इंदिरा हृदयेश के एक बयान ने उत्तराखंड की सियासत में खलबली मचा दी है

2016 में हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिनमें पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, रेखा आर्य,  उमेश शर्मा काऊ जैसे नेता शामिल थे. ऐसे में इंदिरा के बयान के मुताबिक 2021 में कोई सियासी भूचाल आए या न आए लेकिन राजनीतिक माहौल गर्म जरूर हो गया है.

देहरादून.

 नए साल के पहले ही दिन एक बयान ने उत्तराखंड की सियासत में खलबली मचा दी है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और विधासभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एक जनवरी को बड़ा सियासी बयान दे दिया. इंदिरा ने दावा किया है कि 2021 में उत्तराखंड के भीतर 2016 जैसा ही सियासी भूचाल आएगा, लेकिन इस भूचाल की जद में इस बार कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि बीजेपी (BJP) होगी. इंदिरा का दावा है कि नए साल के पहले दिन उन्होंने बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और कुछ विधायकों से बात की है, जो कभी भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आने को तैयार हैं. इंदिरा ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी सरकार के खिलाफ माहौल है. इसलिए 2022 में कांग्रेस का सत्ता में आना तय है. ऐसे में अगर इंदिरा की बातों पर यकीन करें तो क्या कांग्रेस भी अब बीजेपी को उसी के अंदाज में जवाब देने का मन बना लिया है, जिस अंदाज में बीजेपी ने कांग्रेस को मध्यप्रदेश में जवाब दिया था.

कांग्रेस नेता के इस बयान के क्या हैं मायने
इंदिरा के मुताबिक बीजेपी के जो विधायक कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं, उन्हें 2022 में बीजेपी से लड़कर अपनी हार का डर सता रहा है. इसलिए ये विधायक जल्द से जल्द बीजेपी के डूबते जहाज को छोड़ कांग्रेस का दामन थामना चाहते हैं. ताकि अपनी जीत सुनिश्चित की जा सके. इंदिरा यहीं नहीं रुकी उनका दावा है कि हाईकमान का इशारा मिलते ही इन बीजेपी विधायकों को कांग्रेस में शामिल कर लिया जाएगा.

नाम बताने से बच रही हैं इंदिरा 

इंदिरा हृदयेश आने वाले दिनों में बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के दावे एक सप्ताह पहले भी कर चुकी हैं, लेकिन इंदिरा इन विधायकों के नाम का खुलासा करने के बच रही हैं. इंदिरा के मुताबिक नाम वक्त आने पर खुद ही सामने आ जाएंगे. फिलहाल बीजेपी के ये असंतुष्ट विधायक उनके संपर्क में हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी चुनौती
इंदिरा हृदयेश के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार किया है. भगत ने कहा है कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. भगत ने इंदिरा को चुनौती दी है कि विधायक तो दूर बीजेपी का सबसे बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी कांग्रेस नाम के डूबते जहाज में नहीं बैठना चाहेगा. भगत ने दावा किया है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 57 विधायक विधानसभा पहुंचे थे. ये आंकड़ा 2022 में 60 पर पहुंच जाएगा.

बीजेपी ने भी दिया बड़ा बयान
भगत के मुताबिक बीजेपी का नारा साफ है अबकी बार 60 के पार. भगत ने कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छा है वो सत्ता में आने के सपने देख रही हैं, लेकिन इंदिरा का ये सपना भी बीजेपी विधायकों के दम पर ही है. जो बीजेपी छोड़ कहीं और जाने वाले नहीं हैं.

2016 में हुआ था सियासी उलटफेर 
गौरतलब है कि 2016 में हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिनमें पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, रेखा आर्य,  उमेश शर्मा काऊ जैसे नेता शामिल थे. ऐसे में इंदिरा के बयान के मुताबिक 2021 में कोई सियासी भूचाल आए या न आए लेकिन राजनीतिक माहौल गर्म जरूर हो गया है.

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 01 जनवरी

31.12.2020

लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बलताला कि कल दिनाक 31.12.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने लापरवाही से ट्रक चलाने के मामलें में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान यादू कुमार पुत्र मेहर सिह वासी जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता किशन वीर उतरप्रदेश हाल गांव बलियाना शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 28.12.2020 को जब वह अपनी नानी को दवाई दिलाने मोटर साईकल पर सवार होकर पिन्जौर गये जब वह दवाई दिलवाने के बाद घर वापिस आ रहे थे तो बद्दी की तरफ से जा रहे ट्रक चालक ने अपने ट्रक को गलफत लापरवाही व तेज रफ्तार चलाते हुये मेरे मामा की मोटरसाईकल मे सीधी टक्कर मारी जो टक्कर लगने से मेरे मामा, पिता व नानी को काफी चोटे लगी जो मुझे फोन से एक्सीडेंट की सुचना मिली तो मै उसी समय मौका पर पहुंचा जहा पर मेरे मामा की मोटरसाईकल टुटी हुई पडी थी और ट्रक भी मौका पर खडा था जो मुझे वहां से पता चला कि एक्सीडेंट मे घायल तीनो को एम्बुलेंस अस्पताल ले गई है। और मेरे मामा श्रीपाल की सरकारी अस्पताल कालका व मेरी नानी की सरकारी हस्पताल सै0 6 पंचकुला मे मौत हो गई । पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 279, 304-A IPC  के तहत अभियोग दर्ज करके आगमी कार्यावही करते हुए कल दिनाक 31.12.2020 को उपरोक्त आऱोपी को गिरप्तार किया गया । 

डी.सी.पी. पचंकूला ने नव वर्ष 2021 पर शुभकामना के साथ दिया सन्देश

     पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने नववर्ष ( Happy New Year 2021) पर जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को एवं पचंकूला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा कि आने वाला साल 2021 जिला के नागरिकों के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए ।

डी.सी.पी. पचंकूला ने  सन्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2021 में बच्चे महिलाये व बुर्जुग व अन्य पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दिये गये महामारी कोरोना के नियमो की पालना करते तथा अपनी सेहत का ख्याल रखे । क्योकि अभी कोरोना महामारी नही गई है तथा उन्होने कहा कि कोरोना से बचने के लिए कोरोना महामारी के नियमों की पालना करें । जैसे की मास्क पहनना व सोशल डिस्टेन्सिग की पालना करना । तथा सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें ।

डी.सी.पी. पचंकूला ने अपने पुलिस कर्मचोरियो से कहा कि आप सभी की मेहनत और समर्पण भाव से ही जिला में कानून व्यवस्था और शांति की स्थिति कायम है तथा नये साल में पुलिस प्रशासन में जिले में अपराध की रोकथाम व अपराधियो धरपक्डी के सख्ती से प्रयास किये जा रहे है तथा जन साधारण की समस्याओ का निपटारा जल्द व उचित कानूनी कारेवाई की जाये ।  जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए जनता का भी सहयोग लिया जायेगा । हमारी अपेक्षा है कि नये साल में आमजन  पुलिस का सहयोग करते रहेंगें ।

इलके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि ट्रैफिक के नियमो की पालना करें जैसे की हैल्मेट पहनना व सीट बैल्ट का प्रयोग करना । इत्यादि तथा इस बढते सर्दी के मौसंमं में अपने वाहनो के डीप्पर चलाकर रखना ताकि किसी प्रकार होने वाली स़डक दुर्घटना से बच सकें ।

अपराध को रोकने के लिए पचंकूला पुलिस के प्रयास लगातार जारी है

                     पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने कहा कि वर्ष 2020 में आयुक्तालाय पचंकूला में अपराध व अपराधियो पर नकेल कसनें में काफी कामयाब रही । पुलिस नें वाछित अपराधियो को गिरफ्तार करने के साथ ही अपराध को काफी हद तक कम किया है ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिल के लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हे अपनें इलाका में अवैध रुप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे जानकारी मिलती है तो तुरन्त संबधित थाना में अथवा कन्ट्रोल रुम पचंकूला को सूचित करे । तथा अपने इलाके में अपराधों पर अकुंश लगाने में पुलिस का सहयोग करें । सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के नियमों की पालना करें जैसे की मास्क का उपयोग करें व सामाजिक दुरी बनाये रखें । महामारी के दौरान जिले की जनता का अच्छा सहयोग रहा है । पुलिस विभाग जिलावासियों से भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की कामना करता है ।

वर्ष 2020 में पुलिस की कार्यवाहियो पर एक नजर

·       पचंकूला पुलिस के दारा वर्ष 2020 में 8 मोस्ट वाण्टेड , 6 इनामी बदमाश ,138 उदघोषित अपराधी तथा 87 जमानत तर्क अपराधियो को गिरप्तार किया गया है

·       अवैध असला पर कार्यवाही करते हुए 22 अभियोग दर्ज करके 36 अपराधियो को गिरफ्तार करते हुए । अपराधियो से अवैध असला 11 पिस्टल 22 जिन्दा कारतूस एंव 6 मैगजीन सहित बरामद करके कार्यवाही की गई ।

·       जुआ अधिनियम के तहत अपराधियो पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ व सट्टा खेलने वाले अपराधियो पर कार्यवाही करते हुए 118 अभियोग दर्ज करके 160 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया तथा गिरप्तार किये गये अपराधियो सें 517040 /- रुपये बरामद किया गया ।

·       पुलिस ने शराब की तस्करी व बेचने के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 98 अभियोग दर्ज करके 119 अपराधियो को गिरफ्तार करके अपराधियो से  अवैध शराब  की 1974 अग्रेजी शराब बोतलें व 7715 देस्सी शराब व 1000 लीटर देस्सी शराब का टैन्क व 40 लीटर की देस्सी शराब से भरी कैन को बरामद किया गया  बरामद की गई ।

·       नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ 57 अभियोग दर्ज करके 82 आरोपियो को नशीला पदार्थ  की तशकरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें अपराधियो सें 287.78 मिलीग्राम हिरोईन, 1 क्विटंल 32 किलो 908 ग्राम गान्जा,  2 क्विंटल 49 किलो 988 ग्राम चुरा पोस्त व भुक्की तथा 1 किलो 235 ग्राम अफीम नशीला पदार्थ बरामद करके कार्यवाही की गई ।

·       इसके अतिरिक्त पचंकूला क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले 100 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । तथा पचंकूला पुलिस नें चोरी जैसे वारदातो पर लगामं देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ठीकरी पहरा लगाया गया व पुलिस गस्त पडताल मुस्तैदी से की जा रही है  ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उतपन्न ना हो ।

·       इसके अतिरिक्त पचंकूला पुलिस नें 137 मोबाइल ढुँढकर मोबाइल मालिको को वापिस लौटाये गये । जो पचंकूला पुलिस की यह मुहिम अभी जारी है ।

हरियाणा राज्य फ ार्मेसी काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार अरूण पराशर की मनमानी

उच्च न्यायालय व सरकार के आदेशों की उड़ रही छज्जियां पदमुक्त होने के बाद भी पराशर कर रहे फार्मेसी कौंसिल में कार्य चंडीगढ़। हरियाणा राज्य फ ार्मेसी काउंसिल के  पूर्व चेयरमेन केसी गोयल ने सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठाए है। केसी गोयल ने फार्मेसी कौसिंल के पूर्व रजिस्ट्रार अरूण पराशर पर भी मनमानी के आरोप लगाए है। केसी गोयल ने दावा किया है कि अरूण पराशर को उच्च न्यायालय व सरकार द्वारा रजिस्ट्रार पद से बर्खाश्त किया जा चूका है लेकिन फिर भी अरूण पराशर आज भी कौंसिल को अपनी निजी दूकान बनाकर पद पर बैठे हुए है।

अरूण पराशर अब भी सरेआम फार्मासिस्ट के  रजिस्ट्रेशन कर फार्मासिस्टों को गुमराह कर रहे है जबकि फार्मेसी एक्ट की धारा 46 एफ के तहत बिना गजट नोटिफि केशन जारी किए बिना कोई रजिस्ट्रार कार्य नही कर सकता। पूर्व चेयरमेन केसी गोयल ने सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर गंभीरता से अरूण पराशर कार्यकाल की जांच करने की मांग की है।

शुक्रवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पूर्व चेयरमेन केसी गोयल ने बताया कि अरुण पराशर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खासम खास व अम्बाला कैंट के भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पराशर क ा भाई है। उन्होने बताय कि अरूण पराशर को सरकार ने फ ार्मेसी एक्ट की अवहेलना कर बिना किसी आवेदन व बिना किसी इंटरव्यू और बारहवीं के  फ र्जी बोर्ड से हरियाणा राज्य फ ार्मेसी काउंसिल का रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया था। बतौर चेयरमेन विरोध जताया गया लेकिन सरकार के दबाव में कोई कार्रवाई नही हुई। केसी गोयल ने कहा कि पारदर्शिता का ढोंग पीटने वाले प्रदेश के सीएम मनोहर लाल व स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने फ ार्मेसी में दाखिला एवं रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी 10+2 दिल्ली के फ र्जी बोर्ड व फ ार्मेसी में कर्नाटक से डिप्लोमा लाने वाले अरुण परासर को अवैध रूप से रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया। गोयल ने बताया कि अरुण परासर की नियुक्ति को रद्द कराने के लिए मान्य पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल सीडब्ल्यूपी 22656/18 दाखिल की। जिस पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार की नियुक्ति को गलत मानते हुए  25-07-19 क ो रद्द कर दिया था और सरकार ने भी 7-11-2019 को अरूण पराशर को पदमुक्त कर दिया था।

अब अरुण परासर की डबल बैंच में चुनौती को भी 15-12-2020 को माननीय उच्च न्यायालय ने गलत बताया है। केसी गोयल ने कहा है कि अरुण परासर ने रजिस्ट्रार रहते हुए सरकार व फ ार्मेसी कौंसिल में लाखों रूपए का गबन किया है और कई फ र्जी रजिस्ट्रेशन कि ए है। गोयल ने बताया कि 25-07-19 को माननीय उच्च न्यायालय ने अरुण पराशर के साथ-साथ काउंसिल में कार्यरत सभी स्टाफ  को पद मुक्त कर दिया था लेकिन ना तो हाईकोर्ट के आदेशों की पालना हो रही है और ना ही फ ार्मेसी एक्ट की। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज भी काउंसिल में बिना किसी अप्रूवल के कार्य कर रहे है।

उन्होने बताया कि सरकार ने अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए हाईकोर्ट से निलंबन के बाद भी अरुण पराशर को हरियाणा राज्य फ ार्मेसी कौंसिल का सदस्य मनोनीत किया है। 

Dr. Sonal Chalwla Takes Charge as New Directorof Centre for IAS, PU

Chandigarh January 1, 2021

New Director Takes Charge of Centre for IAS, PU

Dr. Sonal Chalwla, Professor, Department of Computer Science and Applications, Panjab University, Chandigarh has taken over as Honorary Director of the Centre for IAS and Other Competitive Examinations.

Centre for IAS and Other Competitive Examinations at PU aims to help the aspirants who compete in various national and state level competitive examinations including UPSC, State Judicial Services and UGC-NET. Dr. Sonal Chawla said her priority as Director is to strengthen the Centre for IAS and Other Competitive Examinations and make it vibrant so that the aspirants of the region in general and PU in particular are benefitted from the courses at the IAS Centre. 

Prof Sonal Chawla has been an active researcher and a proficient academician with over 30 Research Publications in International and National Journals.. She has carried out various research projects by National Agencies like UGC, AICTE etc.
She has been conferred the Career Award for Young Teachers. Her Contributions as Chairperson, Department of Computer Science and Applications and Co-ordinator of Chandigarh Science Congress have been well lauded.

HEALTHY DAY – HEALTHY YEAR on The First Day of the Year

Chandigarh January 1, 2021

A bicycle drive was organized by Girls Hostel No.8 and NSS, Panjab University, Chandigarh to mark the first day of the New Year 2021 as a Healthy Day – Healthy Year ahead. This was done to mark the upcoming new year as a healthy, prosperous and happy year for everyone. Dr Simran Kaur, Warden, Girls hostel no. 8 coordinated the whole event and shared the idea behind  this event. 

Prof Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare(Women) inaugurated this drive and accompanied the bicycle drive throughout the campus. The drive was initiated from Girls Hostel no.8 and reached the students centre and back. She also shared  the importance of cycling with the wardens and teachers. 

The faculty who participated included Dr Bharat, Dr Vishal Sharma, Dr Gaurav Gaur, Dr Shipra Bansal, Dr Anju Goyal and Dr Smita Sharma. Besides this few NSS Volunteers also joined- in this initiative. 

भाषाओं को बचाता है अनुवाद : डॉ. चंद्र त्रिखा

Chandigarh January 1, 2021

किसी भी भाषा की गतिशीलता और तरक्की उस भाषा से और उस भाषा में होने वाले अनुवाद पर निर्भर करती है। कोई भाषा कहां तक पहुंचेगी, उसमें अनुवाद की बड़ी भूमिका होती है। अतः हमें अनुवाद की ताकत को पहचानना चाहिए। यह तथ्य पंजाब विश्वविद्यालय के यू.जी.सी. – एच.आर.डी.सी. द्वारा आयोजित दो सप्ताह के भाषा शिक्षकों के लिए पुनश्चर्या पाठ्यक्रम (रिफ्रेशर कोर्स) के दौरान उभरकर सामने आया। पंजाब विश्वविद्यालय की ओर से “अनुवाद की संस्कृति व संस्कृति का अनुवाद” विषय पर आयोजित यह पहला ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आज संपन्न हो गया।इसके समापन सत्र में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलाधिपति प्रो. हरमहेंद्र सिंह बेदी मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए जबकि हरियाणा साहित्य अकादमी व हरियाणा उर्दू अकादमी, पंचकूला के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा मुख्य अतिथि थे। 

डॉ. चंद्र त्रिखा ने इस अवसर पर कहा कि भाषाएं अनुवाद के माध्यम से केवल बढ़ती ही नहीं है बल्कि बचती भी हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उर्दू अदब आज यदि युवा पीढ़ी के बीच जिंदा है तो वो अनुवाद के कारण ही है।

प्रो. बेदी ने अनुवाद के महत्त्व को रेखांकित करते हुए गुरुवाणी का उदाहरण देते हुए बताया कि इसमें हिंदी, फ़ारसी, ब्रज, पंजाबी इत्यादि भाषाओं के संतों की वाणी गुरु ग्रंथ साहिब में गुरुमुखी लिपि में संकलित की गई है। वैश्विक वाङ्मय के पीछे अनुवाद की बहुत बड़ी भूमिका है और इसके माध्यम से ही यह ज्ञात हुआ है कि ऋग्वेद सबसे प्राचीन ग्रंथ है जिसमें एशिया की संस्कृति का सूक्ष्म वर्णन मिलता है।

एचआरडीसी के निदेशक प्रो. एसके तोमर ने कहा कि नई शिक्षा नीति में अनुवाद के महत्व को समझते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एक श्रेष्ठ अनुवाद संस्थान स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अनुवाद के माध्यम से सभी भारतीय भाषाओं की ज्ञान संपदा पूरी दुनिया तक पहुंच सकती है।

रिफ्रेशर कोर्स के कोर्स समन्वयक व हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गुरमीत सिंह ने समापन सत्र में दो सप्ताह के रिफ्रेशर कोर्स की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उम्मीद जताई कि कोर्स के दौरान अनुवाद के विविध पक्षों पर हुई सार्थक चर्चा को प्रतिभागी अपने क्षेत्रों और विद्यार्थियों के बीच आगे बढ़ाएंगे और इसके माध्यम से अनुवाद की एक ऐसी  संस्कृति विकसित हो पाएगी जिसमें सभी भारतीय भाषाएं एक साथ आगे बढ़ पाएंगी। कोर्स में शामिल प्रतिभागियों राजेश जानकर, वेदव्रत, पूजा रावल और गुरप्रीत रायकोट ने समापन सत्र में अपने अनुभव साझे करते हुए कहा कि कोर्स में बहुत कुछ नया सीखने को मिला। एचआरडीसी की उप निदेशक डॉ. जयंती दत्ता ने सभी का धन्यवाद किया।

 इस रिफ्रेशर कोर्स में भारत के 10 राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान से भाषा के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जिसमें अंग्रेजी के 13, हिंदी के 11, पंजाबी के 5, संस्कृत के 7 और मराठी के 1 शिक्षक शामिल हैं। इस कोर्स में अलग – अलग विषयों तथा क्षेत्रों से सम्बन्धित देश – विदेश के लगभग 30 विषय विशषज्ञों ने व्याख्यान दिए। इनमें प्रो. शिव कुमार सिंह (पुर्तगाल), प्रो. आनंदवर्धन शर्मा (बुल्गारिया), प्रो. भीम सिंह दहिया (पूर्व कुलपति, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय), श्री बालेंदु शर्मा दाधीच (निदेशक माइक्रोसॉफ्ट), डॉ. चंद्र त्रिखा (निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी, पंचकूला), प्रो.अनघा भट्ट(पुणे) , डॉ. धनंजय चोपड़ा (इलाहाबाद), प्रो. शशि मुदिराज (हैदराबाद), प्रो. प्रभाकर सिंह (बीएचयू, बनारस), श्री विनोद संदलेश (संयुक्त निदेशक, केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, दिल्ली), प्रो. शाशिधरन (कोची,केरल), प्रो. दिलीप शाक्य व प्रोफेसर खालिद जावेद (जामिया,नई दिल्ली), प्रो. सुधीर प्रताप सिंह (जेएनयू, नई दिल्ली), प्रो. कुमुद शर्मा (दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रो. विजय लक्ष्मी (मणिपुर) एवं प्रो. दिनेश चमोला( हरिद्वार) शामिल हैं।

PU declares last dates for submission of forms for LLB & LLM 2020 – 21 courses

Chandigarh January 1, 2021

Panjab University, Chandigarh has approved the last dates for submission of examination forms (with and without late fees) of LL.B. & LL.M. Examination for session 2020-2021 (Semester System) as under:-

 Without late feeWith late fee of Rs.2075/-With late fee of Rs.6075/-With late fee of Rs.11,075/-With late fee of Rs.22,075/-  
LL.B. and LL.M11.01.202118.01.202125.01.202101.02.202108.02.2021

Police Files, Chandigarh – 01 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 01.01.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 117, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Inspector Manish Goyal, Excise and Taxation Department, Chandigarh against Romi Chauhan, owner of Esko Bar, SCO No.145-46, Sector-9-, Chandigarh, who served hukka at Esko bar on the night intervening 25/26.12.2020 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 118, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Inspector Manish Goyal, Excise and Taxation Department, Chandigarh against Kapil Katariya, owner of Chasers, SCO No.54-55, basement, Sector-9-D, Chandigarh, who served hukka at Chasers on the night intervening 25/26.12.2020 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Lokesh R/o # 619-B, Sector-32, Chandigarh reported that unknown person stolen complainant’s cash Rs. 50, 000/- from his residence in between 23.12.2020 to 30.12.2020 by breaking the lock. A case FIR No. 248, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Zirakpur reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. HR08V-5977 near NAC Manimajra, Chandigarh. A case FIR No.191, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 247, U/S 279, 337, 338, 304-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Vibash R/o # 832, Village Burail, Chandigarh who reported that unknown driver of  car number not known, who sped away after hit to his friend namely Naresh on bicycle at Sector 33/34 dividing road on 30.12.2020. Bicyclist namely Naresh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh and later, during treatment he was expired. Investigation of the case is in progress.

Missing

A person resident of Chandigarh reported that his son aged about 15 years missing from his residence on 30.12.2020. A case FIR No. 248, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

काला धन बचाने की ख़ातिर दलितों के अधिकारियों को बेंच रही है मायावती-निक्कू पार्षद।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • मायावती सड़क पर नही आई तो जनता सड़क पर ला देगी,पार्षद निक्कू
  • काला धन बचाने की ख़ातिर दलितों के अधिकारियों को बेंच रही है मायावती-निक्कू पार्षद।
  • बातों बातों में आज़ाद समाज पार्टी की ओर इशारा कर गए निक्कू पार्षद।

सहारनपुर नगर निगम में बसपा पार्षद दल नेता को पार्षद दल नेता पद से बसपा ज़िलाध्यक्ष द्वारा निष्कासन के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू पार्षद का कहना था कि बहन मायावती सड़क पर नही आई तो जनता सड़क पर ला देगी।उनका कहना था कि हाथरस की घटना सहित किसानों का आंदोलन हो, वह केवल ट्वीट ही करती है। उन्होंने कहा कि बसपा ज़िलाध्यक्ष योगेश कुमार के पिता 2 बार विधायक रहे है और उन्हें ये भी पता नही की उन्हें मुझे सौंपे गए दल नेता के पद से हटाने का भी सवैधानिक अधिकार नही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन पर अल्पसंख्यकों दलितों किसानों और मज़दूरो की लड़ाई लड़ने से रोकने का दबाव बनाया जा रहा था, वह खुद ही इस पद से इस्तीफा देते है। 

निक्कू ने कहा कि बसपा भाजपा की गोदी में बैठ गयी है, इससे बेहतर है कि बहन मायावती बसपा का भाजपा में विलय ही कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसा कितना काला धन बहन जी ने कमा रखा है जो खुद को बचाने के लिए वो सिर्फ ट्वीट करने वाली नेता बन कर रह गयी है। इससे बेहतर तो ये है कि वह चन्द्रशेखर को आगे आने दें एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वह संघर्षो से जुड़े रहे है और जनहित में कानून हित मे कार्य करते रहे है और करते रहेंगे।

स्मार्ट सिटी की योजनाओं में जनसहभागिता बढ़ाएं : मंडलायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • स्मार्ट सिटी की योजनाओं में जनसहभागिता बढ़ाएं:मंडलायुक्त
  • पूरे शहर को सोलर युक्त बनाया जायेगा: नगरायुक्त।
  • सर्किट हाउस में हुयी स्मार्ट सिटी एडवाईजरी फोरम की बैठक।

सहारनपुर मंडलायुक्त व स्मार्ट सिटी के चेयरमैन ए.वी.राजामौली ने जनप्रतिनिधियों और आम जनता से सुझाव लेते हुए स्मार्ट सिटी की योजनाओं में जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का उद्देश्य एक ऐसे शहर से है जिसमें रहने वाले लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिले, शहर के लोगों को खुशनुमा माहौल मिले और जो सहारनपुर से होकर गुज़रे उसे लगे कि वे एक अच्छे शहर से होेकर गुजर रहे हैं। उन्होंने योजनाओं के लिए सोशल आॅडिट पर भी जोर दिया।

मंडलायुक्त की सर्किट हाउस में मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में हुयी स्मार्ट सिटी एडवाईजरी फोरम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंडलायुक्त ने एडवाईज़री फोरम से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, कूड़ा प्रबंधन, ड्रेनेज़, यातायात, सुरक्षा, पेयजल व विद्यार्थियों को वाई-फाई आदि की सुविधाएं देने के लिए जो भी योजनाएं जिन क्षेत्रों के लिए बनायी जा रही है उन्हें बनाते हुए उस क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर उनकी जरुरत की आवश्यकताओं को समझा जाए और उन्हें योजनाओं में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर पुराना शहर है, नये शहर की अपेक्षा पुराने शहर में व्यवस्थाएं सुधारने में कठिनाईयां आती है। लेकिन इसके लिए लोगों को समझाना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस स्थान पर कोई योजना शुरु की जाएं वहां दीवार पर या एक बड़ा बोर्ड लगाकर उस योजना का उद्देश्य, वह कब तक पूरी होगी, उससे क्या लाभ होगा आदि का विवरण मनरेगा के विवरण की तरह लिखकर लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि मितव्ययता से बचते हुए परिवहन, पुलिस, बिजली, जल निगम, नगर निगम व एसडीए आदि विभाग समन्वय बनाकर योजनाएं बनाएं और इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी योजना में डुप्लीकेसी न हो। मंडलायुक्त ने यह भी सुझाव दिया कि स्मार्ट सिटी में जो पहले चरण में चयनित शहर है उनसे जानकारी लें कि उन्हें योजनाओं को लागू करने में क्या क्या दिक्कते रही हैं, ताकि उनसे निपटने की पहले ही तैयारी कर ली जाए। इसके अलावा जहां-जहां अच्छे कार्य हुए है वहां से उन योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर उन्हें अपने शहर में भी लागू करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक समस्या है उसके निवारण के लिए कार्ययोजना को प्राथमिकता पर रखा जाए।

मेयर संजीव वालिया ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि जिस पारदर्शिता और जन सहभागिता की उन्होंने बात कही है, सहारनपुर स्मार्ट सिटी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है और जल्दी ही एक नया शहर लोगों के सामने होगा। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि सहारनपुर का स्मार्ट सिटी में चैथे चरण में चयन हुआ है और पूरे देश में सहारनपुर की रैंकिंग वर्तमान में 62वीं है। उम्मीद है कि जनवरी अंत तक 50वें स्थान पर सहारनपुर आ जायेगा। उन्होंने बताया कि हम एक बेहतर शहर बनाने का प्रयास करते हुए काम की रफ्तार बढ़ा रहे है आज की बैठक में एबीडी एरिया के पार्षद गण, जनप्रतिनिधि, शहर के सम्मानित नागरिक शामिल है।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने फोरम को बताया कि प्रथम चरण में स्मार्ट क्लास के लिए 20 स्कूल लिए गए है। अगले चरण में भी बीस स्कूल लिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन सब स्कूलों को सोलर व्यवस्था से जोड़ा जायेगा। इसके अलावा शहर में जो भी 35000 एलईडी लाईट लगी है उन्हें भी सोलर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को सोलर युक्त किया जायेगा। मेयर संजीव वालिया ने स्मार्ट सिटी के तहत क्रेगी नाले को अंडर ग्राउंड कर उसे एक पूर्ण सड़क के रुप में विकसित करने का सुझाव दिया।

इससे पूर्व सांसद फजलुर्रहमान के प्रतिनिधि आकिल फारुख एडवोेकेट ने 62 फुटा रोड को मेला गुघाल रोड से जोड़ने का सुझाव दिया। विधायक संजय गर्ग के प्रतिनिधि विपिन जैन ने सुझाव दिया कि इस मीटिंग में शिक्षा के संबंध में जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति जरुर होनी चाहिए। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसी स्क्रीन लगाने का सुझाव दिया जिस पर कहीं भी जाम की स्थिति की पूर्व सूचना दी जा सके। इसके अलावा नीना जैन, अल्पना तलवार, पार्षद आशुतोष सहगल, मंसूर बदर, पुनीत चौहान, मुकेश गक्खड़ आदि ने शहर में डाली जा रही सीवर लाईन को लेकर जलनिगम को घेरा। सांसद प्रतिनिधि राहुल लखनपाल, स्मार्ट सिटी डारेक्टर सुशील पुंडीर, उद्यमी रविन्द्र मिगलानी व मनमीत बजाज ने भी अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था ने महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही योजनाओं और उनकी प्रगति से फोरम को अवगत कराया।

स्मार्ट सिटी फोरम की बैठक में उक्त के अलावा पार्षद मानसिंह जैन, भूरा सिंह प्रजापति, गुलशेर, शहजाद, नेपाल सिंह, मनोज जैन, जमा प्रवीण, इमरान सैफी, खुशनसीब, गौरव चैधरी के अतिरिक्त पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल व सईद सिद्दकी, आईआईए के मंजीत अरोड़ा, जेजे पुरम सचिव रमेश चंद सैनी, शीतल टंडन, सीनियर सिटीजन आर के जैन, सीएस पूजा वर्मा, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, राजीव श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।