पुलिस फाइलें, पंचकुला – 19 जनवरी

पंचकुला – 19.01.2021

सैक्टर 25 पचंकूला में नई पुलिस चौकी शुरुआत , दीदार सिह बनें चौकी प्रभारी ।

                           पुलिस प्रवक्ता नें बतलाया कि सैक्टर 25 पचंकूला में नई पुलिस चौकी शुरू, दीदार सिहं चौकी प्रभारी पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला का प्रभारी स0उप0नि0 दीदार सिह को लगाया गया है । पुलिस चौकी थाना चण्डीमन्दिर के अंतर्गत कार्य करेगी । चौकी का मुंशी हवलदर मलकीत सिहं को लगाया गया है । इसके अलावा चौकी में कई अनुसंधान अधिकारियों व अन्य पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। सैक्टर 25 पचंकूला में हनुमान मन्दिर के पास शनिवार को नई पुलिस चौकी  की शुरुआत हुई है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला  श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की उपस्थिति में पुलिस चौकी को विधिवत रूप से शुरू किया गया । इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा आमजन को बेहतर पुलिस व्यवस्था व पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई पुलिस चौकी शुरू की गई है । जिसमें आमजन अपनी शिकायतों को आसानी व सुगमता के साथ दर्ज करा सकते हैं । आमजन को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । पुलिस भी पहले से कहीं अधिक प्रभावी रूप से अपने इलाके में कानून व्यवस्था स्थिति कायम रख सकती है, जिससे अपराधों पर अंकुश लगानें में भी मदद मिलेगी ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें हिरोईन तसकर को किया गिरफ्तार करके लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें नशीला पदार्थ को तशकरी करनें वालो आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करनें के अभियान चलाया गया है जिसके तहत कल दिनाक 18.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें एक अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन की तशकरी करनें कें मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल कुमार उर्फ लल्लु पुत्र सतपाल वासी टिपरा कालका के रुप में हुई ।

                             प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 18.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए कालका पिन्जौर क्षेत्र में मौजूद थी तभी पी.डबल्यु.डी. रैस्ट हाऊस कालका के पास गाँव गिदडावाली की तरफ से अक लडका आता दिखाई दिया । जिस पर शक की बुनाह पर रोककर पुछताछ की गई जिन्होने अपना नाम उपरोक्त बतलाया व दौरानें पुछताछ उपरोक्त आरोपी नें अपनी पैन्ट की जेब से एक मौमी निकालकर फैकनें की कोशिश की जिसको काबू करके चैक किया गया तो उसमें हल्का भुरे रगं का पदार्थ पाया जिसको सुँघकर व अनुभव के आधार पर हिरोईन मालूम हुआ । जिसका वजन करनें पर 5.72 ग्राम हुआ । जो आरोपी के खिलाफ अवैध नशीला पदार्थ रखनें के जुर्म में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यावाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 50 ग्राम चरस सहित आरोपी को किया गिरप्तार

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें नशीला पदार्थको तशकरी करनें वालो आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करनें के अभियान चलाया गया है जिसके तहत कल दिनाक 18.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें एक अवैध नशीला पदार्थ चरस के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान तरुण यादव पुत्र भरत यादव वासी सैक्टर 56 चण्डीगड के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 18.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए मन्सा देवी मन्दिर से गाँव सकेतडी की तरफ जा रहे थे तभी उस रास्ते पर एक नौजवान लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से चलनें लगा जिसको साथी मुलाजमान नें काबू करके पुछताछ पर उपरोक्त नाम पता बतलाया जिसने पुछताछ के दौरान अपनी पोकेट से एक मौमी निकालकर फेकनें की कोशिश करनें लगा । जिस मौमी के कब्जा में लेकर चैक किया तो उसके अन्दर से चैक करनें पर सफेद रगं का पदार्ध बरामद हुआ जिसके अनुभव व सुघँकर नशीला पदार्थ चरस अनुभव हुआ । जिसको कब्ज में लेकर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मन्शा देवी में धारा 20.61.85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

घर सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें चोरी करनें के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महिला राखी वासी पिन्जौर के रुप में हुई । दिनाक 06.12.2020 को शिकायतकर्ता सोनू रानी नें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के घर का समान चोरी करनें बारे पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो अभियोग में गहनता से छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें में चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो उपरोक्त मामलें में चोरी किये सामान को बरामद कर लिया गया है :- 1 Led , Home Thethre, Double Bed ( Two Set) Almirha 2 Big And Small, Frigde, Diwan Set, Gas Or One Cylinder, Washing Machine , Sofa Set, Chairs Taps, Cooler, Micro Wave सामान को बरामद करके आगामी कार्यवाही की गई ।

4 महीने बाद ही जम्मू कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस ने गुपकार गठबंधन से अपना नाता तोड़ा

लोन ने कहा कि उनका मानना है कि।. लोन ने पत्र में कहा, ‘‘ गुपकर गठबंधन के पक्ष और विपक्ष में हुए चुनिंदा मतदान का नतीजा बहुत खराब मत प्रतिशत रहा। यह वह मत प्रतिशत नहीं है जो जम्मू-कश्मीर की जनता पांच अगस्त के बाद हकदार थी।’’

श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर में 370 की बहाली को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टियों को लेकर बने गुपकार गठबंधन में 4 महीने के भीतर ही फूट पड़ने लगी है। सिर्फ एक चुनाव मिलकर साथ लड़ने के बाद ही जम्मू कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस ने गुपकार गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है। पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने गठबंधन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला को पत्र लिखकर कहा है कि वह गठबंधन से रिश्ता तोड़ रहे हैं।

पीपल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेयरेशन (PAGD), जिसे गुपकार गठबंधन कहा जाता है, का गठन बीते साल अक्टूबर में गुपकार घोषणा के साथ हुआ था। इसके तहत सभी दलों ने 370 की बहाली के लिए एक साथ होने की हुंकार भरी थी। इसके बाद राज्य के जिला विकास परिषद (DDC) के लिए सबने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

लोन के इस फैसले के बाद बीजेपी ने गठबंधन पर निशाना साधा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि गुपकार गठबंधन में टूट शुरू हो चुका है।

नाव में साथ न देने का आरोप

अब यही जिला परिषद का चुनाव गुपकार गठबंधन में फूट की वजह बना है। जम्मू कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन के गठबंधन से अलग होने की पीछे डीडीसी चुनाव में हुआ घटनाक्रम ही प्रमुख है। लोन ने गठबंधन पर चुनाव के दौरान उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को मदद न करने का आरोप लगाया है।

PAGD के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला को लिखे एक पत्र में लोन ने लिखा है कि पिछले दिनों उनकी पार्टी नेताओं के साथ बैठक हुई जिसमें डीडीसी चुनाव के दौरान पीपल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों को अकेला छोड़ दिए जाने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने लिखा कि अधिकांश जगहों पर जहां उनकी पार्टी के उम्मीदवार खड़े थे वहां गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों ने उन्हें लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया। इस दौरान दूसरी पार्टियां या तो चुप रहीं या फिर उन्होंने बिना नाम के अपने समर्थन से उम्मीदवार उतार दिए।

उन्होंने आगे लिखा कि डीडीसी चुनाव का वैसे तो बहुत महत्व नहीं है लेकिन ये 5 अगस्त के बाद (370 खत्म किए जाने का दिन) के बाद पहला चुनाव था। इसलिए जरूरी था कि इसमें सभी प्रमुख दलों को अपनी एकजुटता दिखानी थी और इससे एक बड़ा राजनीतिक संदेश देना था।

गठबंधन से अलग हो रहे हैं उद्येश्यों से नहीं

उन्होंने लिखा कि पार्टी में कार्यकर्ता हमारी तरफ देख रहा है कि अगर हम डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं तो आने वाले बड़े मुद्दों पर कैसे हो पाएगा।.. सभी पार्टियों को इसके लिए अपने हितों का बलिदान करना होगा लेकिन कोई करने को तैयार नहीं है।

गठबंधन खत्म करने की बात करते हुए लोन ने लिखा ‘हम इस गठबंधन से रिश्ता तोड़ रहे हैं लेकिन इसके उद्येश्यों से अलग नहीं हो रहे हैं। हम उन उद्येश्यों का पीछा करते रहेंगे जो इस गठबंधन की स्थापना के समय निर्धारित किए गए थे।’

आबकारी एवं कराधान विभाग को नए वित्त वर्ष से पहले एडवांस तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला

 पंचकूला, 19 जनवरी:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि प्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग को नए वित्त वर्ष से पहले एडवांस तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा ताकि हरियाणा का यह मॉड्यूल देशभर में अव्वल व अनुकरणीय बन सके। इसके अलावा, उत्कृष्टड्ढ कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री पंचकुला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा ‘जीएसटी के रजिस्ट्रेशन, रिफंड तथा इन्वेस्टिगेशन’ के मुद्दों पर आयोजित सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अनुराग रस्तोगी ने की। सेमिनार में प्रदेशभर से आए डी ई टी सी, ई टी ओ, ए ई टी ओ, इंस्पेक्टरों ने भाग लिया और अपने सुझाव रखें। सेमीनार में आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त  शेखर विद्यार्थी, सहायक आयुक्त  सिद्घार्थ जैन के अतिरिक्त विभिन्न संयुक्त आयुक्त, जिलों से आए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डिप्टी सीएम, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्य की प्रशंसा की और कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद विभाग ने जीएसटी व अन्य मामलों में किए गए संग्रह में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने फील्ड के अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों व काम में आने वाली बाधाओं को सुनने के बाद कहा कि वर्तमान युग में नित नई तकनीक आ रही हैं जिसके कारण विभाग के कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर समेत अन्य सिस्टम को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कनिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी का आवंटन यथोचित ढंग से करें ताकि कार्य में निपुणता व गुणवत्ता आ सके।

उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विषय-विशेषज्ञ व अनुभवी अधिकारियों की एक टीम बनाएं जो कि उत्पादों के मूल्य की लिस्ट बनाएं ताकि कोई भी उत्पादक अंडर-बिल बनाकर टैक्स की चोरी न कर पाए। उन्होंने फील्ड अधिकारियों से अधिक से अधिक सुझाव देने का आह्वान किया ताकि सिस्टम को पारदर्शी व मजबूत बनाया जा सके, इससे कार्य में तेजी आएगी तथा डिजिटली फ्रॉड को रोका जा सकेगा।

आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अनुराग रस्तोगी ने इस सेमीनार को उपमुख्यमंत्री की सोच का हिस्सा बताते हुए कहा कि वैट के बाद जीएसटी शुरू होने पर पिछले 3-4 वर्षों में टैक्स को एकत्रित करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, परंतु आज के सेमीनार से विभाग की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे। उन्होंने बताया कि टैक्स चोरी से संबंधित एफआईआर, केस की जांच, कंप्यूटर के हार्डवेयर,आईटी व अधिकारियों व कर्मचारियों को टैक्स के रिफंड आदि के प्रशिक्षण के बारे में आए सुझावों पर विभाग द्वारा जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ई कॉमर्स ट्रेनिंग पर भी बाल दिया जाएगा । अन्य राज्यों से भी स्टैंडर्ड शेड्यूल के रेट भी लेने चाहिए ताकि उनकी कीमत के बारे में भी  सही जानकारी मिल सके।

Police Files, Chandigarh – 19 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19/ 01/ 2021

19.01.2021

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Akshay Kumar R/o # 57, Village Raipur Khurd, Chandigarh and recovered 4 boxes (containing 48 bottles) of whiskey from his possession near Wooden Saw, Village Raipur Khurd, Chandigarh on 18.01.2021. A case FIR No. 08, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Bablu, Nanhe Saah, Kamal Singh and Jarif all resident of BDC, Sector-26, Chandigarh while they were gambling at BDC, Sector-26, Chandigarh on 18.01.2020. Total cash Rs. 7120/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 16, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 31, Panchkula (HR) reported that unknown person occupant of motorcycle No. CH04L-9452 snatched away complainant’s purse containing mobile phone and cash Rs. 2500/- near H.No. 3459, Sector-27-D, Chandigarh on 18.01.2021. A case FIR No. 15, U/S 379A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikarm R/o # 1175-A, Sector-20B, Chandigarh reported that two unknown persons occupants of motorcycle No. PB65AX—- snatched away complainant’s mobile phone at backside of PB and HR Civil Secretariat, Sector 1, Chandigarh on 18.01.2021. A case FIR No. 06, U/S 379A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 05, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the statement of Varun Kumar Gupta R/o # 6/24, Shyam Colony, Sehatpur, Faridabad (HR) against driver of car No. HP-83-0243 namely Ankush Dhiman R/o # 136 Ward No. 7, Tehsil Complex, Bhrampuri, Distt. Hamirpur (HP) who hit to complainant’s car No. HR-51BZ-2909 at Press Light Point, Chandigarh on 17.01.2021. Investigation of the case is in progress.

Theft

Manish Kumar Gupta R/o # 387, Sector-38A, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 inverter batteries from his house on the night intervening 17/18-01.2021. A case FIR No. 15, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Jind, Haryana harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 05, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

समाजवादी व्यापार सभा ने किया व्यापारी चौपाल का आयोजन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने व्यापारियों की चौपाल में नोटबंदी और जी॰एस॰टी॰ से आई मंदी के बाद अब कोरोना महामारी के कारण व्यापारियों की परेशानी, और व्यापार घटने से असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने, तथा कानून-व्यवस्था चौपट होने से आम व्यापारी दहशत में हैं , ई- कामर्स ने छौटे व्यापारी की कमर तोड़ कर रख दी है जिस कारण व्यापारी मानसिक अवसाद से ग्रसित होता जा रहा है ।संजय गर्ग खुमरान रोड, पुरानी चुंगी, सहारनपुर पर आयोजित ‘व्यापारी चैपाल’ में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उनका खोया सम्मान दिलाया जाएगा। व्यापारियों का यह हाल केंद्र और प्रदेश की सरकारों के द्वारा लिए गये ग़लत निर्णयों के कारण हुआ है।

चौपाल का संचालन कर रहे खुमरान रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना में राहत दिलाने हेतु दिये गये राहत पेकेज में छोटे व्यापारियों को किसी प्रकार के ऋण का कोई लाभ नहीं मिला है। व्यापारी बैंक के ब्याज और टैक्स के बोझ से परेशान हैं। विद्युत विभाग कम राशि का बिल देय होने पर भी विद्युत कनैक्शन काटकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। वहीं पुलिस अनावश्यक रूप से व्यापारियों का चालान काटकर व्यापारियों का शोषण कर रही  है।आशीष गुप्ता ने कहा कि पहले से ही जीएसटी, नोटबंदी की मार झेल रहा व्यापार मंदी से गुजरता हुआ कोरोना काल में और निराश हो गया है। रिश्वतखोरी और इंस्पेक्टर राज से व्यापारी तनाव में है।

प्रमोद अरोड़ा ने कहा कि अब व्यापारियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। छोटे व मंझोले व्यापारियों का जीएसटी फाइल करने के दौरान विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार से शोषण हो रहा है। साजिद मलिक ने कहा कि सरकार की नीतियों ने कारोबार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज व्यापारी की स्थिति बद से बदतर हो गई है। व्यापारी अपनी जीविका भी सुचारू रूप से चला नहीं पा रहा है।राजकुमार ने भाजपा सरकार में व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि आज व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आए दिन व्यापारियों से लूटपाट की घटनाओं का होना आम हो गया है।

इस अवसर पर संजय माहेश्वरी, प्रवीण राठी, शाहिद अंसारी, फरमान अहमद अंसारी, मनोज कुमार रोहिला, सुशील गुप्ता, अनुज सिंघल, आशू, विशाल मौर्य,  नीरज कपिल, बिट्टू सैनी, धर्मवीर चैहान, हरपाल सिंह वर्मा, अनुज गुप्ता, नवीन सिंघल, अनुराग मलिक, मौ0 आजम शाह आदि मौजूद रहे।

मंदिर के पास से शौचालय हटवाने की मांग को लेकर रोडवेज के आरएम से मिले हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

रोड़वेज बस स्टैण्ड के पास मन्दिर की दीवार से सटाकर बनाये गये शौचालय को हटवाने की मांग को लेकर आज हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता पार्षद विजय कालड़ा (भाल्ला) की अगुवाई में रोडवेज के आरएम से मिले। उन्होने मन्दिर के पास बने शौचालय को हटवाने की पुरजोर तरीके से मांग करते हुए अपना रोष प्रकट किया। हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए आर एम ने दो दिन में शौचालय को तुडवाने का आश्वासन दिया। 

बता दें कि कल युवा व्यापारी नेता अनिल रसवंत ने मन्दिर से सम्बधिंत एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए मन्दिर के समीप बने शौचालय को हटवाने की मांग जिला प्रशासन से की थी। जिसके चलते हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता आज रोड़वेज के आर एम से मिले और अपना रोष प्रकट किया।

मिलने वाले लोगो में राजेन्द्र गुप्ता गर्ग, विकास चैधरी, युवा हिन्दू नेता राहुल झाम्ब, संदीप धीमान, दिनेश हिन्दू,आदेश सोनी, अतुल करणवंशी, अजय प्रजापति, रोहित सैनी, अंकित सैनी, सुशील सैनी, मनीष राजपूत, सुशील कुमार, अमित गुप्ता, गगन नागपाल आदि शामिल रहे।

कांग्रेस,सपा-बसपा छोड़ सैकड़ों लोगों को टोपी पहना कर किया आआपा में शामिल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

आम आदमी पार्टी विधायक एवं जिला पंचायत चुनाव प्रभारी हाजी युनुस ने पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस, सपा, बसपा आदि पार्टियों को छोड़कर आप पार्टी का दामन थामने वाले सैकड़ों लोगों का टोपी पहनाकर स्वागत किया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए हाजी युनुस ने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी से देश में बेरोजगारी बढ़ाने के साथ आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। जिसके भार से जनता की कमर टूटी है।

उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों का खामियाजा किसानों के साथ आम जनता को भुगतना पड़ेगा। देश का अन्नदाता अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है जबकि सरकार चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है और वह भाजपा सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली की तस्वीर बदली है और उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली मॉडल पर उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहती है।

आआपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया ने कहा कि पार्टी प्रदेश की आवाम को बुनियादी जरूरतों का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली मॉडल को यूपी में उतारकर अरविन्द केजरीवाल के सपनों को साकार करने के लिए जिला पंचायत चुनाव के माध्यम से संदेश देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों से आम जनता को अवगत करायें।

इस अवसर पर मौ० आरिफ, भीम सिंह फौजी, राजेन्द्र फौजी, मोनू कुमार, सुखदेन्द्र सिंह, इरफान फौजी, लक्ष्मण सिंह व घमण्डी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गयी। इस मौके पर मौलाना याकूब, उमर जैदी, आदिल हसन एडवोकेट, वसीम राजा, अनिता राज, सुशील टॉक,रविन्द्र राठी, हाफिज सलीम, अमरीश वालिया, मुंतजिर, आमिर खान, राजेश तायल, विरेन्द्र सिंह व संख्य खोकर सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऐकमजोत सैनी ने रिंक 1, रिंक 2 और रोड लैप श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया

मोहाली/चंडीगढ़ :

16th और 17th जनवरी 2021, 9 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए दो दिवसीय अंतर जिला स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के विभिन्न जिलों के युवा स्केटर्स ने भाग लिया।

मोहाली जिले के ऐकमजोत सैनी ने रिंक 1, रिंक 2 और रोड लैप श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। ऐकमजोत रैयत भाहरा इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली का छात्र, महज 6 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की और आज तक उसने इंटर स्कूल, इंटर डिस्ट्रिक्ट, इंटर स्टेट कैटेगरी में 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते। हमारे पत्रकार से बात करते हुए ऐकमजोत सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा गुरुचरण सिंह सैनी और अपने कोच अमनवीर सिंह को दिया।