश द्वारा पानी संस्थान के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। पार्शद उमेष षर्मा व विराट पुरी ने नगर आयुक्त का स्वागत किया। उमेष षर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अनेक तालाबों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है। उन्होंने इन कब्जों को हटवाने की मांग की। नगर आयुक्त ने कहा कि जिन लोगांे ने कब्जे कर रखे हैं वे तुरन्त अपने कब्जे हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा जे0सी0बी0 के माध्यम से तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मयंक पाण्डेय ने किया।