गुजरात कि राजनीति में ‘KHAM’ से कॉंग्रेस को जीत दिलाने वाले सोलंकी का 94 वर्ष कि आयु में निधन

बिहार में कभी लालू प्रसाद यादव ने ‘भूरा बाल (भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला) साफ़ करो’ का नारा दिया था और बाद में स्वजातीय यादव तथा मुस्लिम वोटरों को मिलाकर ‘माय’(MY) नामक जिताऊ समीकरण गढ़ा था। ठीक उसी प्रकार माधवसिंह सोलंकी ने ‘खाम'(KHAM) गढ़ा था। KHAM यानी Kshatriya, Harijan, Adivasi and Muslim (क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम)। इसे राजनैतिक समीकरण मनवा कर इन वोटों को बांटा गया था। इस समीकरण के बलबूते माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 1980 के विधानसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस ने 182 में 149 सीटें जीती थी। उस समय भाजपा को केवल 9 सीटें मिली थी।

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का 94 साल की आयु में निधन
  • KHAM जातिगत राजनीति या यूं कहें कि बांटो ओर राज करो कि नीति की बदौलत चार बार रहे थे गुजरात के मुख्यमंत्री,
  • नरसिम्हा राव सरकार में विदेश मंत्री भी रह चुके थे सोलंकी

गुजरात/नईदिल्ली:

गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान ‘खाम (KHAM)’ थ्योरी की खूब चर्चा हुई थी। ‘भूरा बाल साफ करो’ और ‘तिलक, तराजू और तलवार-उनको मारो जूते चार’ जैसे नारों को सुनकर बड़ी हुई पीढ़ी के ज्यादातर लोगों ने उससे पहले इस राजनीतिक फॉर्मूले के बारे में कम ही सुना था। आज यानी 9 जनवरी 2021 को अचानक से फिर से इस फॉर्मूले का यशगान हो रहा है। कारण, इसके जनक माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया है।

माधव सिंह सोलंकी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे। नरसिम्हा राव वाली कॉन्ग्रेस सरकार में विदेश मंत्री रहे थे। गुजरात कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी कई मौकों पर सॅंभाल चुके थे। उनके बेटे भरत सिंह सोलंकी भी गुजरात कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष और मनमोहन सिंह की दूसरी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

लंबे समय से राजनीतिक वनवास काट रहे माधव सिंह सोलंकी आखिरी बार चर्चा में तीन साल पहले यानी गुजरात चुनावों के वक्त ही आए थे। लेकिन अपनी राजनीतिक औकात की वजह से नहीं। अतीत में एक समीकरण गढ़कर सत्ता हासिल करने के कारण। असल में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद राज्य में पहला विधानसभा चुनाव हो रहा था। हार्दिक पटेल की अगुवाई में राज्य में हिंसक आंदोलन हो चुका था। जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर भी अपनी-अपनी जातीय गोटी फिट करके बैठे थे। ऐसे में कॉन्ग्रेस के टुकड़ों पर पलने वाले पूरे लिबरल गैंग ने यह हवा जोर-शोर से चलाई थी कि इन सबके बलबूते चुनावों में कॉन्ग्रेस वही चमत्कार करने जा रही है, जैसा कभी उसके लिए माधव सिंह सोलंकी ने ‘खाम’ का प्रयोग कर किया था।

2017 के चुनावों के नतीजे क्या रहे और कैसे कॉन्ग्रेस का प्रोपेगेंडा ध्वस्त हुआ, ये सब जानते हैं। अब जानते हैं कि ‘खाम’ का मतलब क्या है? KHAM यानी Kshatriya, Harijan, Adivasi and Muslim (क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम) वोटर। इस समीकरण के बलबूते माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 1980 के विधानसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस ने 182 में 149 सीटें जीती थी। उस समय भाजपा को केवल 9 सीटें मिली थी।

यह कोई राजनीति का अनूठा प्रयोग नहीं था। कॉन्ग्रेस और तमाम क्षेत्रीय दल हिंदुओं को जाति में बाँट और मुस्लिमों को साध कर अतीत में कई बार सफलता हासिल कर चुके हैं। मसलन, बिहार में कभी लालू प्रसाद यादव ने ‘भूरा बाल (भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला) साफ़ करो’ का नारा दिया था और बाद में स्वजातीय यादव तथा मुस्लिम वोटरों को मिलाकर ‘माय’ (MY) नामक जिताऊ समीकरण गढ़ा था।

ये राजनीतिक फॉर्मूले असल में मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की उपज होते हैं। हिंदू घृणा से पैदा होते हैं। इनसे भले तात्कालिक तौर पर राजनीतिक सफलता मिल जाती है, लेकिन ऐसे राजनीतिक प्रयोग हिंदुओं को बड़ा नुकसान पहुँचाने के मकसद से ही किए जाते हैं। लालू-राबड़ी के दौर की जातीय हिंसा इसी का नतीजा थी। इसी तरह माधव सिंह सोलंकी ने ‘खाम’ के बलबूते भले एक चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया था, लेकिन उसके बाद गुजरात को भी जातीय हिंसा का दौर देखना पड़ा था। हिंदुओं के खिलाफ समुदाय विशेष की हिंसा तेज हो गई थी। बाद के दौर में जब राज्य में बीजेपी मजबूत हुई, खासकर नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह दौर थमा और गुजरात ने विकास के अपने मॉडल के तौर पर देश और दुनिया में चर्चा हासिल की।

NDTV ने भी सोलंकी को याद किया

यही कारण है कि माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि देते हुए ‘खाम’ का यशगान करने वाले चेहरे वही हैं, जो इस देश में सेकुलरिज्म के नाम पर मुस्लिम तुष्टिकरण के पैरोकार रहे हैं। याद रखिएगा हेडलाइन में यह लिख देने से कि ‘बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो मोदी-शाह भी नहीं तोड़ पाए’ किसी माधव सिंह सोलंकी का राजनीतिक कद ऊँचा नहीं हो जाता है। बल्कि यह हमें उन राजनीतिक साजिशों के प्रति आगाह करते हैं, जिनका एक ही मकसद होता है: हिन्दुओं को बाँटो, मुस्लिमों को पालो।

भारतीय सीमा में घुस आए चीनी सैनिक से भारतीय सेना कर रही पूछ ताछ

भारत और चीन के बीच बीते साल जून से ही तनाव जारी है। दोनों देशों ने लद्दाख में अपनी-अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। इस विवाद को खत्म करने के मकसद से दोनों देशों की सेना के बीच कई बार बात हुई, लेकिन हर बार चर्चा बेनतीजा ही रही। जून में दोनों सेनाओं के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प हुई थी। इस घटना के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते सीमा पर तल्ख हो गए थे। इसी बीच सेना ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पैंगॉन्ग इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है। यह चीनी सैनिक भारतीय इलाके में पकड़ा गया है। चीनी सैनिक से पूरे नियम और प्रक्रिया के साथ ही पूछताछ की जा रही है। वहीं, इसकी जाँच भी की जा रही कि चीनी सैनिक किन हालातों में भारतीय इलाके में पहुँचा था। चीनी सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर से पकड़ा गया है।

लद्दाख़/जम्मू:

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत और चीन के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच शुक्रवार (जनवरी 08, 2021) को चीन का एक सैनिक भारतीय सीमा में घुस गया। वो पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे वाले इलाके में घुसा जिसे भारतीय सैनिकों ने हिरासत में ले लिया। 

बताया जा रहा है की चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का एक सैनिक एलएसी को लाँघकर भारतीय सीमा में पहुँच गया, लेकिन वहाँ तैनात भारतीय सैन्य टुकड़ी ने उसे दबोच लिया। एक अधिकारी ने बताया, “पीएलए सैनिक एलएसी के इस तरफ सीमा पार कर आ गया था। इसके बाद इलाके में तैनात भारतीय सेना ने उसे कस्टडी में ले लिया था।” उन्होंने यह भी बताया कि सैनिक से पूरे नियम और प्रक्रिया के साथ ही पूछताछ की जा रही है। वहीं, इसकी जाँच भी की जा रही कि चीनी सैनिक किन हालातों में भारतीय इलाके में पहुँचा था। चीनी सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर से पकड़ा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में एक चीनी सैनिक LAC पर भटकता हुआ पहुँच गया था, जिसे भारतीय सेना ने पकड़ लिया था। PLA सैनिक को पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में पकड़ा गया था। हालाँकि, पूछताछ करके भारतीय सौनिकों ने उस चीनी सैनिक को चीन को वापस कर दिया। इस दौरान भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को ठंडे मौसम से बचाने के लिए मेडिकल मदद के साथ साथ खाना-पीना और गर्म कपड़े भी दिए थे।

बता दें कि एलएसी के दोनों तरफ भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती लंबे समय से बरकरार है। अप्रैल महीने में ही कुछ चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण करने की कोशिश की थी जिसका भारत की तरफ से करारा जवाब दिया गया। बाद में 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर गैर-परंपरागत हथियारों से हमला कर दिया जिसमें 20 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे जबकि करीब दोगुने तादाद में चीनी सैनिक भी मारे गए।

सीमा पर जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर लेवल की कई दौर की बातचीत हो चुकी है। चीन चाहता है कि पहले भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उन चोटियों से पीछे हट जाए जिन पर दिसंबर महीने में उसका कब्जा हुआ था। वहीं, भारत ने चीन को इसकी पहल करने को कही है।

पुलिस फाइल्स, पंचकूला – 09 जनवरी

08 जनवरी, पंचकुला:

अवैध शराब की तसकरी के मामलें में शराबी सहित आरोपी को किया काबू

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिनाक 08.01.2021 पुलिस चौकी मोरनी की टीम अवैद शराब के तशकरो पर कडी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कर्मचंद पुत्र हरीराम वासी टपरीया मोरनी पचंकूला के रुप में हुई ।

कल दिनाक 08.01.2020 को पुलिस चौकी मोरनी नें गस्त पडताल करते हुए आरोपी को अवैध 10 अग्रेजी शराब की बोतलो सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61-1-14 Excise Act  दौराने के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही की गई ।

लाखों रुपये छीननें कें मामलें में SIT द्वारा अन्य सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 08.12.2020 को “पुलिस द्वारा धोखे से 55.50000 रूपये छीनने बारे” शिकायत प्राप्त हुई । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया था । जो अभियोग का अनुसधांन हेतु  पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा SIT गठित की गई थी । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए अन्य सलिप्त आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 08.01.2020 को  कार्यवाही करते हुए अन्य सलिप्त आरोपी को  गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सन्जीव साध पुत्र श्री नाराय़ण साध वासी रोयल सिटी ग्रैटर नोएडा उतर प्रदेश के रुप में हुई । आरोपी को माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो मामलें का अनुसंधान अभी जारी है ।

सेब की सप्लाई करनें के मामलें में  लाखो रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिनाक 08.01.2021 पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें सेब की फसल पर छिडकाव करने वाली दवाई बेचनें के मामलें में धोखाधडी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान खेता राम सैणी पुत्र राम चन्द्र वासी जिला हनुमानगढ राजस्थान के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.02.18 को शिकायतकर्ता अमरीश कुमार मुरारी वासी अमरावती  पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि आऱोपी उपरोक्त व अन्य आरोपी अमरावती में मई 2018 में मिले थे और कहा कि शिकायतकर्ता व उसका बेटा संजय सैनी जो सेब सप्लाई का काम करते है हम वहां के किसानों को सेब की दवाई भी सप्लाई का काम करते है जिससे हमारा वहां के लोगों से Personal Relation है इन्होनें मुझ से कहा कि मैं इन्हें 3 लाख रुपये एडवांस दूं ताकि वो आगे हिमाचल के किसानों को खाद,दवाई लेने के लिए उन्हें दे सके तो शिकायतकर्ता नें दिनांक 01.06.2018 को 3 लाख एस0बी0आई0 ब्रांच सुरजपुर से अपनी फर्म अकाउंट Bhaskar health Inc. से इनके अकाउंट सीता ट्रेडर, एस0बी0आई0 नोहर अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिये सेब की फसल का समय आ गया है और वहां हिमाचल में किसानों को देने के लिए 4 लाख और एडवांस देना पड़ेगा ताकि वो हमें सेब की सप्लाई देना शुरु कर दें, तो मैंने दिनांक 07.08.2018 को 4 लाख और ट्रांसफर करवा दिये (RTGS) Bhaskar health Inc. अकांउट से ट्रांसफर की गई पेंमेंट की Details नीचे इस प्रकार है:-

  • 1).01/06/2018 RS 300000
  • (2).07/08/2018 -400000
  • (3.)14/08/2018 RS 400000
  • (4)29/08/2018 RS 700000 Total RS 18,00,000.

यह सभी amount Bhaskar health Inc के SBI ब्रांच सूरजपुर अमरावती एनक्लेव से सीता राम ट्रोडर की नाम RTGS करवाये गये इन्होने मुझसे अपने साथ पार्टनरशिप करने का सुझाव दिया मेरे मण्डियों में काफी Contact है मैं वहां बहुत जल्दी बिकवा दिया करुगा तो हमने इससे दिनांक 10 अगस्त 2018 को पार्टनरशिप कर ली हमने एक अकांउट फर्म के नाम पर खुलवाने के लिए कहा कि मैं अकाउंट खोलने के लिए चैक देता हुं तो इसने 30000 रुपये का चैक (Bank of Baroda)का चैक दिया जो बैंक में बाउंस निकला जिसकी वजह से खाता नहीं खुल पाया इसकी जालसाजी व धोखेबाजी के चक्कर में हमारे 10 दिन और खराब कर दिये ताकि असलियत हमारे सामने ना आ सके फिर ये यहां से राजस्थान चला गया और कहा कि मेरी तबियत खराब है और डाक्टर ने मुझे 10-15 दिन रेस्ट करने के लिए कहा है हमने इससे फोन पर कहा कि आप हमें हिमाचल के किसानो का Contact और address दे दो और उन्हें कह दो कि हम वहां आयेगें हमे वहां सेब कि गाड़ियां मुहेहेया करवा दे फिर यह आनाकानी करने लगा कि अभी रुक जाओ, आप 10 दिन रूक जाओ जब मैं आ जाउंगा फिर चलेगें महोदय जी जब सेब की सप्लाई करने का समय आया तो हमने इनसे कहा कि सेब की सप्लाई करनी है तो हमें सेब का ट्रक उपलब्ध करवाये जिस पर इन्होने कहा कि अभी वहां रास्ते कटे हुए है जिसमें कुछ समय लगेगा ट्रक वहां से नहीं निकल पा रहे है इस तरह बहानेबाजी करते हुए इन्होंने 10 दिन और निकाल दिए दिनाक 29.08.2018 को जो पैसे रुपये 7 लाख इसने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाये वो इसने यह कहकर करवाये कि सेब का ट्रक लगभग 11 लाख का बैठ रहा है आप 7 लाख रुपये और ट्रासंफर कर दो ताकि मैं किसानों को 11 लाख की पेमेंट कर सकूं अगले दिन दिनांक 30.08.2018 को सेब का ट्रक सप्लाई करवा दुगां जिसकी लगभग लागत 11 लाख होगी न तो इसने 11 लाख का सेब का ट्रक सप्लाई करवाया और जब पैसा ट्रासफर हो गया तो अगले दिन कहने लगा कि इतनी Quantity इक्टठी करने में समय लगेगा फिर मैने इससे कहा कि तु हमारे पैसे वापिस कर दे जिस पर इसने हमें कहा कि दीवाली तक सारी पेमेंट हिमाचल के किसानों से आ जाएगी फिर इसने इकरारनामा और सिक्योरटी का 18 लाख रुपये का चैक जिसका न0 000051 Bank of Baroda)  सैकेटर 20,पंचकुला दिया और कहा कि यह रकम आपको 31.10.2018 तक दे दूगां इसने न तो हमें सेब की गाड़ी दी और न ही कुछ और मुहहैया करवाया 10 दिसम्बर के बाद न तो मेरा फोन उठा रहा है और न ही पैसे वापिस दे रहा है इसने अभी तक केवल 40000 रुपये ट्रासफर किये है इसने मेरे साथ धोखेबाजी और जालसाजी की है अब इसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया है और कोई जवाब नहीं दे रहा  है एक दिन जब मेरी इससे बात हुई तो मुझे धमकाने लगा कि मुझे फोन मत किया करो, मैंने किसी के कोई पैसे नहीं देने इसने मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी  जो पुलिस चौकी अमरावती मं शिकायत प्राप्त होने पर 420,406 IPC के तहत  दिनांक 18.09.19 को पुलिस थाना पिन्जौर में उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके की गई । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी अमरावती नें कल दिनाक 08.01.2020 उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके  माननीय पेश अदलात दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

देव सेना द्वारा दिनेश कुमार पाठक को सूचना प्रकोष्ठ राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

जयपुर:

दिनेश कुमार पाठक

देव सेना द्वारा दिनेश कुमार पाठक को सूचना प्रकोष्ठ राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति देव सेना प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सैनी की अनुशंसा से की गई

देव सेना की स्थापना 18-6-2018 को हुई। देव सेना एक राष्ट्रीय स्तर का हिंदूवादी संगठन है जिसका उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, हिंदुओं को जागरुक करना एकजुट करना और मजबूत करना है। मजबूत करने के लिए तलवार फरसा भाला और कृपाण रजिस्टर्ड कराएं गए हैं।

संगठन के प्रमुख उद्देश्य:

  1.  किसी भी हिंदू की विधर्मी द्वारा हत्या या प्रताड़ना होने पर उसकी आर्थिक कानूनी व सामाजिक रूप से मदद करना
  2. देश के सभी हिंदू मंदिरों को सरकार से मुक्त कराना और हिंदू संगठनों के अधिग्रहण में लाना
  3. देशभर में (कॉमन सिविल कोड) एक समान कानून लागू करना सभी जातियों को एकजुट कर एकता की भावना कायम कर भाईचारे को बढ़ावा देना कट्टरपंथियों का विरोध कर समस्त भारत को एक विचारधारा से जोड़ना
  4. देशभर में गौ हत्या पूरी तरह से बंद कराना गौमाता का पालन करना और उनकी सुरक्षा प्रदान करना
  5. संविधान में धारा 28 29 30 और 30a को समाप्त कराना
  6. हिंदू हितों के लिए कार्य करना मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना

देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टी डी सिंह महेंद्र शर्मा राष्ट्रीय महासचिव अमन कटारिया त्रिलोक चंद शर्मा राष्ट्रीय सचिव दयाराम सैनी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेश दीक्षित राष्ट्रीय प्रचार सचिव फौरन सिंह बजरंग सोमरा वीरेश पाठक राष्ट्रीय सह सचिव मनोहर लाल शर्मा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी उमराव सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बीरेंद्र गौड राष्ट्रीय वित्त सचिव अशोक जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु चौहान आचार्य रवि शंकर वीरेंद्र सिंह आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश बिष्ट सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल वैद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान प्रताप धर शर्मा राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के के अध्यक्ष डॉ अखिलेश शर्मा युवा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष करुणेश कुमार शुक्ला महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला तिवारी महिला राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अंशुल कुमार युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय शाह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे संगठन के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, और आप धर्म की रक्षा के लिए संगठन द्वारा रजिस्टर्ड धर्मशस्त्र, तलवार, कृपाण, फरसा आदि धारण कर अपनी व धर्म की रक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे

मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा चुप, नितीश परेशान

बिहार में गठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वैसे देखा जाये तो जेडीयू – भाजपा ही में कहीं न कहीं खटास है जिसका लाभ लालू का परिवार झपटने को तैयार बैठा है। भाजपा – जेडीयू अपने हालात से अनभिज्ञ नहीं हैं लेकिन मौन हैं। बिहार में लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है लेकिन इसी के बीच अब एक मुद्दा गहराता दिख रहा है। BJP ने अभी तक मंत्रियों के नाम नहीं सौंपे हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब हैरान हैं।

पटना. 

बिहार में सरकार गठन के बाद से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। भाजपा की ओर से मंत्रिमंडल के लिए नामों की सूची सामने नहीं आने पर नीतीश कुमार ने हैरानी की बात कही है। उन्होंने आज पत्रकारों से कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनकी भाजपा के साथ अभी कोई बातचीत नहीं हुई है।

नीतीश कुमार ने सचिवालय स्थित अपने कक्ष में बैठक से लौटने के बाद पत्रकारों के सवाल पर कहा कि इसके पहले कभी भी कैबिनेट विस्तार में इतनी देरी नहीं होती थी। हम लोग शुरू में ही कैबिनेट विस्तार कर लेते थे।

दरअसल, बिहार में कैबिनेट विस्तार में देरी होने पर वहां की वहां सियासी गर्मी बनी हुई है। भाजपा और जदयू के बीच समन्वय नहीं बन पाने की भी खबरें भी आती रहीं हैं। विधान सभा चुनाव 2020 के बाद एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 16 नवंबर को सीएम नीतीश के साथ 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी। चर्चा थी कि 14 जनवरी के बाद तुरंत मंत्रिमंडल विस्तार भी कर दिया जाएगा। एक दिन पहले बीजेपी के बड़े नेताओं की मुख्यमंत्री नीतीश के आवास पर मुलाकात के बाद यह माना जा रहा था कि नए मंत्रियों के नाम पर मुहर लगनी तय है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा की ओर से पत्ते नहीं खोले गए हैं। इसी को लेकर बिहार की राजनीति में कई तरह के कयास भी लग रहे हैं.नीतिश कुमार ने भी बयान देकर इस पर हैरानी जता दी है।

PU VC felicitates Employees for Commendable Work

Chandigarh January 9, 2021

The Vice Chancellor Panjab University Chandigarh,Prof Raj Kumar today felicitated employees for commendable  contribution , in addition to their own seats, towards efficient and smooth functioning of the University. The names of employees were finalised to give honour/incentive for suitably awarding them on The Independence Day,2020 but due to Covid19 , it was postponed.

A small ceremony was organised today at the VC office following all Covid norms. PU VC congratulated all these employees for their dedication and hardwork and encouraged them to continue doing so in future assignments also.Mr Vikram Nayyar, Finance and Development Officer and officiating Registrar also extended his heartiest congratulations to all awardees and urged them to carry on with the same spirit so that others are inspired too.

The Commendation Certificates (3 nos.) and cheques (3 nos.) were given to the following employees:

  1. Sh. Jagtar Singh, Supdt. R & S Branch (Cheque Rs. 2100/
  2. Mr. Balram Sooden, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)
  3. Sh. Ankur Kukreja, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)

The letter of Appreciation is also to be awarded to the following employees of the University:

  1. Mr. Hans Raj Sr. Astt. (Retd.) Boys Hostel No. 4
  2. Mr. Chirag Kaushal Sr. Technician G-II, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre.

P.U. will be conducting the Online Examinations of Additional and Improvement Subjects

Chandigarh January 9, 2021

Panjab University will be conducting the Online Examinations of Additional and Improvement Subjects of Intermediate Even Semesters only. These examinations will commence w.e.f. 15th January 2021, informed Dr Jagat Bhushan, Controller of Examination.

These exams will be conducted only for the students who have already filled their examination form in May 2020. The instructions for the Additional and Improvement category of exams will be same as notified earlier for other categories of exams vide notice no. 12008/CE, Dated 04.01.2021 and these instructions are already available in the notice board link of Examination website. The students must thoroughly read the instructions before appearing in the online examinations, he added.

The students can download their Roll no. w.e.f. 12th January 2021 from the UG website of the University.

एसटीपी को बनाया जायेगा मॉडल कम्पोस्टिंग सेंटर: नगरायुक्त।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • एसटीपी को बनाया जायेगा मॉडल कम्पोस्टिंग सेंटर: नगरायुक्त।
  • एसटीपी प्लांट पर नगरायुक्त ने किया दो कम्युनिटी कम्पोस्टर का उद्घाटन।
  • 50 टन गीले कचरे से खाद बनायेगी उमंग सुनहरा कल।

सहारनपुर नगर निगम ने शुक्रवार को कचरा प्रबंधन की एक और नयी शुरुआत कर दी। गीले कचरे को व्यवस्थित करने के लिए नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मल्हीपुरपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट पर दो कम्युनिटी कम्पोस्टर का उद्घाटन किया। शहर में विभिन्न स्थानों पर ऐसे कम्पोस्टर लगाए जायेंगे ताकि गीले कचरे को व्यवस्थित किया जा सके। नगर आयुक्त ने कहा कि एसटीपी को सहारनपुर नगर निगम द्वारा एक मॉडल कंपोस्टिंग सेंटर बनाया जायेगा।

नगर निगम सहारनपुर कूडे-कचरे का प्रबंधन करने के लिए हर रोज अभिनव प्रयोग कर रहा है। निगम ने योजना बनायी है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर कम्पोस्टर लगाये जायेंगे ताकि शहर भर के गीले कचरे को व्यवस्थित किया जा सके। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मल्हीपुरपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट पर दो कम्युनिटी कम्पोस्टर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। ये दोनों कम्पोस्टर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत काम कर रही उमंग सुनहरा कल सेवा समिति के सहयोग से यहाँ लगाये गए हैं। नगरायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा कचरा प्रबंधन को लेकर लोगो में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। इस मौके पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी व उमंग सुनहरा कल के प्रबंधक मयंक पाण्डेय भी मौजूद रहे।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि लोग अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे को कम्पोस्ट की प्रक्रिया तक पहुँचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने ही घरों में होम कंपोस्टिंग भी कर सकते हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि एसटीपी में स्थापित किए गए कम्युनिटी कम्पोस्टर से लगभग 50 टन गीले कचरे से उमंग सुनहरा कल द्वारा खाद तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मल्हीपुर रोड स्थित इस एसटीपी को सहारनपुर नगर निगम द्वारा एक मॉडल कंपोस्टिंग सेंटर के रुप में विकसित किया जायेगा। उमंग सुनहरा कल द्वारा एरोबिक, ड्रम कंपोस्टिंग एवम् कम्युनिटी कंपोस्टिंग के साथ तीन तरह से किए जा रहे गीले कचरे के प्रबंधन के लिए उन्होंने उमंग सुनहरा कल के प्रयासों की सराहना की।

नगरायुक्त ने शहर के लोगों से अपील की कि वे शहर में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने में आईटीसी उमंग सुनहरा कल व अन्य सहयोगी संस्थाओं और कर्मचारियों का सहयोग करें। नगरायुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सबके सहयोग से ही नगर निगम पहले नंबर पर आ पायेगा। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में लोगों से फीडबैक देने की अपील की।  नगर स्वाथ्य अधिकारी डाॅ. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि इस माध्यम से शहर के गीले कचरे को सफलता पूर्वक जैविक खाद में परिवर्तित किया जा सकता है.

उमंग सुनहरा कल के प्रबंधक मयंक पांडे ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से एसटीपी जल्द ही कंपोस्टिंग मॉडल सेंटर बनने जा रहा है। यहां कम्युनिटी कंपोस्टिंग के साथ-साथ एरोबिक एवं ड्रम कंपोस्टिंग भी बड़े पैमाने पर की जाएगी। इसके लिए नगर निगम की टीम द्वारा मुआयना किया जा चुका है। स्पेस सोसायटी के निदेशक मदन भारती ने बताया कि जल्द ही उनकी संस्था भी नगर निगम सहारनपुर के सहयोग से शहर के 10 वार्डो में कॉम्पोस्टर लगा कर गीले कचरे का निस्तारण करायेगी।

सिटीजन फीडबैक में सहारनपुर का लखनऊ और गाजियाबाद से कड़ा मुकाबला

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • फीडबैक में सहारनपुर का लखनऊ और गाजियाबाद से कड़ा मुकाबला।
  • सिटीजन फीडबैक के लिए हैं 1800 अंक निर्धारित।
  • सिटीजन फीडबैक में पूछे जा रहे हैं पांच सवाल।


स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु लिये जा रहे सिटीजन फीडबैक में सहारनपुर नगर निगम का लखनऊ और गाजियाबाद से कड़ा मुकाबला हो रहा है। तीनों ही जिले एक जनवरी से लिए जा रहे फीड बैक में 25 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। सिटीजन फीडबैक के लिए 1800 अंक निर्धारित किये गए हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंकिंग के लिए सिटीजन फीडबैक लेने की प्रक्रिया गत एक जनवरी से शुरु हो गयी है जो 31 मार्च 2021 तक चलेगी। इसमें कंेद्र सरकार द्वारा सफाई को लेकर शहर के लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है। इसमें सात प्रश्न लोगों से पूछे जा रहे हैं। इन सातों प्रश्नों के सकारात्मक उत्तर देकर लोग काष्ठ नगरी सहारनपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में पहले नंबर पर लाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए 92 वीं रैंकिंग से 49 वीं रैंकिंग हासिल की थी। इस बार नगर निगम ने सहारनपुर को पहले नंबर पर लाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए नगर निगम ने अपने कर्मचारियों के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल, उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी आदि के अलावा अपने स्टाफ तथा सफाई नायकों को भी सर्वेक्षण के लिए मैदान में उतारा है। पैट्रोल पंप, प्रमुख चैराहों और अन्य प्रमुख स्थानों पर निगम के कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लोगों से फीड बैक ले रहे हैं। इसके अलावा हर सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने के लिए स्वास्थय विभाग व प्रवर्तन दल द्वारा रैलियां भी निकाली जा रही है। अभी तक लिए गए फीड बैक में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद से सहारनपुर का कड़ा मुकाबला हो रहा है।

इस बार पांच प्रकार से फीडबैक लिया जा रहा है। शहर के लोग स्वच्छता भारत ऐप पर, माई गर्वमेंट पोर्टल पर, वोट फाॅर सिटी ऐप के माध्यम से, 1969 पर काॅल करके तथा स्वच्छता भारत अरबन की गर्वमेंट की वेबसाइट पर जाकर स्वच्छता रैंकिंग के लिए फीडबैक दिया जा सकता है। इसके लिए भी लोगों को निगम द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह लगातार लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक में हिस्सा लेकर वोट करने की अपील कर रहे हंैं ताकि सहारनपुर को नंबर वन पर लाया जा सके।

इन सात सवालों के सकारात्मक जवाब देकर बना सकते हैं सहारनपुर नंबर वन :

  1. क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है? पिछले वर्ष आपके शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण में क्या स्थिति थी?
  2. आसपास की स्वच्छता के आधार पर आपके शहर को कितने नंबर मिलने चाहिए?
  3. व्यवसायिक और पब्लिक क्षेत्र की स्वच्छता को आप कितने नंबर देंगे?
  4. कचरा संग्रहक वाहन से सूखा व गीला कचरा अलग कर देने को कहा जाता है?
  5. शहर के सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय को कितने नंबर देंगे?
  6. क्या आप जानते हैं कि गूगल पर आप नजदीकी शौचालय की जानकारी ले सकते हैं?
  7. क्या आपको पता है कि सफाई संबंधी शिकायत स्वच्छता ऐप भी कर सकते हैं?

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • महिला बंदियों को तत्काल अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश।
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।

सहारनपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) सुमिता ने जेल प्रशासन को निर्देश दिये गये कि धारा 436ए सी0आर0पी0सी0 की जद में आने वाले बन्दियों की सूची उपलब्ध कराये। उन्होेने कहा कि जिन महिला बन्दियों के अधिवक्ता नही है उन्हे पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाएं। उन्होने जेल में बढते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) सुमिता द्वारा जिला कारागार सहारनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बन्दियों से वार्ता कर उनकी समस्याओ को सुना। नवांगतुक बन्दियों ने पैरवी के लिये अधिवक्ता न होने का कथन किया उन्हे तत्काल पैनल लायर्स की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  

सचिव द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। कुछ महिला बन्दियों ने कहा कि उन्हे उनकी बीमारी के मुताबिक पोषण/भोजन, दूध नही दिया जा रहा है। उन्होंने जेल के चिकित्सक डा0 पुण्डीर को निर्देशित किया कि महिला बन्दियों की उक्त समस्या का समुचित निदान करे।

श्रीमती सुमिता द्वारा लीगल ऐडक्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। बन्दियों को प्लीबारगेंनिग के बारे में बताया गया। इसमें शमनीय अपराधों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जायेगा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाये।

कोविड-19 महामारी के चलते जिला कारागार में अस्थायी जेल स्थापित की गयी है जिसमें महिला बंदी व पुरूष बन्दियों के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जेल विजिटर को निर्देश दिये गये कि जिन बन्दियों को उनके मुकदमें सम्बन्धी जो भी समस्या हो उसकी लिस्ट बनाकर मेरे समक्ष रखना सुनिश्चित करें। सचिव द्वारा बताया गया कि जेल लोक अदालत 15 जनवरी व 30 जनवरी 2021 को आयोजित होगी जिसमें सुलह के आधार पर बन्दी अपने मुकदमे निपटा सकते है। निरीक्षण के समय जेलर राजेश पाण्डे, हिमांशु रोतेला, डिप्टी जेलर, डा0 प्रवीन पुण्डीर,  अशोक कुमार जेल विजिटर, दीपक सैनी आदि उपस्थित रहे।