ट्रैक्टर रैली पर अड़े किसान बाद में सरकार के प्रस्ताव पर मनन के लिए माने

कॉंग्रेस की सियासी खेती जारी है। किसान नेताओं ने बैठक के बारे में भविष्य वाणी कर दी थी की आ भी कोई नतीय नहीं निकलेगा, हम जाएँगे घूम फिर कर आजाएंगे नयी तारीख लेकर। किसान नेता टिकैत ने भी टीवी चैनल पर धमकी दे डाली कि यदि किसान रैली को रोका गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।(अभी – अभी) किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव पर मनन करने की बात कह कर 24 घंटों के बाद पुन: मिलने की बात कह कर बैठा खत्म की।

  • किसान-सरकार में 10वें दौर की बातचीत खत्म
  • एक बार फिर बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला
  • ट्रैक्टर रैली पर कोर्ट का दखल देने से इनकार
  • किसानों की मांग- तीनों कानून वापस लिए जाएं

नाय दिल्ली:

किसान संगठन और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है। सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हो, लेकिन किसान संगठन इस प्रस्ताव पर नहीं राजी हुए।ऐसे में एक बार फिर बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला।

आज गुरु गोबिन्द सिंह कि जयंती कि बधाई से बैठक शुरू हुई। बैठक में चाय से पहले सरकार द्वारा किसानों को तोहफे के तौर पर कहा गया कि हम (यानि सरकार) कृषि स्धार क़ानूनों को 18 महीनों के लिए स्थगित करेंगे। किसान नेताओं को साथ ही यह प्रस्ताव भी दिया गया कि आप अपनी ही एक कमेटी बना लें और सरकार से संवाद कर उनके अनुसार(किसानों के) कृषि सुधार बिल में जो खामियाँ हैं उन्हें दूर करें। किसानों नेताओं से आग्रह किया गया की आप इस बात को मान कर, वृद्धों और बालकों को आंदोलन स्थल से वापिस भेजें। किसान नेताओं ने चाय के अर्ध विराम के पश्चात आ कर कहा की ट्रैक्टर रैली तो होगी। और इसी से साबित हो गया की आज की वार्ता में भी किसान नेताओं की मर्ज़ी समाधान की नहीं है।

ट्रैक्टर रैली निकालने के सवाल पर भड़के किसान नेता, देने लगे धमकी

ट्रैक्टर रैली निकाले जाने के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भड़क उठे। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि हम रैली निकालेंगे, किसमें हिम्मत है जो हमें रोके। राकेश टिकैत ने कहा कि हम ट्रैक्टर रैली निकाल कर रहेंगे। हमें कौन रोकेगा। दिल्ली भी किसानों की है और गणतंत्र दिवस भी किसानों का है। राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस हमें क्यों रोकेगी, हम ट्रैक्टर पर आ रहे हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हमसे सिर्फ बात कर रही है लेकिन फैसला नहीं ले रही है। सरकार एनआईए के नोटिस भेज रही है। यदि ऐसा रहा तो हम एनआईए ऑफिस के सामने भी धरना देंगे।

बैठक के खत्म होते होते आंदोलन के बड़े धडे के किसान नेताओं द्वारा 24 घंटे बाद एक सकारात्मक प्रस्ताव के साथ वापिस आने की बात की जाएगी।

Police Files, Panchkula – 20 January

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 30 ग्राम हिरोईन नशीला पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्जय पुत्र मेवा राम वासी मटौर जिला कैथल हाल किरायेदार ढकौली पजांब के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 19.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला के क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से नशीला पदार्थ 30 ग्राम हिरोईन बरामद हुआ है । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धारा 21.61.85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में दर्ज किया गया । तथा आऱोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें नाकाबन्दी के दौरान पशु की तश्करी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें पशुओ की तशकरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्शर पुत्र असगर वासी गंगोह जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 19.01.2021 को पुलिस थाना रायपुरारानी की टीम नाकाबन्दी के गस्त पड़ताल करते हुए त्रिलोकपुर मोड पर मौजुद थी जो मुखबर खास सुचना दी कि एक महिन्द्रा मैक्स पिकअप रंग सफेद जो पशुओ को क्रुरता से ठुस ठुस कर भर कर जो गांव टोका की तरफ से रायपुररानी की तरफ आ रही है जिस सूचना को प्राप्त करके पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम त्रिलोकपुर मोड पर मुलाजमानो की इमदाद से नाका बन्दी शुरू की जो कुछ देर के बाद गांव टोका की तरफ से एक महिन्द्रा मैक्स पिकअप रंग सफेद आ रही थी जिस गाड़ी को साईड मे रोक लिया । जो गाडी के चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अक्सर पुत्र असगर वासी गांव गंगोन थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बतलाया व जो महिन्द्रा मैक्स पिकअप डाला खुलवाकर चैक किया गया जिसमे पशुओ को कुरता से ठुस ठुस कर भरा गया है जो पशुओ को एक महिन्द्रा मैक्स पीकअप से एक एक करके नीचे उतरवा कर गिनती की गई जो एक महिन्द्रा मैक्स पीकअप मे 5 कटडे, एक कटडी, 2 भैस व एक भैसा कुल 9 पशुऔ को क्रुरता से ठुस ठुस कर भरे हुए पाए गए। जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत पुलिस थाना रायपुरानी में अभियोग दर्ज करके आऱोपी को  गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला : 20.01.2021

गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउण्ड का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पचंकूला D.C.P ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 20.01.2021 को गणतंत्र दिवस समारोह को पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें परेड ग्राऊण्ड समारोह का जायजा लिया गया । वहा पर कडे सुरक्षा के इंन्तजाम किये गये तैनात पुलिस कर्मचारियो को सक्रीयता से डयुटी करनें बारे निर्देश दिये गयें । इसके अतिरिक्त नाकाबन्दी पुलिस कर्मचारियो टीमों को भी एलर्ट कर दिया गया । जो कहा कि सदिंग्ध व्यकित्यो पर नजर रखनें बारे निर्देश दिये गये है

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है । नाकों पर वाहनों की चेकिंग लगातार की जाएगी । इसके अलावा जिले भर के होटल धर्मशालाओं में संबंधित पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे हुए हैं । यही नहीं चेकिंग भी करेंगे ताकि कोई असमाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब हो सके।

इस मौके पर असामाजिक अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सके। इसके लिए एसपी ने जिले भर के डीएसपी और थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा खुफिया इकाई को भी सक्रिय किया गया ताकि असामाजिक तत्वों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा सके। इस दौरान कोई संदिग्ध पाया जाता तो उसके खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके ।

होटल धर्मशाला, बस स्टैंड एवं बाजारों में चेकिंग करेंगे ।

डी.सी.पी. पचंकूला नें नाकाबंदी व गस्त पडताल बारे निर्देश दिये गये है उन्होंने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जाए । इसके अलावा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल ढावा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि को भी बारीकी से चेक करेंगे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगे व  असामाजिक तत्वों पर क़डी निगरानी रखेगें सदिग्ध व्यकितयो पर वाहनों पर नजर रखेगें ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि ना हो ।

असामाजिकतत्वों के बारे में सूचना देने की अपील

डी.सी.पी. पचंकूला ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल ढावा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे ।

डी.सी.पी. पचंकूला ने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

डी.सी.पी पचंकूला नें लोगों से किया आह्वान, लावारिस वस्तुओं को छुए, दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दें ।

School of Communication Studies Panjab University and Public Relations Council of India ,Chandigarh Chapter holds annual Alumni Meet

Chandigarh January 20, 2021

School of communication Studies, Panjab University Chandigarh in association with Public Relations Council of India Chandigarh Chapter held an online  annual alumni meet on 19 January  from 330 pm to 430 pm . 

The opening remarks of the programme informing about the objectives and activities of PRCI at the National as well as International level, were given by Ms Renuka Salwan who is the National Zonal Head ,PRCI. 

Welcome remarks were presented by Dr Sumedha Singh, Chairperson, School of Communication Studies. Dr Singh said that happiness is present within us and it’s flow should be inside – out.

Intro of the speakers was given by Mr Charanjit Singh who is the Senior Vice President of national executive, PRCI and MD,  Core PR,a PR agency in Chandigarh. 

The key speaker of the event was Mr Vivek Atray, former IAS officer, a motivational speaker, a columnist and Chairman, Chandigarh Chapter of PRCI. Mr Kanwar Sandhu, an eminent journalist and former editor of eminent newspapers like The Tribune, Indian Express and the Hindustan Times and now the MLA from Kharar, Panjab honoured the event as a chief guest.

 The speakers talked about the happiness index of the world and how media can play a role in that. Mr Vivek Atray talked about the need of media of highlighting motivational news of the country and the world to give hope to the society and help in increasing the happiness index of people . He talked about the test match which india had won against Australia that day and how it’s inside story could motivate people and increase their happiness index . Mr Kanwar Sandhu talked about how people living in countries which have low temperature like Iceland and Denmark have better happiness index than warmer countries like India as their governments have strict guidelines of covering negative news like murders suicide etc than in india he further talked about how media should not glamorise the Stories of suicide and murder as it can have very bad repurcutions on the society. Both the speakers told the budding communication professionals to work responsibly as they will be largely responsible for the happiness index of the society.

 At the end the vote of thanks was given by Prof Jayant Pethkar a professor at the school of communication studies and the Vice Chairman of the PRCI, Chandigarh Chapter.

सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए अपने अपने मोर्चे पर जुटे: नगरायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • नगरायुक्त ने दिए शौचालयों को साफ सुथरा रखने के निर्देश।
  • आईटीसी ने किया नगरायुक्त को ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाण पत्र भेंट।
  • सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए अपने अपने मोर्चे पर जुटे, नगरायुक्त।

आईटीसी के प्रोग्राम आॅफिसर पामीश कुमार ने नगर निगम पहुंचकर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को सहारनपुर को ओडीएफ प्लस प्लस-2020 होने का प्रमाण पत्र भेंट किया। यह प्रमाणपत्र केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया है। नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों के साथ यह प्रमाणपत्र प्राप्त किया और निगम के सभी सफाई निरीक्षकों व अन्य सफाई कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी। उधर एक बैठक में नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों को महानगर के सभी शौचालयों को पूरी तरह साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के अभियान में सभी को अपने-अपने मोर्चे पर पूरी तरह जुटना होगा।

केंद्र सरकार द्वारा सहारनपुर को वर्ष 2019 में ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया था। वर्ष 2020 में लगातार दूसरे साल प्रदेश के केवल दो जिलों को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया गया है जिनमें मथुरा वृंदावन के साथ सहारनपुर शामिल है। इस अभियान में आईटीसी भी निगम की सहयोगी रही है। मंगलवार को आईटीसी के प्रोग्राम आॅफिसर पामीश कुमार केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाण पत्र को लेकर निगम पहुंचे और यह प्रमाणपत्र नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भेंट किया। नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों के साथ यह प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए कहा कि इसके लिए निगम की पूरी टीम और आईटीसी की टीम बधाई की पात्र है, सभी के सहयोग से यह उपलब्धि सहारनपुर को हासिल हुई है।उधर नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों के साथ एक बैठक कर सभी के क्षेत्रों में निर्माणाधीन कूड़ासंग्रह केंद्रो के संबंध में जानकारी ली और जल्दी से जल्दी कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कुछ सफाई निरीक्षकों द्वारा निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध के कारण बताये जाने पर नगरायुक्त ने कहा कि जहाँ कहीं ऐसी समस्या है वे स्वयं वहां खडे़ होकर निर्माण पूरा करायेंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के अभियान में सभी को अपने अपने मोर्चे पर पूरी तरह जुटना होगा। उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के शौचालयों की साफ-सफाई के लिए उस बीट के सफाई कर्मी की जिम्मेदारी तय करें।

बैठक में सफाई निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, नीरज, आशीष, राजबीर, अमरीश, मनोज, नत्थीलाल, महेश राणा, आनंद, सुधाकर आदि शामिल रहे।